Back to homepage

Latest News

अकोला के एसजीबी कॉलेज में बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

अकोला के एसजीबी कॉलेज में बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी768

👤28-02-2022-

आगरा। अकोला ब्लाक के नगला परमाल में स्थित एसजीबी कॉलेज में विज्ञान दिवस के मौके पर सोमवार को स्कूल कॉलेजों में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई।
 अकोला के एसजीबी कॉलेज में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बच्चों ने इलेक्ट्रिक इंसेक्ट, गोबर की खाद से मीथेन गैस, हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट, इलेक्ट्रिक मोटर, एयर पोलूशन एनवायरमेंट, विटामिन एंड मिनिरल, रोड नियम, समय, कैलेंडर, पेरिस्कोप, मोटर बोट, बायोडायवर्सिटी, सोलर सिस्टम,  वैक्यूम पावर आदि मॉडल तैयार किए। जिसमें कक्षा 9 के छात्र वेदांत को पहला स्थान जिसने हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट व वैक्यूम क्लीनर बनाया। वेदांत ने उसे प्रैक्टिकल करके समझाया। दूसरा स्थान संयुक्त रूप से क्लास आठवीं के छात्र कार्तिक एवं फिरोज खान जिन्होंने गोबर की खाद से मीथेन गैस बनाई। तृतीय स्थान क्लास आठवीं की छात्रा नंदिनी वर्मा को पेरिस्कोप के लिए दिया गया। चतुर्थ स्थान प्रियांशु क्लास आठवीं के छात्र को इलेक्ट्रिक इंसेक्ट के लिए दिया गया। मुख्य अतिथि हिमांशु चाहर रहे। जिन्होंने बच्चों को सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा प्रदर्शनी में स्कूल के उपप्रधानाचार्य सुनील लवानिया, हेमंत कुमार, प्रभाव लवानिया, ब्रजकिशोर सिंह, प्रताप सिंह, सीमा, सरिता लवानिया, रीता, श्वेता कुलश्रेष्ठ, शीतल, गीता, मयूरी, आरिश खान आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

28-02-2022-


आगरा। अकोला ब्लाक के नगला परमाल में स्थित एसजीबी कॉलेज में विज्ञान दिवस के मौके पर सोमवार को स्कूल कॉलेजों में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई।
 अकोला के एसजीबी...

Read Full Article
खिदमत वेलफेयर सोसायटी द्वारा रोटी डे मनाया गया

खिदमत वेलफेयर सोसायटी द्वारा रोटी डे मनाया गया276

👤28-02-2022-

आगरा। खिदमत वेलफेयर सोसायटी द्वारा हर साल की तरह इस बार भी 28 फरवरी को पूरे आगरा क्षेत्र में खिदमत वेलफेयर सोसायटी द्वारा रोटी डे मनाया गया। जंहा खाने के पैकेट बिजली घर से बांटते हुए नुनिहाई मालिन बस्तियों,लाल क़िले के आस पास, सड़क पर गुजरते जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट देते हुए एम जी रोड से होते हुए शाहगंज क्षेत्र में वितरण किया। खिदमत के सभी सदस्यों का पूरा सहयोग रहा। खिदमत वेलफेयर की अध्यक्ष रीना जाफरी ने बताया कि एक ऐसा महीना होता है साल में जहा बहुत सारे डे बनाए जाते है। जहा सिर्फ समय बर्बाद, पैसा बर्बाद, जिंदगी तक बर्बाद कर लेते है। लोग ,पर खिदमत वेलफेयर सोसायटी द्वारा सराहनीय कदम सिर्फ ज़रूरत मंद की पेट भूख को शांत करके सिर्फ दुआ लेता है। इसी को देखते हुए यह पहल शरू की गई है। रोटी दे कार्यक्रम में खिदमत वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष रीना जाफरी, वीणा सिंह, अंजू शर्मा, किरण क्वात्रा, परवेज़ कबीर, शमशीद कुरैशी, यश बघेल,जगन प्रसाद  तेहरिया  , आदित्य  तेहरिया, शमशेरुद्दीन कुरैशी मिडिया प्रभारी कृष्णा त्यागी आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

28-02-2022-


आगरा। खिदमत वेलफेयर सोसायटी द्वारा हर साल की तरह इस बार भी 28 फरवरी को पूरे आगरा क्षेत्र में खिदमत वेलफेयर सोसायटी द्वारा रोटी डे मनाया गया। जंहा खाने के पैकेट बिजली...

