Back to homepage

Latest News

बार एसोसिएशन का रोजा इफ्तार हुआ सम्पन्न

बार एसोसिएशन का रोजा इफ्तार हुआ सम्पन्न308

👤01-05-2022-

सोहावल अयोध्या  ।अलबिदा के बाद रोजा इफ्तार का कार्यक्रम  लगातार चल रहा है। हिंदू मुस्लिम दोनों धर्म के लोग आपस में  मिलकर अयोध्या की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए रोजा इफ्तार में शरीक हो रहे हैं।इसी क्रम में दिनांक 30/4/22 को बार एसोसिएशन फैजाबाद अयोध्या में रोजा इफ्तार का प्रोग्राम किया गया जिसमें फैजाबाद बार एसोसिएशन के सम्मानित अधिवक्ताओं ने सर्बधर्म समभाव के साथ हिदू मुस्लिम एकता को दर्शाते हुए एक साथ बैठ कर मनाया।इस मौके पर बोलते हुए  श्री मंसूरीइलाही एडवोकेट ने बताया कि हमारे अयोध्या में हिन्दू व मुस्लिम दोनों  धर्मो के उत्सवों में शरीक हो करके एक साथ मनाते हैं।हिदुयो के पर्व होली, दीवाली, व मुस्लिमों के ईद आदि त्योहारों पर दोनों धर्म के लोग एक  साथ सरीक हो करके तथा गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते हैं।।आज इस इफ्तार पार्टी में श्री महफूज उस्मानी एडवोकेट श्री बख्तियार आलम एडवोकेट श्री रंजीत बहादुर एडवोकेट श्री राम शंकर यादव एडवोकेट श्री आर पी सिंह एडवोकेट श्री अरविंद सिंह एडवोकेट श्री सौरभ मिश्रा एडवोकेट तथाबार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष श्री सुशील चौबे एडवोकेट बार एसोसिएशन के वर्तमान उपाध्यक्ष श्री राजीव पांडे एडवोकेट श्री नसीम अहमद एडवोकेट श्री आफताब अहमद एडवोकेट आदि तमाम वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता गण सम्मिलित हुए।

🕔मोहम्मद फहीम

01-05-2022-


सोहावल अयोध्या  ।अलबिदा के बाद रोजा इफ्तार का कार्यक्रम  लगातार चल रहा है। हिंदू मुस्लिम दोनों धर्म के लोग आपस में  मिलकर अयोध्या की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल...

Read Full Article
दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार680

👤01-05-2022-
अयोध्या। चैन स्नैचिंग व लूटपाट करने वाले  दो बदमाशों की कोतवाली नगर व कैंट थाना पुलिस की हुई मुठभेड़।  मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली। पुलिस ने अफीम कोठी के पास घेराबंदी करते हुए अपराधियों को  गिरफ्तार कर  लूट का सामान किया बरामद। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि बीती रात दो अपराधियों के साथ कैंट पुलिस व कोतवाली नगर पुलिस की मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ के दौरान दो चैन स्नैचर राजेश निषाद और सोनू निषाद पुलिस की गोली से घायल हुए इनके पास से अवैध असलहा,कारतूस , कई चैन, बिना नंबर प्लेट, एक अपाची बाइक  व अन्य सामान बरामद हुए है। दोनों अपराधियों की पहचान थाना कैंट के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि यह सुबह टहलने वाली महिलाओं को ही अपना निशाना बनाते थे और उनके साथ लूट की वारदात को देते देते थे अंजाम। विगत दिनों में  इन्होंने 7 लूट जनपद अयोध्या के विभिन्न थानों क्षेत्र  व बाराबंकी कोतवाली  क्षेत्र में की हैं। इनका अपराधिक इतिहास रहा है यह पूर्व में भी कई लूटपाट के मामले में जेल जा चुके हैं,इनको गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

🕔राकेश सिंह

01-05-2022-

अयोध्या। चैन स्नैचिंग व लूटपाट करने वाले  दो बदमाशों की कोतवाली नगर व कैंट थाना पुलिस की हुई मुठभेड़।  मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली। पुलिस ने...

