Back to homepage

Latest News

सर्व स्वर्णकार महासभा ने सपा नेता मुकेश रस्तोगी का किया सम्मान

सर्व स्वर्णकार महासभा ने सपा नेता मुकेश रस्तोगी का किया सम्मान194

👤02-03-2022-

सर्व स्वर्णकार महासभा के तत्वाधान में लालगंज में 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन कर समाज ने दहेज जैसी कुरीति को नष्ट करने का संदेश दिया।  इस आयोजन के जरिए इस बात का भी संदेश दिया गया कि झूठी शान के लिए विवाह जैसे अवसरों पर धन का अपव्यय न किया जाय बल्कि वही धन जरूरतमंदों पर खर्च किया जाय।  संस्था में स्वर्णकार समाज के शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक विकास हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसे चेतना सम्मेलन का नाम दिया गया।  समाज में विशिष्ट कार्य करने वाले समाज के विशिष्ट लोगों का सर्व स्वर्णकार समाज द्वारा सम्मान किया गया।  इसी कड़ी में समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी का महासभा ने सम्मान किया।  संस्था के केन्द्रीय अध्यक्ष कमलेश सोनी, जिलाध्यक्ष सोनू सोनी (खागा) ने श्री रस्तोगी को मार्ल्यापण कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।  पंडाल में उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।  इस अवसर पर भौमेश स्वर्णकार, दुर्गा प्रसाद स्वर्णकार, ओरी लाल स्वर्णकार, शिवकुमार स्वर्णकार, सुरेश स्वर्णकार आदि लोग उपस्थित थे।  

🕔tanveer ahmad

02-03-2022-


सर्व स्वर्णकार महासभा के तत्वाधान में लालगंज में 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन कर समाज ने दहेज जैसी कुरीति को नष्ट करने का संदेश दिया।  इस आयोजन के जरिए इस बात...

Read Full Article
यूक्रेन से एक मेडिकल छात्रा सकुशल पहुची जनपद रायबरेली अपने घर

यूक्रेन से एक मेडिकल छात्रा सकुशल पहुची जनपद रायबरेली अपने घर117

👤02-03-2022-
रायबरेली युक्रेन देश में फंसे हुए मेडिकल की एक छात्रा जनपद रायबरेली की रहने वाली निहारिका पटेल मंगलवार देर रात्रि अपने घर लौट आई है जनपद रायबरेली आते ही जिला प्रशासन की टीम और परिवार के लोगों ने उनका स्वागत किया गया तथा प्रशासन द्वारा छात्रा से उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी कुशलक्षेम पूछा।

🕔बलवंत कुमार

02-03-2022-

रायबरेली युक्रेन देश में फंसे हुए मेडिकल की एक छात्रा जनपद रायबरेली की रहने वाली निहारिका पटेल मंगलवार देर रात्रि अपने घर लौट आई है जनपद रायबरेली आते ही जिला प्रशासन...

