Back to homepage

Latest News

हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार 736

👤14-04-2022-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 104/22 धारा 147,148,149,302,323,506,427,34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त 1.संदीप यादव पुत्र वासुदेव यादव निवासी ककरहिया थाना बँधुआकला जनपद सुल्तानपुर, 2.वैभव सिंह पुत्र आनन्द सिंह निवासी कस्थुनी पश्चिम थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को रामशाहपुर बाजार मुंशीगंज रोड के पास से समय करीब 11:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना मुसाफिरखाना द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण-

अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का सौरभ सिंह से फरवरी से विवाद चल रहा था । हम लोगों को यह शंका थी कि यदि हम लोग देवांश उर्फ सौरभ सिंह को नहीं मारेंगे तो वह हम लोगों को मार डालेगा । इसीलिए हम लोगों ने अपने साथियों 1.लकी यादव, 2.शुभम यादव पुत्रगण सुरेश यादव निवासीगण अशरफपुर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर, 3.संजय यादव पुत्र संतराम निवासी टोनियातर ऊँचगांव थाना बँधुआ कला जनपद सुल्तानपुर व 4.सत्यम यादव निवासी सुरजू तिवारी का पुरवा खौदिया थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के साथ मिलकर दिनांक 12.04.2022 को रसूलाबाद हनफी इण्टर कॉलेज के पहले जंगल के पास पुलिया पर समय लगभग 06:45 बजे सुबह देवांश सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुत्र सुशील सिंह निवासी धरौली थाना मुसाफिरखाना के साथ मारपीट व गोली मारकर हत्या कर दी थी । थाना मुसाफिरखाना द्वारा गिरफ्तारी व अभियुक्तगण से पूछताछ व बयान के आधार पर अभियुक्त संजय यादव व सत्यम यादव के नाम प्रकाश में लाकर मुकदमा उपरोक्त में धारा 147,148,149 भादवि की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन/ इसराक अहमद

14-04-2022-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल...

Read Full Article
अधिकारियों की उदासीनता के कारण अधर में लटका पाली घाट गोमती नदी सेतु

अधिकारियों की उदासीनता के कारण अधर में लटका पाली घाट गोमती नदी सेतु683

👤14-04-2022-


बाजार शुक्ल- मई 2019 को कार्य आरंभ हुआ, कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निगम लिमिटेड व ठेकेदारों से पुल का निर्माण शुरू कराया गया। सूत्रों से पता चला की अधिकारियों की लापरवाही संसाधनों की कमी के कारण सात खंभों का केवल 187.8 मीटर लंबा पुल 3 साल से निर्माणाधीन है जबकि  क्षेत्रीय लोगों के लिए प्रत्येक चुनाव में पुल के  लोकार्पण की खबरें चर्चा में रहती है। पाली ग्राम पंचायत के कुछ गांव नदी की दूसरी ओर हैं। उन्हें पाली आने के लिए 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।अमेठी जिले से अयोध्या को जोड़ने वाला बहुआयामी पुल अधिकारियों की लापरवाही के कारण बहुत ही धीमी गति से बन रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया की उद्घाटन के बाद से कई ठेकेदार आए और अधिकारियों की उदासीनता के कारण चले गए।सहायक इंजीनियर श्रीधर यादव ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा संसाधनों की कमी की सूचना उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है और जैसे ही संसाधन उपलब्ध होंगे कार्य तीव्रता से शुरू होगा। पुल के इंजीनियर अंकित सिंह ने बताया ने बताया की पुल के विषय में सब कुछ केवल प्रोजेक्ट मैनेजर मुकेश कुमार जानते हैं जबकि सूत्रों से पता चला की इंजीनियर साहब अपने कर्तव्यों से मुंह छुपाते रहते हैं और घर नजदीक होने के कारण अपने कार्य क्षेत्र में कम व्यक्तिगत टूर पर अधिक रहते हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर मुकेश कुमार ने सभी समस्याओं का जल्द निपटारा करते हुए दिसंबर 2022 तक लोकार्पण की स्थिति में पहुंचाने का दिलासा दिया है।

🕔असद हुसैन/ इसराक अहमद

14-04-2022-



बाजार शुक्ल- मई 2019 को कार्य आरंभ हुआ, कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निगम लिमिटेड व ठेकेदारों से पुल का निर्माण शुरू कराया गया। सूत्रों से पता चला की अधिकारियों...

