Back to homepage

Latest News

तमिलनाडु सरकार के खिलाफ  अभाविप ने तांतपुर स्टेशन पर किया विरोध प्रदर्शन,पुतला दहन और नारेबाजी कर जताया आक्रोश

तमिलनाडु सरकार के खिलाफ अभाविप ने तांतपुर स्टेशन पर किया विरोध प्रदर्शन,पुतला दहन और नारेबाजी कर जताया आक्रोश467

👤21-02-2022-

आगरा। सोमवार दोपहर ताजनगरी के कस्बा तांतपुर स्टेशन पर अभाविप के कार्यकताओं के साथ गांव के बच्चों ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान जगनेर के अभाविप के कार्यकर्ताओं के साथ कस्बे के युवतियां और बच्चे मौजूद रहे।
सोमवार दोपहर कस्बा तांतपुर स्टेशन के मेला ग्राउंड में अभाविप आगरा की जिला इकाई द्वारा तमिलनाडू प्रांत के तंजावुर जिले के सेक्रेड हार्ट्स स्कूल में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा लावण्या ने स्कूल प्रशासन द्वारा डाले जा रहे धरमतांतरण के दवाब में आत्महत्या करने के मामले में विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु सरकार पर सांप्रदायिक तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। वहीं इस मामले में अभाविप भारतवर्ष में जगह जगह तमिलनाडु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर लावण्या को न्याय दिलाने और गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना हैं कि लावण्या को न्याय दिलाने के लिए अभाविप के राष्टीय महामंत्री निधि त्रिपाठी और राष्ट्रीय मंत्री मुथु रामलिंगम बीते 14 फरवरी को छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे जिन्हें तमिलनाडु पुलिस ने हिरासत में लेकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया तो उन्होंने चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, यह वाकया तमिलनाडु सरकार की गलत नीतियों को दर्शाता हैं। इस दौरान अभाविप के जिला सह प्रमुख मनीष सिकरवार, मुनेश तिवारी, जवाहर सिंह, संदीप, अर्जुन सिंह, अरुणा, प्रियंका, कल्पना सिंह, वसुंधरा, नवनीश अवंतिका, तनु, अंकित, पूनम, करिश्मा आदि प्रमुख रूप से विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

21-02-2022-


आगरा। सोमवार दोपहर ताजनगरी के कस्बा तांतपुर स्टेशन पर अभाविप के कार्यकताओं के साथ गांव के बच्चों ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त...

Read Full Article
सड़क किनारे कार्य में लगी हाइड्रा मशीन से बाइक सवार हुआ गंभीर घायल, उपचार के लिए आगरा रैफर

सड़क किनारे कार्य में लगी हाइड्रा मशीन से बाइक सवार हुआ गंभीर घायल, उपचार के लिए आगरा रैफर393

👤21-02-2022-

आगरा। ताजनगरी के थाना जगनेर क्षेत्र में सोमवार शाम को एक हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया लेकिन गंभीर हालत होने के कारण चिकित्सकों ने उसे आगरा रैफर कर दिया।
घटना सोमवार शाम करीब चार बजे के जगनेर थाना अंतर्गत कछपुरा के पास हुआ। सड़क किनारे गैंगसा मशीन पर हाइड्रा मशीन से कुछ कार्य चल रहा था। इसी दौरान 58 वर्षीय डालचंद पुत्र गिरधर निवासी डवरई  चाचोंद अपनी बाइक पर सवार होकर जगनेर अपने गांव जा रहे थे। तभी अचानक से सड़क किनारे कार्य में लगी हाइड्रा मशीन से रस्से गिर गए जो बाइक सवार डालचंद के ऊपर गिरे जिससे वे रस्सों में उलझ कर जमीन पर गिर गए। उनके सिर और हाथ पैरों में चोटें आई हैं। वहां मौजूद लोग उन्हें उपचार के लिए जगनेर निजी अस्पताल ले गए लेकिन गंभीर हालत होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रैफर कर दिया।

🕔 विष्णु सिकरवार

21-02-2022-


आगरा। ताजनगरी के थाना जगनेर क्षेत्र में सोमवार शाम को एक हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया लेकिन गंभीर...