Read Full Article
हाईवे पुलिस ने 4 शातिर चोरो को चोरी की योजना बनाते हुए ताले तोडने वाले उपकरणों के साथ किया गिरफ्तार

हाईवे पुलिस ने 4 शातिर चोरो को चोरी की योजना बनाते हुए ताले तोडने वाले उपकरणों के साथ किया गिरफ्तार838

👤30-04-2022-

मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार थाना हाईवे के नेतृत्व में उ0नि0 रिंकू कुमार चौकी प्रभारी तारसी द्वारा मय पुलिस बल के मुखबिर खास की सूचना पर भरतपुर तिराहा के पास हाईवे पुल के नीचे 04 शातिर चोरो अभिमन्यु पुत्र बहादुर सिंह निवासी जानू थाना गोवर्धन हाल पता तुलसी नगर कालोनी थाना हाईवे, राजपाल पुत्र रमेश नि0 भूडरसू थाना रिफाइनरी,राकेश पुत्र जगदीश नि0 हरिवाटिका नरसी विहार कालोनी थाना हाईवे, सुरेन्द्र पुत्र लक्ष्मण नि0 महोली रोड शक्ति नगर कालौनी हाईवे मथुरा
 को चोरी की योजना बनाते हुए ताले तोडने वाले उपकरणों (हथौडा, छैनी, टार्च, पेचकस, आरी का ब्लेड, प्लास) के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 
गिरफ्तार किये गये उपरोक्त चोर ग्रुप बनाकर ताले तोडने वाले उपकरणो का प्रयोग करके घरो मे बिजली के कनेक्सन काट कर ताले व अलवारी तोड कर चोरी करते हैं ।

🕔 परवेज़ अहमद

30-04-2022-


मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार थाना हाईवे के नेतृत्व...

Read Full Article
मथुरा में खानपान की वस्तुओं में भारी मिलावट, 62 सैंपल फेल आए

मथुरा में खानपान की वस्तुओं में भारी मिलावट, 62 सैंपल फेल आए777

👤30-04-2022-


मथुरा। जनपद में खान पान की स्थिति बहुत खराब है खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लिए गए 111 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 62 नमूने फेल पाए गए हैं। यह सैंपल सरसों के तेल रिफाइंड ऑयल पनीर दूध दाल साबूदाना नमक लाल मिर्च गेहूं आटा आदि के बताए जाते हैं । सहायक आयुक्त खाद्य डॉ गौरी शंकर के अनुसार मथुरा जनपद में अलग-अलग स्थानों पर पिछले दिनों 100 से अधिक सैंपल भरे गए थे जिनको जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया अब उनकी रिपोर्ट आई है जिसमें 62 नमूने मानक के विपरीत पाए गए हैं।
उन्होंने बताया होली गेट क्षेत्र से पोस्टमैन ब्रांड रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के सैंपल में एसिड वैल्यू एवं पेरोक्साइड वैल्यू अधिक पाई गई है जो कि मानव उपभोग के लिए हानिकारक व असुरक्षित है। कृष्णा नगर स्थित विशाल मेगा मार्ट के फर्स्ट कॉर्प कच्ची धानी सरसों का तेल भी खराब पाया गया है। चूर्ण गोला में अधिक रंग मिलने पर गंगाराम फूड प्रोडक्ट सराय आजमाबाद पान मसाला में मिलावट के कारण शारदा फूड प्रोडक्ट्स सराय आजमपुर लाल मिर्च में अधिक सिंथेटिक कलर मिलने पर रतन चंद स्पाइस एंड फूड इंडस्ट्रियल एरिया के खिलाफ न्यायालय में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है

🕔परवेज़ अहमद

30-04-2022-



मथुरा। जनपद में खान पान की स्थिति बहुत खराब है खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लिए गए 111 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 62 नमूने फेल पाए गए हैं। यह सैंपल...

