Back to homepage

Latest News

जहरीली अपमिश्रित 240 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण व सीज शुदा 02 अदद मोटर साइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

जहरीली अपमिश्रित 240 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण व सीज शुदा 02 अदद मोटर साइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 272

👤17-05-2022-

 बहराइच पुलिस अधीक्षक बहराइच  केशव चौधरी के नेतृत्व व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी महसी जयप्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव थाना खैरीघाट के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 17.05.2022 को समय करीब 11.40 बजे थाना क्षेत्र खैरीघाट के ग्राम पाठकपुरवा नई बस्ती सोता गन्ने के खेत से 240 लीटर अवैध कच्ची जहरीली शराब व शराब बनाने के उपकरण व 02 अदद मोटर साइकिल सीज शुदा के साथ 02 नफऱ अभियुक्त रामस्वरूप पुत्र श्रीधर निषाद 2. अनन्तराम पुत्र अंगनू निवासी गण सिदधनपुरवा दा0 गिरदा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया । तथा मौके पर करीब 1000 लीटर लहन नष्ट करवाया गया । जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 173/2022 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
अभियुक्त का नाम पताः- 
1.रामस्वरूप पुत्र श्रीधर निषाद निवासी सिदधनपुरवा दा0 गिरदा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच
2. अनन्तराम पुत्र अंगनू निवासी सिदधनपुरवा दा0 गिरदा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच
बरामदगी 
1.240 लीटर जहरीली अवैध अपमिश्रित शराब 
2.शराब बनाने के उपकरण
3. सीज शुदा 02 अदद मोटर साइकिल
पुलिस टीमः- 
 1. वरि0उ0नि0 श्री अशोक कुमार 
2. उ0नि0 श्री राघवेन्द्र सिंह
3.मु0आ0 रामकरन यादव
4. मु0आ0 मनोज कुमार सिंह
5. का0 कार्तिकेय गोंड 
6. का0 मनीष यादव

🕔मोहम्मद बिलाल

17-05-2022-


 बहराइच पुलिस अधीक्षक बहराइच  केशव चौधरी के नेतृत्व व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी महसी जयप्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन मे प्रभारी...

Read Full Article
जनपद में संचालित हुआ सघन चेकिंग अभियान

जनपद में संचालित हुआ सघन चेकिंग अभियान418

👤17-05-2022-

8 विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर  

 बहराइच। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा लाइन हानियॉ नियन्त्रित करने एवं राजस्व वूसली के उद्देश्य से 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत जनपद बहराइच अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच अधिकारियों के नेतृत्व में संचालित किये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान जॉच कर 8 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर.,  संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 04.52 लाख राजस्व की वूसली की गयी। यह जानकारी देते हुए अधीक्षक अभियन्ता मुकेश बाबू ने बताया  कि विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच में संचालित किये गये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान 10 अदद खराब मिटरो को बदल कर नये मिटर लगाए गए 22 अदद भारवृद्धि 00 अदद  बकायेदारों उपभोक्ताओं के बकाया धनराशि 1.22 लाख के संयोजन को विच्छेदित एवं बकायेदारों उपभोक्ताओं से रू5.74 लाख की राजस्व की गई तथा 8 व्यक्ति के विरूद्ध एफ.आई.आर., दर्ज की गई। राजस्व की वूसली की गयी।इस दौरान अवर अभियंता दरगाह अवर अभियंता कल्पी पारा अवर अभियंता गुल्लावीर एवं आदि लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

17-05-2022-


8 विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर  

 बहराइच। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा लाइन हानियॉ नियन्त्रित करने एवं राजस्व वूसली के उद्देश्य...

Read Full Article
यूपी में रामराज्य या जंगलराज खबर पढ़कर फैसला आपका

यूपी में रामराज्य या जंगलराज खबर पढ़कर फैसला आपका688

👤17-05-2022-

 स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कब्र में दफन स्वास्थ विभाग को जिंदा करने की छेड़ी मुहिम परंतु मुर्दों में नहीं आ रही जान

धनालोभी के नीचे दबे स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों बाहर निकलने का नही ले रहे नाम और लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ की दी पूरी छूट

देश के संविधान और कानून नियमों के तहत लिंग परीक्षण और गर्भ पात सबसे बड़ा अपराध जनपद के स्वास्थ विभाग के जिम्मेदारों ने सभी धनालोभ के चलते दे रखी है खुली छूट

हजारों निजी नर्सिंग होम,अस्पताल और ट्रामा सेंटर पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों मेडिकल स्टोर को लूटने की खुली छूट और संचालित है मानक विहीन

