Back to homepage

Latest News

फिरोज़ खान गब्बर ने फर्नीचर शोरूम का फीता काट कर किया उदघाटन

फिरोज़ खान गब्बर ने फर्नीचर शोरूम का फीता काट कर किया उदघाटन171

👤10-04-2022-

सोहावल अयोध्या ।  तहसील क्षेत्र सोहावल के चौराहा स्थित हाजी जुबेर खान मार्केट में फैज़ाबाद निवासी मोहम्मद शारिक के नए प्रतिष्ठान एस के फर्नीचर लैंड का भव्य शुभारम्भ विगत बीकापुर विधान सभा मे रनर प्रत्यासी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर उन्होंने प्रतिष्ठान के मालिक को बधाई देते हुए उपस्थित लोगों को बताया  कि अपने सोहावल क्षेत्र में ऐसा  नया फर्नीचर हाउस  खुल जाने से फर्नीचर से सम्बंधित सारे उत्पाद कम कीमत में हमेशा उपलब्ध रहेगाऔर अपने क्षेत्र के लोगो को रोजगार के नए अवसर  भी मिलेंगे।प्रतिष्ठान के मालिक मोहम्मद शारिक ने उदघाटन अवसर पर उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए बताया कि इस दुकान पर उच्च गुणवत्ता के समान जैसे आलमारी, सोफा सेट, डबल बेड, सिंगल बेड, डायनिग टेबल सहित अन्य फर्नीचर सम्बंधित सामान जिले से कम कीमत पर हमेशा उपलब्ध रहेगा।अगर आप लोगों ने एक बार सेवा का अवसर दिया तो आपको बिस्वास दिलाता हूं कि आप लोग फैज़ाबाद जाना छोड़कर अपनी इसी दुकान से फर्नीचर सम्बंधित समान जरूर खरीदेगे।उद्घाटन के मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत, मोहम्मद जावेद खान, अशोक चौधरी, विरेन्द्र यादव, बब्लू चौधरी, आमिर खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

🕔मोहम्मद फहीम

10-04-2022-


सोहावल अयोध्या ।  तहसील क्षेत्र सोहावल के चौराहा स्थित हाजी जुबेर खान मार्केट में फैज़ाबाद निवासी मोहम्मद शारिक के नए प्रतिष्ठान एस के फर्नीचर लैंड का भव्य शुभारम्भ...

Read Full Article
भूगर्भ जल दोहन में भारत दुनिया में नंबर वन

भूगर्भ जल दोहन में भारत दुनिया में नंबर वन655

👤10-04-2022-

उन्नाव।250 लाख हेक्टेयर मीटर भूगर्भ जल हर साल जमीनी स्रोतों से निकाल कर भारत दुनिया में नंबर वन है। वहीं इस भूजल दोहन का लगभग 20 फीसदी सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही निकाला जा रहा है। पानी का गिरता स्तर और उसकी बर्बादी को रोक पाने में यूपी का सरकारी तंत्र पूरी तरह फेल हो चुका है। कानूनी व्यवस्थाएं भी ध्वस्त हो चुकी हैं। नतीजतन शहर से गांव तक भूगर्भ जल का अंधाधुंध दोहन बेरोकटोक जारी है। बीते दो दशकों में भूजल दोहन पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र व राज्य स्तर पर जो भी प्रयास किए गए, वह फिलहाल हाशिए पर ही हैं।
कृषि के साथ-साथ पेयजल, उद्योग, निर्माण कार्य व व्यवसायिक क्षेत्रों की बढ़ती बेहिसाब मांग से जमीनी जल भंडारों का दोहन भी बेलगाम हो चुका है। साथ ही पानी निकालने की नई प्रौद्योगिकियों ने इसमें आग में घी का काम किया है। हकीकत यह है कि कृषि से लेकर उद्योगों, व्यावसायिक व समस्त निर्माण कार्यों में भूजल को मुफ्त का संसाधन मानकर चौतरफा दोहन हो रहा है। वैज्ञानिकों की माने तो भूजल के अंधाधुंध दोहन से भूजल का स्तर जिस गहराई पर पहुंच गया है, वहां से उसकी वापसी तकरीबन असंभव है। भले ही हम क्यों न अरबों खर्च करके भूजल संरक्षण के कितने भी प्रयास क्यों न कर लें। शायद यही कारण है कि दुनिया में भूजल दोहन के पैमाने पर हम नंबर एक पर हैं। वहीं उत्तर प्रदेश भी हर साल करीब 46 लाख हेक्टेयर मीटर भूजल का दोहन कर पूरे देश में अव्वल बना हुआ है।

