Back to homepage

Latest News

राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला में स्थापित होगा टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला

राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला में स्थापित होगा टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला48

👤30-04-2022-
सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने किया भूमि पूजन प्रयोगशाला की स्थापना से केला किसानों को उपलब्ध होगा टिश्यू कल्चर पौध
 
बहराइच 30 अप्रैल। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के लिए नीति आयोग प्राप्त धनराशि 65.75 लाख रूपये से राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला बभनी, रिसिया में निर्मित होने वाले केला टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला का मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य अतिथियों के साथ भूमि पूजन किया गया।  केला टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला का निर्माण कार्यदायी संस्था उ.प्र. सहकारी विधायन एवं शीतगृह संघ लि. पैक्सफेड प्रखण्ड-देवीपाटन, बहराइच द्वारा किया जायेगा। जनपद में केला टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला की स्थापना होने से प्रतिवर्ष लगभग 5 लाख पौधों का उत्पादन होगा जिससे बहराइच जनपद के साथ-साथ समीपवर्ती जनपदों के केला उत्पादक कृषकों को उचित मूल्य पर केला टिश्यू कल्चर पौध उपलब्ध होगा। जिससे केला उत्पादन क्षेत्र में विस्तार होगा। 
अतिथियों द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम में पश्चात् पौधशाला में स्थापित एक्सीलेन्स नर्सरी का निरीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वामी जी कृषक महिला स्वयं सहायता समूह सोहरवा की समूह महिलाओं श्रीमती पार्वती देवी, मीना देवी, आरती देवी द्वारा जैविक विधि से उत्पादित लौकी, तरोई करैला, खीरा आदि उत्पादों का प्रदर्शनी लगाया गया था। जिलाधिकारी द्वारा प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया और समूह की महिलाओं की हौसला अफजाई के लिए महिलाओं के उत्पादित सब्जी को खरीदकर मौके पर ही मौजूद लोगों को वितरण कर दिया गया। इस अवसर पर सासंद बहराइच श्री गोड़ ने जिलाधिकारी डॉ चन्द्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी व सीडीओ कविता मीना व अन्य के साथ समूह की महिलाओं को कलगी आम के पौध का वितरण भी किया गया। शहद उत्पादक कृषक रामफेर पाण्डेय द्वारा जैविक विधि से उत्पादित शहद को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी पारसाथ, कार्यदायी संस्था के सहायक अभियन्ता चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, डॉ. पीयूष नायक प्रगतिशील किसान देशराज पाण्डेय, जगन्नाथ प्रसाद, लालता प्रसाद कल्लू सहित बड़ी संख्या में कृषक, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा आमजन उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-04-2022-

सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने किया भूमि पूजन प्रयोगशाला की स्थापना से केला किसानों को उपलब्ध होगा टिश्यू कल्चर पौध
 
बहराइच 30 अप्रैल। आकांक्षात्मक जनपद...

Read Full Article
सरकारी स्कूल के बच्चों ने गांव में निकाली स्कूल चलो अभियान रैली

सरकारी स्कूल के बच्चों ने गांव में निकाली स्कूल चलो अभियान रैली 366

👤28-04-2022-

आगरा। बृहस्पतिवार को प्राइमरी स्कूल गढ़मुक्खा ब्लॉक खेरागढ़ के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान रैली गांव की गलियों में निकाली। बच्चों ने कहा आधी रोटी खायेंगे स्कूल जरूर जायेंगे। सरकारी स्कूल में अधिक नामांकन हेतु जागरूक रैली स्कूली बच्चों ने गांव की गलियों में निकाली। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सत्येन्द्र सिंह,इंचार्ज प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार,सहायक अध्यापक श्रीमती साधना सिंह,राजीव रावत,श्रवण कुमार,मीरा सोलंकी,कन्हैयालाल चाहर,सन्त कुमारी आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

28-04-2022-


आगरा। बृहस्पतिवार को प्राइमरी स्कूल गढ़मुक्खा ब्लॉक खेरागढ़ के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान रैली गांव की गलियों में निकाली। बच्चों ने कहा आधी रोटी खायेंगे स्कूल जरूर...

