Back to homepage

Latest News

डीएम ने मृतक आश्रित पत्नी को प्रदान किया नियुक्ति पत्र

डीएम ने मृतक आश्रित पत्नी को प्रदान किया नियुक्ति पत्र58

👤19-04-2022-
बहराइच 19 अप्रैल। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित चैम्बर में मृतक आश्रित के रूप में नियुक्त की गयी श्रीमती ज्योति सिंह को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्री धर्मदेव सिंह, ग्राम विकास अधिकारी, विकास खण्ड पयागपुर जिनका आकस्मिक निधन 22 जनवरी 2020 को हो जाने के फलस्वरूप उनकी आश्रित पत्नी श्रीमती ज्योति सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट गडैला विकासखण्ड करन्जकला जनपद जौनपुर की नियुक्ति मृतक आश्रित नियमावली 1974 यथा संशोधित नियमों के अधीन उत्तर प्रदेश ग्राम विकास (महिला) अराजपत्रित सेवा नियमावली 1978 में निहित प्राविधानों के अर्न्तगत सहायक विकास अधिकारी (महिला) के पद पर की गयी है। श्रीमती ज्योति सिंह को मृतक स्वर्गीय श्री धर्मदेव सिंह के माता-पिता एवं उनके आश्रित की समुचित देखभाल करने के लिए निर्देशित भी किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, डिप्टी आरएमओ संजीव सिंह, सचिव मण्डी धन्नजय सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

19-04-2022-

बहराइच 19 अप्रैल। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित चैम्बर में मृतक आश्रित के रूप में नियुक्त की गयी श्रीमती ज्योति सिंह को नियुक्ति पत्र प्रदान किया...

Read Full Article
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद किए अवैध तमन्चे व कारतूस

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद किए अवैध तमन्चे व कारतूस 142

👤19-04-2022-

 अयोध्या ‌। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद किए अवैध तमंचा व कारतूस। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देश मे अपराध व अपराधियों  के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे  अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व  सतेन्द्रभूषण तिवारी क्षेत्राधिकारी  के कुशल निर्देशन में हैदरगंज थानाध्यक्ष  राजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने मुखविर  की सूचना पर थाना हैदरगंज क्षेत्र के ग्राम दशलावन मोड़ खड़न्जा के पास से अमित तिवारी पुत्र स्व0 धर्मराज तिवारी को  गिरफ्तार किया। जिसके पास से 12 बोर एक अवैध तमंचा,02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थाना हैदरगंज के उ0नि0 दिवाकर कुमार, क0 गौरव,विवेक कुमार मिश्रा शामिल रहे।

🕔 राकेश सिंह

19-04-2022-


 अयोध्या ‌। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद किए अवैध तमंचा व कारतूस। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देश मे अपराध व अपराधियों ...

Read Full Article
पिस समिति की बैठक हुई संपन्न सलारगंज चौकी पर

पिस समिति की बैठक हुई संपन्न सलारगंज चौकी पर825

👤19-04-2022-
बहराइच थाना दरगाह शरीफ के अंतर्गत सलार गंज चौकी पर पिस समिति की बैठक की गई त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को दोनों पक्षों के समुदाय को बताया गया इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञान्नजय सिंह ने लोगों को बताया की भाई चारा ही प्रेम है चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो अगर आप उसे प्रेम देते हैं तो बदले में वो भी प्रेम देगा।सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय ने बताया कि ये आप सभी की जिम्मेदारी है कि भाईचारे की मिसाल कायम करें और आपस में मिलकर दोनों त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि बहराइच में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम है और आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल रूप से सुचित करें आपकी सहायता की जाएगी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ मनोज कुमार सिंह के द्वारा जनता से अपील की गई की त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं एवं किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो तत्काल रुप से दरगाह पुलिस को अवगत कराएं आपकी समस्या का निवारण पुलिस के द्वारा किया जाएगा। और पुलिस प्रशासन के द्वारा आपका सहयोग किया जाएगा। उसके पश्चात लाउडस्पीकर के बारे में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जितना कोर्ट के द्वारा आदेश किया गया है उसी आदेश के पश्चात लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जाएगा चाहे वह किसी भी धर्म का मामला हो कोर्ट के आदेश का पालन करना होगा। इस दौरान उप निरीक्षक राजेश्वर सिंह थाना दरगाह शरीफ, सलार गंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार उपाध्याय, जीजीआईसी चौकी इंचार्ज कौसर अली, कटरा बहादुरगंज चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार दुबे, गल्ला मंडी चौकी  इंचार्ज धनंजय तिवारी, सासर पारा चौकी इंचार्ज अतुल कुमार वर्मा, एवं आदि लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

19-04-2022-

बहराइच थाना दरगाह शरीफ के अंतर्गत सलार गंज चौकी पर पिस समिति की बैठक की गई त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को दोनों पक्षों के समुदाय को बताया गया इस दौरान अपर पुलिस...

