Back to homepage

Latest News

दो ऐसी पुलिस चौकी, जहां नहीं रहते पुलिसकर्मी

दो ऐसी पुलिस चौकी, जहां नहीं रहते पुलिसकर्मी395

👤27-03-2022-

शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र में दो ऐसी पुलिस चौकी है जहां पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहते, स्थानीय लोगों का कहना है कि राम भरोसे छोड़े गए इस चौकी पर पुलिसकर्मियों के न रहने से अपराधी आराम से प्रवेश कर सकते हैं. इस कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना रहता है. जनपद अयोध्या और जनपद अमेठी की सीमा पर बनी सत्थिन चौकी के बाद उरेरमऊ चौकी सबसे संवेदनशील चौकी मानी जाती है. उरेरमऊ के जंगलों से सटे होने के कारण इस इलाके में पुलिस को लगातार चौकस रहना पड़ता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस इलाके से बड़े पैमाने पर कच्चे शराब की लगातार आपूर्ति होती है।

अपराधी आसानी से कर सकते हैं एंट्री

बॉर्डर की चौकी होने के कारण पुलिस ने बैरीकेडिंग तो लगाए लेकिन पुलिसकर्मी तैनात ना होने की वजह से अच्छे तरीके से चेकिंग नहीं हो पाती है. बताया जाता है कि यह इलाका जंगल के पास है. थाना क्षेत्र में आने के लिए अपराधी इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, चौकी पर एक

दारोगा की भी तैनाती है, लेकिन उनकी ड्यूटी वीआईपी गतिविधियों में लगी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां तैनात दारोगा चौकी पर कभी-कभार ही नजर आते हैं।

लोगों में है आक्रोश

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रास्ते से जनपद में अपराधियों की बेरोकटोक एंट्री होती है, जिसके कारण यहां की शांति व्यवस्था को खतरा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि कई बार पुलिसकर्मियों को इस बारे में कहा भी गया, लेकिन पुलिस पदाधिकारियों ने इस मामले में अबतक कोई भी कदम नहीं उठाया है।

बढ़ रही हैं आपराधिक घटनाएं ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण इलाके में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

इलाके में स्मैक के कारोबार पर रोकथाम नहीं लगाई जा सकी. उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी को अपग्रेड करने की जरूरत है, साथ ही इलाके में लगातार पुलिस गश्त की जरूरत है।

क्षेत्राधिकारी बोले- जल्द की जाएगी व्यवस्था

इधर, पुलिस अधिकारियों का भी मानना है कि बॉर्डर की चौकी होने के साथ ही यह जंगल के पास है, जिसका लाभ अपराधी उठा सकते हैं. लेकिन इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इस मामले में क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना ने कहा कि सत्थिन व उरेरमऊ चौकी काफी संवेदनशील चौकी है. उन्होंने कहा कि बेरिकेड्स पर चेकिंग के लिए समुचित पुलिसकर्मियों की व्यवस्था की जा रही है,

🕔 असद हुसैन, इसराक अहमद

27-03-2022-


शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र में दो ऐसी पुलिस चौकी है जहां पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहते, स्थानीय लोगों का कहना है कि राम भरोसे छोड़े गए इस चौकी पर पुलिसकर्मियों...

Read Full Article
थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एकट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एकट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार21

👤27-03-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 बृजभूषण पाठक थाना मोहनगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मु0अ0सं0 72/22 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त अरमान उर्फ गुड्डू पुत्र तौफीक उल्ला नि0 ग्राम पहलवान का पुरवा मजरे अहुरी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को राजामऊ पुल के पास से समय करीब 10:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना मोहनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

27-03-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 बृजभूषण पाठक थाना मोहनगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र...

