Back to homepage

Latest News

आगजनी में फसल व गृहस्थी के सामान जलकर हुए खाक

आगजनी में फसल व गृहस्थी के सामान जलकर हुए खाक737

👤02-04-2022-

जगदीशपुर-अमेठी आकस्मिक आगजनी की अलग-अलग घटनाओं में गेहूं की फसल समेत गृहस्थी के सामानों में भारी क्षति हुई है | जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पूरब गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं की खेत में आग लगने से किसान का भारी नुकसान हुआ है | खेत में लगी आग को नियंत्रित करने के लिए ग्रामीणों के जमकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया | वही आगजनी की दूसरी घटना जायस थाना क्षेत्र के पूरे जकिचान के निवासी महेश कुमार पुत्र सुखराम के कच्चे घर में लगने से हजारों रुपए नकदी समेत गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया | सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड तथा ग्रामीणों की जमकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया |

🕔अंकित यादव

02-04-2022-


जगदीशपुर-अमेठी आकस्मिक आगजनी की अलग-अलग घटनाओं में गेहूं की फसल समेत गृहस्थी के सामानों में भारी क्षति हुई है | जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पूरब गांव में अज्ञात कारणों...

Read Full Article
डीएम ने एमएलसी निर्वाचन के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक आयोग के दिशा-निर्देशों की दी गयी जानकारी

डीएम ने एमएलसी निर्वाचन के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक आयोग के दिशा-निर्देशों की दी गयी जानकारी 801

👤02-04-2022-

बहराइच । उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 अन्तर्गत 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी की निर्वाचन प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बताया कि 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी का 09 अपै्रल 2022 को होने वाले मतदान में पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक का अवधि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। मतदान में बैगनी कलर के पेन का प्रयोग किया जायेगा। मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी मतदाता को मोबाइल, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, पेन, कागज, पानी, बीड़ी, माचिस, गुटखा इत्यादि लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के सम्बन्ध में जारी अन्य दिशा-निर्देशों की भी जानकारी प्रदान की गयी। 
उन्होंने यह भी बताया कि 13-स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के मतदान के लिए निरक्षर, अंधे एवं शिथिलॉग मतदाताओं को (मतदान के लिए सहायता) हेल्पर के लिए आयोग द्वारा प्रदत्त प्रपत्र पर घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा। इस घोषणा पत्र में सम्बन्धित मतदाता को अपना नाम व पता दर्शाते हुए सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करना होगा कि मैं निर्वाचनों का संचालन नियम-1961 के नियम-37 ए के अन्तर्गत, निरक्षरता/अन्धता/अन्य शिथिलॉगता के कारण, बैलेट पेपर पढ़ने में अथवा उसमें मत डालने में सक्षम नहीं हूॅ। सहायक रिटर्निंग आफिसर के समक्ष अनिवार्य रूप से 03 अप्रैल 2022 तक प्रस्तुत कर हेल्पर अधिकार पत्र प्राप्त कर सकते है। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र सहित भाजपा से चन्द्रभान सिंह ‘संचित सिंह’ व उर्मिला शुक्ला, बीएसपी से सुखराम प्रजापति, कम्यूनिस्ट पार्टी से सिद्धनाथ श्रीवास्तव व सै. महमूद अली कादरी, समाजवादी पार्टी से इमरान खां व कमलेश्वर तिवारी, राष्ट्रवादी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से राजेश श्रीवास्तव, अपना दल एस से विमल वर्मा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

02-04-2022-


बहराइच । उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 अन्तर्गत 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी की निर्वाचन प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण...

