Back to homepage

Latest News

छात्राओं ने रैली निकाल कर जनता को किया जागरूक

छात्राओं ने रैली निकाल कर जनता को किया जागरूक558

👤08-03-2022-

जगदीशपुर-अमेठी ।समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए छात्राओं ने रैली निकाल कर गांव गांव में जनता को किया जागरूक ।
जगदीशपुर जायस रोड पर स्थित राजा कान्ह पीजी कालेज जगेसरगंज में सात दिवसीय चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर द्वारा बैनर पोस्टर के साथ छात्र छात्राओं ने रैली निकाल कर गौतमपुर अहद मछरिया जगेसरगंज चिटहुला दखिनवारा आदि गांवों में जनता को बेटी बचाओ बेटी पढाओ जनसंख्या नियंत्रण भ्रूण हत्या महिला उत्पीड़न दहेज प्रथा स्वच्छता बरतने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया  तथा बैनरो व पोस्टरो के साथ नारे लगाते हुए जन जन तक संदेश पहुंचाया ।इस अवसर पर परीक्षा यादव, प्रिया विश्वकर्मा, सोनल सिंह, प्रियाशी पाण्डेय, अखिलेश, सोनू आदि छात्र छात्राओं के साथ चन्द्र शेखर सिंह, कुंवर जी, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, राजकरन सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, अरूण सिंह, रमा शंकर त्रिपाठी, राधा रमण पाण्डेय, रेनू पाण्डेय आदि शिक्षकगण मौजूद रहे ।

🕔अंकित यादव

08-03-2022-


जगदीशपुर-अमेठी ।समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए छात्राओं ने रैली निकाल कर गांव गांव में जनता को किया जागरूक ।
जगदीशपुर जायस रोड पर स्थित राजा कान्ह...

Read Full Article
मृतक बूथ एजेण्ट के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधि मण्डल

मृतक बूथ एजेण्ट के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधि मण्डल545

👤08-03-2022-

अमेठी विगत दिवस चुनाव के दौरान सपा बूथ एजेन्ट की हत्या से आहत सपा मुखिया के निर्देश पर पार्टी का पांच सदस्यों का प्रतिनिधि मण्डल राजापुर कोहरा पहुँचा। पीड़ित के परिजनों को मदद का आश्वासन देते हुये प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया गया। विदित हो कि राजापुर कोहरा निवासी व पूर्व प्रधान के पुत्र की हत्या के मामले मे पीडित परिवार से समाजवादी पार्टी का पाँच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल मिला। मृतक के पिता व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रामराज पाल ने पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सम्बोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र प्रति निधि मण्डल को सौंपा, जिसमें परिवार की सुरक्षा, शस्त्र लाइसेंस, आरोपियों की गिरफ्तारी, एक करोड़ आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी की मांग की गयी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व राष्द्रीय अध्यक्ष समाजवादी अखिलेश यादव से एक लिखित मांग की जिसमे उन्होंने 6सूत्रीय मांग परिवार सुरक्षा के लिये मांगी है । बल्कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से विधित प्रकिया की मांग की गयी। पीड़ित परिवार के मुखिया रामराज पाल घटना के बारे के बताते हुए कहा कि 2 मार्च को हमारे नाती का जन्मदिन था। मेरे दोनों पुत्र आलोक पाल व प्रशांत पाल सामान लाने बाजार गये थे। रास्ते में ननकूदास कुटी के पास शाम करीब 5:30  अजय कुमार मिश्रा  पुत्र विजय पाल, माधवराज मिश्रा व केदारनाथ  आशुतोष पुत्र जितेन्द्र मिश्र, अभिषेक पुत्र माधवराज व दुर्गा प्रसाद पुत्र विजय पाल व तीन अज्ञात लोगों द्वारा लाठी डंडो लोहे की मोटी राड से मारने से मेरा लड़का घायल हो गया। जिसको हम लोग घायल अलोक  को लखनऊ द्रामा सेन्टर ले गये। जिसकी ईलाज दौरान मृत्यु हो गई ।प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व कर रहे राजपाल कश्यप ने पीडित परिजन से मिले और पीडित परिवार को भरोसा दिलाया की उनके साथ न्याय होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सत्ता सरंक्षित गुंडों द्वारा चुनाव बाद एक समाजवादी कार्यकर्ता की हत्या हुई है, वह निश्चित रूप से भाजपा की हार की बौखलाहट का प्रतीक है। इस सरकार की गुंडागर्दी पूरे चरम पर समाज के सामने दिखने लगी है। इस बूथ पर साइकिल की सवारी मतदाताओं की संख्या अधिक देख, भाजपाइयों ने पहले प्रलोभन दिया, बाद में देख लेने की धमकी दी, चुनाव बाद हत्या कर दी। उन्होंने पुलिस महकमा पर भी सवाल  उठाते हुए बोले कि प्रतिनिधि मंडल के आने की जब सूचना पुलिस विभाग को मिली, तो आनन फानन में जिले के कप्तान पीड़ित के परिजनों से मिलने पहुँचे। लेकिन किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। लेकिन पीड़ित परिवार की मांग को पूरा करने के लिए अखिलेश यादव के माध्यम शासन  प्रशासन तक पहुँचाकर न्याय दिलाया जाएगा।प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व डॉ राजपाल कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष पि.व. व एम.एल.सी., श्याम लाल प्रदेश महासचिव सपा, रघुवीर यादव पूर्व मंत्री, जिलाध्यक्ष राम उदित यादव के अलावा जिला महासचिव अरशद अहमद जिला महासचिव, जिला उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, तुफैल खान , हीरालाल यादव , रामकेवल यादव, धर्मराज पाल जिलाध्यक्ष ओ.बी. सी., अरविन्द यादव बब्लू आदि सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन

