Back to homepage

Latest News

विदेशी सहित 4 महिला कोरोना पॉजिटिव, 10 हुई एक्टिव केसों की संख्या

विदेशी सहित 4 महिला कोरोना पॉजिटिव, 10 हुई एक्टिव केसों की संख्या 86

👤05-05-2022-

मथुरा में कोरोना पॉजिटिव केसों में लगातार वृद्धि हो रही है। बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट में चार महिलाएं कोरोना संक्रमित मिलीं हैं। इनमें एक विदेशी महिला भी शामिल है। इससे पहले बुधवार को सात एक्टिव केस थे, 24 घंटे में एक संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गया। अब जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है।
दिल्ली एनसीआर के साथ ही मथुरा में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में जनपद में चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में कृष्ण भक्ति करने आई एक विदेशी महिला भी है। स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में चारों संक्रमित महिला हैं। पॉजिटिव आई सभी महिला शहरी इलाके से हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चंदनवन कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय महिला, डींग गेट निवासी 33 वर्षीय महिला, बंगाली घाट क्षेत्र से 22 वर्षीय महिला के अलावा वृंदावन के शीतल छाया में 43 वर्षीय विदेशी महिला कोरोना संक्रमित मिली है।
बता दें बुधवार को एक्टिव केसों की संख्या सात थी। 24 घंटे में एक मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गया जिसके बाद गुरुवार को 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हो गई। सभी मरीज होम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज करा रहे हैं। राहत की बात ये है कि किसी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं हुई।

🕔 परवेज़ अहमद

05-05-2022-


मथुरा में कोरोना पॉजिटिव केसों में लगातार वृद्धि हो रही है। बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट में चार महिलाएं कोरोना संक्रमित मिलीं हैं। इनमें एक विदेशी महिला भी शामिल...

Read Full Article
कैबिनेट मंत्री ने दी चेतावनी, गन्ना किसानों के भुगतान न करने वाले मिल संचालकों पर होगी एफआईआर

कैबिनेट मंत्री ने दी चेतावनी, गन्ना किसानों के भुगतान न करने वाले मिल संचालकों पर होगी एफआईआर608

👤05-05-2022-

मथुरा के कोसीकलां में प्रदेश के गन्ना विकास व चीनी उद्योग मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि मौजूदा पेराई सत्र के बकाया गन्ना मूल्य का किसानों को जल्द भुगतान करवाया जाए। इसके लिए सभी चीनी मिलें किसानों को प्राथमिकता दें। भुगतान न करने वाले मिल संचालकों पर एफआईआर दर्ज होगी।
बृहस्पतिवार को कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार चीनी मिलों को समय से भुगतान करने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान कर रही है, ऐसी स्थिति में चीनी मिलों को भी किसानों को प्राथमिकता के आधार पर गन्ना मूल्य भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि पेराई सत्र 2021-22 के कुल देय गन्ना मूल्य का लगभग 75 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान अब तक किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि बाकी गन्ना मूल्य का चीनी मिलों को त्वरित गति से भुगतान करना होगा, जो चीनी मिलें गन्ना मूल्य का त्वरित भुगतान नहीं करेंगी, उनके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम में एफआईआर दर्ज कराते हुए बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के वसूली प्रमाण पत्र (आरसी) जारी किए जाने की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त भुगतान में लापरवाह चीनी मिलों को आवंटित गन्ने में भी कटौती की जाएगी। 
गन्ना विकास व चीनी उद्योग मंत्री ने कहा कि चीनी मिलें टैगिंग आदेश का अक्षरश: अनुपालन करें, कोई भी मिल चीनी की बिक्री से प्राप्त होने वाली धनराशि का इस्तेमाल किसी और मद में करती हैं तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

🕔 परवेज़ अहमद

05-05-2022-


मथुरा के कोसीकलां में प्रदेश के गन्ना विकास व चीनी उद्योग मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि मौजूदा पेराई सत्र के बकाया गन्ना मूल्य का किसानों को जल्द भुगतान...