Read Full Article
लेखा सम्बन्धी एक दिवसीय फेसिलिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

लेखा सम्बन्धी एक दिवसीय फेसिलिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न945

👤02-04-2022-

बहराइच। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देशानुसार विधान सभा समान्य निर्वाचन-2022 में विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में वरिष्ठ कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी (निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण) अशोक कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में एक दिवसीय फेसिलिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें मौजूद प्रत्याशियों तथा निर्वाचन एजेण्टों को अन्तिम लेखा दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। बैठक के दौरान श्री प्रजापति ने बताया कि अन्तिम लेखा दर्ज/जमा कराने के पूर्व किसी भी प्रकार की विसंगति के निवारण हेतु 05 अप्रैल 2022 को मध्यान्ह 12ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में लेखा समाधान बैठक भी आयोजित की गयी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन व्यय का अन्तिम लेखा 09 अप्रैल 2022 के पूर्व या 09 अप्रैल तक वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय, बहराइच से जॉच कराकर जिला निर्वाचन कार्यालय, बहराइच में जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त कर ले।
श्री प्रजापति ने बताया कि समस्त अभ्यर्थियों को नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की तारीख के मध्य उनके द्वारा या उनके निर्वाचन एजेण्ट द्वारा उपगत या प्राधिकृत किये गये सभी व्ययों का पृथक एवं सही लेखा रखना अनिवार्य है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-78 के अनुसार निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचनों के परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अन्दर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपने निर्वाचन व्यय के लेखों की सही प्रतिलिपि दाखिल करनी होती है। इस अवसर पर सहायक व्यय प्रेक्षक, प्रत्याशी व उनके निर्वाचन एजेण्ट सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

02-04-2022-


बहराइच। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देशानुसार विधान सभा समान्य निर्वाचन-2022 में विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों...

Read Full Article
डीएम व एसएसपी ने तरणताल का किया शुभारम्भ

डीएम व एसएसपी ने तरणताल का किया शुभारम्भ94

👤02-04-2022-

बहराइच । जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में स्थित तरणताल में तैराकी का जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि खिलाड़ियों की समुचित सुरक्षा तथा तैराकी खेल का प्रचार प्रसार किया जाये जिससे जनपद बहराइच के अधिक से अधिक तैराकी खिलाड़ी लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर जीवन रक्षक राम आसरे यादव की देख-रेख में तैराकी खिलाडियों द्वारा तैराकी का प्रदर्शन भी किया गया। शुभारम्भ अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल, उपक्रीडाधिकरी अभिषेक कुमार, श्रीमती अनुपमा धानुक सहित रियाज महफूज, अटल सिह, हकीक अहमद, जावेदुर्रहमान, कैलाश यादव तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में जिला क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र द्वारा मुख्य अतिथि तथा आये हुये प्रशासनिक अधिकारियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

02-04-2022-


बहराइच । जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में स्थित तरणताल में तैराकी का जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द व...

Read Full Article
हिंदुस्तान बेकरी का हुआ सुभारम्भ

हिंदुस्तान बेकरी का हुआ सुभारम्भ752

👤02-04-2022-

सोहावल अयोध्या  । सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सोहावल चौराहा से सरयू पुल जाने वाली रोड पर बेनीपुर गांव में हिंदुस्तान बेकरी का उद्घाटन विधानसभा के रनर प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक इस क्षेत्र में बेकरी की अच्छी फैक्ट्री ना होने के कारण दुकानदारों को  थोक खरीदने के लिए फैजाबाद का रुख करना पड़ता था इस फैक्ट्री से खुलने से सुहावल क्षेत्रवासियों को बिस्कुट डबल रोटी व अन्य बेकरी निर्मित उत्पादों को खरीदने में आसानी होगी। फैक्ट्री मालिक अफरोज खान ने उद्घाटन अवसर पर आये सभी का स्वागत करते हुए कहा आप सबकेआशीर्वाद से यह कार्य करने का अवसर मिला है अगर आप लोगों का सहयोग रहा तो यह फैक्ट्री सोहावल क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में बेकरी उत्पाद के लिए जानी जाएगी। उन्होंने कहा हमारे यहां बनने वाली बेकरी के उत्पाद उचित मूल्य पर हमेशा ताजे व साफ-सुथरे उपलब्ध रहेंगे। इस उद्घाटन अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद , जावेद खान, इमरान खान, इरशाद खान, जनाब मुन्नू खान साहब, सोनू खान, निजाम खान, रिहान खान, अजय रावत, खुनखुन,लवकुश रावत, सुल्तान खान, अफजल ( राजा),दयाशंकर भारती, दिनेश चौधरी,साहिद अली, अनवर अली (भुट्टू), सगीर खान, मो0. कफील, मो0. नदीम, आदि लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

02-04-2022-


सोहावल अयोध्या  । सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सोहावल चौराहा से सरयू पुल जाने वाली रोड पर बेनीपुर गांव में हिंदुस्तान बेकरी का उद्घाटन विधानसभा के रनर प्रत्याशी...

