जश्ने ख़त्मे बुख़ारी शरीफ व रस्मे रिदाये फज़ीलत व किरात’ का भव्य आयोजन30
👤27-02-2022-शहर रायबरेली की मुम्ताज़ व मशहूर मरकज़ी दसर्गाह मरकज़े अहले सुन्नत दारुल उलूम हबीबिया गुलशने रज़ा लिलबनात का सातवां वाषिर्क समारोह ‘जश्ने ख़त्मे बुख़ारी शरीफ व रस्मे रिदाये फज़ीलत व किरात’ का बहुत भव्य आयोजन दारूल उलूम हबीबिया गुलशने रज़ा जगपालताल में हुआ। छात्रा समीरून निसा क़ादरी ने कुरान के पाठ से आयोजन का शुभारम्भ किया। दारूल उलूम की छात्राएं खुश्मीन बानो, खुशबू बानो, सूफी बानो, खुशनूर, शबनूर, रेहाना, अख़्तरून निसा, हिफज़हुमा, जै़नब, शबनत ने हम्द बारी व मुनाजात पेश किया। उसके बाद सुमैया खातून व हबीबा सुल्तानी ने उदूर्, अरबी भाषा, सादिक़ा व नसरीन ने अंग्रेज़ी भाषा में वकतव्य पेश किया। और अन्य छात्राओं ने मज़हबी प्रोग्राम पेश किया। जिसे देख और सुन कर महिलाएं बेहद खुश हुईं। शायरात में आलिमा नसीबुन निसा, तैसीरून निसा, गुलिस्तां कुरैशी ने नात पेश किया। आलिमा खतीबा रूकया ज़हरा, कौसर जहां ने बहुत ही बेहतरीन खिताब दिया। और कहा कि शिक्षा, मनुष्य का आभूषण है, शिक्षा और अशिक्षा की मिसाल मृत्यु और जीवन जैसा है। मनुष्य शिक्षा के माध्यम से ही अच्छाई और बुराई की पहचान, फायदा और नुकसान की पहचान, हलाल और हराम में फकर् कर सकता है। इल्मे दीन हासिल करने में इस्लाम ने औरत और मदर् में कोई फकर् नहीं किया।
इसके बाद आज़मी घराने के मौलाना मुफ्ती फैज़ुल हक़ आज़मी साहब ने हदीस की मशहूर किताब बुखारी शरीफ की आखिरी हदीस दारूल उलूम लिलबनात से फारिग़ होने वाली छात्राओं को पढ़ा कर बुखारी शरीफ पूरी करायी और कहा कि बुखारी शरीफ की लोकप्रियता के बहुत से कारण में सबसे बड़ा कारण इमाम बुख़ारी का हदीसे रसूल का बहुत ही अदब व एहतिराम करना है। छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने से पहले अदब व एहतिराम (सम्मान व संस्कार) को अनिवायर् कहा। अपने इस शैक्षणिक भाषण में कहा कि अनगिनत सहाबियात ने शिक्षा के क्षेत्र में पूणर्ता प्राप्त की और दीनी सेवायें प्रदान कीं। मेरी बच्चियों आने वाला समय तुम्हारा है, फिर तुम्हीं से एक बार घर घर में दीनी व शैक्षिक इन्क़लाब आने वाला है, पढ़ो आगे बढ़ो और पूरी दुनिया में इस्लाम की रोशनी को फैला दो।
इसके बाद रस्मे रिदाये फज़ीलत व क़िरात का काम हुआ और दारूल उलूम लिलबनात से 42 से ज़्यादा फारिग़ात को मखदूमा आले रसूल साहिबा, सरवरी बेगम साहिबा और दीगर मुअल्लिमात के हाथों सनद व चादर, गुलपोशी की गयी और परीक्षा में प्रथम,, द्वितीय, तृतीय आने वाली छात्राओं को इनाम दिये गये। मदीनतुल उलूम घोसी ज़िला मऊ से आयी आलिमा गुलिस्तां अन्जुम अज़ीज़ी साहिबा ने इस्लामी मुआशरा में औरतों के हुकूक व किरदार पर रोशनी डालते हुये कहा कि महिलायें इस्लामी हद में रहते हुये जिस कदर हो सके समाज की तरक्की के लिये दीनी खिदमात में हिस्सा लें।
आखिर में दारूल उलम के सरपरस्त हज़रत अल्लामा मौलाना सैयद मो0 अहमद अशरफ जीलानी जायसी साहब ने कहा कि खत्म बुखारी शरीफ की महफिल की बरकत से हर नेक और जायज दुआ कुबूल होती है। आपने आये हुये मेहमानों, और शिक्षा पूरी कर चुकी छात्राओं का शुक्रिया अदा करते कहा कि मां बाप बहुत ही धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने अपनी बेटियेां को हम पर भरोसा कर हमारे हवाले किया और आज की फारिगात कल समाज का भविष्य बनेंगी। आप की दुआ पर जलसे का समापन हुआ।
इस मौके पर शहर व आसपास की लगभग 5000 से ज़्यादा महिलाओं ने शिरकत की। आयी हुयी महिलाएं छात्राओं की मेहनत, अध्यापिकाओं की सेवा, लिलबनात के सरपरस्त सैय्यद साहब की नवाज़िश, प्रबन्धक हाफिज़ अनीस अहमद कुरैशी की मेहनत, लगन, कुबार्नी व सेवा भाव से बहुत प्रभावित हुईं।
🕔बलवंत कुमार
27-02-2022-
शहर रायबरेली की मुम्ताज़ व मशहूर मरकज़ी दसर्गाह मरकज़े अहले सुन्नत दारुल उलूम हबीबिया गुलशने रज़ा लिलबनात का सातवां वाषिर्क समारोह ‘जश्ने ख़त्मे बुख़ारी शरीफ व रस्मे...
Read Full Article▸
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article