Back to homepage

Latest News

शानो-शौकत से मनाया गया हज़रत जिन्नात शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्से पाक

शानो-शौकत से मनाया गया हज़रत जिन्नात शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्से पाक824

👤01-04-2022-

मुसाफिरखाना-अमेठी हज़रत जिन्नात शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार कादूनाला के पास वार्षिक उर्स बड़ी ही शानो-शौकत के साथ मनाया गया। हज़रत जिन्नात शाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्से पाक पर दरगाह शरीफ़ पर सुबह कुरआन खानी तथा चादर शरीफ़ व गागर के साथ-साथ मज़ार शरीफ़ के इंतजामी हजरात ने लंगर एहतमाम किया जिसमें दूर-दराज़ से शामिल हुए सैकड़ों जायरीन ने लंगर चखा। बताते चले कि इस दरगाह पर हमेशा से हिन्दू-मुस्लिम तथा सभी जाति धर्म के लोग बिना किसी भेदभाव के शामिल होते रहें हैं। वहीं दरगाह की देखरेख कर रहे इंतजामिया का कहना है कि बाबा जिन्नात शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर लोगों का विश्वास है कि यहां खड़े होकर जो भी दुआ अल्लाह इश्वर से मांगो वो पूरी होती है। यह सिलसिला पिछले कई सालों से चलता आ रहा है तथा हमें उम्मीद है कि आगे भी परेशान लोगों को यहाँ से मदद् मिलती रहेगी।

🕔वसीम अहमद

01-04-2022-


मुसाफिरखाना-अमेठी हज़रत जिन्नात शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार कादूनाला के पास वार्षिक उर्स बड़ी ही शानो-शौकत के साथ मनाया गया। हज़रत जिन्नात शाह रहमतुल्लाह अलैह...

Read Full Article
क्षेत्राधिकारी ने फुरसतगंज राजकीय इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण

क्षेत्राधिकारी ने फुरसतगंज राजकीय इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण213

👤01-04-2022-

तिलोई अमेठी -फुरसतगंज राजकीय इंटर कालेज के निरीक्षण में पहुंचे क्षेत्राधिकारी तिलोई कालेज के स्ट्रांग रूम की 24 घंटे होगी पहरेदारी। हाल ही में यू पी बोर्ड की 12वी का अंग्रेजी प्रश्नपत्र लीक होने के बाद प्रदेश सरकार यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर हुई सख्त। पुलिस को दिए कड़े निर्देश । जिसके क्रम में राजकीय इंटर कालेज फुरसतगंज पहुंचे क्षेत्राधिकारी तिलोइ डॉ अजय कुमार सिंह ने फुरसतगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार सोनकर को निर्देश देते हुए कहा कि । कॉलेज के स्ट्रांग रूम की कड़ी पहरेदारी के लिए पुलिस को तैनात करें। साथ ही स्ट्रांग रूम के अंदर बाहर आने जाने वालों की रजिस्टर में दर्ज कराएं एंट्री । बिना हस्ताक्षर कोई भी नही करे स्ट्रांग रूम में प्रवेश। इससे पहले शिर्फ़ परीक्षा दौरान ही कालेज के गेट पर तैनात रहती थी पुलिस । स्ट्रांग रूम की जिम्मेदारी केंद्र ब्यवस्थापक की होती थी। इस मौके पर मौजूद रहे । प्रधानाचार्य संदीप चौधरी परीक्षा प्रभारी राम  आशरे वर्मा अरुण कुमार राकेश कुमार, अनुपम,व अध्यापक गण।

🕔वसीम अहमद

01-04-2022-


तिलोई अमेठी -फुरसतगंज राजकीय इंटर कालेज के निरीक्षण में पहुंचे क्षेत्राधिकारी तिलोई कालेज के स्ट्रांग रूम की 24 घंटे होगी पहरेदारी। हाल ही में यू पी बोर्ड की 12वी...