Read Full Article
केबिनेट मंत्री के आवास के समीप सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की बच्चों से भरी वेन पलटी

केबिनेट मंत्री के आवास के समीप सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की बच्चों से भरी वेन पलटी960

👤30-04-2022-

मथुरा। महानगर के मयूर बिहार इलाके में केबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी आवास के समीप शनिवार सुबह चालक की लापरवाही से एक स्कूल वैन पलट गई। वैन पलटने से चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को वैन से बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी बच्चे के चोट नहीं आई। शहर कोतवाली के मयूर विहार क्षेत्र से एक स्कूल वैन जा रही थी। महाराणा प्रताप तिराहा के पास जैसे ही वैन पहुंची तभी वह अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे के समय वैन में 17 बच्चे सवार थे। 
यह गनीमत रही कि स्कूल पढ़ने जा रहे किसी बच्चे को चोट नहीं आई। जैसे ही वैन पलटी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल जागरूकता का परिचय देते हुए बच्चों को वैन से निकालना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हादसे के कारण बच्चों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए सभी बच्चे सकुशल वैन से निकाल लिए। सरस्वती शिशु मंदिर डेम्पियर नगर की स्कूल वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ वैन का ड्राइवर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। मोबाइल पर बात करने के कारण उसका ध्यान भटक गया और वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि इस हादसे में गनीमत रही कि किसी बच्चे के कोई चोट नहीं आई है

🕔 परवेज़ अहमद

30-04-2022-


मथुरा। महानगर के मयूर बिहार इलाके में केबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी आवास के समीप शनिवार सुबह चालक की लापरवाही से एक स्कूल वैन पलट गई। वैन पलटने से चीख पुकार...

Read Full Article
राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल कर रहा है किसी बड़े हादसे का इंतजार

राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल कर रहा है किसी बड़े हादसे का इंतजार347

👤30-04-2022-

जर्जर हालत में अपनी अनदेखी की गवाही दे रहा हैं गोकुल का राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल

मथुरा । आयुर्वेद पद्धति को बढावा देने की कोशिशों के बीच कुछ ऐसा है जो सुखद नहीं है, गोकुल नगर पंचायत का अयुर्वेदिक अस्पताल बीस साल पहले तक लोगों की सेवा कर रहा था, इसके बाद वहां अनदेखी शुरू हुई जिससे आज वह जर्जर हालत में पहुंच गया हैं, नगर पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित ने गोकुल में बने राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल का निरीक्षण किया ।
यह अस्पताल लगभग 70 वर्ष पुरानी बिल्डिंग में चल रहा है जो पूरी तरह से जर्जर हो गया है, बाथरूम, शौचायल टूटफूट चुके हैं, गोकुल नगर पंचायत के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को पत्र भेजकर मांग की है कि गोकुल एक पर्यटन स्थल है, भगवान कृष्ण कन्हैया की क्रीड़ा स्थली है, यहां पर हजारों तीर्थयात्री रोजाना दर्शन करने के लिए आते हैं, इस क्षेत्र में एक ही आयुर्वेदिक अस्पताल है, 20 साल पहले इस अस्पताल में जच्चा बच्चा केंद्र भी था, लोगों के ग्लूकोस की बोतल भी चढ़ाई जाती थी, इंजेक्शन भी लगाये जाते थे परंतु अब यहां पर यह सभी सुविधाएं बंद कर दी गई हैं, सिर्फ मरीजों के लिए आयुर्वेदिक दवा प्रदान की जाती है ।
   उन्होंने बताया कि बिल्डिंग बहुत बड़ी है, जच्चा बच्चा केंद्र के दो कमरे बने हुए हैं और सफाई कर्मचारी के लिए कमरे बने हुए हैं, दोबड़े हाल हैं, इन सभी का जीर्णोद्धार किया जाये अन्यथा किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है, बरसात के मौसम में ऊपर से पानी गिरता है, वहीं उनका यह भी कहना है कि गुजरात के तीर्थ यात्री मगनलाल गांधी ने 70 साल पहले सरकार को पूरी बिल्डिंग बनाकर भेंट की थी ।

