Back to homepage

Latest News

साहू फार्मा के तत्वाधान के लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प,लोगों की गई निःशुल्क जांच व दी गई दवाइयां

साहू फार्मा के तत्वाधान के लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प,लोगों की गई निःशुल्क जांच व दी गई दवाइयां781

👤15-03-2022-

जगदीशपुर,अमेठी।एक तरफ जहां कोविड काल  से लेकर अब बड़े बड़े अस्पताल लोगों को इलाज के नाम पर धन उगाही कर लोगों का इलाज कर रहे।वहीं दूसरी तरफ कुछ समाजसेवी डॉक्टर अपने खर्चे के बल पर लोगों का कैम्प लगा कर निःशुल्क  जांच कर इलाज कर रहे हैं।ऐसा ही एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प का आयोजन मंगलवार को जगदीशपुर विकास खण्ड के कोयलारा में साहू फार्मा के तत्वावधान में समाजसेवी डॉक्टर आर एन साहू के नेतृत्व में आयोजित किया गया।जिसमें डॉक्टर आर एन साहू,डॉक्टर राज यादव,डॉक्टर बीएन,डॉक्टर हिबा खान ने क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों का निःशुल्क चिकित्सीय परीक्षण किया।और ब्लड प्रेशर,सुगर, मलेरिया,टाइफाइड, सहित विभिन्न प्रकार की जांच निःशुल्क करा कर दवाइयां दी।वहीं समाजसेवी ओम प्रकाश साहू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलता है।और लोग अपना सही इलाज करा पाते है।वहीं इस मौके पर स्टाप नर्स माही खान,साहू फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर ए एन साहू,समाजसेवी अरमान अहमद,कोयलारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोहराब खान,इसराक ठाकुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

🕔वसीम अहमद

15-03-2022-


जगदीशपुर,अमेठी।एक तरफ जहां कोविड काल  से लेकर अब बड़े बड़े अस्पताल लोगों को इलाज के नाम पर धन उगाही कर लोगों का इलाज कर रहे।वहीं दूसरी तरफ कुछ समाजसेवी डॉक्टर अपने...

