Back to homepage

Latest News

अधीक्षण अभियंता ने किया विद्युत सब स्टेशन का औचक निरीक्षण

अधीक्षण अभियंता ने किया विद्युत सब स्टेशन का औचक निरीक्षण21

👤02-05-2022-

उन्नाव।विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने विद्युत सब स्टेशन अजगैन और सोहरामऊ का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान निर्बाध विद्युत सप्लाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
     अधीक्षण अभियंता इंजीनियर सुबोध कुमार सोमवार को विद्युत सबस्टेशन अजगैन और सोहरामऊ का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति रजिस्टर व कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर को गंभीरता से देखा जिसने उन्हें कोई खामियां नहीं मिली।अधीक्षण अभियंता ने निरीक्षण के दौरान मौजूद उपखंड अधिकारी पुनीत निगम और जेई दिनेश गौतम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए  कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र में निर्वाह विद्युत सप्लाई उपलब्ध कराइ जय साथ ही उन्होंने बकायेदारों से वसूली करने में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा उपभोक्ताओं के कंप्लेन तुरंत को तत्काल निस्तारण कराने के भी निर्देश दिए।

🕔राजेश कुमार

02-05-2022-


उन्नाव।विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने विद्युत सब स्टेशन अजगैन और सोहरामऊ का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान निर्बाध विद्युत सप्लाई उपलब्ध कराने के...

Read Full Article
सीएससी के माध्यम से मोबाइल में कैद होगी सांस्कृतिक धरोहर

सीएससी के माध्यम से मोबाइल में कैद होगी सांस्कृतिक धरोहर950

👤02-05-2022-

आगरा। गाँव की सांस्कृतिक धरोहर की सूचना को अब मोबाइल में कैद किया जायेगा। जिसके लिये भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय और सीएससी के मध्य पिछले दिनों अनुबन्ध किया जा चुका है। जिले आगरा में इस योजना का ट्रायल भी किया जा चुका है पायलेट प्रोजेक्ट के दौरान जिले के कुछ पंचायतो में सीएससी कर्मियों के द्वारा सर्वे का कार्य किया भी जा चुका है। 
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर और केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के साझा सहयोग से पहली बार यह कार्य किया जा रहा है , जिसको मेरा गाँव मेरी धरोहर नाम दिया गया है। शब्द से सीधा आशय है कि गाँव की विरासत इस सर्वे के दौरान 9 विशेष बातों को दर्ज किया जाना है। 
इस सर्वे के दौरान गाँव के लोगो से कुछ जनकारी ले कर दर्ज करना है जिसमे गांव कि खास पहचान क्या है , गाँव कि खास सांस्कृतिक पहचान , गांव के प्रसिद्ध स्थान  प्रसिद्ध व्यक्ति ,विशेष पकवान विशेष आभूषण , विशेष कपडे आदि के बारे में  जानकारी , फोटो , विडियो आदि चीजे ऐप पर दर्ज की जायेंगी है। 
जनपद के सभी गाँवों की सांस्कृतिक सूचना विशेष मोबाईल ऐप के जरिये एकत्र का काम कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों द्वारा सर्वे कर किया जाना है जिसके क्रम में जिला स्तर पर विकास खंड के सीएससी संचालको का प्रशिक्षण कराया गया। जिसके बाद संचालको के द्वारा इस कार्य किया जाना है। यह कार्य देश में पहली बार किया जा रहा है जिसको मेरा गाँव मेरी धरोहर नाम दिया गया है। इस योजना के तहत जिला मुख्यालय पर जिला सभागार में केंद्र संचालको को ट्रेनिंग करायी गयी। 
सांस्कृतिक धरोहर / मेरा गाँव मेरी धरोहर सांस्कृतिक शब्द से सीधा मतलब ही कि कोई ऐसी चीज जिसमे कुछ विशेष हो , या वह पुरानी हो सरकार ऐसी सभी चीजो को इकठ्ठा कर इन चीजो कि प्रति लोगो का ध्यान आकर्षित करना चाहती है इसमे गाव के नागरिको के सहयोग से गाँव , ब्लाक जिले विशेष बनाती है उसकी खासियत को दर्ज किया जायेगा साथ ही उस से सम्बंधित फोटो विडियो और उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी भी अपलोड किये जायेगे उसको मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज किया जाना है। 
जिला प्रबंधक सौरभ सिंह व योगेंद्र शर्मा ने बताया कि मेरा गाँव मेरी धरोहर से जो लोग गांव की चीजो के बारे में फेमस चीज के बारे में नहीं जानते वो लोग सरकार के प्रवाश एक क्लिक से सारी जानकारी ले कर उनको दे सकते है। 
इस मौके पर आगरा बैंकिंग से संदीप त्यागी, राज्य परियोजना अधिकारी रजत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