🕔परवेज़ अहमद

30-04-2022-


जर्जर हालत में अपनी अनदेखी की गवाही दे रहा हैं गोकुल का राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल

मथुरा । आयुर्वेद पद्धति को बढावा देने की कोशिशों के बीच कुछ ऐसा है जो...

Read Full Article
दो गांजा तस्करों को पुलिस ने  गिरफ्तार कर बरामद किया लगभग 30 लाख का अवैध गांजा

दो गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बरामद किया लगभग 30 लाख का अवैध गांजा896

👤30-04-2022-

अयोध्या। पुलिस को मिली बड़ी सफलता,दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर बरामद किया एक कंटेनर सहित लगभग एक कुंतल 70 kg अवैध गांजा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के निर्देशन पर  पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसटीएफ लखनऊ व रौनाही पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर  तहसील टोल प्लाजा के 50 मीटर पहले बहद ग्राम लखौरी के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 169.18 kg अवैध गांजा सहित एक कंटेनर  बरामद किया। जिसकी कीमत का अनुमान लगभग 30 लाख रुपये  लगाया जा रहा है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि ये लोग आसाम और कूच बिहार से अवैध गांजा उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में सप्लाई करते हैं। पकड़े गए तस्करों की पहचान जनपद मुरादाबाद थाना  मझौला  के मो0 जिशान पुत्र अब्दुल कदीम व फरमान पुत्र नबाब जान के रूप में हुई। 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस टीएफ के  उ0नि0 अतुल चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार सिंह,हे0क0 नीरज पांडे, क0 गौरव सिंह, थाना रौनाही के उ0नि0 रमेश,हे0क0 इंद्रेश यादव,क0 अमित यादव शामिल रहे।

🕔 राकेश सिंह

30-04-2022-


अयोध्या। पुलिस को मिली बड़ी सफलता,दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर बरामद किया एक कंटेनर सहित लगभग एक कुंतल 70 kg अवैध गांजा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे...

Read Full Article
तहसील में बंदरों  का आतंक कई वादकारियों व वकीलों को कर चुके घायल

तहसील में बंदरों का आतंक कई वादकारियों व वकीलों को कर चुके घायल827

👤30-04-2022-
सोहावल अयोध्या  ।सोहावल तहसील में इस समय बन्दरो का आतंक फैला है।ये बन्दर रोज बा रोज किसी न किसी को घायल कर रहे हैं।बंदरो के आतंक से वादकारी व वकील तथा तहसील में आने वाले फरियादी पूरी तरह त्रस्त है ये राह चलते किसको अपना शिकार बना दे कुछ पता नहीं है।इसके लिए एस डी एम से लेकर अन्य तहसील कर्मियों से इसकी शिकायत की गई लेकिन किसी का भी घ्यान इधर नही जा रहा है।इन आतंकी बन्दरो ने आज तहसील परिसर में एक वकील को बुरी तरह घायल कर दिया आनन फानन में वकील को अस्पताल भेजा गया।इसके पहले परिसर में ही एक महिला वकील सहित दर्जनों वादकारी इन बन्दरो का शिकार हो चुके हैं। पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने प्रशासन से इन बन्दरो को अबिलम्ब पकड़वाने की मांग की है।उनका कहना है कि अगर बन्दरो को शीघ्रातिशीघ्र नही पकड़ाया गया तो बार एसोसिएशन उच्च अधिकारियों के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराएगा।

🕔मोहम्मद फहीम

30-04-2022-

सोहावल अयोध्या  ।सोहावल तहसील में इस समय बन्दरो का आतंक फैला है।ये बन्दर रोज बा रोज किसी न किसी को घायल कर रहे हैं।बंदरो के आतंक से वादकारी व वकील तथा तहसील में आने वाले...

