Back to homepage

Latest News

06 नफर अभि 0 गिरफ्तार मय बरामद शुदा 153.15 किग्रा अवैध गांजा मय 08 अदद मोबाइल व 4 अदद मोटरसाइकिल व 3 इलेक्ट्रानिक धर्मकाँटा ( छोटे व बड़े ) दिनांक- 10/5/2022 मु.अ.स. 130/22 धारा 8/20 NDPS ACT

06 नफर अभि 0 गिरफ्तार मय बरामद शुदा 153.15 किग्रा अवैध गांजा मय 08 अदद मोबाइल व 4 अदद मोटरसाइकिल व 3 इलेक्ट्रानिक धर्मकाँटा ( छोटे व बड़े ) दिनांक- 10/5/2022 मु.अ.स. 130/22 धारा 8/20 NDPS ACT 923

👤10-05-2022-
 पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच व क्षेत्राधिकारी  नगर के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह मय हमराहीयान थाना दरगाह शरीफ के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान 06 नफर  अभिO गण 1- राजकुमार उर्फ राजू पुत्र विश्वनाथ पाण्डेय उम्र करीब 35 वर्ष निवासी पतरहिया थाना नानपारा जनपद बहराइच 2- बौरा पुत्र मनोरथ वर्मा उम्र करीब 28 वर्ष निवासी राढ़नटोला कस्बा व थाना नानपारा बहराइच 3- राजू वर्मा पुत्र ज्वाला प्रसाद वर्मा उम्र करीब 35 वर्ष निवासी नई बस्ती हसनगंज कस्बा व थाना नानपारा बहराइच 4- विनोद पुत्र हरद्वारी पासी उम्र करीब 36 वर्ष निवासी बगियापुरवा थाना नानपारा बहराइच 5. रामू सोनी पुत्र सुन्दर सोनी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मो ० हसनगंज कस्बा व थाना नानपारा बहराइच 6- मुकेश निषाद पुत्र मिही लाल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी मो ० हसनगंज निकट तुलसी टाकिज कस्बा व थाना नानपारा बहराइच को नई बस्ती बक्शीपुरा से कुल 153.15 किग्रा अवैध गांजा व 08 अदद मोबाइल व 4 अदद मोटरसाइकिल नम्बर क्रमशः UP40AR2354 हीरो ग्लैमर चेसिस नं0 MBLJAW1539J34161 इंजन नं0 JA07ACL9J34230 2- UP40Y2081 चेसिस नं0 MBLJA05EMG9D38031 इंजन नं0 - JA05ECG9D35604 सुपर स्पेलन्डर 3. UP26AJ3282 हीरो स्ट्रीम चेसिस नं0- MBLKCU021LHH00661 इंजन नं JA05ECG9D356044 UP40U1072 गलैमर चेसिस नं0- MBLJA06AKEGJ06282 इंजन नं ० JAO6ELEGJ06211 तथा छोटे व बड़े 3 धर्मकाँटा इलेक्ट्रानिक के - साथ गिरफ्तार कर मा ० न्यायालय रवाना किया गया । 


अभियुक्तगण का नाम व पता
 1- राजकुमार उर्फ राजू पुत्र विश्वनाथ पाण्डेय उम्र करीब 35 वर्ष निवासी पतरहिया थाना नानपारा जनपद बहराइच 
2- बौरा पुत्र मनोरथ वर्मा उम्र करीब 28 वर्ष निवासी राढ़नटोला कस्बा व थाना नानपारा बहराइच । 
3- राजू वर्मा पुत्र ज्वाला प्रसाद वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी नई बस्ती हसनगंज कस्बा व थाना नानपारा बहराइच । 
4- विनोद पुत्र हरद्वारी पासी उम्र करीब 36 वर्ष निवासी बगियापुरवा थाना नानपारा बहराइच । 
5- रामू सोनी पुत्र सुन्दर सोनी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मो ० हसनगंज कस्बा व थाना नानपारा बहराइच । 
6- मुकेश निषाद पुत्र मिही लाल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी मो ० हसनगंज निकट तुलसी टाकिज कस्बा व थाना नानपारा बहराइच । 


गिरफ्तारी व बरामदगी कर्ता अधिकारी / कर्मचारी गण के नाम- 
1- प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज सिंह 2- व 0 उ 0 नि 0 राजेश्वर सिंह 
3- उ 0 नि 0 कौसर अली 
4- उ 0 नि 0 शैलेन्द्र सोनकर 
5- का 0 राम किशोर 
6- का 0 जितेन्द्र 
7- का ० सत्यनरायन 
8- का 0 जितेन्द्र कुमार 
9- का ० आशीष 
10- का ० शुभम सिंह यादव थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच

🕔मोहम्मद बिलाल

10-05-2022-

 पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच व क्षेत्राधिकारी  नगर...

