Back to homepage

Latest News

थाना जामों पुलिस द्वारा 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी के 4550/ रूपये नगद के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जामों पुलिस द्वारा 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी के 4550/ रूपये नगद के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार510

👤05-04-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 पारस नाथ यादव थाना जामो मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल पर सवार मु0अ0सं0 300/21 धारा 380,411 भादवि में वांछित अभियुक्त राजबहादुर उर्फ राजलाल बेड़िया पुत्र बाबूलाल उर्फ लालबाबू नि0 चतुरीपुर मजरे मऊ थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को गौरीगंज जामो रोड भटगवां के पास से समय करीब 11:40 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी के 4550/ रूपये नगद बरामद हुआ । मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर दिखा न सका । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैं अपने साथी फूल सिंह बेड़िया पुत्र नथई नि0 गांधी नगर थाना जगदीशपुर व रिन्कू सिंह पुत्र केशवराम चौहान नि0 भपपुरवा थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती के साथ मिलकर दिनांक 06/07.2.2021 की रात्रि पूरे शोहरत स्थित टावर से तथा दिनांक 05/06.12.2021 की रात्रि सरमें के टावर से 28 बैटरी व इससे पहले थानाक्षेत्र हरचन्दपुर जनपद रायबरेली से भी काफी मात्रा में बैटरी चोरी करके बेच दिया था । बरामद रूपये उन्ही बैटरी की बिक्री के हैं । थाना जामों द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

05-04-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 पारस नाथ यादव थाना जामो मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान मुखबिर...

Read Full Article
अमेठी पहुंचें भाकियू भानू गुट के प्रदेश प्रभारी आशु चौधरी

अमेठी पहुंचें भाकियू भानू गुट के प्रदेश प्रभारी आशु चौधरी863

👤05-04-2022-

अमेठी जनपद में मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के कमरौली में रहने वाले भारतीय किसान यूनियन के अमेठी के जगदीशपुर ब्लाक अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अवधेश द्विवेदी की माता के निधन बाद रस्म तेरहवीं में
भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश प्रभारी नेता आशु चौधरी  श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शोक सभा में पलिया पश्चिम के ग्राम प्रधान ओम प्रकाश कोरी,कोटे दार हरिनरेश तिवारी, तहसील मुसाफिरखाना भाकियू के अध्यक्ष
अहमद हुसैन , संतोष कुमार सिंह 
अफसार अहमद दुर्गा प्रसाद मिश्र ने उनका अभिवादन कर स्वागत किया आपको बता दें  तहसील क्षेत्र के कमरौली के पलिया गांव  निवासी भाकियू के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्वी एंव ब्लाक अध्यक्ष अवधेश कुमार द्विवेदी की माता की मौत हो गई थी। सोमवार को गांव पलिया पच्छिम में तेरहवीं रस्म उनके निवास पर किया गया। जिसमें विधि-विधान पूर्वक हवन पूजन कर दिवंगत माता को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा का संचालन दुर्गा प्रसाद मिश्र,एंव जगदीशपुर भाकियू महासचिव संतोष कुमार सिंह ने किया।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी आशु चौधरी व प्रदेश महासचिव ऋषि मिश्रा मंडल अध्यक्ष अयोध्या रवि वर्मा  मंडल अध्यक्ष , अयोध्या युवा मण्डल अध्यक्ष रोहित द्विवेदी कुलदीप यादव युवा मंडल अध्यक्ष शरद शर्मा युवा मंडल अध्यक्ष खालिद खान सहित प्रदेश, राधेरमण वर्मा जिला अध्यक्ष बाराबंकी व मण्डल के पदाधिकारी एवं मुसाफिरखाना इकाई में महमूद अहमद युवा ब्लॉक अध्यक्ष, संतोष सिंह ब्लाक महासचिव, उमेश तिवारी, उपाध्यक्ष अफसर अहमद , दुर्गा शंकर मिश्र सहित समस्त किसान मौजूद थे।

🕔 असद हुसैन,इसराक अहमद

05-04-2022-


अमेठी जनपद में मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के कमरौली में रहने वाले भारतीय किसान यूनियन के अमेठी के जगदीशपुर ब्लाक अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अवधेश द्विवेदी...