किसी विभाग के पास नहीं लेखा-जोखा
भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक गैर कानूनी ढंग से किए जा रहे भूजल दोहन का वास्तविक आंकड़ा चौंकाने वाला हैं। विडंबना है कि शहरों, ग्रामीण क्षेत्रों, उद्योगों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सबमर्सिबल बोरिंग व निजी नलकूपों द्वारा बेरोकटोक किए जाने वाले भूजल दोहन का लेखा-जोखा सरकार के किसी विभाग के पास नहीं है। एनजीटी में भी यह मामला कई बार उठ चुका है। बावजूद इसके दोहन के असली तस्वीर की जानकारी जिम्मेदार महकमों को नहीं है।

बढ़ते जा रहे हैं संकटग्रस्त क्षेत्र
भूगर्भ जल आंकलन के अनुसार 2013 में जहां देश में कुल 1968 विकासखंड अतिदोहित, क्रिटिकल व सेमी क्रिटिकल श्रेणी में थे, उनकी संख्या 2017 के आकलन में बढक़र 2471 हो गई है । जबकि उत्तर प्रदेश में 2013 में ऐसे विकास खंडों की संख्या कुल 217 थी, जो 2017 में बढक़र 290 हो गई है। साफ है कि अंधाधुंध दोहन से संकटग्रस्त विकास खंडों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ते भूजल दोहन का ही परिणाम है कि प्रदेश के 822 विकास खंडों में से 70 फीसद में भूजल स्तर में लगातार गिरावट हो रही है। कई शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में तो एक से दो मीटर कि प्रतिवर्ष चिंताजनक गिरावट हो रही है। केंद्रीय भूजल बोर्ड द्वारा 10 शहरों का आंकलन किया गया, जिसमें लखनऊ ,कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी सहित नौ शहर अति दोहित पाए गए, जबकि आगरा शहर क्रिटिकल श्रेणी में सूचीबद्ध है।

कृषि क्षेत्र में बेहिसाब दोहन
कहने को उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादकता में देश में अपना प्रमुख स्थान बनाए हुए हैं। परंतु इसका खामियाजा भूजल स्रोतों को उठाना पड़ रहा है। देश में हो रहे कुल भूजल दोहन का 16 प्रतिशत हिस्सा यानी 41 लाख हेक्टेयर मीटर भूगर्भ जल सिंचाई के लिए हर साल प्रदेश में निकाला जा रहा है और लगातार बढ़ते सिंचाई नलकूपों के साथ इसमें बढ़ोतरी हो रही है। भयावह स्थिति यह है कि वर्षा जल से हर साल प्राकृतिक रूप से भूगर्भ जल भंडारों में 39 लाख हेक्टेयर मीटर ही भूजल भंडारों में रिचार्ज हो पा रहा है।