स्वास्थ्य मंत्री की इनायत और रहमों का इंतजार कर रहे हैं जनपद के गरीब मजबूर बेबस मध्यम वर्गीय लाखों लोग
धरती के कहे जाने वाले भगवान वर्तमान समय में बन चुके हैं खून पिपासु निशाचर


उन्नाव भाजपा पार्टी की सरकार के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण दिलीय नारा और मिशन है बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ इसी लिए नारी शक्ति कारण तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई हेल्प लाइन व महिला डेस्क का भी शुभारंभ कर चुके है लेकिन स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने महत्व पूर्ण आकांक्षा आकांक्षा वह मिशन को नाकाम करने के लिए निजी नर्सिंग होम वा झोलाछाप खून पिपासु चिकित्सकों को मनमानी करने की छूट दे रखी है जो सबसे बड़ा अपराध कार्य कर रहे हैं अवैध धन के भूख के चलते अल्ट्रासाउंड जांच केंद्रों पर अवैध धन उगाही का खेल करके अवैध रूप से भ्रूण परीक्षण करवाया जाता हैं यदि बच्ची होती है फिर अवैध रूप से ही गर्भ पात करते है इस कड़ी में उस व्यक्ति से 40 हजार से 50 हजार रुपए वसूल लिया जाता है जिसका जीता जागता उदाहरण हैं शहर मोहल्ला कब्बाखेड़ा स्थित संजीवनी हॉस्पिटल की है जहां पर कई झोलाछाप डॉक्टर मिलकर एक एमबीबीएस चिकित्सक के साथ गठजोड़ करके ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजों को फंसा कर लाते हैं और मन मर्जी के हिसाब से धन उगाही करते हैं साथ ही उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं फिर भी जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग मोसाद कर बैठा है जबकि वर्तमान समय में जनपद के नर्सिंग होम निजी अस्पताल ट्रामा सेंटर पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड केंद्र मेडिकल स्टोर तथा चिकित्सक मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं जिले के आला अधिकारियों के साथ-साथ प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी जनपद की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि वह सर्वप्रथम उन्नाव जनपद से ही सांसद चुने गए थे उसके बाद लगातार कद बढ़ता गया जबकि उन्नाव के जनपद वासी बहुत ही विश्वास और आशा के साथ माननीय स्वास्थ्य मंत्री मेहरबानियां का इंतजार कर रहे हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि स्वास्थ्य मंत्री की रहमत जनपद पर आखिर कब बरसेगी और लोगो को लूटने वालों पर अंकुश लगेगा या नहीं ?


आप लोगो को बताते चलें कि वर्तमान समय में इंसानियत मर चुकी है और अपने व पराए के बीच भी कोई मतलब नहीं रह गया है यही हाल सरकारी महकमों का है जो जनता के हित में कहे या उनकी मुसीबत और परेशानियों को दूर करने के लिए तथा दूसरे व्यक्ति के द्वारा सताने परेशान करने वालों के विरुद्ध शिकायत लेकर आने पर निजात दिला क्योंकि उसके बदले जनता के द्वारा जमा होने वाला टैक्स से ही जिम्मेदार अधिकारियो और सरकार तथा नेताओं आदि को माहवारी वेतन,डीजल पेट्रोल वाहन, चालक,सेवादार नौकर आदि की सुविधाएं उपलब्ध होती है फिर भी सभी मिलकर उसी जनता की आंखों में लाल मिर्ची पाउडर झोंक कर खून पिपाशु भेड़ियों और निशाचरो की भांति खून पीने से बाज नहीं आ रहे हैं और गांधी जी के तीन बंदरों की तरह बैठकर एयर एयर कंडीशन रूम में बैठकर तथा लग्जरी वाहनों एसी वाले में बैठकर घूमते रहते हैं और मनमानी तरीके से अवैध रूप से धन की खोज किया करते हैं परंतु जिस उद्देश्य से उन्हें उस कुर्सी पर बैठाया जाता और सुविधा के लिए जनता के टैक्स भुगतान किया जाता है उस मंशा को ताक पर रखकर कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी की अर्थी निकाल ना ही कुछ भी देखते है ना ही कुछ भी सुनते है और ना ही कुछ भी बोलते है जबकि भाजपा लगातार देश और प्रदेश में सरकार रामराज्य कायम होने का बखान करते आ रहे हैं।
कब और कैसा था रामराज्य