Read Full Article
डॉ.अंजना मुकुंद कुलकर्णी-सिंह  को  मिली पी.एच.डी. की उपाधि

डॉ.अंजना मुकुंद कुलकर्णी-सिंह को मिली पी.एच.डी. की उपाधि606

👤14-04-2022-

लखनऊ/अयोध्या  लखनऊ के राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की छात्रा रही डॉ.अंजना मुकुंद कुलकर्णी को डा.डी.वाय.पाटील विश्वविद्यालय, नेरूल, नवी मुंबई में आयोजित दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि  प्रदान की गयी। आयुर्वेदिक कॉलेज, सर्जरी विभाग से डॉ.अंजना कुलकर्णी ने आयुर्वेद कालेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ.अमल द्विवेदी के मार्गदर्शन में पंचवकल ऑईंटमेंट द्वारा संक्रमित घावों के प्रबंधन पर अपना शोध प्रबंध पूरा किया जो कि भारत में सर्जरी आयुर्वेद में पहली बार हुआ। डॉ.अंजना कुलकर्णी को इस शोध के लिए  कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.बर्नी ग्लोवर वाइस चांसलर/अध्यक्ष आस्ट्रेलिया द्वारा सम्मानित किया गया।

🕔राकेश सिंह

14-04-2022-


लखनऊ/अयोध्या  लखनऊ के राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की छात्रा रही डॉ.अंजना मुकुंद कुलकर्णी को डा.डी.वाय.पाटील विश्वविद्यालय, नेरूल, नवी मुंबई में आयोजित दीक्षांत...

Read Full Article
चीनी मिल की मनमानी किसानों पर पड़ रही भारी

चीनी मिल की मनमानी किसानों पर पड़ रही भारी305

👤14-04-2022-

सोहावल अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र में मसौधा के एम सुगर चीनी मिल की मनमानी इस समय किसानों पर भारी पड़ रही है। किसानों का लगभग एक महीने पहले बेचे गए गन्ने का भुगतान ना होने से  किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई है।सरकार का सख्त आदेश है कि किसानों के गन्ने का पेमेंट 15 अंदर कर दिया जाय अगर किसी कारण बस पेमेंट नही हो पाता है तो उनके पैसे का व्याज सहित भुगतान किया जाय लेकिन सरकार के इस आदेश को नजरअंदाज किया जा रहा है।बिधान सभा चुनाव से पहले चीनी मिल में बेचे गए गन्ने का भुगतान  15 दिन पर  कर दिया जाता था लेकिन चुनाव समाप्त होते ही  लगभग एक महीने से भुगतान  नही किया जा रहा है।इस समय शादी विवाह के सीजन व गन्ने की बुवाई के कारण किसानों को पैसे की सख्त आवश्यकता है बेचे गए गन्ने का भुगतान न होने से किसान परेशान हैं।अरथर गांव निवासी सुरेश सिंह व अन्य किसानों का कहना है  कि हम लोगों ने एक महीने पहले गन्ना बेचा था लेकिन अभी तक पैसा नही आया है।किसानों का कहना है कि अगर जल्दी भुगतान नही किया गया तो हम लोग इसकी शिकायत जिला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक करेंगे।

🕔मोहम्मद फहीम

14-04-2022-


सोहावल अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र में मसौधा के एम सुगर चीनी मिल की मनमानी इस समय किसानों पर भारी पड़ रही है। किसानों का लगभग एक महीने पहले बेचे गए गन्ने का भुगतान...

