Back to homepage

Latest News

गांव तरौली जनूबी दबंग लोगों से कुम्हारघड़ा भूमि को मुक्त कराने के संबंध में दिया ज्ञापन

गांव तरौली जनूबी दबंग लोगों से कुम्हारघड़ा भूमि को मुक्त कराने के संबंध में दिया ज्ञापन354

👤08-05-2022-


मथुरा। प्रजापति विकास समिति के महासचिव विजेंदर सिंह गोला राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के आगरा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति पूर्व सभासद नेत्रपाल गोला ने डिप्टी कलेक्टर अनित वर्मा के द्वारा जिलाधिकारी को संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा की ग्राम तरौली जनूबी तहसील छाता के निवासी कुम्हार जाति के हैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुमन्य हमारी रोजी रोजगार हेतु कुम्हार घड़ा की भूमि कुम्हार कला हेतु खसरा संख्या 539 और रकवा 1-6270 हेक्टेयर मौजा तरौली जनूबी की भूमि पर आवंटित है जिसकी सुलभ संदर्भ हेतु छाया प्रति सलंगन है विगत कई वर्षों से गांव तरौली जनूबी के दबंग ठाकुर बंटी व रूपा पुत्र स्वर्गीय हिम्मत, लेखी पुत्र स्वर्गीय दुर्गा, श्याम पुत्र स्वर्गीय ज्योति, सभी ठाकुरद्वारा कुम्हार घड़ा की भूमि पर कब्जा कर रखा है।
हम बर्तन बनाने हेतु मिट्टी लेने जाते हैं तब हमें इनके द्वारा कुम्हारघड़ा की भूमि पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट कर के भगा दिया जाता है।
विगत वर्षों 3/9/2019 को संपूर्ण समाधान दिवस तहसील छाता में भी प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन अंगूठा लगवा कर आश्वासन देकर कि आपका कुमार घड़ा मिल जाएगा लेकिन अभी तक तहसील छाता के चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं ऐसी स्थिति में हमें अपनी जान माल का भी खतरा है क्योंकि वह दबंग ठाकुर हैं कहते हैं सरकार भी हमारी मुख्यमंत्री भी हमारा किसी भी अधिकारी के पास जाओ हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हम अशिक्षित हैं   आपसे निवेदन है कि हम अपनी पुश्तैनी मिट्टी के लिए तरस रहे हैं जिससे हमारे परिवार का पालन पोषण होता है हमारी दीन दशा से दृष्टिगत रखते हुए हमारी कुम्हारगढ़ा भूमि एवं उपरोक्त दबंगों से मुक्त कराने की और हमारे परिवार की सुरक्षा मुहैया कराने की कृपा करें।

🕔 परवेज़ अहमद

08-05-2022-



मथुरा। प्रजापति विकास समिति के महासचिव विजेंदर सिंह गोला राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के आगरा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति पूर्व सभासद नेत्रपाल गोला ने...

Read Full Article
कर्मठ निष्ठावान ईमानदारी मुख्यमंत्री से बुकीजुआ संचालकों और संरक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों कठोर कार्यवाही की उठाई मांग

कर्मठ निष्ठावान ईमानदारी मुख्यमंत्री से बुकीजुआ संचालकों और संरक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों कठोर कार्यवाही की उठाई मांग86