तालाबों को बेचने वाले भू माफियाओं पर क्या चलेगा, बाबा का बुलडोजर..?
जल संचय को लेकर देश के सर्वोच्च न्यायालय से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर प्रदेश के मुखिया बाबा योगी आदित्यनाथ जी सदैव सजग रहते हैं। पिछली भाजपा सरकार में भी योगी सरकार ने मई 2017 में शासनादेश जारी करते हुए भू माफियाओं के कब्जे से तालाबों को मुक्त कराने का फरमान जारी किया था। जिस पर थोड़े दिन तो जनपदीय अधिकारियों ने काम किया। किंतु बाद में उस आदेश को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब भाजपा के दोबारा सरकार योगी जी के नेतृत्व में पुनः बन गई है। योगी बाबा की सरकार बुलडोजर बाबा के नाम से भी इस बार चुनावी दौर में खूब चर्चा में रही है।
                 जनपद उन्नाव के ज्यादातर तालाबों को भू माफियाओं ने पाट कर बराबर कर दिया है। जहां जहां भी तालाब थे वहां पर अब शानदार इमारतें बन कर खड़ी हो गई है। तालाबों के समतलीकरण हो जाने से भूगर्भ में पानी की बड़ी समस्या आम जनमानस के सामने आ खड़ी हुई है। आज से दो दशक पहले जनपद में 12 से 20 फुट पर पानी आसानी से मिल जाता था। आज स्थिति इतनी भयावह है कि 80 फुट पर भी पानी नहीं मिल रहा है। अगर आपको पानी चाहिए तो 120 फुट से बाद ही आपको पानी मिलने की संभावना है। कारण बिल्कुल साफ है जनपद में हजारों की संख्या में तालाब हुआ करते थे। जो आज की तारीख में खोजने पर भी आपको नहीं मिलेंगे। तालाबों की संख्या नगण्य की स्थिति में आ चुकी है। तालाबों के खत्म हो जाने से आम दैनिक जगजीवन के साथ-साथ पशु पक्षियों और मवेशियों की दैनिक दिनचर्या पर भी बड़ा असर पड़ा है। आज बड़ी संख्या में मवेशी इधर उधर भटकने को मजबूर है। इसकी बड़ी वजह तालाबों का खत्म होना भी हो सकता है। बड़े स्तर पर जलस्तर का गिरना तो निश्चित तौर पर तालाबों के ना होने की वजह ही है।

भू माफियाओं की जल्द ही आने वाली है सामत
 
प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनने के बाद भूमाफियाओं के ऊपर बाबा का बुलडोजर जल्दी चलने वाला है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भू माफियाओं पर कार्यवाही करने की तैयारी में शासन जुटा है। शासन के सूत्रों की मानें तो इस बार तहसील स्तर पर भी भू माफियाओं की तरफ बाबा योगी जी महराज की नजर टेढ़ी हो सकती है। अगर ऐसा हुवा तो जनपद में अवैध कब्जे करे बैठे भू माफियाओं की जल्द ही सामत आने वाली है। भू माफियाओं पर मुकदमा दर्ज कर सरकारी जमीन व तालाबों पर बने अवैध कब्जे को मुक्त कराया जाएगा। साथ ही भू माफियाओं के चंगुल से सरकारी जमीनों को छुड़ाया जाएगा।

पशु पक्षियों आदि को मिलती है राहत

आम जनमानस के साथ पशु पक्षियों को भी मिलती थी राहत
 तालाबों से आम जनमानस को ही राहत नहीं मिलती थी। पशु पक्षियों को भी बड़ी राहत मिली थी। बरसात के सीजन में तालाबों में पानी भर जाता था। जो पूरे वर्ष तालाब में भरा रहता था। हां बहुत अधिक गर्मी पड़ने पर कुछ तालाबों का पानी सूख जाता था। नहीं तो ज्यादातर तालाबों का पानी पूरे वर्ष भरा रहता था। हां उसकी मात्रा अवश्य कम हो जाती थी। तालाबों में पानी रहने से पशु पक्षियों को पानी की कमी नहीं होती थी। बेसहारा पशु पक्षी आसानी से तालाब का पानी सेवन कर अपनी प्यास बुझाने का काम करते थे। साथ ही तालाब के अगल-बगल नमी होने के चलते हरे घास का भी बंदोबस्त सदैव हमेशा रहता था। जिसका सेवन भी हमारे बेजुबान मवेशी करते थे।   

 तालाबों को लेकर हाईकोर्ट के भी कई आ चुके हैं निर्देश
  तालाबों के समाप्त होने की गम्भीर समस्या के चलते 25 जुलाई 2001 को पारित हुए आदेश में कोर्ट ने कहा कि जंगल, तालाब, पोखर, पठार तथा पहाड आदि को समाज के लिए बहुमूल्य मानते हुए इनके अनुरक्षण को पर्यावरणीय संतुलन हेतु जरूरी बताया है। निर्देश है कि तालाबों को ध्यान देकर तालाब के रूप में ही बनाये रखना चाहिए। उनका विकास एवम् सुन्दरीकरण किया जाना चाहिए। जिससे जनता उसका उपयोग कर सके। कोर्ट का भी आदेश है कि तालाबों के समतलीकरण के परिणामस्वरूप किए गए आवासीय पट्टों को निरस्त किए जाए।

