👤17-05-2022-
स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कब्र में दफन स्वास्थ विभाग को जिंदा करने की छेड़ी मुहिम परंतु मुर्दों में नहीं आ रही जान
धनालोभी के नीचे दबे स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों बाहर निकलने का नही ले रहे नाम और लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ की दी पूरी छूट
देश के संविधान और कानून नियमों के तहत लिंग परीक्षण और गर्भ पात सबसे बड़ा अपराध जनपद के स्वास्थ विभाग के जिम्मेदारों ने सभी धनालोभ के चलते दे रखी है खुली छूट
हजारों निजी नर्सिंग होम,अस्पताल और ट्रामा सेंटर पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों मेडिकल स्टोर को लूटने की खुली छूट और संचालित है मानक विहीन
स्वास्थ्य मंत्री की इनायत और रहमों का इंतजार कर रहे हैं जनपद के गरीब मजबूर बेबस मध्यम वर्गीय लाखों लोग
धरती के कहे जाने वाले भगवान वर्तमान समय में बन चुके हैं खून पिपासु निशाचर
उन्नाव भाजपा पार्टी की सरकार के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण दिलीय नारा और मिशन है बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ इसी लिए नारी शक्ति कारण तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई हेल्प लाइन व महिला डेस्क का भी शुभारंभ कर चुके है लेकिन स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने महत्व पूर्ण आकांक्षा आकांक्षा वह मिशन को नाकाम करने के लिए निजी नर्सिंग होम वा झोलाछाप खून पिपासु चिकित्सकों को मनमानी करने की छूट दे रखी है जो सबसे बड़ा अपराध कार्य कर रहे हैं अवैध धन के भूख के चलते अल्ट्रासाउंड जांच केंद्रों पर अवैध धन उगाही का खेल करके अवैध रूप से भ्रूण परीक्षण करवाया जाता हैं यदि बच्ची होती है फिर अवैध रूप से ही गर्भ पात करते है इस कड़ी में उस व्यक्ति से 40 हजार से 50 हजार रुपए वसूल लिया जाता है जिसका जीता जागता उदाहरण हैं शहर मोहल्ला कब्बाखेड़ा स्थित संजीवनी हॉस्पिटल की है जहां पर कई झोलाछाप डॉक्टर मिलकर एक एमबीबीएस चिकित्सक के साथ गठजोड़ करके ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजों को फंसा कर लाते हैं और मन मर्जी के हिसाब से धन उगाही करते हैं साथ ही उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं फिर भी जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग मोसाद कर बैठा है जबकि वर्तमान समय में जनपद के नर्सिंग होम निजी अस्पताल ट्रामा सेंटर पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड केंद्र मेडिकल स्टोर तथा चिकित्सक मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं जिले के आला अधिकारियों के साथ-साथ प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी जनपद की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि वह सर्वप्रथम उन्नाव जनपद से ही सांसद चुने गए थे उसके बाद लगातार कद बढ़ता गया जबकि उन्नाव के जनपद वासी बहुत ही विश्वास और आशा के साथ माननीय स्वास्थ्य मंत्री मेहरबानियां का इंतजार कर रहे हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि स्वास्थ्य मंत्री की रहमत जनपद पर आखिर कब बरसेगी और लोगो को लूटने वालों पर अंकुश लगेगा या नहीं ?