और वर्तमान का रामराज्य कैसा

जबकि त्रेतायुग में 12 बार रामराज्य कायम रहा उस समय भी राज जनता से शासन संचालन के लिए कर वसूल करते थे और उसके बदले शासन करने वाले राजाओं के समय जब रामराज्य की लोगो बखान करते हैं तो उस समय राज अपनी जनता की सुख समृद्धि के लिए कुछ कर गुजरते थे जैसे कि श्री राम भगवान भी जब लंका पर विजय पताका फहराई कर अयोध्या लौटे थे तो उस समय एक धोबी जाति के व्यक्ति ने मां सीता जी पर आरोप लगाया था जिससे राजा श्री राम भगवान ने अपनी पत्नी सीता जी को त्याग दिया और उसी रामराज्य की बात भाजपा के प्रधानमंत्री जी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के सरकार के जनप्रतिनिधि और जनपदों के पदों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता सभी करते हैं जबकि सभी जानते हैं और केवल अवैध धन के पीछे दौड़ रहे हैं यदि भूल से किसी कलमकार द्वारा जमीनी हकीकत का आईना दिखा दिया जाता है तो उसको सुधारने के स्थान पर किसी ना किसी फर्जी आरोप में संविधान और कानून नियमों के दायरों में फसा कर परिवार के साथ उस कलमकार का भी जीवन नरकीय बना दिया जाता और जिसके संबंध में जमीनी हकीकत का आईना दिखाया जाता है उसी मुंह मांगी अवैध रूप से वसूली करके अभय जीवनदान दे दिया जाता है।

क्यों बदहाल है स्वास्थ विभाग
फिलहाल हम बात कर रहे थे सरकारी और निजी स्वास्थ सुविधाओ और इनके निगेहबानी करने वाले जनपद से लेकर प्रदेशस्तरीय तथा केंद्रीय स्वास्थ महकमे और स्वास्थ मंत्रिमंडल के जिम्मेदारों के विषय में जिनकी अवैध तरीके से धनालोभी कार्यप्रणाली के चलते और इन्ही से संरक्षण प्राप्त इंसानी खून पिपासु निशाचरो को खुली छूट है इसी लिए सभी सरकारी चिकित्सको से लेकर प्राइवेट चिकित्सक और झोलाछाप डॉक्टर यह यह सभी डायग्नोस्टिक सेंटर ओं अल्ट्रासाउंड सेंटरों मेडिकल स्टोर के संचालकों आदि लोगों से सेटिंग गेटिंग करके कमीशन के आधार पर सभी जांच करवाते हैं और गरीब मासूम बेबस मध्यमवर्गीय बीमार महिला पुरुष के परिजनों को लूटने का काम करते हैं जैसे कि आगे हम आपको कई उदाहरण के साथ बताने का भी प्रयास कर रहे हैं फिर भी जिम्मेदार आखिर मौन क्यों ?

इनसेट

झोलाछाप डॉक्टर ने कराया भ्रूण परीक्षण कन्या निकलने पर नर्सिंग होम में कराया गर्भपात ₹50000 की की अवैध वसूली

जनपद जनपद के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की घोर लापरवाही वर्धना लोग के चलते हजारों की संख्या में मानक विहीन तरीके से निजी नर्सिंग होम निजी अस्पताल निजी ट्रामा सेंटर से लेकर सरकारी स्वास्थ्य महकमे के अस्पतालों में भी घोर अनियमितता में का बोलबाला है जबकि निधि नर्सिंग होम निजी अस्पताल निजी ट्रामा सेंटर आदि में केवल जो सरकार के द्वारा प्रशिक्षित चिकित्सक आते हैं वह भाड़े पर आते हैं बाकी सभी बिना प्रशिक्षण के पूरा स्टाफ रहता है जिसमें कोई हाई स्कूल तक पास नहीं होता है यदि कोई हाईस्कूल पास होता है तो डिग्री केवल पढ़ाई की लेकर ही बैठा है और स्वास्थ्य विभाग से किसी भी प्रकार के कोई प्रशिक्षण प्राप्त वह मान्यता प्राप्त भी नहीं होते हैं इसीलिए लोगों का जीवन बहुत ही खतरे में पड़ा हुआ है और लोग बाग अवैध धन की उगाही के लिए खिलवाड़ कर रहे हैं क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के 90% लोग पढ़े-लिखे नहीं होते हैं और उन्हें जानकारियां भी नहीं प्राप्त होती हैं पूरी तरीके से इसीलिए यह कमीशन के लालच में दलालों के चंगुल में फंसकर मनमाने तरीके से इन को लूटा जा रहा है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण कुछ ऐसा है जिसमें
शहर मोहल्ला कब्बा खेड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित संजीवनी हॉस्पिटल 14 मई को एक झोलाछाप डॉक्टर ने अपने चंगुल में फंसकर भ्रूण परीक्षण के लिए 15 हजार रुपए और किराया अलग से कुल 20 हजार रुपए वसूलकर कानपुर के नौबस्ता में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर परीक्षण कराया जहां पर चिकित्सक जांचकर्ता ने कन्या होना बताया जिसके बाद उस युवक ने गर्भपात के विषय में जब बात की तो उसी झोलाछाप डॉक्टर ने उन्नाव शहर आकर कब्बा खेड़ा मोहल्ला स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर गर्भपात के लिए ₹15000 जमा करवाएं उसके बाद सहने लगा हालत खराब होने लगी अब भर्ती करना पड़ेगा और ₹5000 पुनः फीस जमा करवाएं जिसका उपचार करने के बाद घर भेज दिया जबकि देश के संविधान और नियम कानून के तहत यह बहुत बड़ा अपराध है और भाजपा सरकार में भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण आकांक्षा है और दृढ़ संकल्प है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटियों को सुरक्षित रखो जिसके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं और हेल्पलाइन ने आदि संचालित कर रखी है फिर भी चिकित्सक इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और अजन्मी बच्चियों की हत्या करने में निरंतर लगे हुए हैं।


