Back to homepage

Latest News

विधायक का पार्टी कार्यलय में किया गया स्वागत

विधायक का पार्टी कार्यलय में किया गया स्वागत 408

👤24-03-2022-

अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर  सपा के पूर्व मंत्री व मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद का पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर आने वाले एमएलसी चुनाव की तैयारियों पर भी गहनता से मंथन किया गया। इस मौके पर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। स्वागत से अभिभूत विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया सदैव आभारी रहूंगा और समाजवादी पार्टी जनता और कार्यकर्ता की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ता रहूंगा । एमएलसी चुनाव में हीरालाल यादव की जीत सुनिश्चित है पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह से विजय हासिल की है वह कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा ही है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ विधायक अवधेश प्रसाद व गोसाईगंज से जीते सपा विधायक अभय सिंह ने यह मिसाल कायम कर दी कि अगर मेहनत और ईमानदारी से कार्य किया जाए तो जनता सर आंखों पर बिठाती है। उन्होंने कहा कि आज एमएलसी चुनाव के लिए तैयारियों पर भी कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया गया और यह तय किया गया कि एमएलसी चुनाव में एक बार फिर हीरालाल यादव को विजय दिलाना है ।बीकापुर प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि एमएलसी चुनाव में हीरालाल यादव का चुनाव जीतना तय है क्योंकि पार्टी के पास एमएलसी चुनाव का जीतने के लिए प्राप्त मात्रा में जनप्रतिनिधि है आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने किया संचालक जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया ।पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मिल्कीपुर से जीते विधायक अवधेश प्रसाद का स्वागत किया गया इसके साथ ही एमएलसी चुनाव की तैयारियों पर भी रणनीति तय की गई ।
बैठक में मुख्य रूप से जिला महासचिव बख्तियार खान वरिष्ठ नेता छेदी सिंह जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल एजाज अहमद अमृत राजपाल राम अचल यादव छोटे लाल यादव शिव बरन यादव पप्पू लालचंद चौरसिया सुरेंद्र यादव साहेब लाल यादव हाजी असद अहमद अवधेश यादव ननकन यादव सरोज यादव जेपी यादव शोएब खान अतुल चौधरी जगन्नाथ यादव गया प्रसाद यादव राशिद जमील नंदू गुप्ता सुरेश यादव विनय मौर्य मोनू अपर्णा जायसवाल मोहम्मद असलम विजय बहादुर वर्मा संतराम यादव, राम कुमार अवस्थी पिंटू यादव रामचंद्र रावत मिर्जा सादिक हुसैन अंसार अहमद बब्बन इश्तियाक खान रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे l

🕔 राकेश सिंह

24-03-2022-


अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर  सपा के पूर्व मंत्री व मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद का पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने...

Read Full Article
बाजार शुक्ल की ग्राम पंचायतों में केवल कागजों में बने सोख्ता गड्ढा

बाजार शुक्ल की ग्राम पंचायतों में केवल कागजों में बने सोख्ता गड्ढा141

👤24-03-2022-

मुख्य विकास अधिकारी अंकुर लाठर के निर्देशन में ग्राम पंचायतों में जल निकास की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सोख्ता गड्ढा बनाने का बजट खारिज किया गया है, परंतु सोख्ता गड्ढा केवल कागजी कहानी ही बनकर रह गया है। बाजार शुक्ल की 54 ग्राम पंचायतों में विगत कई वर्षों में हजारों सोख्ता गड्ढा कागजों पर बनाए गए ।

क्या है सोख्ता गड्ढा
 सोख्ता गड्ढा का निर्माण ग्राम पंचायतों में उस जगह पर किया जाता है जहां नाली की व्यवस्था जगह कम होने के कारण नहीं की जा सकती है। घर का गंदा पानी किसी एक जगह पर सोख्ता गड्ढा बनाकर निकाल दिया जाता है। प्रत्येक सोख्ता गड्ढा के निर्माण में 5000 से 15000 तक का सरकारी बजट भी खारिज किया गया है। 
सोख्ता गड्ढा बन जाने से भूमिगत जल स्तर में सुधार आता है ए डी ओ विजय यादव ने प्रत्युत्तर में बताया की विषय वस्तु की स्थलीय जांच करा कर जल्द ही सच्चाई से अवगत कराया जाएगा अर्थात कार्यो का स्थलीय सत्यापन में हीला हवाली सम्बंधित की विशेषता बनती जा रही है। ग्राम पंचायतों में सोख्ता गड्ढा बनाने के लिए लाखों का बजट अधिकारियों की व्यक्तिगत धनराशि बनकर रह गया है। सोख्ता गड्ढा निर्माण की कहानी को मुख्य विकास अधिकारी अंकुर लाठर अपने ट्विटर पर पोस्ट करके खूब वाहवाही लूट रही हैं परंतु जमीनी हकीकत से अनजान मुख्य विकास अधिकारी को बाजार शुक्ल के अधिकारियों की लूट के बारे में जानकारी ही नहीं है।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

24-03-2022-


मुख्य विकास अधिकारी अंकुर लाठर के निर्देशन में ग्राम पंचायतों में जल निकास की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सोख्ता गड्ढा बनाने का बजट खारिज किया गया है,...