Read Full Article
कर्मठ ईमानदार छवि वाले प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री की छवि को लिल्लम कर रहे हैं खनन व प्रदूषण अधिकारी

कर्मठ ईमानदार छवि वाले प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री की छवि को लिल्लम कर रहे हैं खनन व प्रदूषण अधिकारी150

👤01-04-2022-

उन्नाव। हिंदुओं के सम्राट मसीहा बेदाग स्वच्छ छवि वाले प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जनता समाचार के माध्यम से क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों तथा जिला खनन अधिकारी की चल अचल और प्रतिमाह खर्च की जाने वाली सम्पत्ति सहित चार नजदीकी रिस्तेदारो के साथ गैर जनपदीय मजिस्ट्रेट के अधिनस्त पांच सदस्यीय टीम से जांच कराने की मांग उठाई है जिससे अवैध कार्यो के बदले वसूल कर जमा की गई संपति का खुलासा हो सके। मालूम हो कि जनपद में स्लाटर हाउसों से लेकर सभी संचालित चमड़ा उद्योग कैमिकल युक्त रसायन तरल पदार्थों का बहुत अधिक मात्रा में प्रयोग करते हैं स्तेमाल के बाद उसी कैमिकल रसायन युक्त तरल पदार्थों में बोरबेल के पानी के साथ नाली नालों के माध्यम लोनी ड्रेन और सिटी ड्रेन में गिराया जाता है जो किसानों की खेतिहर भूमि से होते हुए हिंदुओं की आस्था  और राम से जुड़ी पतित पावनी अविरल अमरत्व प्राप्त तारण हारनी मां गंगा में समाहित होता है जिसमे हिंदू धर्म के लोग पाप हारनी मानते हुए प्रति वर्ष अरबों लोग डुबकी लगाकर पवित्र काया करते है लेकिन शायद इससे अनजान है या फिर बेबस मजबूरियों वस डुबकी लगाकर नाना प्रकार के संक्रमित कीटाणुओ से ग्रसित होकर गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे है और इस ओर से नजरंदाज रहने के लिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सभी अधिकारियों मुरादे पूरी की जाती है जिससे यह लोग अकूत अवैध संपति के स्वामी बन रहे है।
जिला खनन अधिकारी से सांठगांठ करके खनन माफिया बीते एक वर्ष से बेलगाम होकर जनपद में सैकड़ों स्थानों पर अवैध का बड़ा खेल रात दिन खेलते आ रहे आधा सैकड़ा स्थानों पर तो स्वीकृत खनन के बाद भी निर्धारित मानकों की अर्थी निकाल कर संचालित है सबसे बड़ी लापरवाही इसी से नजर आती है खनन कार्य के समय जिम्मेदारों की जिम्मेदारी होती हैं कि खनन कार्य से जनजीवन प्रकृति और पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव ना पड़े और खनन कार्य मानक अनुरूप ही हो जिसके लिए खनन अधिकारी और क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी समय समय पर मौके स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करते रहे जैसे किसी भी प्रकार की नियम विरुद्ध खनन कार्य ना हो और लोगों के जनजीवन पर्यावरण आदि का नुकसान भी ना लेकिन अवैध धन के चकाचौंध में आकर यह दोनों जिम्मेदार अधिकारी कभी भी धरातल ई हकीकत पर पहुंचकर कभी भी निरीक्षण नहीं करते हैं शिकायत के बावजूद कहते रहते हैं किसका जिम्मेदार तहसील प्रशासन है और तहसील प्रशासन से मैं जांच करवाता हूं परंतु हकीकत में होता है कभी भी कोई भी जिम्मेदार कभी भी जांच करने नहीं जाता है क्योंकि इस कार्य के लिए एक निर्धारित मोटी रकम की वसूली की जाती है यदि किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई की जाती है मिलने वाली अवैध मोटी रकम में व्यवधान पैदा होता है जिसका कई बार खुलासा हो चुका है जब मुख्य विकास अधिकारी दीपांशु पटेल खनन स्थल पर पहुंचकर मानक के विपरीत खनन करते हुए खनन माफियाओं को पकड़ा है जैसा कि चुनाव के दौरान ही देर रात में परियर कटरी में गंगा रेती में पोखलैंड मशीन से करते हुए पाया था परंतु किसी भी तरह से कोई कार्यवाही ना होना लोगों के बीच सुर्खियों में रहा है इस लिए जनता समाचार पत्र के माध्यम मुख्यमंत्री से इन अधिकारियों चल अचल प्रतिमाह के आने वाले खर्च को जोड़ते हुए संपति की मजिस्ट्रेट की निगहबानी में पांच सदस्य टीम के माध्यम जांच की मांग कर रही है जिससे होने वाले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके।

🕔राजेश कुमार

01-04-2022-


उन्नाव। हिंदुओं के सम्राट मसीहा बेदाग स्वच्छ छवि वाले प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जनता समाचार के माध्यम से क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड...

