Back to homepage

Latest News

जश्ने ख़त्मे बुख़ारी शरीफ व रस्मे रिदाये फज़ीलत व किरात’ का भव्य आयोजन

जश्ने ख़त्मे बुख़ारी शरीफ व रस्मे रिदाये फज़ीलत व किरात’ का भव्य आयोजन30

👤27-02-2022-

शहर रायबरेली की मुम्ताज़ व मशहूर मरकज़ी दसर्गाह मरकज़े अहले सुन्नत दारुल उलूम हबीबिया गुलशने रज़ा लिलबनात का सातवां वाषिर्क समारोह ‘जश्ने ख़त्मे बुख़ारी शरीफ व रस्मे रिदाये फज़ीलत व किरात’ का बहुत भव्य आयोजन दारूल उलूम हबीबिया गुलशने रज़ा जगपालताल में हुआ। छात्रा समीरून निसा क़ादरी ने कुरान के पाठ से आयोजन का शुभारम्भ किया। दारूल उलूम की छात्राएं खुश्मीन बानो, खुशबू बानो, सूफी बानो, खुशनूर, शबनूर, रेहाना, अख़्तरून निसा, हिफज़हुमा, जै़नब, शबनत ने हम्द बारी व मुनाजात पेश किया। उसके बाद सुमैया खातून व हबीबा सुल्तानी ने उदूर्, अरबी भाषा, सादिक़ा व नसरीन ने अंग्रेज़ी भाषा में वकतव्य पेश किया। और अन्य छात्राओं ने मज़हबी प्रोग्राम पेश किया। जिसे देख और सुन कर महिलाएं बेहद खुश हुईं। शायरात में आलिमा नसीबुन निसा, तैसीरून निसा, गुलिस्तां कुरैशी ने नात पेश किया। आलिमा खतीबा रूकया ज़हरा, कौसर जहां ने बहुत ही बेहतरीन खिताब दिया। और कहा कि शिक्षा, मनुष्य का आभूषण है, शिक्षा और अशिक्षा की मिसाल मृत्यु और जीवन जैसा है। मनुष्य शिक्षा के माध्यम से ही अच्छाई और बुराई की पहचान, फायदा और नुकसान की पहचान, हलाल और हराम में फकर् कर सकता है। इल्मे दीन हासिल करने में इस्लाम ने औरत और मदर् में कोई फकर् नहीं किया।
इसके बाद आज़मी घराने के मौलाना मुफ्ती फैज़ुल हक़ आज़मी साहब ने हदीस की मशहूर किताब बुखारी शरीफ की आखिरी हदीस दारूल उलूम लिलबनात से फारिग़ होने वाली छात्राओं को पढ़ा कर बुखारी शरीफ पूरी करायी और कहा कि बुखारी शरीफ की लोकप्रियता के बहुत से कारण में सबसे बड़ा कारण इमाम बुख़ारी का हदीसे रसूल का बहुत ही अदब व एहतिराम करना है। छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने से पहले अदब व एहतिराम (सम्मान व संस्कार) को अनिवायर् कहा। अपने इस शैक्षणिक भाषण में कहा कि अनगिनत सहाबियात ने शिक्षा के क्षेत्र में पूणर्ता प्राप्त की और दीनी सेवायें प्रदान कीं। मेरी बच्चियों आने वाला समय तुम्हारा है, फिर तुम्हीं से एक बार घर घर में दीनी व शैक्षिक इन्क़लाब आने वाला है, पढ़ो आगे बढ़ो और पूरी दुनिया में इस्लाम की रोशनी को फैला दो।
इसके बाद रस्मे रिदाये फज़ीलत व क़िरात का काम हुआ और दारूल उलूम लिलबनात से 42 से ज़्यादा फारिग़ात को मखदूमा आले रसूल साहिबा, सरवरी बेगम साहिबा और दीगर मुअल्लिमात के हाथों सनद व चादर, गुलपोशी की गयी और परीक्षा में प्रथम,, द्वितीय, तृतीय आने वाली छात्राओं को इनाम दिये गये। मदीनतुल उलूम घोसी ज़िला मऊ से आयी आलिमा गुलिस्तां अन्जुम अज़ीज़ी साहिबा ने इस्लामी मुआशरा में औरतों के हुकूक व किरदार पर रोशनी डालते हुये कहा कि महिलायें इस्लामी हद में रहते हुये जिस कदर हो सके समाज की तरक्की के लिये दीनी खिदमात में हिस्सा लें।
आखिर में दारूल उलम के सरपरस्त हज़रत अल्लामा मौलाना सैयद मो0 अहमद अशरफ जीलानी जायसी साहब ने कहा कि खत्म बुखारी शरीफ की महफिल की बरकत से हर नेक और जायज दुआ कुबूल होती है। आपने आये हुये मेहमानों, और शिक्षा पूरी कर चुकी छात्राओं का शुक्रिया अदा करते कहा कि मां बाप बहुत ही धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने अपनी बेटियेां को हम पर भरोसा कर हमारे हवाले किया और आज की फारिगात कल समाज का भविष्य बनेंगी। आप की दुआ पर जलसे का समापन हुआ।
इस मौके पर शहर व आसपास की लगभग 5000 से ज़्यादा महिलाओं ने शिरकत की। आयी हुयी महिलाएं छात्राओं की मेहनत, अध्यापिकाओं की सेवा, लिलबनात के सरपरस्त सैय्यद साहब की नवाज़िश, प्रबन्धक हाफिज़ अनीस अहमद कुरैशी की मेहनत, लगन, कुबार्नी व सेवा भाव से बहुत प्रभावित हुईं।

