Back to homepage

Latest News

पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी और महंगाई के विरोध में शिवसेना ने की बैठक

पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी और महंगाई के विरोध में शिवसेना ने की बैठक411

👤03-04-2022-

बहराइच 
रोज रोज पेट्रोल डीजल के दामो में बढ़ोतरी और महंगाई के विरोध में शिवसेना बहराइच की एक सभा घसियारीपुरा स्थित नगर कार्यालय में हुई । जिसकी अध्यक्षता शिवसेना बहराइच के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने की ।
इस विरोध सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म हुए है तब से रोज ही पेट्रोल और डीजल के दामो में बढोतरी हो रही है ,जिसकी वजह दैनिक उपभोग की वस्तुएं लगातार महंगी होती जा रही है ,उस पर से गैस की बड़ी हुई कीमतों ने आम आदमी की कमर ही तोड़ दी है । इस पर भी सरकार जनता की आवाज को अनसुना करते हुए महंगाई को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नही उठा रही है ,जोकि शर्मनाक है । अभिषेक गुप्ता ने कहा कि एक तरफ से सरकार गरीबो को मुफ्त राशन दे रही है ,वही ऐसी परिस्थियां बना रही है कि मध्यम वर्ग भी अब मुफ्त राशन की लाइन में लग जाये ,जिस तरह से दवाइयों और दूसरी चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे है उससे इन मुफ्त के अनाज का कोई प्रभाव नही पड़ रहा है और गरीब लगातार गरीब होता जा रहा है ।जो कि शिवसेना को स्वीकार नही है ,यदि ये महंगाई बंद नही हुई तो शिवसैनिक चक्का जाम करके इसका विरोध करेंगे 
इस सभा मे जिला अध्यक्ष मनोज सिंह , जिला महासचिव गुप्ता ,अनिल तिवारी ,संदीप निषाद,आयुष श्रीवास्तव , राज श्रीवास्तव ,वासुदेव सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।

🕔मोहम्मद बिलाल

03-04-2022-


बहराइच 
रोज रोज पेट्रोल डीजल के दामो में बढ़ोतरी और महंगाई के विरोध में शिवसेना बहराइच की एक सभा घसियारीपुरा स्थित नगर कार्यालय में हुई । जिसकी अध्यक्षता शिवसेना...

Read Full Article
नारी सुरक्षा और सम्मान के लिए पुलिस ने किया पैदल मार्च

नारी सुरक्षा और सम्मान के लिए पुलिस ने किया पैदल मार्च300

👤03-04-2022-

उन्नाव।नवरात्रि आगाज के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मय फोर्स नगर की सड़कों पर पैदल मार्च किया गया।मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान को द्रष्टिगत रखते हुए आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को दृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर व स्वाट टीम के साथ थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत बाजारों, मन्दिरों, शॉपिंग माल, बस स्टॉप आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर व्यापारियों एवं आम जनमानस से संवाद स्थापित किया गया।

🕔राजेश कुमार

03-04-2022-


उन्नाव।नवरात्रि आगाज के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मय फोर्स नगर की सड़कों पर पैदल मार्च किया गया।मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान को द्रष्टिगत...

Read Full Article
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों ने कब्र में किया दफन

प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों ने कब्र में किया दफन431

👤03-04-2022-

उन्नाव।भारत के प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन में पलीता लगाने का कार्य नगर पालिका परिषद उन्नाव के जिम्मेदार अधिकारी बड़ी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभा रहे हैं जबकि नगर की सफाई के लिए हजारों की संख्या में सफाई कर्मचारी और मशीनरी उपलब्ध होने के बावजूद सभी नालियां लाले गंदगी से बचा जा रहे हैं तो वहीं पर भी सरकारी कालोनियां भी गंदे पानी से बस मजा आ रही हैं जहां पर रहना और निकलना भी दूभर बना हुआ है जिसके चलते संक्रमित बीमारियों ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं जबकि उत्तर प्रदेश सरकार का स्वास्थ्य विभाग संक्रमण बीमारियों से बचाने के लिए सेंचुरी और दस्तक अभियान की मुहिम छेड़ रखी है फिर भी नगर पालिका परिषद में तैनात जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों से पूरी तरह से विमुख बने हुए हैं आखिर क्यों ? जबकि सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए अभिलेखों में खर्च दिखाकर निकाले जा रहे हैं नगर वासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से समाचार पत्र के माध्यम से यह मांग की है कि नगर पालिका परिषद में व्यय किए जाने वाले सफाई अभियान पर मजिस्ट्रेट द्वारा गठित टीम के सदस्यों से जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