इनसेट
मानक विहीन नर्सिंग होम संचालक ने किसान के जवान बेटे की ले ली जान दलालों के साथ मिलकर शव का भी करा दिया अंतिम संस्कार

ग्रामीण क्षेत्र मानक विहीन तरीके से संचालित नर्सिंग होम के संचालक ने एक गरीब किसान के पुत्र की उस समय जान ले ली जब मामूली सा पेट में दर्द होने पर उसे पहले भर्ती किया फिर आंत फटने की बात कही किसान घबराकर अपने बेटे की जान बचाने की दुहाई मांगने लगा आनन-फानन में नर्सिंग होम संचालक ने भाड़े का चिकित्सक बुलाया और किसान के बेटे का ऑपरेशन करवा दिया लापरवाही के चलते जिसकी गति 16 मई 2022 को रात 3:00 बजे मौत हो गई मौत से घबराए नर्सिंग होम संचालक ने तत्काल किसान के बेटे को घर ले जाने की सलाह दे दी और अपने कुछ चाहते दलालों को लगाकर उसका कल ही अंतिम संस्कार करवा दिया यह बात सफीपुर कोतवाली अंतर्गत पर यह चौकी क्षेत्र ग्राम पर ईयर की है यहां पर मानक विहीन तरीके से संचालित सहारा नर्सिंग होम की घटना है जिसमें 4 दिन पूर्व ग्राम बिलारी को जाने वासी भगवती प्रसाद अपने पुत्र श्री राम के साथ गांव के ही निवासी संतोष पुत्र रोहतक जिसका ऋण फैक्चर हो गया था वह कानपुर में भर्ती था उसको देखकर लौट रहा था तभी अचानक पर पहुंचते ही पेट में दर्द शुरू हो गया था और उसे पेट दर्द के लिए ही नर्सिंग होम में डॉक्टरों को दिखाया और डॉक्टरों ने धन उगाही की नियत से ऐसा खेल खेला तीनों युवक की जान ही ले ली और स्वास्थ्य विभाग को कानो कान भनक नहीं लगने दी जबकि सूत्र बताते हैं कि इसमें भी कुछ जिम्मेदारों ने नर्सिंग होम संचालक से लाखों रुपए का सौदा कर लिया था कि यह खबर किसी भी प्रकार से कहीं पर भी नहीं प्रचलित होगी और घटना को दफन कर दिया जाएगा आखिर जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे निरंकुश धन लोगी मानक विहीन नर्सिंग होम अस्पतालों और ट्रामा सेंटर को संचालन की अनुमति कैसे दे रहा है यदि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों से बात की जाती है तो वह केवल एक ही जवाब देते हैं इसकी जांच की जाएगी यदि जांच की जाती है इसके बाद जब बात की जाती तो कहते है कि नोटिस जारी करने की बात कहते हैं नोटिस का मतलब होता है कि आप आइए और माहवारी तय कीजिए उसके बाद जाइए और संचालन मनमानी तरीके से कीजिए।

🕔राजेश कुमार

17-05-2022-


 स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कब्र में दफन स्वास्थ विभाग को जिंदा करने की छेड़ी मुहिम परंतु मुर्दों में नहीं आ रही जान

धनालोभी के नीचे दबे...

