Back to homepage

Latest News

दीनानाथ मुख एवं दंत क्लीनिक खेरागढ़ में शुक्रवार को निशुल्क शिविर लगाया गया

दीनानाथ मुख एवं दंत क्लीनिक खेरागढ़ में शुक्रवार को निशुल्क शिविर लगाया गया152

👤15-04-2022-

आगरा। दीनानाथ मुख एवं दंत क्लीनिक खेरागढ़ पर शुक्रवार को इस शिविर को संस्थान के छह वर्ष पूरा होने पर निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में लगभग 250 मरीजों ने अपने दांतों की जांच कराई। शिविर का उद्घाटन अस्पताल के संस्थापक महेश चंद्र पाठक ने किया।
खेरागढ़-दीनानाथ मुख एवं दंत क्लीनिक खेरागढ़ में शुक्रवार को निशुल्क शिविर लगाया गया। इसमें लगभग 250 मरीजों ने दांतों की जांच कराई। शिविर का उद्घाटन क्लिनिक के संस्थापक महेश चंद्र पाठक ने किया। 
डॉ.आदित्य प्रकाश पाठक ने सभी मरीजों से कहा कि प्राकृतिक दांत दोबारा नहीं उगेगा, दांत में खराबी आने पर उसको ठीक किया जा सकता है। इसलिए दांतों की देख भाल करनी बेहद जरूरी है। हर व्यक्ति साल में एक बार दांतों की जांच जरूर करवाएं। बेशक जन्मदिन के दिन को चुनें। यह बेहद जरूरी है, ताकि समय रहते दांतों में आई समस्या का पता चल सके और उसका इलाज हो सके।
शिविर में जांच कर रही डॉ.भारती गर्ग ने बताया कि गुटका, पान मसाला आदि खाने से दांत खराब तो होते ही हैं, साथ ही कैंसर का कारण बनते हैं। 70 प्रतिशत लोगों में दांतों में गंदगी रहने से कीड़े लगने की समस्या हो रही है। 
क्लीनिक के संथापक महेश चंद्र पाठक ने कहा कि हमें अपने शरीर का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है। मुंह व दांतों को स्वस्थ रखने के लिए तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए। दंत चिकित्सकों ने लोगों को दांतों को स्वस्थ व मजबूत रखने के टिप्स भी दिए।
शिविर में डॉ आदित्य प्रकाश पाठक,डॉ भारती गर्ग ने 250 के लगभग मरीजों जांच की जिनमें 50 के लगभग ऐसे थे जिनके मुँह पूरी तरह से नहीं खुल रहे थे,दो मरीज मुख केंसर वाले भी अपना इलाज कराने आये अन्य मरीज पायरिया एवं दांतों में सड़न के थे और शिविर में आये सभी मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित की।संस्थान के छह वर्ष पूरे होने के अवसर पर केक काटा गया। इस मौके पर संस्थापक के साथ अन्य डॉक्टर्स और उनके सहयोगी मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

15-04-2022-


आगरा। दीनानाथ मुख एवं दंत क्लीनिक खेरागढ़ पर शुक्रवार को इस शिविर को संस्थान के छह वर्ष पूरा होने पर निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में लगभग 250 मरीजों...

Read Full Article
सीए सौरभ कान्त निर्वाचित हुए लायन्स अंतरराष्ट्रीयके डिस्ट्रिक्ट गवर्नर

सीए सौरभ कान्त निर्वाचित हुए लायन्स अंतरराष्ट्रीयके डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 360