Read Full Article
चालकों को बंधक बनाकर दो नए चेचिस लूट ले गए बदमाश

चालकों को बंधक बनाकर दो नए चेचिस लूट ले गए बदमाश386

👤02-03-2022-

आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र में न्यू दक्षिणी बाईपास पर कार सवार बदमाश दो नए चेसिस को लूट ले गए। बदमाशों ने चालकों को फिल्मी अंदाज में अपना शिकार बनाया और चेसिस को लूटकर चालकों को फतेहपुर सीकरी के पास छोड़ राजस्थान की ओर भाग गए।लूट की सूचना पर आगरा पुलिस सक्रिय हो गई और बदमाशों को का पता लगाने में जुट गई।
घटना मंगलवार आधी रात्रि थाना मलपुरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाईपास की है। मध्य प्रदेश के इंदौर से दो नए चैसेस लेकर चालक प्रहलाद और राजाराम हरियाणा के गुरुग्राम के लिए निकले। मंगलवार मध्य रात्रि मलपुरा के गांव बाद में न्यू दक्षिणी बाईपास पर कार सवारों ने राजा राम को रोक लिया और गाड़ी के कागजात दिखाने के बहाने गाड़ी के अंदर बैठ गए। बदमाशों ने राजाराम को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उससे कहा कि आगे चलकर कागजात चेक करते हैं। अपनी कार में बिठाकर हाईवे पर इधर उधर घूमने लगे। तभी पीछे से दूसरे चैसेस को लेकर प्रहलाद ही उनके पीछे चल दिया उसने राजाराम को फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। जिस पर प्रहलाद को लगा कि टीम साथी को कागजात चेक करने के लिए लेकर जा रही है। उसने साथी चालक की चैसेस और बदमाशों का पीछा कर लिया जिस पर बदमाशों को लगा की पीछे की गाड़ी में बैठा प्रहलाद उनका पीछा कर रहा है। न्यू दक्षिणी बाईपास पर प्रहलाद ने साथी चालक की चेसीस को ओवरटेक करके रोक लिया जिस पर बदमाशों ने प्रहलाद गोभी अपने कब्जे में ले लिया और उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया। काफी देर तक बदमाश दोनों को हाईवे पर घुमाते रहे और फतेहपुर सीकरी के पास पहुंचने पर दोनों को कार से उतार दिया और उनके चेसिस को लेकर राजस्थान की ओर भाग गए। बुधवार तड़के दोनों चालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी बदमाशों की घेराबंदी करने के लिए एक टीम राजस्थान की तरफ भी रवाना हो गई है पुलिस को आशंका है कि चेसिस लूटने वाला मेवात गैंग है क्योंकि भारी वाहनों को लूटने के लिए मेवात गैंग ही इस तरीके से वारदात को अंजाम देता है फिलहाल पुलिस बदमाशों को पकड़ने में जुटी हुई है।

🕔विष्णु सिकरवार

02-03-2022-


आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र में न्यू दक्षिणी बाईपास पर कार सवार बदमाश दो नए चेसिस को लूट ले गए। बदमाशों ने चालकों को फिल्मी अंदाज में अपना शिकार बनाया और चेसिस को लूटकर...

Read Full Article
अनंत सिकरवार पहुंचे घर,ग्रामीणों मे खुशी की लहर

अनंत सिकरवार पहुंचे घर,ग्रामीणों मे खुशी की लहर876

👤02-03-2022-

आगरा। मंगलवार की रात अनंत सिकरवार पुत्र रामप्रकाश निवासी रंजीतपुरा शमसाबाद अपने घर यूक्रेन से सकुशल पहुंच गए।उनके आगमन पर गांव मे खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं शमसाबाद के गांव बीकापुर निवासी राहुल शर्मा यूक्रेन के शहर डोनीप्रो से रोमनिया के लिए विगत मंगलवार की शाम रवाना हो गए थे। लेकिन उसके बाद परिजनों का राहुल शर्मा से कोई भी संपर्क न होने के कारण परेशान हैं।
राहुल शर्मा के पिता विनोद कुमार शर्मा वर्तमान में झांसी मैडिकल कालेज में सीनियर नर्सिंग अधिकारी के पद पर तैनात है।उन्होंने बताया कि मेरा बेटा राहुल यूक्रेन के शहर डेनीप्रो से भारतीय समयानुसार साढे सात बजे बस से रोमनिया के लिए रवाना हुआ था। उन्होंने बताया कि एक लडके से 200 डालर भाडा लिया गया था। लेकिन रात के बाद बच्चे से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इससे परिजन परेशान हैं।

🕔 विष्णु सिकरवार

02-03-2022-


आगरा। मंगलवार की रात अनंत सिकरवार पुत्र रामप्रकाश निवासी रंजीतपुरा शमसाबाद अपने घर यूक्रेन से सकुशल पहुंच गए।उनके आगमन पर गांव मे खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं शमसाबाद...

Read Full Article
लालगंज कोतवाली क्षेत्र में फरियादियों को नहीं मिल रहा है न्याय

लालगंज कोतवाली क्षेत्र में फरियादियों को नहीं मिल रहा है न्याय921

👤02-03-2022-

लालगंज रायबरेली, जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा थानों तथा चौकियों में फरियादियों को न्याय दिलाने के लिए थाना प्रभारियों का  स्थानांतरण करते रहते हैं लेकिन लालगंज कोतवाली क्षेत्र में बैठे इंचार्ज महोदय फरियादियों को न्याय देने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। ताजा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज चौकी का है। जहां पर सरला देवी निवासी ग्राम कुडवल ने शिकायत करते हुए बताया की देर रात मैं अपने खेत पर पानी लगाये हुयी थी। तभी विपक्षी गणों द्वारा कुल्हाड़ी से पाईप काट डाला।और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। प्रार्थनी का कहना है कि एक बार नहीं कई बार हादसा मेरे साथ हो चुका है मुझे थाने में न्याय नहीं मिल रहा है। प्रदेश सरकार जहां एक तरफ महिलाओं के सुरक्षाप्रति नए नए कानून बना रही हैं। लेकिन उन कानूनों को दरकिनार करते हुए दबंगों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं।