Read Full Article
सैंया के प्राचीन शिव मंदिर में सप्त दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा शुरू

सैंया के प्राचीन शिव मंदिर में सप्त दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा शुरू24

👤28-02-2022-

आगरा। ताजनगरी के सैंया में प्राचीन शिव मंदिर में सप्त दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और अखंड रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ हो गया हैं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खेरागढ़ विधायक महेश गोयल ने शिरकत की। उन्होंने मंदिर प्रांगण में बिल्व पत्र का पौधा रोपण कर कार्यक्रम का आगाज किया।

दो आचार्य करा रहे पाठ पूजन

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 65 वर्ष पुराने प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्वार ग्रामवासियों के सहयोग से खेरागढ़ विधायक महेश गोयल और पूर्व जिला मंत्री भाजपा रामसेवक त्यागी के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया। पाठ पूजन की सभी प्रक्रिया प्राचीन शिव मन्दिर में वृंदावन के विद्वान आचार्यों श्री रामलखन शास्त्री और खुशीराम शास्त्री द्वारा संपन्न कराई जाएंगी। कार्यक्रम में अखंड रामचरित मानस पाठ, मूल भागवत पाठ के साथ मंदिर में मूर्तियों की  प्राण प्रतिष्ठा भी कराई गई। कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे जिन्हें आनंद की अनुभूति और पुण्य लाभ अर्जित किया।

🕔विष्णु सिकरवार

28-02-2022-


आगरा। ताजनगरी के सैंया में प्राचीन शिव मंदिर में सप्त दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और अखंड रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ हो गया हैं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य...

Read Full Article
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सभी बच्चों ने विज्ञान में रुचि दिखाई

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सभी बच्चों ने विज्ञान में रुचि दिखाई992

👤28-02-2022-


महाराजगंज रायबरेली। महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महाराजगंज रायबरेली राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी जोकि बायोलॉजी लैब तथा केमिस्ट्री लाइव में बच्चों द्वारा विज्ञान विषय पर लगाई गई विद्यालय के अनिल सुभाषिनी सुमित ने मनुष्य की आंख स्नेहा ने मनुष्य के कान अनुष्का ने नवर्ष सिस्टम आयुष ने ब्रह्मांड, हृदयांश, रिमझिम ने मनुष्य के जन्मांग नैंसी मयंक ने अमीबा की संरचना शालिनी, मानवी, आर्यन, सलमान, दीपशिखा ने मनुष्य की संरचना तथा अन्य छात्र-छात्राओं ने भी विज्ञान विषय में अपने प्रोजेक्ट में प्रदर्शित किया बच्चों ने केमिस्ट्री लैब में विज्ञान के प्रयोग किए जिसमें अम्ल छार लवण के विषय में जाना बच्चों ने बताया कि उन्हें प्रयोग से विज्ञान को समझने में तथा विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न हुई बायोलॉजी के अध्यापक अभिषेक त्रिपाठी तथा केमिस्ट्री के अध्यापक सुमन बहादुर का बच्चों को विज्ञान विषय के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने हेतु तथा प्रयोगात्मक शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने हेतु विशेष योगदान रहा प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बच्चों को बताया कि महान वैज्ञानिक आइंस्टाइन कहते थे सबसे जरूरी है किसी चीज को लेकर मन में सवाल उठना। यदि आप जिज्ञासु हैं दैनिक जीवन में तो दैनिक जीवन में कुछ ना कुछ उपयोगी जरूर खोज लाएंगे यदि आप ज्यादा मेहनत करेंगे तो कुछ बड़ी खोज भी कर लेंगे जिससे मानव मात्र का भला होगा प्रधानाचार्य ने बच्चों को बताया कि 15 वर्षीय जूई केश कर पुणे की छात्रा ने  पार्किंसन बीमारी से निजात हेतु जो ट्रीमर 3D उपकरण बनाया जिसे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले लखनऊ के 12 वर्षीय छात्र प्रांजल श्रीवास्तव ने गैस बर्नर से 30 परसेंट गैस जो बर्बाद होती है उससे पेल्टियर डिवाइस से सुपर कैपेसिटर में एकत्र कर एलईडी बल्ब जलाएं इसे पूरे एशिया में प्रथम एशियन अवार्ड मिला तथा राष्ट्रपति पुरस्कार 2019 में भी मिला। सिक्योरिटी लाइट की खोज प्रयागराज के असीम अंशुमान तथा हर्ष पटेल ने कि राकेट जो प्रभेपड़ के बाद वापस धरती पर आता है चंपारण की डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र आयुष, कौटिल्य, अपूर्व ,रितिक, ने किया जिस का सफल परीक्षण 15 फरवरी को हो चुका है सभी बच्चों ने विज्ञान में रुचि दिखाई।।