08-03-2022-


अमेठी विगत दिवस चुनाव के दौरान सपा बूथ एजेन्ट की हत्या से आहत सपा मुखिया के निर्देश पर पार्टी का पांच सदस्यों का प्रतिनिधि मण्डल राजापुर कोहरा पहुँचा। पीड़ित के...

Read Full Article
रुद्रांक्षी का सैनिक स्कूल की छठवीं कक्षा में हुआ चयन

रुद्रांक्षी का सैनिक स्कूल की छठवीं कक्षा में हुआ चयन466

👤08-03-2022-

शाहगढ़-अमेठी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले की बेटी अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग कर सफलता हासिल करके बेटी ने पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित कर दिया है। गौरतलब हो कि विकास खण्ड के सैनिक स्कूल में छठवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा में कुन्डा नेवादा किशुनगढ़ की बेटी रुद्रांक्षी सिंह पुत्री सुनील कुमार सिंह क्वालीफाई किया हैं। जिसकी खबर क्षेत्र में फैलते ही लोगो की खुशियां बढ़ गयी। एम एल सी प्रतिनिधि राजेश पाठक का कहना है कि विकास खण्ड में सैनिक स्कूल होने के बावजूद यहाँ के बच्चे सफलता हासिल नहीं कर सके। इस इकलौती होनहार बेटी ने प्रवेश परीक्षा पास करके क्षेत्र के लोगो का मान सम्मान बढ़ाया है।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

08-03-2022-


शाहगढ़-अमेठी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले की बेटी अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग कर सफलता हासिल करके बेटी ने पूरे क्षेत्र का...

Read Full Article
थाना अमेठी पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना अमेठी पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार532

👤08-03-2022-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संजय सिंह थाना अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1.विकाश गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता 2.विपिन गुप्ता पुत्र राधेश्याम निवासीगण तुला का पुरवा थाना व जनपद अमेठी को नौगिरवा नहर तिराहे से समय करीब 04:10 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विकास गुप्ता ने बताया कि दिनांक 06.03.2022 की रात्रि में हम दोनों व अंजनी ओझा पुत्र सरजू प्रसाद ओझा ने साथ मिलकर नीतू पाण्डेय के घर में घुस कर चोरी किया था । अभियुक्त विकास गुप्ता के कब्जे से 02 जोड़ी पायल सफेद धातु व 300 रुपये, विपिन गुप्ता के कब्जे से कुल 07 अदद साड़ी व 300 रुपये बरामद हुए । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

08-03-2022-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संजय सिंह थाना अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1.विकाश गुप्ता...

Read Full Article
प्रेम व भाईचारे का प्रतीक है होली का पर्व : थानाध्यक्ष

प्रेम व भाईचारे का प्रतीक है होली का पर्व : थानाध्यक्ष844

👤08-03-2022-


पटरंगा थाने में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

मवई अयोध्या आगामी होली त्योहार को लेकर पटरंगा थाने में पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह की अध्यक्षता आयोजित की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह त्योहार भाईचारे ,प्रेम व सौहार्द का है इसकी गरिमा बनाये रखना हम सभी का दायित्व है।होली खुशियों का त्योहार है इसे उत्साह व उमंग के साथ मनायें।लेकिन कोई ऐसा कार्य न करें जिससे रंग में भंग पड़े तथा कानून व्यवस्था बाधित हो। थाना प्रभारी ने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर यदि कोई व्यक्ति हरा पेड़ काट कर होलिका में डालेगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कच्ची शराब को बनने नही दिया जायेगा। अवैध शराब को बनने से रोकने के लिये प्रत्येक गांव में पुलिस की पैनी नजर है।थाना प्रभारी ने बताया कि होली पर्व पर यदि किसी ने कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर हाई वे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव, उप निरीक्षक हरिवंश यादव,राजेश शर्मा,पूर्व प्रधान राम प्रेस यादव, सुजीत सिंह,सावन यादव,जगन्नाथ यादव,नन्हा वर्मा,राजेन्द्र यादव,पप्पू यादव,नसीम खाँ ,सुरेश मिश्रा, अखिलेश रावत,रमेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

🕔tanveer ahmad

08-03-2022-



पटरंगा थाने में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

मवई अयोध्या आगामी होली त्योहार को लेकर पटरंगा थाने में पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह...