Read Full Article
ग्रामीण पत्रकारों का होली मिलन समारोह आयोजित किया

ग्रामीण पत्रकारों का होली मिलन समारोह आयोजित किया282

👤15-03-2022-

बरिष्ठजनों का हुआ सम्मान,नवागत तहसील अध्यक्षों को दिलाई शपथ

आगरा। ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला इकाई आगरा के द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान  मंगलवार को नागरी प्रचारणी के मानस भवन में किया गया।  आयोजित होली मिलन समारोह से पूर्व नव नियुक्त जिले के छः तहसील अध्यक्षों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन स्वरूप को भी घोषित किया गया। तदुपरांत समारोह में मुख्य अथिति डॉक्टर हेमेंद्र विक्रम सिंह का उदबोधन हुआ। अंत में फूलों की होली खेल पत्रकारों ने एक दूसरे से रंगों के इस त्यौहार की मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर ने की। संचालन आगरा मंडल के महासचिव श्रीकांत पाराशर व रामहेत शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। जिला में चलरहे विशेष सदस्यता अभियान के तहत 55 सदस्य बनाने वाले लखनऊ का अभिमान के ब्यूरो प्रमुख आगरा व तहसील अध्यक्ष खेरागढ़ विष्णु सिकरवार को आगरा मण्डल के अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अथिति के द्वारा मां सरस्वती देवी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्वलति के साथ हुआ।इसके बाद जिले के महासचिव रामहेत शर्मा ने स्वागत भाषण पढ़ा। कार्यक्रम के पहले चरण में नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष इंद्रेश तौमर बाह,दिलीप गुप्ता फतेहाबाद,विष्णु सिकरवार खैरागढ़,प्रमेन्द्र फौजदार किरावली,बृजेश शर्मा सदर व गजेंद्र शर्मा एत्मादपुर को माता सरस्वती के नाम पर शपथ दिलाई गई। दूसरे चरण में आगरा जिले के वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र शुक्ला, डॉक्टर मोहन लाल जैन, ओमप्रकाश सविता,सुरेश जारोलिया,कमल बिहारी मुखिया व राहुल शर्मा को अभिनंदित किया गया। 
आधुनिक समय में मिलती चुनोती का ग्रामीण पत्रकार कैसे सामना करें विषय पर बोलते हुए मुख्य अथिति डॉक्टर हेमेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि आज समय संदेश से व्यक्तित्व निखार ने का नहीं वरना कुछ करके दिखाने का है। उन्होंने होली बधाई देते हुए पत्रकारिता पर प्रकाश डाला। 
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी,प्रदेश संग़ठन मंत्री नरेश सक्सेना,आगरा मण्डल अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना ने पत्रकारों को होली की बधाई देते हुए अपने संबोधन दिए। 
कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण में फूलों की होली रही। अंत में जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर ने होली की बधाई देते हुए भाषण पढ़ सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद महासचिव रामहेत शर्मा ने सभी को आयोजित भोज में भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम में भारी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति देख गद गद दिखे जिलाध्यक्ष, बहुत जताया आभार। कार्यक्रम में कमलविहारी मुखिया,नीरज परिहार, विष्णु सिकरवार,प्रमेन्द्र फौजदार, श्रीकांत पाराशर,ब्रजेश शर्मा,रवि परिहार, दिलीप गुप्ता, इन्द्रेश तोमर,गजेंद्र शर्मा,मुकेश पाराशर, राजपाल भारद्वाज, देवेंद्र सिंह, राहुल शर्मा,अमित शुक्ला अंकित शुक्ला, प्रमोद उपाध्याय, संतोष शर्मा, दीनदयाल मंगल,इस्माइल खा,सुमित गर्ग,अमित त्यागी,महावीर वर्मा,राजेश शर्मा, अशोक शर्मा,अतुल गुप्ता, राजवीर सिंह,अजय मोदी,जयकांत पाराशर,सचिन गोयल,देवप्रकाश परमार,रामकिशन मंगल,मनीष गर्ग,कमरुद्दीन,नरेश राजपूत, नवीन राजावत,दीपक सिकरवार, पवन सिकरवार,संजय कुशवाह ,हिमांशू शर्मा आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

15-03-2022-


बरिष्ठजनों का हुआ सम्मान,नवागत तहसील अध्यक्षों को दिलाई शपथ

आगरा। ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला इकाई आगरा के द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों...

Read Full Article
डीडीए का देख आढ़तियों के साथ कर्मचारियों में हड़कंप

डीडीए का देख आढ़तियों के साथ कर्मचारियों में हड़कंप787

👤15-03-2022-

आगरा। किसानों की फसलें कट कर सीधे मंडी समिति के आढ़तियों के पास पहुंच रही है। सरसों का भाव बोली लग रहा है। जिसके चलते नमी को लेकर लेब टेस्टिंग का खेल शुरू हो गया है। जहां आढ़तिया प्रति सरसों के कट्टे से 100 ग्राम सरसों लैब टेस्टिंग के नाम पर काट रहे है। जिसकी शिकायत पर आगरा मंडी समिति डीडीए नरेंद्र पटेल ने आकस्मिक दौरा खेरागढ़ मंडी समिति का कर दिया। मंडी समिति में जब नरेंद्र पटेल ने आढ़तियों और किसानों से बातचीत की तो मामला लैब टेस्टिंग को लेकर सामने आया। जिसमें आढ़तियों का कहना था कि किसान से माल खरीदने के बाद लैब टेस्टिंग के लिए सरसों दी जाती है और उसके बाद लैब की रिपोर्ट के बाद भाव रखा जाता है। वहीं किसानों का कहना है कि लैब टेस्टिंग के नाम पर 100 ग्राम सरसों प्रति पैकेट ली जा रही है। वही डीडीए नरेंद्र पटेल ने मंडी समिति का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां मंडी समिति के रखरखाव को लेकर मंडी समिति सचिव खेरागढ़ को दिशा निर्देश दिए। वहीं सफाई को लेकर सफाई ठेकेदार को नोटिस जारी कर कार्यवाही की बात कही है। अगर समय से सफाई नहीं हुई तो आने वाले टेंडर को निष्कासित कर दिया जाएगा। वही आढ़तियों की दुकानों की जर्जर अवस्था को लेकर जल्द मरम्मत की बात भी कही गई है। डीडीए नरेंद्र पटेल ने सरसों धांधली की शिकायत पर बड़ी कार्यवाही की बात कही है लेकिन देखने बात यह होगी कि अधिकारी कोई कार्यवाही करेंगे या मंडी के आढ़तियों से सांठ गाँठ कर मामले को यंही रफादफा कर दिया जायेगा।

🕔 विष्णु सिकरवार

15-03-2022-


आगरा। किसानों की फसलें कट कर सीधे मंडी समिति के आढ़तियों के पास पहुंच रही है। सरसों का भाव बोली लग रहा है। जिसके चलते नमी को लेकर लेब टेस्टिंग का खेल शुरू हो गया है।...