🕔tanveer ahmad

28-02-2022-



महाराजगंज रायबरेली। महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महाराजगंज रायबरेली राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी...

Read Full Article
दिव्यांग मित्र की भूमिका में नज़र आये डीएम व एसएसपी

दिव्यांग मित्र की भूमिका में नज़र आये डीएम व एसएसपी320

👤28-02-2022-
बहराइच 28 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी जहॉ एक ओर निरन्तर भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था का जायज़ा ले रहे थे, वहीं दूसरी मतदान केन्द्र पर आने वाले बुज़ुर्ग व दिव्यांगजन मतदाताओं का कुशल क्षेम पूछने तथा मदद पहुॅचाने में भी पीछे नहीं रहे। 
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर के निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र उच्च प्राथमिक विद्यालय झाला तरहर पर आने वाले दिव्यांग मतदाता डीएम व एसएसपी ने आगे बढ़ कर कुशलक्षेम पूछा तथा अपने हाथों का सहारा देकर उसे मतदेय स्थल तक लाये। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय पयागपुर मतदान केन्द्र के निरीक्षण के लिए पहुॅचे डीएम व एसएसपी ने एक बुज़ुर्ग महिला को लाठी के सहारे मतदान का फर्ज़ निभाने के लिए आयी महिला की हौसला अफज़ाई करते हुए उसका कुशलक्षेम भी पूछा।

🕔मोहम्मद बिलाल

28-02-2022-

बहराइच 28 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ...

Read Full Article
शिवगढ़ पुलिस की मिलीभगत से दबंगों द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण

शिवगढ़ पुलिस की मिलीभगत से दबंगों द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण 909

👤28-02-2022-

महराजगंज रायबरेली।। बैनामे  की जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी महराजगंज से की है, मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ राम किशोर सिंह एसओ शिवगढ़ से जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है, बताते चलें कि महराजगंज सर्किल के शिवगढ़ थाने में तैनात वर्तमान एस ओ की खाऊ कमाऊ नीति के चलते बैनामे की जमीन पर पुलिस की मिलीभगत से जबरन दबंग प्रति पक्षीगण निर्माण कर रहे हैं, जिसकी शिकायत पीड़ित संत प्रसाद पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी मेहरबान खेड़ा मजरे गूढ़ा  थाना शिवगढ़ ने क्षेत्राधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है, कि दबंग प्रतिपक्षी गण  सुशीला पत्नी स्वर्गीय गयाप्रसाद रावत राम सिंह पुत्र राजाराम राकेश पुत्र किरसन व चार पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुझ प्रार्थी की मेहरबान मजरे गूढा में एक प्लाट पंजीकृत बैनामा बंदना देवी पत्नी विपिन कुमार ग्राम नारायणपुर थाना शिवगढ़ को बेच दिया उक्त प्लाट पर भूमि पर विगत 50 वर्षों से उसका पुश्तैनी कब्जा है, जिस पर दबंग प्रतिपक्षीगणों ने अपने दबंगई के बल पर बिना किसी साक्ष्य लिखित कागजात के अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, तथा उक्त भूमि पर विपक्षी गणों द्वारा सीमेंट के कालम भी जबरन खड़े कर लिए हैं, जबकि बंदना देवी जो बैनामा धारक है, मौके पर जाकर देखा तो विपक्षीगण उन्हें भी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे मामले में शिवगढ़ पुलिस की खाऊ कमाऊ नीति के चलते अवैध निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, जिसके चलते पीड़ित हैरान-परेशान है, यदि समय रहते निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से ना रुकवाया गया तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है, जिसकी जिम्मेदार शिवगढ़ पुलिस होगी।

🕔tanveer ahmad

28-02-2022-


महराजगंज रायबरेली।। बैनामे  की जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी महराजगंज से की है, मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ राम किशोर सिंह...