👤15-04-2022-

सुल्तानपुर के अग्रणी सीए सौरभ कांत को जिम कॉर्बेट , नैनीताल में हुई वार्षिक कांफ्रेंस में लायन्स क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 321 ई का गवर्नर चुना गया।
इस कांफ्रेंस में 26 जिलों के 90 क्लब एवम 3000 सदस्यों के लगभग 600 प्रतिनिधि आये लायन सदस्यों की उपस्थिति में सीए सौरभकान्त भारी बहुमत से विजयी हुए।
अपने उद्बोधन में उन्होंने मानवता की सेवा में अग्रणी कार्य करने का आश्वासन दिया। अपने गृह क्लब लायन्स क्लब सुल्तानपुर सेंट्रल के सभी सदस्यों और पिता लायन सतीश श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सुल्तानपुर में लायन वाद के संस्थापक, माता एवं परिवार का धन्यवाद भी दिया। सीए सौरभकान्त कई सालों से सुल्तानपुर में मानवता की सेवा के लिए लायंस क्लब सुल्तानपुर सेंट्रल के माध्यम से बहुत से सेवा कार्य करते आये हैं जिसमें उल्लेखनीय श्मशान घाट पर स्थित शेड, निःशुल्क 12 RO वाटर कूलर, 23 अत्याधुनिक मशीनों से युक्त सिलाई एवं फैशन डिजाइनिंग सेन्टर, स्कूल अंगीकरण कोविड में बड़े पैमाने पर सेवा, रक्तदान, नेत्रदान केंद्र, नेत्र शल्य चिकित्सा, जिला अस्पताल में रोटी खाओ रोटी खिलाओ आदि उल्लेखनीय है ।
लायन सी ए सौरभ कान्त ने अनेक स्थायी परियोजनाओं, क्वालिटी सदस्यता वृद्धि, नेतृत्व विकास आदि पर बल दिया । इस अवसर पर लायन आशेष श्रीवास्तव सचिव, लायन आशीष अग्रवाल एक्सटेंशन to DG, लायन विनोद जायसवाल चीफ फाइनेंसियल एडवाइजर, लायन डॉ अनिल पांडेय मण्डल कोषाध्यक्ष, एवम लायन ऋषि सेठी मण्डल PRO नियुक्त हुए । यूनाइटेड ग्रुप के लायन डॉ जगदीश गुलाटी आनरेरी कमेटी चैयरपर्सन नियुक्त हुए ।

🕔अंकित यादव

15-04-2022-


सुल्तानपुर के अग्रणी सीए सौरभ कांत को जिम कॉर्बेट , नैनीताल में हुई वार्षिक कांफ्रेंस में लायन्स क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 321 ई का गवर्नर चुना गया।
इस कांफ्रेंस...

Read Full Article
मस्जिदों में तरावीह के दौरान कुरआन हुई मुकम्मल, मुल्क की तरक्की और अमन चैन की मांगी गई दुआएं

मस्जिदों में तरावीह के दौरान कुरआन हुई मुकम्मल, मुल्क की तरक्की और अमन चैन की मांगी गई दुआएं719

👤15-04-2022-

जगदीशपुर /अमेठी
जनपद में मुस्लिम समुदाय के चल रहे पवित्र रमजान माह के पहला अशरा बीत चुका है वहीं मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज के दौरान हाफिज द्वारा सुनाये जाने वाले कुरआन पूरा होने का सिलसिला लगातार कई मस्जिदों में जारी है। बारहवें रोजे को जगदीशपुर बस अड्डे के सामने स्थित सुन्नी वक्फ जामा मस्जिद में कुरआन मुकम्मल तौर पर सुनाया गया। जहां
भारी संख्या में लोगों ने यहां पर तराबीह की नमाज अदा की। मस्जिद मुतवल्ली मौलाना आलम ने सभी को रमजान  की मुबारकबाद पेश की और सभी का शुक्रिया अदा किया। तरावीह के बाद मुल्क की तरक्की और अमन चैन को लेकर सामूहिक दुआ हुई। यहां हाफिज शाहिद रजा मसनूदी ने इमामत करते हुऐ कुरान सुनाया।इस मुबारक मौके पर मस्जिद इमाम हाफिज इसरार, मौलाना आलम,मोअज्जिम कमर रजा 
सेकेट्री अता उल्लाह खान उर्फ गुड्डू खजांची अतहर  कुरैशी , महताब कादरी,बदर अटटारी बब्लू बैटरी ,मोहम्मद ईसा ,मोहम्मद सफीक ,नसीम प्रधान,निजाम प्रधान,जहीर भाई जुबैर भाई सहित मस्जिद के सभी मेंबरान मौजूद रहे।इस दौरान सिन्नी भी बांटी गई।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

