Back to homepage

Latest News

कडी धूप मे बुजुर्ग महिला परेशान होमगार्ड ने दिखायी दरियादिली

कडी धूप मे बुजुर्ग महिला परेशान होमगार्ड ने दिखायी दरियादिली136

👤11-04-2022-

हैदरगढ बाराबंकी

पुलिस का नाम आते ही लोगो के
मन मे तरह तरह के नकारात्मक विचार आने लगते है लेकिन ऐसा नही है पुलिस विभाग मे ऐसे होनहार 
सिपाही व होमगार्ड भी मौजूद है जो अपने मानवीय व्यौहार से समाज
मे एक अलग सी अमिट सी छाप छोड़ते है आज एक ऐसी ही तस्वीर सुबेहा थाना क्षेत्र के कमेला बैंक से सामने आयी है जहाँ पर अपना जमा पैसा निकालने के लिये बैंक के बाहर सुबह से भूखी प्यासी जमीन पर बैठी एक बुजुर्ग महिला को देखकर ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड विजय शर्मा को देखा नही गया और उस बुजुर्ग महिला के पास पहुच गये और  फिर दरियादिली दिखाते हुए पहले होटल से चाय विस्कुट मंगवा कर खिलाया फिर उसके बाद बुजुर्ग महिला से हाल चाल पूछा फिर महिला ने बताया की साहब पैसा निकलवाने के लिये आयी हू लेकिन अभी तक नम्बर नही आया महिला की बात सुनकर होमगार्ड बैंक के अन्दर जाकर उसका विदड्राल भरकर तत्काल पैसे दिलवाया जिसके बाद बुजुर्ग महिला के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी और होमगार्ड को आशीर्वाद देकर वह अपने घर चली गयी  होमगार्ड के इस मानवीय व्यौहार को देखकर स्थानीय लोगो ने जमकर प्रशशा की और लोगो का कहना था की ऐसे होमगार्ड से 
अन्य पुलिस कर्मियो को भी प्रेरणा लेनी चाहिये । यदि ऐसी ही सोच अन्य पुलिस कर्मियो की हो जाय तो समाज मे किसी भी गरीब व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े

🕔tanveer ahmad

11-04-2022-


हैदरगढ बाराबंकी

पुलिस का नाम आते ही लोगो के
मन मे तरह तरह के नकारात्मक विचार आने लगते है लेकिन ऐसा नही है पुलिस विभाग मे ऐसे होनहार 
सिपाही व होमगार्ड...

Read Full Article
कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों ने बुलडोजर की धुन पर गाना बजा कर किया जोरदार स्वागत

कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों ने बुलडोजर की धुन पर गाना बजा कर किया जोरदार स्वागत492

👤11-04-2022-

तिलोई अमेठी -बॉडर पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत वहीँ बीजेपी नेता प्रदीप दिक्षित ने रोड नंम्बर 4 पर बुलडोजर की धुन पर गाना बजा कर किया प्रदर्शन जगदीशपुर विधानसभा से दूसरी बार विधायक बनने के बाद पहली बार क्षेत्र के भ्रमण पर निकले पूर्व राज्यमंत्री व स्थानीय विधायक सुरेश पासी का क्षेत्रीय लोगों ने  फूल माला पहनाकर जगह-जगह स्वागत किया ।इस दौरान लोगों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ और एक बार फिर से जनता ने हम पर विश्वास करते हुए क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सौंपा है मैं जनता जनार्दन का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ मैं क्षेत्रीय लोगों के हर सुख दुःख में साथ रहूँगा तथा जनता के प्रति सदैव समर्पित रहूँगा और क्षेत्र का विकास करना ही हमारा प्रथम लक्ष्य है ।जनता को हमसे बहुत उम्मीदें हैं  हम अपने वादे को नहीं भूलेंगे और अपने वादे को हम पूरा करेंगे । जगदीशपुर को नगर पंचायत व विधानसभा क्षेत्र में तहसील बनाएंगे और अगले महीने से प्रत्येक  रविवार से जगदीशपुर स्थित  डाक बंगले पर 11 से 1 बजे उपस्थित होकर जनसुनवाई करेंगे।

🕔वसीम अहमद

11-04-2022-


तिलोई अमेठी -बॉडर पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत वहीँ बीजेपी नेता प्रदीप दिक्षित ने रोड नंम्बर 4 पर बुलडोजर की धुन पर गाना बजा कर किया प्रदर्शन...