Read Full Article
जानकी बहन की शादी पर फाउंडेशन ने दिया 2100 ₹ चेक, साड़ियां, एक जोड़ी बिछुआ व घड़ी

जानकी बहन की शादी पर फाउंडेशन ने दिया 2100 ₹ चेक, साड़ियां, एक जोड़ी बिछुआ व घड़ी775

👤10-05-2022-

सोहावल अयोध्या   ।दि आयुष्मान फाउंडेशन ने जानकी बहन की शादी में 2100₹ का चेक, एक जोड़ी बिछुआ, घड़ी, साड़ियां देकर बहन को वैवाहिक जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं देने उनके  घर सोहावल ब्लाक के डयोड़ी बाज़ार के भग्गु का पुरवा गांव [ कुंदुरखा खुर्द ] निवासी जानकी बहन की मां जी व ग्रामवासी फाउंडेशन से मिले उपहार से बेहद खुश नजर आए और पूरी टीम को धन्यवाद कहा | टीम के सदस्य महेश शर्मा व शुभम पटेल ने बहन की मां को चेक सौपा | इस मौके पर सक्रिय सदस्य पिंटू गुप्ता जी ने फाउंडेशन को सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों को धन्यवाद अर्पित किया और कहा कि आगे भी बहनों की शादियों व बच्चो की शिक्षा के लिए टीम काम करती रहेगी | इससे पहले बहन ने सभी सदस्यों को रक्षा सूत्र बांधा और टीका लगा कर सभी भाइयों को अपना आशीर्वाद दिया | संस्था के पदाधिकारियों में समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, सुरेन्द्र कोरी, शिवम जयसवाल साईं राम आदि ग्रामवासी मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम

10-05-2022-


सोहावल अयोध्या   ।दि आयुष्मान फाउंडेशन ने जानकी बहन की शादी में 2100₹ का चेक, एक जोड़ी बिछुआ, घड़ी, साड़ियां देकर बहन को वैवाहिक जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं देने उनके ...

Read Full Article
गैर हाजिर मिली बीडीओ समेत कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

गैर हाजिर मिली बीडीओ समेत कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई844

👤10-05-2022-

मवई अयोध्या शासन के निर्देशों का किस हद तक मवई ब्लाक में पालन होता है।इसका खुलासा सीडीओ अनीता यादव के औचक निरीक्षण में हुआ।यहाँ जनता दर्शन में बैठने के बजाय खुद बीडीओ 10 बजकर 45 मिनट पर पहुची।जिनका करीब 1 घण्टे तक इंतजार सीडीओ करती रही।सीडीओ ने अनुपस्थित पाए गए कर्मियों और बीडीओ के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है वही एक दिन पहले ही हस्ताक्षर बनाने वाले मनरेगा तकनीकी सहायक आशीष तिवारी के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि और तीन दिनों के अंदर जबाब देने की नोटिस जारी की गई है।
मंगलवार की सुबह शासन के निर्देशानुसार सीडीओ अनीता यादव ने मवई ब्लाक का औचक निरीक्षण करने सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर पहुच गई।जहाँ बीडीओ के साथ अधिकतर कर्मचारी अनुपस्थित रहे।सिर्फ अकेले मनरेगा सहायक शुभम मनरेगा तकनीकी सहायक प्रभाकर लघु सिंचाई तकनीकी सहायक मधु ही उपस्थित पाए गए।बीडीओ मोनिका पाठक करीब 10 बजकर 45 मिनट पर ब्लाक मुख्यालय पहुँची।जिस पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर किया।सीडीओ को बीडीओ से मिलने के लिए ब्लाक में करीब 1 घंटे का इंतजार करना पड़ा।वही उपस्थिति रजिस्टर में मनरेगा तकनीकी सहायक आशीष कुमार तिवारी का हस्ताक्षर एक दिन पहले ही एडवांस बना हुआ मिला जिनके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित हुई।उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है जिसका जबाब तीन दिनों के अंदर देना होगा।सीडीओ अनीता यादव ने बताया कि ब्लाक में गंदगी पाई गई जिस ओर निर्देश दिए गए है।उन्होंने बताया कि अनुपस्थित मिली बीडीओ और अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना की तीन साइट्स अशरफ नगर में चकमार्ग मिट्टी पटाई, पचलो में तालाब खुदाई,नूरपुर में चकमार्ग पटाई का कार्य निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय बी डी ओ मोनिका पाठक अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राकेश गुप्ता, तकनीकी सहायक आशीष तिवारी,प्रभाकर आदि उपस्थित थे।