🕔बलवंत कुमार

27-02-2022-


शहर रायबरेली की मुम्ताज़ व मशहूर मरकज़ी दसर्गाह मरकज़े अहले सुन्नत दारुल उलूम हबीबिया गुलशने रज़ा लिलबनात का सातवां वाषिर्क समारोह ‘जश्ने ख़त्मे बुख़ारी शरीफ व रस्मे...

Read Full Article
बीएलओ की लापरवाही से ग्राम सभा नूरुद्दीनपुर में  पर्चियां न मिलने से व निर्वाचन में नाम ना बढ़ाने से लोग हो रहे वोट डालने से वंचित

बीएलओ की लापरवाही से ग्राम सभा नूरुद्दीनपुर में पर्चियां न मिलने से व निर्वाचन में नाम ना बढ़ाने से लोग हो रहे वोट डालने से वंचित409

👤27-02-2022-

सलोन रायबरेली सलोन विधानसभा क्षेत्र के  होने वाले पांचवें चरण के चुनाव में भले ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासनिक अफसरों ने खूब प्रचार प्रसार किया और कराया भी, तमाम निजी व सरकारी संगठनों द्वारा मतदान करने को लेकर जागरूक करने का खेल चला, लेकिन जमीनी हकीकत आज उस समय समझ में आई जब मतदान करने पहुंचे लोगों को मतदान स्थलों पर मतदान करने के लिए वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं ढूंढे मिल रहे हैं।ग्रामसभा नूरुद्दीन पुर में पर्चियां न मिलने से लोग हो रहे वोट डालने से वंचित, यही नहीं तमाम उन नए युवा और युवतियों के नाम जो अबकी बार बढ़ाएं गये वह भी जिम्मेदार अफसरों के नेतृत्व में काम करने वाले बीएलओ और उनके नीचे स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों की लापरवाही के भेंट चढ़ गए। मतदान करने गए मतदाता बूथ स्थल से निराश और सिस्टम को कोसते हुए घरों को वापस हो रहे हैं।

🕔tanveer ahmad

27-02-2022-


सलोन रायबरेली सलोन विधानसभा क्षेत्र के  होने वाले पांचवें चरण के चुनाव में भले ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासनिक अफसरों ने खूब प्रचार प्रसार किया और कराया...

Read Full Article
गैस सिलेंडर के फटने से, गरीब का आशियाना जलकर हुआ खाक

गैस सिलेंडर के फटने से, गरीब का आशियाना जलकर हुआ खाक396

👤27-02-2022-
सरेनी रायबरेली -  सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत रालपुर पूरे रक्खा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह लगभग 11:00 बजे रामकुमार की पत्नी खाना बना रही थी और अचानक गैस सिलेंडर फट गया जिसमें खाना बना रही महिला की बाल बाल बची जान गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से महिला समेत दो बकरियां झुलसी वही पीड़ित राम कुमार ने बताया कि सुबह लगभग 11:00 बजे उनकी पत्नी खाना बना रही थी और खाना बनाते समय अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं लेकिन मासूम राम कुमार ने बताया कि इस झोपड़ी में हमने ₹8000 रखे थे जिसमें 5000 एक जगह रखे थे और ₹3000 कपड़े में रखे थे जोकि झोपड़ी के साथ जलकर खाक हो गया ग्राम प्रधान पति कमलेश यादव की सूचना पर पहुंची सरेनी पुलिस व एसडीएम लालगंज के निर्देशन में लेखपाल मनीष पहुंचे घटनास्थल पर और घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए पीड़िता की मदद हेतु की अग्रिम कार्रवाई।

🕔बलवंत कुमार

27-02-2022-

सरेनी रायबरेली -  सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत रालपुर पूरे रक्खा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह लगभग 11:00 बजे रामकुमार की पत्नी खाना बना रही थी और अचानक गैस सिलेंडर फट गया...

