भाजपा शासनकाल में सुरक्षा व्यवस्था की रक्षा करने वाले ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या हाल304
👤18-05-2022-भाजपा शासनकाल में सुरक्षा व्यवस्था की रक्षा करने वाले ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या हाल
कर्तव्य निष्ठा इमानदारी निभानी यातायात सिपाही के लिए सारे आम बनी फरिहात का कारण
उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करना यातायात सिपाही के लिए बना मुसीबत जब भाजपा विधायक के रिश्तेदार व समर्थकों ने घसीट कर ले गए कोतवाली
नामजद मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार कोतवाली से कर दिया रवाना
यातायात सिपाही से बदसलूकी करने वाले रिश्तेदार समर्थक का संरक्षण करने वाले विधायक पर भी हत्या के मुकदमा में जेल काट चुके
भाजपा के राम राज्य में लागू है दोहरा नियम और कानून संविधान आम जनता के लिए कुछ और सत्ता दल के नेताओं समर्थकों के लिए कुछ और
पीड़ित यातायात सिपाही कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक ओं के सामने फफक कर रोया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
उन्नाव।भाजपा के रामराज्य में देश के संविधान तहत लागू नियम कानूनों और माननीय उच्च न्यायलय के आदेशों का पालन करना यातायात सिपाही को सारे राह चौराहे पर दबंग बाहुबली हत्या और फायरिंग के आरोपों वाले विधायक के रिश्तेदार और समर्थको के हाथों फरिहत करानी पड़ी यही तक बात समाप्त हो जाती वह भी ठीक था उल्टे उसी सिपाही को खींचकर कोतवाली ले गए और कोतवाली प्रभारी तथा यातायात प्रभारी के सामने फूट फूट कर सिपाही रोता रहा लेकिन यातायात प्रभारी के सहयोग से सिपाही की तहरीर पर मुकदमा तीन लोग नामजद कई अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया लेकिन मौजूद नमिता लोग उस समय मौजूद थे जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार नही किया जो लोगो में दोहरे कानून ब्वस्था का अहसास करा रहा हैं क्योंकि घटना का विडियो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो गया इसी लिए कागजी कोरम के लिए यह कार्यवाही की गई कुछ समय बाद सुलह समझौता करा दिया जाएगा जिससे सांप भी मर जायेगा लाठी भी सुरक्षित बनी रहेगी ऐसा लोगो में चर्चा बनी हुई हैं।
आप लोगो को बताते चलें कि भगवंत नगर विधानसभा से विजई हुए विधायक भाजपा की वाशिंग मशीन और पाउडर से साफ करके पार्टी में सामिल किए गए थे लेकिन एक कहावत पुरानी ........हेराफेरी से ना जाए क्योंकि विधायक जी बाहुबली धनबली है जो 2007 में बसपा से विधायक का चुनाव लडा था हार गए थे साथ लोक निर्माण विभाग के बड़े कांट्रेक्टर थे उसके बाद वह माखी थाना क्षेत्र में एक डामरीकृत सड़क का काम करवा रहे थे जो मानक विहीन बन रही थी जिसका मुनेश्वर सहित तीन लोगो ने विरोध किया था जिसपर मुनेश्वर लोधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी सत्ता की हनक और बाहुबल धनबल तथा सजातीय थाना प्रभारी से मिलकर मृत के साथियों के विरुद्ध 302 आई पी में एक लोधी और एक पासी बिरादरी पर मुकदमा दर्ज कराया था जिसका सपा के जनप्रतिनिधि दीपक कुमार सहित पूरी जनपद की पार्टी के पदाधिकारियों ने मिलकर दूध का दूध और पानी का पानी करा दिया था जिससे जेल जाना पड़ा था इसी तरह गांधी नगर चौराहे पर बाबा पीसीओ था जिसपर पैसे के लेनदेन में विवाद हुआ था और फायर झोंक दी थी इसी तरह सड़क निर्माण कार्य मानक विहीन कराने महारत हासिल है जिसपर सी डी ओ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था आज भाजपा सरकार में विधायक है तो आपकी सोच सकते है इनके रिश्तेदार और समर्थको के विषय में जो बीती शाम गांधी नगर तिराहे पर यातायात सिपाही माधव सिंह के साथ क्या हुआ ?.......योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में मंत्रियों से लेकर किसी भी जनप्रतिनिधियों को वाहनों में लाल बत्ती हूटर काली फिल्म आदि पर उच्च न्यायालय के आदेश पर लगाना प्रतिबंधित है लेकिन बाहुबली धनबली रशुख दार जनप्रतिनिधियों और उनके नाते रिश्तेदारों तथा समर्थकों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता हैं क्योंकि इन्हें नियम कानूनों को तोड़ना ही बाहुबली धनबली रसूख का जलवा कायम करता है इसी नशे में भगवंत नगर विधानसभा के विधायक के रिश्तेदार और समर्थको के साथ लग्जरी वाहन में भाजपा पार्टी का झंडा लगाकर हूटर बजाते हुए निकल रहे थे जिसे देखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जारी आदेश निर्देशो का पालन करते हुए ईमानदार कर्मठ निष्ठावान छवि वाले यातायात सिपाही माधव सिंह ने वाहन को रोक दिया फिर क्या विधायक के रिश्तेदार और समर्थको का पारा आसमान छूने लगा अमरियादि भाषा का प्रयोग शुरू कर दिया बात यही नहीं थमी सिपाही को घसीट कर कोतवाली लेकर पहुंच गए जहां पर मौजूद सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और यातायात प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में विधायक के रिश्तेदार और समर्थको के द्वारा किए गए बरताव को बताते बताते फफक कर रोता रहा जब प्रभारी ने नियम होना बताया तो स्वीकार भी किया लेकिन फिर भी यह बरताव क्यों?
लेकिन जब यातायात प्रभारी ने बताया कि सिपाही की तहरीर पर तीन लोगो को नामजद के साथ कई अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है जब मुकदमा दर्ज किया गया फिर हिरासत में क्यों नहीं लिया गया इस बात की लेकर लोगो को हैरान और परेशान कर रहा है क्योंकि यदि यही कार्य किसी अन्य आमजन मानस के द्वारा किया जाता तो कानून की आईपीसी पूरी धाराएं लगाकर पूरा जीवन बर्बाद करने के साथ थर्ड डिग्री का भी जमकर प्रयोग किया जाता लेकिन वह तो विधायक जी के रिश्तेदार और समर्थक थे लोगों में यह चर्चा है कि केवल अभिलेखीय कोरम पूरा किया गया है क्योंकि इस पूरे मामले का वीडियो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है कुछ समय बाद सिपाही से सुलह समझौता करा कर मामले को दफन कर दिया जायेगा।
इनसेट
रसूख का जलवा कैसे कायम किया जाता
किसी साधारण व्यक्ति के विरुद्ध यदि कोई फर्जी आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दे देता है तो उसको पकड़ कर कई दिनों तक लकप के भीतर बैठा दिया जाता हैं लेकिन रसूखदार धनबलियों बाहुबलियों राजनेताओं के लिए कानून ब्वस्था कुछ और लागू होता है और अमजानता के लिए दूसरी कानून ब्वास्थ लागू होती है क्योंकि इस समय रामराज्य चल रहा है यही लोग रामराज्य के वंशज हैं।
इनसेट
सत्तादल के जनप्रतिनिधियों के नाते रिश्तेदारों और समर्थको को कुछ भी करने की खुली छूट
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लगातार सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश आदेश देते आ रहे हैं कि किसी भी अपराधी और माफियाओं तथा भ्रस्ताचारियो आदि के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए लेकिन जो लोगो में चर्चा बनी हुई हैं कि योगी जी के रामराज्य में सुरक्षा व्यवस्था के रक्षक ही सुरक्षित ना हो तो आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं कि आम जनमानस की क्या दुर्दशा बनी है जबकि कुछ लोगो का कहना है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के रामराज्य में सभी नियम कानून संविधान की धाराओं का प्रयोग केवल आम जनमानस और विपक्ष की पार्टियों के जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के विरुद्ध रही अमर में लाने का आदेश और निर्देश जारी है और सभी सत्तापक्ष के नेताओं उनके समर्थकों नाते रिश्तेदारों को सभी कार्यों के लिए पूरी खुली छूट है वह कोई भी जघन्य जघन्य अपराध घटना हुआ कारोबार संचालन कर वैध और अवैध तरीके से धन भी उगाही कर सकते हैं और उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी।
🕔राजेश कुमार
18-05-2022-
भाजपा शासनकाल में सुरक्षा व्यवस्था की रक्षा करने वाले ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या हाल
कर्तव्य निष्ठा इमानदारी निभानी यातायात सिपाही के लिए सारे आम बनी...
Read Full Article▸
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article