Read Full Article
राष्ट्रीय लोकदल ने धूम धाम से मनाया अंबेडकर जी की जयंती

राष्ट्रीय लोकदल ने धूम धाम से मनाया अंबेडकर जी की जयंती966

👤14-04-2022-

सोहावल अयोध्या  ।भारतीय संविधान के शिल्पकार समाजिक समरसता के अग्रदूत महान समाज सुधारक परम पूज्य बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती समारोह राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय आनंद नगर गौहनिया चौराहा पर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा पूर्वक याद किया गया राष्ट्रीय लोकदल के कार्यावाहक जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए कहा कि डॉ अंबेडकर जी दलितों ,पिछड़ों शोषितों एवं वंचितों के मसीहा थे और वे नारी मुक्ति दाता महान अर्थशास्त्री शिक्षाविद्, कानूनविद भारतीय संविधान के निर्माण थे इस अवसर पर पूर्व पंचायती प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवधेश रावत, नितेश कुमार रावत,चान्दिका प्रसाद वर्मा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भग्गल राम, सचिन सिंह पटेल,शुभम पटेल,संदीप, अभिषेक वर्मा ने भी फूल माला चढ़ाकर याद किया ।

🕔मोहम्मद फहीम

14-04-2022-


सोहावल अयोध्या  ।भारतीय संविधान के शिल्पकार समाजिक समरसता के अग्रदूत महान समाज सुधारक परम पूज्य बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती समारोह राष्ट्रीय...

Read Full Article
सर्वोदय इंटर कॉलेज में भव्य रूप से मनायी गयी बीआर अम्बेडकर की जयंती

सर्वोदय इंटर कॉलेज में भव्य रूप से मनायी गयी बीआर अम्बेडकर की जयंती100

👤14-04-2022-

संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पूरे गूजर गाँव स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।  कॉलेज के प्रबंधक राजाराम के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा सभा को  संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने समाज के निचले वर्ग को मुख्यधारा में लाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश की इकलौती ऐसी पार्टी है जो अम्बेडकर जी के द्वारा बनाये गये संविधान के रास्ते पर चलने का पूरा प्रयास कर रही है। तथा उनके सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे को प्रखर रूप से बुलंद कर रही है।  सभा को संबोधित करते हुये रामचंद्र ने कहा कि आज हमें  भीमराव अंबेडकर के द्वारा बताये गये रास्तों पर सख्त रूप से चलने की जरूरत है म जिससे हमारे बीच जाती- द्वैष का भेद मिटाकर आपसी समरसता का भाव बना रहे। विधायक ने कहा कि बाबा साहेब के नाम से मशहूर अम्बेडकर ने अपना सारा जीवन भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया। उन्होंने भारतीय समाज में समानता लाने के काफी प्रयास किए। तथा उन्होंने दलितों और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। साथ ही उन्होंने हमेशा मजदूर वर्ग व महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल विश्वकर्मा व  संचालन रामलखन प्रियदर्शी ने की तथा व्यवस्थापक के तौर पर संतोष कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर रामसिंह लोधी, प्रधान मीसा रामतेज रावत, राजेन्द्र रावत, मंडल अध्यक्ष विजय शंकर शुक्ल, राकेश कुमार रावत सहित सैकङो लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

14-04-2022-


संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पूरे गूजर गाँव स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।  कॉलेज के प्रबंधक राजाराम...

Read Full Article
सोहावल क्षेत्र मे भंडारो की रही धूम

सोहावल क्षेत्र मे भंडारो की रही धूम244

👤12-04-2022-

सोहावल अयोध्या  ।सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत शक्ति पीठ, मंदिर मुबारक के मुख्य अर्चक सुधीर पांडेय के नेतृत्व मे नवरात्रि समरोह के समापन के अवसर पर गुरु आमिल जी के शिष्यो द्वारा  तथा संकट मोचन हनुमान एवं महामाई  मंदिर बरई कला मे अशोक मिश्रा के नेतृत्व मे हवन पूजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। प्रसाद ग्रहण करने वालो स्थानीय ग्रामीणो संग वीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान ,, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नु, विधायक, प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व छात्र नेता सुनील तिवारी शास्त्री,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार यादव ग्रामीण  पत्रकार सुरेश सिंह बाबा, देवी प्रसाद वर्मा, सोहराब खान,राज नरायण पांडव, धर्मेंद्र वर्मा, के के सिंह, शैलेंद्र सिंह आदि प्रमुख रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

12-04-2022-


सोहावल अयोध्या  ।सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत शक्ति पीठ, मंदिर मुबारक के मुख्य अर्चक सुधीर पांडेय के नेतृत्व मे नवरात्रि समरोह के समापन के अवसर पर गुरु आमिल जी...