Read Full Article
खूब चला कमल, सायकिल ने भी पकड़े रखी रफ़्तार

खूब चला कमल, सायकिल ने भी पकड़े रखी रफ़्तार638

👤27-02-2022-

बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के सोहावल ब्लाक के गाँव खिरौनी, सच्चितागंज, संजयगंज, ड्योढ़ी बाज़ार, करेरू, सारँगापुर, पिरखौली, रामनगर धौरहरा, महोली, हाजीपुर बरसेंडी, गोंड़वा, देवराकोट,सनाहा,देवई, नवीगंज,तहसीनपुर देवई आदि गाँवों के मतदेय स्थलों पर कमल का बोल-बाला रहा। तो दूसरी तरफ बरर्ई कला, पिलखावां, रौनाही, मगलसी, कोला, जगनपुर, चिर्रा मोहम्मदपुर, भिटौरा, मुस्तफ़ाबाद, मोइयाकपूरपुर आदि अल्पसंख्यक बाहुल्य गाँवों में साइकिल की गति तेज रही।  वहीँ कहीँ-कहीँ छुटपुट रूप से बहुजन समाज पार्टी व कॉंग्रेस के प्रत्याशी भी अपनी दस्तक देते दिखे। ज्ञातव्य हो कि अधिसंख्य मतदाताओं में राष्ट्रवाद,राम मन्दिर निर्माण, निःशुल्क राशन वितरण, आदि का जादू सर चढ़कर बोलता दिखा। वहीं दूसरी ओर तमाम मतदाताओं का बेरोजगारी, पुरानी पेंशन बहाली तथा परिवर्तन लाने जैसे मुद्दे पर भी झुकाव दिखा।

🕔 लालजी तिवारी

27-02-2022-


बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के सोहावल ब्लाक के गाँव खिरौनी, सच्चितागंज, संजयगंज, ड्योढ़ी बाज़ार, करेरू, सारँगापुर, पिरखौली, रामनगर धौरहरा, महोली, हाजीपुर बरसेंडी, गोंड़वा,...

Read Full Article
भाजपा नेताओं ने ख़ुद वोट डालकर मतदाताओं को किया जागरूक

भाजपा नेताओं ने ख़ुद वोट डालकर मतदाताओं को किया जागरूक461

👤27-02-2022-
सोहावल क्षेत्र के तमाम भाजपा नेताओं ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान कराने का पूरा प्रयास किया। इसी क्रम में बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान ने महोली गाँव में, भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नू पाण्डेय ने हाजीपुर गाँव में, भाजपा नेता कप्तान तिवारी ने पिरखौली गाँव में, भाजपा नेता गिरिजेश त्रिपाठी ने करेरू गाँव में, राजेन्द्र गोस्वामी ने सारंगापुर गाँव में ,भाजपा नेता रानू दुबे  ने कपासी बूथ पर,  राजू पांडेय ने कलाफरपूर बूथ पर, बाल्मिक पांडे  ने तहसीनपुर बूथ आदि जगहों पर क्षेत्रवासियों से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए  अपील किया।

🕔मोहम्मद फहीम

27-02-2022-

सोहावल क्षेत्र के तमाम भाजपा नेताओं ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान कराने का पूरा प्रयास किया। इसी क्रम में बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान ने महोली...