आप लोगों को बताते चलें कि उन्नाव नगर पालिका परिषद  स्वतः में एक स्वतंत्र संस्था बाड़ी है जिसके विकास के लिए शासन से धन प्राप्त होता है साथ ही स्वाः इनकम के लिए हाउस टैक्स वाटर टैक्स टैक्सी स्टैंडो की लिल्लामी से नगर क्षेत्र में संचालित शौचालयों से और प्रचार प्रसार करवाने वाले लोगों से कमर्शियल भवनों से ठेला खूंचा वालों से लोकल स्लाटर हाउसों से नगर क्षेत्र में केबल विझाने वाली कंपनी से मोबाइल टावरों कंपनियों से गैस पाइप लाइन कंपनी से अन्य और स्रोतों से होती है जिसके बदले में नगर क्षेत्र में करना होता है सड़कों की मरम्मतीकारण नवीननिर्माण सड़कें,नाली नालों  की साफ सफाई और गर्मी में व अन्य मौसम में संक्रमण बीमारियों से बचाने के लिए दवाई कैमिकल आदि का छिड़काव करना तथा सर्दी में अलाव जलवाना प्रकाश ब्वस्था,वाहन स्टैंडो पर राहगीरों के लिए बैठने की व्यवस्था शुद्ध पानी की व्यवस्था अन्य अनेकों जिम्मेदारिया होती हैं जिसके लिए सफल बनाने के लिए 32 वार्डो में विभाजन किया गया है जहां पर बताया जाता हैं कि नगर पालिका परिषद उन्नाव की कुल जनसंख्या करीब 2.50 लाख है और मतदाता 1लाख 42 हजार से अधिक की है नगर पालिका परिषद में प्रत्येक कार्य के लिए एक विभाग है अलग से स्थापित है फिर भी राजनीति के प्रतिद्वंदिता के चलते सभी जिम्मेदार अधिकारियों जनप्रतिनिधि केवल औपचारिकता पूर्ण कर के पुरे धन में लूट खसोट मचा रखी है नहीं ही नाली नालों की सफाई होती ना ही प्रकाश ब्वस्था है ना ही सड़के दुरुस्त है ना ही स्टैंडो पर बैठने व शुद्ध पानी की ब्वस्था है और तो ओर बने शौचालायाओ पर भी अवैध धन दुगुनी वसूली होती हैं।

सबसे हैरत वाली बात यह सामने आती है के आम नागरिक के लिए तो किसी भी प्रकार की नगर पालिका द्वारा कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है वही नगर क्षेत्र में बनी सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के लिए सरकारी कालोनियों में भी गंदगी का अंबार बना रहता है जिसका नजारा यदि देखना हो तो शहर मोहल्ला ए बी नगर कि टाइप टू कॉलोनी में आकर देख सकते हैं जहां पर जिले के जिम्मेदार अधिकारी भी रहते हैं और उनके मातहत कार्य करने वाले कर्मचारी भी रहते हैं और उनके घरों के सामने नालियां बजाती हुई और पानी से बनाती हुई कालोनियों के दरवाजे तक गंदगी का अंबार लगा रहता है जिसे यह जिम्मेदार भी देखकर अनजान क्यों बने हुए रहते हैं यह तो बताना हमारे लिए बहुत ही कठिन है यदि कोई जाना चाहे तो सोता इन्हीं से पूछ सकता है क्योंकि यह अपने आकाओं को बचाने के लिए ना नाम ही बताते हैं और ना ही कुछ बोलते हैं परंतु हकीकत जो अपनी आंखों से देख सकता है वह स्वयं देख ले और महसूस कर ले कि जब जिम्मेदारों के दरवाजे तक जिंदगी बजा रही हो तो आम नागरिक के लिए क्या सुविधाएं और कैसी सुविधाएं यह बात दीगर है सरकारी धन का नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी और सत्ता दल के नेता मिलकर हम पूरा कर जमकर लूट रहे हैं और अकूत संपत्ति के स्वामी बनते जा रहे हैं जिस का नजारा देखना हो एक गठित टीम के द्वारा सीबीआई और ईडी के माध्यम से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और सदर विधायक की जांच करा कर कोई भी दूध का दूध और पानी का पानी देख सकता है एक कहावत पुरानी बुजुर्गों के द्वारा कही गई है बिल्ली के गले में घंटी बांधने का कौन क्योंकि जब सरकार उनकी है सत्ता उनकी की है उन्हीं के द्वारा स्वीकृत करके जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती हुई है फिर कोई क्या कर सकता है।