Read Full Article
समाजबादी का बढ़ रहा है कुनबा

समाजबादी का बढ़ रहा है कुनबा770

👤21-02-2022-

सोहावल अयोध्या ।भारतीय जनता पार्टी से जुड़े प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रसार अभियान युवा प्रभाग के ज़िलाध्यक्ष गनेश्वर चौहान ने अपने साथियों के साथ भाजपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल होकर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर को जिता कर माननीय अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
नागेश्वर चौहान जी और उनके साथियों को ग्रामसभा गोड़वा स्थित उनके आवास पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने समाजवादी पार्टी का झंडा थमा कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई।इस मौकेपर बोलते हुए नागेस्व्रर  ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं  का कोई मानसम्मान नही है इस पार्टी में रहते हुए ऊबन महसूस हो रहा था इस लिए हमने सपा की सदस्यता ग्रहण करके माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है।आज से इस अभियान में शामिल होकर जिले के सपा के प्रत्यासियो को जिताने का काम करेंगे।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

21-02-2022-


सोहावल अयोध्या ।भारतीय जनता पार्टी से जुड़े प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रसार अभियान युवा प्रभाग के ज़िलाध्यक्ष गनेश्वर चौहान ने अपने साथियों के साथ भाजपा...

Read Full Article
भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर रखने के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताना होगा घनश्याम वर्मा

भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर रखने के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताना होगा घनश्याम वर्मा 409

👤21-02-2022-

सोहावल अयोध्या ।भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत जिला अध्यक्ष सूर्य नाथ वर्मा की अध्यक्षता में तिकोनिया पार्क में संपन्न हुई , पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट न देकर सजा देना है और संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी पंपलेट को वितरित किया गया तथा पंपलेट को अक्षरशः पालन करने का निर्णय लिया गया पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर रखने का दम समाजवादी पार्टी रखती है इसलिए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर रखने के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताना होगा समाजवादी पार्टी के मुखिया द्वारा अपने घोषणा पत्र में भी किसानों की काफी समस्याओं का उल्लेख किया गया है। जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा व जिला प्रवक्ता फरीद अहमद ने कहा की सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी पूरे मनोयोग से जुट जाएं और भारतीय जनता पार्टी को सजा देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को वोट करें।  संगठन विरोधी कार्यो में लिप्त और संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन के विपरीत कार्य करने वाले भाकियू कार्यकर्ता/ पदाधिकारी अरविंद गोस्वामी, राम सुभावन भारती, राजमणि दुबे ,लल्लू उपाध्याय, प्रेम शंकर वर्मा सोहावल को एक माह हेतु निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है यदि 21 मार्च 2022 की पंचायत मे संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं आता है तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी  कार्यकर्ताओं को एकजुट करने हेतु विधानसभा वार पंचायत लगाई गई है दिनांक 23 -2- 2022 को आचार्य का सगरा(अयोध्या)शाम3-00बजे केशरुआ मोड़( गोसाईगंज), दिनांक 24-2- 2022 को अपराहन 12:00 बजे सोहावल बरवा मोड़, दिनांक 24-2- 2022 को शाम 3:00 बजे अमानीगंज( मिल्कीपुर)  पंचायत में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भागीरथी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, मुनीराम यादव ,जिला कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा, जिला संगठन मंत्री शोभाराम यादव, जिला सचिव रामप्रताप गुप्ता, दशरथ सिंह ,मोहम्मद इस्लाम, भोला सिंह टाइगर ,जिला सचिव सिद्धू भारती, शेषमणि वर्मा, डॉ आर एस सरोज,तहसील अध्यक्ष सोहावल राकेश वर्मा, तहसील अध्यक्ष बीकापुर संतोष वर्मा, तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर राजेश मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष रामू चंद विश्वकर्मा ,वेद प्रकाश पांडे, शिवराम शर्मा, दानिश खान, राम प्रकाश वर्मा, रामेंद्र प्रताप सिंह, कृष्णा वर्मा, राजमणि यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

21-02-2022-


सोहावल अयोध्या ।भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत जिला अध्यक्ष सूर्य नाथ वर्मा की अध्यक्षता में तिकोनिया पार्क में संपन्न हुई , पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय...