15-04-2022-


जगदीशपुर /अमेठी
जनपद में मुस्लिम समुदाय के चल रहे पवित्र रमजान माह के पहला अशरा बीत चुका है वहीं मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज के दौरान हाफिज द्वारा सुनाये...

Read Full Article
शेखलाउद्दीन पुर में मनाई।  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

शेखलाउद्दीन पुर में मनाई। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती939

👤15-04-2022-

सोहावल अयोध्या ।देश के संविधान निर्माता व स्वतन्त्र भारत देश के प्रथम क़ानून मंत्री, गरीबों शोषित, पीड़ितों के उद्धारक बाबा भीमराव अंबेडकर की 131वी जयंती   शेखलाउद्दीनपुर में पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई जहाँ डॉक्टर राम सुमेर भारती व दया शंकर भारती ने सयुक्त रूप से केक काटकर उपस्थित सभी ग्रामीणों का मुंह मीठा कराया।इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर ने कहा कि परमपूज्य अम्बेडकर जी की ही देन है कि आज हम लोग आरक्षण का लाभ लेकर के सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं।बाबा जी ने हमेशा जाति पाति के भेदभाव को दूर करने के लिए लड़ाई लड़ी।उन्होंने हमेशा दलितों पिछड़ो तथा महिलाओं के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी और उनका हक भी दिलवाया।आज हमलोगों को उनके बताए गए रास्ते पर चलने की जरूरत है जिससे समाज में जाति पाति की समरसता बनी रहे।इस अवसर पर ,,बृज कुमार चौहान, महेश कुमार, प्रेम वंश, राम वंश, विशाल, आशू, जितेंद्र कुमार, मन्ने भाई, हिमांशू, आनन्द कुमार, रामूरत, राकेश, सोनू,कुलदीप कुमार, करन, राजन यादव, और अन्य ग्रामवासी रहे मौजूद

🕔मोहम्मद फहीम

15-04-2022-


सोहावल अयोध्या ।देश के संविधान निर्माता व स्वतन्त्र भारत देश के प्रथम क़ानून मंत्री, गरीबों शोषित, पीड़ितों के उद्धारक बाबा भीमराव अंबेडकर की 131वी जयंती   शेखलाउद्दीनपुर...

Read Full Article
साईं भजन संध्या आयोजन की तैयारियां हुई पूरी

साईं भजन संध्या आयोजन की तैयारियां हुई पूरी212

👤15-04-2022-

जगदीशपुर अमेठी /आज यानी  16 अप्रैल को साई पार्क जगदीशपुर में 13वां वार्षिक साईं भजन सन्ध्या का आयोजन किया जाएगा पारम्परिक रूप से  दोपहर बाद साई पालकी निकाली जाएगी जो कार्यक्रम स्थल साई पार्क यूपीसीडा से निकलकर रोड नम्बर एक से होकर नशेमन रिसार्ट के पास से वापस आएगी शिरडी साईं के दरबार के पुंजारी अमित देशमुख द्वारा आरती होगी सूफी ब्रदर्स द्वारा सूफियाना साई कव्वाली का आयोजन किया गया है भंडारा में प्रसाद का वितरण होगा ।कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है वही नीरज सिन्हा वा मोहम्मद तौफीक ने बताया आप सब लोग सादर आमंत्रित हैं सभी लोग समय से पहुंचकर साईं भजन संध्या कार्यक्रम का आनंद लें

🕔 वसीम अहमद,अंकित यादव

15-04-2022-


जगदीशपुर अमेठी /आज यानी  16 अप्रैल को साई पार्क जगदीशपुर में 13वां वार्षिक साईं भजन सन्ध्या का आयोजन किया जाएगा पारम्परिक रूप से  दोपहर बाद साई पालकी निकाली जाएगी...