👤08-05-2022-

उन्नाव।पुलिस विभाग के सीओ लेबल से नीचे तैनात थाना,कोतवाली प्रभारी और एसओजी टीम के खाकीधारी प्रदेश के कर्मठ निष्ठावान ईमानदारी गरीब मजबूर बेबसों मध्यमवर्गीय जनता के दिलों पर राज करने वाले बाबा योगी आदित्यनाथ जी की आंखो में किरकिरी बनी पुलिस लगातार कलंकित करने वाले मौका छोड़ने से बाज नहीं आ रही हैं जैसे ललित पुर में थाने के अंदर प्रभारी ने नाबालिक बालिका की इज्जत आबरू लूटी और कानपुर के व्यापारी की अवैध धन के पीट पीट कर मौत के घाट उतरना जनपद में शहर के ह्रदय स्थल पर यातायात विभाग का उप निरीक्षक का अश्लील भरा वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल होना तथा अवैध धन उगाही के चकाचौंध में करीब दो दर्जन स्थानों पर अपराधियों को तैयार करने वाले कार्यों को संचालन करने की खुली छूट दे दी गई हैं जिसे बुकी जुआ कहते हैं जहां पर बताया जाता है कि प्रतिदिन सभी बुकी जुआ खेलों पर करीब एक करोड़ रूपए से अधिक की हार जीत होती है जिसको लेकर बीते कई दिनों से हिंदी दैनिक लखनऊ का अभिमान विधिवत प्रमुखता से प्रकाशित करता चला आ रहा हैं और सभी जिम्मेदार जनपदीय तथा प्रदेशस्तरीय अधिकारियों, नेताओं को ट्विटर और फेसबुक व सीयूजी मोबाइल नंबर पर संचालित व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत कराया गया है जबकि बुकी जुआ संचालन स्थल के निकट रहने वाले संभ्रांत और इज्जत दार लोगो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से गंभीरता से लेकर दंडात्मक कठोर कार्यवाही करने की मांग की है जबिक जिसको लेकर एसओजी पुलिस और सदर कोतवाली पुलिस की अवैध रूप प्रतिमाह होने वाली कई लाख रुपए की इनकम में खलन पड़ता देखकर बुकी जुआ संचालकों के माध्यम से तरह तरह की धमकियां दिलवाई जा रही हैं यदि किसी भी प्रकार की कलमकार व परिवार को नुकसान पहुंचता है तो एसओजी टीम तथा सदर कोतवाली पुलिस की जिम्मेदारी होगी।

आप लोगों को बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र में संचालित बुकी जुआ के प्रत्येक खेल के संचालक 5 लोगो से लेकर 10 लोगो की संख्या होती है जिसमे कि प्रथम खेल का संचालक के तीन बुकी जुआ खेल चलते है साथ ही यह माफिया अन्य कई खेलों को भी पुलिस और एसओजी टीम से मैनेज कराने  में मध्यस्ता करता है क्रमशः कद्दू खेड़ा बस्ती के निकट रेलवे लाइन किनारे करोवन मैनीखेड़ा के बीच बदरिया बाग और गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मी खेड़ा के निकट इन तीनों बुकी जुआ खेलों का संचालक माफिया दो है अन्य करीब बीस लोग गेम में हिस्सेदार है माफिया दोनो लोक नगर में रहते हैं,ग्राम चौरा और शराब मील के बीच तालाब किनारे जिसके संचालक भी लोक नगर और नहरिया के पास निवासी है इसने करीब 10 लोग हिस्सेदार है ,मुल्लाह नगर में जो बुकी जुआ संचालित था जिसमे करीब 7 लोग सामिल थे एसओजी टीम को साप्ताहिक बेगार नही पहुंचने पर बंद करा दिया गया,किला और जेरघूस खिड़की में बुकी जुआ का संचालन कोई गुड्डू नाम का व्यक्ति चलाता है जबकि तालिब सराय में दिन में और रात भर चरही के पास कहारन अड्डा के पास बुकी जुआ खेल का संचालन सबलू और मन्ना नाम के व्यक्ति हैं,नवीन सब्जी मंडी के पीछे और इब्राहिमाबाग के बीच बड़ा बुक जुआ चलता है,सिग्हरोसी गांव के निकट पीपल के पास,काशीराम कालोनी और सिंहूपुर के रेलवे लाइन किनारे यूके लिपटिस बाग में संचालन होता है,ग्राम गलगलहा व मसवासी के मध्य बुकी जुआ का संचालन विपुल,शेखर आदि 10 लोग संचालित करते हैं ,शेखपुर नहर पुल से आगे खाद गोदाम के पीछे चलता है और गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र ग्राम निहाल खेड़ा के किनारे तालाब पर और एक किलोमीटर आगे गजुरिया बाग में बड़ा बुकी जुआ खेला जाता हैं जबकि थाना अचलगंज क्षेत्र के ग्राम बंदीपुरवा के आगे गंगा किनारे कानपुर निवासी बुकीजुआ संचालित करते है और बीघापुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुबेपुर के पास कानपुर निवासी पंकज फौजी संचालित करता है और खास बात इन सभी बुकीजुआ में एक सरगना के साथ 5 से लेकर 10 लोग मिलकर संचालित करते है इसके लिए पुलिस विभाग के जिम्मेदारों को प्रतिमाह एक लाख 25 हजार रुपए समय से भुगतान करना पड़ता हैं साथ ही साप्ताहिक बेगार का भुगतान अतिरिक्त में देना पड़ता हैं साथ ही खेल के मुख्य रास्तों पर करीब 500 मीटर से लेकर एक किलोमीटर की परिधि में आधा दर्जन लोगो को मोबाइल फोन के साथ निगरानी के लिए रखा जाता हैं जिनको प्रतिदिन 4 से 5 सौ रुपए प्रति व्यक्ति को देना पड़ता हैं और कुछ  क्षेत्र के अन्य लोगो को भी मैनेज करके रखना पड़ता हैं जिनको प्रतिमाह खर्च के लिए 4 से 5 हजार रूपए देना पड़ता है इस तरह से प्रति बुकीजुआ खेल संचालक को करीब प्रतिमाह 3 लाख रुपए से अधिक का खर्च आता है इसी से आप सभी लोग अनुमान लगा सकते हैं कि प्रतिदिन बुकीजुआ खेल पर कितने रुपया की हार जीत होती हैं खिलाड़ियों की जुबानी सत्य माने तो बुकीजुआ खेल में खेलने वाला बहुत ही कम जीतता है क्योंकि महीने में25 दिन से अधिक दिन बुकी जुआ संचालक ही जीतते हैं जिसको लेकर कई दिनों से हिंदी दैनिक लखनऊ का अभिमान समाचार पत्र प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए जनपद के सभी जिम्मेदार अधिकारियों से लेकर प्रदेशस्तरीय अधिकारियों और नेताओं को ट्विटर व फेसबुक तथा जिम्मेदार अधिकारियो नेताओं को शासन से जारी सीयूजी मोबाइल नंबर पर संचालित व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी पहुचाई जाता रहा हैं फिर भी अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के कानों में जूं तक नहीं रेंगा है आखिर क्यों ?

