Back to homepage

Latest News

संकल्प मानव सेवा संस्था ने गांव  श्यामो में लगाया रक्तदान शिवर

संकल्प मानव सेवा संस्था ने गांव श्यामो में लगाया रक्तदान शिवर422

👤20-02-2022-

आगरा। शमशाबाद रोड़ स्थित श्यामो गांव के भूपेंद्र कन्या इंटर कॉलेज में संकल्प मानव सेवा संस्था के द्वारा मानव सेवा चेरिटेबल ब्लड बैंक के निर्देशन में रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया। संकल्प मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया रक्तदान शिवर में युवाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही महिलाओं ने भी रक्तदान किया संस्था अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने जानकारी दी कि हिंदुस्तान में प्रतिवर्ष 30 लाख मरीजों की जान रक्त के अभाव में जाती है। संस्था का उद्देश्य हैं कि किसी की जान रक्त के अभाव में न जाये इस लिये संस्था शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्तदान शिवरों के आयोजन करती रहती है और उसे आगरा की विभिन्न ब्लड बैंकों में सुरक्षित रख देती हैं। जरूरत पड़ने पर उस रक्त को मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराती हैं। शिवर में कुल 28 युनिट रक्तदान हुआ कई रक्तवीरों ने पहली बार रक्तदान किया। जिसमें एक महिला ने भी पहली बार रक्तदान किया है। रक्तवीरों के नाम रचना लोधी बलवीर सिंह, श्याम सुंदर, भूपेंद्र सिंह देवेंद्र वर्मा, कान्हा सिंह, सोनू कुमार प्रदीप राजपूत, परमआनंद खंडेलवाल श्रीनिवास, राजू लोधी,अंकित लोधी, हुसैन खान, प्रशांत, विजय सिंह लोधी, सतेन्द्र सिंह राणा, मुन्नालाल लोधी, कैलाश दुबे, राममूर्ति राजपूत,हरीचंद लोधी इत्यादि।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से  विष्णु प्रताप वर्मा  विजय सिंह लोधी धर्मेंद्र सिंह लोधी जगदीश राजपूत प्रहलाद वर्मा वीरेंद्र यादव श्यामवीर सिंह उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-02-2022-


आगरा। शमशाबाद रोड़ स्थित श्यामो गांव के भूपेंद्र कन्या इंटर कॉलेज में संकल्प मानव सेवा संस्था के द्वारा मानव सेवा चेरिटेबल ब्लड बैंक के निर्देशन में रक्तदान शिवर...

Read Full Article
राजस्थान से आ रहे गांजा तस्कर को यूपी पुलिस ने दबोचा, ग्यारह किलो से अधिक गांजा बरामद

राजस्थान से आ रहे गांजा तस्कर को यूपी पुलिस ने दबोचा, ग्यारह किलो से अधिक गांजा बरामद156

👤20-02-2022-

आगरा। ताजनगरी के पड़ौसी राजस्थान सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में तस्करी करके नशीले पदार्थों के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के थाना इरादत नगर का सामने आया हैं। पुलिस ने बीती रात्रि राजस्थान की ओर से अवैध रूप से तस्करी करके ला रहे गांजे समेत एक तस्कर को धर दबोचा हैं। पुलिस ने उससे भारी मात्रा में गांजा बरामद कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दे दिया।
इरादत नगर पुलिस के अनुसार पुलिस रात्रि चैकिंग में लगी हुई थी तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति राजस्थान की ओर से गांजा ला रहा हैं। सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई और योजनाबद्ध तरीके से उसे पकड़ने में जुट गई। थोड़ी देर पश्चात ग्राम वासदान सहाय से आगे सेवला घेर मोड़ के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जिसे पुलिस ने घेराबंदी करके रोक लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से गांजा मिला। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अशोक पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम दूल्हे खा, थाना कंचनपुर, धौलपुर राजस्थान बताया। पुलिस ने उससे मिले गांजे का वजन किया तो वह 11 किलो 300 ग्राम था। जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई को अंजाम दे दिया। थाना प्रभारी इरादत नगर अवधेश कुमार गौतम ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी तरह के माफिया तस्करों को पनपने नहीं दिया जाएगा।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-02-2022-


आगरा। ताजनगरी के पड़ौसी राजस्थान सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में तस्करी करके नशीले पदार्थों के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के थाना इरादत...

