Back to homepage

Latest News

एमएलसी निर्वाचन के सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

एमएलसी निर्वाचन के सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारियों की बैठक सम्पन्न470

👤22-03-2022-

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारी समय से करें पूर्ण 

बहराइच । उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 अन्तर्गत 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी की निर्वाचन प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधान परिषद निर्वाचन की महत्वता को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारी समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मतदान कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, मजिस्ट्रेटों की तैनाती, मतपेटिका की व्यवस्था, स्टेशनरी एवं प्रपत्रों की छपाई एवं व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, स्ट्रांगरूम व पोलिंग पार्टी रवांगी के लिए चिन्हित स्थल केडीसी की समुचित साफ-सफाई, निर्वाचन प्रकिया के दौरान कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन कराये जाने इत्यादि व्यवस्थाओं की समीक्षा करतेे हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योतिराय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, एनआरएलएम संजय सिंह, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, ईओ नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी, सहायक निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

22-03-2022-


निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारी समय से करें पूर्ण 

बहराइच । उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 अन्तर्गत...

Read Full Article
निरीक्षण समिति द्वारा जनपद के शेल्टर होम का किया गया निरीक्षण

निरीक्षण समिति द्वारा जनपद के शेल्टर होम का किया गया निरीक्षण733

👤22-03-2022-

आगरा। अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, आगरा विवेक संगल के निर्देशानुसार आगरा जनपद के शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण समिति में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सर्वजीत कुमार सिंह, अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमती शिप्रा आर्य, अपर जिला सत्र न्यायाधीश, श्रीमती मिर्जा जीनत एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा नवीन कुमार द्वारा जनपद में संचालित रामलाल वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समिति द्वारा संस्थान के संचालक शिवप्रसाद शर्मा से निवासरत बच्चों, बुजुर्ग महिला एवं पुरुष को दैनिक आहार एवं चिकित्सीय उपचार तथा बच्चों के देख-रेख के संबंध में पूछा गया तो अवगत कराया गया कि दैनिक आहार एवं चिकित्सा उपचार तथा समुचित व्यवस्था निवासरत लोगों को मुहैया कराई जा रही है। फिर भी समिति ने साफ-सफाई एवं समुचित व्यवस्था मुहैया कराए जाने के लिए संस्थान के संचालक को निर्देशित किया गया।
       इसके अतिरिक्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सीडब्ल्यूसी के अध्यक्षा एवं सदस्यगणों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गई। बैठक में विचार विमर्श किया गया की किस प्रकार से निःशुल्क अधिवक्ता एवं विधिक जानकारी लोगों को हमारे माध्यम से दी जा सकती है। बैठक में उपस्थित सीडब्ल्यूसी के अध्यक्षा एवं सदस्य को यह बताया गया की कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आपके माध्यम से प्रार्थना पत्र प्रेषित कर निःशुल्क अधिवक्ता व विधिक जानकारी के विषय में जानकारी एवं निशुल्क अधिवक्ता प्रदान कर दिया जायेगा।

🕔विष्णु सिकरवार

22-03-2022-


आगरा। अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, आगरा विवेक संगल के निर्देशानुसार आगरा जनपद के शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण समिति में अपर...

Read Full Article
पन्द्रह हजार के इनामी आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने दबोच लिया

पन्द्रह हजार के इनामी आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने दबोच लिया854

👤22-03-2022-

आगरा। कस्बा सैंया के गांव दखली पुरा में किसान की हत्या में फरार चल रहे पन्द्रह हजार के इनामी आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
घटनाक्रमनुसार सोमवार की शाम 8.30 बजे करीब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दखलीपुरा में हुई किसान की हत्या का आरोपी रवि उर्फ रोहित पुत्र नानक चन्द निवासी ईशा पुरा टँकी के पास लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार मथुरा लादूखेड़ा की ओर जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने स्वाट टीम के सहयोग से आरोपी की घेराबंदी की तो आरोपी भागने लगा तभी पुलिस ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घायल आरोपी को उपचार हेतु एसएन होस्पिटल भेजा गया है।
कस्बा सैंया के दखलीपुरा निवासी भगवंत बघेल पुत्र नबाब सिंह की खेत में गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमे दो हत्यारोपी रोहतास व जवाहर सिंह को सैंया पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया है।

🕔विष्णु सिकरवार

22-03-2022-


आगरा। कस्बा सैंया के गांव दखली पुरा में किसान की हत्या में फरार चल रहे पन्द्रह हजार के इनामी आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी के पैर में पुलिस...

