Back to homepage

Latest News

आमने सामने हुई बाइको में टक्कर

आमने सामने हुई बाइको में टक्कर555

👤12-04-2022-

तिलोई, अमेठी-थाना मोहनगंज के अन्तर्गत  तिलोई इन्हौना मार्ग पर निगहा मोड पर दो बाईक सवारो की जबरदस्त भिडंत हो गयी।जिसमे  एक बाईक सवार गम्भीर से घायल हो गया।जब कि दूसरे को हल्की  चोटे आई है। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना 108को दिया लेकिन घटना स्थल पर आधा घण्टे तक घायल तडपता रहा। बताते  चले कि ग्राम पंचायत लोधवारिया निवासी  ब्रह्मदीन 45वर्ष अपनी मोटर साईकिल से तिलोई बाजार से वापस अपने घर जा रहे थे। जैसे ही निगहा मोड के पास पहुंचे ही थे कि ग्राम पंचायत कोची निवासी राम जी उम्र 28वर्ष अपनी बाईक से तिलोई बाजार आ रहे थे दोनो  की  आमने सामने भिडंत हो गयी। जिससे ब्रह्मदीन को काफी गम्भीर  चोटे आ गयी। जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द़ तिलोई  लाया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत मे जिला अस्पताल रायबरेली रेफर  कर दिया गया। दूसरे बाईक सवार को परिवार के लोग प्राइवेट अस्पताल ले गये जहा प्राथमिक उपचार के बाद घर ले गये।इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह  ने बताया कोई प्रार्थना पत्र नही प्राप्त हुआ है। मिलने के बाद बिधिक कार्यवाही की जायेगी।

🕔वसीम अहमद

12-04-2022-


तिलोई, अमेठी-थाना मोहनगंज के अन्तर्गत  तिलोई इन्हौना मार्ग पर निगहा मोड पर दो बाईक सवारो की जबरदस्त भिडंत हो गयी।जिसमे  एक बाईक सवार गम्भीर से घायल हो गया।जब...

Read Full Article
जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा राजाबाजार झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा राजाबाजार झांकी बनी आकर्षण का केंद्र279

👤12-04-2022-

जनपद जौनपुर के राजा बाजार में विश्व हिंदू परिषद के लालमणि पाण्डेय के नेतृत्व में सोमवार के दिन भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम चंद्र की भव्य शोभायात्रा निकाली गई भगवान श्री रामचंद्र की झांकी आकर्षण का केंद्र रही डीजे की धुन पर जय श्रीराम के नारे से पूरा क्षेत्र गुजमान होगा उठा बजरंगदल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का भी पूरा सहयोग रहा श्री राम दरबार झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही झांकी देखने के लिए दूसरे जिले से भी लोग उपस्थित हुए लालमणि पाण्डेय के नेतृत्व में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की झांकी सराय परशुराम महावीर हनुमान मंदिर से राजा बाजार इंदिरा चौक होते हुए राजा कोर्ट गल्ला मंडी गुप्ता बस्ती में समापन हुआ ।झांकी पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर राम दरबार का दर्शन किया क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्रा द्वारा भगवान की आरती करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया एवं ब्लाक प्रमुख पति विनय सिंह द्वारा शस्त्र पूजन किया गया इस मौके पर इस मौके पर क्षेत्रीय जनता द्वारा पूरा सहयोग रहा बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. ब्लॉक अध्यक्ष अमित पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख पति विनय सिंह ,लालमणि पाण्डेय, राजा कुंवर शिवदेव सिंह, जिला संगठन मंत्री बालेंद्र , प्रखंड मंत्री राकेश सिंह राजकुमार सिंह, संजय मौर्य, अजय सिंह, कोमल मिश्र, कृष्ण, अखिलेश ,लाल बहादुर मौर्य, पंकज, श्रीकांत ,विनोद मौर्य, संपूर्ण कला मंच के पदाधिकारी गण,माताफेर मिश्रा, देवेंद्र कुमार दुबे ,सौरभ सिंह ,मुन्ना गिरी, हर्ष दीक्षित ,अतुल मिश्रा, मुन्ना सिंह ,प्रवीण पांडे, आशीष मिश्रा ,सत्यनारायण सिंह, पवन पांडे ,रंकज मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