🕔राजेश कुमार

08-05-2022-


उन्नाव।पुलिस विभाग के सीओ लेबल से नीचे तैनात थाना,कोतवाली प्रभारी और एसओजी टीम के खाकीधारी प्रदेश के कर्मठ निष्ठावान ईमानदारी गरीब मजबूर बेबसों मध्यमवर्गीय जनता...

Read Full Article
बेटे से प्रताड़ित माँ के लिए पुलिस बनी ढाल, बेटे ने माँ से मांगी माफी

बेटे से प्रताड़ित माँ के लिए पुलिस बनी ढाल, बेटे ने माँ से मांगी माफी589

👤08-05-2022-

उन्नाव। पुलिस विभाग कुछ ऐसे भी इमानदार कर्मठ निष्ठावान खाकी धारी आज भी मौजूद हैं जो गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्ग ई लोगों की पीड़ा को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं और अपनी क्षमता के अनुसार आने वाले पीड़ितों की समस्या को हल करने के लिए अथक प्रयास करते हैं जिसमें अधिकांश महिला सिपाही कर्मी सबसे प्रथम श्रेणी में अपने कर्तव्य को निर्वाहन कर रही हैं जैसा कि आज गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में एक शब्द पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाया और उसके बेटे के द्वारा सताए जाने पर उस बेटे को इस तरह लज्जित किया जिससे वा बेबस होकर अपनी मां के चरणों में गिर कर माफी मांगी और साथ रखने को लेकर चला गया ऐसे ताकि धारी कर्मठ और इमानदार निष्ठावान महिला कर्मियों को जनता बार-बार सलूट करती है श्रीमती राम श्री पत्नी स्वर्गीय रामचंद्र उम्र करीब 62 वर्ष निवासी पोनी रोड थाना गंगाघाट उन्नाव ने अपने बेटे और बहू के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र थाना गंगाघाट पुलिस को देकर बताया कि मै खाने के लिए मोहताज हूँ, मेरा बेटा व बहू मेरी किसी प्रकार की कोई मदद नहीं करते है और मुझे बहुत प्रताड़ित करते है। वृद्ध महिला की पीड़ा को देख वृद्ध महिला को महिला हेल्प डेस्क में बैठाकर जनपान आदि कराया गया तथा पुलिस टीम को भेज कर वृद्ध महिला के बेटे को थाने बुलाया गया। महिला हेल्प डेस्क गंगाघाट द्वारा महिला उ0नि0 प्रियंका चौधरी, महिला आरक्षी उपासना,उपनिरीक्षक श्री करुणा शंकर तिवारी, डॉ आशीष श्रीवास्तव परिवार परामर्श दाता के अथक प्रयासों से रोती हुई मां के आंसू  मिटाने का पूरा प्रयास किया गया, माँ के साथ गलत बर्ताव पर बेटे ने माफी मांगी और पुराने विवादों को भुलाकर अपने साथ ले गया। महिला हेल्पलाइन में सामूहिक रूप से मां को एक अंग वस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। जाते-जाते बूढी माँ ने थाना गंगाघाट पुलिस को धन्यवाद कहा।