Read Full Article
भूगर्भ जल स्तर गिरने का प्रमुख कारण हरे पेड़ों की कटाई धन पशुओं द्वारा मानक से अधिक भूगर्भ से जल निकालना

भूगर्भ जल स्तर गिरने का प्रमुख कारण हरे पेड़ों की कटाई धन पशुओं द्वारा मानक से अधिक भूगर्भ से जल निकालना524

👤14-04-2022-

उन्नाव।भूगर्भ जलस्तर घटने के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार वन विभाग और पुलिस विभाग के साथ प्रशासनिक अधिकारी तथा औधोगिक इकाइयों है और निगेहबाजी करने वाला विभाग जल संसाधन मंत्रालय है यह सभी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्य निष्ठा से परे होकर देश की प्रकृति रूपी धन संपति को लूटने में मदमस्त है  यदि इसी तरह भूगर्भ जलस्तर नीचे गिरता रहा तो वह दिन दूर नही जब घर घर में युद्ध होना शुरू हो जाएगा।
आप सभी लोगो को ज्ञात होना चाहिए कि भूगर्भ जलस्तर नीचे क्यों गिरता जा रहा है पहला कारण धनालोभ के चलते बहुत अधिक क्षमता से हरे पेड़ों का कटान होना और भारत से हरियाली विलुप्त होने के कारण समय से मानसून ना आना जिससे बरसात की कमी दूसरी ओर सरकार खजाने को बृक्षारोपाण को अभिलेखीय कोरम पूरा करके कागजी घोड़े दौड़ाये जाते आ रहे है सभी जिम्मेदार दूसरी ओर भूगर्भ से धनपशु लोग सत्तासीन नेताओं और अधिकारियों से अवैध धन के सहारे जुगलबंदी करके भारत देश की धरोहर जिसे प्रकृति के द्वारा दिया गया है उसको लूटा जा रहा मानक से बहुत अधिक भूगर्भ से जल निकाल कर आम जनता को भ्रमित करके बेचकर लूटा जा रहा  जिसका नजारा भाजपा की पिछली सरकार में जनपद की मोहान विधानसभा क्षेत्र में प्रकाश में आया था जब नवाबगंज विकास खण्ड क्षेत्र में स्थापित किल्ले मिरलार वाटर फैक्ट्री जिसके स्वामी ने करीब दासियों बीघा भूमि सरकार घेर कर एक बहुत बड़ी फैक्ट्री का संचालन कर रहा है जिसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश रावत को हुई तो लिखित तौर पर मुख्यमंत्री से जिनके आदेश पर प्रदेशस्तरीय और जनपदिस्तरीय अधिकारियों की टीम बना कर जॉच हुई लेकिन अवैध धन के भूखों ने विधायक को ही झूठा साबित करके अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर लिया था इसी तरह जनपद में सभी संचालित औधोगिक इकाइयों में मानक से भूगर्भ से जल निकाल कर कैमिकल युक्त बना नाली नालों में बहा दिया जाता हैं जिसको हिंदी दैनिक लखनऊ का अभिमान ने लगातार बड़ी ही प्रमुखता से प्रकाशित करता चला आ रहा हैं लेकिन जनपद व प्रदेशस्तरीय तथा देश के जिम्मेदारों की कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा हैं जिसपर लोग कहते है सभी उसी तरह है जैसे गांधी जी के तीन बन्दर थे जिसमे एक बंदर कुछ भी नही देखता था दूसरा देखता था लेकिन कुछ भी नहीं सुनता था तीसरा जो देखता था सुनता था लेकिन बोलता नहीं था। वही हाल कुछ वर्तमान समय में सरकार और अधिकारियों नेताओं का बना हुआ है।

🕔राजेश कुमार

14-04-2022-


उन्नाव।भूगर्भ जलस्तर घटने के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार वन विभाग और पुलिस विभाग के साथ प्रशासनिक अधिकारी तथा औधोगिक इकाइयों है और निगेहबाजी करने वाला विभाग जल संसाधन...