Read Full Article
दिव्यांगों के सपनों को करें साकार: हिमानी बुंदेला

दिव्यांगों के सपनों को करें साकार: हिमानी बुंदेला122

👤28-04-2022-

आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के विद्यालयों में केबीसी विजेता हिमानी बुंदेला पहुंची। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग छात्र छात्राओं और अभिभावकों से संवाद किया। खुद दिव्यांग होने के बावजूद असंख्य युवाओं के लिए आदर्श बन चुकी केबीसी विजेता सामाजिक सरोकारों से जुड़कर रहने की ललक ही हिमानी बुंदेला को कुछ अलग करने की राह दिखा रही है। वह निरंतर दिव्यांग छात्रों के सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रही हैं।
इसी कड़ी में गुरुवार को हिमानी बुंदेला ने ब्लॉक खैरागढ़ के गांव कागारौल व न्याय पंचायत सितोली में दिव्यांग छात्र छात्राओं को देखा। जहाँ उन्होंने करीब 60 दिव्यांग छात्र छात्राओं से संवाद किया। कागारौल कस्बे के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में दिव्यांग छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित किया। 
इस दौरान हिमानी बुंदेला ने समस्त छात्रों से उनकी अभिरुचि जानी। उनके शिक्षण हेतु उनके मनपसंद विषय और पारिवारिक स्थिति और गांव के परिवेश के बारे में विस्तार से जाना। उनकी विगत और आगामी पढ़ाई की जानकारी ली। इस दौरान हिमानी बुंदेला ने दिव्यांग छात्रों से संवाद की श्रृंखला में विभिन्न प्रश्न पूछे, उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि अपने दिव्यांग बच्चों को अन्य बच्चों से कभी कमतर नहीं समझें। हमेशा उनको प्रोत्साहित करने का प्रयास करते हुए कभी भी अत्याधिक भार नहीं डाला जाए। इन बच्चों के नाम में ही दिव्य शब्द है, जो कि एक विशिष्ट अनुभूति है। इनको पढ़ाई के अतिरिक्त रचनात्मक और क्रियाशीलता वाले कार्यों में तल्लीन करें। कार्यक्रम में मौजूद डीसी कुलदीप तिवारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा भी दिव्यांग छात्रों के हित में वरीयता दी जाती है। विभाग द्वारा दिव्यांग बालिकाओं को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाने हेतु प्रयास होंगे। स्पेशल एजुकेटर दीपेश कुमार सरोज ने बताया कि हिमानी बुंदेला को आगरा कमिश्नर ने दिव्यांग छात्र छात्राओं को उनकी परेशानी जानने और उनकी मदद के लिए नियुक्त किया हैं, वह खुद केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका हैं। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सतीश सोलंकी, ग्राम प्रधान बच्चू सिंह सोलंकी, स्पेशल एजुकेटर दीपेश कुमार सरोज, छत्तर सिंह, अभाविप के सचिन गोयल, अशोक तिवारी, मधु सिंघल, स्कूल स्टाफ आंगनबाड़ी आदि का सहयोग रहा।

बड़ा लक्ष्य लेकर सफलता करेंगे हासिल:  हिमानी बुंदेला

हिमानी बुंदेला ने बताया कि उनके द्वारा दिव्यांग छात्रों के हित में दूरगामी सोच के साथ कार्य किया जा रहा है। जिन परिस्थितियों से जूझकर मैंने सफलता हासिल की, वही सफलता समस्त दिव्यांगों को दिलाना चाहती हूं। बेसिक शिक्षा विभाग समेत शिक्षा के अन्य महकमों के समन्वय से हम निश्चित ही शिक्षा क्रांति लाने में सफल रहेंगे। न्याय पंचायत स्तर पर चल रहे इस संवाद कार्यक्रम को विस्तार दिया जाएगा।

🕔 विष्णु सिकरवार

28-04-2022-


आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के विद्यालयों में केबीसी विजेता हिमानी बुंदेला पहुंची। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग छात्र छात्राओं और अभिभावकों से संवाद किया। खुद...