🕔tanveer ahmad

12-04-2022-


जनपद जौनपुर के राजा बाजार में विश्व हिंदू परिषद के लालमणि पाण्डेय के नेतृत्व में सोमवार के दिन भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम चंद्र की भव्य शोभायात्रा निकाली गई भगवान...

Read Full Article
ज्वालामुखी मंदिर के गेट पर जलेबी बेचने वाले दुकानदार से दबंगो ने की लूट

ज्वालामुखी मंदिर के गेट पर जलेबी बेचने वाले दुकानदार से दबंगो ने की लूट136

👤12-04-2022-

मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अम्बोर में स्थित ज्वालामुखी देवी के मन्दिर के गेट के सामने जलेबी की दुकान लगाने वाले दुकानदार सुरजीत कुमार पुत्र स्व.संतोष कुमार ने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर उसने ज्वालामुखी देवी के गेट पर जलेबी की दुकान लगायी थी और जलेबी बेचता रहा था कि बीती रात्रि दिनांक 11 अप्रैल को रात्रि 9 बजे पीड़ित अपनी दुकान बन्द कर रहा था इसी दौरान मनोज वर्मा, मनीष वर्मा,विनीत वर्मा और पिंकू वर्मा दुकान पर आये और पीड़ित से 1 किलो जलेबी की मांग की गयी पीड़ित के द्वारा आरोपियों को जलेबी दी गयी जिसके बाद आरोपियों के द्वारा जलेबी को कच्ची बताते हुऐ पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गयी औऱ पीड़ित का गल्ला जिसमे पीड़ित के द्वारा 5 दिन जलेबी बेचकर कमाये गये रुपये रखे थे।उस पैसे भरे गल्ले को लेकर भाग गये।मारपीट के दौरान बीच भराव कराने पहुंचे स्थानीय निवासी सिद्धार्थ कुमार को भी दबंगो ने बुरी तरह मारा पीटा।फ़िलहाल पीड़ित द्वारा सफदरगंज थाने पर प्रार्थना पत्र देकर दबंगो के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की गुहार लगायी गयी है।

🕔लखनऊ का अभिमान

12-04-2022-


मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अम्बोर में स्थित ज्वालामुखी देवी के मन्दिर के गेट के सामने जलेबी की दुकान लगाने वाले दुकानदार सुरजीत...

Read Full Article
बैकुंठी देवी महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में पेंटिंग का डिमांस्ट्रेशन पोट्रेट तथा संयोजन बनाकर किया गया

बैकुंठी देवी महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में पेंटिंग का डिमांस्ट्रेशन पोट्रेट तथा संयोजन बनाकर किया गया989

👤12-04-2022-

आगरा। बैकुंठी देवी महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में तीन बार आइफेक्स अवार्ड प्राप्त तथा सहायक प्रोफेसर संघ पाल महास्के के द्वारा पेंटिंग का डिमांस्ट्रेशन पोट्रेट तथा संयोजन बनाकर किया गया और छात्राओं से संवाद भी किया गया। पोट्रेट के संबंध में उन्होंने बताया कि पोर्ट्रेट बनाते समय चरित्र चित्र में दिखना चाहिए तथा रंगों के संयोजन पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं की जिज्ञासा शांत की डॉक्टर बिंदु अवस्थी ने अपनी सहयोगी एस ओ सविता प्रसाद तथा सुश्री विनीता गुप्ता के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने डेमोंसट्रेशन का अवलोकन कर छात्राओं से संवाद किया। अंत में बिंदु अवस्थी ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में  भावना सिकरवार,प्रीति,मोहिनी, अनुपम,शिवानी,दीक्षा,अदीबा, सुहाना,अलीशा,चानू,शानू,इतिशा,सोनम,रमा,छाया,बना,यीशु, शिवानी राठौर,नैंसी वर्मा,प्रियंका, रश्मि,दीक्षा गुप्ता,आंसू,अनुराधा आदि उपस्थित थी।