02-05-2022-


आगरा। गाँव की सांस्कृतिक धरोहर की सूचना को अब मोबाइल में कैद किया जायेगा। जिसके लिये भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय और सीएससी के मध्य पिछले दिनों अनुबन्ध किया...

Read Full Article
आंधी तूफान से खेरागढ़ में कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ रद्द, पहलवानों को मिली निराशा और मायूस होकर लौटे

आंधी तूफान से खेरागढ़ में कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ रद्द, पहलवानों को मिली निराशा और मायूस होकर लौटे244

👤02-05-2022-

आगरा। कस्बा खेरागढ़ के सैंया मार्ग स्थित बाबा दीनदयाल धाम पर दो दिवसीय ऐतिहासिक मेले में दंगल का आयोजन आंधी तूफान के चलते रद्द करना पड़ा जिससे दूर दराज से आए पहलवानों ने हंगामा काटा। मौके की स्थिति को देखते हुए मेला कमेटी ने सभी पहलवानों को बराबर बराबर का पुरस्कार देकर शांत कराया।
   खेरागढ़ कस्बे के बाबा दीनदयाल धाम स्थिति मेले में आयोजित दंगल में दूर दराज के क्षेत्रों से महिला और पुरुष पहलवान आए। शुरुआती दौर में तो दंगल ठीक ठाक चल रहा था। जिसमे महिला और पुरुष पहलवानों ने अपनी पहलवानी की ताकत दिखाते हुए जमकर दांव पेंच लगाए और प्रतिद्वंदी पहलवानों को पटखनी देते हुए दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। लेकिन बाद में पहलवानों की बढ़ती भीड़ के चलते हुई अवव्यस्था और आंधी तूफान को लेकर दंगल का आयोजन रद्द करना पड़ा। मेले की आयोजन कमेटी ने दंगल को बिना आखिरी कुश्ती के बन्द कर दिया गया। जिसके चलते देर तक दूर दराज से आए पहलवान मन्दिर परिसर में हंगामा काटते दिखाई दिए।मेला कमेटी के द्वारा बाद में सभी पहलवानों को बराबर -बराबर की इनाम देकर मामले को निबटाने की बात सामने आई है। दंगल के आयोजन के रद्द होने से पहलवानों को निराशा हाथ लगी।

🕔विष्णु सिकरवार

02-05-2022-


आगरा। कस्बा खेरागढ़ के सैंया मार्ग स्थित बाबा दीनदयाल धाम पर दो दिवसीय ऐतिहासिक मेले में दंगल का आयोजन आंधी तूफान के चलते रद्द करना पड़ा जिससे दूर दराज से आए पहलवानों...

Read Full Article
पवन तनय मंदिर के 15 वें स्थापना दिवस पर विशेष पूजन अर्चन के साथ हुआ सुंदरकांड का सामूहिक पाठ

पवन तनय मंदिर के 15 वें स्थापना दिवस पर विशेष पूजन अर्चन के साथ हुआ सुंदरकांड का सामूहिक पाठ 277

