Back to homepage

Latest News

डीएम ने 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ

डीएम ने 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ972

👤16-03-2022-

बहराइच 16 मार्च। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने ट्रामा सेण्टर में 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का निःशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान का फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा अपने समक्ष ब्यूटी सोनी व वैष्णवी गुप्ता का टीकाकरण भी कराया। टीकाकरण कराने वाली बच्चियों को चिप्स व चाकलेट का वितरण भी किया। इस अवसर पर ट्रामा सेण्टर में स्थापित सेल्फी प्वाइण्टर में जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से अभी तक कोविड टीकाकरण में जनपद वासियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर शत प्रतिशत टीकाकरण कराया है उसी प्रकार से 12 से 14 वर्ष के बच्चे भी अपना शत प्रतिशत टीकाकरण कराये। ब्यूटी सोनी व वैष्णवी गुप्ता ने भी लक्षित वर्ग के सभी बच्चों से टीकाकरण कराने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जयन्त कुमार, डा. अनिल कुमार, अर्बन नोडल डा. पी.के. वर्मा, डीएचआईओ बृजेश सिंह, एमओवाईसी पयागपुर डा. संदीप मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

16-03-2022-


बहराइच 16 मार्च। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने ट्रामा सेण्टर में 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का निःशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान का फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा अपने समक्ष...

Read Full Article
स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के सम्बन्ध में डीएम ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के सम्बन्ध में डीएम ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक576

👤16-03-2022-

बहराइच । जनपद में 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र बहराइच/श्रावस्ती के सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद बहराइच अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत भवन मिहींपुरवा, नवाबगंज, रिसिया, शिवपुर, बलहा, महसी, तेजवापुर, फखरपुर, कैसरगंज, जरवल, हुजूरपुर, चित्तौरा, पयागपुर एवं विशेश्वरगंज तथा तहसील कार्यालय भवन बहराइच मतदेय स्थल होंगे। जबकि जनपद श्रावस्ती में क्षेत्र पंचायत भवन जमुनहा, सिरसिया, गिलौला एवं इकौना तथा तहसील भवन भिनगा मतदेय स्थल होंगे। 
बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की गयी आदर्श आचार संहिता की जानकारी प्रदान करते हुए अपेक्षा की गयी कि सभी सम्बन्धित द्वारा इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर गम्भीर है। उन्होंने एमएलसी निर्वाचन के लिए आयोग द्वारा जारी किये गये निर्वाचन कार्यक्रम, नामांकन दाखिल करने की विधि तथा नामॉकन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि एमएलसी निर्वाचन में भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों एवं निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जायेगा। बैठक में मौजूद राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शुचितापूर्ण ढंग से पारदर्शिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, रिटर्निंग आफिसर्स तथा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है जनपद में स्थानीय प्राधिकारी का सामान्य निर्वाचन भी आयोग की मंशानुरूप निश्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न होगा।
बैठक के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर न्यायिक सुभाष सिंह धामी, प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल, सहायक निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी, भाजपा से नन्हे लाल लोधी, सपा से जफर उल्लाह खां बंटी, कांग्रेस से मो. इकबाल, कम्प्यूनिस्ट भाकपा से सिद्धनाथ श्रीवास्तव एडवोकेट, एनसीपी से राजेश श्रीवास्तव, आरएलडी सईद अहमद व आर.ए. सिद्दीकी, बसपा से सुखराम प्रजापति सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔बहराइच मोहम्मद

16-03-2022-


बहराइच । जनपद में 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र बहराइच/श्रावस्ती के सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण...