आप लोगो को बताते चलें कि वर्तमान समय में इंसानियत मर चुकी है और अपने व पराए के बीच भी कोई मतलब नहीं रह गया है यही हाल सरकारी महकमों का है जो जनता के हित में कहे या उनकी मुसीबत और परेशानियों को दूर करने के लिए तथा दूसरे व्यक्ति के द्वारा सताने परेशान करने वालों के विरुद्ध शिकायत लेकर आने पर निजात दिला क्योंकि उसके बदले जनता के द्वारा जमा होने वाला टैक्स से ही जिम्मेदार अधिकारियो और सरकार तथा नेताओं आदि को माहवारी वेतन,डीजल पेट्रोल वाहन, चालक,सेवादार नौकर आदि की सुविधाएं उपलब्ध होती है फिर भी सभी मिलकर उसी जनता की आंखों में लाल मिर्ची पाउडर झोंक कर खून पिपाशु भेड़ियों और निशाचरो की भांति खून पीने से बाज नहीं आ रहे हैं और गांधी जी के तीन बंदरों की तरह बैठकर एयर एयर कंडीशन रूम में बैठकर तथा लग्जरी वाहनों एसी वाले में बैठकर घूमते रहते हैं और मनमानी तरीके से अवैध रूप से धन की खोज किया करते हैं परंतु जिस उद्देश्य से उन्हें उस कुर्सी पर बैठाया जाता और सुविधा के लिए जनता के टैक्स भुगतान किया जाता है उस मंशा को ताक पर रखकर कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी की अर्थी निकाल ना ही कुछ भी देखते है ना ही कुछ भी सुनते है और ना ही कुछ भी बोलते है जबकि भाजपा लगातार देश और प्रदेश में सरकार रामराज्य कायम होने का बखान करते आ रहे हैं।
कब और कैसा था रामराज्य
और वर्तमान का रामराज्य कैसा
जबकि त्रेतायुग में 12 बार रामराज्य कायम रहा उस समय भी राज जनता से शासन संचालन के लिए कर वसूल करते थे और उसके बदले शासन करने वाले राजाओं के समय जब रामराज्य की लोगो बखान करते हैं तो उस समय राज अपनी जनता की सुख समृद्धि के लिए कुछ कर गुजरते थे जैसे कि श्री राम भगवान भी जब लंका पर विजय पताका फहराई कर अयोध्या लौटे थे तो उस समय एक धोबी जाति के व्यक्ति ने मां सीता जी पर आरोप लगाया था जिससे राजा श्री राम भगवान ने अपनी पत्नी सीता जी को त्याग दिया और उसी रामराज्य की बात भाजपा के प्रधानमंत्री जी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के सरकार के जनप्रतिनिधि और जनपदों के पदों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता सभी करते हैं जबकि सभी जानते हैं और केवल अवैध धन के पीछे दौड़ रहे हैं यदि भूल से किसी कलमकार द्वारा जमीनी हकीकत का आईना दिखा दिया जाता है तो उसको सुधारने के स्थान पर किसी ना किसी फर्जी आरोप में संविधान और कानून नियमों के दायरों में फसा कर परिवार के साथ उस कलमकार का भी जीवन नरकीय बना दिया जाता और जिसके संबंध में जमीनी हकीकत का आईना दिखाया जाता है उसी मुंह मांगी अवैध रूप से वसूली करके अभय जीवनदान दे दिया जाता है।
क्यों बदहाल है स्वास्थ विभाग
फिलहाल हम बात कर रहे थे सरकारी और निजी स्वास्थ सुविधाओ और इनके निगेहबानी करने वाले जनपद से लेकर प्रदेशस्तरीय तथा केंद्रीय स्वास्थ महकमे और स्वास्थ मंत्रिमंडल के जिम्मेदारों के विषय में जिनकी अवैध तरीके से धनालोभी कार्यप्रणाली के चलते और इन्ही से संरक्षण प्राप्त इंसानी खून पिपासु निशाचरो को खुली छूट है इसी लिए सभी सरकारी चिकित्सको से लेकर प्राइवेट चिकित्सक और झोलाछाप डॉक्टर यह यह सभी डायग्नोस्टिक सेंटर ओं अल्ट्रासाउंड सेंटरों मेडिकल स्टोर के संचालकों आदि लोगों से सेटिंग गेटिंग करके कमीशन के आधार पर सभी जांच करवाते हैं और गरीब मासूम बेबस मध्यमवर्गीय बीमार महिला पुरुष के परिजनों को लूटने का काम करते हैं जैसे कि आगे हम आपको कई उदाहरण के साथ बताने का भी प्रयास कर रहे हैं फिर भी जिम्मेदार आखिर मौन क्यों ?