Read Full Article
केनरा बैंक महोली रोड के स्टॉफ द्वारा की गई अभद्रता व दो घण्टे बंधक बनाने की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर DM व SSP से की शिकायत

केनरा बैंक महोली रोड के स्टॉफ द्वारा की गई अभद्रता व दो घण्टे बंधक बनाने की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर DM व SSP से की शिकायत579

👤05-05-2022-

मथुरा। दयानंद आईटीआई के खाते में हस्ताक्षर कर्ताओं का नाम परिवर्तन होने के उपरांत स्थान परिवर्तित करने हेतु भारत सरकार को आवेदन किया गया था भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ₹600000 की एफडीआर बैंक गारंटी के रूप में जमा करनी थी उपरोक्त बैंक गारंटी का निर्माण कराने के लिए उपभोक्ता पिछले कई दिनों से बैंक में पैसा जमा करके एसएमई ब्रांच के चक्कर काट रहा था कल एसएमई ब्रांच केनरा बैंक नेशनल हाईवे पर शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने कहा कि बैंक गारंटी केनरा बैंक महोली रोड शाखा से बनेगी आप 5:30 पर आ जाना ललित कुमार शर्मा लगभग 5:30 बजे बैंक पर पहुंचे तो उनसे कहा कि आप की बैंक गारंटी नहीं बनेगी आपको इसमें परिवर्तन करना होगा ललित शर्मा ने फोन करके सामाजिक कार्यकर्ता आर्य अशोक शर्मा संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चाणक्य युवा संगठन को सहायता के लिए बुलाया बैंक में पहुंचकर चाणक्य युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एसएमई ब्रांच के मैनेजर से अनुरोध किया कि भारत सरकार की गाइडलाइन एवं केनरा बैंक की गाइडलाइन के अनुरूप आपको शीघ्र से शीघ्र एफडीआर बना देनी चाहिए थी आपने किस कारण से यह कार्य नहीं किया कारण पूछने पर मैनेजर साहब भड़क गए और बदतमीजी करने लगे जब बदतमीजी का आलम बहुत अधिक बढ़ गया तो अशोक शर्मा ने अपने फोन से वीडियो बनाने का प्रयास किया जैसे ही वीडियो बनाने के लिए फोन निकाला बैंक के सभी कर्मचारी एकजुट हो गए और धक्का-मुक्की करते हुए हाथ से फोन को छीन लिया और फोन छीन कर उसकी चिप निकाल ली तथा मना करने के बावजूद भी जबरदस्ती फोन की वीडियो भी डिलीट कर दी। उसके बाद मुख्य गेट पर सुरक्षाकर्मी को आदेश देकर जबरदस्ती ताला लगाकर लगभग 2 घंटे बैंक में निरुद्ध रखा तथा गाली गलौज एवं अभद्रता की एवं विभिन्न धमकियां दीं तथा इस दौरान अपने जनपद की विभिन्न शाखाओं के कर्मचारियों को गलत सूचना देकर शाखा में बुलाया और पुलिस को भी गलत सूचना देकर बैंक में बुलाया बैंक की समस्याओं के नियमित समाधान हेतु गुरुवार को चाणक्य युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य अशोक शर्मा ने उक्त प्रकरण की शिकायत हेतु जिलाधिकारी नवनीत चहल और एस पी क्राइम को दो अलग-अलग प्रार्थना पत्र सौंपे और जिलाधिकारी मथुरा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन सीसीटीवी फुटेज को जांच में शामिल करते हुए किया तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की।

🕔 परवेज़ अहमद

05-05-2022-


मथुरा। दयानंद आईटीआई के खाते में हस्ताक्षर कर्ताओं का नाम परिवर्तन होने के उपरांत स्थान परिवर्तित करने हेतु भारत सरकार को आवेदन किया गया था भारत सरकार की गाइडलाइन...

Read Full Article
बरसाना में दिन दहाड़े किराना व्यापारी के घर से लाखों की नगदी व आभूषण चोरी

