Back to homepage

Latest News

राष्ट्रीय लोकदल के जिला उपाध्यक्ष को 48 घंटे बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

राष्ट्रीय लोकदल के जिला उपाध्यक्ष को 48 घंटे बाद अस्पताल से मिली छुट्टी556

👤30-03-2022-

आगरा। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के कर्मठ जुझारू व ईमानदार जिला आगरा इकाई के जिला उपाध्यक्ष इमामुद्दीन निवासी गढ़मुक्खा,कागारौल का स्वास्थ्य अचानक खराब होने के कारण उनको सोमवार को अलवी अस्पताल कमाल खां,आगरा भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों द्वारा ठीक तरीके से इलाज जारी था। बुधवार को 48 घंटे बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर अस्पताल से मिली छुट्टी। परिजनों सहित पार्टी के नेताओं ने स्वास्थ्य ठीक होने पर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर रफीक अहमद,रहीमुद्दीन,वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल सत्तार,समाजसेवी पत्रकार इस्माइल,रालोद नेता डा० नेत्रपाल सिंह,जगदीश सूबेदार, थानसिंह, नत्थी लाल आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

30-03-2022-


आगरा। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के कर्मठ जुझारू व ईमानदार जिला आगरा इकाई के जिला उपाध्यक्ष इमामुद्दीन निवासी गढ़मुक्खा,कागारौल का स्वास्थ्य अचानक खराब होने के कारण...

Read Full Article
हत्या के प्रयास का फरार युवक को गिरफ्तार

हत्या के प्रयास का फरार युवक को गिरफ्तार381

👤30-03-2022-

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व  क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।गुड्डू पुत्र स्व0 गंगाराम नि0 ग्राम कैलाशखेड़ा थाना बिहार उन्नाव को अभियुक्त छेदीलाल उर्फ छेद्दू व छेदीलाल उर्फ छेद्दू के पुत्र राबिन द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने के प्रयास से धारदार हथियार व भाला मारा गया था जिसमें दिनांक 23.मार्च.2022 को पीड़ित गुड्डू की मां श्रीमती जानकी पत्नी स्व0 गंगाराम नि0 ग्राम कैलाशखेड़ा पो0 गौरा थाना बिहार ने तहरीर देकर मु0अ0सं0 75/2022 धारा 323/324/307 आईपीसी पंजीकृत किया गया।था जिसे उ0नि0 मोर मुकुट पाण्डेय मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा में फरार चल रहे अपराधी छेदीलाल उर्फ छेद्दू पुत्र स्व0 महादेव नि0 ग्राम कैलाशखेड़ा मजरा गौरा को कैलाशखेड़ा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

🕔राजेश कुमार

30-03-2022-


उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व  क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त...

Read Full Article
गुंडा टैक्स वसूली जारी

गुंडा टैक्स वसूली जारी531

👤30-03-2022-

उन्नाव।प्रदेश के मुखिया का दावा गुंडाराज और माफियाराज को कब्र में दफन किया जाए जबकि जनपद के जिम्मेदार नेता और अधिकारियों ने गुंडों और माफियाओं को दे रखा है संरक्षण जिसका नजारा गोपनीय तरीके से गांधी नगर तिराहे और आवास विकास कालोनी व बाईपास पर देख सकते है जहां पर ई रिक्सा और ऑटो रिक्शा चालकों से भी गुंडा टैक्स वसूली यथावत जारी है जबकि अवैध रूप से नगर क्षेत्र में सभी वाहन अड्डे संचालित है और गुंडा टैक्स शातिर अपराधी संरक्षण प्राप्त करके जबरिया वसूली कर रहे हैं जिससे नगर पालिका को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए राजस्व का चूना लग रहा है।