Read Full Article
कम धन कम समय में सबसे अधिक धनवान बनने के लिए मेडिकल लाइन सुराक्षित

कम धन कम समय में सबसे अधिक धनवान बनने के लिए मेडिकल लाइन सुराक्षित576

👤14-04-2022-

स्वस्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की आंखों पर पड़ा अवैध धन का पर्दा,सत्तासीन नेता बने हिस्सेदार 


हिस्सेदारी ने सत्तासीन नेताओं को मजबूर किया गांधी जी के तीन बन्दर बनने पर


वार्षिक भाड़े पर चिकित्सक मिलते और भाड़े पर ही अभिलेखीय कोरम भी किया जाता पूरा

उन्नाव।वर्तमान समय में यदि आप काम समय में सबसे अधिक धनवान बनना चाहते है तो आपके पास एक भवन और कुछ धन होना चाहिए फिर भाड़े पर चिकित्सको को निर्धारित कर लीजिए और सबसे कम वेतन पर कुछ पढ़े लिखे बेरोजगारो हायर करके एक अस्पताल या नर्सिंग होम या ट्रामा सेंटर का नाम देकर धन के सहारे सारे परिपत्र तैयार करा सकते हैं फिर के पूरे जनपद और सरकारी अस्पतालों के चिकित्सको स्टाप आदि के साथ दलालो का जाल बिछा दीजिए कुछ ही समय में आप सबसे अधिक धनवान प्रभावशाली व्यक्ति बन जायेंगे जिसका उदाहरण देखना हो तो उन्नाव जनपद के किसी भी क्षेत्र में गोपनी तरीके से जांच करके जमीनी हकीकत देख सकते हैं
एक बात जरूर है कि यदि आप लाखों रुपए लगाएंगे तो लाखों रुपए कमाएंगे करोड़ों अरबों रुपए लगाएंगे तो करोड़ों अरबों रुपए कमाएंगे जैसे की सफीपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पावा में एक युवक हाई स्कूल फेल होने के बाद भाड़े के अभिलेख लगा कर मेडिकल स्टोर साथ में ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों का उपचार करता है और अकूत संपत्ति का स्वामी बन चुका है इसी तरह कानपुर जनपद में रिजेंसी हास्पिटल केवल फैसल्टिज के नाम पर नेताओं और अधिकारियों को झोड़ कर धनबली बाहुबली और के साथ मध्यमवर्गीय लोगो को लूट रहा हैं और शासन सत्ता सीन सभी गांधी जी के बन्दर बने हुए हैं।