Read Full Article
पत्रकार के साथ हुई घटना से आक्रोशित उपजा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पत्रकार के साथ हुई घटना से आक्रोशित उपजा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 20

👤16-03-2022-
    सोहावल अयोध्या। समाचार संकलन करते समय थाना महाराजगंज गेट के सामने पत्रकार राम प्रकाश तिवारी के साथ 18 फरवरी को घटी घटना मे अभी तक कोई कार्यवाही ना होने से नाराज पत्रकारों ने उपजा संगठन के बैनर तले उपजिलाधिकारी सोहावल को ज्ञापन सौंपा है । उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में मांग की गई है कि पीड़ित पत्रकार रामप्रकाश तिवारी की सुरक्षा के साथ-साथ घटना की निष्पक्ष जांच की जाए एवं घटना के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की भी मांग किया है। ज्ञापन में पत्रकार से लूटे गए सामान को उसे वापस दिलाने की बात कही गई है । तहसील सोहावल इकाई के तहसील अध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा ने कहा है कि जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में 20 मार्च से आंदोलन भी किया जाएगा। यदि पत्रकार और पुलिस नहीं सुरक्षित है तो सामाजिक ताना-बाना ही बिगड़ जाएगा। ज्ञापन देते समय पत्रकार शैलेंद्र सिंह ,मोहम्मद फहीम, केके सिंह ,सोहराब खान ,गौरव मिश्रा,  धर्मेंद्र प्रताप वर्मा ,अफरोज खान ,संजीव कुमार सिंह , सुरेश सिंह बाबा,आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

16-03-2022-

    सोहावल अयोध्या। समाचार संकलन करते समय थाना महाराजगंज गेट के सामने पत्रकार राम प्रकाश तिवारी के साथ 18 फरवरी को घटी घटना मे अभी तक कोई कार्यवाही ना होने से नाराज पत्रकारों...

Read Full Article
भाजपा युवा मंडल महामंत्री विश्वकर्मा नगर ने सुरेश पासी को दी जीत की बधाई

भाजपा युवा मंडल महामंत्री विश्वकर्मा नगर ने सुरेश पासी को दी जीत की बधाई295

👤16-03-2022-

अमेठी-जगदीशपुर भाजपा युवा मंडल महामंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा ने विधायक सुरेश पासी का फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत। विधानसभा जगदीशपुर सीट से दोबारा जीत हासिल करने की दी बधाई। बताते चलें कि सत्य प्रकाश मिश्रा भाजपा युवा मंडल महामंत्री के तेज़ तर्रार युवा भाजपा नेता है उन्होंने बहुत मज़बूती के साथ काम किया तथा जगदीशपुर में प्रकाश मिश्रा अपने सरल स्वभाव के व्यक्ति के कारण जनता में अत्यंत मज़बूत पकड़ रखते हैं। वहीं सुरेश पासी को अपने संगठन से काफी सफलता दिलाए और भारी बहुमत से विजय हुए। प्रकाश मिश्रा ने चुनाव के समय क्षेत्रीय जनता को एक जूट किया तथा बेहतरीन राजनीतिक समीकरण बनाते हुए भाजपा प्रत्याशी सुरेश पासी को शानदार मतों से विजयी बनवाने में सच्चे मन से पूर्ण सहयोग किया।

🕔असद हुसैन

16-03-2022-


अमेठी-जगदीशपुर भाजपा युवा मंडल महामंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा ने विधायक सुरेश पासी का फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत। विधानसभा जगदीशपुर सीट से दोबारा जीत हासिल...

Read Full Article
सत्ता में रसूखदारों के संरक्षण में नियमों के विरुद्ध संचालित बधशाला कार्यवाही करे कौन

सत्ता में रसूखदारों के संरक्षण में नियमों के विरुद्ध संचालित बधशाला कार्यवाही करे कौन 555

👤15-03-2022-

हिंदुत्व के मसीहा भगवाधारी मुखिया के मंशा कैसे होगी पूरी 

इससे पूर्व भी भगवाधारी सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष बंद करने का कर चुके थे दावा