आपको बताते चलें कि गांधी नगर तिराहे पर से शुक्लागंज व कानपुर तक ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा संचालित हो रहे हैं जिनके चालकों से एक तथाकथित पत्रकार और शातिर अपराधी प्रतिदिन 30 रुपए की अवैध वसूली की जा रही हैं जिसको सत्तादल के नेता से लेकर सदर कोतवाली पुलिस और यातायात प्रभारी से वसूली वाले धन के सहारे संरक्षण प्राप्त करके बेखौफ होकर अपने ही गुर्गों के माध्यम से जबरिया गुंडा टैक्स की वसूली करता है विरोध करने पर इन्हीं ऑटो रिक्शा चालक और ई रिक्शा चालकों के साथ जमकर मारपीट की जाती है और इनके वाहनों को भी चालान ओवरसीज करा दिया जाता है जिससे बचने के लिए मजबूर होकर इन लोगों को गुंडा टैक्स की वसूली की मांग को पूरा करना पड़ता है जिसका भाग गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय लोगो की जेब पर पड़ता है वही इसी तरह आवास विकास कालोनी और लखनऊ बाईपास से संचालित ई रिक्शा ऑटो रिक्शा विक्रम टैंपो आदि से भी गुंडा टैक्स वसूली की जा रही है जबकि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लगातार गुंडों माफियाओं अपराधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के आदेश निर्देश जारी करते चले आ रहे हैं इन्ही जिम्मेदारो के बल पर सभाओं में जनता के बीच दावा करते है शायद योगी आदित्यनाथ जी को जमीनी हकीकत की जानकारी से वंचित रखा जाता हैं।

🕔राजेश कुमार

30-03-2022-


उन्नाव।प्रदेश के मुखिया का दावा गुंडाराज और माफियाराज को कब्र में दफन किया जाए जबकि जनपद के जिम्मेदार नेता और अधिकारियों ने गुंडों और माफियाओं को दे रखा है संरक्षण...

Read Full Article
डीएम व एसएसपी ने किया चौधरी सिया राम इण्टर कालेज का निरीक्षण

डीएम व एसएसपी ने किया चौधरी सिया राम इण्टर कालेज का निरीक्षण16

👤30-03-2022-

बहराइच। बोर्ड परीक्षा के सातवें दिन द्वितीय पॉली में संचालित इण्टरमीडिएट की अंग्रेज़ी विषय की बोर्ड परीक्षा का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ चौधरी सिया राम इण्टर कालेज फखरपुर का औचक निरीक्षण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक बृजेन्द्र शर्मा व स्टेटिक मजिस्ट्रेट जनार्दन प्रसाद गुप्ता से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुसार पूरी शुचिता के साथ नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अपने उत्तरदायित्वों का कड़ाई के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लगे हुए सभी अधिकारी/कर्मचारी व शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसे समयबद्व तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि शान्तिपूर्ण माहौल में नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के पुलिस विभाग की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा केन्द्रों के आस-पास शान्ति व्यवस्था, सुरक्षा एवं प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाये रखने के लिए सभी सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिये गये हैं। डीएम व एसएसपी ने विद्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-03-2022-


बहराइच। बोर्ड परीक्षा के सातवें दिन द्वितीय पॉली में संचालित इण्टरमीडिएट की अंग्रेज़ी विषय की बोर्ड परीक्षा का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र...

Read Full Article
डीएम व एसएसपी ने तहसील कैसरगंज का किया औचक निरीक्षण

डीएम व एसएसपी ने तहसील कैसरगंज का किया औचक निरीक्षण33

👤30-03-2022-

बहराइच । जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने तहसील कैसरगंज का औचक निरीक्षण कर तहसील कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों, पत्रावलियों का रख-रखाव इत्यादि का जायजा लेते हुए तहसील प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी व तहसीलदार न्यायालय कक्ष, भू-लेख अनुभाग, कम्प्यूट्राईज खतौनी कक्ष इत्यादि का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पत्रावलियों, अभिलेखो का रख-रखाव इत्यादि का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि तहसील में उपस्थित रहकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए जन समस्याओं का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल, प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल, तहसीलदार शिव प्रसाद व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-03-2022-


बहराइच । जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने तहसील कैसरगंज का औचक निरीक्षण कर तहसील कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों, पत्रावलियों...