🕔 विष्णु सिकरवार

12-04-2022-


आगरा। बैकुंठी देवी महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में तीन बार आइफेक्स अवार्ड प्राप्त तथा सहायक प्रोफेसर संघ पाल महास्के के द्वारा पेंटिंग का डिमांस्ट्रेशन पोट्रेट...

Read Full Article
हिंदुओ की आस्था मां गंगा जल में तो किसानों की खेतिहर भूमि और भूगर्भ में समाहित कर रहे जहर

हिंदुओ की आस्था मां गंगा जल में तो किसानों की खेतिहर भूमि और भूगर्भ में समाहित कर रहे जहर212

👤12-04-2022-
इंडार्गो और एग्री काम,फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड पशु क्रूरता निवारण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा एपिडा के नियमों कानूनों की अर्थी निकाल रहे

इंसानी मवेशियों पशु पाक्षियो प्रकृति वातावरण पर्यावरण के साथ कर रहे खिलवाड़ जिम्मेदार मौन क्यों?

उन्नाव।जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का आशीर्वाद प्राप्त दुधारू पशुओं और गर्भधारण करने वाले स्लाटर हाउसों के संचालकों व मलिकानो की बल्ले बल्ले बनी हुई हैं जिससे यह संचालक देश के संविधान तहत लागू नियम कानूनों की अर्थी निकाल कर लोगों के जीवन साथ भूगर्भ तथा हिंदुओं की आस्था मां गंगा के अमरत्वदाती तारण हरनी मोझवाहिनी में जहर घोलने के साथ भैंस प्रजाति के दुधारू पशुओं की नस्ल का अस्तित्व मिटाने की शायद सौगंध खाकर संचालित किए जा रहे हैं जैसा कि  प्रदेश सरकार के मुखिया हिंदुओं के मसीहा कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी की मूर्ति माने जाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के विश्वास पर जनपदीय और प्रदेशस्तरीय अधिकारियों नेताओं ने तो कब्र खोदने में मदमस्त बने हुए हैं लेकिन जनपद के लोग और किसानों जीव जंतु पशु पक्षी आदि के लिए अभिस्रप साबित हो रहे हैं जिसमे प्रथम स्थान पर इंडार्गो फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड औधोगिक क्षेत्र दही दूसरे स्थान पर एग्री काम फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड औधोगिक क्षेत्र बंथर में स्थापित है।