Read Full Article
पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा, 01 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार

पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा, 01 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार 95

👤12-04-2022-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 विवेक कुमार सिंह थानाध्यक्ष शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 63/22 धारा 302 भादवि में वांछित अभियुक्ता अनीता यादव पत्नी राजेन्द्र प्रसाद यादव निवासी ग्राम पूरे शिवरतन सिंह मजरे पेण्डारा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को खरगपुर तिराहे के पास से समय करीब 08:50 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया । थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण-
          पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ता अनीता यादव ने बताया कि मेरे पति व वादिनी मुकदमा के पति व मेरे देवर अनिल यादव तीनों आपस में सगे भाई हैं । सुनीता के पति की पूर्व में हत्या हो गयी थी । मैं अपनी छोटी बहन की शादी अपने देवर अनिल यादव से करवाना चाहती थी लेकिन सुनीता ने अनिल यादव से शादी कर ली । इस कारण मैं सुनीता से बात नही करती थी । मेरे ससुर भी सुनीता व उसके पुत्र को अपनी सारी सम्पत्ति देने की बात कहा करते थे जो मुझे अच्छी नहीं लगती थी । इसी कारण दिनांक 10.04.2022 को जब घर के सब लोग खेत में गेंहूँ काटने चले गये तभी मौका पाकर मैंनें घर से कुछ दूर पर बने कमरे के टिनशेड के नीचे ले जाकर प्रिन्स(मृतक) की गर्दन दबाकर मार दिया था ।
घटना का विवरण- प्रार्थिनी सुनीता यादव पत्नी अनिल कुमार निवासी ग्राम पूरे शिवरतन सिंह मजरे पेण्डारा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी द्वारा थाना शिवरतनगंज पर लिखित तहरीर दी गयी कि मैं अपने सास-ससुर व दोनों देवर राजेन्द्र व सूरज के साथ खेत पर गेंहूँ कटवाने गयी थी । मेरा लड़का प्रिन्स(मृतक) उम्र करीब 05 वर्ष और पुत्री रागिनी उम्र लगभग 10 वर्ष घर पर खेल रहे थे । जब मैं खेत से आयी तो प्रिन्स नहीं दिखाई दिया । रागिनी ने बताया कि प्रिन्स घर में पानी पीने गया था घर में चाची अनीता थी । लगभग शाम 07 बजे मेरे लड़के प्रिन्स की लाश कमरे के बाहर टिनशेड के नीचे भूसे के पास मिली । प्रिन्स की लाश के पास से टूटी हुई चूड़ियां व साड़ी पिन मिला जो मेरी देवरानी अनीता का है । मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे लड़के प्रिन्स की हत्या अनीता पत्नी राजेन्द्र ने गला दबाकर कर दी है । उक्त सूचना पर थाना शिवरतनगंज द्वारा मु0अ0सं0 63/22 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔 असद हुसैन/ इसराक अहमद

12-04-2022-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 विवेक कुमार सिंह थानाध्यक्ष शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र...