Read Full Article
गुणवत्ता विहीन बन रही सड़क का ग्रामीणों ने किया विरोध

गुणवत्ता विहीन बन रही सड़क का ग्रामीणों ने किया विरोध398

👤27-03-2022-

सड़क निर्माण कार्य ब्लाक संग्रामपुर चौराहे से कालिकन मोड़ तक हो रहा है

गुडवत्ता विहीन सड़क निर्माण कार्य होने से ग्रामीणो में दिखा रोष, सड़क निर्माण कार्य का किया सामूहिक विरोध

संग्रामपुर चौराहे से अमेठी कालिकन मोड तक सात किलोमीटर चौड़ीकरण कर सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। निर्माण की कुल लागत सात करोड़ है। टेंडर के बाद सड़क का काम भी शुरू हुआ लेकिन इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण में खेल शुरू हो गया । मानक विहीन कार्य कराए जाने से सड़क के जल्द ही टूट जाने की संभावना है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में पुरानी सड़क को उखाड़े बिना ही गिट्टी बिछाई जा रही है। वही गिट्टी बिछाने में बी मानक का प्रयोग नही किया जा रहा है। मानक विहीन सड़क बनाए जाने के विरोध में तेज बहादुर सिंह, विजय विक्रम सिंह, बृजेश मिश्र सहित तमाम लोगों ने ब्लॉक संग्रामपुर समीप सड़क पर विरोध करते हुए बताया कि लगातार नई सड़क मानक विहीन बनाई जा रही है। पहली बनी सड़क को उखाड़ा ही नही गया उसी के ऊपर गिट्टी बिछा दी जा रही है। जिससे जल्द ही सड़क वैसे हो जाएगी। हमारे देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कहते है कि 2024 तक सड़क अमेरिका जैसे बना देंगे पर यहाँ तो ऐसी सड़क बनाई जा रही है जो जल्द ही उखाड़ने लगेगी। वही ग्रामीणों ने कहा अगर जांच नही हुई तो किसी भी कीमत पर गुणवत्ता विहीन कार्य नहीं होने दिया जाएगा। वही विरोध कर रहे ग्रामीणों ने अमेठी संसद स्मृति ईरानी और जिलापंचायत राजेश अग्रहरी से सड़क निर्माण में जांच जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीण नरसिंह बहादुर सिंह ने बताया कि ये सड़क अमेठी से संग्रामपुर मुख्यालय तक बन रही है।हमारी बात को अमेठी की सांसद मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी तक पहुचे की जो अमेठी में सड़कों का निर्माण हो रहा है वो मानक विहीन बन रही है इस सड़क में 2 इंच गिट्टी डाली जा रहा है पुरानी सड़क की बिना खोदाई किये ही सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।अगर हम लोग अधिशासी अभियंता या किसी भी अधिकारी कर्मचारी को बताते हैं तो हमारी बातों को नही सुना जाता है। हमारी मांग है कि काली सड़क को उखाड़ कर फिर से नई बनाई जाय। हम चाहते है कि हमारी बात को सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री तक पहुचाई जाय। वही ग्रामीण बृजेश मिश्र ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य को सही तरीके से नही बनाया जा रहा है। इसमे पुरानी सड़क की बिना खोदाई किये ही बनाई जा रही है इस सड़क के निर्माण में लीपापोती कर काम किया जा रहा है।हम लोग इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे। ग्रामीण तेज बहादुर सिंह ने बताया कि हमारी मांग है कि सड़क की जांच करके ही निर्माण कराया जाय।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

27-03-2022-


सड़क निर्माण कार्य ब्लाक संग्रामपुर चौराहे से कालिकन मोड़ तक हो रहा है

गुडवत्ता विहीन सड़क निर्माण कार्य होने से ग्रामीणो में दिखा रोष, सड़क निर्माण कार्य...

Read Full Article
पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा थाना पयागपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा थाना पयागपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश821