Read Full Article
...कौन खुशी से मरता है मर जाना पड़ता है

...कौन खुशी से मरता है मर जाना पड़ता है95

👤11-04-2022-

रुदौली। अयोध्य- कांग्रेस के हर दिल अजीज नेता नसीम खां का नाम आते ही दिल को एहसास होता है कि वह आज भी हमारे बीच मौजूद हैं। जो शक्लो सबाहत से दिल को सुकून दिया करते थे।
1957 में पैदा हुए नसीम खां जल्द ही हलीम नगर गांव की पहचान बन गये थे।
बेहद मिलनसार, हर दिल में आसानी से अपनी जगह बना लेने वाले नसीम खां  को उनके चाहने वालों ने उन्हे दिली खिराजे अकीदत पेश किया। नसीम खां हमारे दरम्यान से एक वर्ष पूर्व रुखसत हो गये। लेकिन उनकी यादें आज भी ताजा हैं। इस मौके पर पूर्व सांसद डाक्टर निर्मल खत्री ने कहा कि नसीम भाई केवल अच्छे नेता ही नही बेहतरीन इंसान थे। पूर्व सांसद ने कांग्रेस पार्टी के लिए स्व0 खाँ का योगदान एवं अपने संबंधो का विस्तार से जिक्र किया। पीसीसी सदस्य दयानन्द शुक्ला ने कहा कि नसीम जी ने कई पग डंडियों को पक्की सड़कों से भी जोड़ने का काम किया। मुस्काबाद का अग्निकांड आज भी लोग नहीं भुला पाए है ,जिसमें समूचे गांव के घर अग्नि कांड की भेंट चढ़ गए थे। इस दौरान श्री खां आगे आए और उन्होंने गांव में कैंप कर महीनों खाने की व्यवस्था के साथ-साथ कपड़ा बर्तन आदि की सहायता दिलाने का काम किया था। 
प्रख्यात साहित्यकार डॉ अनवर हुसैन ने उनकी यादों को ताजा करते हुए कहा नसीम साहब बड़े दिल वाले इंसान थे। उन्होंने कहा कि वह नदवा विश्वविद्यालय से प्रकाशित होने वाली पुस्तक तमीर -ए -हयात, बांगेदरा पुस्तकों के बेहद शौकीन थे। संजय फ्लोर मिल के संस्थापक संजय अग्रवाल ने कहा कि वह हमारे प्रेरणा दायक थे। शाहिद सिद्दीकी कहते हैं बहुत ही कम लोग होते हैं जो दिल की बातों को चेहरे से जाहिर नहीं होने देते, नसीम भाई परेशानी में भी मुस्कुराने का हुनर जानते थे। उनकी याद आने पर शायर जमाली का बे साखता ये शेर याद आता है।
शाम ढले हर पंछी को घर जाना पड़ता है-
कौन खुशी से मरता है मर जाना पड़ता है

🕔शाहिद सिद्दीकी

11-04-2022-


रुदौली। अयोध्य- कांग्रेस के हर दिल अजीज नेता नसीम खां का नाम आते ही दिल को एहसास होता है कि वह आज भी हमारे बीच मौजूद हैं। जो शक्लो सबाहत से दिल को सुकून दिया करते थे।
संदिग्ध परिस्थितियों में किसानों की 20 बीघा फसल जलकर हुई खाक भुखमरी की कगार पर

संदिग्ध परिस्थितियों में किसानों की 20 बीघा फसल जलकर हुई खाक भुखमरी की कगार पर873