🕔बलवंत कुमार

02-03-2022-


लालगंज रायबरेली, जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा थानों तथा चौकियों में फरियादियों को न्याय दिलाने के लिए थाना प्रभारियों का  स्थानांतरण करते...

Read Full Article
एक वर्ष बाद खुला रालपुर में स्थित वैष्णो माता का भव्य मंदिर

एक वर्ष बाद खुला रालपुर में स्थित वैष्णो माता का भव्य मंदिर 4

👤02-03-2022-

सरेनी रायबरेली  - जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्रसिद्ध मां वैष्णो धाम मंदिर रालपुर जिसे लोग गिरजा धाम मंदिर के नाम से भी जानते हैं जोकि रायबरेली जनपद के सरेनी क्षेत्र रालपुर में स्थित है जानकारी के मुताबिक हम आपको बताते चलें कि वैश्विक महामारी के दौरान वैष्णो माता का भव्य मंदिर बंद हुआ था वहीं भक्तों की मयूषी को देखते हुए एक वर्ष से अधिक समय के बाद मां वैष्णो धाम मंदिर व मां गिरिजा मंदिर रालपुर को कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के अनुपालन के साथ पुनः खोला गया है हालांकि मां वैष्णो धाम मंदिर के खुलने की सूचना श्रद्धालुओं को ना होने के कारण मंदिर के खुलने के सर्वप्रथम दिन कुछ ही श्रद्धालु माता रानी के दर्शन हेतु आए सूचना अनुसार आज से हर रोज समय अनुसार खुल सकेगा वैष्णो माता रानी का भव्य मंदिर साथ ही हम आपको बताते चलें कि 12:00 से 2:00 के बीच माता रानी का भव्य मंदिर बंद रहेगा वही लोगों का मानना है कि 12:00 से 2:00 के बीच माता रानी विश्राम करती हैं जिससे 2 घंटे के लिए मंदिर को किया जाता है बंद मंदिर खुलने का निर्धारित समय सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा 2:00 से 5:00 तक ही खुला रहेगा माता रानी का भव्य मंदिर और हो सकेंगे आदिशक्ति वैष्णो माता के दर्शन।।

🕔बलवंत कुमार

02-03-2022-


सरेनी रायबरेली  - जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्रसिद्ध मां वैष्णो धाम मंदिर रालपुर जिसे लोग गिरजा धाम मंदिर के नाम से भी जानते हैं जोकि रायबरेली जनपद के सरेनी क्षेत्र...

Read Full Article
वोट देने से मना करने पर सपा कार्यकर्ता की परिवार सहित पिटाई

वोट देने से मना करने पर सपा कार्यकर्ता की परिवार सहित पिटाई314

👤02-03-2022-

सोहावल अयोध्या 
मतदान के एक दिन पूर्व बीकापुर विधानसभा अंतर्गत विकासखंड सोहावल के ग्राम सभा कोटडीह सरैया के मौजा छतई के पुरवा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता देवराम यादव पर भारतीय जनता पार्टी के जुड़े सामंतवादियों द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया था एवं घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़खानी भी की गई थी आज हाजी फिरोज़ खान गब्बर पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचकर इलाज के लिए आर्थिक मदद की एवं हर तरह की सहायता का आश्वासन देते हुए कहा कि बीकापुर विधानसभा में किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता एवं कमज़ोर के साथ अन्याय एवं अत्याचार नहीं होने पाएगा।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख फ़िरदौस ख़ान, युवजन सभा के ज़िला अध्यक्ष जय सिंह यादव, सोहावल ब्लाक अध्यक्ष रामचंद्र रावत, एहशात खान, शरद पासवान, शोएब खान, रौनाही प्रधान खुर्शीद अहमद, सुनील यादव, अवधेश गोस्वामी, अमीर जाफरी, लखानी,  सलमान खान, दया शंकर भारती, विश्वनाथ, आमिर खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

02-03-2022-


सोहावल अयोध्या 
मतदान के एक दिन पूर्व बीकापुर विधानसभा अंतर्गत विकासखंड सोहावल के ग्राम सभा कोटडीह सरैया के मौजा छतई के पुरवा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता...