Read Full Article
पुलिस ने चोरी की बाइक सहित दो चोर पकड़े

पुलिस ने चोरी की बाइक सहित दो चोर पकड़े92

👤15-03-2022-

आगरा। ताजनगरी के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की चार बाइकें समेत दो चोरों को दबोचने में सफलता हासिल हुई है। वहीं एक चोर फरार हैं,जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं। पकड़े गए चोरों से पुलिस ने अवैध असलाह भी बरामद किया हैं। थाना खेरागढ़ पुलिस चैकिंग अभियान में लगी हुई थी तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि दूधाधारी इंटर कॉलेज के पास चोरी की बाईकों से चोर निकलने वाले हैं। सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई और उन्हें पकड़ने में जुट गई। थोड़ी देर में दो बाईकों से दो व्यक्ति आते दिखे जिस पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। गाढ़ी के कागजात दिखाने को कहा तो हड़बड़ाने लगे। तलाशी लेने पर उनके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी मिला। पुलिस ने दोनों को पकड़ थाने ले आई और गहनता से पूछताछ की। पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की बाइक होना बताया। पूछताछ में उन्होने अपने नाम रुपबास निवासी मनीष परमार पुत्र महेंद्र सिंह परमार और संजय परमार पुत्र धर्मेंद्र सिंह परमार बताया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी को दो बाइक और बरामद की। पकड़े गए दोनों चोरों ने बताया कि इन चोरी की वारदात में विष्णु पुत्र थान सिंह निवासी रूपवास भरतपुर भी शामिल हैं। बरामद हुई चार मोटरसाइकल में तीन उन्होंने खेरागढ़ क्षेत्र से ही चोरी की हैं और एक बाइक थाना अछनेरा क्षेत्र से चुराई थी। पुलिस ने दोनों चोरों को पकड़कर जेल भेज दिया है और तीसरे चोर की तलाश में जुट गई है।

🕔विष्णु सिकरवार

15-03-2022-


आगरा। ताजनगरी के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की चार बाइकें समेत दो चोरों को दबोचने में सफलता हासिल हुई है। वहीं एक चोर फरार हैं,जिसकी...

Read Full Article
समय की मांग है विकास का जनान्दोलन: ई. रवि तिवारी

समय की मांग है विकास का जनान्दोलन: ई. रवि तिवारी554

👤15-03-2022-

अयोध्या। वर्तमान परिस्थितियों में देश के समग्र विकास हेतु सभी देशवासियों की सहभागिता समय की मांग है।  जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 में वर्ष में चल रहा है और भारतीय गणराज्य का अमृत महोत्सव आने वाला है। ऐसे समय में सर्वांगीण विकास हेतु समाज में एक व्यापक सकारात्मक जनांदोलन की आवश्यकता है। उक्त बातें विवेकानंद सेवा मंच के चिंतन शिविर में मंच के संरक्षक ई. रवि तिवारी ने कहीं। सोसायटी फॉर एजुकेशन वेलफेयर एंड अवेयरनेस के प्रकल्प विवेकानंद सेवा मंच के द्वारा आयोजित चिंतन  शिविर में वशिष्ठ पीठाधीश्वर तीन कलश तिवारी मंदिर के महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने उपस्थित प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि आज आवश्यकता है सभी अपने हृदय में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को स्थापित करते हुए समाज को एक आदर्श दिशा प्रदान करने के लिए प्रयासरत हों। हम सभी को अपने व्यक्तिगत विकास को समग्र राष्ट्रीय विकास के साथ जोड़ना होगा। जिसके लिए समाज के सभी वर्गों को देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए गांव-गांव, घर-घर एक आध्यात्मिक एवं सामाजिक जनजागरण की आवश्यकता है  इसमें हम सभी को पूर्ण मनोयोग से लगकर इसे पूर्णता प्रदान करना चाहिए। इस अवसर पर राम कुमार गुप्ता, डॉ. उपेंद्र मणि त्रिपाठी, वेदप्रकाशगुप्त,राधेश्याम त्यागी एवं अशोक कसौधन  राधेश्याम त्यागी, बृजेंद्र दुबे, वेद प्रकाश गुप्ता, विश्वनाथ तिवारी, प्रवीण सिंह एडवोकेट, अभय वैश्य, सर्वजीत सिंह, सुधीर गुप्ता, विपिन पांडे, राजीव पाठक सहित कई लोग मौजूद रहे।