👤02-05-2022-

उन्नाव। राष्ट्रसंत मोरारी बापू की व्यास पीठ पर निर्मित पवन तनय मंदिर का 15 वां स्थापना दिवस सोमवार 2 मई को धूमधाम से मनाया गया। विशेष पूजन अर्चन के साथ ही सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया गया। समापन पर मंदिर परिसर पवन तनय महाराज के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद भक्तों और एमएम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को प्रसाद बांटा गया।  बतातें चलें कि मुरारी बापू की कथा 18 से 26 नवंबर- 2003 को निर्माणाधीन मनोहरा स्मृति महिला महाविद्यालय के परिसर में गौरी गांव में हुई थी। कथा के लिए बापू की व्यास पीठ के स्थान पर वर्ष 2007 में पवन तनय मंदिर का निर्माण हुआ। 2 मई को पवन तनय महाराज की 5 फीट ऊंची मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। क्षेत्र में पवन तनय मंदिर काफी प्रसिद्ध और सिद्ध है। भक्तों का मानना है कि पवन तनय मंदिर में मांगी गई मुराद पूरी होती है। पवन तनय मंदिर का 15 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। सुबह विशेष पूजन अर्चन पंडित सूर्यकांत तिवारी एवं पुजारी शैल अवस्थी ने किया। इसके बाद सुंदरकांड का सामूहिक पाठ शुरू हुआ। सुंदरकांड के सामूहिक पाठ में स्कूल के प्रबंधक एवम् वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी, मंदिर के प्रबंधक गंगा प्रसाद यादव, अंजनी नंदन शरण बाजपेई, निराला महाविद्यालय के प्रबंधक तनुज अवस्थी, डा. कुसुमलता द्विवेदी, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ मीना तिवारी, पप्पू त्रिवेदी, मनीष दीक्षित, अनिल शुक्ला, राजकुमार, लव कुश दीक्षित, श्रीमती वर्षा ठाकुर समेत आदि ने भाग लिया। समापन पर भक्तों के साथ साथ एमएम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं में प्रसाद वितरण किया गया।

🕔राजेश कुमार

02-05-2022-


उन्नाव। राष्ट्रसंत मोरारी बापू की व्यास पीठ पर निर्मित पवन तनय मंदिर का 15 वां स्थापना दिवस सोमवार 2 मई को धूमधाम से मनाया गया। विशेष पूजन अर्चन के साथ ही सुंदरकांड...

Read Full Article
चार गोकश चढ़े पुलिस के हत्थे

चार गोकश चढ़े पुलिस के हत्थे989

👤02-05-2022-
            
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुरवा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा गोकशी करने वाले चार अभियुक्तों को 01 अवैध अद्धी बंदूक 315 बोर, 01 अवैध तमंचा 12 बोर, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, दो बांका, एक इनोवा कार बिना नंबर प्लेट व एक स्कूटी बरामद कर गिरफ्तार किया गया। रात्रि को व0उ0नि0 जयप्रकाश यादव व  प्रभारी SOG की  संयुक्त  टीम  द्वारा मंगतखेडा पर संदिग्घ व्यक्ति वस्तु वाहन की चैकिंग की कार्यवाही की जा रही थी  तभी मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ कसाई ग्राम कुईथर के बबूल की झाडियों में गोवंशीय पशुओ का बध कर मांस को वाहनो में लाद कर  ग्राम घूरखेत नहर की तरह आ रहे है इसी रास्ते से कानपुर जाने वाले हैं । मुखबिर के बताये गये स्थान शारदा नहर पुल से 30-40 मीटर गाँव घूरखेत की तरफ दोनो टीमो द्वारा टार्चो की रोशनी डाल कर रास्ते को अवरूद्ध किया गया तभी सामने से आ रही विना नम्बर की इनोवा गाडी व मैजेस्टी स्कूटी को रूकने का इशारा कर आत्मसमर्पण कर  देने की चेतावनी दी गयी ।  जिसके जबाब में दूसरे तरफ से जान से मारने की नियत से पुलिस के ऊपर फायरिंग की गयी । दोनो टीमो द्वारा अपने आप को बचाते हुये एक साथ घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुये चारो अभियुक्तो को मौके पर पकड़ लिया गया । पकडे गये अभियुक्तों राशिद पुत्र अमीन नि0 मोहल्ला पुरानी बाजार कस्बा व थाना मौरावां,अरमान पुत्र असलम नि0 मो0 राजू नगर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर,रिजवान पुत्र मोहम्मद सलीम नि0 मछरिया म0नं0- 107 राजीव नगर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर ,इकराम पुत्र मोहम्मद निजाम निवासी मोहल्ला मछरिया आवास विकास थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर के कब्जे से एक अदद पैनिया बंदूक 315 बोर चालू हालत में व एक अदद खोखा कारतूस व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद तमंचा 12 बोर चालू हालत में व एक अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व दो अदद बांका व एक अदद प्लास्टिक की रस्सी व एक अदद प्लास्टिक की काले रंग की पन्नी व लकड़ी का गुटका व एक अदद बिना नम्बर की इनोवा गाड़ी रंग सिलवर कलर व एक अदद स्कूटी मैजेस्टी UP 78 डीके 3420 रंग काला दोनो वाहनो पर करीब 02 कुन्टल 70 किलोग्राम गोमांश एवं अवशेष बरामद हुए। बरामद गोमांस एंव अवशेष को जे0सी0बी0 द्वारा गड्डा खुदवाकर नियमानुसार निस्तारित किया गया । अभि0गणों के विरूद्व अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0सं0 162/2022 धारा 307/34 भा.द.वि बनाम चार नफर अभियुक्त, मु0अ0सं0 163 /2022 धारा-3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम बनाम चार नफर अभियुक्त, मु0अ0स0 164/2022 धारा 3/25/27 ए एक्ट बनाम राशिद पुत्र अमीन नि0 मोहल्ला पुरानी बाजार कस्बा व थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र करीब 40 वर्ष, मु0अ0स0 165/2022 धारा- 3/25/27 ए एक्ट बनाम- अरमान पुत्र असलम नि0 मो0 राजू नगर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 22 वर्ष, मु0अ0स0 166 /2022 धारा- 4/25 ए  एक्ट बनाम- रिजवान पुत्र मोहम्मद सलीम नि0 मछरिया म0नं0- 107 राजीव नगर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 28वर्ष व मु0अ0स0 167 /2022 धारा- 4/25 ए एक्ट बनाम- इकराम पुत्र मोहम्मद निजाम निवासी मोहल्ला मछरिया आवास विकास थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर पंजीकृत किया गया।