Read Full Article
दस्तारबंदी का प्रोग्राम हुआ मुकम्मल शहर के ओल्मा रहे मौजूद

दस्तारबंदी का प्रोग्राम हुआ मुकम्मल शहर के ओल्मा रहे मौजूद 222

👤22-03-2022-
आलमी तहरीक दावत ए इस्लामी के जेरे एहतेमाम मदरसतुल मदीना फैजान ए अत्तार चेला छावनी वजीरगंज, फैजाबाद, अयोध्या में फैजान ए दस्तरबंदी का एहतेमाम किया गया, जिसमे 45 तलबा की दस्तारबंदी से नवाजा गया, इस मौके पर मौलाना फजलुद्दीन, मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी, मेहमान ए खुखूशी मुफ्ती सय्यद जलालउद्दीन अशरफी रहे इस मौके पर शहर के सभी उलमा ए इकराम मौजूद रहे कारी मारूफ और दीगर नातखा ने नात ए पाक पेश किया। मदरसे के सरपरस्त सय्यद अरशद अली अत्तारी और सभी जिम्मेदारान ने सभी का शुक्रिया अदा किया। वही आवेश कादरी ने कहा कि हम अपने उस्तादों के शुक्रगुजार एक उन्होंने आज हमें इस लायक बनाया कि कुरान पाक मुकम्मल कर लिया है और अब माहे रमजान के महीने में तराबी पढ़ाने के भी लायक हो गए हैं उस्तादों मैं अच्छे से तालीम दी और आज हमें इस लायक बनाया है । और अपने मां-बाप का भी शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हमें तालीम के लिए आगे बढ़ाने में अपना पूरा वक़्त दिया है वहीं मदरसे के  प्रिंसिपल ने बताया कि आज 45 लोगों को सर्टिफिकेट देकर नवाजा  जाएगा और अब वह मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ा सकेंगे। और आज इस प्रोग्राम में शहर के सभी बड़े और मावा मौलाना मौजूद हैं जो नाथ ख्वाबा तकरीर पेश कर रहे हैं

🕔तुफ़ैल अहमद

22-03-2022-

आलमी तहरीक दावत ए इस्लामी के जेरे एहतेमाम मदरसतुल मदीना फैजान ए अत्तार चेला छावनी वजीरगंज, फैजाबाद, अयोध्या में फैजान ए दस्तरबंदी का एहतेमाम किया गया, जिसमे 45 तलबा की दस्तारबंदी...

Read Full Article
दो पक्षों के मारपीट में चार घायल एक की हालत गंभीर

दो पक्षों के मारपीट में चार घायल एक की हालत गंभीर728

👤22-03-2022-

सोहावल अयोध्या  ।रौनाही थाना क्षेत्र ड्योढी बाजार में हुई मारपीट में कई लोगों के घायल होने की खबर है।सूचना पर पहुँची पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार डेवढ़ी बाजार मे राजेश कुमार का परिवार रह रहा है। इस समय राजेश रोजी रोटी के तलाश में घर से बाहर है, घर में केवल बीबी बच्चे हैं ।आरोप है कि सोमवार की रात मुस्लिम समुदाय के दो लोग इनके घर के बाहर लगा एलईडी बल्ब निकाल कर घर मे घुसने का प्रयास कर रहे थे किन्तु लोगों द्वारा देख लेने के बाद मौके से भागने लगे और दोनो मौके से फरार हो अपने घर मे घुस गये।पीडित शिवकुमार कौशल ने बताया कि महबूब आलम द्वारा घटना को अंजाम देने की शिकायत के लिए उसके घर पर पहुचते ही करिया गुड्डू दिलशाद लल्ला निजाम एक अन्य अज्ञात ने लाठी डंडो भाला आदि से प्रहार करते हुए अपने घर के कमरे मे खींच ले गया।  कृष्ण कुमार कौशल अभिषेक पप्पू चौहान प्रेम कौशल स्थानीय बाजार वासियो के पहुंचने से  जान बची। लेकिन बृजेश कौशल को इतना मारा कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण रौनाही पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति सम्भालते हुए आधा दर्जन से अधिक संदिग्धो को हिरासत मे लेकर पूछताछ करते हुए दो नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  मुख्य शातिर आरोपी महबूब आलम, करिया, दिलशाद,अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिसके लिए पुलिस लगातार दबिश देकर पकड़ने के प्रयास करें में लगी है।मुख्य अपराधी के न पकड़े जाने के कारण आज बाजार वासियों  ड्योढ़ी बाजार बंद कर अपना विरोध दर्ज कराया है। व्यापारियो के अनुसार मुख्य आरोपी बाजार में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है तथा शातिर अपराधी है। इस संबंध में पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है स्थित सामान्य है घटनास्थल पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है है