👤11-04-2022-

उन्नाव।संदिग्ध परिस्थितियों के चलते तहसील क्षेत्र के गांव मोहगांव में पकी खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई, जिससे फसल धू-धू कर जलने लगी इसकी सूचना किसानों ने तत्काल दमकल को दी,जिससे मौके पर पहुंची दमकल ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक लगभग 20 बीघे फसल जलकर स्वाहा हो गई।  जानकारी के अनुसार पुरवा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत चकसरैया के मजरे मोहगांव के पास स्थित खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों चलते आग लग गई जिससे पकी खड़ी गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी इसकी जानकारी जैसे ही किसानों को हुई तो तत्काल इसकी सूचना दमकल को दी और किसान खुद एकजुट होकर आग बुझाने लगे सूचना पर पहुंची दमकल ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक किसान राम शंकर,कल्लू,राजाराम, राम लखन, रामप्यारी,दयानंद, संजय,  विजय बहादुर सहित लगभग एक दर्जन किसानों की 20 बीघा फसल जलकर स्वाहा हो गई। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों को अहेतुक सहायता दिलाए जाने की बात कही है। तथा उप जिलाधिकारी पुरवा दयाशंकर पाठक से विधायक अनिल  ने बात कर किसानों के हुए नुकसान का आकलन करा कर उन्हें तत्काल अहेतुक सहायता दिलाए जाने के लिए कहा इस संदर्भ में जब उप जिलाधिकारी पुरवा दयाशंकर पाठक से वार्ता की गई तो उनका कहना था क्षेत्रीय लेखपाल बंसीलाल को मौके पर भेजा गया है।जो जांच कर  किसानों का कितना नुकसान हुआ है इसकी आख्या प्रस्तुत करेगा,इसके बाद किसानों को अहेतुक सहायता नुकसान के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी।

🕔tanveer ahmad

11-04-2022-


उन्नाव।संदिग्ध परिस्थितियों के चलते तहसील क्षेत्र के गांव मोहगांव में पकी खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई, जिससे फसल धू-धू कर जलने लगी इसकी सूचना किसानों ने...

Read Full Article
बलिया में पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजने से उपजा आक्रोशित

बलिया में पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजने से उपजा आक्रोशित 656

👤11-04-2022-

 उपजा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपा 

सोहावल अयोध्या।यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के अंग्रेजी प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में खबर प्रकाशित होने से नाराज बलिया के पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न करते हुए फर्जी मुकदमा में जेल भेजने की कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा करते उपजा अयोध्या इकाई ने विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधकारी को सोमवार को सौंपा है।
 जिलाधिकारी नितीश कुमार ने उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) इकाई की ओर सौपे गये ज्ञापन का सम्मान करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को पहुंचाने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने पत्रकारों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी पत्रकार साथियों को मनोबल डॉउन करने की जरूरत नहीं है।आप सभी सही खबरों का प्रकाशन निःसकोच करते रहिये।गलत अधिकारी कभी सफल नहीं होंगे , सत्य की जीत हमेशा हुई।अयोध्या इकाई के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए कहा कि गत 30 मार्च को यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा के अंग्रेजी प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में बलिया जिले में पत्रकारों को वहां के जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमा में गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है जो अनुचित व अन्यायपूर्ण है।इसका विरोध जितना भी किया जाए कम है।क्योंकि यह लोकतंत्र और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए गंभीर खतरा है।इसलिए पारदर्शी व संवेदनशील नेतृत्व पर विश्वास करते हुए गिरफ्तार पत्रकारों को अविलंब जेल से रिहा कर करने की हमारी मांग  है।अध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि सच्चाई यह है कि पत्रकारों से बलिया के जिला प्रशासन ने स्वयं खबर पुष्टि के लिए वायरल प्रश्न पत्र मांगा था जिस पर पत्रकारिता की सजग भूमिका निर्वाह करते हुए उनका सहयोग किया गया। बावजूद इसके वहां के प्रशासन ने पत्रकारों के खिलाफ अन्याय पूर्ण कार्यवाही करते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है जो निंदनीय है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की जा रही है कि कि फर्जी मुकदमा में गिरफ्तार किए गए पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेकर उनकी रिहाई सुनिश्चित की जाए व पेपर लीक प्रकरण की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कर असली दोषियों को दंडित किया जाए।पत्रकारों की गिरफ्तारी के प्रकरण में बलिया जिला प्रशासन की संदिग्ध भूमिका की उच्च स्तरीय जांच कराकर डीएम के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किया जाए।
ज्ञापन के दौरान संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्याय जयप्रकाश गुप्ता राकेश वैद अजय श्रीवास्तव महामंत्री डीके तिवारी महेंद्र कुमार मीसम  खान विवेक कुमार वर्मा अमित कुमार राम प्रकाश पांडेय राहुल कुमार अमित राहुल लव कुमार पाण्डेय राम प्रकाश तिवारी लवलेश यादव राकेश तिवारी सहित भारी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

11-04-2022-


 उपजा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपा 

सोहावल अयोध्या।यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के अंग्रेजी प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में खबर...