आप लोगों को बताते चलें कि 2014 में लोकसभा के चुनाव की घोषणा होने के बाद भाजपा ने अपना प्रत्याशी डॉ हरि सचिदानंद  साझी जी महराज ने जनपद वासियों की मंशा का अनुसरण करते हुए अपने समर्थन में मत हासिल करने के लिए तीन हथियारों का प्रयोग किया जिसमें पहला जनपद में संचालित दुधारू और गर्भधारण करने वाली भैंस प्रजाति मवेशियों का बध शालाओं को पूर्ण रूप से बंद करने का दावा ठोक दूसरा जाति वाद का जोरशोर मुद्दा बनाकर उठाना तीसरा मोदी लहर का दावा के साथ हिंदुत्व का शंखवाद किया जिससे प्रचंड मतों विजई हासिल की और जनता से किए सभी वादे दावे भूल गए जब 2017 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा के चुनाव होना सुनिश्चित हुए और प्रदेश सरकार बनाने के लिए सदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह की जनसभा का आयोजन सुनिश्चित हुआ उन्होंने भी जनपद वासियों वह हिंदुओं की भावनाओं के साथ खेलने का मौका नहीं छोड़ा जिन्होंने लाखों जनपद वासियों के सामने बड़े दावे के साथ एक कहावत को चरितार्थ करते हुए बताया था कि कहीं पर वह जा रहे थे भ्रमण के लिए कि रास्ते में एक किसान मिला तो उसने फरियाद लगाई कि उसका बैल गुम हो गया है और मुझे न्याय दिला दीजिए उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार है और इस सरकार में जब आजम खां की भैंस गायब हो गई थी तो मैं पुलिस ने 24 घंटे के अंदर छोड़कर उपलब्ध करा दी थी तो आप खाने जाइए जहां पर पुलिस आपके बैलों को खोजकर वापस करा देगी आगे बताया की किसान ने कहा कि मेरे भाई बैलों को बध शाला लेकर चले गए है जिसके बाद जनपद के लाखों लोगों से राजनीति के चाणक्य ने दावा किया और वादा किया कि यदि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी तो 24 घंटे के अंदर एक विशेष अध्यादेश लाकर इन सभी मवेशी बधशालाओं पर ताले बंदी की कार्रवाई की जाएगी जिसके बाद चुनाव हुए और चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला और सरकार भी बनी जिसके बाद जनपद में पशु वध शालाओं की संख्या में और बढ़ोतरी होगी जिसके बाद किसी ने भी अपने वादे और दावे को ध्यान नहीं रखा और भूल गए जिसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में दौरान सीआरपीएफ पर आतंकवादी हमला हुआ जिसमें 40 जवान की जान गवानी पड़ी जिससे आक्रोशित पूरे देश के लोगों में उबाल आ गया और पुनः भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत कर आए और पुनः केंद्र में भी सरकार बन गई अब उत्तर प्रदेश में जब 2022 में फिर विधानसभा के चुनाव दौरान प्रदेश के मुखिया और मुख्यमंत्री रहे योगी आदित्यनाथ ने जगह-जगह मंच के माध्यम से सभी प्रदेशवासियों से दावा करते रहे कि नियम विरुद्ध जो भी मवेशी पशु बध शाला संचालित हैं उन सभी पर कठोर कार्रवाई कर तालाबंदी की कार्रवाई पूरी की जाएगी वही यदि पशुओं के संचालकों की माने तो बध शाला संचालन करने के लिए देश के संविधान के अंतर्गत जो नियम कानून दर्शाए गए हैं उनमें 20 नियम महत्वपूर्ण है जो लागू होते हैं जिनको अगर शत प्रतिशत लागू किया जाए तो कोई भी मवेशी पशु वध शाला संचालित नहीं हो सकती है जैसे की पशु क्रूरता नियम का कभी भी पालन नहीं किया जाता है साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तहत लागू नियमों का खुलेआम दोहन किया जा रहा है जिसका अगर नजारा देखना हो तो केंद्रीय एजेंसी प्रदेश तथा जनपद के अधिकारियों और नेताओं के बिना संज्ञान में आए देर रात और चक पहुंचना होगा जहां पर दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र इंडार्गो फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड तथा बंथर में एग्री काम स्लाटर हाउस बने हुए हैं जहां पर पशु क्रूरता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियम कानून श्रम और एपीडा नियम कानूनों की अर्थी निकाल कर संचालित है जिससे एक और भूगर्भ जल जहरीला हो रहा है तो किसानों की उपजाऊ जमीन बंजर बन रही है और प्रदूषण से लोगों को तरह-तरह की संक्रमित बीमारियां भेज रही हैं तो वही हिंदुओं की आस्था मानी जाने वाली मां गंगा जोकि पतित पावनी तारण हरनी मोक्षदायिनी अमृत देने वाली मां गंगा के अविरल जल में जहरीला जल खोला जा रहा है ऐसा भी नहीं है की जनपदीय व प्रदेश स्तरीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों व नेताओं की जानकारी में नहीं है यह जानकर सभी अंजान बने हुए हैं क्योंकि इनको प्रतिमाह इन अवैध रूप से संचालित स्लाटर हाउसों के संचालकों और मालिका नो की ओर से एक मोटी रकम देना सुनिश्चित है आपको बताते चलें कि वर्ष 2019 में मार्च के माह में जैसे ही महामारी संक्रमित बीमारी कोविड-19 करो ना ने पैर पसारे थे उससे देश और प्रदेश में लॉक डाउन लग गया था और जिसके चलते सभी औद्योगिक क्षेत्र पर तालाबंदी हो गई थी और यह करीबन 2 साल तक चलता रहा और इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जब हिंदुओं की आस्था मां गंगा के जल को जांच की तो उसमें 70% से अधिक सुधार आ चुका था लेकिन जैसे ही लॉकडाउन पूर्ण रूप से खुल गया और औद्योगिक क्षेत्र अपनी क्षमता के अनुसार संचालित हुए पुनः मां गंगा के अविरल जल में दूषित जल समाहित होने लगा और जल इतना जहरीला हो चुका है कि लोग स्नान करके अपने आप को पवित्र करने के स्थान पर रोगी निर्भर और अपाहिज होने वाले जैसे जघन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं फिर भी जिला प्रशासन क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वह प्रदेश स्तरीय अधिकारी सभी नेता आंख कान बंद करके गांधीजी के तीन बंदरों की भांति बने हुए हैं जैसे कि कहा जाता है इन तीन बंदरों का हाल यही है किया तो ना बुरा देखते हैं और ना ही या कुछ बोलते हैं ना ही आप कुछ देखते हैं तो ऐसे में गरीब मजबूर बेबस मध्यम वर्ग के लोगों का मरना तो सुनिश्चित है अब देखने वाली यह बात होगी जैसा कि वर्तमान समय में सुर्खियों में है कि हिंदुओं के मसीहा कहे जाने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कार्यशैली पूरी तरह से बदल चुकी है अब या मुख्यमंत्री जी इस और कब ध्यान देंगे और दुधारू गर्भधारण करने वाले भैंस प्रजाति की मवेशियों की नस्ल मिटाने वाली पशु बध शालाओं पर अंकुश कब और किस तरह से लगाएंगे आने वाला वक्त ही बताएगा।