उन्नाव। बुचाड़ खानों के संचालन पर वर्ष 2014 से प्रतिबंध लगाने के दावों की लगातार हवा निकलती जा रही किंतु आज भी तक अंकुश लगाना तो दूर की बात रही और अधिक संविधान नियम कानून धज्जियां उड़ाई जा रही है जहां पर प्रतिबंधित मवेशियों का मानक से अधिक प्रतिदिन किया जा रहा हैं और साथ उत्तर प्रदेश के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों की अर्थी निकाल कर भूगर्भ जल से लोगो के जीवन साथ खुले आम खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि  लाइजनिंग मैनेजर जनपदीय और एक जाति विशेष होने के कारण अवैध रूप से अर्जित किए गए धन से फंडिंग करके सत्ता सीन जनप्रतिनिधियों की गोद में बैठकर मलाई खाते जा रहे है। आपको बताते चलें कि विश्व में  सबसे अधिक विदेशो में बुफैलो मीट सप्लाई करने वाली एक कम्पनी है जिसका नाम अल्लाना ग्रुप है जिसकी दो फैक्ट्रीया है और अन्य चार बुफैलो मीट सप्लाई की फैक्ट्रियां है जिनका जनपद से लेकर प्रदेशस्तर तक सत्तासीन नेताओं और अधिकारियों तक लीडरसीप करने वाला लांजनिंग मैनेजर करता है उसी के बल पर सभी को अवैध रूप से फंडिंग करके सभी नियम कानूनों और संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए संचालित किया जा रहा हैं जबकि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान भगवाधारी डाक्टर हरि सच्चिदानंद साझी जी महराज ने ताल ठोकी थी जनपद में दुधारू गर्भधारण करने वाले मवेशियों का बध करके मांस सप्लाई का कारोबार करने वालो पर संपूर्ण प्रतिबंध तो लगेगा साथ ही मुर्गी मुर्गा बकरा तक काटने नही दूंगा सूत्रों के द्वारा बताया जिसको लेकर बड़ा खेल हुआ और सब कुछ भूल गए जिसके बाद 2017 में हुए विधानसभा के चुनाव दौरान केंद्र में सत्ता काबिज होने के बाद पार्टी अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार बनने पर लाखो जनपद वाशियो के बीच जी आई सी विद्यालय के मैदान वचन देते हुए दावा किया था कि चौबीस घंटो के भीतर एक विशेष अध्यादेश लाकर सभी बूचड़ खानों पर ताला बंदी की जाएगी जिसके बाद प्रचंड बहुमत से प्रदेश में सरकार बने लेकिन उसके बाद सभी राजनेता अपने अपने वादे भूल गए और 2019 में पुनः लोक सभा चुनाव के दौरान पुलबामा में सीआरपीएफ के काफिला पर आतंकियों के द्वारा आत्मघाती हमला किया गया था जिसमें 45 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे जिससे पूरे हिंदुस्तान में भूचाल आ गया था और उसी लहर में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापस लौटी लेकिन वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव दौरान हिंदुत्व के मसीहा और उत्तर प्रदेश के प्रतीक माने जाने वाले भगवाधारी पुनः मुख्यमंत्री के दावेदार योगी आदित्यनाथ जी ने अन्य जनपदों की जनसभाओं में फिर दावा किया जो भी अवैध रूप और नियम कानून संविधान के विरुद्ध संचालित सभी मवेशी बध शालाओं पर ताला बंदी की जाएगी लेकिन सवाल इस बात उठता है कि मान्यवर तो देखने आयेंगे नही और इनके मातहत नेता और अधिकारी जनपदीय से लेकर प्रदेशस्तरीय अधिकारी प्रमाणित करके आख्या देंगे नही क्योंकि इन्ही बध शालाओं से मिलने वाली मोटी माहवारी रकम प्राप्त होती है जिससे इनकी सभी सौख पूरे होते है। सूत्रों की माने तो वर्ष 2019 के लोक सभा चुनाव के दौरान पार्टी फंडिंग मन माफी नहीं हो रही थी तो एक साथ ग्रुप के कार्यालयों से लेकर सभी कंपनियों पर एक साथ इनकम टैक्स और सैल टैक्स आदि को लेकर छापेमारी भी हुई थी लेकिन जो अवैध कार्य हो रहा था उस ओर पार्टी के क्षेत्रीय नेता और जनपदीय प्रदेश स्तरीय अधिकारियों ने मुंह बंद कर रखा था इसलिए फंडिंग वाली करताओ की मुर्दे अधूरी रह गई थी यदि मुख जड़ पर प्रहार करते तो शायद मुराद भी पूरी हो जाती जिसकी मलाई मुंह बंद रखने वाले लोग खा रहे है।

🕔राजेश वर्मा

15-03-2022-


हिंदुत्व के मसीहा भगवाधारी मुखिया के मंशा कैसे होगी पूरी 

इससे पूर्व भी भगवाधारी सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष बंद करने का कर चुके थे दावा

उन्नाव।...