Read Full Article
रौनाही पुलिस द्वारा भाजपा नेता की पिटाई

रौनाही पुलिस द्वारा भाजपा नेता की पिटाई875

👤05-04-2022-
  सोहावल अयोध्या  ।रौनाही पुलिस ने सोहावल चौराहे पर ठेला लगाकर जीवन यापन करने वाले बेनी पुर निवासी भाजपा नेता की पुलिस ने भरे चौराहे पर जमकर पीटा।वहां उपस्थित लोगों ने किसी तरह उक्त भाजपा नेता को  पुलिस से छुड़ाया।लेकिन वर्दी के नशे में चूर पुनःउसने पीड़ित को अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर थाने लेकर गया और वहाँ भी जमकर पीटा।  पीड़ित ने जब वहां इस बिषय में शिकायत  करना चाहा तो वहाँ से बेज्जत करके भगा दिया जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से की है ।मिली जानकारी के अनुसार सोहावल चौराहे पर ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले राधेश्याम कनौजिया की सोमवार की शाम रौनाही थाने पर तैनात पुलिस कर्मी दीपक कुमार ने जमकर पिटाई कर दिया। आरोप है कि दबग पुलिस कर्मी ने जबरिया पकड़ कर लाकर थाना मे बंद किया। व वर्दी की हनक का आलम कि अपने वरिष्ठ सहयोगी की सलाह को दर किनार कर दिया। मामले की जानकारी स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं को होते ही थाना पहुचता देख छोड़ने पर विवश होना पड़ा। पुलिस की वेदना का शिकार हुए राधे कनौजिया ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीणअतुल कुमार सोनकर से मिल कर मामले की शिकायत किया और जांच कर उचित कार्यवाही की मांग किया। अधिकारी के हस्तक्षेप से मामले की जांच सीओ सदर ने शुरु किया। राधेश्याम कनौजिया ठेला लगाकर चाऊमीन वर्गर मोमोज आदि बेचता है। आरोप है कि पुलिस दीपक कुमार ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए  मामोज मागां और दुकान पर गाली गलौज करने लगा जब इसका विरोध किया तो इस गालीबाज पुलिस ने वर्दी की हनक बनाए रखने के लिए अभद्रता कर  हाथ पैर तोडकर घर बिठाने की धमकी के साथ पिटाई शुरू कर थाने पर उठा ले गया और पिटाई किया।पीड़ित भाजपा बूथ अध्यक्ष ने बताया कि थाने पर मौजूद एस आई ने आरोपी सिपाही को पिटाई करने से मना करने का प्रयास किया तो वर्दी की हनक में अपने सीनियर की बात को अनसुना कर पिटाई कर हवालात में बंद करने पर उतारू हो गया।इसकी भनक क्षेत्र एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को लगी तो लोगों के थाने पर पहुँचने के बाद पीड़ित को छोड़ने को मजबूर होना पड़ा और कार्यकर्ताओं के रोष को देखते हुए थाना प्रभारी के हस्तक्षेप पर छोडना पड़ा। इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी सदर शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया की शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है

🕔tanveer ahmad

05-04-2022-

  सोहावल अयोध्या  ।रौनाही पुलिस ने सोहावल चौराहे पर ठेला लगाकर जीवन यापन करने वाले बेनी पुर निवासी भाजपा नेता की पुलिस ने भरे चौराहे पर जमकर पीटा।वहां उपस्थित लोगों...