Read Full Article
सुख दुःख में हमेशा साथ खड़ा मिलूंगा हाजी फिरोज खान गब्बर

सुख दुःख में हमेशा साथ खड़ा मिलूंगा हाजी फिरोज खान गब्बर319

👤02-04-2022-

सोहावल अयोध्या । विधानसभा चुनाव के बाद गरीबों के मसीहा क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक बने हाजी फिरोज खान गब्बर कुछ वोटों से चुनाव हार जाने के बाद भी बीकापुर विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त किया है।उन्होने कहा जिंदगी में हार जीत तो लगी रहती है आज हार हुई तो आने वाले समय में जीत भी होगी।अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप लोग निराश बिल्कुल न हो आप का सेवक आप के सुख दुःख में हमेशा खड़ा रहेगा ये बाते उन्होंने कल अपने क्षेत्र भृमण कार्यक्रम के दौरान कही।उन्होंने कहा कि बिगत दिनों हुए बिधान सभा चुनाव में टिकट वितरण में देरी कारण दिक्कत हुई है ।इस समय एमएलसी चुनाव चल रहा है जिसमे सपा प्रत्यासी हीरा लाल यादव की जीत निश्चित है आप लोग पूरी तरह से जुटकरउन्हें विजयी बनाये।आज उन्होंने हाजी पुर बरसेंडी के बसहा गांव पहुँच कर परिक्रमा प्रजापति के आकस्मिक निधन पर शोक सम्बेदना व्यक्त किया।भृमण के दौरान उन्होंने आज सोहावल क्षेत्र के अम्बर पुर, महोली, दिनकर पुर आदि गांवों का दौड़ा कर ग्राम वासियो का हाल चाल लिया इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, युवजन सभा के ज़िला उपाध्यक्ष अवधेश गोस्वामी, सेक्टर प्रभारी राजेश यादव, इमरान खान , इरशाद खान , जावेद खान, आमिर खान ,संत राम गोस्वामी, पूर्व प्रधान राकेश यादव, पूर्व प्रधान विरेन्द्र यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

02-04-2022-


सोहावल अयोध्या । विधानसभा चुनाव के बाद गरीबों के मसीहा क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक बने हाजी फिरोज खान गब्बर कुछ वोटों से चुनाव हार जाने के बाद भी बीकापुर...

Read Full Article
विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान का नगर पालिका से विधायक एवं जिला अधिकारी ने किया शुभारंभ

विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान का नगर पालिका से विधायक एवं जिला अधिकारी ने किया शुभारंभ896