🕔राजेश कुमार

08-05-2022-


उन्नाव। पुलिस विभाग कुछ ऐसे भी इमानदार कर्मठ निष्ठावान खाकी धारी आज भी मौजूद हैं जो गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्ग ई लोगों की पीड़ा को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं और अपनी...

Read Full Article
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट की बैठक166

👤08-05-2022-
बहराइच 08 मई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट से सम्बंधित शासकीय विभागों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह, यूपीआरएनएसएस व आरएनएन सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया की आनगोइंग कार्यों को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण कर उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

🕔 मोहम्मद बिलाल

08-05-2022-

बहराइच 08 मई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट से सम्बंधित शासकीय विभागों व कार्यदायी संस्थाओं...

Read Full Article
अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस पर राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस पर राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण752

👤08-05-2022-

बहराइच 08 मई। अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस के अवसर पर इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष मा. राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल की अध्यक्षता में ‘‘बी ह्यूमन काइन्ड’’ विषय पर रेडक्रास भवन कैसरबाग लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के लाईव स्ट्रीमिंग के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजीत चन्द्रा, डीएचईआईओ बृजेश सिंह, सोसायटी के अन्य पदाधिकारी सरदार सरजीत सिंह, पुत्ती लाल बाजपई, राकेश चन्द श्रीवास्तव, डॉ अजीम उल्ल्लाह खां, डॉ. डी.एन. शर्मा, आर.ए. सिद्दीकी, विनोद कुमार श्रीवास्तव, हिमांशु अवस्थी, उदय शंकर त्रिपाठी, चन्द्रिका प्रसाद शुक्ल व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

08-05-2022-


बहराइच 08 मई। अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस के अवसर पर इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष मा. राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल की अध्यक्षता में ‘‘बी...

Read Full Article
जिन्दगी में ऐसा भी मुकाम आये, नसों का खून किसी के काम आये पुलिस अधीक्षक- दिनेश सिहं

जिन्दगी में ऐसा भी मुकाम आये, नसों का खून किसी के काम आये पुलिस अधीक्षक- दिनेश सिहं872

👤07-05-2022-


कमरौली,अमेठी- मातृत्व दिवस के एक दिन पूर्व के अवसर पर इंडो रामा थाना कमरौली जनपद अमेठी में पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या, परिक्षेत्र अयोध्या कवींद्र प्रताप सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस आधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह द्वारा रक्तदान शिविर का फीता काट कर उद्घाटन किया गया तथा स्वयं भी रक्तदान किया गया । क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, व पुलिस परिवार के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा महिला पुलिसकर्मियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय ने रक्तदान को महादान बताये, रक्तदान से किसी भी व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है तथा स्वस्थ्य लोगो से रक्तदान करने की अपील की । स्वैच्छिक रक्तदान करने के पश्चात जनपद की सशक्त महिला पुलिसकर्मियों द्वारा अपने वक्तव्यों में खुशी जाहिर करते हुए आमजन में महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर जनपदीय पुलिस को गौरवान्वित किया तथा रक्तदान के सम्बन्ध में समाज में फैली मिथक/भ्रान्तियों के विषय में एक अच्छा सन्देश दिया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अर्पित कपूर, थानाध्यक्ष कमरौली निर्मल सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे ।
 रक्तदान कीजिए, समय-समय पर आप, मन में आए पुण्यता, तन होगा निष्पाप ।मानवता के मंच से कर दो यह एलान, समय-समय पर हम सभी करेंगे रक्तदान ।

🕔इसराक अहमद, असद हुसैन

07-05-2022-



कमरौली,अमेठी- मातृत्व दिवस के एक दिन पूर्व के अवसर पर इंडो रामा थाना कमरौली जनपद अमेठी में पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या, परिक्षेत्र अयोध्या कवींद्र प्रताप सिंह...