इनसेट
झोलाछाप डॉक्टर ने कराया भ्रूण परीक्षण कन्या निकलने पर नर्सिंग होम में कराया गर्भपात ₹50000 की की अवैध वसूली
जनपद जनपद के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की घोर लापरवाही वर्धना लोग के चलते हजारों की संख्या में मानक विहीन तरीके से निजी नर्सिंग होम निजी अस्पताल निजी ट्रामा सेंटर से लेकर सरकारी स्वास्थ्य महकमे के अस्पतालों में भी घोर अनियमितता में का बोलबाला है जबकि निधि नर्सिंग होम निजी अस्पताल निजी ट्रामा सेंटर आदि में केवल जो सरकार के द्वारा प्रशिक्षित चिकित्सक आते हैं वह भाड़े पर आते हैं बाकी सभी बिना प्रशिक्षण के पूरा स्टाफ रहता है जिसमें कोई हाई स्कूल तक पास नहीं होता है यदि कोई हाईस्कूल पास होता है तो डिग्री केवल पढ़ाई की लेकर ही बैठा है और स्वास्थ्य विभाग से किसी भी प्रकार के कोई प्रशिक्षण प्राप्त वह मान्यता प्राप्त भी नहीं होते हैं इसीलिए लोगों का जीवन बहुत ही खतरे में पड़ा हुआ है और लोग बाग अवैध धन की उगाही के लिए खिलवाड़ कर रहे हैं क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के 90% लोग पढ़े-लिखे नहीं होते हैं और उन्हें जानकारियां भी नहीं प्राप्त होती हैं पूरी तरीके से इसीलिए यह कमीशन के लालच में दलालों के चंगुल में फंसकर मनमाने तरीके से इन को लूटा जा रहा है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण कुछ ऐसा है जिसमें
शहर मोहल्ला कब्बा खेड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित संजीवनी हॉस्पिटल 14 मई को एक झोलाछाप डॉक्टर ने अपने चंगुल में फंसकर भ्रूण परीक्षण के लिए 15 हजार रुपए और किराया अलग से कुल 20 हजार रुपए वसूलकर कानपुर के नौबस्ता में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर परीक्षण कराया जहां पर चिकित्सक जांचकर्ता ने कन्या होना बताया जिसके बाद उस युवक ने गर्भपात के विषय में जब बात की तो उसी झोलाछाप डॉक्टर ने उन्नाव शहर आकर कब्बा खेड़ा मोहल्ला स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर गर्भपात के लिए ₹15000 जमा करवाएं उसके बाद सहने लगा हालत खराब होने लगी अब भर्ती करना पड़ेगा और ₹5000 पुनः फीस जमा करवाएं जिसका उपचार करने के बाद घर भेज दिया जबकि देश के संविधान और नियम कानून के तहत यह बहुत बड़ा अपराध है और भाजपा सरकार में भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण आकांक्षा है और दृढ़ संकल्प है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटियों को सुरक्षित रखो जिसके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं और हेल्पलाइन ने आदि संचालित कर रखी है फिर भी चिकित्सक इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और अजन्मी बच्चियों की हत्या करने में निरंतर लगे हुए हैं।
इनसेट
मानक विहीन नर्सिंग होम संचालक ने किसान के जवान बेटे की ले ली जान दलालों के साथ मिलकर शव का भी करा दिया अंतिम संस्कार
ग्रामीण क्षेत्र मानक विहीन तरीके से संचालित नर्सिंग होम के संचालक ने एक गरीब किसान के पुत्र की उस समय जान ले ली जब मामूली सा पेट में दर्द होने पर उसे पहले भर्ती किया फिर आंत फटने की बात कही किसान घबराकर अपने बेटे की जान बचाने की दुहाई मांगने लगा आनन-फानन में नर्सिंग होम संचालक ने भाड़े का चिकित्सक बुलाया और किसान के बेटे का ऑपरेशन करवा दिया लापरवाही के चलते जिसकी गति 16 मई 2022 को रात 3:00 बजे मौत हो गई मौत से घबराए नर्सिंग होम संचालक ने तत्काल किसान के बेटे को घर ले जाने की सलाह दे दी और अपने कुछ चाहते दलालों को लगाकर उसका कल ही अंतिम संस्कार करवा दिया यह बात सफीपुर कोतवाली अंतर्गत पर यह चौकी क्षेत्र ग्राम पर ईयर की है यहां पर मानक विहीन तरीके से संचालित सहारा नर्सिंग होम की घटना है जिसमें 4 दिन पूर्व ग्राम बिलारी को जाने वासी भगवती प्रसाद अपने पुत्र श्री राम के साथ गांव के ही निवासी संतोष पुत्र रोहतक जिसका ऋण फैक्चर हो गया था वह कानपुर में भर्ती था उसको देखकर लौट रहा था तभी अचानक पर पहुंचते ही पेट में दर्द शुरू हो गया था और उसे पेट दर्द के लिए ही नर्सिंग होम में डॉक्टरों को दिखाया और डॉक्टरों ने धन उगाही की नियत से ऐसा खेल खेला तीनों युवक की जान ही ले ली और स्वास्थ्य विभाग को कानो कान भनक नहीं लगने दी जबकि सूत्र बताते हैं कि इसमें भी कुछ जिम्मेदारों ने नर्सिंग होम संचालक से लाखों रुपए का सौदा कर लिया था कि यह खबर किसी भी प्रकार से कहीं पर भी नहीं प्रचलित होगी और घटना को दफन कर दिया जाएगा आखिर जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे निरंकुश धन लोगी मानक विहीन नर्सिंग होम अस्पतालों और ट्रामा सेंटर को संचालन की अनुमति कैसे दे रहा है यदि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों से बात की जाती है तो वह केवल एक ही जवाब देते हैं इसकी जांच की जाएगी यदि जांच की जाती है इसके बाद जब बात की जाती तो कहते है कि नोटिस जारी करने की बात कहते हैं नोटिस का मतलब होता है कि आप आइए और माहवारी तय कीजिए उसके बाद जाइए और संचालन मनमानी तरीके से कीजिए।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article