Read Full Article
शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को किया गया जागरूक

शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को किया गया जागरूक983

👤21-02-2022-

सोहावल अयोध्या ।बिधान सभा मे सत प्रतिशत मतदान हेतु  कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है सरकार के अलावा समाज सेवी संस्थाए वअन्य भी इस अभियान में जुटकर ज्यादा से ज्यादा मतदान कैसे हो इसके लिए गांवो ,विद्यालयों, में पहुँच कर मतदाताओं को जागरूक करके ज्यादा से मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।इसी क्रम में आज सोहावल तहसील के बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुधीर मिश्रा  ने अनेक विद्यालयो में पहुँच कर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाता बने बच्चों को मतदान के लिए प्रेरित किया।उन्होंने आज जागरूकता अभियान के अंतर्गत पं रेवती रमन इंटर कॉलेज सनजयगंज,बालकराम बालिका इंटर कॉलेज सुचित्तगंज,माँ वैष्णव देवी महिला महाविद्यालय सियाराम नगर गोड़वा,माँ वैष्णव देवी शिक्षण-प्रशिक्षण महा विद्यालय सियाराम नगर गोड़वा,चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज महोली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर व चौधरी चरण सिंह स्नातकोउत्तर महाविद्यालय बरसेंडी में पहुँच कर बच्चों को बताया कि आप एक वोट बहुत महत्वपूर्ण है आप लोग जो मतदाता बने हैं वे आगामी 27 तारीख को समय से  पहुंच कर मतदान करे तथा गांवो में अपने आस पास के लोगो को भी इसके लिए प्रेरित करे।

🕔मोहम्मद फहीम

21-02-2022-


सोहावल अयोध्या ।बिधान सभा मे सत प्रतिशत मतदान हेतु  कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है सरकार के अलावा समाज सेवी संस्थाए वअन्य भी इस अभियान...

Read Full Article
आगे भी जारी रहेगी अपनादल  बलिहारी की लड़ाई -- दिशा

आगे भी जारी रहेगी अपनादल बलिहारी की लड़ाई -- दिशा979

👤21-02-2022-

सोहावल अयोध्या। बीकापुर बिधान सभा सहित प्रदेश में कुल 45 सीटों पर अपने प्रत्याशी निर्दल उतारने वाली पार्टी अपनादल बलिहारी का संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। इसके प्रत्याशियों की दमदारी और चुनाव बाद निकलने वाले परिणाम पार्टी का रास्ता तय करेंगे। यह बात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मराज पटेल ने कही वह सोमवार को सोहावल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। रौनाही पड़ाव के निकट आयोजित वार्ता में दल की ओर से बीकापुर से निर्दल चुनाव लड़ रही अपनी पुत्री दिशा पटेल के प्रचार प्रसार की बावत बोलते हुए पटेल ने कहा आज अपना दल की यह स्थित है कि बिना अपनादल के किसी भी दल की सरकार नही बनने वाली। दल की हैशियत निर्णायक की भूमिका में पहुंच चुकी है लेकिन दल में हुए पारिवारिक विभाजन ने असली नकली का रूप लेकर दल को कमजोर किया है अपनादल कि भूमि बलिहारी ने तैयार की है जिसे अब नए सिरे से वास्तविक अपनादल को मजबूती देना पड़ रहा है। प्रत्याशी दिशा पटेल ने कहा पिता की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाकर राजनीति में बुनियादी अपनादल बलिहारी को सत्ता तक ले जाना और भ्र्ष्टाचार को मूल से समाप्त कराना ही हमारा लक्ष्य है। बिना संसाधन अकूत धन हम जनता के बीच अलख जगा कर चुनाव लड़ रहे है जीत न मिले कोई बात नही लेकिन पार्टी की पहिचान जनता में बन गयी तो अगले बिधान सभा चुनाव तक हमारी लड़ाई निर्णायक रूप में होगी और आने वाले समय मे अपनादल ही शासन सत्ता में भागीदारी निभायेगा।