Read Full Article
आबकारी विभाग और पुलिस विभाग टीम ने कई स्थानों पर मारा छापा 230कच्ची शराब 38 देशी पौवा शराब बरामद की कई अभियोग दर्ज

आबकारी विभाग और पुलिस विभाग टीम ने कई स्थानों पर मारा छापा 230कच्ची शराब 38 देशी पौवा शराब बरामद की कई अभियोग दर्ज955

👤07-05-2022-

उन्नाव।आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 पुरवा व मय हमराह व जय नारायण मिश्रा सब इस्पेक्टर थाना मौरांवा व अन्य पुलिस स्टाफ थाना मौरांवा के साथ सँयुक्त रूप से तहसील पुरवा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम असरेन्दा व बैसनखेड़ा  में दबिश देते हुए लगभग 230 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 03 अभियोग पंजीकृत किये गए तथा दबिश के दौरान उपरोक्त गॉंव में अन्य स्थलों की तलाशी के दौरान 02  भट्टी व 800 किलो महुआ लहन प्लास्टिक की बोरियों से निकाल कर नष्ट किया गया।
 सीताराम पुत्र स्व0 सुंदर निवासी बैसनखेड़ा, बजरंगी पुत्र स्व0 बैजनाथ निवासी सोहो, केशा पत्नी नीलेश निवासी असरेन्दा को शराब बेचते हुए गिरफ्तार करते हुए थाना मौरांवा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो हसनगंज ,अमित कुमार श्रीवास्तव मय आबकारी स्टॉफ कानपुर- लखनऊ हाईवे पर देर रात होटल तथा ढाबों की आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग में पुलिस का भी सहयोग लिया गया, चेकिंग के इसी क्रम में अजगैन पुलिस के साथ आबकारी विभाग की टीम द्वारा थाना अजगैन अंतर्गत ढाबों पर अचानक दबिश दी गई तथा ढाबों को गहनता से चेक किया गया, इस दौरान सौरभ ढाबा, चंदेल ढाबा, लक्ष्मी ढाबा, शिवानी ढाबा, कासवी ढाबा आदि चेक किया गया। सौरभ ढाबे से एक व्यक्ति को देसी शराब के 20 पव्वे बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया पकड़े गए व्यक्ति का नाम दानवेन्द्र सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह था जिसने यह बताया कि देसी शराब की कई दुकानों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में शराब खरीदकर वह ढाबे से बेचने का काम करता था। इसी प्रकार हाईवे स्थित चंदेल ढाबा से भी एक व्यक्ति सोनू सिंह सन ऑफ मुनेश्वर सिंह को 18 देसी पौओ  के साथ पकड़ा गया। जिसे ढाबे पर चोरी छुपे बेचने का काम किया जाता था। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ अजगैन थाने में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। चेकिंग के इसी क्रम में आबकारी टीम द्वारा जनता ढाबा, शुक्ला ढाबा, चौहान ढाबा जैसे उन्नाव शहर स्थित ढाबों का निरीक्षण किया गया। ढाबों के निरीक्षण के अलावा हाईवे स्थित टैंकरों को रोककर चेक किया गया, कि कहीं उनमें अवैध पदार्थों का परिवहन ना हो रहा हो। चेकिंग के दौरान गाड़ियों से कहीं किसी अवैध सामग्री की बरामदगी नहीं हुई।

🕔राजेश कुमार

07-05-2022-


उन्नाव।आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला...

Read Full Article
सर्वोच्च न्यायालय का आदेश कि पुराने तालाब पोखर आदि सुरक्षित रखे जाएं जिससे जल संचय हो सके

सर्वोच्च न्यायालय का आदेश कि पुराने तालाब पोखर आदि सुरक्षित रखे जाएं जिससे जल संचय हो सके497