Read Full Article
जिला जज ने लीगल एडक्लीनिक का फीता काटकर किया उद्घाटन

जिला जज ने लीगल एडक्लीनिक का फीता काटकर किया उद्घाटन798

👤01-03-2022-

लीगल एड क्लीनिक में कानूनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं का निस्तारण पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा किया जायेगा: जिला जज

रायबरेली। जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ब्लाक परिसर शिवगढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा स्थापित लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद द्वारा फीता काटकर किया गया। ब्लाक परिसर शिवगढ़ में ग्राम पंचायत भवानीगढ़ द्वारा उपलब्ध कराये गये पंचायत भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा लीगल एड क्लीनिक खोले जाने से शिवगढ़ क्षेत्र के निवासियों को कानूनी समस्याओं के सम्बन्ध में स्थानीय स्तर पर ही समाधान प्राप्त होगा।
जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि लीगल एड क्लीनिक में कानूनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं का निस्तारण पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त निःशुल्क अधिवक्ता, विभिन्न योजनाओं इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर प्रार्थना पत्र दिये जा सकते हैं। जनपद न्यायाधीश द्वारा उपस्थित लोगों को यह भी बताया गया कि विवादों को बिना मुकदमा दर्ज किये प्री-लिटिगेशन स्तर पर भी निस्तारण कराये जाने के भी प्रयास जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किये जा रहे हैं। 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में भी विस्तार से जानकारी देते हुए जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि सुलह समझौते के आधार पर लम्बित वादों का तथा ई-चालान का सुगम निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में कराया जा सकता है।

🕔tanveer ahmad

01-03-2022-


लीगल एड क्लीनिक में कानूनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं का निस्तारण पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा किया जायेगा: जिला जज

रायबरेली। जनपद के सुदूर...

Read Full Article
थाना अमेठी पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना अमेठी पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 415

👤01-03-2022-

अमेठी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 ज्ञानचन्द्र शुक्ला थाना अमेठी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु तथा वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 45/21 धारा 323,504,506,427,436,452 भादवि में वांछित अभियुक्त आदर्श तिवारी उर्फ शिवम तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी नि0 पूरे हरिबक्श तिवारी का पुरवा मजरे महमदपुर थाना व जनपद अमेठी को अन्तू बाईपास के पास से समय करीब 05:45 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔वसीम अहमद

01-03-2022-


अमेठी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 ज्ञानचन्द्र शुक्ला थाना अमेठी मय हमराह...

Read Full Article
बम-बम भोले' की गूंज से सराबोर रहा क्षेत्र

बम-बम भोले' की गूंज से सराबोर रहा क्षेत्र453

👤01-03-2022-

बाजार शुक्ल अमेठी। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था. इस दिन भगवान शिव के करोड़ों भक्त उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। शिवरात्रि के दिन शिव मंदिरों में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ को जल और पुष्प चढ़ाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। महाशिवरात्रि का महापर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से. शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है।भगवान शिव की उपासना में इस दिन व्रत करने की मान्यता होती है।वर्ष भर में 12 शिवरात्रियां आती हैं . हालांकि, फाल्गुन माह की शिवरात्रि को सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण माना जाता है। क्षेत्र के अधिकांश शिव मंदिरों से बम-बम भोले की गूंज रहती है। शिवरात्रि के पावन महापर्व पर आसपास के गावों में महाशिवरात्रि हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। क्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा हवन-यज्ञ के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने लंगर एवं प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने वालों का ताता लगा रहा। महिलाएं एवं युवतिया घरों से सज-धजकर भगवान शिव की पूजा के लिए मंदिरों में पहुची। पूरा दिन मंदिर में भजन कीर्तन का दौर जारी रहा। शिव मन से पूजा करने वाले अपने आराधकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते है।

🕔 असद हुसैन,इसराक अहमद

01-03-2022-


बाजार शुक्ल अमेठी। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था. इस दिन भगवान शिव के करोड़ों भक्त उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। शिवरात्रि के दिन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article