Read Full Article
योगी जी के वृक्षारोपण पर भारी पड़ रहे हैं हरियाली को नेस्तनाबूद करने वाले लकड़ी के ठेकेदार

योगी जी के वृक्षारोपण पर भारी पड़ रहे हैं हरियाली को नेस्तनाबूद करने वाले लकड़ी के ठेकेदार912

👤17-05-2022-

जिला प्रशासन वन विभाग पुलिस महकमा की मिलीभगत से बेखौफ होकर प्रतिबंधित पेड़ों पर चल रहा कुलाड़ा

उन्नाव।फलदार वृक्षों पर धड़ल्ले से चल रहा आरा तहसील मुख्यालय से महज 1 किलोमीटर के इर्द गिर्द प्रतिबंधित पेड़ों का किया जा रहा कटान एक तरफ सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर वृक्षारोपण का महा अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ ठेकेदारों द्वारा आम तथा नीम जैसे पेड़ों का खुलेआम कटान किया जा रहा है सरकार के वृक्षारोपण अभियान को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं उनके ही मातहत पूरा मामला उन्नाव हरदोई मुख्य मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप का है।

आप लोगो को बताते चलें कि जिला प्रशासन और वन विभाग तथा पुलिस की मिली भगत से हरियाली पर खतरा मरा रहा है जो धन के भूखे जिम्मेदारों के संरक्षण में लकड़ी का व्यापार करने वाले ठेकेदारों से गठजोड़ करके प्रतिबंधित पेड़ों के कटान करने की खुली छूट दे रखी है जबकि भाजपा सरकार प्रतिवर्ष वृक्षारोपण के लिए कई करोड़ रुपए जनपद को आमंत्रित करके हरा भरा बनाने के लिए खर्च कर रही है जिसके चलते वातावरण भी संतुलित बना रहे क्योंकि अधिक हरियाली होने के कारण समय से मानसून भी आता आता है और वर्षा होती है और इन्हीं वृक्षों के चलते भूगर्भ जल भी संख्या अधिक से अधिक होता है और यह हरियाली मनुष्य जीवन के साथ-साथ एक जीव जंतु के लिए भी अमृत समान छोटी है क्योंकि जहरीले वातावरण को शुद्ध करने के लिए हरियाली का होना बहुत जरूरी होता है लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बने हो तो कौन अंकुश लगाएगा जबकि इन जिम्मेदारों को भी इसी वक्त को नष्ट करने के कारण उसका प्रकोप भोगना पड़ रहा होगा लेकिन धन के सामने इनकी सभी की आंखें और जिम्मेदारी कर्तव्य निष्ठा भूलकर धन के पीछे भाग रहे हैं अब देखने वाली बात होगी इस पर अंकुश फिर कब लगेगा और कौन लगाएगा।

🕔राजेश कुमार

17-05-2022-


जिला प्रशासन वन विभाग पुलिस महकमा की मिलीभगत से बेखौफ होकर प्रतिबंधित पेड़ों पर चल रहा कुलाड़ा

उन्नाव।फलदार वृक्षों पर धड़ल्ले से चल रहा आरा तहसील मुख्यालय...

Read Full Article
जेष्ठ के बड़े मंगल पर आयोजित हुआ भंडारा हुई मंगल आरती

जेष्ठ के बड़े मंगल पर आयोजित हुआ भंडारा हुई मंगल आरती204

👤17-05-2022-
बहराइच। नगर के मोहल्ला सूफीपुरा में हुजूरपुर बस स्टैंड के पास  ज्येष्ठ मास के पहले बड़े मंगलवार को भण्डारे का आयोजन किया गया । एमएलसी डा . प्रज्ञा त्रिपाठी ने भगवान  हनुमान जी की आरती करने के पश्चात एकत्र लोगों को प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर डा.त्रिपाठी ने कहा कि धार्मिक आयोजन से लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। लोग बड़े मंगलवार को  निष्काम भक्ति का सन्देश ग्रहण करें । कार्यक्रम आयोजक विशाल शर्मा , पत्रकार गोपाल शर्मा ,  महेश गुप्ता , प्रभंजन शुक्ला, मनोज गुप्ता ,मोहित सोंनी ,अजय त्रिपाठी  ,वैभव जैन, जगदम्बा सिंह , राहुल सोनी तथा दिनेश सिंह  अमर सिंह , हर्षित सिंह , विकास सिंह , रमेश चन्द्र शर्मा , घनन्जय शर्मा , श्री मती सीमा शर्मा ,आयुषी शर्मा , बीना शर्मा अभीचन्द बाल्मीकि, आदि मौजूद रहे । भण्डारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।

🕔मोहम्मद बिलाल

17-05-2022-

बहराइच। नगर के मोहल्ला सूफीपुरा में हुजूरपुर बस स्टैंड के पास  ज्येष्ठ मास के पहले बड़े मंगलवार को भण्डारे का आयोजन किया गया । एमएलसी डा . प्रज्ञा त्रिपाठी ने भगवान ...