🕔 राकेश सिंह

15-03-2022-


अयोध्या। वर्तमान परिस्थितियों में देश के समग्र विकास हेतु सभी देशवासियों की सहभागिता समय की मांग है।  जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 में वर्ष में चल रहा है और भारतीय...

Read Full Article
जलालपुर गांव के पास फाटक लगवाने की मांग

जलालपुर गांव के पास फाटक लगवाने की मांग91

👤15-03-2022-

भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र में  भेलसर रूदौली मार्ग पर बने रेलवे गेट 143 बी व गेट नंबर 142 सी के मध्य 1004 /9 से 1005/1 पर ग्राम जलालपुर के सैकड़ो ग्राम वासियों ने वर्ष 2010 से सांसद निर्मल खत्री के माध्यम से तत्कालीन रेल राज्यमंत्री के एच मुनियप्पा से गांव के पास रेलवे गेट लगाने की मांग की थी।प्रार्थना पत्र की जांच रेल पथ निरीक्षक से कराने के लिए भेजा गया था लेकिन जांच अधिकारियों ने पत्र ही गायब कर दिया। जलालपुर गांव के तत्कालीन ग्राम प्रधान राधे किशन,राम अवध सिंह,जग प्रसाद,रमेश चन्द्र,जगत लाल,गंगा राम,जग प्रसाद,तेज पाल,सुनील कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने दस साल में जलालपुर गांव के पास रेलवे फाटक लगवाने के लिए दो दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।ग्रामीणों का कहना है कि रेल लाइन के एक तरफ इंटरलाकिंग की सड़क है दूसरी ओर खड़ंजा लगा है।रेलवे लाइन को बाइक सवार,ट्रेक्टर चालक को फंदा कर नगर की ओर जाते है ऐसे में गांव के दर्जनों ग्रामीण अपनी जान गवा चुके है।स्कूल जाने वाले बच्चे भी 6 किलोमीटर दूरी अधिक तय करके स्कूल पहुच रहे है क्योंकि भेलसर रूदौली मार्ग पर रेलवे का ओवरब्रिज बनजाने से रेल प्रशासन ने गेट नंबर 143 बी को एकदम बन्द कर दिया।ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे विभाग में इस समय कई तरह के निर्माण कार्य चल रहे है।उन्होंने रेलमंत्री भारत सरकार से जलालपुर गांव के पास रेलवे फाटक बनाने की मांग की है जिससे क्षेत्र के कई हजार ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा।

🕔 फहीम अहमद

15-03-2022-


भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र में  भेलसर रूदौली मार्ग पर बने रेलवे गेट 143 बी व गेट नंबर 142 सी के मध्य 1004 /9 से 1005/1 पर ग्राम जलालपुर के सैकड़ो ग्राम वासियों ने वर्ष...

Read Full Article
अज्ञात कारणों से लगी आग में दो भैंस झुलसी एक की मौत दूसरी की हालत गंभीर