Read Full Article
छापामारी के दौरान गौ वधिकों ने पुलिस टीम पर किया फायर,बाल बाल बचे पुलिस कर्मी,पांच गिरफ्तार

छापामारी के दौरान गौ वधिकों ने पुलिस टीम पर किया फायर,बाल बाल बचे पुलिस कर्मी,पांच गिरफ्तार449

👤05-04-2022-

मवई अयोध्या  मवई क्षेत्र में हो रही गौकशी की सूचना पर छापा डालने  पहुंची पुलिस टीम पर गौ वधिकों ने फायर कर दिया।हालांकि पुलिस कर्मी बाल बाल बच गये।मवई थाना क्षेत्र के ग्राम तकिया मजरे भटमऊ नरायनपुर में सोमवार की रात को मुखबिर के जरिये पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम तकिया के उत्तर दिशा में स्थित एक झाड़ी में गाय का वध करके उसका मांस काट रहे हैं।प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने तत्काल चौकी इंचार्ज बाबा बाजार मनोज कुमार,उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह,उप निरीक्षक फरीद खाँ तथा 6 सिपाहियों को मौके पर भेजा।पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो एक गौ वधिक ने पुलिस पर फायर कर दिया तथा तीन गौवधिक ने चाकू से पुलिस कर्मी पर हमला करने का प्रयास किया।लेकिन कर्मियों ने साहस दिखाते हुए सभी गौ वधिकों को धर दबोचा।मौके से पुलिस ने तकिया के सईद उर्फ गनेशी, पुत्र नियामत,सलमान पुत्र यूनुस,तिवारी पुर के राम चन्द्र उर्फ गुदन,बहांपुर के रईस पुत्र फारूक,चंद्रामऊ बैरम के बउवा उर्फ मोइद्दीन पुत्र रहमत को गिरफ्तार किया गया है।मौके से पचास किलो गौमांस बरामद हुआ।प्रभारी निरीक्षक ने बताया गौ वधिकों के पास से एक तमंचा 315 बोर तथा एक जीवित कारतूस व एक खाली कारतूस,तीन चाकू,ठीहा ,तराजू,बांट,रस्सी,बरामद हुई।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 147,148,307,429, 3/25,4/25 आई पी सी 3/5/8 गौ वध निवारण अधिनियम के मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि सभी अ

🕔tanveer ahmad

05-04-2022-


मवई अयोध्या  मवई क्षेत्र में हो रही गौकशी की सूचना पर छापा डालने  पहुंची पुलिस टीम पर गौ वधिकों ने फायर कर दिया।हालांकि पुलिस कर्मी बाल बाल बच गये।मवई थाना क्षेत्र...

Read Full Article
रामनवमी के दिन से अयोध्या में बहेगी राम नाम की धार

रामनवमी के दिन से अयोध्या में बहेगी राम नाम की धार 498

👤05-04-2022-

समाजसेवा व उद्योग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके तथा अध्यात्म में विशेष रुचि रखने वाले जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी तथा उद्दोगपति हरिओम तिवारी  द्वारा आगामी राम नवमी के दिन से अयोध्या स्थित जानकी महल में शाम चार बजे से सात बजे तक राम कथा सुनाई जायेगी , तथा युवा संवाद कार्यक्रम का भी किया आयोजन जायेगा।
 ज्ञात हो हरिओम पिछले कईं वर्षों से सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। हरिओम ने बताया कि धर्म शास्त्रों से ही मुझे समाजसेवा की प्रेरणा मिली है। जिसे मैं ईश्वर का आदेश मानकर निरंतर निभाता आ रहा हूं। उनके अनुसार वे समाजसेवा को ही अपने जीवन का उद्देश्य मानते है तथा इस पुनीत कार्यों से उन्हें आत्मिक सुख की प्राप्त होती है। समाजसेवी के अनुसार इस युवा संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आज के युवा वर्ग को अपने सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना  है। हरिओम के सहायक अवधेश मालवीय ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से युवाओं के लिये है। जिसका विशेष प्रसारण आगामी 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से संस्कार टीवी चैनल पर किया जायेगा।

🕔tanveer ahmad

05-04-2022-


समाजसेवा व उद्योग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके तथा अध्यात्म में विशेष रुचि रखने वाले जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी तथा उद्दोगपति हरिओम तिवारी  द्वारा आगामी...

