Back to homepage

Latest News

दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का एम आई एम प्रत्याशी द्वारा रिबन काटकर किया गया शुभारंभ

दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का एम आई एम प्रत्याशी द्वारा रिबन काटकर किया गया शुभारंभ917

👤16-02-2022-

  भेलसर (अयोध्या) रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा आशु मऊ में  दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का  आयोजन किया गया है  जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में  एम आई एम के प्रत्याशी श्री शेर अफगन द्वारा  रिबन काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया शुभारंभ  टूर्नामेंट के आयोजक    वा खिलाड़ी  मुरसलीन अहमद मोहम्मद अरशद मोहम्मद उमर ने बताया  की  इसमें अलग-अलग गांव से 11 टीमों ने  हिस्सा लिया  है तमाम दर्शकों के बीच पहला मैच सुलेमान पुर वा बहारी  के बीच  शुरू होने जा रहा है  मोहम्मद मुरसलीन ने बताया कि  जीतने वाली टीम को 5100  वह हारने वाली टीम को 2500 रुपए  का  पुरस्कार दिया जाएगा  एम आई एम के प्रत्याशी द्वारा  टीम के आयोजकों को  2100 रुपए का  पुरस्कार देकर क्रिकेट देखने आए तमाम लोगों से  चुनाव में अपनी जीत का आशीर्वाद भी लिया  इस मौके पर वहां मौजूद  नदीम अहमद हसनैन अहमद मोहम्मद साजिद  मिनहाज अहमद  पूर्व प्रधान मोहम्मद नसीम मौजूद रहे

🕔 फहीम अहमद

16-02-2022-


  भेलसर (अयोध्या) रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा आशु मऊ में  दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का  आयोजन किया गया है  जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में  एम आई एम...

Read Full Article
सफाईकर्मी दिखा रहे हैं, स्वच्छता अभियान को ठेंगा

सफाईकर्मी दिखा रहे हैं, स्वच्छता अभियान को ठेंगा511

👤16-02-2022-

सोहावल अयोध्या  सोहावल तहसील क्षेत्र मसौधा विकास खंड नियुक्त सफाई कर्मियो की कार्यशैली निराली है।महीनों बीत जाने के बाद भी सफाई कर्मी नही पहुचते गांव। मामला सोहावल तहसील क्षेत्र के लीला का पुरवा का है जहां के ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ बने कूड़ेदान में दुर्गंधयुक्त भरा कचरा सरकार के स्वक्षता अभियान को उजागर कर रहा है। ग्राम पंचायत हुंसेंपुर मजरे लीला का पुरवा अर्जुन वर्मा, हरिलाल रावत, कृपा राम पासवान सहित आदि का आरोप है कि स्वच्छता अभियान के तहत शासन की मंशानुरूप ग्राम सभा द्वारा कुड़ादान रखने से गांव भर का कुड़ा डालने तथा नियुक्त सफाई कर्मी सुनील कुमार द्वारा गांव में नही आने से सफाई नही होने से प्रदूषित हवाओ ने घर के बाहर बैठना मुहाल कर रखा है। कॉरोना जैसे महामारी के बावजूद सफाई करने की शिकायत के बाद भी आलाधिकारी द्वारा कोई सुनवाई नही होने से बीमारी फैलने का भय लगा रहता है।ग्रामीणों ने तुरन्त सफाई अभियान चलाकर इसे हटवाने की मांग की है

🕔मोहम्मद फहीम

16-02-2022-


सोहावल अयोध्या  सोहावल तहसील क्षेत्र मसौधा विकास खंड नियुक्त सफाई कर्मियो की कार्यशैली निराली है।महीनों बीत जाने के बाद भी सफाई कर्मी नही पहुचते गांव। मामला...

Read Full Article
बीबीडी छात्रनेता इंजीनियर सुल्तान खान अपनी युवा टीम के साथ हाजी फिरोज़ खान गब्बर के समर्थन में लगातार कर रहे जनसंपर्क

बीबीडी छात्रनेता इंजीनियर सुल्तान खान अपनी युवा टीम के साथ हाजी फिरोज़ खान गब्बर के समर्थन में लगातार कर रहे जनसंपर्क1

👤16-02-2022-

सोहावल अयोध्या ।274 विधानसभा बीकापुर से समाजवादी पार्टी से लड़ रहे प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर के समर्थन में बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी के युवा तेजतर्रार नेता इंजीनियर सुल्तान खान लगातार अपनी युवा टीम के साथ बीकापुर के विभिन्न ग्रामों में लगातार जनसंपर्क कर लोगो से फिरोज खान गब्बर के समर्थन में वोट देने की लोगो से अपील कर रहे सुल्तान खान ने बताया कि बीते 10 सालो से बीकापुर की सीट विकास विहीन है जनता अब बदलाव के पूरे मूड में है की इस तानाशाही सरकार को बदलना है और पूरे बीकापुर में जनता का अच्छा खासा समर्थन मिल रहा ।उनकी टीम में सुलतान खान समेत शाहरुख पठान , डॉक्टर शिव कुमार यादव , आजम कादरी , मोनिश अंसारी , अफरोज , सलमान , अयान , सतीश चौधरी , इमरान खान , दया शंकर भारती , गया सिंह , प्रदीप मिश्र समेत सैकड़ों लोग  ।प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

16-02-2022-


सोहावल अयोध्या ।274 विधानसभा बीकापुर से समाजवादी पार्टी से लड़ रहे प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर के समर्थन में बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी के युवा तेजतर्रार नेता...