Read Full Article
विकासि कार्यो के शिलापट ब्लॉक के आवासीय भवन में कैद

विकासि कार्यो के शिलापट ब्लॉक के आवासीय भवन में कैद351

👤24-03-2022-

मनरेगा योजना के अंतर्गत जो कार्य कराए जाते हैं उन स्थानों पर शिलापट  लगाने का प्रावधान है जोकि 15 वे वित्त राज्य वित्त से लगया जाता है विकासखंड शुकुल बाजार के आवासीय भवन मे सिलापट तो बनकर कैद है किंतु गुणवत्ता विहीन कार्यों की जानकारी जनता को ना हो जाए इसलिए उक्त स्थानों पर शिलापट नहीं लगवाए गए ।जहाँ किशनी  ऊंचगांव मवैया रहमदगढ़ धनेशा राजपूत इसके अतिरिक्त अन्य कई ग्राम पंचायते भी इसकी चपेट में है ।वहीं सूत्रो की माने तो यहाँ पर रखी हुई ज्यादातर सिलापटे 2020 -2021 से संबंधित हैं।
इस संबंध मे नाम न छापने की शर्त पर  बूबू पुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में कार्य न होने के समबन्ध में उच्च अधिकारियों को जांच के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया है परन्तु  ग्राम प्रकाश व्यवस्था एव मनरेगा के निर्धारित मैनुअल के मुताबिक कार्य न होने तथा क्षेत्र में किसी भी ग्राम विकास अधिकारी को जनता के ढूंढने पर भी न मिलने से नाराज व्यक्तियों ने जिला अधिकारी अमेठी एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन से टीम गठित कर जांच कराने की मांग की तथा लापरवाही मिलने पर संबंधित ग्राम विकास अधिकारी कि रिकवरी कराई जाए ।अब देखना यह होगा कि उच्च अधिकारी कब ध्यान देते हैं या महज खाना पूरी करके अपना पल्ला झाड़ लेते हैं यह तो समय बताएगा ।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

24-03-2022-


मनरेगा योजना के अंतर्गत जो कार्य कराए जाते हैं उन स्थानों पर शिलापट  लगाने का प्रावधान है जोकि 15 वे वित्त राज्य वित्त से लगया जाता है विकासखंड शुकुल बाजार के आवासीय...

Read Full Article
होली मिलन कार्यक्रम हुआ संपन्न

होली मिलन कार्यक्रम हुआ संपन्न880

👤24-03-2022-

अयोध्या।होली मिलन कार्यक्रम हुआ संपन्न। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में डॉ राम मनोहर लोहिया कर्मचारी परिषद एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्वारा होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आये कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। होली मिलन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद कुमार सिंह व डॉ राजेश कुमार सिंह ने किया। होली मिलन समारोह में लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर व फूलों की होली खेली। होली खेलते हुए सभी कर्मचारियों ने आपसी प्रेम एवं भाईचारे का संदेश दिया, इस दौरान राजेश सिंह ने होली मिलन कार्यक्रम में आए सभी लोगों को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर चयन कुमार मिश्रा,विनोद यादव महामंत्री विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद, महेश चंद तिवारी संरक्षक, उदय सिंह यादव, राजकुमार पांडे प्रदेश अध्यक्ष सिंचाई कर्मचारी संघ, चंद्र भूषण पांडे मंडल अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, मुकेश मिश्रा, राम प्रकाश सिंह सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

24-03-2022-


अयोध्या।होली मिलन कार्यक्रम हुआ संपन्न। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में डॉ राम मनोहर लोहिया कर्मचारी परिषद एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त...