Read Full Article
55.86 प्रतिशत वोटिंग के साथ जनपद में सकुशल संपन्न हुआ मतदान

55.86 प्रतिशत वोटिंग के साथ जनपद में सकुशल संपन्न हुआ मतदान839

👤27-02-2022-

अमेठी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 का मतदान आज जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। प्रातः 7:00 बजे से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली, मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह दिखा। महिला, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने भी इस लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सकुशल मतदान संपन्न हुआ, मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, हैंड ग्लब्स, सैनिटाइजर, मास्क सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहीं। मॉडल, सखी व पिंक बूथ मतदान करने का आकर्षक केंद्र बने रहे, लोगों ने मतदान करने के साथ ही सेल्फी भी ली। प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान केंद्रों पर लोगों ने बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी प्रेक्षकों सहित जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम व एसपी ने प्रातः काल से ही मतदान केंद्रों के भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय पचेहरी, सैंठा, पठानपुर, भरथी लोनियापुर, देवीपाटन द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय अमेठी, प्राथमिक विद्यालय दादरा, जगदीशपुर, सुभाष पशुपति नाथ इंटर कॉलेज तिलोई, उच्च प्राथमिक विद्यालय पाकरगांव, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय जायस का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते रहे। मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर मतदान के दौरान प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, टोल फ्री नंबर 1950 तथा सी-विजिल ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिकारियों से त्वरित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराया गया। जनपद में कुल 55.86 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 185-गौरीगंज विधानसभा में 57.12 प्रतिशत, 186-अमेठी विधानसभा में 54.75 प्रतिशत, 184 जगदीशपुर (अ0जा0) विधानसभा में 52.5 प्रतिशत व 178-तिलोई विधानसभा में 59.31 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान समाप्त होने के उपरांत पोलिंग पार्टियां देर रात तक गौरीगंज मुख्यालय के मनीषी महिला महाविद्यालय व इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा कराते रहे। जनपद में मतदान सकुशल संपन्न होने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व मीडिया बंधुओं को बधाई दी है।

🕔tanveer ahmad

27-02-2022-


अमेठी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 का मतदान आज जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। प्रातः 7:00 बजे से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी...

Read Full Article
हजारों की नगदी समेत दो जुआरी दबोचे, पांच फरार

हजारों की नगदी समेत दो जुआरी दबोचे, पांच फरार357

👤26-02-2022-
आगरा। ताजनगरी के थाना जगनेर क्षेत्र में जुआ की खाई बाड़ी चल रही हैं, जिसकी सूचना पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई में पुलिस ने मौके से हजारों की नगदी समेत दो जुआरियों को दबोच लिया और पांच फरार हो गए। 
थाना जगनेर पुलिस को क्षेत्र में चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उदैना के पास कई जुआरी खाई बाड़ी में लगे हुए हैं। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और दबिश देते हुए चारों ओर से घेर घोंट कर जुआरियों को पकड़ने में जुट गई। पुलिस को देखकर जुआरियों में हड़कंप मच गया और भागने लगे। पुलिस ने मौके से दो जुआरियों को दबोचने में सफलता हासिल हुई। पुलिस को फड़ से 35000 हजार रुपए की रकम भी मिली। दोनों जुआरियों की पुलिस ने तलाशी ली तो उनके कब्जे से 8820 रुपए की नगदी और मिली। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम जसवंत शर्मा पुत्र रामनिवास निवासी डिथवार थाना फतेहपुर सीकरी और अशोक कुशवाह पुत्र रामरतन निवासी उदैना थाना जगनेर बताया। कार्रवाई के दौरान पांच जुआरी भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से एक बाइक समेत ताश के पत्ते और मोबाइल मिले। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में मामला पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं।

🕔विष्णु सिकरवार

26-02-2022-

आगरा। ताजनगरी के थाना जगनेर क्षेत्र में जुआ की खाई बाड़ी चल रही हैं, जिसकी सूचना पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई में पुलिस ने मौके से हजारों की नगदी...

Read Full Article
पीली साड़ी' वाली मैडम के बाद सुर्खियों में रायबरेली की काली साड़ी वाली पोलिंग अफसर

पीली साड़ी' वाली मैडम के बाद सुर्खियों में रायबरेली की काली साड़ी वाली पोलिंग अफसर261

👤26-02-2022-

रायबरेली,आंखों पर ब्लैक सनग्लास पहने हुईं पेशे से टीचर प्रीति की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगी है।आंखों पर ब्लैक सनग्लास पहने हुईं पेशे से टीचर प्रीति की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगी है।
रायबरेली,पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के तहत प्रीति शुक्ला की ड्यूटी सलोन में लगी है. हालांकि पहले इनकी ड्यूटी रिज़र्व में थी. उन्होंने खुद ड्यूटी करने की इच्छा जाहिर की थी, बाद में उनकी ड्यूटी नसीराबाद के एक बूथ पर लगाई गई है. आंखों पर ब्लैक सनग्लास पहने हुईं पेशे से टीचर प्रीति की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगी है.

🕔tanveer ahmad

26-02-2022-


रायबरेली,आंखों पर ब्लैक सनग्लास पहने हुईं पेशे से टीचर प्रीति की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगी है।आंखों पर ब्लैक सनग्लास पहने हुईं पेशे से टीचर...