Read Full Article
गर्मी के चलते पशु पक्षियों एवं जीव जंतुओं के जीवन  पर संकट

गर्मी के चलते पशु पक्षियों एवं जीव जंतुओं के जीवन पर संकट 319

👤12-04-2022-

 तिलोई,अमेठी-कहते हैं कि मौसमों में गर्मी का मौसम बड़ा बेदर्द बेमुरव्वत और जानलेवा होता है।जिसमें पानी अमृत की तरह लोगों की जान बचाने वाला होता है। गर्मी के मौसम में पानी न मिलने पर जान चली जाती है चाहे आदमी हो फिर जीव जंतु या पशु-पक्षी हो। इतना ही नहीं जरा सी चूक होने पर पानी की कमी से होने वाली तरह-तरह की बीमारियां फैल जाती है। और लोगों को पानी की कमी को पूरा करने के लिए अस्पतालों में  ग्लूकोस के रूप में पानी की पूर्ति करनी पड़ती है। शायद इसी लिए कहा भी गया है कि रहिमन पानी राखिए पानी बिन सब सून,पानी गए न ऊभरे मोती मानुष चून।गर्मी एक ऐसा मौसम है जिसमें चतुर्दिक पानी का अभाव ही नहीं बल्कि पानी का अकाल पड़ जाता है। और प्यास बुझाने के लाले पड़ जाते हैं।गर्मी का मौसम आते ही कुएं तालाब यहाँ तक कि छोटी नदियां नइया नाले झीलें सब सूख जाती हैं और हैंडपंपों नलकूपों में पानी आना कम या बंद हो जाता है। एक समय वह भी था जब लोग राहगीरों के लिये जगह जगह प्यास बुझाने के लिए प्याऊ खोलकर लोगों की प्यास बुझाकर पुण्य कमाते थे। इतना ही नहीं पहले तालाबों नदियों पोखरों झीलों  में साल के बारहों महीने पानी उपलब्ध रहता था। लेकिन आज स्थिति यह हो गई है कि गर्मी आते ही हर जगह पानी का अकाल पड़ जाता है। और गर्मी से जनजीवन ही अस्त-व्यस्त नही हो जाता है बल्कि जान बचाने के लाले पड़ जाते हैं। गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत पशु पक्षियों एवं जीव-जंतुओं को होती है क्योंकि उनके सामने तालाब, नदी, नाले ही प्यास बुझाने का एक सहारा होते है और कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है। यही कारण है कि हमारे यहां लोग गर्मियों में जंगली जानवरों एवं पशु पक्षियों की जान बचाने के लिए घरों गांवों के आसपास पानी की व्यवस्था करते थे। ताकि किसी की जान पानी के अभाव में न जाने पाये। इतना ही नहीं इधर बरसात कम होने के कारण पिछले काफी दिनों से गर्मी के मौसम में पशु पक्षियों एवं जीव जंतु को प्यास बुझाने के लिए सरकार द्वारा तालाबों में पानी भरवाया जाता है लेकिन इस बार गर्मी के मौसम में तालाबों में पानी नहीं भराया जा सका है।  जिसकी वजह से इस बार की गर्मी पशु पक्षियों जीव जंतुओं के लिये काफी दुखदायी साबित हो रही हैं। और पशु पक्षियों एवं जीव जंतुओं को जान बचाने के लाले पड़े हुए हैं मौसमी गर्मी के चलते पारा सातवें आसमान पर चला गया है। और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है।गर्मी का प्रकोप चरम पर है, गर्मी से बढ़ने वाली समस्याएं भी मुँह बाये हुए सामने खड़ी है। आग उगल रही गर्मी में तालाबों के सूख जाने से घुमन्तू और जंगली जानवर के सामने पेयजल का संकट गहरा गया है। ग्रामसभाओं में लाखो की लागत से खुदवाये गये मनरेगा के तालाब सभी सूख चुके है। वर्षा की कमी से पेयजल का संकट गहरा गया है। कुएं सूख रहे है तो नल पानी देने से असमर्थ साबित हो रहे है।तहसील तालाब बाहुल्य क्षेत्र है। इसके बारे में एक कहावत प्रसिद्ध है "कि जो न होत तिलोई में ताल तो राजा होते दय्यु के लाल" लेकिन यहां तालाब सूखे और वीरान पड़े है। ग्रामीण अपने पालतू पशुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था तो कर देते है लेकिन जो प्रकृति के ऊपर निर्भर जानवरें है उनको कहां से मिले पानी। तालाब के पानी के सहारे रहने वाले जानवरो के लिए पेयजल संकट पैदा हो गया है। क्षेत्र के कुछ तालाबों को छोड़ दिया जाए तो सभी तालाब सूख चुके है। इन तालाबों को भरने के लिए सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर प्रयास नही किये जा रहे है। सियार, खरगोश, कुत्ते, नीलगाय,गिलहरी और बन्दर आदि जानवरो के साथ ही सैकड़ो प्रजाति के पक्षियो के पानी का स्त्रोत केवल तालाब है लेकिन वह भी सूख चुके है। ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में पानी की कमी से हाफते इन जंगली जानवरो को आसानी से देखा जा सकता है। सरकारी योजनाओं से लगभग सभी गांवो में तालाब खोदे गये है लेकिन एक भी तालाब में पानी नही है। आखिरकार तालाबों में पानी न होने से जंगली जानवर प्यास के मारे मरे जा रहे है। इसके बाद भी प्रशासन कोई भी जरूरी कदम उठाना मुनासिब नही समझ रहा है।