Read Full Article
नेशनल फर्नीचर हाउस का हुआ भव्य उद्घाटन

नेशनल फर्नीचर हाउस का हुआ भव्य उद्घाटन169

👤24-03-2022-

सोहावल अयोध्या। तहसील क्षेत्र सोहावल के चौराहा स्थित एस वाई मार्किट में आज नेशनल फर्नीचर हाउस का भव्य शुभारम्भ विगत बीकापुर विधान सभा मे रनर प्रत्यासी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये नया फर्नीचर हाउस अयोध्या जनपद की जानी मानी नेशनल फर्नीचर हाउस की एक ऐसी शाखा है जहाँ कम कीमत में अच्छे गुणवत्ता के समान जैसे आलमारी, सोफा सेट, डबल बेड, सिंगल बेड, डायनिग टेबल सहित अन्य फर्नीचर सम्बंधित सामान मिल सकता है।इसके खुल जाने से क्षेत्र वासियो को अब उत्तम कोटि के फर्नीचर के लिए फैज़ाबाद की लम्बी दूरी नही तय करना पड़ेगा वही समान यही उचित कीमत पर मिलेगा।हमारी तरफ से इस प्रतिष्ठान के लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी हम हमेशा खड़े रहेंगे ।दुकान मालिक ने बताया कि अभी तक ऐसी सुविधा अपने क्षेत्र में उपलब्ध नही थी जो समान आप लोग हमारी मुख्य ब्रांच से खरीद कर लाते थे वही समान अब सोहावल में उससे भी कम कीमत पर उपलब्ध कराने की भरपूर कोशिश रहेगी।इस अवसर पर फैज़ाबाद से नेशनल फर्नीचर हाउस से नूर आलम (बब्लू)मकसूद आलम शिब्ली,एजाज अहमद,एशात खान,राम सागर पांडेय,जावेद खान,दानू यादव,अशोक पासी, आमिर खान ,इकबाल,फरहान,करीम खान,अरमान, पप्पू भाई, शोयब खान,गोरखपुर से पधारे बड़े व्यवसाई आरिफ खान करीम खान हाजी अजीज साहब तथा जगदीशपुर से सागर हीरो के मालिक फतेह अली खान वह भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

24-03-2022-


सोहावल अयोध्या। तहसील क्षेत्र सोहावल के चौराहा स्थित एस वाई मार्किट में आज नेशनल फर्नीचर हाउस का भव्य शुभारम्भ विगत बीकापुर विधान सभा मे रनर प्रत्यासी रहे हाजी...

Read Full Article
डीएम द्वारा क्षयरोगियों को वितरण किया गया पोषण किट

डीएम द्वारा क्षयरोगियों को वितरण किया गया पोषण किट990

👤24-03-2022-

बहराइच। मातृ शिशु पोषण के लिए चलाये जा रहे पोषण प्रेरणा परियोजना के तहत आगा खान फाउंडेशन द्वारा पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत ट्रिपल टी0 (टेस्ट, ट्रीट, टॉक एनीमिया) आधारित एनीमिया प्रबंधन एवं रोकथाम के अंतर्गत गर्भवती, धात्री माताओं एवं किशोरी बालिकाओं में एनीमिया की सटीक जांच एवं रोकथाम हेतु 38 डिजिटल हीमोग्लोबिन मीटर, 6450 टेस्ट स्ट्रिप्स स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराये गये लाजिस्टिक (उपकरण) का कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाअधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा विकास खण्ड चित्तौरा की एएनएम श्रीमती सरस्वती मिश्रा को हीमोग्लोबीन मीटर वितरण कर उपकरण वितरण का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर ग्राम रामफलीपुरवा की गर्भवती रीना देवी के हिमोग्लोबिन की जांच कर उचित सलाह भी दी गयी। इसके अलावा विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने अधिकारियों द्वारा गोद लिए गये 50 क्षयरोगियों को पोषण किट का भी वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह, चिकित्सा अधीक्षक चित्तौरा डॉ. कुंवर रितेश एवं आगा खान फाउंडेशन से कार्यक्रम अधिकारी फसीह अहमद सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

24-03-2022-


बहराइच। मातृ शिशु पोषण के लिए चलाये जा रहे पोषण प्रेरणा परियोजना के तहत आगा खान फाउंडेशन द्वारा पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत ट्रिपल टी0 (टेस्ट, ट्रीट, टॉक एनीमिया) आधारित...

Read Full Article
प्रचार वाहन को जिलाधिकारी ने किया रवाना

प्रचार वाहन को जिलाधिकारी ने किया रवाना396

👤24-03-2022-

बहराइच । आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में आईटीसी मिशन सुनहरा कल परियोजना के ग्रामीण डेप्लामेण्ट सर्विसेज द्वारा कृषकों को खेती लागत कम करने के उद्देश्य से खरीफ सीजन में धान की डायरेक्ट सोईंग राईस (डीएसआर) विधि को बढ़ावा देने के लिए ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसार हेतु जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि टी.पी.शाही ने बताया कि विकास खण्ड फखरपुर में 25 मार्च, कैसरगंज में 26 मार्च, जरवल में 27 मार्च व शिवपुर में 28 मार्च को प्रचार वाहन भ्रमण प्रचार-प्रसार करेगा।  इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना समन्वयक रामजी राय, सहायक परियोजना समन्वयक शालिनी वर्मा व नरेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

24-03-2022-


बहराइच । आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में आईटीसी मिशन सुनहरा कल परियोजना के ग्रामीण डेप्लामेण्ट सर्विसेज द्वारा कृषकों को खेती लागत कम करने के उद्देश्य से खरीफ सीजन...