Read Full Article
10 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

10 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार116

👤05-04-2022-

बहराइच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश अनुसार थाना दरगाह शरीफ प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सलार गंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार उपाध्याय के द्वारा लगातार अपराधियों की अपराध के ऊपर रोक थाम लगाए जाने हेतु कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं मादक पदार्थ बेचने वालों के ऊपर लगातार कार्यवाही करके जेल भेजा जा रहा है। सुचना पर मंसूर गंज से माल के साथ गिरफ्तार किया।

अभियुक्त गण के पास से माल बरामद- 10 ग्राम स्मैक व एक मोटरसाइकिल हौंडा लियो यूपी 40 N 5956

अभियुक्त गण का नाम- मनोज पुत्र राम किशुन निवासी चौखड़िया कोतवाली देहात जनपद बहराइच। 

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
नितिन कुमार उपाध्याय सलार गंज चौकी इंचार्ज।
आरक्षी जितेंद्र कुमार।

🕔मोहम्मद बिलाल

05-04-2022-


बहराइच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश अनुसार थाना दरगाह शरीफ प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सलार गंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार...

Read Full Article
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वन हेतु रैली का हुआ आयोजन

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वन हेतु रैली का हुआ आयोजन443

👤03-04-2022-

आगरा। केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमन्त्री, भारत सरकार, प्रो0 एस पी सिंह बघेल ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वन हेतु आज आगरा कॉलेज, क्रीड़ागन से हरी झण्डी दिखाकर रैली का उद्घाटन किया। रैली का आयोजन सुभाष पार्क तक किया गया।
 केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमन्त्री ने सुभाष पार्क में रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान दो से 30 अप्रैल 2022 तक चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बुखार आने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जायें, ज्यादा बुखार आने पर सिर, हाथ-पांव एवं पेट पर पट्टी रखें, बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थों जैसे नारियल पानी, शिकंजी, ताजे फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें, हल्के सूती वस्त्र पहने तथा कमरे को ठंडा रखें, झोलाछाप चिकित्सकों से बचें तथा बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन ना करें।
रैली के दौरान लोगों को जागरूक किया गया तथा बताया गया कि मच्छरों से बचाव हेतु दरवाजों और खिड़कियों पर जाली लगवायें। नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें। मच्छररोधी उपाय अपनाएं। अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा ना होने दें। पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखें। पूरी बांह वाली कमीज पैंट और मोजे पहने। घर और कार्यस्थल के आस-पास पानी जमा न होने दें। कूलर, गमले आदि को साप्ताहिक खाली कर सुखाएं तथा गड्ढों में जहां पानी इकट्ठा हो उसे मिट्टी से भर दें। इसके साथ ही संक्रामक रोगों से बचाव के भी अन्य उपाय बताये गये जैसे- नालियों में जलभराव रोकें, उनकी नियमित सफाई करें। जानवर बाड़े घर से दूर रखें। जंगली झाड़ियों को नियमित साफ करें। चूहों/छछूंदरों से बचें। पानी के लिए इंडिया मार्का-दो के पानी का ही प्रयोग करें। खाने से पहले साबुन से हाथ धोयें। खुले में शौच ना करें तथा नियमित शौचालय का प्रयोग करें। कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें तथा बच्चों को जे0ई0 दोनों टीके लगवायें।
इसके साथ ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाये जाने हेतु जनपद के विभिन्न सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र यथा- फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद व बरौली अहीर आदि जगहों पर भी रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं एनसीसी कैडेट कोर के छात्र/छात्रायें आदि उपस्थित थे।

🕔विष्णु सिकरवार

03-04-2022-


आगरा। केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमन्त्री, भारत सरकार, प्रो0 एस पी सिंह बघेल ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वन हेतु आज आगरा कॉलेज, क्रीड़ागन...