🕔tanveer ahmad

22-03-2022-


सोहावल अयोध्या  ।रौनाही थाना क्षेत्र ड्योढी बाजार में हुई मारपीट में कई लोगों के घायल होने की खबर है।सूचना पर पहुँची पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ...

Read Full Article
1 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा (कीमती करीब 1 लाख तीस हजार रुपये) के साथ 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

1 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा (कीमती करीब 1 लाख तीस हजार रुपये) के साथ 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 519

👤22-03-2022-

बहराइच पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी  नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा  प्रमोद कुमार त्रिपाठी  के कुशल नेतृत्व में  दिनांक  21.03.2022 को वरि0उ0नि0  रुदल बहादुर सिंह मय पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र, तलाश संदिध व्यक्ति वस्तु व रोकथाम तस्करी व रात्रि गस्त के दौरान  केवलपुर मोड के पास से अभि0 दिनेश कुमार दीक्षित पुत्र रामफल दीक्षित ग्राम नई बस्ती दा0 केवलपुर थाना रुपईडीहा बहराइच को समय  21.05 बजे 1 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा के साथ  गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में मु0अ0स0 89/2022 धारा 8/20  एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त  उपरोक्त को माननीय न्यायालय  सदर रवाना किया गया ।

अभियुक्त का नाम पता-

1. दिनेश कुमार दीक्षित पुत्र रामफल दीक्षित ग्राम नई बस्ता दा0 केवलपुर थाना रुपईडीहा बहराइच

गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम

1. वरि.उ.नि. रूदल बहादुर सिंह थाना रूपईडीहा जनपद  बहराइच ।
2. हे0का0 महेश सिंह थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
3. का0 विरेन्द्र गुप्ता थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।

🕔मोहम्मद बिलाल

22-03-2022-


बहराइच पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार...

Read Full Article
रूदौली वन रेंज में मनाया गया विश्व वानिकी दिवस

रूदौली वन रेंज में मनाया गया विश्व वानिकी दिवस190

👤22-03-2022-

इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में पेड़ पौधों की सुरक्षा को लेकर की गई अपील

मवई अयोध्या  वन प्रभाग अंतर्गत रुदौली वन रेंज कार्यालय परिसर में स्थित बसौड़ी पौधशाला पर सोमवार को विश्व वानिकी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर एक जनजागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता वन क्षेत्राधिकारी रूदौली ओम प्रकाश व संचालन डिप्टी रेंजर वीरेंद्र तिवारी किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉयट के प्रवक्ता वी0के0 शुक्ल ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगो को बधाई देते हुए वनों की रक्षा के लिए व्यापक जनभागीदारी की अपील की है।उन्होंने कहा है कि वन और जीवन दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं।प्राणी के जन्मदाता यदि मां बाप है तो ये पेड़ पौधे हम सबके जीवनदाता है।वही क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकार डा0 अनवर हुसैन ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्षों पहले लिए गए फैसले के अनुरूप पूरी दुनिया में वनों की सुरक्षा और उनके संवर्धन कार्यों के प्रति जन-जागरण के लिए विश्व वानिकी दिवस का आयोजन किया जाता है।अध्यापक भाई लाल यादव ने कहा कि हरे -भरे वनों से मानव जीवन का गहरा संबंध है।अच्छी बारिश,स्वच्छ हवा और बहुमूल्य जीवन रक्षक जड़ी-बूटियों के लिए और सुन्दर जैव विविधता के लिए वनों का होना बहुत जरूरी है।वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे शाहलाल के प्रधानाध्यापक कलीम अहमद ने गोष्ठी मौजूद लोगों को बताया कि जब तक दुनिया मे वन हैं, तब तक हमारा जीवन है।वही क्षेत्र के वरिष्ठ व्यंगकार डा0 अल्हण द्विवेदी ने अपने काव्य के माध्यम से बताया कि वनों के माध्यम से हम ऑक्सीजन के रूप में एक ऐसी ऊर्जा का संचय करते है।जो हमारे तन और मन को स्वस्थ और आनंददायक बनाने में सहायक होती है।अंत में कार्यक्रम कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी अतिथिजनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि हमें यह स्वीकार करने में थोड़ा भी संकोच नहीं करना चाहिए कि आधुनिक युग में भौतिक विकास की तेज रफ्तार की वजह से पिछले कुछ दशकों में पूरी दुनिया में वनों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है।इसके फलस्वरूप मानव जीवन के सामने ग्लोबल वार्मिंग जैसी कई तरह की गंभीर चुनौतियां भी खड़ी हो गई है।इसलिए हमारा कर्तव्य है कि सब मिलकर अपनी वर्तमान और भावी पीढ़ियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए वनों की रक्षा करें।अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाएं और पेड़ पौधों वनों को आग से भी बचाया जाए।इस अवसर पर बसौड़ी प्रधान पति नाजिद अली राजेश वर्मा राम अवध अरविंद मिश्र हरिशंकर यादव भगौती शीतला यादव मोल्हे यादव राम केवल जगदीश यादव आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