इनसेट

विकास कैसे दौड़ा,जबकि जमीनी हकीकत में खड़ा होना दूर रेंगा तक नही फिर जीता कैसे

भाजपा सरकार में जुबानी जंग के दौरान नेताओं ने विकास को मैराथन दौड़ में दौड़ा कर प्रथम स्थान की श्रेणी में खड़ा होना बताया और अभिलेखों में भी दिखाया लेकिन जमीनी हकीकत जिसने भी देखा वह हैरत में रहा की विकास दौड़ा तो कैसे दौड़ा जबकि विकास अपने पैरो पर खड़ा होना तो दूर रहा वह तो रेंग तक नहीं पाया होगा जिससे लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं हा यदि विपक्ष पार्टियों के नेताओं की जुबानी सुने तो यह बात दीगर है 2022 के विधानसभा चुनाव जीत हासिल कैसे हुई क्योंकि बसपा,कांग्रेस के प्रत्याशी विमुख रहे और मतदाताओं की वोट के बदले नोट और शराब के साथ जिसको जैसी जरूरत रही सभी मुरादे पूरी हुई तो आगे आप स्वयं अनुमान लगा सकते हैं वही कुछ लोगो का मानना है कि चुनाव में खड़े प्रत्याशियों की जीत नही हुई हैं 70 प्रतिशत योगी जी और 30 प्रतिशत मोदी जी के कारण प्रदेश में और हिंदू मुस्लिम के वजह से प्रचंड बहुमत हासिल हुई हैं।

🕔राजेश कुमार

03-04-2022-


उन्नाव।भारत के प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन में पलीता लगाने का कार्य नगर पालिका परिषद उन्नाव के जिम्मेदार अधिकारी बड़ी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा...

Read Full Article
25000 हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार

25000 हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार808

👤03-04-2022-
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दही पुलिस द्वारा 03 साल से फरार 25000 हजार के इनामिया अपराधी को गिरफ्तार  कर जेल भेजा गया।थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह मय हमराहियान के साथ थाना दही पर पंजीकृत मु0अ0सं0 976/19 धारा 392/411 भादवि में 03 साल से लगातार फरार चल रहे  25000/- के इनामिया अपराधी इन्तजार हुसैन पुत्र स्व0 रियाज हुसैन  निवासी मोहल्ला अनवार नगर  थाना कोतवाली को लखनऊ बाईपास अन्नपूर्णा मंदिर के सामने गिरफ्तार कर लिया गया ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

.मु0अ0सं0  175/17 धारा 392/411  भादवि थाना कोतवाली 
2.मु0अ0सं0 205/17 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली 
3. मु0अ0सं0 277/17 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली 
4. मु0अ0सं0 976/19 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली 
5. मु0अ0सं0 1275/18 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधि0
6. मु0अ0सं0 1327/16 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली 
7. मु0अ0सं0 321/17 धारा 392/411 भादवि थाना गंगाघाट थाना कोतवाली

🕔राजेश कुमार

03-04-2022-

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम...