🕔राजेश कुमार

02-05-2022-

            
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये...

Read Full Article
फ्रॉड कर बैंक खाते से निकाले गये 26,000/- रु0 साइबर सेल ने कराये वापस शुरू की कार्यवाही

फ्रॉड कर बैंक खाते से निकाले गये 26,000/- रु0 साइबर सेल ने कराये वापस शुरू की कार्यवाही952

👤02-05-2022-
      
 उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर क्राइम सेल द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड कर खाते से निकाले गये कुल 26,000/- रूपये त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक को वापस दिलाये गये।आवेदिका प्रिया तिवारी पुत्री रमा शंकर तिवारी निवासिनी-4/153 सुभाष नगर, शुक्लागंज थाना-गंगाघाट,जनपद-उन्नाव के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 09.04.2022 को एयरटेल पेमेन्ट बैंक में 26000/- रूपये की धनराशि ट्रांस्फर कर ली गयी थी। जिस पर साइबर क्राइम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 26000/- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि आवेदिका के खाते में वापस करायी गयी तथा घटना में संलिप्त आरोपी का विवरण आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थाने को प्रेषित किया जा रहा है।

🕔राजेश कुमार

02-05-2022-

      
 उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर क्राइम...

Read Full Article
ट्रांसपोर्टर मालिक तथा ट्रक चालक मिलकर शराब का करते थे काला कारोबार

ट्रांसपोर्टर मालिक तथा ट्रक चालक मिलकर शराब का करते थे काला कारोबार404

👤02-05-2022-

फैक्ट्रियों से बीयर और शराब लेकर जनपदों को निकलता था ट्रक चालक 80% रास्ते में अवैध रूप से बिक्री कर घटना को दफन करने के लिए ट्रक पलटा कर देता था अंजाम

हसनगंज आबकारी सर्किल क्षेत्र में 30 अप्रैल को बियर से भरे ट्रक के पलटने की जानकारी पर शुरू हुई थी सघन जांच पड़ताल हुआ बड़ा खुलासा

उन्नाव।जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह और हसनगंज आबकारी सर्किल प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव व टीम की कड़ी मेहनत रंग लाई और एक बड़े चोरी झल धोखाधड़ी से रास्ते में बिकी वियर और साजिश के तहत ट्रक पलटा का खेल खेला वह  दाव उल्टा पड़ गया जिससे अब शराब माफियाओं की मंशाओं पर पानी फिरता भी नजर आयेगा जबकि कई माह पूर्व भी इसी तरह सदर आबकारी सर्किल क्षेत्र में खेल खेला गया था लेकिन निरीक्षक ने भी साथ निभाकर अपने कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से इतिश्री कर लिया था वही वियर की पेटियां कम देखकर आबकारी  सर्किल प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव ने रंग में भंग कर दिया तत्काल मैनपुरी जिला आबकारी अधिकारी से संपर्क करके पूरी लोकेशन बताने छापेमारी की कार्रवाई कराई जहां पर करीब 140 बियर की बेटियां मैनपुरी में भी बरामद हुई और वहां पर बेचने वाले व खरीदने वालों के विरुद्ध भी अभियोग दर्ज कराया गया है।