👤02-04-2022-

उन्नाव। विधायक सदर पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने नगर पालिका उन्नाव में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का फागिंग व छिड़काव टीम को झण्डी दिखा कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दस्तक अभियान के अंतर्गत लोगों को साफ-सफाई, स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। अभियान के शुभारंभ अवसर पर सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा, लगन के साथ जनपद को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 02 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा दस्तक अभियान 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जनपद में गंभीरता के साथ संचालित करें। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज/ग्राम्य विकास, सूचना विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई, उद्यान एवं समन्वित रूप से कार्यवाही संपादित कराएंगे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों को कार्य योजना के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। इस महत्वपूर्ण जनहित कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। 
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री के द्वारा प्रतिदिन अपने क्षेत्र में घरों का भ्रमण करेंगी तथा बुखार के रोगियों की सूची, इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची तथा कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर एन0एन0एम0 के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर प्रस्तुत करेंगी।
जिलाधिकारी ने संचारी रोग अभियान के तहत साफ सफाई, स्वच्छता, एंटी लारवा छिड़काव, फागिंग, नाला नालियों की सफाई, तालाबों/पोखरों के पास की झाड़ियों की सफाई, सूअर बाड़ो की सफाई तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। 
जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा विभाग वार की जाएगी। खराब प्रगति पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि अभियान को संपादित कराने हेतु 285 ए0एन0एम0, 2665 आशा कार्यकत्री, 2736 आंगनबाड़ी कार्यकत्री को लगाया गया है। जनपद के 1040 ग्राम पंचायतों सहित 1686 राजस्व ग्रामों में संचारी रोग की रोकथाम संबंधी गतिविधियां साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सहयोगी विभागों द्वारा व्यवहार परिवर्तन व प्रचार प्रसार कराएंगे। 
     अभियान के शुभारंभ अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम, डॉ नरेन्द्र सिंह, डॉ जे आर सिंह, डॉ ललित कुमार, डॉ अर्जुन सिंह, डॉ एच0एन0 प्रसाद, जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव, सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि  उपस्थित रहे ।

🕔 राजेश कुमार

02-04-2022-


उन्नाव। विधायक सदर पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने नगर पालिका उन्नाव में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का फागिंग व छिड़काव टीम को झण्डी...

Read Full Article
फोटोग्राफर एसोसिएशन का होली मिलन समारोह संपन्न

फोटोग्राफर एसोसिएशन का होली मिलन समारोह संपन्न192

👤01-04-2022-

सोहावल अयोध्या  । फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन प्रेस क्लब में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में अयोध्या के विधायक  वेदप्रकाश गुप्ता ने संगठन के नये नाम एवं लोगो का लोकापर्ण किया। श्री गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि अयोध्या का विकास तेजी से हो रहा है और विश्वस्तरीय पहचान स्थापित हो रही है जिससे यहां फोटोग्राफी व्यवसाय की असीम सम्भावनाएं है, फोटो हमेशा यादो  जोड़ती है और सैकड़ो वर्ष पुरानी यादे जीवंत हो उठती है।कार्यक्रम की शुरूवात अतिथितियो का स्वागत संगठन के पदाधिकरियो द्वारा माल्यापर्ण करके किया गया। जिसके बाद फैजाबाद फोटोगा्रफर्स एसोसिएशन का नाम बदल कर अयोध्या फोटोग्राफर्स एसोसिएशन कर दिया गया । संगठन के जिला अध्यक्ष अजहर खान द्वारा पिछले वर्षो में संगठन द्वारा किये गये कार्यो पर चर्चा की गई।इस दौरान अथिति के रूप में भाजाप के मनोनीत पार्षद संजय शुक्ला, अन्नू श्रीवास्तव, जयशंकर श्रीवास्तव एवं संगठन संरक्षक देवेन्द्र अग्रहरि, घनश्याम अग्रहरि, गंगाराम गुप्ता जिला प्रभारी शिवभवन उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, राकेश कुमार साहू, महामंत्री अरूण कुमार अग्रहरि, कोषाध्यक्ष पवन कुमार प्रचार मंत्री शम्भू, जिला कार्य कारणी सदस्य दिनेश कुमार कौशल, रामकुमार मौर्य, शिवकुमार, विपिन गुप्ता, राजसेन मौर्य, पवन कुमार, शत्रोहन, प्रदीप वर्मा जितेन्द्र प्रताप तहसील मिल्कीुपर से इन्द्रजीत, रोहित, राजेष यादव, अंशुमान द्विवेदी, बीकापुर से महेष कुमार, सभाजीत वर्मा, सोहावल से अनुज सिंह, हरिओम, राजकुमार, राज कुमार रावत,अयोध्या संजय यादव, तथा सदर तहसील से शैलेन्द्र गुप्ता, अंकुर गुप्ता, के साथ जिल से आये सैकड़ो फोटोग्राफर्स मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

01-04-2022-


सोहावल अयोध्या  । फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन प्रेस क्लब में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में अयोध्या के...