👤27-03-2022-

बहराइच। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा आज  थाना कोतवाली नानपारा का वार्षिक निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के पश्चात निम्न निर्देश जारी किये गये 1.निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर , त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर  तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा उक्त अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उचित रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया। 
2.जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गयी।
3. महिला हेल्प डेस्क की शिकायतों के संबंध में निस्तारण की समीक्षा करते हुए थाने द्वारा उनकी शिकायतों पर कृत्य कार्यवाही की जांच की गयी तो पाया गया कि म0 हेल्पडेस्ककर्मी द्वारा अच्छा वर्ताव एवं कार्य किया गया है जिसमें महिला पुलिस कर्मी के कार्य की सराहना की गयी।
4. रजिस्टर न0- 08 की इन्ट्री चेक की गयी तथा तद्नुसार इन्ट्री का निर्देश दिया गया।
5.बीट पुलिसिंग प्रणाली के माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया गया  तथा बीट पुलिस कर्मियों की समीक्षा की गयी और  समय से बीट सूचना अंकित  कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
6.महोदय द्वारा प्रत्येक जनशिकायत का फीडबैक स्वयं प्रभारी निरीक्षक को करने के लिए निर्देशित किया गया।
7. मालखाने में रखे बलवा ड्रिल से सम्बन्धित उपकरणों की साफ सफाई करा कर रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके एंव लावारिश वाहन /माल की सूची बनाकर नीलामी की प्रक्रिया के प्रस्ताव को प्रस्तुत कर निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिये गये।
8.सभी पुलिस कर्मियों को मानक के अनुसार वर्दी धारण करने तथा टर्नआउट उच्च कोटि का रखने  के लिए निर्देशित  किया गया ।
09. विगत विधान सभा चुनाव में बेहतर कार्य करने के लिए आरक्षियों की सराहना की गई व भविष्य में भी मनोयोग से कार्य करने हेतु निर्देशीत किया गया ।
10. निरीक्षण के दौरान अपराधियों के विरुध्द नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

🕔मोहम्मद बिलाल

27-03-2022-


बहराइच। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा आज  थाना कोतवाली नानपारा का वार्षिक निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के पश्चात निम्न निर्देश...

Read Full Article
जगदीशपुर में डी0जे0 ग्लोबल स्कूल का हुआ उद्घाटन

जगदीशपुर में डी0जे0 ग्लोबल स्कूल का हुआ उद्घाटन608

👤27-03-2022-

स्मार्ट क्लास से मिलेगी डी0जे0 ग्लोबल स्कूल में शिक्षा


जगदीशपुर (अमेठी)। जनपद के जगदीशपुर बाजार में शुकुल बाजार मोड़ पर रविवार को अमेठी के पूर्व  खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 सत्यप्रकाश यादव के करकमलों से  डी0जे0 ग्लोबल स्कूल का हुआ उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर धर्मजीत सिंह (डी0जे0), रुचि सिंह, मुरलीधर शुक्ल, अम्बे प्रसाद पाठक, दयाशंकर यादव और संजय मौर्य सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
डी0जे0 ग्लोबल स्कूल  के प्रबंधक धर्मजीत सिंह (डी0जे0) ने बताया कि यह विद्यालय प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्तर पर अभी शुरू किया जा रहा है। जिसमे स्मार्ट क्लास से शिक्षा की व्यवस्था की गई है।  बताते चलें कि डी0जे0 कान्वेंट स्कूल के नाम से रानीगंज में एक इन्टरकालेज पूर्व में चल रहा है जहाँ ग्रामीण प्रतिभाएं निखर कर देश मे अपना नाम रोशन कर रही हैं।

🕔अंकित यादव

27-03-2022-


स्मार्ट क्लास से मिलेगी डी0जे0 ग्लोबल स्कूल में शिक्षा


जगदीशपुर (अमेठी)। जनपद के जगदीशपुर बाजार में शुकुल बाजार मोड़ पर रविवार को अमेठी के पूर्व ...