पक्षियों के लिए अपने छतों पर रखे पानी का पात

शेखनगांव निवासी समाज सेवी मोजीम खान पुत्र मोहम्मद वसीम खान के द्वारा कई वर्षों से पक्षियों को पानी के लिए अपने घर के छत पर मिट्टी के बर्तन में पानी रखते हैं इतना ही नहीं पक्षियों के ठहरने के लिए बाकायदा अपने पक्के मकान में लकड़ी का एक बॉक्स रखे हुए हैं।जिसमें गौरैया पक्षी निवास करती है।ओर घोसला भी उसी में रखे हुए हैं।मोजीम खान ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि
आपकी एक छोटी सी कोशिश किसी प्यासे के लिए उसके जीवन का सौगात बन सकती है। गर्मी के इस मौसम में आदमी हो या फिर पशु पक्षी सभी पानी की कमी से जूझते हुए नजर आ रहे है। अगर आप एक छोटी  कोशिश कर अपने घर के छतो पर किसी बर्तन के पात में पानी रख देते है तो पक्षियों को पानी मिल जायेगा।आपकी सब की एक छोटी सी कोशिश किसी को जीवन दान दे सकती है।

🕔वसीम अहमद

12-04-2022-


 तिलोई,अमेठी-कहते हैं कि मौसमों में गर्मी का मौसम बड़ा बेदर्द बेमुरव्वत और जानलेवा होता है।जिसमें पानी अमृत की तरह लोगों की जान बचाने वाला होता है। गर्मी के मौसम...

Read Full Article
आमने सामने हुई बाइको में टक्कर

आमने सामने हुई बाइको में टक्कर284

👤12-04-2022-

तिलोई, अमेठी-थाना मोहनगंज के अन्तर्गत  तिलोई इन्हौना मार्ग पर निगहा मोड पर दो बाईक सवारो की जबरदस्त भिडंत हो गयी।जिसमे  एक बाईक सवार गम्भीर से घायल हो गया।जब कि दूसरे को हल्की  चोटे आई है। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना 108को दिया लेकिन घटना स्थल पर आधा घण्टे तक घायल तडपता रहा। बताते  चले कि ग्राम पंचायत लोधवारिया निवासी  ब्रह्मदीन 45वर्ष अपनी मोटर साईकिल से तिलोई बाजार से वापस अपने घर जा रहे थे। जैसे ही निगहा मोड के पास पहुंचे ही थे कि ग्राम पंचायत कोची निवासी राम जी उम्र 28वर्ष अपनी बाईक से तिलोई बाजार आ रहे थे दोनो  की  आमने सामने भिडंत हो गयी। जिससे ब्रह्मदीन को काफी गम्भीर  चोटे आ गयी। जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द़ तिलोई  लाया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत मे जिला अस्पताल रायबरेली रेफर  कर दिया गया। दूसरे बाईक सवार को परिवार के लोग प्राइवेट अस्पताल ले गये जहा प्राथमिक उपचार के बाद घर ले गये।इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह  ने बताया कोई प्रार्थना पत्र नही प्राप्त हुआ है। मिलने के बाद बिधिक कार्यवाही की जायेगी।

🕔वसीम अहमद

12-04-2022-


तिलोई, अमेठी-थाना मोहनगंज के अन्तर्गत  तिलोई इन्हौना मार्ग पर निगहा मोड पर दो बाईक सवारो की जबरदस्त भिडंत हो गयी।जिसमे  एक बाईक सवार गम्भीर से घायल हो गया।जब...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article