Read Full Article
पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न58

👤07-03-2022-
लालगंज रायबरेली रविवार को कोतवाली परिसर में होली व शब- ए बारात त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में क्षेत्र के प्रधान, बीडीसी, व्यापारी, व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रभारी निरीक्षक ने कहा की आने वाले त्यौहार आप सभी लोग आपसी भाईचारा के साथ मनाएं जिससे कि कोई विवाद न हो उन्होंने कहा कि जैसा सभी को ज्ञात है 17 व 18 मार्च  को होली व 19 को शब- ए बारात का त्यौहार मनाया जाएगा प्रभारी निरीक्षक ने कहा की जैसे आप लोगों ने चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाया है वैसे ही उम्मीद करता हूं कि आप सभी के सहयोग से आने वाले त्यौहार भी शांतिपूर्वक ढंग से होंगे। अराजकता फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।  रवींन्द्र सिंह पूर्व प्रधान दीपेमऊ ने कहा बैसवारा की धरती गंगा जमुनी तहजीब के नाम से जानी जाती है यहां सभी लोग एक दूसरे के त्यौहार मिलजुल कर मनाते हैं। भैरव सिंह पूर्व प्रधान बेहटाकलां ने कहा कि यहां पर सभी लोग एक दूसरे के त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं मेरी समझ से कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी त्यौहार में जातिगत दंगा हुआ हो। इस मौके पर डॉ राजू राहुल सिंह सर्वेश बाजपेई रामप्रकाश यादव राम अवतार राजेश यादव ब्रजकिशोर विवेक शर्मा प्रतीक शर्मा रोहित सोनी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

🕔 बलवंत कुमार

07-03-2022-

लालगंज रायबरेली रविवार को कोतवाली परिसर में होली व शब- ए बारात त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में क्षेत्र...

Read Full Article
कलर विल टेस्ट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कलर विल टेस्ट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन639

👤07-03-2022-

सलोन रायबरेली  मिनी स्टेडियम में कलर विल टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें सात बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें से पांच बच्चों को यलो एक बच्चे को ग्रीन व एक बच्चे को ऑरेंज बेल्ट दिया गया।सलोन कस्बा स्थित मिनी स्टेडियम में कलर विल टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सात बच्चों ने भाग लिया। इसमें मोहम्मद जकरिया गो ग्रीन बेल्ट और तनिष्क प्रभाकर को ऑरेंज बेल्ट से पाच बच्चों को यलो बेल्ट दिया गया है। इस प्रतियोगिता की परीक्षा कराटे ट्रेनर राहुल पटेल ने लिया। उन्होंने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कराटे में यह क्षेत्र पीछे है। मैं बच्चों को प्रशिक्षित करके जिला स्तर से प्रदेश स्तर तक प्रतियोगिताओं में पहुंचाने का प्रयास करूंगा। साथ ही इस क्षेत्र में कराटे का समुचित विकास हो। इस मौके पर स्टेडियम कोच अनवर अंसारी, कराटे कोच मोहम्मद आजम सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

🕔बलवंत कुमार

07-03-2022-


सलोन रायबरेली  मिनी स्टेडियम में कलर विल टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें सात बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें से पांच बच्चों को यलो एक बच्चे को ग्रीन...

Read Full Article
पहली बारिश भी नही झेल पाया दला का पुरवा भावापुर मार्ग,सड़क हुई ध्वस्त

पहली बारिश भी नही झेल पाया दला का पुरवा भावापुर मार्ग,सड़क हुई ध्वस्त259

👤07-03-2022-

अमेठी / ब्लॉक क्षेत्र में करीब एक वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा दला का पुरवा से भवापुर में बनी सड़क बीते पांच महीने पहले हुई बारिश से बह गई। सड़क बहने से एक दर्जन गाँवो का आपस मे संपर्क टूट गया है। वही ग्रामीणों को अतिरिक्त सफर तय कर अपने गंतव्य तक पहुँच रहे है। ग्रामीण लगातार मार्ग ठीक कराने मार्ग कर रहे है। पर विभागीय अधिकारी आंखे मूंदे हुए है।