Read Full Article
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया मानसिक चिकित्सालय का भौतिक निरीक्षण

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया मानसिक चिकित्सालय का भौतिक निरीक्षण227

👤03-04-2022-

आगरा। अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश विवेक संगल के दिशा-निर्देशन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नवीन कुमार द्वारा मानसिक चिकित्सालय आगरा का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्थान के अधीक्षक दिनेश कुमार राठौर उपस्थित रहे।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा द्वारा परिवार वार्ड, बाल इकाई वार्ड, महिला वार्ड एवं पुरुष वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिवार वार्ड में उचित साफ-सफाई नहीं पाये जाने के कारण संस्थान के अधीक्षक को निर्देशित भी किया की समुचित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। निरीक्षण के दौरान स्वस्थ हुए कुछ लोगों ने अपने घर जाने का आग्रह किया तो निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधीक्षक एवं प्रभारी अधीक्षक को निर्देशित किया कि स्वस्थ हुए मरीजों को घर भेज आने के लिए विधिक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संस्थान के परिवार वार्ड में विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर का संचालन डॉक्टर सुश्री आरती यादव द्वारा किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा द्वारा फ्री लीगल एड एवं उनके विधिक अधिकारों के प्रति तथा आरटीआई के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।      
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक 14 मई 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप अपने वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर करा सकते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर में तथा जनपद की समस्त तहसीलों में आयोजित की जायेंगी।

🕔विष्णु सिकरवार

03-04-2022-


आगरा। अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश विवेक संगल के दिशा-निर्देशन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नवीन कुमार द्वारा मानसिक चिकित्सालय आगरा...

Read Full Article
महाराणा प्रताप की जयंती पर मूर्ति का होगा अनावरण

महाराणा प्रताप की जयंती पर मूर्ति का होगा अनावरण134

👤03-04-2022-

अयोध्या।अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक सिविल लाइन स्थित एक होटल में आयोजित की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य 9 मई महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर मूर्ति अनावरण को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि आगामी 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अनावरण के लिए आमंत्रित किया गया है उन्हीं के कर कमलों द्वारा 9 मई को महाराणा प्रताप नवनिर्मित पार्क गुप्तार घाट में किया जाएगा। मूर्ति अनावरण के साथ-साथ राष्ट्र गौरव स्मारक पत्रिका का विमोचन किया जाएगा, साथ ही मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए अभी से तैयारियां की जा रही है। इस दौरान अयोध्या विधायक वेद गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि रोहित सिंह, संतोष सिंह, अमरनाथ सिंह, इंजीनियर बीडी सिंह, सूर्यभान सिंह,अनिल सिंह,राकेश सिंह, महिला मोर्चा की रेनू सिंह बबीता सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

03-04-2022-


अयोध्या।अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक सिविल लाइन स्थित एक होटल में आयोजित की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य 9 मई महाराणा प्रताप की जयंती के...

Read Full Article
सपा प्रदेश अध्यक्ष का सोमवार को होगा आगमन

सपा प्रदेश अध्यक्ष का सोमवार को होगा आगमन979

👤03-04-2022-

फैजाबाद।  सपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ४अप्रैल को स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद निर्वाचन की समीक्षा करेंगे । प्रदेश अध्यक्ष ४अप्रैल को प्रातः १० बजे अयोध्या पहुंचेंगे और नीलकंठ मैरिज लान में आयोजित बैठक को संबोधित करेंगे । प्रदेश कार्यालय से प्राप्त निर्देशों की जानकारी देते हुए सपा जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने बताया कि बैठक में अयोध्या जनपद के सभी जीते हारे २०२२ के विधानसभा के प्रत्याशी गण , विधानसभा अध्यक्ष , ब्लॉक अध्यक्ष , पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों , पार्टी पदाधिकारियों , ग्राम प्रधानों , बीडिसी सदस्यों को को आमंत्रित किया गया है ।

🕔 राकेश सिंह

03-04-2022-


फैजाबाद।  सपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ४अप्रैल को स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद निर्वाचन की समीक्षा करेंगे । प्रदेश अध्यक्ष ४अप्रैल को प्रातः १०...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article