Read Full Article
बोर्ड परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक

बोर्ड परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक687

👤03-04-2022-

अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों के स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, केन्द्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ शासन द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा को लेकर नये दिशा-निर्देशों सम्बन्धी बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त 47 वित्त विहीन परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक को उन्हीं परीक्षा केन्द्रों का अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक को उसी परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक का दायित्व दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक के पास रखी दोनों चाभियाॅ (स्ट्रांग रूम व डबल लाॅक अलमारी) स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास रखी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि डबल लाॅक आलमारी कक्ष/स्ट्रांग रूम में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को मोबाइल फोन के साथ प्रवेश करना पूर्णतया प्रतिबन्धित है, ऐसा करते पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। स्ट्रांग रूम में प्रवेश हेतु लागबुक में आने-जाने वाले अधिकारी/कर्मचारी का पूर्ण विवरण, तिथि, समय एवं उद्देश्य अंकित किया जायेगा। डबल लाॅक अलमारी को केवल परीक्षा तिथि पर प्रश्नपत्र निकालने हेतु, परीक्षा प्रारम्भ होने के 1 घंटा पूर्व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक व बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में खोला जायेगा एवं परीक्षा समाप्ति के 1 घंटा उपरान्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक व बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में लाॅक/सील किया जायेगा व प्रत्येक बार डबल लाॅक अलमारी कक्ष सील करने तथा खोलने का विवरण भी लाग बुक रजिस्टर में अंकित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिस कक्षों में प्रश्नपत्रों की सील पैकिट की डबल लाॅक अलमारी रखी गयी है उस कक्ष के ताला/सील करने का समय तथा अगली परीक्षा प्रारम्भ के 1 घंटा पूर्व ताला खोले जाने आदि के सम्बन्ध में एक अतिरिक्त लाग बुक पर समय, कक्ष खोले जाने का प्रयोजन तथा कक्ष में प्रवेश करने वाले नामित केन्द्र व्यवस्थापक व अन्य का विवरण भरा जायेगा व लाग बुक ड्यूटी पर लगाये गये सुरक्षाकर्मी के पास ही सुरक्षित रखी जायेगी। कक्ष 24 घंटे सुरक्षाकर्मी के पहरे में रहेगा व सी0सी0टी0वी0 कैमरा अनवरत संचालित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के सी0सी0टी0वी0 कैमरों की रिकाॅडिंग प्रत्येक दशा में परीक्षा समाप्ति के 1 माह तक सुरक्षित रखना अनिवार्य है। उक्त अवधि में एक भी सेकेण्ड की अवधि में भी सी0सी0टी0वी0 कैमरा बन्द पाये जाने पर संदिग्ध स्थिति मानते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा की समस्त सील्ड पैकिटों को तिथिवार व पालीवार रखा जायेगा तथा परीक्षा प्रारम्भ के पूर्व निर्धारित समय पर ही प्रश्नपत्र के पैकिट का संकेतांक, समय, तिथि व विषय का पूर्णरूप से परीक्षण कर आश्वस्त होने के उपरान्त ही प्रश्नपत्र के पैकिट पर कैंची लगायी जायेगी, अन्यथा की स्थिति में परीक्षा केन्द्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक का उत्तरदायित्व होगा इसलिए पूर्णतया आश्वस्त होने के उपरान्त ही प्रश्नपत्र का पैकिट खोला जायेगा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक आरके द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

03-04-2022-


अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों के स्टेटिक मजिस्ट्रेटों,...

Read Full Article
चिराग फाऊंडेशन के टैलेंट हंट सीजन 3.0 कार्यक्रम में कानपुर के जरून फहद बने मिस्टर अमेठी व दामिनी सिंह मिस अमेठी

चिराग फाऊंडेशन के टैलेंट हंट सीजन 3.0 कार्यक्रम में कानपुर के जरून फहद बने मिस्टर अमेठी व दामिनी सिंह मिस अमेठी784