22-03-2022-


इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में पेड़ पौधों की सुरक्षा को लेकर की गई अपील

मवई अयोध्या  वन प्रभाग अंतर्गत रुदौली वन रेंज कार्यालय परिसर में स्थित बसौड़ी पौधशाला...

Read Full Article
बड़े बकायादारों के ऊपर चला विद्युत विभाग का हंटर

बड़े बकायादारों के ऊपर चला विद्युत विभाग का हंटर815

👤21-03-2022-
जगदीशपुर अमेठी
विधुत विभाग के सख्त निर्देशों के बाद  बड़े बकायेदारों के खिलाफ लगातार छापा मारी की जा रही है जिसमें लाखों का बिल वसूला गया और दर्जनों बकायेदारों की लाईन काटी गई विकासखंड के अन्तर्गत रायबरेली रोड जगदीशपुर वा हारीमऊ में विधुत विभाग ने कैम्प लगाकर लगभग विधुत बकाया एक लाख तिरसठ हजार का बिल जमा करवाया वहीं बड़े बकायेदारों पर कार्यवाही करते हुए बिल की अदायगी ना करने पर 70 विधुत कनेक्शन काट दिए गए और उन्हें चेतावनी दी गई की जल्द से जल्द बिल का भुगतान करवाये अन्यथा विभाग द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी वहीं  अवर अभियंता वीरेन्द्र कुमार ने बकायेदारों से अपील की है जल्द से जल्द अपने बिल का भुगतान करवाये वहीं कैम्प के आयोजन में अवर अभियंता वीरेन्द्र कुमार,टीजी2 कमलेश यादव, प्रशांत मिश्रा ,वा लाईनमैन  राम सुमिरन करन सूर्य प्रताप, राम केवल , राधेश्याम पप्पू शिवप्रसाद केतार अमित मिश्रा रामचंद्र वा मीटर रीडर अंकित यादव , मोतीलाल ,विधुत सखी सीमा देवी मौजूद रही।

🕔 अंकित यादव

21-03-2022-

जगदीशपुर अमेठी
विधुत विभाग के सख्त निर्देशों के बाद  बड़े बकायेदारों के खिलाफ लगातार छापा मारी की जा रही है जिसमें लाखों का बिल वसूला गया और दर्जनों बकायेदारों...

Read Full Article
तमाम साजिशो को बेनक़ाब कर जनता ने मुझे जिताया रामचंद्र यादव

तमाम साजिशो को बेनक़ाब कर जनता ने मुझे जिताया रामचंद्र यादव336

👤21-03-2022-

भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधानसभा में तमाम ऐसे लोग जिन्होंने मेरे चुनाव में भाजपा का तमगा लगाकर भितरघात किया परन्तु आपने अपने विवेक से काम लेकर रुदौली से भाजपा उम्मीदवार के रूप में मुझे सारे मिथकों को तोड़ते हुए लगातार तीसरी बार जिताया इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद।यह बाते आज होली मिलन समारोह के मौके पर ग्राम मानपुर में विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने कही।
उन्होंने आगे कहा कि रुदौली के कुछ भाजपा के भितरघातियों को टिटिहरी की तरह घमंड हो गया था कि आसमान मै ही रोके हूँ उनका घमंड आपने कमल का बटन दबाकर तोड़ दिया है आपने योगी और मोदी के विश्वास को बरकरार रखा है मै इसके लिए आपका वन्दन करता हूँ।आपने साबित कर दिया कि पसीने वाले जीतेंगे पैसे वाले हारेंगे।इस अवसर पर राजेंद्र चौरसिया,अरविन्द वर्मा,सचिन दूबे,राकेश वर्मा,राम भवन रावत,शिव कुमार रावत,प्रधान पप्पू यादव,तेज तिवारी,पूर्व प्रधान राम प्रेस यादव,पूर्व प्रमुख कमलेश यादव,निर्मल शर्मा,धर्मराज निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