Read Full Article
स्कूल चलो अभियान के तहत लगाए गए गावों व शहर मोहल्ला में चौपाल

स्कूल चलो अभियान के तहत लगाए गए गावों व शहर मोहल्ला में चौपाल166

👤11-04-2022-


उन्नाव।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, संजय तिवारी ने बताया जनपद उन्नाव में अप्रैल माह में प्रदेशव्यापी अभियान के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान में प्रतिदिन नित नई गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। इसी क्रम में  दिनांक 11ग्यारह अप्रैल,2022 को सभी विद्यालयों ने अपने गांवों में  मोहल्ला शिक्षा चौपाल आयोजित की। इस शिक्षा चौपाल को गांव में किसी वयोवृद्ध के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिक्षकों ने माता पिता और अभिभावकों को गांव में एकत्र कर उन्हे बच्चो के शत  प्रतिशत नामांकन और प्रतिदिन स्कूल में उपस्तिथि के लिए प्रेरित किया। इस अभिमुखीकरण में उनसे बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय न भेजने के कारण और निदान पर चर्चा की गई। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में नामांकन और प्रतिदिन उपस्तिथि को लेकर सरकार के निर्देशों पर एक योजनाबद्ध मुहिम चलाई जा रही हैं। इस संदर्भ में अप्रैल माह का हर दिवस महत्वपूर्ण है। प्रतिदिन शिक्षक किसी न किसी रूप में  संपर्क कर रहें हैं। स्कूल चलो रैली ,मां समूह बैठक आदि पिछले सप्ताह ही आयोजित किए गए। इस सप्ताह,प्रथम दिवस सोमवार को गांव मे अभिमुखीकरण हेतु शिक्षकों ने चौपाल आयोजित की। माता पिता और अविभावकों से खुली चर्चा में अनुपतिथि के कारण जैसे स्वास्थ्य संबंधी,फसलों की कटाई,अस्थाई प्रवसन और स्थानीय मेले और उत्सव जैसे कारणों से अनुपस्थिति को रोकने की आवश्यकता पर बल दिया गया। विद्यालयों में हो रही गतिविधियों ,शिक्षण और राज्य स्तर से प्रेषित e सामग्री की जानकारी भी गांव के लोगों को दी गई।100 डेज रीडिंग कैंपेन से बच्चो को जोड़ने और पठन पाठन की क्रिया से जोड़ने के लिए स्कूल और अभिभावक,दोनो ही महत्वपूर्ण कड़ी हैं। स्कूल चलो अभियान में यदि हर बच्चा नामांकित होगा और प्रतिदिन उपस्थित होगा तो ही वह आपेक्षित दक्षताएं प्राप्त करेगा।निपुण भारत के अंतर्गत  उन्नाव का संपूर्ण बेसिक शिक्षा परिवार अपने ज़िले को प्रेरक जनपद बनाने हेतु प्रयासरत है।
इस कार्यक्रम में सभी विद्यालयों ने गांव  गांव जाकर शिक्षा चौपाल आयोजित की ,जिसने विकास खंड औरास से प्राथमिक विद्यालय फैजुल्ला नगर,नवाबगंज,अजगैन  से प्राथमिक विद्यालय हिंदूखेड़ा हसनगंज से प्राथमिक विद्यालय मोहिनदुदिन ,प्राथमिक विद्यालय सलखेमऊ उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवलगंज,प्राथमिक विद्यालय खपरा मुस्लिम,कंपोजिट कोइया मदारपुर,उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय भानपुर,बिछिया से प्राथमिक विद्यालय बशीरत गंज और प्राथमिक विधालय घोहना,सिकंदरपुर कर्ण से कंपोजिट पीपरखेड़ा ने उल्लेखनीय प्रतिभागिता के साथ अभिभावकों से चौपाल में संवाद स्थापित किया।

🕔राजेश कुमार

11-04-2022-



उन्नाव।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, संजय तिवारी ने बताया जनपद उन्नाव में अप्रैल माह में प्रदेशव्यापी अभियान के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान में प्रतिदिन नित नई...