Read Full Article
बहराइच पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के नेतृत्व में जनता के बीच बढ़ रहा भरोसा

बहराइच पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के नेतृत्व में जनता के बीच बढ़ रहा भरोसा301

👤17-05-2022-
बहराइच पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी से मिलकर रोता हुआ फरियादी हंसता हुआ वापस जाता है जन सुनवाई में त्वरित न्याय मिलने से जनता में पुलिस प्रशासन के प्रति बढ़ रहा भरोसा 
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी की कार्यशैली से जिले की पुलिस बन रही मित्र पुलिस बहराइच जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के कुशल नेतृत्व के चलते लोगो का पुलिस बल पर भरोसा बढ़ता जा रहा है जिले की पुलिस का बर्ताव अब आम लोगो के प्रति मित्र पुलिस के रूप में दिखाई देने लगा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने सुनवाई के दौरान रोते हुए फरियादी को पूर्ण रूप से संतुष्ट कर हंसा कर वापस आते हुए देखा जा सकता है।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी की कार्य शैली से जहां एक ओर पुलिस मुहक्मे में खौफ के साथ जवाब देही दिखाई दे रही है वहीं आम जनता को सुनवाई के दौरान ही त्वरित न्याय मिलने से पुलिस प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ता दिखाई दे रहा है। इस दौरान सीओ राजवीर सिंह मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद बिलाल

17-05-2022-

बहराइच पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी से मिलकर रोता हुआ फरियादी हंसता हुआ वापस जाता है जन सुनवाई में त्वरित न्याय मिलने से जनता में पुलिस प्रशासन के प्रति बढ़ रहा भरोसा 
पुलिस...

Read Full Article
 पीएल पुनिया या प्रमोद कृष्णम हो सकते हैं कांग्रेस के अगले प्रदेश अध्यक्ष

पीएल पुनिया या प्रमोद कृष्णम हो सकते हैं कांग्रेस के अगले प्रदेश अध्यक्ष26

👤16-05-2022-कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद अब यूपी में भी बड़े बदलाव होंगे। चिंतन के निष्कर्षों के तहत ‘अनुभव’ को कमान और युवाओं को बढ़-चढ़कर जिम्मेदारी देने का काम किया जाएगा। पीएल पुनिया या प्रमोद कृष्णम को अगला प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाएंगे, जिन्हें अलग-अलग जोनों की जिम्मेदारी दी जाएगी। चिंतन शिविर में 50 साल से कम उम्र के लोगों को ज्यादा प्रतिनिधित्व देने के साथ ही पार्टी में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को 50 फीसदी आरक्षण दिए जाने का भी निर्णय किया गया। कांग्रेस के जिम्मेदार नेता कहते हैं कि इससे साफ हो गया है कि अब कांग्रेस ‘50’ के फार्मूले पर चलेगी। आने वाले समय में सांगठनिक ढांचे में इसके बिंब भी दिखने लगेंगे।
नजदीक भविष्य में कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्रदेश में पार्टी को सक्रिय करना है। विधानसभा चुनावों के बाद उसके अधिकतर कार्यकर्ताओं, नेताओं और हमदर्दों में निराशा है। उनमें उत्साह का संचार करके ही पार्टी अपनी स्थिति को बदल सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस रणनीति के तहत शीघ्र ही नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होगी। इसके लिए पार्टी के सांसद रहे पीएल पुनिया और उदार हिंदुत्व की छवि वाले धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम का नाम आगे चल रहा है। कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में विधायक वीरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नदीम जावेद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री का नाम भी चल रहा है।

पार्टी हाईकमान का नीचे तक एक ही संदेश है कि पार्टी के नेता आपसी अंतरविरोधों को दरकिनार रखें। मन से पार्टी का काम करें। जनता के बीच अधिकाधिक संवाद स्थापित करें ताकि पार्टी अपना खोया हुआ गौरव पुन: प्राप्त कर सके। बाहर से आए जिन नेताओं ने यूपी चुनाव से पहले मेहनत से काम किया और विवादित भी नहीं रहे, उन्हें यहां रिपीट किया जा सकता है। जिनकी कार्यशैली को लेकर विवाद रहा है, उनकी भूमिका बदली जा सकती है।