Read Full Article
डीएम व एसएसपी ने किया परीक्षा कामण्ड सेन्टर का निरीक्षण

डीएम व एसएसपी ने किया परीक्षा कामण्ड सेन्टर का निरीक्षण461

👤30-03-2022-

बहराइच । जनपद में 24 मार्च 2022 से प्रारम्भ हुई बोर्ड परीक्षा शासन की मंशानुसार पूरी शुचिता के साथ नकलविहीन सम्पन्न कराने के हेतु कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में स्थापित परीक्षा कामण्ड सेन्टर का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने औचक निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्रों पर संचालित गतिविधियों के बारे जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि जनपद के सभी 104 परीक्षा केन्द्र क्लोज़ सर्किट टी.वी. फैसिलिटी से आच्छादित हैं। कमाण्ड सेन्टर पर स्थापित टी.वी. स्क्रीन पर समस्त सेन्टरों की निगरानी की जा रही है।
परीक्षा कमाण्ड सेन्टर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने मौके पर मौजूद बोर्ड परीक्षा के लिए नियुक्त सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट/मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए तैनात कार्मिकों को निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें तथा कमाण्ड सेन्टर के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों की प्रभावी पर्यवेक्षण करते रहें। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर सुभाष सिंह धामी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-03-2022-


बहराइच । जनपद में 24 मार्च 2022 से प्रारम्भ हुई बोर्ड परीक्षा शासन की मंशानुसार पूरी शुचिता के साथ नकलविहीन सम्पन्न कराने के हेतु कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय...

Read Full Article
महामहिम राष्ट्रपति ने जल शक्ति कैच द रेन अभियान का किया शुभारंभ

महामहिम राष्ट्रपति ने जल शक्ति कैच द रेन अभियान का किया शुभारंभ638

👤29-03-2022-

अमेठी जल शक्ति कैच द रेन अभियान का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी शिवदर्शन यादव सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि जल है तो कल है इसलिए जल अपने विवेक के अनुसार उपयोग करना चाहिए जल का सदुपयोग करें, जल बचाएं और देश के भविष्य यानी बच्चों को पानी का महत्व बताएं जिससे पानी भी बचेगा और जिले में पानी का अत्यधिक दोहन भी रुकेगा, उन्होंने कहा कि पानी बचाने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करना है स्कूल और कॉलेजों में बच्चों को जल संरक्षण का पाठ भी पढ़ाया जाए। जल संरक्षण में घरेलू जल संरक्षण, घर के बाहर जल संरक्षण, वाटर सप्लाई के पानी को अपना पानी समझें, उतना ही पानी ले जितने पानी की जरुरत हो ,आरो या ऐसी से निकले बेस्ट पानी का उपयोग करें, हैंडपंप का प्रयोग करें, सब्जियां व फल बर्तन में धोयं, बाथरूम में एक या दो बाल्टी पानी अतिरिक्त रखें, स्कूल और कॉलेजों में सभी को यह जल संरक्षण के प्रमुख बिंदुओं के बारे में भी अध्ययन कराया जाए । उन्होंने कहा वाटर हार्वेस्टिंग अधिक से अधिक बनाये जाए जिससे कि पानी का दुरुपयोग ना हो वर्षा का पानी का भी सदुपयोग किया जा सके जिससे कि वाटर लेवल बना रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि घर के अंदर, बाहर घरेलू कार्यों में पानी की बर्बादी को रोकना होगा, अनावश्यक रूप से पानी की बर्बादी न करें, जल की एक-एक बूंद मायने रखती है इसलिए जल का सदुपयोग करें और दूसरों को भी जागरूक करें।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

29-03-2022-


अमेठी जल शक्ति कैच द रेन अभियान का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी...

Read Full Article
बाल विकास परियोजना सैंया के तत्वाधान में पोषण पखवाड़ा गोष्ठी का आयोजन किया