👤07-05-2022-


उन्नाव। आजादी के बाद केंद्र सरकार अमृत महोत्सव के चलते तालाबों को संरक्षण को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां कर रही है। सरकार की मंशा है प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक अमृत सरोवर का निर्माण किया जाए। पूर्व में भी केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हो तालाब पोखर के संरक्षण हेतु समय समय पर दिशा निर्देश जारी करती रहती है। शासन के द्वारा जारी निर्देशों को कुछ अफसर अमल में लाते हैं। वही कछ इन्हें फाइलों में दबाने का काम भी करते है। इन्ही निर्देशों को लेकर तत्कालीन जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने एक आदेश जारी किया था। जिसमें साफ तौर पर कहा गया था। कि तालाब के रुप में कही भी कोई भी जमीन पाई जाती है। तो उसको बचाने के साथ-साथ उसका सोंदरीकरण किया जाए। जिला अधिकारी के जाते ही उनके मातहत फाइलों को दफनाने का काम किया। नतीजन तमाम तालाबों को पाट कर बेच दिया गया। जिधर देखो उधर भू माफियाओं की गिद्ध नजर सरकारी तालाबों की बेशकीमती जमीनों पर लगी हुई है। भूमाफिया किसी भी तरह से प्रशासनिक अमले को मिलाकर जमीन को बेचने पर आमादा रहते हैं।
                 आजादी के 75 वर्ष की उपलब्धि पर देश की मोदी सरकार के नेतृत्व में तालाबों को संरक्षण को लेकर अमृत सरोवर योजना पर काम करना शुरू किया है। पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। भारत सरकार के द्वारा जारी निर्देशों में प्रत्येक जनपद में 75 अमृत सरोवर तैयार किया जाना है। इस क्रम में राज सरकार द्वारा प्रत्येक लोकसभा में 75 अमृत सरोवर के साथ-साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक अमृत सरोवर के विकास का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 6 हजार अमृत सरोवर का निर्माण कराया जाएगा। अमृत सरोवर निर्माण दौरान जो खर्चा आएगा वह क्षेत्र की ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, के साथ-साथ जिला पंचायत, राज्य वित्त आयोग व मनरेगा योजना में प्राप्त होने वाली धनराशि से कराए जाने का प्रावधान अन्तर्गत निर्देश दिए गए है।
                   आज हम बात कर रहे हैं सदर तहसील काशीराम कालोनी अंतर्गत तालाब की। जिस पर बड़ी संख्या में मकान बनाकर कब्जेदारी के प्रयास किए जा रहे है। काशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 108, 109, 113, 114, 115 और 116 के ठीक सामने सरकारी जमीन जिसकी भूमि संख्या 1204 है। उक्त भूमि संख्या 1204 पर पानी बहाव के लिए नाला के साथ-साथ तालाब बना हुआ था। पिछले एक दशक से भू माफियाओं की नजर मैं यह जमीन है। दबंग और प्रभावशाली लोग प्रशासनिक अमले से सांठगांठ कर जमीन को बेच रहे हैं। आज उसका अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है। मकान बन कर तैयार हो चुके हैं। वही कुछ मकानों की न्यू भरी जा रही है। अगर प्रशासन ने जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया तो उक्त तालाब और नाला का नामो निशान मिट जाएगा। क्षेत्रीय लोगों से बात करने पर उन्होंने कहा कि एक दशक पूर्व यह बड़े क्षेत्रफल में नाले के अगल-बगल तालाब था। जो आज धीरे-धीरे करके समाप्त हो रहा है। आने वाले समय में नाला और तालाब का अस्तित्व खत्म होने से जलभराव की समस्या हम लोगों के सामने आने वाली है। 



इनसेट

भ्रष्टाचार में समाए जिम्मेदार अधिकारियो पर बुलडोजर चलना चाहिए 

तालाबों को मिटाने वाले जिम्मेदारों पर मामला प्रकाश में आने पर मामले में तत्कालीन जिम्मेदार क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो व नायब तहसीलदार पर 420 का मुकदमा लिख कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही राजस्व व गरीब व्यक्ति के नुकसान की रिकवरी भी। क्योंकि पूरे बंदरबांट मामले में शासन की बागडोर संभालने वाले ही बड़े दोषी है। अगर जिम्मेदार ही क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर कब्जा कराएंगे। तो सरकारी जमीन सिर्फ कागजों पर ही रहेगी। धरातल पर तालाबों का नामों निशान मिट जाएगा।

इनसेट
क्या बोले जिलाधिकारी रवींद कुमार

 जिलाधिकारी रविंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने तत्काल एसडीएम सदर को निर्देशित करते हुवे अवैध कब्जे के बाबत मौके का निरीक्षण कर जानकारी देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

🕔राजेश कुमार

07-05-2022-



उन्नाव। आजादी के बाद केंद्र सरकार अमृत महोत्सव के चलते तालाबों को संरक्षण को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां कर रही है। सरकार की मंशा है प्रत्येक ग्राम पंचायत...