Read Full Article
लालगंज कस्बे में डॉक्टर रिजवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में खेलों का हुआ आयोजन

लालगंज कस्बे में डॉक्टर रिजवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में खेलों का हुआ आयोजन956

👤26-02-2022-

रायबरेली।लालगंज कस्बे के डाo रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आज खेल के एक प्रोग्राम में जामा मस्जिद लालगंज के पेश इमाम मौलाना सईदुर्रहमान ने मुख्य अतिथि के रूप स्कूल के बच्चो को खेल के लिए उत्साह बढ़ाते हुए दुआओं से नवाजा।  कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा तैयबा सिद्दीकी तथा आदित्य बाजपेई ने किया।निर्णायक की भूमिका लालगंज ब्लाक के व्यायाम शिक्षक संतलाल, डिम्पी तिवारी, सर्वनिष्ठा, आयुष,हरी मोहन तिवारी ने निभाई।विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्ति किया।

सर्व प्रथम मुख्य अतिथि ने फीता काट कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा खेल शरीर के साथ साथ मस्तिष्क को भी स्वस्थ रखता है,खेल इन्सान को विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढ़ना सिखाता है,खेल से आपसी भाईचारा मजबूत होता है।खेल को अनिवार्य रूप से स्कूलों में शुरू करना चाहिए। खेल की स्पर्धा में छोटे बच्चो को 50 मीटर दौड़,गुब्बारा दौड़, 100 मीटर 200 तथा 400 मीटर दौड़ बालिकाओं की खो खो प्रतियोगिता कराई गई जिसमे अब्दुल कलाम हाउस विजय रहा दूसरी पोजिशन पर टैगोर हाउस रहा। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अताउर रहमान उप प्रबंधक फजलुर रहमान,हाफिज सोफियान, चंद्र प्रकाश तिवारी,संध्या अवस्थी,सोनी बेगम, इफ्फत,छाया जितेंद्र जाधव,अतुल बाजपेई सहित समस्त अध्यापक तथा बच्चे मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

26-02-2022-


रायबरेली।लालगंज कस्बे के डाo रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आज खेल के एक प्रोग्राम में जामा मस्जिद लालगंज के पेश इमाम मौलाना सईदुर्रहमान ने मुख्य अतिथि के रूप...

Read Full Article
अवैध हिरासत में रखकर पैसे वापस लेने के प्रकरण में 03 अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध हिरासत में रखकर पैसे वापस लेने के प्रकरण में 03 अभियुक्त गिरफ्तार858

👤26-02-2022-

लालगंज रायबरेली,दिनांक 25 फरवरी 2022 को थाना लालगंज पर प्रार्थी श्री बाबूलाल गुप्ता पुत्र गौरीशंकर गुप्ता निवासी बैसन का पुरवा गंगागंज थाना लालगंज रायबरेली ने लिखित तहरीर देकर बताया कि दिनांक 24 फरवरी 2022 की प्रातः समय करीब 08.00 बजे मोहल्ला गल्ला मण्डी लालगंज स्थित मकान पर कुछ व्यक्तियों द्वारा घर से जबरदस्ती उठाकर बोलेरो गाडी से ले गये और मोबाइल नं0-8546080230 से मेरा बेटा जो मुम्बई में रहता है, के मोबाइल पर कॉल की तथा धमकी देते हुए पैसों की मांग की । इस तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-80/2022 धारा-386/364/342/452/323/504/506 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री विश्वजीत श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री महिपाल पाठक के निकट पर्यवेक्षण में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों के बारे में जानकारी करके शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सर्विलांस/एसओजी तथा थाना लालगंज की पुलिस टीमों का गठन करके लगाया गया था । मुखबिरखास की सूचना पर आज दिनांक 26 फरवरी 2022 को थाना लालगंज व सर्विलांस/एसओजी टीम रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वाँछित अभियुक्तगण 1.पुरुषोत्तम त्रिवेदी पुत्र शिवशरण त्रिवेदी 2-बृजेश कुमार पाण्डेय पुत्र रामपियारे पाण्डेय निवासीगण कोला हैबतपुर थाना भदोखऱ जनपद रायबरेली 3-रिन्कू सिंह पुत्र बृजमोहन सिंह निवासी कस्बा व थाना जगतपुर जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के डलमऊ बाईपास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से 01 अदद बोलेरों कार वाहन संख्या UP33AU0604 (घटना में प्रयुक्त) बरामद की गयी है ।

🕔बलवंत कुमार

26-02-2022-


लालगंज रायबरेली,दिनांक 25 फरवरी 2022 को थाना लालगंज पर प्रार्थी श्री बाबूलाल गुप्ता पुत्र गौरीशंकर गुप्ता निवासी बैसन का पुरवा गंगागंज थाना लालगंज रायबरेली ने लिखित...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article