Read Full Article
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से जनपद के विभिन्न स्कूलों का परीक्षा के दौरान किया गया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से जनपद के विभिन्न स्कूलों का परीक्षा के दौरान किया गया औचक निरीक्षण501

👤01-04-2022-

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा संयुक्त रुप से जनपद में चल रही हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन, सकुशल व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन व सकुशल संपन्न कराने के निर्देश केंद्र व्यवस्थापक व परीक्षा में लगे अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा के दौरान शिव महेश इंटर कॉलेज गौरीगंज, श्री जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज ककवा, प्रमोद आलोक इंटर कॉलेज अमेठी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी, श्री रणवीर इंटर कॉलेज अमेठी, रामकरन सिंह इंटर कॉलेज नरैनी, मंगलम इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना, विद्या निकेतन इंटर कॉलेज वारिसगंज, ए0एच0 इंटर कॉलेज जगदीशपुर, राजकीय इंटर कॉलेज इन्हौना, राजकीय इंटर कॉलेज  राजाफत्तेपुर, डा. प्रताप नारायण मिश्र स्मारक इंटर कॉलेज राजाफत्तेपुर तिलोई, सुभाष पशुपतिनाथ विद्यापीठ इंटर कॉलेज तिलोई का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा परीक्षा प्रश्नपुस्तिकाओं के पैकेटों की सील देखी गयी। डीएम व एसपी द्वारा स्कूल प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के दौरान स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे हमेशा अपडेट रहे तथा परीक्षा के दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि पर पूर्णतयः प्रतिबन्ध रहे साथ ही परीक्षा केन्द्रों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन की मंशानुरूप पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराते हुए नकलचियों पर पैनी नजर रखी जाए, कोई भी परीक्षार्थी अगर नकल करते हुए पाया जाए तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

01-04-2022-


अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा संयुक्त रुप से जनपद में चल रही हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन, सकुशल...

Read Full Article
धनपाला मेमोरियल स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरण पुरुस्कार सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

धनपाला मेमोरियल स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरण पुरुस्कार सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन930

👤31-03-2022-

तिलोई अमेठी -खबर जिले के तिलोई तहसील के सिंहपुर विकास खण्ड के कैथागांव से है।जहां कैथागांव स्थित धनपाला मेमोरियल स्कूल में आज गुरुवार को वार्षिक परीक्षा फल वितरण व मेधावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।जिसमें मुख्य अतिथि बनियान ट्री इंटर नेशनल स्कूल जाफरगंज की प्रधानाचार्या रुचि श्रीवास्तवा ने सभी मेधावी छात्रों को गोल्ड,सिल्वर,ब्रांज मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर राजा फत्तेपुर स्थित डॉ प्रताप नारायण मिश्र इंटर कॉलेज के प्रबंधक उपेंद्र मिश्रा,बनियान ट्री इंटर नेशनल स्कूल जाफरगंज की उपप्रधानाचार्या कुसुम मिश्रा, धनपाला मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक डॉ अविनाश मिश्र, प्राचार्या समीक्षा शुक्ला, आदर्श श्रीवास्तव,मंजू सिंह,अपर्णा त्रिपाठी, प्रत्यूष शुक्ला,भारती मिश्रा सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका एवं अभिभावक मौजूद रहे।

🕔वसीम अहमद

31-03-2022-


तिलोई अमेठी -खबर जिले के तिलोई तहसील के सिंहपुर विकास खण्ड के कैथागांव से है।जहां कैथागांव स्थित धनपाला मेमोरियल स्कूल में आज गुरुवार को वार्षिक परीक्षा फल वितरण...

