Back to homepage

Latest News

भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील कर गये रक्षामंत्री

भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील कर गये रक्षामंत्री 91

👤20-02-2022-

जगदीशपुर-अमेठी ।एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने आए रक्षामंत्री भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील जनता से करते हुए उपलब्धियों का गुणगान किया । जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र 184 जहां चुनावी सरगर्मियो में चल रही उठा पटक में भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील जनता से करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लम्बे अरसे के बाद जगदीशपुर की धरती पर देर से आया लेकिन दुरूस्त आया ।2012में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के बाद फिर से आप लोगों के बीच में आकर विश्वास दिलाता हूँ कि आपके भरोसे को नहीं तोड़ेगे ।नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होता है परन्तु मैं जो कहता हूँ वह करके दिखाता हूँ जनधन योजना  उज्ज्वला आदि कल्याणकारी योजनाओ समेत आवास व घर घर शौचालय बनवाने का काम भाजपा सरकार ने किया ।उन्होंने आगे कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार में सरकार द्वारा भेजा गया पैसा पचासी प्रतिशत भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था लेकिन आज किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे किसानों के खाते में आ रहा है ।उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि लक्ष्मी हाथी पंजा व साइकिल पर नहीं आती वह कमल के फूल पर ही बैठकर आती हैं ।अयोध्या में मंदिर निर्माण का कार्य कोर्ट के फैसले के बाद हमारी सरकार ने किया है ।

अमेठी में गोली नहीं बनेगा गोला 

आतंकवाद खत्म करने की बात करते हुए सेना जवानों के धैर्य को सराहा व अमेठी में रूस के सहयोग से रायफल बंदूक व  गोले बनाने का काम जल्दी शुरू हो जाएगा ।पहली बार चुनाव में ही भाजपा उम्मीदवार ने चौका मारा है इस बार छक्का मारेंगे ।

रैली में जनता का रहा अभाव 
रैली की तैयारी में भले ही भाजपा कार्यकर्ता एक दिन पूर्व से ही लगे रहे परंतु पंडाल में भीड़ जुटाने में नाकाम दिखे ।नजारा कुछ ऐसा रहा कि रक्षामंत्री के भाषण के समय भी लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा ।

🕔अंकित यादव

20-02-2022-


जगदीशपुर-अमेठी ।एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने आए रक्षामंत्री भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील जनता से करते हुए उपलब्धियों का गुणगान किया । जगदीशपुर विधानसभा...

Read Full Article
गुड़िया पांडे ने तपेश्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक के बाद शुरू की जनसंपर्क

गुड़िया पांडे ने तपेश्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक के बाद शुरू की जनसंपर्क 215

👤20-02-2022-

तिलोई,अमेठी- विधानसभा क्षेत्र 178 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ पांडे की धर्मपत्नी गुड़िया पांडे ने पीढ़ी ग्राम सभा में स्थित तपेश्वर धाम मंदिर में जाकर अपने पति अमरनाथ पांडे की विजय श्री के लिए जलाभिषेक के बाद गांव में जाकर जनसंपर्क किया। गुड़िया पांडे ने जनता से मिलकर आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील कर रही हैं।साथ ही प्रत्येक ग्राम सभा में पांच सिलाई मशीन व 5000 युवाओं को रोजगार देने के साथ ही दो इंटर कॉलेज निशुल्क क्षेत्र को दिए जाने की बात जनता से कह रही है।तो वही दूसरी ओर आप प्रत्याशी अमरनाथ पांडे ने बहादुरपुर ब्लाक के बुझी,भूलामऊ, सुतिया, ममहा, पूरे कुटी, लाला के पुरवा, पूरे भसई बंधन, बेहटा मुर्तुजा,वनबेहटा, पूरे रानी पूरे फुरसत,वादेराय व उनकी पत्नी गुड़िया पांडे ने खालिसपुर, खुदाई का पुरवा, लोहारन के पुरवा, कोटवार मऊ आदि गांवों का डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से आशीर्वाद देने की कामना की।

🕔वसीम अहमद

20-02-2022-


तिलोई,अमेठी- विधानसभा क्षेत्र 178 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ पांडे की धर्मपत्नी गुड़िया पांडे ने पीढ़ी ग्राम सभा में स्थित तपेश्वर धाम मंदिर में जाकर अपने...