Read Full Article
अस्सी फीसदी उपस्थिति को लेकर शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव बना रहा बेसिक शिक्षा विभाग

अस्सी फीसदी उपस्थिति को लेकर शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव बना रहा बेसिक शिक्षा विभाग998

👤07-05-2022-

आगरा। शासन के निर्देशानुसार माह अप्रैल में बेसिक शिक्षा परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शिक्षक विद्यालय के सेवित क्षेत्र में जाकर स्कूल में न जाने वाले बच्चों को चिन्हित कर उनका प्रवेश कर रहे हैं। साथ ही परिषदीय शिक्षक एस एम सी व अभिभावकों से अपील कर रहे हैं। कि वे अपने पाल्यों को प्रतिदिन स्कूल में पढ़ने के लिए भेजें। शिक्षक अपने कार्य को अपने स्तर से बखूबी निभा रहे हैं। लेकिन विभाग के अधिकारियों को शिक्षकों की मेहनत और लगन दिखाई नहीं दे रही। विभाग इस भीषण गर्मी में छात्रों की प्रतिदिन 80% उपस्थिति को लेकर अनावश्यक दबाव बना रहा है और बिना कोई विभागीय पत्र जारी किए हुए। शिक्षकों का वेतन रोक रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अगर नगर क्षेत्र आगरा के स्कूलों की बात की जाए तो नगर के स्कूलों में परिषदीय शिक्षकों का पहले से ही अकाल है। नगर के ज्यादातर स्कूल एक शिक्षक और एक शिक्षामित्र के सहारे चल रहे हैं। नगर के ज्यादातर स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं यथा फर्नीचर, पेयजल, कक्ष, बिजली इत्यादि नहीं है। विभाग स्कूलों की मूलभूत सुविधाओं को पूरा कराने में पूरी तरह फेल है। ऐसी स्थिति में जहाँ मूलभूत सुविधाएं नहीं है। छात्रों की 80% प्रतिदिन की उपस्थिति सम्भव नहीं है। नगर क्षेत्र के तमाम स्कूल शिक्षक विहीन हैं। विभाग  छात्रों की सिर्फ 80% उपस्थिति और नामांकन के लिए ही शिक्षकों पर दबाव बना रहा है। जब तक स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान, पेयजल, बिजली , फर्नीचर इत्यादि नहीं होगा। उपस्थिति में वृद्धि सम्भव नहीं है। क्या स्कूलों में बच्चों का सिर्फ प्रवेश कर लेने मात्र से बिना पर्याप्त शिक्षकों के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सकेगी। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन(यूटा) आगरा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित एवं जिलामहामंत्री राजीव वर्मा ने कहा कि विभाग अनावश्यक रूप से शिक्षकों में भय पैदा कर रहा है। साथ ही बिना विभागीय पत्र जारी किए खण्ड शिक्षा अधिकारी अपनी ओर से शिक्षकों का वेतन रोक कर शिक्षकों को प्रताड़ित कर रहे हैं और वेतन लगवाने के नाम शिक्षकों से बाबुओं द्वारा वसूली की जा रही है। यूटा अतिशीघ्र इसकी शिकायत शासन प्रशासन से करेगा।

🕔 विष्णु सिकरवार

07-05-2022-


आगरा। शासन के निर्देशानुसार माह अप्रैल में बेसिक शिक्षा परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शिक्षक विद्यालय के सेवित क्षेत्र में...

Read Full Article
तहसील अमेठी में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

तहसील अमेठी में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस865

👤07-05-2022-

अमेठी जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इस अवसर पर पुलिस से संबंधित प्रकरणों को पुलिस अधीक्षक  दिनेश सिंह ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। तहसील अमेठी में कुल 160 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील तिलोई में 65 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 07 का निस्तारण किया गया, तहसील मुसाफिरखाना में 77 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 03 का निस्तारण किया गया तथा तहसील गौरीगंज में 93 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 01 शिकायतों का निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी अमेठी संजीव कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी तेजभान, तहसीलदार अमेठी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

07-05-2022-


अमेठी जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article