Read Full Article
जगदीशपुर में शुरू हुआ सीएनजी व पीएनजी गैस प्लांट, घर-घर पहुंचेगी अब गैस

जगदीशपुर में शुरू हुआ सीएनजी व पीएनजी गैस प्लांट, घर-घर पहुंचेगी अब गैस753

👤31-03-2022-

जगदीशपुर-अमेठी क्षेत्र में सीएनजी गैस तथा पी एनजी गैस प्लांट की हुई शुरूआत, बीजीआरएल प्रबन्धक राजीव सचदेवा ने फीता काटकर प्लांट का किया शुभारम्भ, एलपीजी से सस्ती होगी यह घरेलू गैस। बताते चले कि काफी समय से बन रहा औधोगिक क्षेत्र ग्राम-सिठौली के पास बीजीआरएल गैस प्लांट अब सीएनजी व पीएनजी गैस सप्लाई के लिये पूरी तरह तैयार है। युपीसीडा कालोनी तथा आसपास के ग्रामीणों को पाईप लाईन के जरिए उनके घरों तक पीएनजी गैस पहुंचाने का काम जोरो पर चल रहा है कुछ ही दिनों में लोगों को एलपीजी सिलेन्डर ढ़ोने की परेशानी से निजात मिल जायेगी। बीजीआरएल के प्रबन्धक राजीव सचदेवा ने बताया कि इस प्लांट से अमेठी, प्रतापगढ़ व रायबरेली को सीएनजी गैस उपलब्ध कराई जायेगी व आने वाले समय में क्षेत्रीय जनता को एलपीजी से सस्ती घरेलू गैस उनके घरों पर मिलेगी तथा इसकी सेवा दिन-रात उपलब्ध रहेगी। वहीं रजत शर्मा ने बताया कि इस गैस के इस्तेमाल से पहले कोई भुगतान देय नहीं होगा उपभोक्ता जितनी गैस इस्तेमाल करेगा उतने का बिल उसको भेज दिया जायेगा तथा ख़र्च की गैस का ही भुगतान करना होगा। इस मौके पर सुरेश सिंह, दुर्गेश, आशुतोष आदि अधिकारी मौजूद रहे।

🕔वसीम अहमद

31-03-2022-


जगदीशपुर-अमेठी क्षेत्र में सीएनजी गैस तथा पी एनजी गैस प्लांट की हुई शुरूआत, बीजीआरएल प्रबन्धक राजीव सचदेवा ने फीता काटकर प्लांट का किया शुभारम्भ, एलपीजी से सस्ती...

Read Full Article
डॉक्टर लीना शरद शिल्पी बनी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेटेलाइट परिसर की डायरेक्टर

डॉक्टर लीना शरद शिल्पी बनी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेटेलाइट परिसर की डायरेक्टर381

👤31-03-2022-

अमेठी: डॉक्टर लीना शरद शिल्पी को टीकरमाफी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेटेलाइट परिसर की डायरेक्टर नियुक्ति किया गया। डॉक्टर लीना शरद शिल्पी को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेटेलाइट परिसर का डायरेक्टर बनाए जाने पर कर्मचारियों का बधाई एवम शुभकामनाएं देने  की लगी लम्बी कतार। डॉक्टर लीना शरद शिल्पी जी ने कुलपति महोदय जी के साथ-साथ अन्य स्टॉफ़गण व कर्मचारी-गण का आभार प्रकट किया। डायरेक्टर बनाये जाने पर सोशल मीडिया पर चहेते लोगों द्वारा बधाई एवम शुभकामनाओं का दौर तेज़ी से जारी हो गया। इस मौके पर कपिल पाण्डेय, जय बहादुर सिंह, पवन तिवारी, पंकज सिंह, लक्ष्मी यादव, ओमकार, जगन्नाथ पाण्डेय, दीपक, कमलेंद्र, शंभू नाथ यादव सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग व स्टाफगण उपस्थित होकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। भारी संख्या में आये हुए लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की और डायरेक्टर जी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उस दौरान डायरेक्टर डॉक्टर लीना शरद शिल्पी ख़ूब पसन्न दिखाई दी।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

31-03-2022-


अमेठी: डॉक्टर लीना शरद शिल्पी को टीकरमाफी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेटेलाइट परिसर की डायरेक्टर नियुक्ति किया गया। डॉक्टर लीना शरद शिल्पी को बाबा साहेब भीमराव...