Read Full Article
सरकारी स्कूल में संयुक्त रूप से प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ

सरकारी स्कूल में संयुक्त रूप से प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ968

👤28-04-2022-

आगरा। बृहस्पतिवार को नगर क्षेत्र के ताजगंज वार्ड के प्राथमिक विद्यालय छीपीटोला व प्राथमिक विद्यालय हन्ना गली द्वारा संयुक्त रुप से प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमें लगभग सौ बच्चों का नामांकन और उनके माता-पिताओं का सम्मान माला पहनाकर एवं बच्चों को कॉपी किताब पेन पेंसिल रबड़ आदि बांट कर किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नीलम सिंह रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला समन्वयक प्रशिक्षण राम नरेश उपाध्याय और पार्षद सपना जैन समाजसेवी प्रवीन जैन ,ए आर पी  कर्ण सिंह धाकड़ ,सुनील कुमार शाक्य,राखी वर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक इंचार्ज प्रधानाध्यापक विष्णु शर्मा व नरेश कुमार रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था सोनू सिंह,पंकज उपाध्याय,आसिफ कुरैशी,वीरेश कुमार,रवींद्र पाल सहायक अध्यापक द्वारा की गई। विद्यालय के शिक्षामित्र उषा विक्रम सिंह,ईशा जैन,ओम कुमारी एवं सोनू ,द्वारा कार्यक्रम में सहयोग किया गया। एसएमसी अध्यक्ष और लगभग सौ अभिभावक माता पिता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अभिभावकों के सामने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और प्रतिदिन विद्यालय आए इसके लिए सामाजिक उदाहरण प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में नये प्रवेश के सभी बच्चे बहुत खुश हुए साथ ही बच्चों के माता-पिता द्वारा इस प्रकार के आयोजन से बहुत खुशी हुई और सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम में सभी अभिभावकों को बच्चों को प्रतिदिन भेजने की शपथ भी दिलाई गई।

🕔विष्णु सिकरवार

28-04-2022-


आगरा। बृहस्पतिवार को नगर क्षेत्र के ताजगंज वार्ड के प्राथमिक विद्यालय छीपीटोला व प्राथमिक विद्यालय हन्ना गली द्वारा संयुक्त रुप से प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमें...

Read Full Article
जिला अस्पताल के मुख्य द्वार अवैध वाहन संचालकों की गिरफ्त में जिम्मेदारों ने साधामौन

जिला अस्पताल के मुख्य द्वार अवैध वाहन संचालकों की गिरफ्त में जिम्मेदारों ने साधामौन429

👤28-04-2022-

उन्नाव। स्वास्थ विभाग और पुलिस विभाग तथा जिला प्रशासन व नगर पालिका परिषद प्रशासन की खाऊकमाऊ नीति के चलते प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सपनों को बेचकर जिला अस्पताल के मुख्य गेट से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक अवैध रूप से वाहन अड्डा संचालकों के हाथों बेच दिया है इसलिए सवारी वाहनों और दलालो की एंबुलेंसो तथा निजी वाहन जो सरकारी टैक्स चोरी करने बुकिंग वाहनों का अड्डा बना हुआ हैं इन सबसे अवैध रूप से वाहन अड्डा चलाने वाले प्रतिदिन के हिसाब से वसूली करके संचालन की छूट दे रखी है क्योंकि इस अवैध वसूली के हिस्सेदार सभी बने हुए हैं और अस्पताल पहुंचने वाले बीमारी गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय लोगों को भर्ती कराने ले जाने में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता हैं यहां तक सरकारी एम्बुलेंस तक पहुंचने में कभी कभी घंटो लग जाते जिससे लोगो  को समय से उपचार ना मिलने के कारण मौत तक हो जाती है आखिर इसका जिम्मेदार कौन हैं यह यज्ञ प्रश्न लोगो की जुबान पर बना हुआ हैं जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शहरों के बीच से किसी भी अवैध अड्डा संचालन करने वालो लोगो के साथ वाहन अडृडो पर गंभीरता से लेकर कार्यवाही करने का फरमान जारी कर चुके है लेकिन जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों ने तो शायद कानों में ढृढी लगा कर आखों पर काला चश्मा पहन रखा है आखिर कब उतरेगा इसका ज़बाब तो जिम्मेदार अधिकारी ही देंगे जो देना गवारा नहीं समझते हैं।