इनसेट

चिकित्सकों के अनुसार बड़े प्रदूषण से संक्रमित बीमारियों ने पसारे पैर

डॉ आलोक पाण्डेय और डॉ तनवीर आहमाद के अनुसार भूगर्भ और पर्यावरण आदि प्रकार के प्रदूषित होने के कारण जनपद में लोग विकलांग अंधापन दमा श्वसन के साथ अनेकों प्रकार की बीमारियों की चपेट में तिब्रता से आते जा रहे हैं यदि इसी तरह से लोग ग्रसित होते रहे तो वह दिन दूर नहीं होगा की निरोगी लोगो तक पहुंचने के लिए खोज करनी पड़ेंगी।



इनसेट
कलम और तलवार तथा साहित्य की धारा बनी बदबू और दुर्गंध की पहचान

कानपुर महानगर में मानक से बहुत अधिक प्रदूषण फैलने से राजनेताओं और अधिकारियों ने कलम और तलवार तथा साहित्य के नाम से प्रसिद्ध जनपद के लोगो को रोजगार के नाम पर भ्रमित करके सभी औधोगिक इकाइयों को स्थापित करवा दिया जिसके बाद ना ही लोगों को रोजगार मिला और दूसरी ओर कलम व तलवार तथा साहित्यकरो के नाम से प्रसिद्ध जनपद की पहचान ही बिलुप्त हो गई वर्तमान समय में लोग जनपद की पहचान दुर्गंध और बदबू की पहचान बन चुका है।

🕔राजेश कुमार

12-04-2022-

इंडार्गो और एग्री काम,फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड पशु क्रूरता निवारण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा एपिडा के नियमों कानूनों की अर्थी निकाल रहे

इंसानी मवेशियों पशु...