Read Full Article
 नहर में अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से मचा क्षेत्र में हड़कंप

नहर में अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से मचा क्षेत्र में हड़कंप643

👤28-02-2022-
लालगंज रायबरेली  - लालगंज नहर में अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप वा लोगों में  दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। हम आपको बताते चलें कि मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ऐहार स्थित बालेश्वर के पास के नहर का है। जहां पर एक अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया वहीं ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुटी है।और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम केवल लिए भेज दिया है।खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाईं है।

🕔बलवंत कुमार

28-02-2022-

लालगंज रायबरेली  - लालगंज नहर में अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप वा लोगों में  दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। हम आपको बताते चलें कि मामला लालगंज कोतवाली...

Read Full Article
अवैध रूप से संचालित 'आरोग्य हेल्थ केयर' सेन्टर में इंसानियत हुई तार-तार

अवैध रूप से संचालित 'आरोग्य हेल्थ केयर' सेन्टर में इंसानियत हुई तार-तार523

👤28-02-2022-

प्रसूता को रस्सी से बेड़ में बांधकर दबाया गया पेट, गर्भ में बच्चे की मौत

शिवगढ़,रायबरेली। स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में शिवगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम एवं पैथालॉजियां मरीजों का खून चूसने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। अप्रशिक्षित नर्सों एवं डॉक्टरों के सहारे संचालित इन नर्सिंग होमों में चलता है मौत का कारोबार। एक मां अपने शिशु को गर्भ में धारण करके 9 माह तक पालती है किंतु इन नर्सिंग होमों में अप्रशिक्षित नर्सों एवं डॉक्टरों द्वारा इस दुनिया में आने से पहले बच्चे का गला घोट दिया जाता है। इन नर्सिंग होमों के
चक्कर में फंसकर हर साल किसी न किसी प्रसूता अथवा बच्चे की जान चली जाती है। विडम्बना है कि दर्जनों शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार कोई कार्यवाही नही करते, इनकी ऊंची पहुंच एवं सेटिंग वेटिंग के चलते थाने से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक पीड़ित परिजनों की कोई नहीं सुनता। उल्टा ऐसे मामले प्रकाश में आने पर कुछ दलाल सब रफा-दफा कराने का ठेका ले लेते हैं। जो चंद रुपयों में जच्चा और बच्चा की मौत के सौदागर बन जाते हैं। सवाल उठता है कि क्या दूसरों की पत्नी और बच्चे की मौत का सौदा करने वाले दलाल अपनी पत्नी अथवा बच्चे के साथ ऐसे ही मौत का सौदा करेंगे ? आखिर कब तक यूं ही चलता रहेगा मौत का कारोबार। ताजा मामला हाल ही में शिवगढ़ कस्बे में खुले आरोग्य हेल्थ केयर सेन्टर का हैं। अवैध रुप से संचालित इस हेल्थ केयर सेन्टर में तैनात एक अप्रशिक्षित महिला की वजह से बच्चे ने इस दुनिया में आने से पहले ही मां के गर्भ में दम तोड़ दिया। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के रहने वाले राजकुमार का आरोप है कि बुधवार की रात 3 बजे उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो वह अपनी पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां तैनात स्टाफ नर्स ने बताया कि डिलीवरी यहां नहीं हो पाएगी। जिले में जाने से कोई फायदा नहीं होगा इसे यही शिवगढ़ में स्थित आरोग्य हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती करा दीजिए आसानी से डिलीवरी हो जाएगी। जिसके पश्चात स्टाफ नर्स ने सीएचसी में तैनात एक डॉक्टर से बात करके प्रसूता को रेफर करा दिया। पीड़ित राजकुमार ने बताया कि दोपहर एक बजे जब वह अपनी पत्नी सुमन को लेकर आरोग्य हेल्थ केयर सेंटर आया तो सेंटर में तैनात स्टाफ ने मिलकर उसकी पत्नी को बेड में रस्सियों से बांध दिया। वहां तैनात एक महिला ने छीरा लगाकर घण्टों तक उसकी पत्नी का पेट दबाती रही। कई घण्टे बीतने के बाद जब प्रसूता की हालत ज्यादा बिगड़ गई तो बोली इसे यहां से लेकर जाओ यहां डिलवरी नही हो पायेगी। जिसके पश्चात अस्पताल में तैनात डाक्टर ने क्षेत्र के भवानीगढ़ में अवैध में रूप से चल रहे कृष्णा नर्सिंग होम  में भेज दिया। जहां तैनात डाक्टर ने बताया बच्चे की धड़कन नहीं चल रही है, बच्चे की गर्भ में मौत हो चुकी है। जहां महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया। पीड़ित राजकुमार का आरोप है कि शिवगढ़ कस्बे में संचालित आरोग्य हेल्थ केयर सेंटर स्टाफ की लापरवाही से उसके बच्चे ने दुनिया देखने से पहले मां के गर्भ में दम तोड़ दिया। उसकी पत्नी को बेड में जानवरों की तरह रस्सियों से बांधकर रखा गया। हालांकि आरोग्य हेल्थ केयर सेन्टर स्वास्थ्य विभाग एवं दलालों से सांठ-गांठ करके पीड़ित राजकुमार की आवाज दबाने में जुटा हुआ है। बात करें शिवगढ़ क्षेत्र में कुकुरमुतो की तरह फैले अवैध नर्सिंग होम,अवैध क्लीनिक ,अवैध रूप से संचालित रहने वाली पैथोलॉजी, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ की सेटिंग- गेटिंग के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला नर्सेज और डॉक्टर की मिलीभगत से फल-फूल रहे हैं यहां संंचालित अधिकांश नर्सिंग होमो का कोई रजिस्ट्रेशन नही है ग्रामीण अंचल से आए हुए भोले भाले मरीजों के इलाज के एवज में मोटी रकम वसूल कर, मरीजों के परिजनों का खून चूसना आम बात हो गई है। कइयों के ऑपरेशन कर बड़ी लापरवाहियां सामने आ चुकी हैं। गरीब तबके की महिलाओं का प्रसव कराना, सीजर से लेकर डिलवरी करवाना,हर तरह के छोटे बड़े ऑपरेशन करना इन अप्रशिक्षित डॉक्टरों के लिए मरीजों की जिंदगी से खेलना एक आम बात हो गई। वहीं बात की जाए स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की तो कई पीड़ितों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ के अधीक्षक से लेकर सीएमओ रायबरेली से शिकायत की लेकिन नतीजा शून्य रहा।