Read Full Article
वाहन चालकों के साथ टोल प्लाजा कर्मियों के द्वारा होती है दबंगई जिससे लगता है भीषण जाम

वाहन चालकों के साथ टोल प्लाजा कर्मियों के द्वारा होती है दबंगई जिससे लगता है भीषण जाम821

👤15-03-2022-

प्रभारी जिला अधिकारी के निर्देश पर नवाबगंज चौकी प्रभारी ने 7 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई एफ आई आर

उन्नाव लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर स्थित नवाबगंज टोल प्लाजा पर जाम लगे होने के बाद टोल कर्मियों द्वारा वाहन चालकों से की जा रही अभद्रता और मारपीट की घटनाएं सदैव सुर्खियों बनी रहती है जहां पर कर्मचारी नही बल्कि अपराधियों और दबंगों के द्वारा संचालन किया जाता है जिससे अधिकांश चौबीस घंटे जाम लगा रहता है जैसा कि बीती रात वाहन चालकों के साथ विवाद आदि की जानकारी प्रभारी जिला अधिकारी दिव्यांशु पटेल को मिली जिनके निर्देश पर टोल मैनेजर सहित 7 लोगों पर नबाबगंज चौकी प्रभारी द्वारा अजगैन कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
        जानकारी के अनुसार लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर स्थित नवाबगंज टोल प्लाजा पर आए दिन रात के समय जाम की समस्या बनी रहती है फिर भी टोल कर्मी लापरवाही करते हैं और उल्टा वाहन चालकों से ही अभद्रता करते रहते हैं जिस पर रात के समय भी राजमार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ था और वाहन चालको से और कर्मियों द्वारा अभद्रता की जा रही थी इसकी जानकारी प्रभारी जिलाधिकारी दीपांशु पटेल को ही जिस पर उन्होंने तत्काल नवाबगंज चौकी प्रभारी को निर्देश दिए की मौके पर जाकर देखें चौकी प्रभारी अमित सिंह ने मौके पर जाकर देखा मामला सही पाया और प्रभारी जिलाधिकारी के निर्देश पर अध्ययन कोतवाली में टोल प्लाजा प्रबंधक पवन सिंह व टोल प्लाजा सुपरवाइजर मनोज कुमार तथा कंट्रोलर सत्येंद्र चतुर्वेदी व दो अन्य लोगों के खिलाफ अजगैन कोतवाली में चौकी प्रभारी अमित सिंह ने धारा 153,341,352,504 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।


🕔राजेश वर्मा

15-03-2022-


प्रभारी जिला अधिकारी के निर्देश पर नवाबगंज चौकी प्रभारी ने 7 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई एफ आई आर

उन्नाव लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर स्थित...

Read Full Article
आलाकत्ल प्लास्टिक रस्सी के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

आलाकत्ल प्लास्टिक रस्सी के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार604

👤15-03-2022-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 61/22 धारा 364,302,201 भादवि में प्रकाश में आए अभियुक्तों 1. शिवकरन पुत्र रामसजीवन 2. जसकरन पुत्र रामसजीवन 3. करन उर्फ रजलू पुत्र महेश निवासीगण ग्राम इन्दिरानगर मजरे कूरा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को पहलवान नटवीर बाबा ग्राम कूरा के पास से समय करीब 01:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मेरी बहन को आये दिन मेरे गांव का पिंकू( मृतक ) बुआ का रिस्ता बनाकर छेड़ता रहता था तथा गन्दी निगाह रखता था। हम लोगों ने कई बार मना किया लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आता था। तब इज्जत बचाने के लिए शिवकरन ने योजना बनाया कि अब तो बदनामी हो चुकी है, पिंकू को रास्ते से हटाना है। शिवकरन ने बयान करते हुए बताया कि अपने भाई जसकरन व दोस्त करन उर्फ रजलू को अपना मकसद बताते हुए मैंने दिनांक 11.03.2022 की शाम को पिंकू को होलिका पर लकड़ी डालने के बहाने फोन करके बुलाया, पिंकू आ गया। हम तीनों लोग पिंकू को साथ लेकर गांव के किनारे खेत पर ले गये वहीं हम लोगों ने मिलकर रस्सी से गला दबाकर पिंकू की हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए पास के ही कलीम के कुएं में डाल दिया था और उसकी चप्पल कुएं में फेंक दिया था । अभियुक्तों की निशानदेही पर पिंकू (मृतक) का मोबाइल फोन व आलाकत्ल 01 अदद प्लास्टिक रस्सी बरामद किया गया । थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