Read Full Article
जयपुर से चुराई बाइक को जगनेर में चलाते दो युवक पुलिस ने पकड़े

जयपुर से चुराई बाइक को जगनेर में चलाते दो युवक पुलिस ने पकड़े 978

👤20-02-2022-

आगरा। ताज नगरी के थाना जगनेर क्षेत्र में चोरी की बाइक से घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए दोनों बाइक चोर जगनेर क्षेत्र के हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया हैं।
जगनेर पुलिस राजस्थान सीमा के पास चैकिंग अभियान चला रही थी उसी दौरान काले रंग की स्प्लेंडर बाइक से दो युवक घूमते चले आ रहे थे। पुलिस को उनके हाव भाव से कुछ संदिग्ध प्रतीत हुआ तो उन्हें रोक लिया। बाइक के कागजात दिखाने को कहा तो हड़बड़ाने लगे। पुलिस समझ गई कि मामला गड़बढ़ हैं। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उन्होंने कबूल कर लिया कि ये बाइक उन्होंने राजस्थान के जयपुर के थाना मानसरोवर क्षेत्र से चुराई थी। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम 28 वर्षीय अवधेश कुशवाह उर्फ टिंकू पुत्र हरि सिंह निवासी तुर्कपुरा थाना जगनेर जनपद आगरा और 27 वर्षीय पवन पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम भवनपुरा थाना जगनेर जनपद आगरा बताया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी जगनेर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों से पुलिस अभी और जानकारी जुटा रही हैं, हो सकता हैं कि इनसे अभी चोरी के अन्य वाहन भी मिल जाएं।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-02-2022-


आगरा। ताज नगरी के थाना जगनेर क्षेत्र में चोरी की बाइक से घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए दोनों बाइक चोर जगनेर क्षेत्र के हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ...

Read Full Article
चेयरमैन जब्बार अली व जिपा0 मो0 अली की सपा मुखिया ने थपथपाई पीठ

चेयरमैन जब्बार अली व जिपा0 मो0 अली की सपा मुखिया ने थपथपाई पीठ 506

👤20-02-2022-
रुदौली। अयोध्या- चेयरमैन जब्बार अली व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली ने रुदौली में आयोजित सपा मुखिया अखिलेश यादव की रैली में अपनी ताकत का एहसास कराया। तीन बार से जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली व चार बार से चेयरमैन जब्बार अली ने हजारों लोगों की भीड़ जुटाकर  रैली स्थल पर अपनी ताकत का एहसास दिलाया। मालूम हो कि चेयरमैन जब्बारअली व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली रुदौली से सपा टिकट के प्रमुख दावेदारों में थे। चेयरमैन और जिला पंचायत सदस्य की अगुवाई में यह चुनाव सपा प्रत्याशी आनंद सेन द्वारा लड़ा जा रहा है। चेयरमैन जब्बार अली ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को विश्वास दिलाया कि पार्टी के द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशी भाई आनंद सेन यादव को भारी मतों से जीताकर भेजेंगे, और यह सूबें में सपा सरकार बनाने में आपकी मदद करेंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चेयरमैन जब्बार अली की पीठ थपथपाई और कहां  कि पार्टी की मदद करें सरकार बनते ही आपका सम्मान बढ़ाया जाएगा।

🕔tanveer ahmad

20-02-2022-

रुदौली। अयोध्या- चेयरमैन जब्बार अली व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली ने रुदौली में आयोजित सपा मुखिया अखिलेश यादव की रैली में अपनी ताकत का एहसास कराया। तीन बार से जिला पंचायत...

Read Full Article
कांग्रेस प्रत्याशी ममता चौधरी ने बालिका डिग्री कॉलेज का उठाया मुद्दा