आपको बताते चलें कि फिलहाल नगर क्षेत्र में प्रतिबंधित स्थानों से अवैध रूप से करीब डेढ़ दर्जन वाहन अड्डे नगर के शातिर अपराधियों के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिनके ऊपर एक से दो दर्जनों तक जघन्य अपराधिक घटनाएं दर्ज है जिसको लेकर हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में प्रमुखता कई बार प्रकाशित होता रहता हैं क्योंकि इन संचालकों को सत्तादल के नेताओं से लेकर क्षेत्रीय पुलिस जिला प्रशासन और नगर पालिकाओं के जिम्मेदारों का संरक्षण प्राप्त रहता है क्योंकि गुरु के द्वारा जो वाहन चालकों से माहवारी तथा प्रतिदिन के टोकन की अवैध वसूली की जाती है उसमें इन सभी जिम्मेदारों का एक निर्धारित मात्रा में धन देहय सामिल होता है इसीलिए संचालक के गुर्गे वाहन चालकों तथा सवारियो के साथ विरोध करने पर मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं और यही जिम्मेदारों के द्वारा पीड़ितों के द्वारा न्याय की फरियाद लगाने पर कोई सुनवाई नहीं होती हैं।

जिससे हौसला बुलंद वाहन अड्डा संचालक अति संवेदनशील स्थान जिला अस्पताल के मुख्य गेटो से लेकर पोस्टमार्टम हाउस के गेट तथा अस्पताल और मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय गेट आदि पर के सामने ई रिक्शा ऑटो रिक्शा,विक्रम टैंपो ,निजी लग्जरी वाहन जो किराए पर संचालित होते है तथा निजी एंबुलेंसे जो निजी अस्पतालों के दलालो से संपर्क रखने वाले आदि सभी वाहनों का जाम लगा रहता हैं जिससे गंभीर बीमार मरीजों को अस्पताल के इमरजेंसी तक पहुंचने में कभी कभी घंटो लग जाते हैं यहां तक सरकारी एम्बुलेंस तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती हैं जिससे गंभीर बीमार और गंभीर घायलों को समयानुसार उपचार ना मिलने पर मौत के मुंह में समाना पड़ता है क्योंकि सरकारी अस्पताल उपचार कराने पहुंचने वाले लोग गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय परिवारो के लोग होते हैं और उनको ज्ञान ना होने के कारण मौत का असली दोषी कौन है नही जानते वह स्वयं को देरी से लाने का दोषी मानकर रोते बिलखते चले जाते है जबकि वास्तव में दोषी वही जिम्मेदार लोग होते हैं जो लोग इन वाहन चालकों को मनमाने तरीके संचालन करने की खुली छूट दे रखी है फिलहाल प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षक को अंकुश लगाने का फरमान तो जारी कर रखा है यह बात दीगर है जनपद के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री के आदेशों का कितना पालन करते हैं यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

🕔राजेश कुमार

28-04-2022-


उन्नाव। स्वास्थ विभाग और पुलिस विभाग तथा जिला प्रशासन व नगर पालिका परिषद प्रशासन की खाऊकमाऊ नीति के चलते प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सपनों...

Read Full Article
अयोध्या का माहौल खराब करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या का माहौल खराब करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार52

👤28-04-2022-

अयोध्या-अयोध्या का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले हिंदू योद्धा संगठन के प्रमुख महेश मिश्रा समेत 7 आरोपी गिरफ्तार कर लिए है।बता दें कि यह सभी आरोपी दिल्ली के जहाँगीरपुर में हुई घटना से नाराजा थे। जिसके कारण अयोध्या में गैर समुदाय से जुड़े धर्मिक स्थल के पास आपत्तिजनक सामग्री फेंकी गई थी। अयोध्या में इस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना के 24 घण्टे में बड़ी कार्यवाही है।अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो मस्जिदों के पास आपत्तिजनक सामग्री व अभद्र भाषा का प्रयोग कर कागज को फेंका गया था। इस घटना के बाद गैर समुदाय से जुड़े लोगों ने आपत्ति और नाराजगी भी जाहिर की थी तो इस घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी शहर के हर एक सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे थे लेकिन कुछ स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज में देखे जाने के बाद 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया उसके बाद घटना को अंजाम दिए जाने का खुलासा हुआ। पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए आईजी रेंज के पी सिंह ने कहा कि मुस्लिम टोपी लगाकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था वहां से अपनी बाइकों से फरार हो गए थे। लेकिन कुछ स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद उनकी शिनाख्त की गई और को गिरफ्तार कर कार्रवाई को पूरा कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने का कारण दिल्ली में हुए घटना से नाराज थे इसलिए हिंदू योद्धा संगठन के प्रमुख महेश गुप्ता सहित अन्य 7 लोगो की गिरफ्तार हुए हैं। और 4 लोग अभी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।