आप लोगो को अवगत कराता चलू कि स्वस्थ विभाग की धनालोभी कार्यशैली लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ साबित होती चली आ रही हैं लेकिन संचालक अवैध का खेल खेलकर सभी को आपने अपने मुंहो पर ताला बंदी के लिए विवश्स कर देते है चाहे जिला प्रशासन हो या स्वस्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हो या शासन सत्ता हो या फिर क्यों ना मृतक के परिजन हो क्योंकि यही जिम्मेदार लोग इतना अधिक धनालोभ की परिभाषा दिखा देते है और जाने वाली की वापसी ना होना का चेहरा दिखाकर मजबूर कर देते है जिससे इंसानों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने और उसके द्वारा कड़ी मेहनत से कमाई गई दौलत को लूटने की हौसला अफजाई हो जाती इसी लिए इस काले कारोबार पर अंकुश नहीं लग रहा हैं क्योंकि दूसरी ओर सरकारी चिकित्सक क्लीनिक तथा निजी अस्पतालों नर्सिंग होम आदि में बैठकर बढ़ावा देते नजर आते है जबकि यदि अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से सरकारी अस्पतालों में लोगो से मानवता का धर्म निभाए तो निजी अस्पतालों नर्सिंग होम आदि पर अंकुश लग जायेगा वही बात करे जनता जिस हित के लिए अपने अपने क्षेत्रों से जनसेवक की बात कहने वाले लोगो को सरकार में प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनकर भेजती है वह सबसे बड़े लुटेरे साबित होते हैं इनसे अच्छा वह जानवर होता है जिसे लोग रंग बदलने वाला गिरगिट कहते है क्योंकि इनको तो सभी जानते हैं लेकिन नेता तो सत्ता सीन होने के बाद अपना असली रंग दिखाता है जबकि यदि भारत देश के लोगो का मानना है अगर सरकार किसी को कोई सुविधा ना दे केवल स्वस्थ और शिक्षा केवल निः शुल्क कर दे तो भारत देश के लोग विश्व पर अपना परचम लहराने लगेंगे लेकिन नेता केवल चुनावों के समय जुबानी जंग लड़ते है जनता को लड़ाते रहते है खूनी संघर्ष भी करते है लेकिन पर्दे के पीछे यह सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे नजर आते हैं कुल मिलाकर आप भी बोलो जय श्रीराम नैया हो जायेगी पर क्योंकि भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी से बुल्डोजर चला रही हैं लेकिन सत्ता के लुटेरे लूट में मदमस्त बने हुए हैं।

🕔राजेश कुमार

14-04-2022-


स्वस्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की आंखों पर पड़ा अवैध धन का पर्दा,सत्तासीन नेता बने हिस्सेदार 


हिस्सेदारी ने सत्तासीन नेताओं को मजबूर किया...

Read Full Article
पुरातन छात्र समागम व अभिभावक सम्मेलन संपन्न

पुरातन छात्र समागम व अभिभावक सम्मेलन संपन्न203

👤14-04-2022-


विकासखंड सोहावल की ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद के कम्पोजिट विद्यालय बड़ागांव में पुरातन छात्र समागम व अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एआरपी डॉ दिनेश कांत पांडेय ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के पुरातन छात्र रिजवान, राम सजीवन, मोहम्मद हुसैन, रामशरण, मोहिनी, राज, सपना आदि छात्रों से विद्यालय के पुराने परिवेश की चर्चा करते हुए वर्तमान सरकार द्वारा कायाकल्प के माध्यम से बेहतर व्यवस्था प्रदान करने पर सराहना की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान मोहम्मद नदीम द्वारा अभिभावकों को आश्वस्त किया गया कि विद्यालय के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। एआरपी डॉक्टर दिनेश कांत पांडे ने नई शिक्षा नीति 2020 तथा निपुण भारत कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की साथ ही बताया कि अब प्री प्राइमरी क्लासेज का संचालन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा विद्यालय में ही संचालित किया जाएगा जिसके लिए एक प्राथमिक स्तर के शिक्षक को नोडल के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। ज्ञात हो कि बाल वाटिका के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल व गतिविधि तथा रंगीन चित्रों के माध्यम से रोचक ढंग से पढ़ाया जाएगा। ऐसा माना जाता है कि बच्चे का विकास 6 वर्ष की उम्र में 80% तक मस्तिष्क का विकास हो जाता है उनमें सीखने की क्षमता ज्यादा होती है इस समय पढ़ाई गए हर विषय को वह स्थाई रूप से ग्रहण कर पाता है। विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता तथा बाल विवाह नाटक का मंचन भी बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया जिसमें अंशु, निशा नैंसी, मोहिनी राज सपना को पुरस्कृत किया गया। अंत में प्रधानाध्यापिका विद्यावती द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया तथा अभिभावकों से अपील की गई कि शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराते हुए विद्यालय में अपने बच्चों को नियमित रूप से भेजें। ज्ञात को कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा, जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, संतोष कुमार देव पांडेय के निर्देशन में सोहावल विकासखंड के लगभग सभी विद्यालयों में यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।  जिसमें मुख्य रुप से प्राथमिक विद्यालय अरकुना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कम्पोजिट विद्यालय नेवादा, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रौनाही, शेख जाफर, गंज व करे रू प्राथमिक विद्यालय पूरे रामदीन, कम्पोजिट विद्यालय कम्पोजिट आदि विद्यालयों में कार्यक्रम विधिवत रूप से मनाया गया। इस अवसर पर शालिनी शर्मा, सरिता रंजन, स्वाति, फातिमा बानो, राजेश यादव, प्रीति आदि शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक सहित सैकङो छात्र उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