Read Full Article
दस किलो गांजे समेत कागारौल पुलिस ने दो धरे

दस किलो गांजे समेत कागारौल पुलिस ने दो धरे837

👤20-02-2022-

आगरा। ताजनगरी के थाना कागारौल क्षेत्र में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी हैं। पुलिस ने दो लोगों को दस किलो गांजे समेत पकड़ लिया। बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही हैं। थाना कागारौल पुलिस के अनुसार पुलिस टीम रविवार को किरावली तिराहे पर चैकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान पुलिस को अपने मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाईकिल से अवैध गांजा लेकर दूधाधारी से कागारौल की ओर आ रहे हैं। पुलिस टीम तत्काल मुखबिर के बताए अनुसार पहुंच गई और घेराबंदी करके दो आदमी को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम 25 वर्षीय सतीश पुत्र राम सिंह निवासी सिकरौता, थाना फतेहपुर सीकरी और 48 वर्षीय पप्पू उर्फ राघवेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह निवासी नगला परमसुख थाना कागारौल बताया। उनके कब्जे से पुलिस ने दस किलो अवैध गांजा बरामद किया है। पकड़े गए दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट में मामला पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं।
दस किलो गांजे समेत दो लोगों को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी कागरौल नीरज मिश्रा, उप निरीक्षक मुकेश कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, सचिन कुमार शामिल रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-02-2022-


आगरा। ताजनगरी के थाना कागारौल क्षेत्र में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी हैं। पुलिस ने दो लोगों को दस किलो गांजे समेत पकड़ लिया। बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई...

Read Full Article
मतदाताओं ’’इस चुनाव में दीजिए अपने मत का दान’’ को गीत के माध्यम से वोट डालने के लिए किया गया प्रेरित

मतदाताओं ’’इस चुनाव में दीजिए अपने मत का दान’’ को गीत के माध्यम से वोट डालने के लिए किया गया प्रेरित241

👤19-02-2022-

अमेठी। उपायुक्त स्वतः रोजगार ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अंकुर लाठर के निर्देशानुसार जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा रैली, गीत गायन, शपथ आदि के माध्यम से जनसामन्य को 27 फरवरी 2022 को मतदान किये जाने हेतु उन्हें जागरूक कर वोट डालने के लिए प्रेरित किये जाने का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखण्ड जामों के गौरा गाॅव में गठित जय राघवदास महिला ग्राम संगठन की बैठक में महिलाओं ने रैली निकालकर मतदान किये जाने के लिए जनसामान्य को प्रेरित किया और यह सन्देश दिया कि 27 फरवरी को सभी घर का कार्य छोड़कर पहले मतदान कर लोकतन्त्र में अपनी हिस्सेदारी बढ़ायें, प्रत्येक वोट अमूल्य है जो लोकतन्त्र को मजबूती प्रदान करता है। इसी प्राथमिकता के आधार पर हम सभी को मतदान अवश्य करना है। विकासखण्ड जगदीशपुर की ग्राम पंचायत उत्तरगाॅव में जय माॅ दुर्गा प्रेरणा महिला ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली गयी एवं रैली के माध्यम से मतदान जागरूकता अभियान फैलाने का कार्य किया गया। शुकुल बाजार के हरखूमऊ में आदि शक्ति महिला समूह की अध्यक्ष मालती देवी द्वारा अपनी समस्त समूह की महिलाओं के साथ पूरे गाॅव में ग्रामवासियों को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपील की गयी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विकासखण्ड संग्रामपुर के भवसिंहपुर में अभिनन्दन स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शपथ ग्रहण किया एवं मधुपुर खदरी में महिलाओं ने गीत गाकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया एवं विकासखण्ड भेटुआ के राधाकृष्ण समूह की सदस्य सरिता, अनीता, सुमन गीत ’’इस चुनाव में दीजिए अपने मत का दान’’ गाते हुए लोगों को मतदान दिवस को वोट डालने के लिए प्रेरित करने कार्य किया गया।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

19-02-2022-


अमेठी। उपायुक्त स्वतः रोजगार ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अंकुर लाठर के निर्देशानुसार जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता...