Read Full Article
थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार367

👤19-04-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राकेश सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन  के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 54/22 धारा 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त धर्मजीत पुत्र मस्तराम उर्फ भगत निवासी पूरे मल्लाहन मजरे खेममऊ थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को रीछघाट पुल के पास से समय करीब 10:25 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया। थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

19-04-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राकेश सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र,...

Read Full Article
कैश वैन व रोकड़ की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद अमेठी के विभिन्न कैश वैन संचालकों के साथ गोष्ठी कर दिए गए आवश्यक आदेश-निर्देश

कैश वैन व रोकड़ की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद अमेठी के विभिन्न कैश वैन संचालकों के साथ गोष्ठी कर दिए गए आवश्यक आदेश-निर्देश358

👤19-04-2022-

अमेठी-अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी विनोद कुमार पाण्डेय द्वारा बैंक ड्यूटी में लगी कैश वैन की सुरक्षा के संबंध में जनपद के समस्त कैश वैन संचालकों/बैंकर्स के साथ पुलिस कार्यालय गौरीगंज सभागार में गोष्ठी की गई। जिसमें बैंकों व कैश वैन की सुरक्षा हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए । जैसे कि कैश वैन में कम से कम दो सशस्त्र सुरक्षा गार्ड नियुक्त किये जायें । सुरक्षागार्डों की नियुक्ति के समय उनके संबंध में पूर्ण जांच  व चरित्र सत्यापन पुलिस द्वारा करा लिया जाये । कैश वैन सात वर्ष से अधिक पुरानी न हो । हूटर बजाने के लिये संकट बटन ड्राइवर एवं अन्य अभिधारकों के पास उपलब्ध हो । कैश वैन में किसी आक्रमण की दशा में त्वरित प्रतिक्रिया भोंपू, अग्निशमन यंत्र व आपातकालीन लाइट लगी होनी चाहिये । रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन  व सुरक्षा सावधानी हेतु आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए । जिससे भविष्य में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके । गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी गौरीगंज गुरमीत सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे ।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

19-04-2022-


अमेठी-अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी विनोद कुमार पाण्डेय द्वारा बैंक ड्यूटी में लगी कैश वैन की सुरक्षा के संबंध में जनपद के समस्त कैश वैन संचालकों/बैंकर्स के साथ पुलिस...

Read Full Article
किसानों की आय बढ़ाने को तत्पर भूमिसुता

किसानों की आय बढ़ाने को तत्पर भूमिसुता557

👤19-04-2022-

अमेठी: आज के महंगाई के दौर में खेती करना किसानों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है,इस महंगाई में किस प्रकार किसानों की आय बढ़ाई जाय उसके लिए भूमिसुता फॉर्मर सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गाँव-गाँव जाकर सराहनीय कार्य हुए,किसानों के रजिट्रेशन कराने के कार्य किये गए।बढ़ती हुई महंगाई और कृषि कुछ बातों से सम्बंधित किसानों को आने वाली समस्याओं को लेकर खेत की जुताई,खाद,बीज बाजार में महंगाई के चलते किसानों के लिए अच्छी फसल तैयार करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।जिससे कई बार तो किसानों को महिलाओं के जेवर तक गिरवी रखकर खेती करनी पड़ रही है।वहीं आपको भूमिसुता ने मिट्टी जाँच,खेत की जुताई,बीज,खाद, सिंचाई व कम लागत में अच्छी फसल उपज करने की विशेषज्ञों राय और परामर्श से खेती करने के लिए आधे दाम पर खाद, बीज व खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर कम्पनी की तरफ से भेजकर किसानों की फसल से सम्बंधित समस्याओं को दूर करके किसानों से जुताई के लिए सिर्फ डीजल लेकर मन की जुताई व परीक्षण सम्बंधित क्रियाएँ पूर्ण कर दायित्व इस संस्था द्वारा निभाया जायेगा। इसमें किसानों से कोई भी अतिरिक्त रुपये नहीं लिया जायेगा। इसकी जानकारी जिला मैनेजर शिखा शुक्ला और उनके साथ इस संस्था से जुड़े अन्य सदस्यों शुभम पाण्डेय, अतुल शुक्ला, सिंधू सिंह,दिव्यांशु व अन्य सदस्यों/वर्करों के द्वारा दी गई।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

19-04-2022-


अमेठी: आज के महंगाई के दौर में खेती करना किसानों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है,इस महंगाई में किस प्रकार किसानों की आय बढ़ाई जाय उसके लिए भूमिसुता फॉर्मर सपोर्ट प्राइवेट...