 तालाबों को कराया जाएगा कब्जा मुक्त - जिलाधिकारी 
भू माफियाओं के द्वारा तालाबों को पाटकर बेचने के बाबत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिल्कुल ऐसे भू माफियाओं को माफ नहीं किया जाएगा जिन्होंने तालाबों पर कब्जा कर बेच डाला है। जनपद के तालाबों को चिन्हित करते हुए भू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जनपद में जो भी तालाबों का अस्तित्व खत्म हुआ है उसका चिंहाकन कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

🕔राजेश कुमार

10-04-2022-


उन्नाव।250 लाख हेक्टेयर मीटर भूगर्भ जल हर साल जमीनी स्रोतों से निकाल कर भारत दुनिया में नंबर वन है। वहीं इस भूजल दोहन का लगभग 20 फीसदी सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही निकाला...

Read Full Article
कोटेदार के मनमानी से व दबंगई से पेश आने वाले कोटेदार के विरोध में कार्ड धारकों ने उप जिलाधिकारी कैसरगंज  को दीया लिखित प्रार्थना पत्र उप जिला अधिकारी के निर्देश पर

कोटेदार के मनमानी से व दबंगई से पेश आने वाले कोटेदार के विरोध में कार्ड धारकों ने उप जिलाधिकारी कैसरगंज को दीया लिखित प्रार्थना पत्र उप जिला अधिकारी के निर्देश पर712

👤10-04-2022-

नायब तहसीलदार कैसरगंज व, पूर्ति निरीक्षक फखरपुर ने किया कोटे का जांच

बहराइच विकासखंड फखरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत डीहवा कला के कोटेदार विवेकानंद उपाध्याय के विरोध में गांव के कार्ड धारकों ने दिनांक 05/03/2022 को उप जिला अधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल को कार्ड धारकों ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कार्ड धारको ने लिखित प्रार्थना पत्र मे दर्शाया है जिसमें कार्ड धारकों ने कोटेदार के ऊपर लगाया आरोप कोटेदार कार्ड धारकों से दबंगई से पेश आते हैं कार्ड धारकों ने आरोप लगाया कोटेदार अंगूठा लगवा लेने के बाद भी कोटेदार राशन नहीं देते हैं और भगा देते हैं अन्य कार्ड धारकों ने बताया पिछले कई महीने से कोटेदार चना रिफाइंड नहीं दिए थे हैं धारकों को नहीं देते हैं राशन कार्ड धारको ने बताया अंगूठा लगाने के बाद जब राशन लेने के लिए कोटेदार के पास जाते हैं कोटेदार अंगूठा लगवा लेने के बाद पर्ची को फाड़ फेंक देते हैं राशन नहीं देते हैं कार्ड धारको ने आरोप लगाया हर प्रति यूनिट पर देते हैं 4 किलो राशन जब कार्ड धारक पूरा राशन मांगते हैं तो कोटेदार दबंगई से पेश आते हैं कार्ड धारकों से कोटेदार इसी विरुद्ध में ग्रामीण कार्ड धारकों ने लिखित प्रार्थना पत्र उप जिला अधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई  की मांग  की जिसको लेकर नायब तहसीलदार  व,  पूर्ति निरीक्षक ने भी जांच की और जांच में कोटेदार के अन्मीयता पाई गई अब इसके बाद गरीबों पर डाका डालने वाले कोटेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई या फिर गरीबों का हक लूट लिया जाएगा आखिरकार क्यों डाला जा रहा है डाका कोटेदार लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करता है इसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जाती ग्रामीणों का हक लूट लिया जाता है उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी इस बात का दावा किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी है ऐसे में ऐसे कोटेदारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

🕔मोहम्मद बिलाल

10-04-2022-


नायब तहसीलदार कैसरगंज व, पूर्ति निरीक्षक फखरपुर ने किया कोटे का जांच

बहराइच विकासखंड फखरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत डीहवा कला के कोटेदार विवेकानंद उपाध्याय...