प्र0नि0 थाना हसनंगज द्वारा आबकारी सर्किल प्रभारी निरीक्षक की टीम के साथ थाना क्षेत्र के हसनगंज मियांगज रोड से 30.04.2022 को अभियुक्त अखिलेश पुत्र तेजसिंह नि0 अहमदपुर कलुआमई बेवर ग्रामीण जिला मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर बताया कि अखिलेश उपरोक्त जनपद गाजियाबाद से महाराजगंज जनपद गोरखपुर के लिये 600 पेटी लूज मीकिंन्स 10000 अल्ट्रा प्रीमियम ब्राण्ड धारिता 500 ML बियर की लेकर निकला था, जिसमें से 400 पेटी मैनपुरी मे बेच दी तथा बेचे हुए माल को छुपाने के लिए अपनी गाड़ी जानबूझ कर हसनगंज मियागंज रोड पर पलटा दी । आबकारी विभाग को सूचित किया गया मौके पर आबकारी निरीक्षक द्वारा आकर  जनपद मैनपुरी व कन्नौज आबकारी विभाग से वार्ता पर इसी अभि0 द्वारा 400 पेटी बियर बेचने व बरामद होना बताया गया, इस सम्बन्ध मे थाना भौगांव मैनपुरी मे भी मुकदमा पंजीकृत किये गये हैं । अभियुक्त के कब्जे से 171 पेटी 19 कैन लूज मीकिन्स 10000 अल्ट्रा प्रीमियम धारिता 500 एमएल बियर तथा 2100/रू0 बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 119/2022 धारा 420/406 आईपीसी पंजीकृत किया गया ।
अखिलेश पुत्र तेजसिंह नि0 अहमदपुर कलुआमई बेवर ग्रामीण जिला मैनपुरी व चालक से अभियुक्त के कब्जे से 171 पेटी 19 कैन लूज मीकिन्स 10000 अल्ट्रा प्रीमियम धारिता 500 एमएल तथा 2100/रू0 बरामद होना।


इनसेट

ट्रांसपोर्ट मालिक ट्रक चालकों से मिलकर शराब के कारोबार को दे रहा था अवैध रूप से अंजाम


हसनगंज आबकारी सर्किल प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव ट्रक चालक तथा ट्रांसपोर्ट मालिक के विरुद्ध धोखाधड़ी करते हुए बीयर की बेटियों की बिक्री करने के आरोप में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया जिसमें ट्रक चालक के द्वारा बताए गए गैर जनपद मैनपुरी आदि में छापेमारी कर बीयर की पेटियां बरामद की गई वहीं ट्रक चालक ने खुलासा किया की यह कोई पहली घटना नहीं है वह बीते कई वर्षो से इसी तरह से कारोबार ट्रांसपोर्टर के साथ मिलकर करता चला आ रहा था सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार और इसी का अंजाम उन्नाव जनपद के पुरवा मार्ग पर भी कई माह पूर्व खेला गया था परंतु उस समय सभी से सांठगांठ हो गई थी

🕔राजेश कुमार

02-05-2022-


फैक्ट्रियों से बीयर और शराब लेकर जनपदों को निकलता था ट्रक चालक 80% रास्ते में अवैध रूप से बिक्री कर घटना को दफन करने के लिए ट्रक पलटा कर देता था अंजाम

हसनगंज...