🕔 मोहम्मद फहीम

21-02-2022-


सोहावल अयोध्या। बीकापुर बिधान सभा सहित प्रदेश में कुल 45 सीटों पर अपने प्रत्याशी निर्दल उतारने वाली पार्टी अपनादल बलिहारी का संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। इसके प्रत्याशियों...

Read Full Article
फास्ट फूड व स्वीट की दुकान का हुआ शुभारंभ

फास्ट फूड व स्वीट की दुकान का हुआ शुभारंभ612

👤21-02-2022-

अयोध्या।नाका क्षेत्र में हुआ फास्ट फूड व स्वीट्स की दुकान का शुभारंभ। कोतवाली नगर के अंतर्गत नाका डेली मार्ट के बगल प्रभात स्वीट्स एवं  फास्ट फूड का शुभारंभ अनूप गुप्ता ने  सोमवार को फीता काटकर किया। इस दौरान प्रो श्री गुप्ता ने बताया कि हमारे यहाँ शुद्ध दूध व खोये से बनी  सभी वैरायटी की मिठाई उपलब्ध है। इस क्षेत्र के लोगों को अब दूर जाने की जरूरत नहीं है हमारे दुकान से उत्तम मिठाई खरीद सकते हैं, साथ ही यहां पर बैठकर फास्ट फूड खा पी सकते हैं।

🕔राकेश सिंह

21-02-2022-


अयोध्या।नाका क्षेत्र में हुआ फास्ट फूड व स्वीट्स की दुकान का शुभारंभ। कोतवाली नगर के अंतर्गत नाका डेली मार्ट के बगल प्रभात स्वीट्स एवं  फास्ट फूड का शुभारंभ अनूप...

Read Full Article
रौज़ागाँव चीनी मिल द्वारा किया गया  रु 14.37 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान

रौज़ागाँव चीनी मिल द्वारा किया गया रु 14.37 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान8

👤21-02-2022-

 रुदौली। अयोध्या- रौजागांव शुगर मिल ने वर्तमान पेराई सत्र में 11 फरवरी 2022 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 14.37 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 21 जनवरी को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्ता ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने  संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति एवं को. 15023  गन्ना बीज सुरक्षित कराकर बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए सुनिश्चित करें, साथ ही साथ किसान भाई  जिन खेतों में  रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में  पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख निष्काम गुप्ता ने किसानों को बलराम ऐप के बारे मे बताया कि बलराम ऐप का निर्माण गन्ने की खेती मे बढ़ते हुए लागत मूल्य को कम करने, वैज्ञानिक विधि से खेती करके अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने एवं कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते ऐप कृषकों के सशक्तिकरण के लिए, टिकाऊ खेती करने और चीनी मिल से सीधे जुड़ने के लिए लाभदायक विकल्प है। 
इस मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि किसानों को पेड़ी प्रबंधन के लिए 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर पेड़ी प्रबंधन यंत्र (रैटून मैनेजमेंट डिवाइस) चीनी मिल द्वारा दिया जा रहा है जिसको किसान भाई पौधे गन्ने की कटाई के उपरान्त ठूंठों की छंटाई एवं खाद डालने हेतु प्रयोग करें इससे पेड़ी का फुटाव अच्छा होता है और कल्ले ज्यादा निकलते हैं जिससे पेड़ी कीअच्छी  पैदावार मिलती है। इसके साथ ही महा प्रबंधक (गन्ना)ने बताया कि किसानों को डीकंपोज प्रेस मड खाद ₹5 प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही साथ चीनी मिल द्वारा फसल उत्पादन एवं फसल सुरक्षा हेतु बेंटोनाइट सल्फर,  हेग्जास्टॉप, ट्राइकोडरमा, ग्रेन्यूल्स बायो पोटाश, कैल्शियम नाइट्रेट, कोराजन आदि खाद एवं दवाएं  उचित दर पर दी जा रही हैं साथ ही महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की  कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई मे ट्रेंच विधि द्वारा ही गन्ने की बुवाई करें तथा  मिल  को  साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी,अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें तथा पर्ची का एसएमएस आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें।