संग्रामपुर के बनवीरपुर के दला का पुरवा गाँव के आसपास के कई गांव वाले बीते कई दशकों से मलाती नदी पर पुल के निर्माण की माग कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग पर बीते कुछ वर्ष पहले मलाती नदी पर पुल का निर्माण कराया गया था। साथ ही एक किलोमीटर पुल के दोनों तरफ नई सड़क का निर्माण भी कराया गया था। पुल और सड़क बनने से दर्जनों गाँव के ग्रामीणों की आवाजाही सुलभ हो गई थी। पर बीते पांच महीने पहले हुई तेज बारिश के बहाव में पुल से करीब 100 मीटर आगे सड़क बह गई। जिससे लोगो का आवागमन बंद हो गया है। वही आवागमन बन्द होने से नया बना पुल भी निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अधिकारियो को सूचित किया गया पर कोई सड़क देखने तक नही आया। कई गांव के लोग अतिरिक्त दूरी तय कर के उस तरफ जाते है।

🕔 इसराक अहमद

07-03-2022-


अमेठी / ब्लॉक क्षेत्र में करीब एक वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा दला का पुरवा से भवापुर में बनी सड़क बीते पांच महीने पहले हुई बारिश से बह गई। सड़क बहने से एक दर्जन...

Read Full Article
आरआरपीजी कॉलेज में इतिहास परिषद का हुआ गठन

आरआरपीजी कॉलेज में इतिहास परिषद का हुआ गठन239

👤07-03-2022-

अमेठी। सोमवार को आर. आर. पी. जी. कॉलेज में मध्यकालीन इतिहास विभाग द्वारा इतिहास परिषद का गठन किया गया l कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं राजर्षि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित करके प्राचार्य सह विभागाध्यक्ष डॉ. रामसुन्दर यादव के द्वारा किया गया l परिषद गठन में " राष्ट्रीय आंदोलन में महात्मा गाँधी का योगदान " शीर्षक पर भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न हुई l जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. रामसुन्दर यादव ने गाँधी जी के राष्ट्रीय आंदोलन में किये गए कार्यों की समीक्षा की l विभाग के प्राध्यापक एवं मुख्य कुलानुशासक डॉ. राधेश्याम तिवारी ने गाँधी जी के अहिंसात्मक आंदोलनों पर छात्रों का मार्गदर्शन किया l कार्यक्रम को डॉ. सुरेन्द्र प्रताप यादव, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. दिनेश बहादुर सिंह ने भी सम्बोधित किया l कार्यक्रम का संचालन डॉ. सौरभ पाण्डेय ने किया l भाषण प्रतियोगिता के आधार पर इतिहास परिषद का अध्यक्ष रश्मि यादव, उपाध्यक्ष प्रीती विश्वकर्मा, सचिव अंजलि मिश्रा, संयुक्त सचिव महिमा तिवारी तथा कोषाध्यक्ष सपना सरोज को चुना गया l जिसमें निर्णय लिया गया कि परिषद के माध्यम से सत्र भर की विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा l कार्यक्रम में स्नातकोत्तर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के समस्त छात्र एवं छात्राऐं उपस्थित रहे l

🕔असद हुसैन

07-03-2022-


अमेठी। सोमवार को आर. आर. पी. जी. कॉलेज में मध्यकालीन इतिहास विभाग द्वारा इतिहास परिषद का गठन किया गया l कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं राजर्षि जी की प्रतिमा...

Read Full Article
खाना बनाते समय सिलेण्डर से लगी आग

खाना बनाते समय सिलेण्डर से लगी आग207

👤07-03-2022-

विद्यालय में खाना बनाते समय सिलेण्डर की पाइप फटने की वजह से आग लग गयी। जिसे पुलिस चौकी के कर्मियों व ग्रामीणों की मदद से आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। जिसमें विद्यालय की सभी छात्राये व स्टाफ सुरक्षित है। विदित हो कि विकास खण्ड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रसोइया द्वारा छात्राओं व स्टाफ का शाम का खाना बनाया जा रहा था। उसी समय रसोइया राम कली को गैस की बदबू महसूस होने लगी, तभी देखते देखते आग ने सिलेण्डर को चपेट में ले लिया। किचन में दो और भी सिलेण्डर रखे हुये थे। विद्यालय छात्राओं व स्टाफ के हल्ला गुहार सुन पुलिस चौकी पर तैनात कर्मी अनिल वर्मा, अंकेश व ग्रामीणों मौके पर पहुँच गये, तथा आग को बुझाने लगे, जिसे बड़ी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। और जान माल का नुकसान होने से बच गया। विद्यालय की छात्राएं, वार्डन व स्टाफ सभी सुरक्षित है। जो बड़ा हादसा होते होते टल गया।

🕔असद हुसैन

07-03-2022-


विद्यालय में खाना बनाते समय सिलेण्डर की पाइप फटने की वजह से आग लग गयी। जिसे पुलिस चौकी के कर्मियों व ग्रामीणों की मदद से आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। जिसमें विद्यालय...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article