कांग्रेस प्रत्याशी ममता चौधरी ने बालिका डिग्री कॉलेज का उठाया मुद्दा564

👤20-02-2022-

लखनऊ की मोहनलालगंज विधानसभा में कांग्रेस की महिला प्रत्याशी ममता चौधरी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने रविवार को कई गांवों में घूमकर जनसंपर्क किया। कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। वह लखनऊ में मालवीय नगर वार्ड से तीन बार से लगातार पार्षद भी है। मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ममता चौधरी ने शनिवार को सलेमपुर,गंगागंज, सिसेंडी, गोरिया खुर्द ,सहित दर्जन भर गांवों में पहुचकर डोर टू डोर जनसम्पर्क कर लोगों से अपने लिए वोट मांगी। जनसंपर्क के दौरान ममता चौधरी ने कहा कि पूर्व में रही सरकारों ने इस विधानसभा में कोई ध्यान ही नही दिया।
उन्होंने कहा मोहनलालगंज में जो भी विकास हुआ था कांग्रेस के समय हुआ था इंदिरा नहर कांग्रेस की देन है । जिससे आज भी किसानों का भरण पोषण हो रहा। उसके बाद यहां कोई विकास नही हुआ ,यदि जनता मुझे मौका देती है तो महिला डिग्री कॉलेज, नगराम से गंगागंज सड़क व अन्य सड़क सुधार कार्य, गरीबों के बेटियों की शादी के लिए सामुदायिक केंद्र, बारात घर, स्वच्छ पानी की व्यवस्था के लिए हर गाँव मे समरसेबल की ज़्यादा से ज़्यादा व्यवस्था करवाना।
पिछले पांच साल में गांवों में विकास की किरण नहीं पहुंची है। भाजपा ने सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया है। बेरोजगारी से प्रदेश के युवा बेहाल हैं। युवा सरकार से रोजगार मांगते हैं तो उन्हें पुलिस की लाठियां खानी पड़ती हैं। इस मौके पर नदीम ,संतोष वर्मा, राजेश रावत, राजकुमार वर्मा, इद्रीश,लता,मालती,ज़ाकिर,सुष्मा, मो फारूख, अकील सहित कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।।

🕔रोहित दीक्षित

20-02-2022-


लखनऊ की मोहनलालगंज विधानसभा में कांग्रेस की महिला प्रत्याशी ममता चौधरी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने रविवार को कई गांवों में घूमकर जनसंपर्क...

Read Full Article
वैभव गुप्ता ने एसएसबी में इंडिया टॉप कर आगरा का नाम रोशन किया

वैभव गुप्ता ने एसएसबी में इंडिया टॉप कर आगरा का नाम रोशन किया97

👤20-02-2022-

आगरा। इंडियन आर्मी ग्रेजुेट लेवल डायरेक्ट एंट्री में टाप करने वाले शाहगंज निवासी वैभव गुप्ता का कहना है कि परिवार में कोई सेना में नहीं है, लेकिन ग्रेजुएशन में अपने संस्थान में प्लेसमेंट समन्वयक की भूमिका निभाते हुए यह तो तय कर लिया था कि में कारपोरेट वर्ल्ड में नहीं जाऊंगा। मुझे आफिसर रैंक पसंद थी, इसलिए सोचा कि देश की सेवा करने से बेहतर क्या हो सकता है। 
वैभव ने सेंट कानरेडस इंटर कालेज से दसवीं की थी। दसवीं में 93 फीसद अंक प्राप्त हुए।उसके सिंपकिंस स्कूल से इंटर किया, जहां 91 फीद अंक प्राप्त किए। डीईआइ से बीटेक किया और उसके बाद इंडियन आर्मी ग्रेजुएट लेवल डायरेक्ट एंट्री के लिए आवेदन कर चुके वैभव गुप्ता ने पहली बार में ही ग्रेजुएट लेवल इंडियन आर्मी आफिसर्स डायरेक्ट एंट्री में बाजी मारी है। वे दिसंबर तक ट्रेनिंग पर रहेंगे। उसके बाद लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन्ड होंगे।
वैभव ने बताया कि एसएबी पास करना आसान नहीं है। वे बताते हैं कि मैंने इसके लिए कोचिंग नहीं ली बल्कि आनलाइन वीडियो देखकर ही तैयारी की। चयन प्रक्रिया पांच दिन की होती है। हर स्टेप के लिए मैंने बहुत तैयारी की थी। वैभव अपने जूनियरों को यह संदेश देना चाहते हैं कि अगर सेना में जाना है तो नीयत साफ रखो और बहादुरी से हर स्थिति का सामना करने का जज्बा रखो।
वैभव के पिता पीके गुप्ता सिविल इंजीनियर हैं और मां ममता गुप्ता गृहणी हैं। बड़ी बहन दिव्यांशी गुप्ता दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी करती हैं।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-02-2022-


आगरा। इंडियन आर्मी ग्रेजुेट लेवल डायरेक्ट एंट्री में टाप करने वाले शाहगंज निवासी वैभव गुप्ता का कहना है कि परिवार में कोई सेना में नहीं है, लेकिन ग्रेजुएशन में...