Read Full Article
बसपा नहीं किसी से कम प्रत्याशी पूरी ताकत झोंक कर कर रहे प्रचार

बसपा नहीं किसी से कम प्रत्याशी पूरी ताकत झोंक कर कर रहे प्रचार973

👤19-02-2022-

निगोहा , लखनऊ। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है , राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों एवं उनके समर्थक अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से कर रहे हैं ।
शनिवार को लखनऊ मंडल के सेक्टर प्रभारी नागेश्वर द्विवेदी के नेतृत्व में मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार पासी उर्फ बबलू ने अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के सिसेंडी, निगोहा, पुरहिया, शेखपुर, लवल, नंदौली, करनपुर, मीरख नगर , हसनपुर, छतौनी, अब्बास नगर, शाह मोहम्मदपुर अप्पैया, रसूलपुर , करोरा सहित विभिन्न गांवों में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया । बसपा के वरिष्ठ नेता नागेश्वर द्विवेदी ने दर्जनों समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाते हुए मोहनलालगंज से बसपा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार पासी उर्फ बबलू के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की । जनसंपर्क के दौरान बसपा कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए बहन कुमारी मायावती को प्रदेश में पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील किया । बसपा प्रत्याशी देवेन्द्र पासी ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क करते हुए जनता जनार्दन को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जनता जनार्दन के द्वारा अगर वह विधायक बनते हैं तो शिक्षा , सड़कें , स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रहेगा । जनसंपर्क के दौरान बुद्धसेन आनंद, राजेश द्विवेदी, राजीव त्रिवेदी, सूर्य कुमार द्विवेदी, वीरेंद्र वर्मा, शमशेर, शेरा रावत, सुभाष गौतम, अमरीश वर्मा, प्रयाग नारायण, गया मिश्रा, सरविंद, शुभम रावत, अनिल रावत, राजू रावत, शिवम, जैद खान, सूरज गौतम सहित कई बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔रोहित दीक्षित

19-02-2022-


निगोहा , लखनऊ। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है , राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों एवं उनके समर्थक अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से कर रहे...

Read Full Article
कांग्रेस प्रत्यासी ममता चौधरी के साथ भूपेश बघेल ने की जनसभा

कांग्रेस प्रत्यासी ममता चौधरी के साथ भूपेश बघेल ने की जनसभा 135

👤19-02-2022-

 लखनऊ के गोसाईगंज अमेठी में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मोहनलालगंज 176 विधानसभा से प्रत्याशी ममता चौधरी के पक्ष में वोट मांगने के लिए गोसाईगंज के अमेठी पहुंचे और वहां पर डोर टू डोर प्रचार प्रसार किया साथ में जनसभा को संबोधित किया भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से उत्तर प्रदेश से साफ हो जाएगी लड़की हूं लड़ सकती हू के नारे से प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं को टिकट दिया है जिसको लेकर आज मोहनलालगंज में ममता चौधरी जो 176 विधानसभा से कांग्रेस की महिला प्रत्याशी हैं इनके पक्ष में आकर भूपेश बघेल ने गोसाईगंज के अमेठी में जनसंपर्क किया जनसभा को संबोधित किया कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की जनता से अपील की

🕔tanveer ahmad

19-02-2022-


 लखनऊ के गोसाईगंज अमेठी में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मोहनलालगंज 176 विधानसभा से प्रत्याशी ममता चौधरी के पक्ष में वोट मांगने के लिए गोसाईगंज के अमेठी...

Read Full Article
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कल अरकुना मंदिर पर भाजपा प्रत्याशी डॉ अमित सिंह चौहान के पक्ष में करेंगीं जन सभा

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कल अरकुना मंदिर पर भाजपा प्रत्याशी डॉ अमित सिंह चौहान के पक्ष में करेंगीं जन सभा350

👤19-02-2022-
सोहावल विकासखंड अंतर्गत अरकुना बाजार  स्थित मंदिर पर केंद्रीय मंत्री एंव अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भाजपा प्रत्याशी डॉ अमित सिंह चौहान के पक्ष में दिनांक-20/02/2022 को समय दोपहर 12:00 बजे करेंगी सभा को संबोधित करेंगी विधानसभा बीकापुर के सभी सम्मानित भाइयों से निवेदन है कि भारी से भारी संख्या में सभा में पहुंचकर सभा को सफल बनाएं। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण  कुमार पांडेय खुन्नू  के नेतृत्व में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एंव विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान बड़े बाबू प्रधान गिरजेश त्रिपाठी बब्बू प्रधान कप्तान तिवारी भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव सभापति गौतम पांडेय अनुपम मिश्रा आदि ने किया निरीक्षण।

🕔मोहम्मद बिलाल

19-02-2022-

सोहावल विकासखंड अंतर्गत अरकुना बाजार  स्थित मंदिर पर केंद्रीय मंत्री एंव अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भाजपा प्रत्याशी डॉ अमित सिंह चौहान के पक्ष...