🕔tanveer ahmad

10-05-2022-


मवई अयोध्या शासन के निर्देशों का किस हद तक मवई ब्लाक में पालन होता है।इसका खुलासा सीडीओ अनीता यादव के औचक निरीक्षण में हुआ।यहाँ जनता दर्शन में बैठने के बजाय खुद...

Read Full Article
संवाद से लाउडस्पीकर हटाने पर राम नाईक ने किया योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन

संवाद से लाउडस्पीकर हटाने पर राम नाईक ने किया योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन 949

👤09-05-2022-

संवाद स्थापित करने से सौहार्द की भूमिका में उत्तर प्रदेश में एक लाख से भी अधिक मंदिर व मस्जिदों ने लाउडस्पीकर हटाये इसलिए पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का विशेष रूप से अभिनंदन किया. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की दूसरी पारी शुरू होने के बाद आज मुख्यमंत्री आवास पर राम नाईक को योगी जी ने आमंत्रित किया था.  नयी पारी में शुरू किए विभिन्न कामों की तब योगी ने  नाईक को संक्षिप्त में जानकारी दी.  तब एक लाख से भी अधिक लाउडस्पीकर बातचीत कर सौहार्द से मंदिर, मस्जिद से हटाए गए यह सुनकर राम नाईक विशेष प्रसन्न हुए और उन्होंने इस बार पर मुख्यमंत्री को बधाई दी. स्वर्गीय पत्रकार तथा अवधनामा के संपादक वक़ार रिज़वी जी पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी किताब ‘मेरा नज़रिया, मेरी बात’ का विमोचन करने हेतु श्री नाईक लखनऊ आये थे.  उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार श्री वक़ार रिज़वी जी की कल्पना से ही श्री राम नाईक की पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ के सभी संस्करणों पर आधारित उर्दू साहित्यकार, समिक्षकों के लेखों के संग्रह के साथ ‘कर्मयोद्धा राम नाईक’ पुस्तक की मूल संकल्पना श्री वक़ार रिज़वी की ही थी.  पुस्तक लगभग तैयार हुई और पिछले वर्ष 10 मई को श्री वक़ार रिज़वी दुर्भाग्य से करोना के कारण गुजर गए.  उसके बाद यह पुस्तक हालही में उन्हें समर्पित कर प्रकाशित हुई थी.  पुरोगामि नजरिये के श्री वक़ार रिज़वी अपनी कलम के माध्यम से देश की एकता और भाईचारा निरंतर बढे इसलिए हमेशा कार्यरत रहे.  उर्दू को बढ़ावा देने के साथ – साथ संपूर्ण शिक्षा का भी वो आग्रह रखते थे.  उनके इन विचारों को प्रकट करनेवाले चंद संपादकीयों का यह संग्रह कल श्री नाईक के हाथों विमोचित हुआ.  साथ ही अवधनामा फ़ौंडेशन की तरफ से उनके हाथों दो विद्यार्थियों को विशेष शिष्यवृत्ति भी प्रदान की गयी.

🕔tanveer ahmad

09-05-2022-


संवाद स्थापित करने से सौहार्द की भूमिका में उत्तर प्रदेश में एक लाख से भी अधिक मंदिर व मस्जिदों ने लाउडस्पीकर हटाये इसलिए पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक में मुख्यमंत्री...