Read Full Article
सिपाही से लूट की वारदात कर फरार चल रहे अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़,एक गिरफ्तार, दो हुए फरार

सिपाही से लूट की वारदात कर फरार चल रहे अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़,एक गिरफ्तार, दो हुए फरार967

👤10-04-2022-
अयोध्या। थाना हैदरगंज के अंतर्गत  सिपाही के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे अपराधियों की पुलिस से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार । दो मौके का फायदा उठाकर हुए फरार।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 8 अप्रैल को सुबह थाना हैदरगंज क्षेत्र के एक सिपाही से राइफल  व बाइक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीन अपराधी फरार चल रहे थे,जिनके पीछे हैदर गंज पुलिस व स्वाट टीम लगाई गई थी, तीनों अपराधियों की खबर लगते ही पुलिस उनका पीछा कर रही थी तभी थाना हैदरगंज क्षेत्र के कटरा  गांव के बाहर उन्होंने पुलिस पर फायर किया, जिससे एक सिपाही के हाथ में गोली लगी, जवाबी कार्रवाई में  पुलिस ने भी फायर किया जिससे एक अपराधी थाना हैदरगंज क्षेत्र के अकाश दुबे के पैर में गोली लगी और घायल हो गया,  2 मौके का फायदा उठाकर भाग गये ।घायल अपराधी को गिरफ्तार कर  कार्रवाई की जा रही है, शेष दो अपराधियों की पुलिस तलाश में लगी हुई है। राइफल पूर्व में ही बरामद कर लिया गया था, और आज गिरफ्तार किए गए अपराधी के पास से  01 मोटरसाइकिल, 01 तमंचा 32 बोर व 05 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

🕔राकेश सिंह

10-04-2022-

अयोध्या। थाना हैदरगंज के अंतर्गत  सिपाही के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे अपराधियों की पुलिस से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी को पुलिस...

Read Full Article
नवरात्रि की नवमीं पर गँगा- जमुनी तहजीब के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ सफल

नवरात्रि की नवमीं पर गँगा- जमुनी तहजीब के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ सफल 961

👤10-04-2022-लखनऊ। पुराना किला सदर स्थित ठाकुर जी द्वारा संचालित श्री राम जानकी मन्दिर के प्रांगण में माँ जगदम्बा की कृपा से नवरात्रि की नवमीं को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें अधिवक्ता मनीष त्रिपाठी ,अमित शुभी,और उमाशंकर ने अपने साथियों के साथ मिल कर कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग व योगदान किया इसी क्रम में गँगा जमुनी तहजीब के साथ शमीम अहमद व तनवीर अहमद सिद्दिकी जो कि जाने माने आरटीआई एक्टिविस्ट व पत्रकार है ,मुस्लिम वर्ग से होने के बावजूद इनके द्वारा भण्डारे में पूर्ण सहयोग किया गया राजधानी की जानी मानी संस्था भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आफत और राहत समाचार पत्र के सम्पादक जे,बी,सिंह ने भी अपने साथियों के साथ पहुँच कर पहले मन्दिर में माथा टेक इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर के आशीर्वाद प्राप्त किया भण्डारे के आयोजन में दूर दूर से लोगो ने शिरकत की बूढ़े बुजुर्गों बच्चों जवानों महिलाओं सहित तमाम दिव्यांग जन भी शामिल हुए सेवादारों ने शरबत ,पानी,पुड़ी सब्जी,चना हलवे, का प्रसाद सभी को भर पेट खिलाया । प्रांगण में भारी संख्या में उपस्थित हो कर सभी भक्तों ने जोर शोर से माता रानी के जयकारे लगाएं।
🕔tanveer ahmad

10-04-2022-लखनऊ। पुराना किला सदर स्थित ठाकुर जी द्वारा संचालित श्री राम जानकी मन्दिर के प्रांगण में माँ जगदम्बा की कृपा से नवरात्रि की नवमीं को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें...