Read Full Article
कांग्रेस पार्टी ही गांव गरीब के बारे में सोंचती है ::  के एच मुनियप्पा

कांग्रेस पार्टी ही गांव गरीब के बारे में सोंचती है :: के एच मुनियप्पा 470

👤19-02-2022-

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दर्जनों गांव में किया जनसम्पर्क

 मवई अयोध्या रुदौली कांग्रेस प्रत्याशी दयानंद शुक्ला के पक्ष में प्रचार के लिये आए पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने रूदौली व मवई ब्लाक के कई गांव में व्यापक जनसंपर्क किया उसके बाद रसूलपुर में  एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा गांव गरीब किसान की पार्टी कांग्रेस है कांग्रेसी हमेशा गांव और गरीब का विकास उत्थान किया है भारतीय जनता पार्टी पूंजीपतियों व अमीरों की पार्टी है इनके राज मैं अमीर अमीर होता गया गरीब गरीब होता गया महंगाई बेलगाम है बेरोजगारी चरम पर है अगर इनको भगाया ना गया तो आने वाले दिनों में लोग और महंगाई बेरोजगारी से बेहाल हो गए उन्होंने कहा कांग्रेस प्रत्याशी दयानंद शुक्ला एक कर्मठ और ईमानदार नेता है इन को भारी बहुमत से जिता कर अपने क्षेत्र के विकास में योगदान दें ।कांग्रेस प्रत्याशी दयानन्द शुक्ला ने उपस्थित लोगों से एक बार सेवा का अवसर देने की अपील की।इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शिवपूजन पांडे पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा कारिब करनी हाजी अकील खाँ, गुड्डू खाँ,  रूदौली नगर अध्यक्ष तारिक रूदौलवी,अमित शुक्ला मुजतबा खाँ रणजीत सिंह परमानन्द शुक्ला, अतीकुर्रहमान सफ्फू,निक्कू राम,सुशील तिवारी,आशीष तिवारी,राजकुमार तिवारी, बहादुर रावत सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

19-02-2022-


पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दर्जनों गांव में किया जनसम्पर्क

 मवई अयोध्या रुदौली कांग्रेस प्रत्याशी दयानंद शुक्ला के पक्ष में प्रचार के लिये आए पूर्व केंद्रीय...

Read Full Article
गृह मंत्री अमित शाह का बयान: बोले बुआ बबुआ मिलकर जो 10 सालों में नहीं दे पाए थे वह मैंने 5 सालों में करके दिखाया

गृह मंत्री अमित शाह का बयान: बोले बुआ बबुआ मिलकर जो 10 सालों में नहीं दे पाए थे वह मैंने 5 सालों में करके दिखाया28