Read Full Article
 प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन लखनऊ शहर में 4500 बच्चों को साथ लेकर उनके शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए कर रहा है कार्य

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन लखनऊ शहर में 4500 बच्चों को साथ लेकर उनके शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए कर रहा है कार्य585

👤09-05-2022-

प्रथम एजुकेशनल फाउंडेशन भारत के 23 राज्यों में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का भविष्य बनाने के लिए कर रहा है कार्य

लखनऊ के तेलीबाग में स्थित सुभानी खेड़ा मोहल्ला के प्राथमिक विद्यालय में समर कैंप के आयोजन के मौके पर प्रथम एजुकेशनल फाउंडेशन संस्था कि पदाधिकारी क़मर फातिमा, श्वेता सिंह एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य वसीम रज़ि ने बताया इस समर कैंप में कोरोना कॉल में स्कूल बंद होने के कारण बहुत से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाई जिसकी वजह से बहुत से बच्चे अपनी पढ़ाई पूर्ण नहीं कर पाए और शिक्षा में काफी पिछड़ गए उन बच्चों को चिन्हित करके प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन समर कैंप के माध्यम से बच्चों की शिक्षा के उत्थान के लिए कार्य कर रही है समर कैंप शहर, प्रदेश, और देश में प्रथम फाउंडेशन के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों तथा आंगनवाड़ी में लगाए जा रहे हैं जहां बच्चों को विशेष रूप से मात्राओं से परिचित कराना, लघु कहानियों के द्वारा उनके अंदर अक्षरों और कहानियों में छुपे संदेश से उनको परिचित कराने के साथ-साथ शिक्षा से संबंधित कई मटेरियल बच्चों में वितरित किए गए यह समर कैंप उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में चलाया जा रहा है और लखनऊ में 300 स्वयंसेवी  द्वारा 4500 बच्चों के साथ किया जा रहा है, संस्था भारत के 23 राज्यों में पूरी निष्ठा ईमानदारी से कार्य कर रही है साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों में शिक्षा से संबंधित कार्यों को निष्ठा के साथ संस्था द्वारा किया जा रहा है, शहर प्रदेश और देश में समर कैंप का आयोजन प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है जिसके द्वारा हर बच्चे को शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्थान दिलाने और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन लगातार स्वयं सेवीकों द्वारा बिना भेदभाव के पूरी ईमानदारी निष्ठा से कार्य कर रही है,

🕔आमिर मुख़्तार

09-05-2022-


प्रथम एजुकेशनल फाउंडेशन भारत के 23 राज्यों में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का भविष्य बनाने के लिए कर रहा है कार्य

लखनऊ के तेलीबाग में स्थित सुभानी खेड़ा...

Read Full Article
10 मई से शुरू होगा वाईजीद खां रहमतुल्लाह का 53वा सालाना उर्स

10 मई से शुरू होगा वाईजीद खां रहमतुल्लाह का 53वा सालाना उर्स183

👤09-05-2022-

सोहावल अयोध्या  ।सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत चिर्रा मोहम्मदपुर में हजरत बायजीद खां रहमतुल्लाह अलहे का उर्स हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी अकीदत के साथ मनाया जाएगा।उर्स कमेटी के साहबे आलम ने बताया कि10 मई को जलसा व नातिया होगा जिसमे खतीब मुफ़्ती कमाल अख्तर व शायर जिया अजदानी जाकिर इस्मायली नोमान कलकतावी तसरीफ ला रहे हैं इसके अगले दिन यानी 11 मई 2022 को कौवाली का प्रोग्राम रखा गया है जिसमे जाने माने कव्वाल चांद कादरी व मुकाबिल अजीम नाज़ा के बीच मुकाबला होगा।इसकी जानकारी देते हुए कमेटी के साहबे आलम ने बताया कि इस प्रोग्राम को यादगार बनाने के लिए सदर जनाब हाजी नासिर व अहले कमेटी प्रोग्राम की कामयाबी के लिए दिन रात मेहनत कर रही है।

🕔मोहम्मद फहीम

09-05-2022-


सोहावल अयोध्या  ।सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत चिर्रा मोहम्मदपुर में हजरत बायजीद खां रहमतुल्लाह अलहे का उर्स हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी अकीदत के साथ मनाया...