बरसाना में दिन दहाड़े किराना व्यापारी के घर से लाखों की नगदी व आभूषण चोरी525

👤05-05-2022-

मथुरा। बरसाना में दिन दहाड़े घर में घुसे अज्ञात चोर किराना व्यापारी के घर से लाखों रुपये की नगदी सहित 40 ग्राम सोने के आभूषण चुरा ले गये।
 दिन दहाडे हुयी घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। वहीं पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। घटना से व्यापारियो मे दहशत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को कस्बे के बांस मौहल्ला निवासी किराना व्यापारी श्याम सेठ के मकान मे चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना के सभय परिजन घर के अंदर ही थे। परिजनो को शक होने पर शोर मचाया तब तक चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। पीडित के अनुसार चोर करीब साढ़े पांच लाख रुपये नगद व चालीस ग्राम सोने के आभूषण चुरा कर फरार हो गये। घटना के दौरान व्यापारी की पत्नी मीना व अन्य परिजन घर के अंदर ही बताये गये। व्यापारी की पत्नी के अनुसार चोरो ने मुह पर ढाटा लगा रखा था।तथा हाथों में ग्लब्स पहन रखे थे। जब व्यापारी की पत्नी ने शोर मचाया तो चोर छत के रास्ते भाग निकले। पीडित व्यापारी के मुताबिक अलमारी के अंदर रखे काले रंग के बैग में साढ़े पांच लाख रुपये व चालीस ग्राम के पुश्तैनी सोने के आभूषण थे। घर मे हुई घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने थाना बरसाना में तहरीर दी है। पीड़ित व्यापारी श्याम सेठ के अनुसार जब वो तहरीर देने थाने गया तो पुलिस का रवैया उसके प्रति सही नहीं था। उल्टा पुलिस उस पर ही चोरी करने का आरोप लगा रही थी। वही थाना बरसाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश मलिक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

🕔 परवेज़ अहमद

05-05-2022-


मथुरा। बरसाना में दिन दहाड़े घर में घुसे अज्ञात चोर किराना व्यापारी के घर से लाखों रुपये की नगदी सहित 40 ग्राम सोने के आभूषण चुरा ले गये।
 दिन दहाडे हुयी घटना के...

Read Full Article
थाना कमरौली पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कमरौली पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार213

👤05-05-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामबचन राम थाना कमरौली मय हमराही द्वारा तलाश वांछित वारण्टी व देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 04/22 धारा 376,363,366,504,506 भादवि व ¾ पाक्सो व 3(1)द,ध, 3(2)5क एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभिय़ुक्त शीतला प्रसाद मौर्य पुत्र रामदेव मौर्य नि0 पूरे ठकुराईन मजरे वरसण्डा थाना कमरौली जनपद अमेठी को सौना तिराहे के पास से समय करीब 12:00 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना कमरौली द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

05-05-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामबचन राम थाना कमरौली मय हमराही द्वारा तलाश वांछित वारण्टी व देखभाल क्षेत्र...

Read Full Article
शातिर चोरों को चोरी के माल, अवैध तमंचा व कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार

शातिर चोरों को चोरी के माल, अवैध तमंचा व कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार580

👤05-05-2022-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दही प्रभारी राघवेंद्र सिंह हमराही पुलिस द्वारा को रात्रि गस्त के दौरान शातिर चोरों को अवैध तमंचे व कारतूस तथा चोरी का सामान मोबाइल आदि बरामद कर दुर्जनखेड़ा मोड़ से गिरफ्तार किया गया।थाना दही पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 62/22 धारा 457/380 भा0दं0वि से सम्बंधित घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त आशिफ पुत्र स्व0 आशिक निवासी मो0 जुबैरी थाना कोतवाली फफूंद जनपद औरैया हालपता रुसतम फैक्टरी के पास किराये के मकान में थाना दही उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष 2.शानू  पुत्र  बरकत  अली  निवासी  ग्राम रुपऊ थाना मांखी जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष 3.फैजान पुत्र मोहम्मद जफर निवासी कसाई टोला कस्बा रौल शरीफ थाना पुपरी जनपद सीतामढ़ी, बिहार प्रान्त) हाल निवासी ग्राम गढ़ी थाना दही जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष के कब्जे से तीन डिब्बे पारदर्शी (दो अदद तमंचे 315 बोर व चार अदद कारतूस 315 बोर व चोरी के चार अदद मोबाइल एंड्रॉइड, दस अदद कीपैड मोबाइल, कीपैड व (2700 रुपये) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त चोरी के माल की बरामदगी के सम्बंध में उक्त मुकदमें में धारा 411 भा0दं0वि0 की बढोतरी की गयी तथा अभियुक्त आशिफ व शानू उपरोक्त के कब्जे से अवैध तमंचा बरामदगी के सम्बंध में क्रमश: 1.मु0अ0सं0 120/22 धारा 3/25 ए एक्ट 2.मु0अ0सं0 121/22 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1.आशिफ पुत्र स्व0 आशिक निवासी मो0 जुबैरी थाना कोतवाली फफूंद जनपद औरैया हालपता रुसतम फैक्टरी के पास किराये के मकान में थाना दही उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष,
2.शानू पुत्र बरकत अली निवासी ग्राम रुपऊ थाना मांखी जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष,
3.फैजान पुत्र मोहम्मद जफर निवासी कसाई टोला कस्बा रौल शरीफ थाना पुपरी जनपद सीतामढ़ी,बिहार प्रान्त) हाल निवासी ग्राम गढ़ी थाना दही जनपद उन्नाव है।

🕔राजेश कुमार

05-05-2022-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के...