Read Full Article
आईना परिवार ने किया भव्य होली मिलन समारोह

आईना परिवार ने किया भव्य होली मिलन समारोह540

👤26-03-2022-

लखनऊ 
लखनऊ चुनावी सरगर्मी और शपथ ग्रहण समारोह में व्यस्त मीडिया कर्मियों की व्यस्ता को देखकर हुए मंत्रिमंडल के गठन के दूसरे दिन आईना  परिवार ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम विकास दीप  स्टेशन रोड पर बड़ी ही आत्मीयता,  भाईचारे और एकता के माहौल में मनाया।
 जिसमें भारी संख्या में पत्रकार शामिल हुए। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि सभी  संप्रदाय के लोगों ने इस समारोह में बढ़ चढ़कर भाग लिया और अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी।
       इस समारोह में कई माननीय, गणमान्य, समाज सेवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ पत्रकारों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं और उनके मुद्दों के लिए आवाज उठाती रहेंगी। उन्होंने पत्रकारिता जगत की तारीफ करते हुए कहा कि समस्त पत्रकारों ने सरकार के विकास की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया और जनता के आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनी। विशिष्ट अतिथि से रुप में  मध्य क्षेत्र के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि करो ना काल में बहुत सारे पत्रकार साथी दिवंगत हो गए उनके परिवार आज समस्याओं से जूझ रहे हैं आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे हैं उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है उन्होंने आईना परिवार और समस्त पत्रकारों को होली की बधाई देते हुए ऐसे कार्यक्रमों को करते रहने पर बल दिया। सुशील दुबे, मनोज मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार जयसवाल ,  गोलेश स्वामी, श्रीधर अग्निहोत्री, अजय श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव सहित कई अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
     ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद कामरान ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है हमारी जिम्मेदारी और दायित्व है कि पहले अपने कर्तव्य और धर्म का पालन करें क्योंकि अभी तक सभी पत्रकार साथी चुनाव और उसके बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम की कवरेज में व्यस्त थे जिसके कार कारण आईना परिवार ने होली मिलन कार्यक्रम 26 मार्च दिन शनिवार को रखा ताकि सरकार बनने की खुशी, होली मिलन में एक दूसरे के साथ बांटा जा सके। जिस तरह चुनाव और होली की व्यवस्था को बड़े ही सुचारु रुप से शांतिपूर्वक पुलिस कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी के साथ निभाया और होली के दिन बाद होली मना कर अपनी खुशी का इजहार किया उसी तर्ज पर हम सभी मीडिया कर्मी नई सरकार के गठन के बाद होली मिलन समारोह करके अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।
    समारोह में शामिल होने वाले, आईना परिवार सहित भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

26-03-2022-


लखनऊ 
लखनऊ चुनावी सरगर्मी और शपथ ग्रहण समारोह में व्यस्त मीडिया कर्मियों की व्यस्ता को देखकर हुए मंत्रिमंडल के गठन के दूसरे दिन आईना  परिवार ने होली मिलन...

Read Full Article
महिला थाने के प्रयास से 01 वैवाहिक जोड़ा पुनः साथ रहने को हुआ राजी

महिला थाने के प्रयास से 01 वैवाहिक जोड़ा पुनः साथ रहने को हुआ राजी282

👤26-03-2022-


अमेठी /पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति,” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के तहत उ0नि0 ममता रावत थानाध्यक्ष महिला थाना मय टीम द्वारा महिला थाना गौरीगंज में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के संबंध में समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं को सुलझाते हुए पति-पत्नी को साथ रहने के लिए समझाया गया । जिसमें 01 वैवाहिक जोड़ा राजी खुशी से आपस में एक साथ रहने के लिए सहमत होकर घर गया तथा अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया । अमेठी पुलिस द्वारा उनको आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी गई ।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

26-03-2022-



अमेठी /पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति,” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन...

Read Full Article
बिजली स्पार्किंग के चलते अचानक नौरंगाबाद गांव मे लगी आग चार घर जलकर राख हो गऐ

बिजली स्पार्किंग के चलते अचानक नौरंगाबाद गांव मे लगी आग चार घर जलकर राख हो गऐ434

👤26-03-2022-

 निघासन खीरी सिंगाही क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव में आग से 3-4 मकान जलकर राख: देर रात को हादसा, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने गांव के लोगों के साथ पाया आग पर काबू नौरंगाबाद गांव मे बीती रात आग लग गई। जिससे तीन घर जलकर पूरी तरह राख हो गए। लोग अपने घरों में खाना पीना खाकर सो रहे थे कि अचानक गांव घर में आग लग गई, जबतक कोई कुछ समझ पाता आग ने एक के बाद एक घर को जद में लिया और देखते ही देखते छह घर जलकर स्वाहा हो गए। 