चिंतन शिविर में आमंत्रण पर उठे सवाल

विधायक वीरेंद्र चौधरी तक को भी राजस्थान में आयोजित चिंतन शिविर में न बुलाए जाने को लेकर हाईकमान के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा तमाम वरिष्ठ नेताओं को भी चिंतन शिविर में स्थान नहीं मिल सका। हालांकि, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की टीम में शामिल एक नेता ने नाम न छापने के आग्रह के साथ बताया कि हाईकमान ने पूरे देश के लिए एक गाइडलाइन बनाई थी कि कौन लोग चिंतन शिविर में शामिल होंगे। इनमें विधानमंडल दल के नेता, पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष, सीडब्ल्यूसी के सदस्य, राष्ट्रीय सचिव और महासचिव को शामिल किया गया था। इसके अलावा संगठन के एक-दो लोगों को विशेष अनुरोध पर बुलाया गया था।

🕔tanveer ahmad

16-05-2022-कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद अब यूपी में भी बड़े बदलाव होंगे। चिंतन के निष्कर्षों के तहत ‘अनुभव’ को कमान और युवाओं को बढ़-चढ़कर जिम्मेदारी देने का काम किया जाएगा। पीएल...

Read Full Article
एयरपोर्ट से सीएम आवास पहुंचे पीएम मोदी, योगी के मंत्रियों को पढ़ाया सुशासन का पाठ

एयरपोर्ट से सीएम आवास पहुंचे पीएम मोदी, योगी के मंत्रियों को पढ़ाया सुशासन का पाठ808

👤16-05-2022-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर से लौटकर लखनऊ पहुंचे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री आवास में योगी सरकार के मंत्रियों को सुशासन, संगठन से समन्वय, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पाठ पढ़ाएंगे और उनके साथ रात्रिभोज करेंगे। प्रधानमंत्री करीब पौने सात बजे लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के कई नेताओं व मंत्रियों ने उनका स्वागत किया।


आगे देखें सभी अपडेट:
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक दिन की यात्रा पर भगवान बुद्ध के जन्मस्थान नेपाल स्थित लुंबिनी गए थे। वहां से लखनऊ लौटे हैं।
  • प्रधानमंत्री मोदी के लखनऊ के इस कार्यक्रम का मकसद 2024 के चुनाव की तैयारी माना जा रहा है। भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बेहद अहम है।
  • प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हो गए।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य तथा अन्य मंत्रियों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई।
  • सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा... शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन।
  • सीएम आवास पर पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत सभी मंत्री मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

16-05-2022-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर से लौटकर लखनऊ पहुंचे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री आवास में योगी सरकार के मंत्रियों को सुशासन, संगठन से समन्वय, जनता...

Read Full Article
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने से अब सब हो गया स्पष्ट

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने से अब सब हो गया स्पष्ट297

👤16-05-2022-लखनऊ। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद प्रांगण में चल रहे सर्वे के तीसरे दिन वहां पर शिवलिंग मिलने के बाद वाराणसी कोर्ट ने उस स्थान को सील कराने के साथ ही वहां पर केन्द्रीय पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया। ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने की सूचना पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा जल शक्ति मंत्री के साथ ही विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की सर्वे में शिवलिंग प्राप्त होने की सूचना से शिव भक्त होने के नाते मैं बहुत खुश हूं। सदियों से जो नंदी बाबा की प्रतीक्षा थी कि कब भोलेनाथ मिलें और कब मैं उनके दर्शन करूं, वो सर्वे में शिवलिंग मिलने से सब स्पष्टता हो गई है। इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी मस्जिद में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है। यह मेरे साथ ही विश्व के सभी शिव अनुयायियों के लिए खुशखबरी है। सच्चाई सामने आ गई है। हम मामले में अदालत के आदेशों का स्वागत और पालन करेंगे। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिला है तो वहां पर कोर्ट ने सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए है। वहां पर शिवलिंग मिलने पर सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं। यह तो लोगों की आस्था से जुड़ा विषय है। उन्होंने एआइएमआइएम के मुखिया ओवैसी के बयान के बारे में कहा कि ओवैसी का बयान सुर्खियां बटोरने के लिए है। वहां पर हम कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि साबित हो गया है। जिसका ना आदि है, ना अंत है, भगवान शिव की महिमा अनंत है। विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार ने कहा कि वाराणसी के ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान एक कमरे में शिवलिंग प्राप्त हुआ है, बहुत आनंद का समाचार है। दोनों पक्षों की और उनके वकीलों की उपस्थिति में उसे प्राप्त किया गया है। वो स्थान जहां शिवलिंग है, वो मंदिर है, अब भी है और 1947 में भी था। उन्होंने आगे कहा कि मामला न्यायालय में है, न्यायालय ने उस हिस्से को संरक्षित किया है। पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई है कि कोई छेड़छाड़ न हो। न्यायालय का निर्णय आने के बाद हम इसके बारे में आगे विचार करेंगे। तब विश्व हिन्दू परिषद तय कर पाएगी कि आगामी कदम कौन से होंगे।
🕔tanveer ahmad