👤03-04-2022-

जगदीशपुर, अमेठी। जनपद अमेठी के जगदीशपुर में स्थित डाक बंगले के प्रांगण में चिराग फाऊंडेशन के द्वारा टैलेंट हंट सीजन 3.0 का आयोजन किया गया। जिसमें डांस, गायन, सामान्य ज्ञान, किड्स माडलिंग में  विभिन्न विद्यालयों के  साथ-साथ मिस्टर और मिस अमेठी प्रतियोगिता हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो व शहरो से आये युवा प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। चिराग फाऊंडेशन के पदाधिकारी सिद्धार्थ मौर्य  ने बताया कि शुक्रवार को निरीक्षण भवन में टैलेंट हंट सीजन 3.0 का आयोजन किया गया। जिसमें यूपी के विभिन्न शहरों के प्रतिभाशाली युवाओं ने टैलेंट हंट सीजन में प्रतिभाग किया।  जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

🕔अंकित यादव

03-04-2022-


जगदीशपुर, अमेठी। जनपद अमेठी के जगदीशपुर में स्थित डाक बंगले के प्रांगण में चिराग फाऊंडेशन के द्वारा टैलेंट हंट सीजन 3.0 का आयोजन किया गया। जिसमें डांस, गायन, सामान्य...

Read Full Article
निजी फायदे के लिए संगठन की गरिमा दांव पर लगाने वाले जिला प्रभारी बर्खास्त

निजी फायदे के लिए संगठन की गरिमा दांव पर लगाने वाले जिला प्रभारी बर्खास्त484

👤03-04-2022-

मुसाफिरखाना-अमेठी भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यक्ष ने मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के रहने वाले जिला प्रभारी को अनुशासन हीनता व संगठन विरोधी गतविधियों मे संलिप्ता के आरोप में निष्कासित पत्र जारी कर बाहर का रास्ता दिखा दिया। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यक्ष शिव कुमार पांडेय ने निष्कासन पत्र एडीएम अमेठी को सौंपते हुए बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के आदेशों का पालन न करते हुए अनुशासनहीनता करने वाले संगठन के सभी पदाधिकारी को पद मुक्त किया गया। उन्होंने पत्र में बताया कि अमेठी के जिला प्रभारी इनामुल्लाह गुर्जर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता एंव निजी फायदे के लिए संगठन की गरिमा को दांव पर लगाया। इस कारण इनाम उल्लाह को पद मुक्त करने की कार्यवाही करने के साथ संगठन से बाहर कर दिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन से इनाम उल्लाह द्वारा अब किसान यूनियन के पद का दुरुपयोग तथा बिल्ला पोस्टर का उपयोग करने पर प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है।

🕔tanveer ahmad

03-04-2022-


मुसाफिरखाना-अमेठी भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यक्ष ने मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के रहने वाले जिला प्रभारी को अनुशासन हीनता व संगठन विरोधी गतविधियों...

Read Full Article
नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत 07 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत 07 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार465

👤02-04-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 शिवजनम यादव थाना मोहनगंज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विश्वनाथ प्रताप सिंह पुत्र अमर पाल सिंह नि0 गुलाबगंज मजरे राजापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को कूरा नहर पुल मोहनगंज जायस रोड से समय करीब 06:15 बजे सुबह में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 07 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ । थाना मोहनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

02-04-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 शिवजनम यादव थाना मोहनगंज मय हमराह द्वारा...

Read Full Article
नवरात्रि के प्रथम दिवस मातारानी के दरबार शमसेरियन धाम में भक्तों की रही भारी भीड़

नवरात्रि के प्रथम दिवस मातारानी के दरबार शमसेरियन धाम में भक्तों की रही भारी भीड़659