अज्ञात कारणों से लगी आग में दो भैंस झुलसी एक की मौत दूसरी की हालत गंभीर466

👤15-03-2022-

सोहावल अयोध्या  ।सोहावल  तहसील क्षेत्र के करेरू ग्राम सभा मजरे गिरधरपुर  निवासी  सालिक राम निषाद पुत्र बदलू की सरिया मे बीती आधी रात के समय  आग लगने से सरिया में बांधी  श्रीमता पत्नी सालिक राम की दो भैंस आग की चपेट मे आ गयीं। आग लगने की आवाज सुन ग्रामीणो बुझाने के लिए दौड़े से सरिया में सो रही महिला को बचाने मे कामयाब हो गये लेकिन दो भैंस के झुलस जाने से एक की तत्काल मौत हो गयी। दूसरी भैंस की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पहुचे पशु चिकित्सक अधिकारी डॉक्टरअमरेश चौधरी ने  मृतक भैस का पोस्टमार्टम किया ।इस बाबत मे पशुचिकित्सक प्रभारी  ने बताया कि आग की चपेट मे दूसरी भैस की हालत गंभीर बनी है इस संबंध में पूछे जाने पर तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता ने बताया आग लगने से एक भैंस की मौत हो गई है दूसरी घायल है क्षेत्रीय लेखपाल  को भेजकर आग में हुई क्षति का आकलन कराया जा रहा है रिपोर्ट मिलते ही शासन से मिलने वाली सहायता दी जाएगी

🕔मोहम्मद फहीम

15-03-2022-


सोहावल अयोध्या  ।सोहावल  तहसील क्षेत्र के करेरू ग्राम सभा मजरे गिरधरपुर  निवासी  सालिक राम निषाद पुत्र बदलू की सरिया मे बीती आधी रात के समय  आग लगने से सरिया...

Read Full Article
गोमती नदी में नाव पलटी एक शव बरामद दो की डूबने की आशंका

गोमती नदी में नाव पलटी एक शव बरामद दो की डूबने की आशंका282

👤15-03-2022-

मवई अयोध्या मवई थाना क्षेत्र के ग्राम हँसराजपुर के निकट बिगिनिया घाट पर गोमती नदी में नाव पलटने से तीन लोग डूब गये हैं।एक व्यक्ति का शव नदी से बरामद हुआ है। मवई थाना क्षेत्र के ग्राम  समगढ़ा मजरे हँसराजपुर के राम प्रसाद के यहां भण्डारा था।बाराबंकी जिले के थाना सुबेहा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 13 लोग नाव पर सवार होकर आ रहे थे।बताया जाता है नदी की बीच धारा से पहले ही नाव असंतुलित होकर पलट गयी।नाव पर सवार राम कुमार घोसिया मऊ,पिंटू गढ़ी, राज बक्श तिवारी पुर,सुमिरन नट बीरन, राम चन्द्र लहन पुरवा, मायाराम पुरवा, भवानी भीख सुरती का पुरवा,सुनील तिवारी पुर,विश्वनाथ मीन नगर,राम बक्श गढ़ी घोसिया मऊ किसी तरह तैर कर निकल गये।सूचना पाकर उप जिलाधिकारी रूदौली स्वप्निल यादव सी ओ सुरेंद्र प्रताप सिंह,मवई के थाना प्रभारी नीरज सिंह तथा हैदरगढ़ के एस डी एम,तथा सी ओ हैदरगढ़ व सुबेहा के थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ पहंच कर नदी में जाल डलवाया गोता खोरों की मदद से नदी में डूबे हुए लोगों की तलाश शुरू कराई।गोताखोरों ने सुबेहा थाना क्षेत्र के ग्राम सुरती का पुरवा के सूर्य बख़्श पुत्र गुरुदीन 60 वर्ष का शव निकाला। प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने बताया कि अभी भी दो लोग लापता हैं उनकी तलाश जारी है।

🕔tanveer ahmad

15-03-2022-


मवई अयोध्या मवई थाना क्षेत्र के ग्राम हँसराजपुर के निकट बिगिनिया घाट पर गोमती नदी में नाव पलटने से तीन लोग डूब गये हैं।एक व्यक्ति का शव नदी से बरामद हुआ है। मवई थाना...