Read Full Article
आबकारी विभाग व थाना मौरावां की संयुक्त कार्यवाही 81लीटर शराब बरामद

आबकारी विभाग व थाना मौरावां की संयुक्त कार्यवाही 81लीटर शराब बरामद105

👤05-05-2022-

उन्नाव।आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में कृत कार्यवाही में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4,पुरवा व मय हमराह व स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना मौरावा के साथ  सँयुक्त रूप से तहसील पुरवा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम असरेन्दा व सरैया बाजार  में दबिश देते हुए  लगभग 76 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 02 अभियोग पंजीकृत किये गए, तथा मौके से 3 भट्टी व 600 किलो महुआ लहन नस्ट किया गया।मालती देवी पत्नी सुरेश निवासी जनवारनखेड़ा व बबली देवी पत्नी शिवकुमार निवासी छोटी गौरी को शराब बेचते हुए गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया। प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5, बीघापुर, मय हमराह व स्थानीय पुलिस स्टाफ के साथ के साथ सँयुक्त रूप से तहसील बीघापुर के अंतर्गत थाना  बिहार के संदिग्ध ग्राम  तिवरिया में दबिश देते हुए  लगभग 15 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 01 अभियोग पंजीकृत किया गया, तथा मौके से 2 भट्टी व 600 किलो महुआ लहन नस्ट किया गया।

🕔राजेश कुमार

05-05-2022-


उन्नाव।आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व...

Read Full Article
12000 का इनामी बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल व एक तमंचा तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार

12000 का इनामी बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल व एक तमंचा तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार772

👤04-05-2022-

अखिलेश गुप्ता थाना अध्यक्ष बाजार शुक्ला के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जयकरण सिंह ने मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल पर सवार मु0अ0सं0 1349/17 धारा 41,411,420,467,468,471 भादवि में वांछित व ईनामिया अभियुक्त अमित तिवारी पुत्र अशोक तिवारी नि0 ग्राम जमुवारी मजरे हसनपुर तिवारी थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को ग्राम बागमीरा भिटवा पुलिया से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । मोटरसाइकिल होण्डा स्टनर संख्या यूपी 32 ईटी 8343 के कागज मांगने पर दिखा न सका।

पुलिस के सामने कबूल किया कि मोटरसाइकिल चोरी की है, इस मोटरसाइकिल को मैंने करीब डेढ़ माह पहले स्टेट बैंक जगदीशपुर के पास से चोरी किया था । गिरफ्तार अभियुक्त मुकदमा उपरोक्त में वांछित व 12,000/ रूपये का ईनामिया अभियुक्त है । थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । थानाध्यक्ष बाजार शुक्ल ने ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अभियुक्त पर अमेठी व बाराबंकी जिले के कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और 2015 से पुलिस को अभियुक्त की कई संगीन धाराओं में तलाश थी।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

04-05-2022-


अखिलेश गुप्ता थाना अध्यक्ष बाजार शुक्ला के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जयकरण सिंह ने मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल पर सवार मु0अ0सं0 1349/17 धारा 41,411,420,467,468,471 भादवि में वांछित...