🕔tanveer ahmad

28-02-2022-


प्रसूता को रस्सी से बेड़ में बांधकर दबाया गया पेट, गर्भ में बच्चे की मौत

शिवगढ़,रायबरेली। स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में शिवगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित...

Read Full Article
पिता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालने से रोका तो छात्रा ने छोड़ा घर

पिता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालने से रोका तो छात्रा ने छोड़ा घर923

👤27-02-2022-

आगरा। थ्रू आउट इंग्लिश बोलने वाली कक्षा 11 की छात्रा को नहीं पता था कि उसके साथ क्या अनहोनी हो सकती है। वह तो चकाचौंध वाली दुनिया में सपनों के पंख लगा कर उड़ना चाहती थी। उसकी नासमझी के कारण वह गलत हाथों में जाने से बाल-बाल बची। सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के शौक ने छात्रा तथा उसके परिवार को परेशानी में डाल दिया छात्रा। वह अपना वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करती थी। पिता को यह अच्छा नहीं लगा तो उन्होंने पाबंदियां लगा दीं। छात्रा बाहर की दुनिया देखना चाहती थी। एक्टर बनना चाहती थी। परिवार की बंदिशों के कारण उसने घर छोड़ दिया। वह ट्रेन में बैठ गई। ट्रेन में उसे शोहदों ने घेर लिया। कोई नौकरी लगवाने का बहाना देने लगा तो कोई एक्टर बनाने का।  छात्रा उनकी बातों में फंसती चली गई। वहीं आगरा के एक व्यापारी की सूझ बूझ और सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस की पहल से युवती गलत हाथों में जाने से बची।