Read Full Article
भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक इकाई हैदरगढ़ की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक इकाई हैदरगढ़ की मासिक बैठक हुई सम्पन्न193

👤09-05-2022-

हैदर गढ़ बाराबंकी -आज भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक इकाई हैदरगढ़ की मासिक बैठक पुरानी तहसील स्थित शिव मंदिर पर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ० हरी राम पाल की अध्यक्षता में एवं संचालन श्रीराम ने किया मासिक बैठक जिला उपाध्यक्ष श्री महेंद्र प्रताप सिंह की गरिमामय उपस्थिति किसानों के बीच किसानों ने उनका स्वागत किया इस अवसर पर 15 तारीख को होने वाले रक्तदान पर चर्चा की गई और ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचने की अपील की गई बिजली कटौती पर विशेष रोष व्यक्त किया गया किसानों की मांग थी कि सरकार ने मिट्टी के तेल भी बंद कर दिया शाम को बिजली कटौती होती है अंधेरे में हम खाना खाने के लिए बाध्य होते हैं लिहाजा सरकार से अनुरोध करते हैं कि राशन कार्ड धारकों को मिट्टी का तेल उपलब्ध कराया जाए ताकि किसान अपने घर में रोशनी शाम को जला सके और उन्हें  खाना खानेमें परेशानी न हो तथा विसैलेजंतुओं सेअपनी जान बचासके माननीय प्रधानमंत्री माननीय मुख्यमंत्री  से किसानों ने गंभीरता पूर्वक विचार करने को कहा ताकि वह अपने घर को रोशन कर सकें मिट्टी का तेल मुहैया कराया जाए तथा बिजली विभाग जिन किसानों के बिल गलत आ रहा है उनकी जांच करा कर बिल सही करायाजाए किसानों को बगैर नोटिस दिए हुए  सबसे पहले किसानों के सही बिल करा बिल जमा न करें कि शांत कनेक्शन आप काट दे उचित है परंतु उसको सूचना नहीं दे रहे हो बिल नहीं दे रहे हो वह कहां जमाकर दे इस  अवसर पर गंगा बॉक्स सिंह राम सुमिरन श्री राम सिया पति राजवती धनराजा कबीर शिव कुमार राम कुमार श्री राम राम नाथ गीता बसंता जगपाल बुद्धि राम कुमार श्यामलाल ओमप्रकाश रमेश कल्लू राजू भीखा  राहुल कुमार कृष्णावतीआदि लोगों ने संबोधित किया

🕔tanveer ahmad

09-05-2022-


हैदर गढ़ बाराबंकी -आज भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक इकाई हैदरगढ़ की मासिक बैठक पुरानी तहसील स्थित शिव मंदिर पर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ० हरी राम पाल की अध्यक्षता में एवं संचालन...

Read Full Article
सात दिवसीय परशुराम महायज्ञ का हुआ समापन

सात दिवसीय परशुराम महायज्ञ का हुआ समापन57

👤09-05-2022-

हरद्वारी /बड़ेरी

परशुराम सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा सात दिवसीय परशुराम महायज्ञ कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के नेतृत्व में हरद्वारी ग्राम में शुरू हुआ यह कार्यक्रम दिनांक 1 मई से शुरू हुआ जिसका समापन 8 मई को हुआ यह परशुराम महायज्ञ कार्यक्रम परशुराम सेवा संस्थान ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने बताया कि नित्य मंडप पूजन यज्ञ और प्रवचन का कार्यक्रम शाम तक चलता है तथा क्षेत्रीय जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है भारी संख्या में लोग उपस्थित हो रहे हैंऔर परशुराम महायज्ञ के बाद वृहद भंडारे का आयोजन किया गया है तथा रोज सायं माता कामधेनु प्रसाद वितरण किया जाता है तथा यह भी बताया कि हमारी सेवा संस्थान ट्रस्ट के तत्वाधान में अनाथ आश्रम, वृद्धा आश्रम सेवा, चिकित्सा व्यवस्था ,शिक्षा व्यवस्था तथा गरीब कन्या की शादी के लिए अनुदान दिया जाता है हमारे द्वारा यह महायज्ञ का कार्यक्रम जन कल्याण हेतु किया जा रहा है। जिस का समापन रविवार के दिन संपन्न हुआ।

🕔tanveer ahmad

09-05-2022-


हरद्वारी /बड़ेरी

परशुराम सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा सात दिवसीय परशुराम महायज्ञ कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के नेतृत्व में हरद्वारी ग्राम...