Read Full Article
उ. प्र. की राजधानी लखनऊ के सूचना आयोग गोमती नगर मे बिजली का दुरूपयोग चरम सीमा पर अधिकारी मस्त

उ. प्र. की राजधानी लखनऊ के सूचना आयोग गोमती नगर मे बिजली का दुरूपयोग चरम सीमा पर अधिकारी मस्त 558

👤01-05-2022-

उत्तर प्रदेश सूचना आयोग गोमती नगर लखनऊ में बिजली का लगतार दुरुपयोग किया जा रहा है

लखनऊ l उ. प्र. इन दिनों बिजली की किल्लत से त्राहि त्राहि कर रहा वही इस किल्लत को देखते हुए प्रदेश मे निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा करने वाली योगी सरकार लगातार बिजली कटौती किये जा रही है l गौरतलब बात यह है कि उ. प्र. के नवनियुक्त ऊर्जा मंत्री व मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपने मातहतो को नसीहत पर नसीहत किये जा रहे है कि कार्यालयों मे अधिकारी व कर्मचारी आवश्यकता अनुरूप ही बिजली का उपयोग करें जबकि हाल इसके बिलकुल उलट दिख रहा है l

कार्यालयों से लेकर स्ट्रीट लाइट दिन भर जलती रहती है उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है वही हाल दफ़्तरों का है ए सी से लेकर पंखे व कूलर  कोई न होने पर भी चलते रहते जिसकी शिकायत नामचीन समाजसेवी व आर टी आई एक्टिंविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी ने कई बार सम्बंधित अधिकारियों से की मगर नतीजा वही ढाक के तीन पात रहा l आपको बता दे कि बिजली का सबसे ज़्यादा दुरूपयोग गोमती नगर स्थिति सूचना आयुक्त के कार्यालय मे देखा गया है जहाँ पर अधिकारी, कर्मचारी व सूचना आयुक्त किसी भी काम से या भोजनवकाश के समय उपस्थित नहीं रहते है और उनकी अनुपस्थित मे कार्यालय मे लाइट, पंखा, ए सी, कूलर व अन्य विद्युतीय उपकरण बदस्तूर चलते रहते है जिसके चलते अनावश्यक रूप से बिजली व्यर्थ जाती है जबकि ऊर्जा मंत्री व मुख्य मंत्री के कड़े निर्देश है कि किसी भी रूप बिजली का दुरूपयोग न हो l गौरतलब बात यह है कि बिजली बचाने को लेकर नामचीन आर टी आई एक्टिंविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी लगातार प्रयासरत रहते है लेकिन कार्यालयों मे बैठे आकंठ भ्रस्टाचार मे डूबे अधिकारियों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा वही सूचना आयुक्त की शिथिलता भी कई गंभीर सवाल खड़े करती है l इन दिनों उ. प्र. भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है और ऐसे मे सूचना आयुक्त कार्यालय सहित अन्य विभागों मे भी बिजली का दुरूपयोग चरम सीमा पर चल रहा है l गौरतलब बात यह कि जब सरकार के ज़िम्मेदार अफसर और कर्मचारी इस तरह की कोताही करेंगे तो आम जनमानस पर इसका क्या असर होगा l इस मामले की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुए ऊर्जा मंत्री को इस पर कड़े कदम उठाने होंगे क्यूँकि योगी सरकार की प्राथमिकताओ मे निर्बाध विद्युत् आपूर्ति प्रदेश की जनता को दिए जाने मे आता है और सरकार को ऐसे गैरज़िम्मेदार अफसरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करनी होंगी और इस मामले पूरी प्रमुखता नामचीन आर टी आई एक्टिंविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी अरसे से उठाते रहे है l ऊर्जा मंत्री ए० के० शर्मा को इसके लिए उत्तर प्रदेश सूचना आयोग गोमती नगर लखनऊ का औचक निरिक्षण कर इस प्रकार के बिजली जैसी आवश्यक सेवाओं के दुरूपयोग को रोकना होगा l और जिससे बिजली की बचत हो सके l

🕔shahzan naqvi

01-05-2022-


उत्तर प्रदेश सूचना आयोग गोमती नगर लखनऊ में बिजली का लगतार दुरुपयोग किया जा रहा है

लखनऊ l उ. प्र. इन दिनों बिजली की किल्लत से त्राहि त्राहि कर रहा वही इस किल्लत...