Read Full Article
डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी एमएलसी निर्वाचित

डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी एमएलसी निर्वाचित 741

👤12-04-2022-

बहराइच 12 अप्रैल। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के नेतृत्व तथा आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग डी.के. सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जिमनेजियम हाल में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र बहराइच/श्रावस्ती के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 की मतगणना प्रक्रिया स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुई। मतगणना सम्पन्न होने के पश्चात जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ निर्वाचित प्रत्याशी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी को प्रमाण-पत्र सौंपा। इस अवसर पर विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल व श्रावस्ती के महेश मिश्रा ओम सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि 07 टेबल पर सम्पन्न हुई मतगणना में टेबलवार मतों की बात की जाय तो टेबुल 01 पर प्रज्ञा त्रिपाठी को 501 व अमर यादव को 43, 02 पर क्रमशः 511 व 34, 03 पर 512 व 22, 04 पर 471 व 35, 05 पर 521 व 21, 06 पर 498 व 48 व टेबल सं. 07 पर 407 व 29 इस प्रकार कुल 3653 वैध मतों के सापेक्ष निर्वाचित प्रत्याशी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी 3421 तथा अमर यादव को 232 मत प्राप्त हुए। टेबलवार प्रतिक्षेपित मतपत्रों की बात की जाय तो टेबल सं. 01 से 07 तक क्रमशः 6, 5, 16, 11, 8, 4 व 14 कुल प्रतिक्षेपित मतों की संख्या 64 रही। मतगणना कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने में अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस व न्यायिक के सुभाष सिंह धामी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मतगणना स्थल पर मुस्तैद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

12-04-2022-


बहराइच 12 अप्रैल। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के नेतृत्व तथा आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विशेष सचिव...

Read Full Article
पुलिस ने तीन चोरों को  गिरफ्तार कर, बरामद किया अवैध तमंचा व बाइक

पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर, बरामद किया अवैध तमंचा व बाइक673

👤12-04-2022-

अयोध्या। पुलिस को मिली बड़ी सफलता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के दिशा निर्देश पर अपराधियों के जारी धरपकड़ के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के पर्यवेक्षण में, क्षेत्र अधिकारी मिल्कीपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर इनायत नगर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन बाइक एवं एक अवैध तमंचा पांच  कारतूस बरामद किया। अयोध्या सुल्तानपुर बॉर्डर स्थित भाऊपुर के समीप पुलिस को चेकिंग के दौरान सफलता मिली, पकड़े गए युवक थाना इनायतनगर के संजय कुमार व सुरजीत कुमार व थाना खंडासा के सोनू पासी के पास से  हीरो सुपर स्प्लेंडर, बजाज प्लेटिना व एक नाजायज पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए चोरों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज उ0नि0 यशवंत दृवेदी,क0 धर्मेंद्र कुमार, विजय सिंह,राजनाथ सिंह शमिल रहे।

🕔राकेश सिंह

12-04-2022-


अयोध्या। पुलिस को मिली बड़ी सफलता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के दिशा निर्देश पर अपराधियों के जारी धरपकड़ के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार...

Read Full Article
कपड़ा सुखाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े जमकर चटके लाठी डंडे

कपड़ा सुखाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े जमकर चटके लाठी डंडे132

👤11-04-2022-

तिलोई अमेठी- जिले के थाना जायस अन्तर्गत एक गांव में कपड़ा सूखाने को लेकर विवाद हो गया। दोनो पक्षो में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमे दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीण ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज बलवा सहित गभीर धराओ में मुकदमा पंजीकृत किया है। जानकारी के अनुसार थाना जायस के अंतर्गत ग्राम सभा बनिया के पुरवा निवासी शकील व अकील कपड़ा सुखाने को लेकर आपस में भिड़े देखते ही देखते दोनो ओर से लाठी-डंडे और ईट-पत्थर चलने लगे। जिसकी चपेट में आने से दोनो पक्षों के करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। झगड़ा होते देख किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी भेजा। जहां शमशेर और असलम की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उन्हे लखनऊ रेफर कर दिया। 

बलवा सहित गंभीर धराओ में मुकदमा पंजीकृत 

जायस थाना प्रभारी उमेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए 323,504,147,336 व 308 की धराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

🕔वसीम अहमद

11-04-2022-


तिलोई अमेठी- जिले के थाना जायस अन्तर्गत एक गांव में कपड़ा सूखाने को लेकर विवाद हो गया। दोनो पक्षो में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमे दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीण...