Read Full Article
सांसद राजकुमार चाहर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों से घर मिलने पहुंचे

सांसद राजकुमार चाहर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों से घर मिलने पहुंचे429

👤08-04-2022-

आगरा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत संसदीय क्षेत्र की आगरा ग्रामीण विधानसभा के ब्लॉक अकोला मलपुरा गांव दलित बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से बने आवासों पर श्रीमती मालती देवी एवं श्रीमती रामवती देवी जाटव के घर जाकर उनसे और उनके परिजनों से मिले।
जब सांसद राजकुमार चाहर ने महिलाओं से बातचीत की तो उन्होंने बताया पहले हम टीन व छप्पर डालकर कच्चे मकान में रहते थे हर मौसम में कुछ ना कुछ दिक्कतों का सामना करना पढ़ता था। खासकर बरसातों में बरसातों में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे इस दुख को समझा और आज हम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पक्के मकान में रह रहे हैं। 
महिलाओं ने हर्ष के साथ आभार व्यक्त करते हुए कहा बहुत-बहुत धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद राजकुमार चाहर हमारा सपना साकार बनाने के लिए।
सांसद राजकुमार चाहर ने सभी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से भेंट कर, नए घर मालिकों को एलईडी बल्ब उपहार स्वरूप देकर,उनका अभिनंदन किया। भाजपा पार्टी पदाधिकारी गण क्षेत्रीय अधिकारी गण साथ मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

08-04-2022-


आगरा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत संसदीय क्षेत्र की आगरा ग्रामीण विधानसभा के ब्लॉक अकोला मलपुरा गांव दलित बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण...

Read Full Article
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत् विभिन्न जगहों पर रैली के माध्यम से आमजन को किया गया जागरूक

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत् विभिन्न जगहों पर रैली के माध्यम से आमजन को किया गया जागरूक772

👤08-04-2022-

आगरा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाये जाने हेतु जनपद के विभिन्न स्थानों विकास खण्ड, सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र यथा- सीएचसी जैतपुर कला, प्राथमिक विद्यालय कचौरा घाट प्रथम, प्राथमिक विद्यालय न0 गिरवर, विकास खण्ड एत्मादपुर आदि जगहों पर रैली का आयोजन किया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एत्मादपुर में जागरूक किया गया। साथ ही ग्राम चित्राहट में सूकर बाड़ां के मालिक को संचारी रोगों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई तथा साफ-सफाई हेतु जागरूक किया गया।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत् आज अर्बन मलेरिया विभाग के कर्मचारी लीला सिंह सुपरवाइजर द्वारा एस एन मेडिकल कॉलेज एवं महिला चिकित्सालय कलेक्ट्रेट, आगरा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बैनर लगाये गये तथा एस एन मेडिकल कॉलेज, यूजी गर्ल हॉस्टल एवं स्टाफ क्वार्टर व सीनियर बॉयज हॉस्टल आदि जगहों पर संचारी प्रोग्राम के पम्पलेट वितरण किये गये। इसके अतिरिक्त संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत् सी एच सी बाह ग्राम जरार में समुह सखी संचारी रोग दस्तक अभियान भी चलाया गया।

🕔 विष्णु सिकरवार

08-04-2022-


आगरा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाये जाने हेतु जनपद के विभिन्न स्थानों विकास खण्ड, सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र यथा- सीएचसी...

Read Full Article
बेटा-बेटी एक समान, शिक्षा है सबका अधिकार आदि नारों से सुसज्जित प्रदेश में स्कूल चलो अभियान प्रारम्भ

बेटा-बेटी एक समान, शिक्षा है सबका अधिकार आदि नारों से सुसज्जित प्रदेश में स्कूल चलो अभियान प्रारम्भ421