मानव तस्कर हुए सक्रिय

छात्रा ट्रेन में बिना टिकट चंबल एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी। वह गुमसुम बैठी थी। उसके आसपास के लोगों ने भांप लिया शोहदे उसे तंग करने लगे। उसे प्रलोभन देने लगे। कुछ मानव तस्कर भी सक्रिय हो गए। वह उस युवती के पीछे लग गए। इसी ट्रेन में आगरा के व्यापारी अरविंद झा सफर कर रहे थे। उन्होंने लोगों को रोका और कहा कि यह मेरे साथ आगरा जा रही है। उन्होंने तत्काल सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस को फोन पर पूरी जानकारी दी। नरेश पारस ने आगरा कैंट स्टेशन पहुंच कर युवती को ट्रेन से उतार लिया। पूछताछ करने पर छात्रा ने बताया कि वह रांची में अपनी बुआ के यहां रहकर पढ़ती है। उसका परिवार दिल्ली रहता है। नरेश पारस ने युवती की बात परिजनों से कराई। लड़की की बुआ आगरा के लिए निकल पड़ी

ट्वीट पर सक्रिय हुई जीआरपी

कैंट स्टेशन पर लड़की को उतारकर रेलवे चाइल्ड लाइन को सूचित किया। आधार कार्ड देखने पर बालिग पाई गई। बुआ के आने तक युवती को सुरक्षित रखने के लिए नरेश पारस ने रेल मंत्रालय, जीआरपी तथा आरपीएफ को ट्वीट किया।। जीआरपी हेड क्वार्टर के आदेश पर आरपीएफ थाने में युवती को पुलिस ने रखा सुबह करीब दो बजे युवती की बुआ को आरपीएफ ने लिखा पढ़ी के बाद उसे सुपुर्दगी में दे दिया। युवती और उसकी पुलिस तथा सामाजिक कार्यकर्ता को बार बार धन्यवाद दे रही थी।

🕔विष्णु सिकरवार

27-02-2022-


आगरा। थ्रू आउट इंग्लिश बोलने वाली कक्षा 11 की छात्रा को नहीं पता था कि उसके साथ क्या अनहोनी हो सकती है। वह तो चकाचौंध वाली दुनिया में सपनों के पंख लगा कर उड़ना चाहती...

Read Full Article
पीएसी टीम की मदद से पुलिस ने कढ़ी मशक्कत के बाद तालाब से बाहर निकाला बच्ची का शव

पीएसी टीम की मदद से पुलिस ने कढ़ी मशक्कत के बाद तालाब से बाहर निकाला बच्ची का शव576

👤27-02-2022-

आगरा। थाना खेरागढ़ क्षेत्र में कई घंटे के बाद गायब हुई बच्ची का शव तालाब में मिला। पुलिस और पीएसी की टीम ने कढ़ी मशक्कत के बाद तालाब से उसका शव बाहर निकाला। परिजनों ने कहने पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए उसका शव घरवालों को सौंप दिया। ननिहाल आई मासूम का शव पास के तालाब में मिला है बंटी पुत्र रमनलाल तीन वर्षीय मुनिया पुत्री बंटी निवासी ग्राम जोनाई थाना जैत, मथुरा के गुमशुदा होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई और मासूम की तलाश में जुट गई। रविवार शाम पुलिस और पीएसी की टीम ने कढ़ी मशक्कत के बाद पास के तालाब में बच्ची का शव मिला। पीएसी की टीम ने कढ़ी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला। मासूम के शव को देखकर मां सरिता दहाड़े मार मार कर विलाप करने लगी।
कुछ दिन पहले ही मायके आई थी सरिता
बंटी पुत्र रमनलाल निवासी निवासी ग्राम जोनाई थाना जैत, मथुरा की सालेह नगर थाना खेरागढ़ में ससुराल हैं। बंटी की पत्नी सरिता कुछ दिन पूर्व ही अपनी तीन साल की मासूम को लेकर अपने मायके आई हुई थी। शनिवार सुबह बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान खेलते खेलते मासूम बच्ची गुम हो गई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। थक हार कर उन्होंने बच्ची के अपहरण के भय से खेरागढ़ पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस तभी से मासूम बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी पुलिस की पहल से अबोध बच्ची का शव तालाब से निकल सका।

🕔विष्णु सिकरवार

27-02-2022-


आगरा। थाना खेरागढ़ क्षेत्र में कई घंटे के बाद गायब हुई बच्ची का शव तालाब में मिला। पुलिस और पीएसी की टीम ने कढ़ी मशक्कत के बाद तालाब से उसका शव बाहर निकाला। परिजनों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article