बाल विकास परियोजना सैंया के तत्वाधान में पोषण पखवाड़ा गोष्ठी का आयोजन किया146

👤29-03-2022-

आगरा। बाल विकास परियोजना सैंया के तत्वाधान में पोषण पखवाड़ा गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें गर्भवती एवम धात्री महिलाओं की गोदभराई और अन्नप्राशन कराया गया।
मंगलवार दोपहर कृष्णा चिल्ड्रन स्कूल सैंया में बाल विकास परियोजना के तत्वाधान में पोषण पखवाड़ा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें 15 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवम 15 धात्री महिलाओं के नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन किया गया साथ ही उपस्थित बच्चों की लंबाई एवम बजन भी लिया गया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत सैंया विनय प्रताप ग्राम प्रधान राघवेंद्र सिंह समूह की महिला पदाधिकारी संगीता शिक्षा विभाग से एबीआरसी धर्मेन्द्र कसाना स्वास्थ्य विभाग से डॉ नगेन्द्र सिंह स्कूल के प्रधानाचार्य मांगेलाल त्यागी मौजूद रहे। 
मुख्य सेविका परियोजना सैंया ऊषा गोस्वामी, सुधा शर्मा एवम सुमन देवी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कुपोषण से लड़ने हेतु कमर कस के गांवों में कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान महाशंकर त्यागी, सर्वेश त्यागी, उर्मिला देवी,राजकुमारी आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।

🕔विष्णु सिकरवार

29-03-2022-


आगरा। बाल विकास परियोजना सैंया के तत्वाधान में पोषण पखवाड़ा गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें गर्भवती एवम धात्री महिलाओं की गोदभराई और अन्नप्राशन कराया गया।
मंगलवार...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित महिलाओं की स्किलिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन कर महिलाओं का गौरब बढ़ाया

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित महिलाओं की स्किलिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन कर महिलाओं का गौरब बढ़ाया198