👤08-04-2022-

आगरा। सब पढ़े, सब बढ़े, शिक्षा विकास की कुंजी है। कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार, घर-घर दीप जलाओ अपने बच्चे सभी पढ़ाओ, पढ़ेंगे पढ़ायेंगे उन्नत देश बनायेंगे, एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा छूटा, पढ़ी लिखी नारी घर की उजियारी, आदि नारों से सुसज्जित उ0प्र0 में स्कूल चलो अभियान उ0प्र0 सरकार का बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए नजदीकी प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकरण कराकर शिक्षा देने का बड़ा कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया है। इस अभियान के तहत प्राइमरी/बेसिक शिक्षा के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक किया जाता है। शिक्षा मनुष्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण है। जीवन में शिक्षा रूपी उपकरण का प्रयोग कर कुछ भी अच्छा प्राप्त किया जा सकता है। शिक्षा लोगों को सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक, सम्मान, आदर्श एवं नैतिकता के साथ मानवता का बोध कराती है। शिक्षा लोगों में आत्म विश्वास विकसित करने के साथ ही व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होती है। पूरी शिक्षण प्रक्रिया के दौरान प्राप्त किया गया ज्ञान व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है। यह समाज के सभी व्यक्तियों में समानता और बन्धुत्व की भावना लाती है। शिक्षा से ही समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए हर तरह की सुविधायें दे रहे है और लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष स्कूल चलो अभियान चला रहे हैं।
प्रदेश में 04 अप्रैल, 2022 से 30 अप्रैल, 2022 की अवधि में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा दिनांक 04 अप्रैल, 2022 को जनपद श्रावस्ती से ‘‘स्कूल चलो अभियान’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है। उत्तर प्रदेश में विगत पांच वर्षों में विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन में अभूतपूर्व वृद्धि हुयी है। ‘‘स्कूल चलो अभियान’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश दिलाकर शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़े जाने के लिए सरकार तत्पर है। सरकार द्वारा घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक करने, उन्हें शिक्षा के महत्व से परिचित कराने, शतप्रतिशत बालक-बालिकाओं का नामांकन कराने एवं उन्हें नियमित रूप से विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में ‘‘स्कूल चलो अभियान’’ कार्यक्रम लगातार संचालित किया जा रहा है। स्कूल चलो अभियान के कारण विगत शैक्षिक सत्रों में परिषदीय विद्यालयों में छात्र नामांकन में पर्याप्त वृद्धि हुयी है, जिसमें शैक्षिक सत्र 2016-17 में 15231268 छात्र-छात्राओं  का नामांकन हुआ था वही वर्ष 2017-18 15367206, 2018-19 में 15892722, 2019-20 में 16012684, 2020-21 में 16632987 एवं 2021-22 में 17354636 का नामांकन हुआ।
प्रदेश में शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन कर विद्यालयों में नामांकन किया जा रहा है, जिसमें अध्यापक, ग्राम प्रधान एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों का सहयोग लिया जा रहा है। आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत प्रदेश के 1.33 लाख स्कूलों को बुनियादी अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त किया जा रहा है। प्रदेश में कक्षा 1-8 में अध्ययनरत राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में निःशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा एवं स्कूल बैग की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरित किये जाने की व्यवस्था लागू है। समस्त राजकीय, परिषदीय, सहायतित विद्यालयों एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा-1 से 8 तक के समस्त बालक/बालिकाओं को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं कार्यपुस्तिका वितरण किया जा रहा है। प्रदेश में प्री-प्राइमरी पर समुदाय जागरूकता हेतु हमारा-आँगन-हमारे बच्चे , विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रम, संचालित किया जा रहा है। प्रदेश के सभी विद्यालयों में बच्चों में बुनियादी भाषा एवं गणित में कौशल विकास हेतु निपुण भारत मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को आकर्षित करने हेतु खेलकूद सामग्री, तथा बच्चों को रूचिकर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से पुस्तकालय की पुस्तकों एवं गणित किट उपलब्ध करायी गयी है।
प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 06-14 आयु वर्ग के समस्त दिव्यांग बच्चों को गुणवत्तापरक समावेशी शिक्षा प्रदान की जा रही है। दृष्टि दिव्यांग बच्चों हेतु बेल पाठ्यपुस्तकें तथा अल्प दृष्टि दिव्यांग बच्चों हेतु इंलार्ज पाठ्यपुस्तकों की व्यवस्था की गयी है तथा गम्भीर रूप से दिव्यांग बालिकाओं हेतु स्टाइपेन्ड दिया जा रहा है। कक्षा 01 से 03 में अध्ययनरत समस्त दिव्यांग बच्चों को हिन्दी भाषा एवं गणित विषय की सुगम्य वर्कशीट्स का वितरण किया गया है। छात्र-छात्राओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया। मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा, सशक्तीकरण एवं स्वालम्बन की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, जिससे बालिकाओं में आत्म विश्वास आ रहा है।

🕔 विष्णु सिकरवार

08-04-2022-


आगरा। सब पढ़े, सब बढ़े, शिक्षा विकास की कुंजी है। कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार, घर-घर दीप जलाओ अपने बच्चे सभी पढ़ाओ, पढ़ेंगे पढ़ायेंगे उन्नत देश बनायेंगे, एक भी...