Read Full Article
आज ब्रज में होरी रे रसिया

आज ब्रज में होरी रे रसिया10

👤13-03-2022-

आगरा। अग्रबंधु समन्वय समिति (रजि.) का होली मिलन समारोह महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण बल्केश्वर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वीरेंद्र अग्रवाल (मघटई) उद्घाटनकर्ता सुनील अग्रवाल (इंटीरियर) द्वारा दीप प्रज्वलित कर  किया गया साथ मे समिति के संस्थापक ताराचन्द मित्तल मार्गदर्शक वी के अग्रवाल मुख्य संरक्षक संतोष गोयल अध्यक्ष प्रकाश चन्द अग्रवाल महामंत्री चन्द्रेश गर्ग डा़ अशोक अग्रवाल कॉर्डिनेटर अमित ग्वाला मौजूद रहै। कार्यक्रम में मथुरा से आई टोली ने ब्रज के गीतों पर मयूर नृत्य डांडिया फूलों की होली की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सभी लोगों के माथे पर चंदन लगाकर व गले मिलकर कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल ने बताया संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान माला दुपट्टा पहनाकर स्मृतिचिन्ह देकर किया गया।
मधुबाला अग्रवाल ममता सिंघल विनीता गोयल रजनी अग्रवाल रितु गोयल आशा अग्रवाल बेबी अग्रवाल चंचल अग्रवाल आदि ने होरी के रसिया गीत गाये।
कार्यक्रम में दिनेश चन्द सिंघल रमन अग्रवाल रवि अग्रवाल पंकज अग्रवाल सतीश चंद्र अग्रवाल समीर नाथ अग्रवाल  समिति के कोषाध्यक्ष रमन गोयल  अनिल अग्रवाल विकास अग्रवाल मुकेश चंद्र अग्रवाल अनिल गोयल अशोक अग्रवाल गिर्राज किशोर अग्रवाल राम प्रकाश जिंदल मनीष अग्रवाल विमल अग्रवाल आदि मौजूद रहै।

🕔विष्णु सिकरवार

13-03-2022-


आगरा। अग्रबंधु समन्वय समिति (रजि.) का होली मिलन समारोह महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण बल्केश्वर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वीरेंद्र अग्रवाल...

Read Full Article
एक इंसान की मदद करो पूरी इंसानियत की मदद हो जाएगी -रहमत फाउंडेशन

एक इंसान की मदद करो पूरी इंसानियत की मदद हो जाएगी -रहमत फाउंडेशन943

👤13-03-2022-

जगदीशपुर अमेठी - बाबागंज में गठित की गई रहमत फाउंडेशन द्वारा लगातार जरूरतमंदों की मदद करने का सिलसिला जारी है जहां आज फाउंडेशन के सरपरस्त अयूब उल्ला खान की सरपरस्ती में तहसील मुसाफिरखाना क्षेत्र के प्रतापगंज व ग्राम सभा रास्ता मऊ में दो बेटियों की शादी में कुछ सामान उपहार स्वरूप आशीर्वाद के रूप में दिया गया वही फाउंडेशन के प्रवक्ता कासिम दरगाही एवं फाउंडेशन के अध्यक्ष इसरार अहमद ने बताया कोरोना काल से लेकर अब तक फाउंडेशन की तरफ से निरंतर लोगों की मदद करने का सिलसिला जारी है बिना किसी भेदभाव के और लोगों का आशीर्वाद और दुआएं मिलती रही तो ऐसे ही हमेशा लोगों की बिना किसी स्वार्थ मदद करता रहूंगा वही रियासत दरगाही ने बताया की कोरोना काल में जब लोग परेशान हाल थे तब हम लोगों ने मिलकर एक कमेटी बनाई थी जिसमें 10 से 12 लोग जुड़े थे और आज कमेटी का कार्य देखते हुए हमारे साथ 150 लोग लगभग जुड़ चुके हैं और ऐसे ही लोगों से अपील करता हूं कमेटी से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की कोशिश करें जिससे आगे चलकर बड़े पैमाने पर लोगों की मदद आसानी से की जा सके वहीं फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी वसीम ने बताया एक इंसान की मदद करो पूरी इंसानियत की मदद हो जाएगी इस मौके पर सरपरस्त अयूब उल्ला खान, फाउंडेशन प्रवक्ता , कासिम दरगाही, संयुक्त सचिव  ,अकरम सोनी ,अबरार अहमद,मोहम्मद यूनुस , पवन कुमार मौर्य ,इबरार अहमद ,चांद ,रमेश कुमार ,उदय राज ,राजबहादुर ,मोहम्मद मुस्तकीम ,असलम ,व फाउंडेशन के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

🕔वसीमअहमद

13-03-2022-


जगदीशपुर अमेठी - बाबागंज में गठित की गई रहमत फाउंडेशन द्वारा लगातार जरूरतमंदों की मदद करने का सिलसिला जारी है जहां आज फाउंडेशन के सरपरस्त अयूब उल्ला खान की सरपरस्ती...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article