👤29-03-2022-
आगरा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित महिलाओं की स्किलिंग प्रदर्शनी के उद्घाटन में कहा कि दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आगरा के तत्वावधान में आयोजित महिलाओं की स्किलिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुझे अपार प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। जैसा कि आप सभी लोग जानते ही हैं कि भारतीय संविधान में अनुच्छेद 14 से 16 के तहत पुरूषों एवं महिलाओं के लिए समान अधिकार निहित हैं। भारत की स्वतंत्रता के दौरान महिलाओं को सार्वभौमिक मताधिकार प्राप्त हुआ। महिला सशक्तिकरण देश की प्रगति के लिए आवश्यक है। महिला सशक्तीकरण का सीधा सा मतलब महिलाओं को आर्थिक रूप से ताकतवर बनाना है। महिलाएं शक्तिशाली बनती तो अपने जीवन से जुड़े हर फैसले स्वयं ले सकती हैं। महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हों और देश के विकास में अपना योगदान दें। हमारे प्रधानमंत्री जी का भी मानना है कि हर महिला में दो उद्यमिता के गुण एवं मूल्य होते हैं। अगर वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र होंगी तो वे नीति निर्माण में भी भागीदार बन सकेंगी। यह सच है कि इक्कीसवीं शताब्दी में हमारे देश की महिलाएं न केवल स्वावलम्बी बनकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ी हैं, बल्कि भावी संगठनों का निर्माण करते हुए सशक्त भी हुई हैं। अनेक महिलाओं ने सामाजिक नैतिकता की बाध्यताओं को पार करते हुए घर तथा कार्यस्थल पर स्वयं को सफल उद्यमी एवं कार्यकारी व्यावसायिकों के रूप में साबित किया है। नए उद्यमों को आरंभ करने एवं उनका सफलतापूर्वक संचालन करने वाली महिलाओं ने विपरीत परिस्थितियों में भी उपलब्धियां अर्जित की हैं। महिलाओं को शिक्षा देने और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए जो आन्दोलन राजा राम मोहन राय ने शुरू किया था, उसके चलते समाज में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है, जिससे समाज में जागरूकता पैदा हुई। बाल विवाह और भ्रूण हत्या पर सरकार द्वारा रोक लगाने की दिशा में काफी प्रयास हुए हैं। शैक्षणिक गतिशीलता से पारिवारिक जीवन में भी परिवर्तन हुआ है।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद लगभग 12 महिलाएं विभिन्न राज्यों की मुख्यमंत्री बन चुकी हैं।  देश के अग्रणी सॉफ्टवेयर उद्योग में 21 प्रतिशत पेशेवर महिलाएं हैं। सेना, राजनीति, खेल, सैन्य, पायलट और उद्यम आदि क्षेत्रों में जहां पहले महिलाओं के होने की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, उन क्षेत्रों में आज महिलाओं ने अपना स्थान बनाया है। आज के अवसर पर मैं कहना चाहूंगी कि वर्तमान युग नारी शक्ति का युग है। हमें सफल महिलाओं से प्रेरणा लेते हुए हर महिला को आर्थिक स्वावलम्बन की चुनौती को स्वीकारना होगा। केन्द्र सरकार का भी दृष्टिकोण महिलाओं के नेतृत्व वाले सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने में है। सरकार ने कामकाज के हर क्षेत्र में महिलाओं की गरिमा को महत्व दिया है। केन्द्र सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, महिला ई-हाट परियोजना ऑनलाइन विपणन अभियान जैसी अन्य कई महिला हितकारी फ्लैगशिप योजनाओं का उद्देश्य यह है कि महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जाये। आज सबसे गरीब महिलाएं जो सुरक्षित स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की समस्याओं का सामना करती थी, उन्हें शौचालय, रसोई गैस आदि से अधिक सुरक्षित स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिला है। हमारे प्रधानमंत्री के नारी सशक्तिकरण के प्रयास बहनों की उपलब्धियों में दिख रहे हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएँ लघु और सूक्ष्म उद्योगों में उत्पादन कर रही हैं। केन्द्र सरकार के नीतिगत सरलीकरण से देश में महिला उद्यमियों की संख्या बढ़ी है। देश के एमएसएमई क्षेत्र में अब लगभग 80 लाख से अधिक महिला उद्यमी हैं और पिछले पांच वर्षों में पीएमईजीपी के तहत महिला उद्यमियों द्वारा अड़तीस प्रतिशत की वृद्धि के साथ उद्यमों की स्थापना हो रही है। आज पन्द्रह करोड़ से अधिक महिला उद्यमी मुद्रा योजना जैसी योजनाओं से आत्मनिर्भर हुई हैं। केंद्रीय मंत्रालय और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम पच्चीस प्रतिशत खरीदारी एमएसएमई से कर रहे हैं। यह भी निर्देश दिया गया है कि चार प्रतिशत खरीदारी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उद्यमियों तथा तीन प्रतिशत खरीदारी महिला उद्यमियों से होनी चाहिए।
मा0 राज्यपाल ने कहा कि हम सभी को ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रही महिलाओं को भी सशक्त बनाने पर अधिक से अधिक ध्यान देना होगा। जब ग्रामीण महिलायें और सशक्त होंगी तो हमारा देश और भी आगे बढ़ेगा। हमें महिलाओं को ऐसी स्थिति में पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिए, जहां वे अपनी समस्याओं को अपने ढंग से खुद सुलझा सकें। हमारी भूमिका महिलाओं की जिन्दगी में उनका उद्धार करने वाले की न होकर उनका साथी बनने और सहयोगी की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के सभी महानुभाव का आभार व्यक्त करती हूँ कि उन्होंने मुझे इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने का अवसर प्रदान किया। मैंने यहां महिलाओं द्वारा निर्मित विभिन्न वस्तुओं को देखा है, जो उनके कौशल का परिचय स्वयं दे रही है। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ने इन महिलाओं को मंच प्रदान कर उनके हुनर को आगे बढ़ाने का जो कार्य किया, मैं उसके लिये उसे बधाई देती हूँ। इसके साथ ही जिन महिलाओं ने अपने हुनर का यहां प्रदर्शन किया है, उन्हें आगे बढाने तथा अपने कौशल में और निखार लाने के लिये आशीर्वाद देती हूँ।
इसके पूर्व मा0 राज्यपाल महोदया ने आरबीएस कालेज में 101 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों की आवश्यकता वाली वस्तुओं यथा- झूले वाले घोड, एबीसीडी चार्ट, फल, बाल, रिंग्स, प्ले बुक, एजुकेशनल मैप आदि की किट का वितरण किया तथा आंगनबाड़ी केन्द्र कौशलपुर-2 में महिलाओं की गोदभराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन की रस्म अदा की।
इस अवसर पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमन्त्री, भारत सरकार, प्रो0 एस पी सिंह बघेल, मेयर नवीन जैन, आयुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकन्डन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

🕔विष्णु सिकरवार

29-03-2022-

आगरा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित महिलाओं की स्किलिंग प्रदर्शनी के उद्घाटन में कहा कि दयालबाग एजुकेशनल...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला सलाहकार समिति की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला सलाहकार समिति की बैठक571