Read Full Article
शिवसेना की बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुई

शिवसेना की बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुई763

👤08-04-2022-शिवसेना बहराइच की एक बैठक आज जिला कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रमुख मनोज सिंह ने की । इस बैठक में नगर मे शिवसम्पर्क अभियान को शुरू करने का निर्णय लिया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख मनोज सिंह ने कहा कि आज के समय मे जबकि देश मे महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुँच चुकी है , खाद्य पदार्थो में अप्रत्याशित बडौतरी हो रही है नींबू जैसी सब्जी जब 350 रुपये में मिल रहा है ,पेट्रोल डीजल में रोज तेजी है उससे आज का जनमानस पूरी तरह से त्रस्त है । इस चुनाव में भाजपा ने गोदी मीडिया के सहयोग से जनता को दृग भ्रामित करके जनता को महंगाई और बेरोजगारी जैसे दूर करके भले ही सत्ता जरूर हासिल कर ली हो ,लेकिन जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है ,भाजपा को वोट देने वाली जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है । भाजपा की असलियत लोगो को बताने के लिए जरूरी है कि प्रतेयक शिवसैनिक सीधे जनता से मिले और अभी से लोगो को जागरूक करें । इसलिए शिवसम्पर्क अभियान चलाने की जरूरत है । इसलिए बहराइच शिवसेना के सभी शिवसैनिक शिवसम्पर्क अभियान को जोर शोर से गति देंगे। इस बैठक में शिवसेना के किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल तिवारी , प्रदेश सचिव सत्या पंडित ,जिला प्रमुख मनोज सिंह ,नगर प्रमुख रजवंत सिंह ,जिला उपप्रमुख सन्दीप निषाद मुन्ना उपस्थित थे ।
🕔मोहम्मद बिलाल

08-04-2022-शिवसेना बहराइच की एक बैठक आज जिला कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रमुख मनोज सिंह ने की । इस बैठक में नगर मे शिवसम्पर्क अभियान को शुरू करने का निर्णय लिया गया । बैठक...

Read Full Article
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार द्वारा थाना रुपईडीहा का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार द्वारा थाना रुपईडीहा का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया60

👤08-04-2022-

निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर , त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर  तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा उक्त अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उचित रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गयी। महिला हेल्प डेस्क की शिकायतों के संबंध में निस्तारण की समीक्षा करते हुए थाने द्वारा उनकी शिकायतों पर कृत्य कार्यवाही की जांच की गयी तो पाया गया कि हेल्पडेस्ककर्मी द्वारा अच्छा वर्ताव एवं कार्य किया गया है जिसमें महिला पुलिस कर्मी के कार्य की सराहना की गयी। रजिस्टर इन्ट्री चेक की गयी तथा तद्नुसार इन्ट्री का निर्देश दिया गया। बीट पुलिसिंग प्रणाली के माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया गया  तथा बीट पुलिस कर्मियों की समीक्षा की गयी और  समय से बीट सूचना अंकित  कराने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा प्रत्येक जनशिकायत का फीडबैक स्वयं प्रभारी निरीक्षक को करने के लिए निर्देशित किया गया। मालखाने में रखे बलवा ड्रिल से सम्बन्धित उपकरणों की साफ सफाई करा कर रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके एंव लावारिश वाहन /माल की सूची बनाकर नीलामी की प्रक्रिया के प्रस्ताव को प्रस्तुत कर निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिये गये। सभी पुलिस कर्मियों को मानक के अनुसार वर्दी धारण करने तथा टर्नआउट उच्च कोटि का रखने  के लिए निर्देशित  किया गया। निरीक्षण के दौरान अपराधियों के विरुध्द नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा ग्राम प्रहरीयों एवं थाने पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना गया एवं उन्हें अपने कर्तव्यों के पालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

🕔मोहम्मद बिलाल

08-04-2022-


निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर , त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article