🕔तुफ़ैल अहमद

28-04-2022-


अयोध्या-अयोध्या का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले हिंदू योद्धा संगठन के प्रमुख महेश मिश्रा समेत 7 आरोपी गिरफ्तार कर लिए है।बता दें कि यह सभी आरोपी दिल्ली के जहाँगीरपुर...

Read Full Article
मुल्क में अमन चैन के लिए मांगी दुआ

मुल्क में अमन चैन के लिए मांगी दुआ867

👤28-04-2022-

 सोहावल अयोध्या बीकापुर विधानसभा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर जो इन दिनों उमरा करने के लिये सऊदी अरब गए हुए हैं उन्होंने फैज़ाबाद में पिछली रात शरारती तत्वों द्वारा शहर का माहौल ख़राब करने की जो कोशिश की गई है उस पर अफसोस ज़ाहिर करते हुए अधिकारियों से दोषियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए कहा है कि इस पूरे घटना की मजिस्ट्रेट जांच होनी चाहिए इसके पीछे अयोध्या फैज़ाबाद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का माहौल ख़राब करने की कोई बड़ी साजिश लग रही है हाजी फिरोज खान गब्बर ने शहर सहित पूरे ज़िले वासियों से अमन-चैन कायम रखने की अपील करते हुए कहा है कि किसी तरह की अफवाह में आने की ज़रूरत नहीं है शहर के ज़िम्मेदार लोग प्रशासनिक अधिकारियों हर पहलू पर नजर रखे हुए हैं जिन लोगों ने शहर में अमन चैन बिगाड़ने की कोशिश की है इन को किसी भी कीमत पर बख्शा ना जाए उनके विरुद्ध ठोस कार्यवाही हो हाजी फिरोज खान गब्बर ने मदीना शरीफ में नबी ऐ करीम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो तआला अलैही वसल्लम की बारगाह में हाजिर होकर अयोध्या सहित पूरे मुल्क़ में अमन और चैन कायम रखने की दुआएं मांगी है*

🕔मोहम्मद फहीम

28-04-2022-


 सोहावल अयोध्या बीकापुर विधानसभा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर जो इन दिनों उमरा करने के लिये सऊदी अरब गए हुए हैं उन्होंने फैज़ाबाद में...

Read Full Article
नहर मे कूदी लडकी को बचाने के लिए कूदा युवक दोनो डुबे। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस उपजिलाधिकारी सोहावल सीओ सदर के निर्देश पर एसडीआर एफ टीम बुलाकर डूबो की करा रहे है तालाश

नहर मे कूदी लडकी को बचाने के लिए कूदा युवक दोनो डुबे। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस उपजिलाधिकारी सोहावल सीओ सदर के निर्देश पर एसडीआर एफ टीम बुलाकर डूबो की करा रहे है तालाश108

👤28-04-2022-

सोहावल अयोध्या  ।रौनाही थाना क्षेत्र करेरू ग्राम सभा स्थित शारदा सहायक नहर मे 18 वर्षीय मंजली पुत्री पृथवी पाल यादव कूद गयी।इसी थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र कोटडीह सरैया ग्राम सभा मजरे छतई का पुरवा निवासी 45 वर्षीय रामकुमार निषाद इसी ग्राम सभा मिझौडा से अपने बेटे की शादी कराकर बहू विदा कर आगे बहू की बुलेरो पीछे बाइक से घर जा रहा था। किशोरी को डूबता देख बचाने के लिए नहर मे छलांग लगाई।गहरे पानी तेज बहाव मे दोनो डुब गये। घटना की सूचना पर पहुँची पीआरवी 3119 पुलिस ने मामले की जानकारी थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह सहित उच्च अधिकारियों को  दी। एसडीएम सोहावल अनुराग प्रसाद थाना प्रभारी ने स्थानीय ग्रामीणो संग तालाश करने मे असफल होता देख सीओ सदर शैलेश प्रताप गौतम के निर्देश पर एसडीआरएफ टीम के गोताखोरो बुलाकर तालाश शुरू की। शाम साढे चार बजे तक तालाश मे कोई कामयाबी हासिल नही हो सकी।मामला क्षेत्र की दो ग्राम सभाओ का  होने के कारण  नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, ग्राम प्रधान राजेश तिवारी, रमाकांत तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी सहित उमडे ग्रामवासी भी शव तालाश मे है संभव प्रयास कर रहे है।बावजूद इसके कोई कामयाबी नही मिल सकी। इस बाबत मे थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि तालाश के लिए आस पास के नहर मे लगे जाल के थानो से भी तालाश के लिए संपर्क साधा गया है।