Read Full Article
संकल्प मानव सेवा संस्था ने गांव  श्यामो में लगाया रक्तदान शिवर

संकल्प मानव सेवा संस्था ने गांव श्यामो में लगाया रक्तदान शिवर709

👤20-02-2022-

आगरा। शमशाबाद रोड़ स्थित श्यामो गांव के भूपेंद्र कन्या इंटर कॉलेज में संकल्प मानव सेवा संस्था के द्वारा मानव सेवा चेरिटेबल ब्लड बैंक के निर्देशन में रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया। संकल्प मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया रक्तदान शिवर में युवाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही महिलाओं ने भी रक्तदान किया संस्था अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने जानकारी दी कि हिंदुस्तान में प्रतिवर्ष 30 लाख मरीजों की जान रक्त के अभाव में जाती है। संस्था का उद्देश्य हैं कि किसी की जान रक्त के अभाव में न जाये इस लिये संस्था शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्तदान शिवरों के आयोजन करती रहती है और उसे आगरा की विभिन्न ब्लड बैंकों में सुरक्षित रख देती हैं। जरूरत पड़ने पर उस रक्त को मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराती हैं। शिवर में कुल 28 युनिट रक्तदान हुआ कई रक्तवीरों ने पहली बार रक्तदान किया। जिसमें एक महिला ने भी पहली बार रक्तदान किया है। रक्तवीरों के नाम रचना लोधी बलवीर सिंह, श्याम सुंदर, भूपेंद्र सिंह देवेंद्र वर्मा, कान्हा सिंह, सोनू कुमार प्रदीप राजपूत, परमआनंद खंडेलवाल श्रीनिवास, राजू लोधी,अंकित लोधी, हुसैन खान, प्रशांत, विजय सिंह लोधी, सतेन्द्र सिंह राणा, मुन्नालाल लोधी, कैलाश दुबे, राममूर्ति राजपूत,हरीचंद लोधी इत्यादि।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से  विष्णु प्रताप वर्मा  विजय सिंह लोधी धर्मेंद्र सिंह लोधी जगदीश राजपूत प्रहलाद वर्मा वीरेंद्र यादव श्यामवीर सिंह उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-02-2022-


आगरा। शमशाबाद रोड़ स्थित श्यामो गांव के भूपेंद्र कन्या इंटर कॉलेज में संकल्प मानव सेवा संस्था के द्वारा मानव सेवा चेरिटेबल ब्लड बैंक के निर्देशन में रक्तदान शिवर...

Read Full Article
राजस्थान से आ रहे गांजा तस्कर को यूपी पुलिस ने दबोचा, ग्यारह किलो से अधिक गांजा बरामद

राजस्थान से आ रहे गांजा तस्कर को यूपी पुलिस ने दबोचा, ग्यारह किलो से अधिक गांजा बरामद914

👤20-02-2022-

आगरा। ताजनगरी के पड़ौसी राजस्थान सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में तस्करी करके नशीले पदार्थों के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के थाना इरादत नगर का सामने आया हैं। पुलिस ने बीती रात्रि राजस्थान की ओर से अवैध रूप से तस्करी करके ला रहे गांजे समेत एक तस्कर को धर दबोचा हैं। पुलिस ने उससे भारी मात्रा में गांजा बरामद कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दे दिया।
इरादत नगर पुलिस के अनुसार पुलिस रात्रि चैकिंग में लगी हुई थी तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति राजस्थान की ओर से गांजा ला रहा हैं। सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई और योजनाबद्ध तरीके से उसे पकड़ने में जुट गई। थोड़ी देर पश्चात ग्राम वासदान सहाय से आगे सेवला घेर मोड़ के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जिसे पुलिस ने घेराबंदी करके रोक लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से गांजा मिला। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अशोक पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम दूल्हे खा, थाना कंचनपुर, धौलपुर राजस्थान बताया। पुलिस ने उससे मिले गांजे का वजन किया तो वह 11 किलो 300 ग्राम था। जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई को अंजाम दे दिया। थाना प्रभारी इरादत नगर अवधेश कुमार गौतम ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी तरह के माफिया तस्करों को पनपने नहीं दिया जाएगा।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-02-2022-


आगरा। ताजनगरी के पड़ौसी राजस्थान सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में तस्करी करके नशीले पदार्थों के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के थाना इरादत...