16-05-2022-लखनऊ। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद प्रांगण में चल रहे सर्वे के तीसरे दिन वहां पर शिवलिंग मिलने के बाद वाराणसी कोर्ट ने उस स्थान को सील कराने के साथ ही वहां पर केन्द्रीय...

Read Full Article
लखनऊ में 400 वर्ष पुरानी है बड़ा मंगल की परंपरा, बड़े रोचक हैं इससे जुड़े तथ्‍य

लखनऊ में 400 वर्ष पुरानी है बड़ा मंगल की परंपरा, बड़े रोचक हैं इससे जुड़े तथ्‍य868

👤16-05-2022-लखनऊ। इस बार ज्येष्ठ का पहला बड़ा मंगल 17 मई को पड़ेगा। इस बार पांच बड़े मंगल पड़ेंगे। 17 मई, 24 मई, 31 मई, सात जून और 14 जून को बड़े मंगल पड़ रहे हैं। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि 17 मई को शिव योग, चंद्रमा मंगल की वृश्चिक राशि में और शनि का अनुराधा नक्षत्र का संयोग विशेष फलदायी है। 14 जून को ज्येष्ठ माह समाप्त हो जाएगा।हनुमान जी भगवान शिव के अवतार हैं। इनकी पूजा तत्काल फल देने वाली है। इन्हें संकटमोचन, ग्राम देवता के रूप में भी पूजा जाता है। माता सीता ने हनुमान जी को अष्ट सिद्धि और नवनिधि की प्राप्ति का वरदान दिया था। भक्त व्रत रखकर रामसीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का पूजन कर भजन कीर्तन करते हैं और रामचरित मानस के सुंदरकांड का पाठ करना बहुत लाभदायक होता है। लाल वस्त्र, लाल चंदन, लाल फूल, सि‍ंदूर, चमेली के तेल का लेप, तुलसी पत्र, बेसन के लडडू और बूंदी से बजरंगबली शीघ्र प्रसन्न होते हैं। बड़े मंगल पर सूरज के जागने से पहले ही शहर जाग जाता। दिन चढऩे के साथ ही उत्साह उत्सव सी चहलपहल में बदल जाता। जेठ की आग बरसती दुपहरी में भंडारों की तैयारी होती। कैसा भी रास्ता हो, संकरा या चौड़ा, हर चार कदम पर भंडारा लगता। लखनऊ में जेठ के सभी मंगल को कोई भूखा प्यासा नहीं रहता, शायद ही किसी के घर पर खाना बनता हो। बने भी क्यों, जब भंडारे में ही हर तरह का स्वाद मिल जाता है। सुबह घर से निकलने के बाद रात तक के खाने की चि‍ंता नहीं करनी पड़ती। कोई वहीं खड़े होकर खाता, कोई गाड़ी में बैठकर तो कई लोग भंडारे का प्रसाद पैक कराकर घर ही ले जाते। कहने को तो प्रसाद, लेकिन पेट जब तक न भरे, खाते ही जाते। लखनऊ में बड़े मंगल की एक और खासियत रही है, इस दिन विशेषकर सरकारी दफ्तरों में काम न होता। आधे से ज्यादा स्टाफ भंडारे में प्रसाद बांटता ही मिलता। कुछ लोग तो परिवार को दफ्तर बुलाकर सपरिवार भंडारा वितरण करते।
🕔tanveer ahmad

16-05-2022-लखनऊ। इस बार ज्येष्ठ का पहला बड़ा मंगल 17 मई को पड़ेगा। इस बार पांच बड़े मंगल पड़ेंगे। 17 मई, 24 मई, 31 मई, सात जून और 14 जून को बड़े मंगल पड़ रहे हैं। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article