👤02-04-2022-

शाहगढ़ /गौरीगंज चैत्रनवरात्रि के पावन पर्व पर अमेठी जनपद में स्थित सभी मातारानी के  मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।
उसी क्रम में आज शाहगढ़ व्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा शमसेरिया में स्थित माता रानी के  प्रचीन मंदिर में देवी मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।बाल वृद्ध स्त्री पुरुष सभी अपनी मनोकामनाएं लेकर माता के दरबार में उपस्थित हुए और सभी एक स्वर में -प्रेम से बोलो जय माता दी की पुकार के साथ अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे। जैसा कि प्रसिद्ध है कि जो भक्तगण माता के दरबार में अपनी प्रार्थना लेकर आते हैं मां उन सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।
 शमसेरियन धाम के महंत माधव गिरीदास जी से जब चैत्र नवरात्र पर विशेष चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्रि को लेकर कई सारी कथाएं  प्रचलित हैं। इसी में से एक कथा के अनुसार रामायण काल में भगवान श्रीराम ने रावण का वध करने के लिए चैत्र महीनें में देवी दुर्गा को प्रसन्न करने हेतु उनकी उपासना की थी। जिससे प्रसन्न होकर देवी ने उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद प्रदान किया था। कथाओं के अनुसार भगवान श्रीराम का जन्म भी चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन ही हुआ था, इसलिए इसदिन को रामनवमी के नाम से भी जाना जाता है।इस प्रकार माता सभी के कष्ट  हमेशा दूर करती हैं।
इस विषय पर जब वहां के श्रद्धालुओं प्रमुख रूप से नवनीत मिश्र से  चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे परिवार से मेरे बाबाजी फिर पिताजी माता के  दरबार में पूरे नव दिनों तक प्रतिदिन फेरी किया करते थे मैं भी वही धर्म निभा रहा हूँ और माता जी ने मेरे परिवार के सभी कष्टों को दूर किया है।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

02-04-2022-


शाहगढ़ /गौरीगंज चैत्रनवरात्रि के पावन पर्व पर अमेठी जनपद में स्थित सभी मातारानी के  मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।
उसी क्रम में आज शाहगढ़ व्लाक...

Read Full Article
सकुशल चुनाव एंव त्यौहारों को सम्पन्न कराने को लेकर व्यापारियों ने अधिकारियों को किया सम्मानित

सकुशल चुनाव एंव त्यौहारों को सम्पन्न कराने को लेकर व्यापारियों ने अधिकारियों को किया सम्मानित653

👤02-04-2022-
अमेठी विधानसभा चुनाव 2022 व हिंदू व मुस्लिम समाज के त्योहारों को जिले में सकुशल सम्पन्न कराए जाने पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल तहसील मुसाफिरखाना इकाई के पदाधिकारियों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर अपरजिलाधिकारी सुशील सिंह और एएसपी विनोद कुमार पांडेय सीएमओ सीमा मेहरा , सेल्स टैक्स अधिकारी धर्मेंद्र पांडेय, संघमित्रा गौतम को बुके ,शाल भेंटकर सम्मानित किया। सभी ने डीएम एडीएम के साथ-साथ एसपी एएसपी के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रदेश महामंत्री एवं  अमेठी जिला अध्यक्ष समीर कुरैशी की अगुवाई में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल अमेठी कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचा। जहां अपर जिलाधिकारी सुशील सिंह  को जिले में विधानसभा चुनाव व हिंदू व मुस्लिम समाज के त्योहारों को अपनी सूझ-बूझ से सकुशल सम्पन्न कराने पर बधाई दी गई। व्यापारियों ने एडीएम प्रशासन को सम्मान स्वरूप शाल व बुके भेंट किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समीर कुरैशी ने कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार मिश्र की सूझबूझ से निर्विवाद व सकुशल सम्पन्न हुए हैं। यहां किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी हमेशा आमजन के साथ-साथ पीड़ितों की समस्याएं दूर करने के प्रयासों में लगी रहते हैं। उन्होने कहा कि अधिकारियों की भी हौसला अफजाई समाज को करनी चाहिए।इस दौरान व्यापारियों ने पवित्र रमजान और चैत नवरात्र के अवसर पर मस्जिद और मंदिर के आसपास मच्छरों से निपटने हेतु दवा छिड़काव के सुझाव दिये जिसको लेकर अधिकारियों ने कहा आगे भी सुचारू व्यवस्था चलती रहेगी। इस मौके पर मुसाफिरखाना तहसील अध्यक्ष जावेद खान , गोपाल अग्रवाल, जगदीशपुर यूथ अध्यक्ष महताब कादरी,विजय सिंह,तिलक यादव,भी मौजूद रहे

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

02-04-2022-

अमेठी विधानसभा चुनाव 2022 व हिंदू व मुस्लिम समाज के त्योहारों को जिले में सकुशल सम्पन्न कराए जाने पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल तहसील मुसाफिरखाना इकाई के पदाधिकारियों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article