Read Full Article
यूपी के मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट अरोग्य मेला को स्वास्थ्य विभाग चूना लगाने से बाज नहीं आ रहा है

यूपी के मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट अरोग्य मेला को स्वास्थ्य विभाग चूना लगाने से बाज नहीं आ रहा है53

👤10-04-2022-

खबर अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंडेरिया का है। आज मुख्यमंत्री अरोग्य मेले का आयोजन किया तो गया लेकिन विभागीय कर्मियों की उदासीनता के चलते किसी तरह का कोई प्रचार प्रसार नही किया गया, यहां तक तो फिर भी ठीक था ताज्जुब तो तब और हुआ जब स्वास्थ्य केंद्र पर अरोग्य मेले का बैनर तक नही लगा दिखा और न ही कोई स्टाल। अस्पताल खुला देखा तो रोजमर्रा वाले 5–6 मरीज ढाई बजे तक आ गए डॉक्टर को दिखाने लेकिन वहा कोई डॉक्टर था ही नहीं। फार्मासिस्ट अनिल गुप्ता ने अरोग्य मेले की खानापूर्ति करते हुए इधर उधर की जांच कर उन्हे दवा देकर चलता कर दिया।
आपको बता दें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंडेरिया के इर्दगिर्द गावों में लगभग 7से 8 हजार लोगों की आबादी हैं और चंडेरिया गांव अपने आप में खुद भी बहुत बड़ा गांव है लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गया अरोग्य मेला। 
नाम न लिए जाने की शर्त पर एक स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि यहां किसी डॉक्टर की तैनाती नही हुई है और फार्मासिस्ट के सहारे काम चलाया जा रहा है। अब सवाल उठातौथता है कि इस समय चिलचिलाती धूप और कड़ी गर्मी में आए दिन लोग बीमार होंगे तो नजदीकी अस्पताल होने के चलते वहां पहुंचेंगे तो उनका इलाज कौन करेगा। जाहिर है मौके पर फार्मासिस्ट या वार्ड ब्वाय ही इलाज करेगा तो ऐसे में मरीजों के जीवन से खिलवाड़ ही होगा। समय रहते सीएमओ अमेठी और शासन ने ध्यान नहीं दिया तो जिनकी सुविधा के लिए अस्पताल सरकार ने खोला उन्हें उसका लाभ कैसे मिलेगा।

🕔 असद हुसैन,इसराक अहमद

10-04-2022-


खबर अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंडेरिया का है। आज मुख्यमंत्री अरोग्य मेले का आयोजन किया तो गया लेकिन विभागीय कर्मियों की उदासीनता...

Read Full Article
किशोर को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा मौत

किशोर को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा मौत886

👤10-04-2022-

उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र के चकलवंशी-भुवनेश्वर मार्ग पर कोटरहिया गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने  कक्षा सात के बच्चे को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने मार्ग जाम कर  ट्रैक्टर चालक हो बंधक बना कर तीन घंटे हंगामा काटा एसडीएम व सीओ ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया । चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हंगामे की सूचना पर दंगा नियंत्रण सहित पांच थानो की पुलिस मौजूद रही।
गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामबक्स खेड़ा निवासी शिवा 11 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामबाबू माखी थाना क्षेत्र के सथरा के मजरा कोटरहिया गांव निवासी अपने मामा भैयालाल के यहां रह कर पढ़ाई कर रहा था। रविवार को सुबह 9:00 बजे में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया आक्रोशित ग्रामीणों ने सरोसी मार्ग जाम कर ट्रैक्टर चालक को बंधक बना लिया सूचना पर पहुंची। एसडीएम सदर व सीओ अंजनी कुमार ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

🕔राजेश कुमार

10-04-2022-


उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र के चकलवंशी-भुवनेश्वर मार्ग पर कोटरहिया गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने  कक्षा सात के बच्चे को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो...