Read Full Article
दस किलो गांजे समेत कागारौल पुलिस ने दो धरे

दस किलो गांजे समेत कागारौल पुलिस ने दो धरे91

👤20-02-2022-

आगरा। ताजनगरी के थाना कागारौल क्षेत्र में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी हैं। पुलिस ने दो लोगों को दस किलो गांजे समेत पकड़ लिया। बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही हैं। थाना कागारौल पुलिस के अनुसार पुलिस टीम रविवार को किरावली तिराहे पर चैकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान पुलिस को अपने मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाईकिल से अवैध गांजा लेकर दूधाधारी से कागारौल की ओर आ रहे हैं। पुलिस टीम तत्काल मुखबिर के बताए अनुसार पहुंच गई और घेराबंदी करके दो आदमी को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम 25 वर्षीय सतीश पुत्र राम सिंह निवासी सिकरौता, थाना फतेहपुर सीकरी और 48 वर्षीय पप्पू उर्फ राघवेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह निवासी नगला परमसुख थाना कागारौल बताया। उनके कब्जे से पुलिस ने दस किलो अवैध गांजा बरामद किया है। पकड़े गए दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट में मामला पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं।
दस किलो गांजे समेत दो लोगों को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी कागरौल नीरज मिश्रा, उप निरीक्षक मुकेश कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, सचिन कुमार शामिल रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-02-2022-


आगरा। ताजनगरी के थाना कागारौल क्षेत्र में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी हैं। पुलिस ने दो लोगों को दस किलो गांजे समेत पकड़ लिया। बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई...

Read Full Article
मतदाताओं ’’इस चुनाव में दीजिए अपने मत का दान’’ को गीत के माध्यम से वोट डालने के लिए किया गया प्रेरित

मतदाताओं ’’इस चुनाव में दीजिए अपने मत का दान’’ को गीत के माध्यम से वोट डालने के लिए किया गया प्रेरित650

👤19-02-2022-

अमेठी। उपायुक्त स्वतः रोजगार ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अंकुर लाठर के निर्देशानुसार जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा रैली, गीत गायन, शपथ आदि के माध्यम से जनसामन्य को 27 फरवरी 2022 को मतदान किये जाने हेतु उन्हें जागरूक कर वोट डालने के लिए प्रेरित किये जाने का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखण्ड जामों के गौरा गाॅव में गठित जय राघवदास महिला ग्राम संगठन की बैठक में महिलाओं ने रैली निकालकर मतदान किये जाने के लिए जनसामान्य को प्रेरित किया और यह सन्देश दिया कि 27 फरवरी को सभी घर का कार्य छोड़कर पहले मतदान कर लोकतन्त्र में अपनी हिस्सेदारी बढ़ायें, प्रत्येक वोट अमूल्य है जो लोकतन्त्र को मजबूती प्रदान करता है। इसी प्राथमिकता के आधार पर हम सभी को मतदान अवश्य करना है। विकासखण्ड जगदीशपुर की ग्राम पंचायत उत्तरगाॅव में जय माॅ दुर्गा प्रेरणा महिला ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली गयी एवं रैली के माध्यम से मतदान जागरूकता अभियान फैलाने का कार्य किया गया। शुकुल बाजार के हरखूमऊ में आदि शक्ति महिला समूह की अध्यक्ष मालती देवी द्वारा अपनी समस्त समूह की महिलाओं के साथ पूरे गाॅव में ग्रामवासियों को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपील की गयी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विकासखण्ड संग्रामपुर के भवसिंहपुर में अभिनन्दन स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शपथ ग्रहण किया एवं मधुपुर खदरी में महिलाओं ने गीत गाकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया एवं विकासखण्ड भेटुआ के राधाकृष्ण समूह की सदस्य सरिता, अनीता, सुमन गीत ’’इस चुनाव में दीजिए अपने मत का दान’’ गाते हुए लोगों को मतदान दिवस को वोट डालने के लिए प्रेरित करने कार्य किया गया।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

19-02-2022-


अमेठी। उपायुक्त स्वतः रोजगार ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अंकुर लाठर के निर्देशानुसार जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article