🕔मोहम्मद फहीम

28-04-2022-


सोहावल अयोध्या  ।रौनाही थाना क्षेत्र करेरू ग्राम सभा स्थित शारदा सहायक नहर मे 18 वर्षीय मंजली पुत्री पृथवी पाल यादव कूद गयी।इसी थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र कोटडीह...

Read Full Article
नहर मे कूदी लडकी को बचाने के लिए कूदा युवक दोनो डुबे। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस उपजिलाधिकारी सोहावल सीओ सदर के निर्देश पर एसडीआर एफ टीम बुलाकर डूबो की करा रहे है तालाश

नहर मे कूदी लडकी को बचाने के लिए कूदा युवक दोनो डुबे। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस उपजिलाधिकारी सोहावल सीओ सदर के निर्देश पर एसडीआर एफ टीम बुलाकर डूबो की करा रहे है तालाश346

👤28-04-2022-

सोहावल अयोध्या  ।रौनाही थाना क्षेत्र करेरू ग्राम सभा स्थित शारदा सहायक नहर मे 18 वर्षीय मंजली पुत्री पृथवी पाल यादव कूद गयी।इसी थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र कोटडीह सरैया ग्राम सभा मजरे छतई का पुरवा निवासी 45 वर्षीय रामकुमार निषाद इसी ग्राम सभा मिझौडा से अपने बेटे की शादी कराकर बहू विदा कर आगे बहू की बुलेरो पीछे बाइक से घर जा रहा था। किशोरी को डूबता देख बचाने के लिए नहर मे छलांग लगाई।गहरे पानी तेज बहाव मे दोनो डुब गये। घटना की सूचना पर पहुँची पीआरवी 3119 पुलिस ने मामले की जानकारी थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह सहित उच्च अधिकारियों को  दी। एसडीएम सोहावल अनुराग प्रसाद थाना प्रभारी ने स्थानीय ग्रामीणो संग तालाश करने मे असफल होता देख सीओ सदर शैलेश प्रताप गौतम के निर्देश पर एसडीआरएफ टीम के गोताखोरो बुलाकर तालाश शुरू की। शाम साढे चार बजे तक तालाश मे कोई कामयाबी हासिल नही हो सकी।मामला क्षेत्र की दो ग्राम सभाओ का  होने के कारण  नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, ग्राम प्रधान राजेश तिवारी, रमाकांत तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी सहित उमडे ग्रामवासी भी शव तालाश मे है संभव प्रयास कर रहे है।बावजूद इसके कोई कामयाबी नही मिल सकी। इस बाबत मे थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि तालाश के लिए आस पास के नहर मे लगे जाल के थानो से भी तालाश के लिए संपर्क साधा गया है।

🕔मोहम्मद फहीम

28-04-2022-


सोहावल अयोध्या  ।रौनाही थाना क्षेत्र करेरू ग्राम सभा स्थित शारदा सहायक नहर मे 18 वर्षीय मंजली पुत्री पृथवी पाल यादव कूद गयी।इसी थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र कोटडीह...

Read Full Article
थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा  वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 473

👤26-04-2022-

मुसाफिरखाना- अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संकठा प्रसाद मौर्या थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 73/22 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त संदीप कुमार उर्फ रिंकू पुत्र रामह्रदय निवासी ग्राम कादीपुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को बस अड्डा मुसाफिरखाना  के पास से समय करीब 09:50 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना मुसाफिरखाना द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

26-04-2022-


मुसाफिरखाना- अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संकठा प्रसाद मौर्या थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा तलाश वांछित...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article