Read Full Article
आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 100 लीटर कच्ची शराब व 59 पौवे देशी शराब के साथ 6 गिरफ्तार एवं 2000 किलो महुआ लहन मौके पर नष्ट

आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 100 लीटर कच्ची शराब व 59 पौवे देशी शराब के साथ 6 गिरफ्तार एवं 2000 किलो महुआ लहन मौके पर नष्ट273

👤10-04-2022-

उन्नाव।आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक पुरवा द्वारा दुकान बन्दी हेतु क्षेत्र भ्रमण के समय मुखबिर की सूचना पर ग्राम करदहा में थाना मौरावां स्टाफ के साथ एकबारगी दबिश देते हुए 1 अभियुक्ता को लगभग 100 लीटर कच्ची शराब, मय उपकरण गिरफ्तार किया गया, मौके से लगभग 2000 किलो महुआ लहन बरामद करते हुए नष्ट किया गया। पूनम पत्नी विनय निवासी करदहा को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ में थाना मौरावां में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
अमित कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक हसनगंज ,आबकारी स्टाफ तथा थाना अजगैन पुलिस के साथ सीतलगंज देशी शराब दुकान के पास से 3 व्यक्तियों को देशी शराब के पौआ बेचते हुए अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया।गिरफ्तार: अशोक कुमार पुत्र बच्चन, रूपचंद सन ऑफ रज्जन लाल, फूलचंद सन ऑफ रज्जन लाल । पकड़े गए व्यक्तियों पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत थाना अजगैन में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
अन्य कार्यवाही में थाना सोहरामऊ पुलिस के साथ थाना सोहरामऊ अंतर्गत जोगा सराय गांव में आकस्मिक दबीश दी गई। दबिश के दौरान दो व्यक्तियों को  देसी शराब के पव्वे बेचते गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए व्यक्तियों में संजय कुमार सन ऑफ स्वर्गीय मैकूलाल तथा रंजीत कुमार सन ऑफ राकेश शामिल हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाना सोहरामऊ में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

🕔राजेश कुमार

10-04-2022-


उन्नाव।आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व...

Read Full Article
शेख बदीउद्दीन रहमतुल्लाह अलैहि मख्दूम साहब की मजार पर चादर चढ़ाकर अमन चयन के लिए दुआ मांगी हाजी फिरोज़ खान गब्बर

शेख बदीउद्दीन रहमतुल्लाह अलैहि मख्दूम साहब की मजार पर चादर चढ़ाकर अमन चयन के लिए दुआ मांगी हाजी फिरोज़ खान गब्बर414

👤10-04-2022-

सोहावल अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र के ग्राम कोला शरीफ में सालाना उर्स शेख बदीउद्दीन रहमतुल्लाह अलैहि  (मख्दूम साहब )  की मजार पर समाजवादी पार्टी के रनर प्रत्याशी  जनाब फिरोज़ खान गब्बर चादर चढ़ाकर अमन चैन के लिए दुआ मांगी और जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि विधानसभा के चुनाव में बीकापुर की जनता ने जिस तरह हिंदू मुस्लिम एकता को कायम रखते हुए एक मिसाल पेश की है बीकापुर की जनता के दुख दर्द  में हमेशा खड़ा मिलूंगा  इस मौके परअल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष राशिद जमील, खुर्शीद अहमद, लाल मोहम्मद, निहाल अहमद,  जीशान अहमद ,नजन अहमद, शुबी ,कादिर अहमद ,सद्दाम ,आजाद अहमद ,पुत्तन, सलीम अहमद, अशफाक हुसैन , सोनू ,हिलाल अहमद,आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

🕔 मोहम्मद फहीम

10-04-2022-


सोहावल अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र के ग्राम कोला शरीफ में सालाना उर्स शेख बदीउद्दीन रहमतुल्लाह अलैहि  (मख्दूम साहब )  की मजार पर समाजवादी पार्टी के रनर प्रत्याशी ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article