Read Full Article
वर्षों से यात्रिक खराबी के चलते भष्ट पड़ी नलकूप, किसान परेशान

वर्षों से यात्रिक खराबी के चलते भष्ट पड़ी नलकूप, किसान परेशान759

👤23-03-2022-
जगदीशपुर/अमेठी जगदीशपुर ब्लॉक के जलालपुर तिवारी गांव में अखिलेश यादव की सरकार के समय 2014 में तीन मार्च को सुरेन्द्र सिंह पटेल द्वारा लोकार्पण कर स्थापित की गई नलकूप संख्या 191एम जी  की यांत्रिक ख़राबी के चलते बोरिंग भष्ट होने से करीब छः वर्षों से सिंचाई कार्य ठप है। जिससे आस पास गांव जलालपुर तिवारी ,करीडीह , घोसियाना
 के 200सौ बीघा के किसानों को पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है।  गांव के किसान बृजेश तिवारी , अर्जुन तिवारी जब्बार अली तेतार रामराज ,विजय तिवारी , राम उजेरे पासी ,राम चंदर पासी आदि ने बताया कि नलकूप खराब होने की सूचना तहसील दिवस पर अधिकारियों को दी गई थी। इसके बावजूद कोई अधिकारी उसे ठीक कराने का प्रयास नहीं कर रहा है। जिससे किसानों का नुकसान हो रहा है। इस सम्बन्ध में सहायक अभियंता जेके श्रीवास्तव ने बताया कि नलकूप खराब होने की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो जेई को नलकूप ठीक कराने के निर्देश दिए जाएंगे।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

23-03-2022-

जगदीशपुर/अमेठी जगदीशपुर ब्लॉक के जलालपुर तिवारी गांव में अखिलेश यादव की सरकार के समय 2014 में तीन मार्च को सुरेन्द्र सिंह पटेल द्वारा लोकार्पण कर स्थापित की गई नलकूप संख्या...

Read Full Article
थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार657

👤23-03-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामलाल य़ादव थाना संग्रामपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु तथा वाहन के दौरान मु0अ0सं0 56/2022 धारा 323,342,307,504 भादवि व 3(2)5, 3(1)द,ध एससी/एसटी एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त 1.इस्लाम पुत्र बसीर उम्र करीब 55 वर्ष, 2.अजमल उर्फ नान्हू पुत्र इस्लाम निवासीगण टीकरमाफी थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को सोनारी कला गांव मोड़ के पास से समय करीब 01:10 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना संग्रामपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

23-03-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामलाल य़ादव थाना संग्रामपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित,...

Read Full Article
उप कमांडेंट की विदाई से सभी सीआरपीएफ जवानों एवं ग्रामीणों की आँखें हुई नम

उप कमांडेंट की विदाई से सभी सीआरपीएफ जवानों एवं ग्रामीणों की आँखें हुई नम206

👤23-03-2022-

अमेठी जिले में स्थित सीआरपीएफ  सेंटर के उप कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई दी गई। बताते चलें कि राजेश कुमार सिंह को अमेठी में वर्ष 2017 से तैनात थे और अब उन्हें उनके पूर्व के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए नवीनतम तैनाती झारखंड राज्य  में सेवाएं देने के लिए की गई है। विदाई समारोह में डीआईजी भूपेंद्र कुमार व प्रभाकर त्रिपाठी ने राजेश के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा करते हुए बताया कि ये एक ईमानदार एवं अनुशासित अधिकारी रहे साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी करते और स्मृति चिन्ह एवं माल्यापर्ण कर सम्मानित भी किया। और इस अवसर पर 247 बटालियन के कमांडेंट विश्वदीप सिंह, उप कमाण्डेंट निर्मल गोप,सहायक कमांडेंट प्रवेंद्र कुमार,मनीष मिश्रा,धर्मेंद्र कुमार,आशीष कुमार सिंह व रवि कुमार सहित अनेकों अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

🕔 वसीम अहमद

23-03-2022-


अमेठी जिले में स्थित सीआरपीएफ  सेंटर के उप कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई दी गई। बताते चलें कि राजेश कुमार सिंह को अमेठी में वर्ष 2017 से...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article