Read Full Article
रामबाग, भगवान टॉकीज  वाटर बक्स चौराहे पर ठेका के नाम पर अवैध वसूली

रामबाग, भगवान टॉकीज वाटर बक्स चौराहे पर ठेका के नाम पर अवैध वसूली565

👤01-05-2022-

आगरा। नगर निगम द्वारा जिले के सभी चौराहे पर लगने वाले ठेका निरस्त कर दिए गए हैं। लेकिन गुंडे अवैध वसूली करने वाले दिन रात वाहन चालकों से वसूली करने में लगे हुए हैं। रामबाग भगवान टॉकीज पर डंडा के दम पर अवैध वसूली का खेल जारी है। चौराहों पर दर्जनों लोग हाथों में डंडा लेकर इधर उधर घूमते दिखाई देते हैं यह कोई सुरक्षा में लगे जवान या समाजसेवी नहीं है। यह लोग केवल अवैध वसूली करने वाले गिरोह के सदस्य हैं चौराहों पर सवारी वाले वाहनों से अवैध वसूली हर रोज की जाती है। रामबाग चौराहे पर शाहदरा से रामबाग चलने वाले टेंपो से ₹100 प्रतिदिन ठेका के नाम पर लिए जाते हैं रामबाग से एत्मादपुर टूंडला तक चलने वाले टेंपो एवं अन्य वाहन से ₹150 प्रतिदिन फिरोजाबाद से आगरा तक चलने वाले सवारी वाहनों से ₹200 प्रतिदिन लिए जाते हैं। मामला यहां तक ही सीमित नहीं है इन्हीं गुर्गों के माध्यम से पुलिस के नाम पर ₹700 से लेकर ₹1000 तक महीने दारी अलग से ली जाती है। अवैध उगाही करने वाले पुलिस को महीने दारी पहुंचाते हैं या नहीं यह तो यही बता सकते हैं लेकिन टेंपो एवं अन्य सवारी वाहन चालकों से महीने दारी जाती रहती है सूत्रों की माने तो लिफाफा में रखकर रकम पहुंचाई जाती है।

🕔 विष्णु सिकरवार

01-05-2022-


आगरा। नगर निगम द्वारा जिले के सभी चौराहे पर लगने वाले ठेका निरस्त कर दिए गए हैं। लेकिन गुंडे अवैध वसूली करने वाले दिन रात वाहन चालकों से वसूली करने में लगे हुए हैं।...

Read Full Article
खेरागढ़ की सब्जी मंडी में थोक के भावों में आई गिरावट

खेरागढ़ की सब्जी मंडी में थोक के भावों में आई गिरावट960

👤01-05-2022-

 आगरा। खेरागढ़ की थोक सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव में काफी गिरावट आई हैं। भावों में गिरावट आने से मंडी में बैठे आड़तिये भी बैचेन हैं। उनका मानना हैं कि अब सब्जी के भावों में गिरावट आने से खरीदार भी कम हो गए हैं। बीते काफी दिनों से सब्जियों के भाव आसमान में चढ़े हुए थे जिसे लेकर लोगों के मुंह से सब्जी का स्वाद छूटता दिख रहा था, वहीं अब लगातार बीते सप्ताह भर से सब्जियों को भावों में पचास फीसदी से अधिक तक गिरावट आई हैं। इसी क्रम में रविवार को कागरोल मार्ग स्थित सब्जी मंडी में कई सब्जियों के भाव चढ़े दिखाई दिए तो कई सब्जियों के भाव गिर पड़े देखे गए हैं। थोक सब्जी व्यापारी ओमवीर कुशवाहा ने बताया कि लौकी के थोक बाजार भाव 3 से 4 रुपये किलो और खीरे के 5 से 6 रुपये किलो के भाव, काशीफल 5 से 6 रुपये किलो भाव पर बिका, वही टमाटर भी लाल सुर्खी के साथ 25 से 26 रुपये किलो, नींबू एक सौ रुपए से लेकर ₹125 के भाव पर आ गया हैं। तरबूज के भाव ₹10 किलो, खरबूज ₹15 किलो और कच्चा आम 50 से ₹60 किलो के भाव बिका हैं। साथ ही सब्जियों का राजा आलू 12 से 14 रुपये किलो, प्याज का भाव ₹10 किलो रहा। तमाम सब्जियों के भावों में गिरावट के चलते मंडी में बिक्री के लिए सब्जी लेकर आने वाले किसान खासे परेशान नजर आए। साहलग के चलते थोक सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने वाले लोगो की भारी भीड़ रही।

🕔विष्णु सिकरवार

01-05-2022-


 आगरा। खेरागढ़ की थोक सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव में काफी गिरावट आई हैं। भावों में गिरावट आने से मंडी में बैठे आड़तिये भी बैचेन हैं। उनका मानना हैं कि अब सब्जी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article