Read Full Article
गर्ग सेवा समिति मंदिर पर हुआ पंच कुंडीय हवन यज्ञ का भव्य आयोजन

गर्ग सेवा समिति मंदिर पर हुआ पंच कुंडीय हवन यज्ञ का भव्य आयोजन108

👤04-05-2022-

आगरा। ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के गांव दूरा में भगवान परशुराम के जन्म उत्सव के अवसर पर अखंड भारत परशुराम सेना संगठन द्वारा गर्ग सेवा समिति मंदिर पर पंच कुंडीय हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ। संगठन के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने एवं बहार से अन्य लोगों ने हवन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी सनातन धर्म की संस्कृति का परिचय देते हुए विधि विधान से हवन यज्ञ हुआ। वक्ताओं ने भगवान परशुराम के स्वरूप पर प्रकाश डाला परंपरागत तरीके से कार्यक्रम संम्पन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश आर्य ने की संचालन विपिन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर शिशुपाल कटारा गौरव गर्ग, शिवशंकर आर्य, प्रवेश चाहर, विकेश शर्मा,बृजेश शुक्ला, राहुल गोयल प्रमोद मुडसेनिया हुकम सिंह, जीतू कहरवार, अभिषेक गोपाल, कुलदीप चाहर, प्रशांत वासुदेव,वशिष्ठ परसोत्तम वशिष्ठ,डॉ धर्मवीर सिंह, मनेंद्र रावत सुभाष सिंघल विपिन सोनी सौरव अग्रवाल विवेक झा अंकित गोयल सोहन लाल अग्रवाल कृष्णा गर्ग चंद्रभान गर्ग आदि लोगों ने हवन में पूर्ण आहुतिया दी। संगठन के अध्यक्ष ने निवेदन किया कि भगवान परशुराम एक जाति विशेष के आराध्य न होकर समूचे जनमानस के आराध्य देव हैं। अतः सभी को मिलकर आठ मई रविवार को शाम चार बजे से भगवान परशुराम की शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने की कृपा करें। एवं शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाएं।

🕔विष्णु सिकरवार

04-05-2022-


आगरा। ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के गांव दूरा में भगवान परशुराम के जन्म उत्सव के अवसर पर अखंड भारत परशुराम सेना संगठन द्वारा गर्ग सेवा समिति मंदिर पर पंच कुंडीय हवन यज्ञ...

Read Full Article
भोलेनाथ मंदिर की समरसेबल का बोरवेल खराब होने से मंदिर के आसपास लगे हरे  सैकड़ों पेड़ बिना पानी के सूखकर मुरझा गए

भोलेनाथ मंदिर की समरसेबल का बोरवेल खराब होने से मंदिर के आसपास लगे हरे सैकड़ों पेड़ बिना पानी के सूखकर मुरझा गए482

👤04-05-2022-

आगरा। उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा के थाना डौकी क्षेत्र के विकासखंड फतेहाबाद के ग्राम पंचायत पैतीखेड़ा में बालाजी व  केला देवी मंदिर पर बीस वर्ष पहले सत्यम शिवम सुंदरम के नाम से मंदिर पर करीबन 700 पौधों का वृक्षारोपण कराया गया था। बीस वर्ष पहले पुरानी समरसेबल का बोरवेल कराया गया जिसमें करीब पांच वर्ष पूर्व बोरवेल में खराबी आने के कारण समरसेबल सहित बोरवेल खराब हो गया और मंदिर पर पीने के पानी की व्यवस्था व पेड़ पौधों की सिंचाई व्यवस्था फेल हो गई है।वही मंदिर का निर्माण वीरेंद्र पुत्र सीताराम ने कराया था वीरेंद्र ने बताया है कि बोरवेल फेल होने से मंदिर पर लगे सैकड़ों पेड़ सूखने के कगार पर हैं। आसपास के पड़ोसी ट्यूबल वालों से सिंचाई के लिए गुहार लगाई लेकिन उन्होंने भी साफ मना कर दिया। इसी के तहत ग्राम पंचायत प्रधान को भी अवगत कराने के बावजूद भी मंदिर पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस मंदिर पर जो भी श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना करने के लिए आता है बिना पानी के निराश होकर चला जाता है।  तमाम साधु संत मंदिर पर आते हैं बिना पानी की व्यवस्था को देखकर सभी वापस चले जाते हैं। अब देखना यह होगा कि इस मंदिर की पीने की पानी की व्यवस्था व पेड़ों की सिंचाई के लिए व्यवस्था शासन प्रशासन क्या इस बात को अपने संज्ञान में लेता है या नहीं या फिर बिना पानी के मंदिर पर लगे सैकड़ों पेड़ ऐसे ही सूख जाएंगे।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-05-2022-


आगरा। उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा के थाना डौकी क्षेत्र के विकासखंड फतेहाबाद के ग्राम पंचायत पैतीखेड़ा में बालाजी व  केला देवी मंदिर पर बीस वर्ष पहले सत्यम शिवम सुंदरम...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article