Read Full Article
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रिया ने झटका स्वर्ण पदक

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रिया ने झटका स्वर्ण पदक232

👤09-05-2022-


बाराबंकी जनपद के नरेंद्र पूर् मदरहा गांव में स्मार्ट मार्शल आर्ट क्लब के बच्चों ने लखनऊ के चौक स्टेडियम के लालजी टंडन हॉल में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि 7 व 8 मई को आयोजित हुई जिसमें खिलाड़ियों ने परचम लहराया आपको बताते चलें कि अलग-अलग भार वर्ग में बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें जूनियर सीनियर वर्ग भर में बच्चों ने जमके पसीना बहाते हुए अपने नाम मेडल किए जिसमें की प्रिया वर्मा के नाम स्वर्ण पदक रहा वही हिमांशु के नाम कांस्य पदक रहा और आदित्य वर्मा ,राजकरन ने अपने नाम रजत पदक किया सभी जीत के आए प्रतिभागियों का गांव में भव्य स्वागत हुआ एवं फूल माला पहनाकर सभी प्रबुद्ध वर्ग ने बधाई दी इस मौके पर  अध्यक्ष -Ngs गौरव रावत
उपाध्यक्ष -कैलाश नाथ वर्मा 
 संचालक -अखिलेश कुमार 
ट्रेनर -संजय कुमार 
कमेटी सदस्य -बलराम नायक, रवि पासवान  आदि लोग मौजूद रहे!

🕔tanveer ahmad

09-05-2022-



बाराबंकी जनपद के नरेंद्र पूर् मदरहा गांव में स्मार्ट मार्शल आर्ट क्लब के बच्चों ने लखनऊ के चौक स्टेडियम के लालजी टंडन हॉल में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय...

Read Full Article
युवा पीढ़ी का मार्ग दर्शन करेगी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रिंशु कि प्रेरणा

युवा पीढ़ी का मार्ग दर्शन करेगी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रिंशु कि प्रेरणा834

👤09-05-2022-


सोहावल,अयोध्या  ।शिक्षा और संस्कार की पूंजी आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है इस बात को सच साबित करते हुए किसान परिवार में जन्मी बेटी प्रिंशु ने मध्य प्रदेश ज्यूडिशियरी की परीक्षा में 69 वी रैंक हासिल कर न्यायिक अधिकारी के रूप में अपनी कुर्सी पक्की कर ली है। सप्ताह भर पहले आये इस परिणाम से गांव परिवार क्षेत्र ही नही जिले का गौरव बढ़ा है और प्रिंशु को बधाई व शुभकामना देने वालो का सिलसिला अभी बदस्तूर जारी है।  सोमवार को आवास गौहन्ना लाडली प्रिंशु को बधाई देने पहुंचे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू प्रधान कप्तान तिवारी प्रधान राजेश तिवारी प्रधान गिरजेश त्रिपाठी बब्बू के साथ प्रिंशु ने बताया स्व. बाबा भवानी प्रसाद मिश्र के एक योग्य शिक्षक होने के नाते परिवार में शिक्षा और संस्कार को हमेशा महत्व मिलता रहा है पिता संभू नाथ मिश्रा और चाचा देवेन्द्र मिश्र ने इसे लेकर बच्चों को सही रास्ता दिखाया स्वयं तो खेती किसानी के साथ आर्थिक मजबूती के लिए होटल ब्यवसाय से जुड़े लेकिन बच्चों की शिक्षा को लेकर सदा लड़ाई लड़ी तो आगे बढ़ने का रास्ता मिलता गया। मेहनत और अच्छे मार्गदर्शन ने आज प्रगति का रास्ता दिखाया है स्व0 माँ मीना की तपस्या से मुझे  कुछ सीखने की कुंजी मिली तो बड़ी इंजीनियर बहन पूजा ने माँ की तरह रास्ता ही नही दिखाया हर कदम पर साथ देते हुए हौसला बढ़ाया जिसका परिणाम आज हमारे सामने है। जिले के फैज़ाबाद पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल व लखनऊ के एक कॉलेज से इंटर मेरिट के अंकों में हासिल करने वाली प्रिंशु की कानून की शिक्षा सहित उच्च शिक्षा उत्तरा खंड प्रान्त से रही है। इस अवसर पर प्रधान अम्बरीष पांडेय प्रधान संघ अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह बड़े बाबू प्रधान अबिरल तिवारी प्रधान रघुवंश मणि पांडेय डब्बू  प्रधान अर्जुन मिश्रा प्रधान अखिलेश सोनी प्रधान विष्णु निषाद आदि ने हर्ष व्यक्त किया

🕔मोहम्मद फहीम

09-05-2022-



सोहावल,अयोध्या  ।शिक्षा और संस्कार की पूंजी आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है इस बात को सच साबित करते हुए किसान परिवार में जन्मी बेटी प्रिंशु ने मध्य प्रदेश...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article