🕔tanveer ahmad

21-02-2022-


 रुदौली। अयोध्या- रौजागांव शुगर मिल ने वर्तमान पेराई सत्र में 11 फरवरी 2022 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 14.37 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 21 जनवरी को कर दिया गया है...

Read Full Article
सपा मुखिया अखिलेश यादव आज जगदीशपुर में सम्बोधित करेंगे विशाल रैली

सपा मुखिया अखिलेश यादव आज जगदीशपुर में सम्बोधित करेंगे विशाल रैली209

👤20-02-2022-

अमेठी/ प्रदेश में हो रहे विधानसभा के पांचवे चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को जिले की जगदीशपुर विधानसभा में एक रैली को सम्बोधित करेंगे। जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने बताया कि कार्यक्रम जगदीशपुर जायस रोड पर मुबारकपुर में होना सुनिश्चित है। कार्यक्रम 21 फरवरी दिन सोमवार को लगभग 1 बजे होगा। कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड व पंडाल बनकर तैयार हो चुका है। वहीं समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कार्यकर्ताओं में बड़ा ही जोश और ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा है साथ ही समाजवादी पार्टी नेतागण व पदाधिकारियों के साथ-साथ फ्रंटल के जिला अध्यक्षों ने अपने पदाधिकारियों को संगठन की टोपी लगाकर भारी संख्या में कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी करने के निर्देश ज़ारी कर दिये हैं। जिले चारों सीटों पर प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के मक़सद से जगदीशपुर विधानसभा में जन सभा को सम्बोधित करने आ रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव को कितनी सफलता प्राप्त होती है यह तो आने वाले परिणाम के बाद ही पता चलेगा।

🕔असद हुसैन

20-02-2022-


अमेठी/ प्रदेश में हो रहे विधानसभा के पांचवे चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को जिले की जगदीशपुर विधानसभा...

Read Full Article
एकता का राज चलेगा हिंदू मुस्लिम साथ चलेगा -विजय पासी

एकता का राज चलेगा हिंदू मुस्लिम साथ चलेगा -विजय पासी213

👤20-02-2022-

जगदीशपुर अमेठी जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों का जनसंपर्क बढ़ता नजर आ रहा है इसी क्रम में विधानसभा जगदीशपुर 184 से कांग्रेस प्रत्याशी विजय पासी ने डोर टू डोर लोगों से जनसंपर्क किया ।जहाँ उन्होंने अशरफ गढ़ पूरे गरवर कठौरा कमरौली सहित दर्जनों गांव मैं घर-घर जाकर लोगों से की मुलाकात की इस दौरान उन्होंने कहा कि हम हिंदू मुस्लिम की राजनीति नहीं करते हैं जात पांत से ऊपर उठकर व  सबको साथ लेकर चलने का काम कांग्रेस पार्टी करती आई है और आगे भी सबके साथ खड़ी रहेगी। वहीं अशरफ गढ़ निवासी राम कुमार यादव ने बताया 27 फरवरी को आप सब लोग हाथ का पंजे वाला बटन दबाकर विजय पासी को भारी मतों से विजयी बनाएं । इस मौके पर रईस अहमद सल्लन पीर मोहम्मद राजकुमार फारुख रमेश असलाम अन्य ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔वसीम अहमद

20-02-2022-


जगदीशपुर अमेठी जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों का जनसंपर्क बढ़ता नजर आ रहा है इसी क्रम में विधानसभा जगदीशपुर 184 से कांग्रेस...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article