👤19-02-2022-
रायबरेली मे शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हवाई यात्रा के जरिए कमोली मजरे किशुंदासपुर स्थित मैदान पहुंचे। जहां चुनावी जनसभा को संबोधन के दौरान कांग्रेश, सपा और बसपा पर जमकर तीखे शब्दों के बाण चलाए। कहा बुआ बबुवा ने मिलकर दस सालों तक कुछ नहीं किया। सपा और बसपा के समर्थन से चली मौनी बाबा मनमोहन की सरकार में देश में आलिया, मालिया व जमालिया घुस आते थे। दुश्मन जवानों के सिर काट कर उठा ले जाते थे, और वह चुप रहकर देखते रहते थे। पुलवामा हमले मे बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुसकर मारा तो वहीं यूपी में गुंडा माफिया योगी जी के डर से या तो पलायन कर गए, या फिर भगवान को प्यारे हो गए। भाजपा ने बातें नहीं देश का बिकास किया है।   गृहमंत्री शाह ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में सपा बसपा का सूपड़ा साफ हो चुका है। भाजपा तीन सौ सीटों की बढ़त की ओर दिख रही है। बोले कश्मीर को मोदी जी ने नया जीवन दिया है। भाजपा सरकार आई तो पाकिस्तान डर के मारे चुप्पी साध कर बैठ गया। कहा कांग्रेस सरकार में गरीबों को कुछ नहीं मिला। बहन जी और बबुआ ने तो समूची अर्थव्यवस्था को ही चरमरा कर रख दिया था। भाजपा है तो सब संभव है, विकास कार्य हुए हैं और होते रहेंगे। डबल इंजन की सरकार सभी के हर सपने को साकार करेगी। सपा पर निशाना साधते हुए बोले कि अखिलेश सरकार में गुंडाराज भृष्टाचार हावी रहा है। कांग्रेस शासन में गरीबों के घर में एक भी शौचालय नहीं थे। मोदी सरकार बनते ही सभी के घरों में शौचालय, बिजली, तथा जरूरत मंदो को प्रधानमंत्री आवास दिया गया। शहरों व गांवों में 22 से 24 घंटे बिजली पहुंचाई जा रही है। उन्होने कहा कि योगी शासनकाल में प्रदेश में आपराधिक घटनाओं पर खासा लगाम लगा है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडे माफियाओं का शासन चलता था। पुलिस भी इनके नुमाइंदों से डरती थी। आज पुलिस से गुंडे डर कर देश छोड़कर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश कहते थे कोरोना के टीके मत लगवाना। और स्वयं लगवाकर जनता को गुमराह करने का कार्य किया है। बुआ भतीजे की सरकार ने सिर्फ लूटने का कार्य किया है। पांच सालों के अंदर योगी ने उत्तर प्रदेश का बिकास कर प्रदेश को बदलने का कार्य किया है। यह चुनाव प्रदेश को सुरक्षित करने का चुनाव है। और यहां से चुनकर माफियाओं को बाहर करने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि हर कक्षा 12 पास लड़की को स्कूटर, लड़कों को लैपटॉप मोबाइल फोन दिया जायेगा। अखिलेश जी पीला चस्मा उतार कर देखो तो बिकास दिखेगा। आने वाली 23 फरवरी को सभी लोग कमल का बटन दबाकर भाजपा के प्रत्याशी अमरपाल मौर्य को भारी मतों से विजई बनाकर क्षेत्र के बिकास के पहिए को आगे बढ़ाइये। सलोन पूर्व विधायक आशा किशोर, गजाधर सिंह, रामलाल अकेला,जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

19-02-2022-

रायबरेली मे शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हवाई यात्रा के जरिए कमोली मजरे किशुंदासपुर स्थित मैदान पहुंचे। जहां चुनावी जनसभा को संबोधन के दौरान कांग्रेश, सपा...

Read Full Article
दो दिवसीय दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी पार्टी  प्रत्याशियों के लिए करेगी पांचो विधानसभा में जनसभा

दो दिवसीय दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी पार्टी प्रत्याशियों के लिए करेगी पांचो विधानसभा में जनसभा345

👤19-02-2022-
रायबरेली: रायबरेली जिले में चौथे चरण में मतदान होना है. अपने दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में नेता जनसभाएं कर रहे हैं. आज इसी कड़ी में प्रभारी प्रियंका गांधी दो दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंची है. उन्होंने बछरांवा और हरचंदपुर में नुक्कड़ सभाएं कर अपने प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन मांगा. इसके बाद सरेनी विधानसभा में सभा को संबोधित कर ऊंचाहार और सदर मेंं जनसभा करेंगी. फिर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी.
 जिले की हरचंदपुर विधानसभा के जोहवशरकी गांव में प्रियंका गांधी वाड्रा के पहुचंते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर गया. जनसभा में महिलाओं का जमावड़ा दिखाई दिया. प्रियंका गांधी ने मौजूद मतदाताओं से प्रत्याशी को जिताने की अपील की. प्रियंका गांधी की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा. इसके बाद उनका काफिला अगली सभा के लिए रवाना हो गया।

🕔tanveer ahmad

19-02-2022-

रायबरेली: रायबरेली जिले में चौथे चरण में मतदान होना है. अपने दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में नेता जनसभाएं कर रहे हैं. आज इसी कड़ी में प्रभारी प्रियंका गांधी दो दिवसीय...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article