👤29-03-2022-

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति (बैंकर्स) की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, पंडित दीनदयाल रोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा माटी कला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ओडीओपी योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना सहित अन्य योजनाओं हेतु लंबित आवेदनों की बिंदुवार समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत प्रथम ऋण हेतु 1234 एवं द्वितीय ऋण हेतु 785 का लक्ष्य आवंटित किया गया जिसके सापेक्ष विभाग द्वारा बैंकों को प्रथम ऋण हेतु प्रेषित 1850 आवेदन पत्रों के सापेक्ष  1839 आवेदन स्वीकृत किए गए तथा 1825 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरित किया गया एवं 14 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में लंबित हैं, द्वितीय ऋण हेतु विभाग द्वारा 58 आवेदन पत्र प्रेषित किए गए जिसके सापेक्ष बैंकों द्वारा 18 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए तथा 38 आवेदन पत्र स्वीकृति हेतु लम्बित है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्य केवीआईसी 29, केवीआईबी 54 तथा डीआईसी 41 के सापेक्ष विभाग द्वारा विभिन्न बैंकों को प्रेषित केवीआईसी 59, केवीआईबी के 239 व डीआईसी के 221 आवेदन पत्र प्रेषित किये गए जिसके सापेक्ष केवीआईसी के 33, केवीआईबी के 99 तथा डीआईसी 50 आवेदन पत्र स्वीकृत किये गए। कुल मार्जिन मनी 374.55 लाख के सापेक्ष बैंकों द्वारा 778.26 लाख मार्जिन मनी स्वीकृत की गई। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत लक्ष्य 50 के सापेक्ष विभाग द्वारा 145 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए गए जिनमें से 58 आवेदन स्वीकृत, 53 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरित एवं 72 आवेदन पत्र निरस्त किए गए तथा विभिन्न बैंकों में 9 आवेदन पत्र स्वीकृति हेतु लंबित हैं। ओडीओपी योजना अंतर्गत लक्ष्य 20 के सापेक्ष विभाग द्वारा 78 आवेदन पत्र भेजे गए जिसके सापेक्ष 29 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए, 28 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरित किया गया, 44 आवेदन पत्र निरस्त किए गए एवं 05 आवेदन विभिन्न बैंकों में लंबित हैं, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा माटी कला योजना अंतर्गत लक्ष्य 10 के सापेक्ष बैंकों को 45 आवेदन प्रेषित किए गए जिसमें 11 आवेदन स्वीकृत, 10 आवेदन पर ऋण वितरण एवं 7 आवेदन पत्र निरस्त किए गए तथा 21 आवेदन पत्र स्वीकृति हेतु लंबित हैं, तथा 13 आवेदन पत्र निरस्त किये गए हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूहों के बैंक लिंकेज के वार्षिक लक्ष्य 1500 के सापेक्ष 1829 पत्रावलियां बैंकों को प्रेषित की गई जिसके सापेक्ष 603 समूहों के बैंक लिंकेज स्वीकृत किए गए तथा 93 पत्रावलियां लंबित हैं। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत उद्यमियों के लिये 35, समूह के लिए 02 तथा क्रेडिट लिंकेज के लिए लक्ष्य 26 के सापेक्ष व्यक्तिगत की 77, समूह की 05 व क्रेडिट लिंकेज की 23 प्रेषित पत्रावली के सापेक्ष 34 व्यक्तिगत, 1 समूह एवं 11 क्रेडिट लिंकेज की पत्रावलियां स्वीकृत की गई, पंडित दीनदयाल स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लक्ष्य 1170 के सापेक्ष बैंकों को 395 आवेदन प्रेषित किए गए जिसके सापेक्ष 197 आवेदन स्वीकृत, 131 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में स्वीकृति हेतु लंबित है तथा 67 आवेदन पत्र निरस्त किये गए हैं। जिलाधिकारी ने लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत आवेदन पत्रों को बैंकों को प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करें किसी भी स्तर पर किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता, परियोजना निदेशक डूडा उमाशंकर वर्मा, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केंद्र सहित समस्त बैंकर्स मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

29-03-2022-


अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति (बैंकर्स) की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article