Read Full Article
सरकार के विधायक ने ही बदहाल विद्युत व्यवस्था पर ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र

सरकार के विधायक ने ही बदहाल विद्युत व्यवस्था पर ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र263

👤30-04-2022-

विद्युत कटौती की समस्या को लेकर  विधायक ने लिखा ऊर्जा मंत्री को पत्र

जगदीशपुर विधायक ने लिखा पत्र

शुकुल बाजार ,अमेठी। जहां एक ओर भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है और लोग लू के थपेड़ों से परेशान हैं वहीं बिना सूचना के हो रही अंधाधुंध विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान हो उठे हैं दिन और रात मिलाकर केवल 5 से 6 घंटे बिजली मिल पा रही है इससे क्षेत्रीय जनता परेशान है जनता की समस्या को देखते हुए जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक व पूर्व राज्य मंत्री सुरेश पासी ने प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखते हुए जगदीशपुर विधानसभा कि इस विद्युत समस्या के प्रति ध्यान देते हुए समस्या को हल कराए जाने की मांग की है उन्होंने पत्र लिखते हुए कहा है कि इस कटौती से जनता परेशान है और इसे प्राथमिकता के आधार पर सही करने की आवश्यकता है गौरतलब है कि इसके पूर्व जहां क्षेत्र को 18 से 20 घंटे विद्युत आपूर्ति होती थी वहां अब 24 घंटे में 5 से 6 घंटे विद्युत की आपूर्ति की जा रही है उपभोक्ताओं ने भी विद्युत विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि क्षेत्र की समस्या को देखते हुए विद्युत आपूर्ति समय अनुसार व रोस्टर के अनुसार की जाए अनावश्यक रूप से विद्युत की कटौती न की जाए।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

30-04-2022-


विद्युत कटौती की समस्या को लेकर  विधायक ने लिखा ऊर्जा मंत्री को पत्र

जगदीशपुर विधायक ने लिखा पत्र

शुकुल बाजार ,अमेठी। जहां एक ओर भीषण गर्मी का...

Read Full Article
जनपद में संचालित हुआ सघन चेकिंग अभियान

जनपद में संचालित हुआ सघन चेकिंग अभियान933

👤30-04-2022-

53 विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर रू. 23.01 लाख राजस्व की हुई 

 बहराइच 30 अप्रैल। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा लाइन हानियॉ नियन्त्रित करने एवं राजस्व वूसली के उद्देश्य से 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत जनपद बहराइच अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच, द्वितीय नानपारा तथा तृतीय कैसरगंज में उप खण्ड अधिकारियों के नेतृत्व में 29 अप्रैल 2022 को संचालित किये गये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 911 जॉच कर 53 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर., 601 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 23.01 लाख राजस्व की वूसली की गयी। यह जानकारी देते हुए अधीक्षक अभियन्ता मुकेश बाबू ने बताया कि शनिवार को विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच में संचालित किये गये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान 247 जॉच कर 26 व्यक्ति के विरूद्ध एफ.आई.आर., 195 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 11.1 लाख राजस्व की वूसली की गयी। जबकि द्वितीय नानपारा अन्तर्गत 322 जॉच कर 12 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर., 203 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 4.87 लाख राजस्व की वूसली तथा तृतीय कैसरगंज में 342 जॉच कर 15 व्यक्ति के विरूद्ध एफ.आई.आर., 203 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 7.04 लाख राजस्व की वूसली की गयी।

🕔 मोहम्मद बिलाल

30-04-2022-


53 विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर रू. 23.01 लाख राजस्व की हुई 

 बहराइच 30 अप्रैल। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा लाइन हानियॉ नियन्त्रित...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article