🕔 फहीम अहमद

21-03-2022-


भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधानसभा में तमाम ऐसे लोग जिन्होंने मेरे चुनाव में भाजपा का तमगा लगाकर भितरघात किया परन्तु आपने अपने विवेक से काम लेकर रुदौली से भाजपा उम्मीदवार...

Read Full Article
बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में विश्व गोरैया दिवस पर कार्यपाठशाला का आयोजन किया

बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में विश्व गोरैया दिवस पर कार्यपाठशाला का आयोजन किया795

👤21-03-2022-

आगरा। विश्व गोरैया दिवस पर हर साल बीस मार्च को गौरैया के संरक्षण हेतु जागरूकता बढाने के लिए मनाया जाता है जो शहरीकरण, उच्च प्रिषूण स्तर, ग्लोबल और अन्य कारणों से पारस्परिक तंत्र के नष्ट होने के कारण तेजी से गायब हो रही है। इस दिवस को पहली बार नेर्र फॉरएिर सोसायटी, द्वारा 2010 में मनाया गया था बीस मार्च को
रवििार होने के कारण दिनांक 21.03.22 को संजीवनी क्लब, आइ.क्यू.ए.सी और भारतीय जैव विविधता संरक्षण
सोसायटी के संयुक्त तत्वधान में   विश्व गौरैया दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यशाला का आयोजन बैकुंठी देवी कन्या
महाविद्यालय,आगरा,में किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य गौरैया के संरक्षण के लिए जागरूकता बढाना था। गौरैया की आवादी  में हाल ही में आई गिरावट का चिंता का विषय है लेकिन इन नन्हें पक्षियों का संरक्षण हमारी सहनशीलता और ईमानदार प्रयासों से ही सम्भव है। कार्यशाला की शुरुआत भारतीय जिला विविधता संरक्षण समिति के अध्यक्षा डॉ सोनिका कुशवाहा द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के साथ की गई। जिसमें नेस्ट बॉक्स को बनाना और लगाना सिखाया गया। कार्यशाला में बडी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्राओं नेअपने अपने निवास  क्षेत्रों में गौरैया संरक्षण का संदेश प्रसारित करने और कम से कम पांच नेस्ट बॉक्स लगाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यशाला में बी.ए. प्रथम, तृतीया एम एक  की लगभग 41 छात्राओं की भागीदारी रही। प्राचार्या डॉ पूनम सिंह ने छात्राओ द्वारा घड़े व  जूतों के डिब्बे से बनाएं गौरैया के घरों की सराहना की। उन्होंने कहा पक्षी हमारे पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में मदद  करते हैं। आज इनका संरक्षण समय आश्यकता है। आई.क्यू.ए.सी
की समन्यवक डॉ अमित निगम  ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन को रोकना होगा।  जिससे हम गौरैया तथा अन्य पक्षक्षयों को विलुप्त होने से बचा सकते हैं। कार्यक्रम का  संचालन संजीवनी क्लब की प्रभारी डॉ बिंदु अवस्थी द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापित डॉ बंदना कौसिक ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सविता प्रसाद डॉ कंचन गुप्ता डॉ एकता डॉ अनुपम सक्सेना डॉ ज्योति कुशवाहा का सहयोग रहा। कार्यक्रम में डॉ अनुराधा गर्ग,डॉ गुंजन चतुर्वेदी, डॉ पूनम शर्मा, डॉ अमित त्रपाठी, डॉ साधना सिंह, डॉ कामना व श्रीमती गरिमा आदि उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

21-03-2022-


आगरा। विश्व गोरैया दिवस पर हर साल बीस मार्च को गौरैया के संरक्षण हेतु जागरूकता बढाने के लिए मनाया जाता है जो शहरीकरण, उच्च प्रिषूण स्तर, ग्लोबल और अन्य कारणों से...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article