15-03-2022-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र...

Read Full Article
शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की अमेठी पुलिस द्वारा की गयी चेकिंग

शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की अमेठी पुलिस द्वारा की गयी चेकिंग 450

👤15-03-2022-

अमेठी /पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी विनोद कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में जनपद के थानों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा विशेष चेकिंग अभियान चलाकर मुख्य मार्गों, हाइवे, चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी ।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

15-03-2022-


अमेठी /पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी विनोद कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में जनपद के थानों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र में...

Read Full Article
महिला थाने के प्रयास से 01 वैवाहिक जोड़ा पुनः साथ रहने को हुआ राजी

महिला थाने के प्रयास से 01 वैवाहिक जोड़ा पुनः साथ रहने को हुआ राजी418

👤15-03-2022-
अमेठी/ पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी विनोद कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति,” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के तहत उ0नि0 ममता रावत थानाध्यक्ष महिला थाना मय टीम द्वारा महिला थाना गौरीगंज में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के संबंध में समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं को सुलझाते हुए पति-पत्नी को साथ रहने के लिए समझाया गया । जिसमें 01 वैवाहिक जोड़ा राजी खुशी से आपस में एक साथ रहने के लिए सहमत होकर घर गया तथा अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया । अमेठी पुलिस द्वारा उनको आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी गई ।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

15-03-2022-

अमेठी/ पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी विनोद कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति,” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन...

Read Full Article
साहू फार्मा के तत्वाधान के लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प,लोगों की गई निःशुल्क जांच व दी गई दवाइयां

साहू फार्मा के तत्वाधान के लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प,लोगों की गई निःशुल्क जांच व दी गई दवाइयां868

👤15-03-2022-

जगदीशपुर,अमेठी।एक तरफ जहां कोविड काल  से लेकर अब बड़े बड़े अस्पताल लोगों को इलाज के नाम पर धन उगाही कर लोगों का इलाज कर रहे।वहीं दूसरी तरफ कुछ समाजसेवी डॉक्टर अपने खर्चे के बल पर लोगों का कैम्प लगा कर निःशुल्क  जांच कर इलाज कर रहे हैं।ऐसा ही एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प का आयोजन मंगलवार को जगदीशपुर विकास खण्ड के कोयलारा में साहू फार्मा के तत्वावधान में समाजसेवी डॉक्टर आर एन साहू के नेतृत्व में आयोजित किया गया।जिसमें डॉक्टर आर एन साहू,डॉक्टर राज यादव,डॉक्टर बीएन,डॉक्टर हिबा खान ने क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों का निःशुल्क चिकित्सीय परीक्षण किया।और ब्लड प्रेशर,सुगर, मलेरिया,टाइफाइड, सहित विभिन्न प्रकार की जांच निःशुल्क करा कर दवाइयां दी।वहीं समाजसेवी ओम प्रकाश साहू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलता है।और लोग अपना सही इलाज करा पाते है।वहीं इस मौके पर स्टाप नर्स माही खान,साहू फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर ए एन साहू,समाजसेवी अरमान अहमद,कोयलारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोहराब खान,इसराक ठाकुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

🕔वसीम अहमद

15-03-2022-


जगदीशपुर,अमेठी।एक तरफ जहां कोविड काल  से लेकर अब बड़े बड़े अस्पताल लोगों को इलाज के नाम पर धन उगाही कर लोगों का इलाज कर रहे।वहीं दूसरी तरफ कुछ समाजसेवी डॉक्टर अपने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article