Read Full Article
जगदीशपुर की एटीएम मशीनें रहती ख़राब कोई नहीं सुनता बात

जगदीशपुर की एटीएम मशीनें रहती ख़राब कोई नहीं सुनता बात812

👤19-04-2022-

कमरौली-अमेठी औधोगिक क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक आदि बैंको की एटीएम मशीनें आये दिन रहती हैं ख़राब, बीमारी या अन्य जरूर पर रूपये के लिये जरूरतमंद होते हैं परेशान। बताते चले की जगदीशपुर औधोगिक क्षेत्र में लगी एटीएम मशीनों में आये दिन रूपया ना रहने तथा मशीन ख़राब रहने की कई-कई बार ख़बर साया हुई कुछ समय तक सही फिर वही समस्या का करना पड़ता है जनता को सामना। वही पंजाब नेशनल बैंक शाखा-कठौरा की बात करें तो इस बैंक की सेवाएं इतनी ख़राब है कि कोई भी इस बैंक में जाना नहीं चाहता। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बतौर मज़बूरी नज़दीक में कोई और व्यवस्था ना होने की वज़ह से पंजाब नेशनल बैंक में खाता चलाना पड़ रहा है, खाताधारक को पास बुक प्रिंट, बैलेंस की जानकारी आदि छोटे-छोटे कामों के लिये घंटों लाईन में खड़े रहना पड़ता है तथा कभी प्रिंटिंग मशीन ख़राब तो कभी नेटवर्क ना होने की बात बताकर खाताधारक को परेशान किया जाता है यह आये दिन की समस्या है। वहीं इस बैंक के एटीएम मशीन लगभग ख़राब ही रही है, खाताधारक द्वारा सुधार का अनुरोध करने या जानकारी करने पर इंजिनीयर के आने तथा इंजीनियर के पास समय ना होने की बात बताकर गुमराह किया जाता है हद तो यह है कि खाताधारक से अधिकतर मामलों में सही से बात नहीं किया जाता तथा उनके सवालों का उचित जवाब नहीं दिया जाता है।

🕔मोहम्मद रहबर सिद्दीकी

19-04-2022-


कमरौली-अमेठी औधोगिक क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक आदि बैंको की एटीएम मशीनें आये दिन रहती हैं ख़राब, बीमारी या अन्य जरूर पर रूपये के लिये...

Read Full Article
विधायक ने फीता काटकर किया स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन

विधायक ने फीता काटकर किया स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन929

👤19-04-2022-

मवई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को मवई सीएचसी पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने फीता काटकर मेले का उदघाटन किया।हालांकि मेले को लेकर अव्यवस्था का आलम रहा।मेला को लेकर विभागीय अधिकारियों ने प्रचार प्रसार नही किया जिसकी वजह से ग्रामीणों की भीड़ मेले में नही जुट सकी।वही कई विभागों की सहभागिता के कारण आपस में समन्वय न बनने से दिक्कतें आई।
मवई सीएचसी पर आयोजित मेले का उद्घाटन रुदौली विधायक रामचंद्र यादव और सीएमओ अजय राजा ने फीता काटकर किया।विधायक द्वारा मेले में सभी विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया गया।शासन द्वारा प्रदान किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के तहत प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स किट वितरण किया गया।मेले में विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि अब गरीबो को इलाज कराने के लिए जेवरात और खेत गिरवी रखने की जरूरत नही है।भाजपा सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कर दिया है।उन्होंने सभी ग्राम प्रधान और मौजूद लोगों से निवेदन किया कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाया जाए।विधायक श्री यादव ने कोविड काल के दौरान चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किये गए कार्यो को याद कराया।इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी उदय भान यादव की अगुवाई में शिक्षा विभाग ने शानदार स्टाल लगाया जिसमे आधुनिक शिक्षा के उदाहरण प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम में भाजपा नेता निर्मल शर्मा,वीरेंद्र शर्मा,सबीना खातून, सीएमओ अजय राजा,डिप्टी सीएमओ अजय मोहन,आयुष्मान मित्र जगजीवन यादव,डॉ फराज,बीसीपीएम विनोद सिंह,बीपीएम आशुतोष सिंह,राजीव यादव आदि मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

19-04-2022-


मवई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को मवई सीएचसी पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने फीता काटकर मेले का उदघाटन किया।हालांकि...