Read Full Article
निशुल्क चिकित्सा शिविर में 129 महिलाओं का हुआ इलाज

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 129 महिलाओं का हुआ इलाज700

👤01-04-2022-

सोहावल अयोध्या । सोहावल क्षेत्र के सुचित्तागंज बाजार में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक मिश्रा मेडिकल स्टोर पर स्त्री प्रसूति और निशांत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभा सिंह एम बी बी एस एम एस सर्जन वरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला हॉस्पिटल फैजाबाद के द्वारा ₹100 रजिस्ट्रेशन मात्र में निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें ₹100 की रजिस्ट्रेशन फीस पर मरीजों को परामर्श दी गई वह उन्हें मेडिकल स्टोर की तरफ से पूरी दवा फ्री दी गई,निशुल्क कैंप में 129 मरीजों ने डॉक्टर साहब से परामर्श लिया, व उन्हें पूरी निशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई कैंप को सफल बनाने में कार्यक्रम के आयोजक राज कमल मिश्रा ने सभी मीडिया बंधुओं का एवं फेसबुक व्हाट्सएप पर सभी शुभचिंतकों मित्रों ने जिन्होंने भी लाइक कमेंट शेयर कर सभी का आभार व्यक्त किया,श्री मिश्रा ने बताया कि वह इसी तरह से बेहतर ढंग से क्षेत्र को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराते रहेंगे।

🕔 मोहम्मद फहीम

01-04-2022-


सोहावल अयोध्या । सोहावल क्षेत्र के सुचित्तागंज बाजार में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक मिश्रा मेडिकल स्टोर पर स्त्री प्रसूति और निशांत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभा सिंह...

Read Full Article
जुबेर गंज पशु बाजार के लाइसेंस का हुआ नवीनीकरण

जुबेर गंज पशु बाजार के लाइसेंस का हुआ नवीनीकरण362

👤01-04-2022-

सोहावल अयोध्या  ।सोहावल तहसील क्षेत्र में-लगने वाली पूर्वांचल की सबसे बड़ी दुधारू पशुओं की बाजार जुबेर गंज मंडलायुक्त नवदीप रिणवा के हस्तक्षेप के के बाद  बाजार के लाइसेंस का नवीनीकरण कर दिया गया है।, बाजार के संचालक सरफराज खान ने बताया कि बाजार के लाइसेंस के नवीनीकरण करण के सारी औपचारिकताएं पूरी करके बिभाग को दिया गया था लेकिन प्रसासनिक लापरवाही के कारण अभी तक नवीनीकरण नही किया गया था जिस कारण असमंजस की स्थित बनी हुई थी।इसके लिए हमने मण्डलायुक्त से मिलकर शिकायत, किया था जिसको संज्ञान में लेते हुए कमिश्नर ने अपर अधिकारी उमेश कुमार को बुलवाकर पूरे प्रकरण की जानकारी ली इस अवसर पर जिला पंचायत के कर अधिकारी सीपी त्रिपाठी भी मौजूद रहे। कागजात की जांच पड़ताल के बाद कमिश्नर के आदेश पर बाजार का लाइसेंस हुआ रिनिवल कर दिया गया है।अब बाजार पूर्व की भांति चलती रहेगी। पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर ने बताया  अनापत्ति प्रमाण पत्र,छायादार वृक्ष,पशुओं को चारे-पानी की व्यवस्था के साथ सभी मानक पूरे होने पर पुनः लाइसेंस रिनिवल हो गया है अब प्रत्येक रविवार को बाजार में किसान अपने दुधारू पशु लाकर खरीद और बेच सकते हैं इसकी जानकारी मिलने पर पशु व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

🕔 मोहम्मद फहीम

01-04-2022-


सोहावल अयोध्या  ।सोहावल तहसील क्षेत्र में-लगने वाली पूर्वांचल की सबसे बड़ी दुधारू पशुओं की बाजार जुबेर गंज मंडलायुक्त नवदीप रिणवा के हस्तक्षेप के के बाद  बाजार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article