सूचना पर देरी से पहुंची दमकल की गाड़ी ने गांव वालों के सहयोग से आग पर काबू पाया। नौरंगाबाद प्रधान प्रतिनिधि यदुवेंद्र अवस्थी ने बताया कि देर रात सभी अपने घरों में खाना खा पीकर सो रहे थे कि अचानक केशव राम के घर में बिजली की स्पार्किंग के चलते अचानक आग लग गई, अचानक आग लगने के कारण गांव में भगदड़ सी मच गई देखते ही देखते आग केशव राम के घर से जगमोहन, नंदराम, परशुराम, मुनेश, और त्रिमोहन के घर को अपने जद में ले लिया देखते ही देखते गांव के चार घर जलकर राख हो गए।
प्रधान प्रतिनिधि यदुवेन्द्र अवस्थी ने सूचना थानाध्यक्ष सिंगाही राजकुमार सरोज को दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग ने चार या चार घरों को अपने आगोश में ले लिया था। घरों में रखा घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिसमे परशुराम, मुनेश और त्रिमोहन के घर मे रखा अनाज, बिस्तर बक्से में रखे कपड़े नकदी सहित जलकर राख हो गया।

🕔अनिल कुमार/अरविन्द कुमार

26-03-2022-


 निघासन खीरी सिंगाही क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव में आग से 3-4 मकान जलकर राख: देर रात को हादसा, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने गांव के लोगों के साथ पाया आग पर काबू नौरंगाबाद...

Read Full Article
स्कूल प्रवंधन की बड़ी लापरवाही से छात्रा का भविष्य अधर में

स्कूल प्रवंधन की बड़ी लापरवाही से छात्रा का भविष्य अधर में76

👤26-03-2022-

शुकुल बाजार अमेठी।
अमेठी जनपद के शुकुल बाजार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालय आजाद पव्लिक स्कूल ऊंचगांव की बड़ी लापरवाही आई सामने जिसके कारण इंटर में पढ़ने वाली एक छात्रा भविष्य गर्त में समा गया है और वह परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र न प्राप्त कर सकी और उसका एक वर्ष स्कूल की लापरवाही के कारण बरबाद गया।वहीं इंटर की छात्रा मनीषा कुमारी का कहना है कि स्कूल के शिक्षक अंत तक यह कहते रहे कि प्रवेश पत्र आयेगा लेकिन उन्होंने परीक्षा प्रारंभ के बाद प्रवेश पत्र नहीं दिया जबकि विद्यालय में फीस से लेकर परीक्षा शुल्क प्रवेश पत्र शुल्क आदि सभी फीस जमा की गई लेकिन वह प्रवेश पत्र देने को तैयार नहीं हैं और इससे मेरी एक वर्ष की मेहनत पर पानी फिर गया है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है क्या गरीब को परीक्षा देना हक नहीं है इस विषय पर अब विद्यालय प्रवंधन कुछ बोलने को तैयार नहीं।मेरा तथा मेरे माता पिता की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया।मेरा कोई सुनने को तैयार नहीं है मैं आप सभी के माध्यम से यह न्याय की मांग करती हूं कि इस विषय और विद्यालय प्रवंधन पर कोई ठोस कदम उठाया जाय जिससे जो मेरे साथ घटित हुआ वह और किसी गरीब छात्र छात्रों के साथ न घटित हो।

🕔 असद हुसैन,इसराक अहमद

26-03-2022-


शुकुल बाजार अमेठी।
अमेठी जनपद के शुकुल बाजार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालय आजाद पव्लिक स्कूल ऊंचगांव की बड़ी लापरवाही आई सामने जिसके कारण इंटर में पढ़ने...

Read Full Article
थाना अमेठी पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना अमेठी पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार767

👤26-03-2022-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 महेन्द्र कुमार यादव थाना अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा पुत्र देवतादीन मिश्रा नि0 बिसम्बरपुर मजरे बरियापुर थाना व जनपद अमेठी को अंतू रोड बाईपास तिराहे के पास से समय करीब 04:05 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 08.01.2022 को मैं और मेरा साथी रोहित शुक्ला ने मिलकर ग्राम बलियापुर से एक ट्रैक्टर चोरी किया था । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔 असद हुसैन,इसराक अहमद

26-03-2022-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 महेन्द्र कुमार यादव थाना अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजेन्द्र...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article