Read Full Article
सुनियोजित तरीके से आए बराती यों के साथ अराजक तत्वों ने जमकर भांजी लाठियां

सुनियोजित तरीके से आए बराती यों के साथ अराजक तत्वों ने जमकर भांजी लाठियां697

👤18-04-2022-

उन्नाव।संयोजित तरीके से बरात के साथ आए अराजक तत्वों ने खाने को लेकर कारीगरों के साथ मारपीट करते हुए ग्रामीणों के साथ मारपीट करने लगे फिर क्या देखते ही देखते मांगलिक अवसरों  में चीख पुकार गुजने लगी दोनो ओर से करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर जबतक पहुंची दो थानों की पुलिस के साथ डायल 112 पुलिस सभी अराजक तत्व भाग निकले जिसके बाद पुलिस ने अपनी उपस्थित में जै माला कार्यक्रम ओर सारी रस्में पूरी कराकर बिदाई करवाया लोगो पुलिस को अपने अपने हितार्थ तहरीर पुलिस को दी है जो जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के बिलारीगोझा गांव में आई बराती को खाने को लेकर विवाद हो गया। दोनों के वाद विवाद में बराती व जनजातियों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं बरात में सामिल वाहनों के साथ तोडफोड की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
बताया जाता है कि माखी थाना क्षेत्र के बंदा खेड़ा के मजरा धत्ताखेड़ा निवासी  दीपक की शादी सफीपुर क्षेत्र के बिलारीगोझा के दर्शन की बेटी के साथ तय थी। रविवार 17 अप्रैल 2022 को गाजे बाजे के साथ बरात बिलारीगोझा पहुंची। जनजातियों ने बरात का स्वागत सत्कार किया। खाने के दौरान  कारीगरोंको से विवाद हुआ और मारपीट की कहा सुनी हो गई। बात बढ़ाने पर दोनों ओर से गाली-गलौज हो गई बताया जाता है कि तिलक के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी जिसका बदला लेने के लिए कुछ अराजक तत्वों पहले से ही आयोजित होकर पूरी तैयारी के साथ आए थे जैसाकि योजना से आए और अंजाम दिया मौके से भाग निकले लेकिन दिनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेज दिया और मामला शांत कराया। गुस्साए जनातियो ने बरात में सामिल वाहनों को छतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

🕔राजेश कुमार

18-04-2022-


उन्नाव।संयोजित तरीके से बरात के साथ आए अराजक तत्वों ने खाने को लेकर कारीगरों के साथ मारपीट करते हुए ग्रामीणों के साथ मारपीट करने लगे फिर क्या देखते ही देखते मांगलिक...

Read Full Article
भाजपाईयों ने सफाई कर्मचारियों का होलीगेट पर किया सम्मान

भाजपाईयों ने सफाई कर्मचारियों का होलीगेट पर किया सम्मान519

👤18-04-2022-


मथुरा। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता सेनानी मानते हुए प्रमुख चौराहा होली गेट पर भारतीय जनता पार्टी निकाय प्रकोष्ठ के तत्वाधान में पटका एवं माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप गोस्वामी ने सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों की अथक मेहनत लगन एवं प्रयासों के कारण ही “भारत स्वच्छ अभियान ‘ को गति मिल रही है हर एक भारत वासी का “स्वच्छ भारत समर्थ भारत” का नारा साकार करने में जहां एक तरफ हमारे स्वच्छता सेनानी लगे हुए हैं इसी प्रकार समर्थ भारत बनाने के लिए सीमाओं पर हमारे वीर सैनिक लगे हुए हैं स्वच्छता सेनानियों को भी हमारे वीर सैनिकों जैसा सम्मान मिले यही हम सब नागरिकों का प्रयास होना चाहिए।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रमोद बंसल ने सभी सफाई कर्मचारियों का दुपट्टा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की अथक मेहनत के कारण ही हम सब नगरवासी स्वच्छ वातावरण में सांस ले पा रहे हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर किया गया है।
समारोह में सफाई कर्मचारियों के नेता महेश काजू को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद विजय शर्मा प्रमोद गुप्ता महेश दास दिनेश सागर गोपाल दास लोकेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे

🕔परवेज़ अहमद

18-04-2022-



मथुरा। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता सेनानी मानते हुए प्रमुख चौराहा होली गेट पर भारतीय जनता पार्टी निकाय...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article