Read Full Article
बड़े हर्षोल्लास के साथ चैत्र रामनवमी की निकाली गई सोभा यात्रा

बड़े हर्षोल्लास के साथ चैत्र रामनवमी की निकाली गई सोभा यात्रा890

👤11-04-2022-

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन दिखा चुस्त-दुरुस्त पूरे कस्बे में चप्पे-चप्पे पर दिखा पुलिस का पहरा

 तिलोई अमेठी / चैत्र राम नवमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम चन्द्र  की भव्य शोभायात्रा ठीक अपने निर्धारित समय 3 बजे रत्नेश्वर मंदिर से ज्वाला मंदिर तक निकलकर पूरे कस्बा इन्हौना में शोभा यात्रा घुमाई गई उसके बाद अंत में फिर से मंदिर में शोभायात्रा का समापन हुआ प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव शुभ अवसर पर कस्बा में हजारों की संख्या में लोग शोभा यात्रा में शामिल हुए और जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए पूरा नगर श्री राम जी के जन्म उत्सव आनंद लेते हुए दिखे और जगह-जगह खाने-पीने का इंतजाम लोगों ने किया इस मौके पर राजेश मौर्या, दिनेश सिंह ,अजय नेता ,आलोक त्रिपाठी ,बबलू त्रिवेदी ,गुड्डू चौरसिया ,राहुल चौरसिया, व हजारों की संख्या में भक्त गढ़ रहे मौजूद

🕔वसीम अहमद

11-04-2022-


सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन दिखा चुस्त-दुरुस्त पूरे कस्बे में चप्पे-चप्पे पर दिखा पुलिस का पहरा

 तिलोई अमेठी / चैत्र राम नवमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष...

Read Full Article
फूल मालाओं से किया गया क्षेत्रीय विधायक का स्वागत

फूल मालाओं से किया गया क्षेत्रीय विधायक का स्वागत176

👤11-04-2022-
जगदीशपुर-अमेठी । जगदीशपुर विधानसभा से दूसरी बार विधायक बनने के बाद पहली बार क्षेत्र के भ्रमण पर निकले पूर्व राज्यमंत्री व स्थानीय विधायक सुरेश पासी का क्षेत्रीय लोगों ने  फूल माला पहनाकर जगह-जगह स्वागत किया ।इस दौरान लोगों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ और एक बार फिर से जनता ने हम पर विश्वास करते हुए क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सौंपा है मैं जनता जनार्दन का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ मैं क्षेत्रीय लोगों के हर सुख दुःख में साथ रहूँगा तथा जनता के प्रति सदैव समर्पित रहूँगा और क्षेत्र का विकास करना ही हमारा प्रथम लक्ष्य है ।जनता को हमसे बहुत उम्मीदें हैं  हम अपने वादे को नहीं भूलेंगे और अपने वादे को हम पूरा करेंगे । जगदीशपुर को नगर पंचायत व विधानसभा क्षेत्र में तहसील बनाएंगे और अगले महीने से प्रत्येक  रविवार से जगदीशपुर स्थित  डाक बंगले पर 11 से 1 बजे उपस्थित होकर जनसुनवाई करेंगे।

🕔अंकित यादव

11-04-2022-

जगदीशपुर-अमेठी । जगदीशपुर विधानसभा से दूसरी बार विधायक बनने के बाद पहली बार क्षेत्र के भ्रमण पर निकले पूर्व राज्यमंत्री व स्थानीय विधायक सुरेश पासी का क्षेत्रीय लोगों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article