14-04-2022-



विकासखंड सोहावल की ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद के कम्पोजिट विद्यालय बड़ागांव में पुरातन छात्र समागम व अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान...

Read Full Article
डॉ.अंजना मुकुंद कुलकर्णी-सिंह  को  मिली पी.एच.डी. की उपाधि

डॉ.अंजना मुकुंद कुलकर्णी-सिंह को मिली पी.एच.डी. की उपाधि842

👤14-04-2022-

लखनऊ/अयोध्या  लखनऊ के राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की छात्रा रही डॉ.अंजना मुकुंद कुलकर्णी को डा.डी.वाय.पाटील विश्वविद्यालय, नेरूल, नवी मुंबई में आयोजित दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि  प्रदान की गयी। आयुर्वेदिक कॉलेज, सर्जरी विभाग से डॉ.अंजना कुलकर्णी ने आयुर्वेद कालेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ.अमल द्विवेदी के मार्गदर्शन में पंचवकल ऑईंटमेंट द्वारा संक्रमित घावों के प्रबंधन पर अपना शोध प्रबंध पूरा किया जो कि भारत में सर्जरी आयुर्वेद में पहली बार हुआ। डॉ.अंजना कुलकर्णी को इस शोध के लिए  कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.बर्नी ग्लोवर वाइस चांसलर/अध्यक्ष आस्ट्रेलिया द्वारा सम्मानित किया गया।

🕔राकेश सिंह

14-04-2022-


लखनऊ/अयोध्या  लखनऊ के राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की छात्रा रही डॉ.अंजना मुकुंद कुलकर्णी को डा.डी.वाय.पाटील विश्वविद्यालय, नेरूल, नवी मुंबई में आयोजित दीक्षांत...

Read Full Article
डाक्टर अम्बेडकर सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं-डाक्टर प्रदीप तिवारी

डाक्टर अम्बेडकर सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं-डाक्टर प्रदीप तिवारी 749

👤14-04-2022-

जगदीशपुर-अमेठी ।संविधान निर्माता व महान समाज सुधारक  डा0 भीमराव अम्बेडकर सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं उक्त बातें डाक्टर प्रदीप तिवारी ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर सीएचसी जगदीशपुर में कही ।
जगदीशपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संविधान निर्माता व महान समाज सुधारक डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जहाँ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान डाक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि डाक्टर भीमराव अम्बेडकर ने दबे कुचले गरीब नौजवान मजदूर किसानों के हितों व समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया और संविधान के माध्यम से लोगों को बेहतर जीवन जीने का हक दिया। महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिया न केवल दलितों  बल्कि पिछड़ों के लिए भी काम किया और संपूर्ण  समाज के लिए अनगिनत कार्य किया। डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर आजीवन आदर्श समाज की स्थापना के लिए संघर्षरत रहे तथा भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।इस मौके पर डाक्टर महेंद्र त्रिपाठी डाक्टर संजय कुमार अरुण कुमार सहित समस्त स्टॉप मौजूद रहा ।

🕔असद हुसैन/ इसराक अहमद

14-04-2022-


जगदीशपुर-अमेठी ।संविधान निर्माता व महान समाज सुधारक  डा0 भीमराव अम्बेडकर सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं उक्त बातें डाक्टर प्रदीप तिवारी ने अंबेडकर जयंती के अवसर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article