Read Full Article
बढ़ती महंगाई पर राहुल गाँधी का देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान-प्रांजल तिवारी

बढ़ती महंगाई पर राहुल गाँधी का देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान-प्रांजल तिवारी977

👤31-03-2022-

अमेठी: लगातार पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के विरोध में आज अमेठी के ककवा रोड इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता/महासचिव प्रांजल तिवारी व यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला के संयोजन में पंप पर मशीन को माला पहनाकर व पंप पर आगंतुक बन्धुओं को पुष्प भेट करके बढ़ती महंगाई व मूग दर्शक बनी भाजपा सरकार का विरोध किया।इस दौरान प्रवक्ता प्रांजल तिवारी ने कहा कि मौजूदा सरकार अभी तक पूरी तरीके से महंगाई पर रोक लगाने में नाकामयाब है,आखिर कांग्रेस के सरकार में चूड़ी भेजने वाली सांसद स्मृति ईरानी अब कहा छिप कर बैठी है अब क्यों सरकार को चूड़ी नही भेज रही है,इस अवसर पर अभिषेक ओझा,शुभम,आदित्य दर्जनों  कांग्रेसी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

31-03-2022-


अमेठी: लगातार पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के विरोध में आज अमेठी के ककवा रोड इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता/महासचिव प्रांजल तिवारी व...

Read Full Article
स्थापना दिवस की तैयारी हेतु दि आयुष्मान फाउंडेशन की हुई बैठक

स्थापना दिवस की तैयारी हेतु दि आयुष्मान फाउंडेशन की हुई बैठक545

👤31-03-2022-

सोहावल अयोध्या  ।स्थापना दिवस  पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर दि आयुष्मान फाउंडेशन के पदाधिकारियों की बैठक आज मुख्य कार्यालय पर की गई जिसमें फाउंडेशन से जुड़े सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। पदाधिकारियों द्वारा 23 अप्रैल 2022 को फाउंडेशन के चौथे स्थापना दिवस को मनाने को ले कर रणनीति बनाई गई जिसमें टीम के सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे।सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी स्थापना दिवस के दिन रक्तदान शिविर / चिकित्सा शिविर /का आयोजन करते हुए प्रमुख समाजसेवियों का सम्मान / टीम के सदस्यों का सम्मान किया जाएगा| टीम के अध्यक्ष पटेल पवन वर्मा सभी सदस्यों से निवेदन है कि आप सब अपनी-अपनी राय काल / मेसेज के माध्यम से दे, जिससे स्थापना दिवस को शानदार तरीके से मनाया जा सके | उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाले सदस्य रक्तदान करके गरीवों की सेवा करके पुण्य के भागी बने और जो रक्त दान करना चाहते है वे पहले से यहाँ अपना नाम दर्ज कराए।  आज इस बैठक में दि आयुष्मान फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, मो. फहीम, अविनाश चंद्रश्रीवास्तव, अश्वनी कौशल, सत्येन्द्र  पांडेय, शुभम पटेल, सुरेन्द्र कोरी, बादल सैनी, संदीप यादव, सोनू, विशाल मौर्या आदि मौजूद रहे ।

🕔मोहम्मद फहीम

31-03-2022-


सोहावल अयोध्या  ।स्थापना दिवस  पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर दि आयुष्मान फाउंडेशन के पदाधिकारियों की बैठक आज मुख्य कार्यालय पर की गई जिसमें फाउंडेशन से जुड़े...

Read Full Article
डीएम ने स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

डीएम ने स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश392

👤31-03-2022-

उन्नाव।जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जनपद रैंकिंग, आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पंजीकरण, जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थी व आशा भुगतान, क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण की समीक्षा की गई।
  जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यक्रमों में लक्ष्य के सापेक्ष गुणात्मक उपलब्धि सुनिश्चित की जाए। खराब प्रगति पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा जो भी ए०एन०एम० ठीक से कार्य न करें या जो भी चिकित्सा के स्टाफ सही से कार्यों को न कर रहे हो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए उनकी सेवा समाप्त की जाए। उन्होंने पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रगति ठीक न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित को कड़े निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ अंजू दुबे से रोगियों को बाहर की दवाई लिखने के संबंध में आपत्ति जताते हुए अस्पताल की स्थिति सुधारने हेतु कड़े निर्देश दिए। कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति जानते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए समस्त योजनाओं में जनपद की रैंकिंग सही कराने हेतु दिशा निर्देश दिए।
  बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके गौतम, डॉक्टर नरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पवन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ अंजू दुबे, जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव, संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

31-03-2022-


उन्नाव।जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जनपद रैंकिंग, आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article