Read Full Article
साधु संत ने दिया हाजी फिरोज़ खान गब्बर को आशीर्वाद

साधु संत ने दिया हाजी फिरोज़ खान गब्बर को आशीर्वाद23

👤16-02-2022-

सोहावल अयोध्या। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक बीकापुर विधानसभा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के  सपा केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर एक दर्जन से अधिक साधु-संतों के साथ अपना आशीर्वाद देने आए दिलीप दास महाराज ने व्यक्त किया केंद्रीय कार्यालय पर संतोष महाराज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार से  सिर्फ किसान, नौजवान ही नहीं बल्कि संत समाज भी पीड़ित है वर्तमान भाजपा सरकार ने मठ, मंदिरों पर भी टैक्स लगा दिया है।दिलीप दास महाराज  ने अपना  आशीर्वाद और समर्थन हाजी फिरोज खान गब्बर को देते हुए बीकापुर की जनता से चुनाव जिताने की अपील की।
इस मौके पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर, दिलीप दास महाराज, संतोष दास  महाराज, हरीश चंद्र दास नागाजी, कविराज दास , महाराज रामचंद्र , स्वामी दिलीप दास , साधु हरिदास , बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, जय सिंह यादव, शोभाराम पांडेय, सोनू तिवारी, विजय तिवारी फूल चंद तिवारी, , अवधेश गोस्वामी, मनोज पाण्डेय, संकटा निषाद, राम चेत यादव, राम चंदर रावत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

16-02-2022-


सोहावल अयोध्या। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक बीकापुर विधानसभा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के  सपा केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर एक दर्जन से अधिक साधु-संतों के...

Read Full Article
जनपद में संचालित मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बने आयुक्त व डीआईजी

जनपद में संचालित मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बने आयुक्त व डीआईजी922

👤14-02-2022-

बहराइच 14 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्वित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत कलेक्ट्रेट में स्थापित सेल्फी प्वाईन्ट का आयुक्त एम.पी. अग्रवाल ने डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल के साथ अवलोकन कर सेल्फी ली तथा जनपदवासियों से अपील की कि आगामी 27 फरवरी 2022 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। आयुक्त व डीआईजी ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान दिवस 27 फरवरी 2022 को घर से निकल कर शत-प्रतिशत मतदान करें। उन्होंने कहा कि पर्वों के देश भारत में हम जिस प्रकार से होली, ईद, दीपावली, दशहरा तथा अन्य त्यौहारों को पूरे मनोयोग और ऊर्जा के साथ मनाते हैं। इसी प्रकार से हम सभी नागरिकों का नैतिक दायित्व है कि लोकतन्त्र के महापर्व को भी उसी ऊर्जा, जोश और उमंग के साथ मनायें और मतदान दिवस पर सर्वप्रथम सपरिवार आकर पहले मतदान करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

14-02-2022-


बहराइच 14 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्वित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता...

Read Full Article
ईवीएम के बूथवार द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन सम्पन्न

ईवीएम के बूथवार द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन सम्पन्न20

👤14-02-2022-

बहराइच 14 फरवरी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, बहराइच में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा के सामान्य प्र्रेक्षक बेजोप केन्या, नानपारा के चिन्मय पुण्डलिकराव गोटमारे, मटेरा के प्रभात कुमार, महसी के देवाशीष दास, बहराइच के डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार, पयागपुर के मनोज कुमार मणिकराव सूर्यवंशी, कैसरगंज के प्रदीप गोविन्द चौधरी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत बूथवार (ई.वी.एम.) इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का द्वितीय रेण्डमाइज़ेशन किया गया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, एनआईसी के तकनीकी निदेशक एस.ए.एच. रिज़वी, अधि.अभि. जल निगम नोडल ईवीएम सौरभ सुमन, रिटर्निंग आफीसर्स व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहेे।

🕔मोहम्मद बिलाल

14-02-2022-


बहराइच 14 फरवरी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, बहराइच में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा के...

Read Full Article
परसेण्डी चीनी मिल में प्रेक्षक कैसरगंज ने अधिकारियों के साथ की बैठक

परसेण्डी चीनी मिल में प्रेक्षक कैसरगंज ने अधिकारियों के साथ की बैठक139

👤14-02-2022-

बहराइच 14 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाच-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज के सामान्य प्रेक्षक प्रदीप गोविन्द चौधरी ने कैसरगंज स्थित पारले चीनी मिल परसेण्डी के गेस्ट हाउस में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज के रिटर्निंग आफिसर महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कैसरगंज श्रीधर पाठक, व जरवल के राजेश सिंह, हुज़ूरपुर के ददन सिंह व फखरपुर के परमानन्द तिवारी व अन्य अधिकारियों के शान्तीपूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में कानून एवं शान्ति व्यवस्था, कोविड-19 के सुुरक्षात्मक प्रोटोकाल के पालन इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अल्पिका वर्मा तथा प्रेक्षक के लाइज़निंग आफिसर सहायक अभियन्ता पैक्सफेड चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

14-02-2022-


बहराइच 14 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाच-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज के सामान्य...

Read Full Article
व्यय प्रेक्षक नीरज चौबे ने किया महसी क्षेत्र का भ्रमण

व्यय प्रेक्षक नीरज चौबे ने किया महसी क्षेत्र का भ्रमण998

👤14-02-2022-

बहराइच 14 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाच-2022 स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महसी, बहराइच, पयागपुर एवं कैसरगंज के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक नीरज चौबे ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महसी क्षेत्र का भ्रमण कर व्यय अनुवीक्षण पर प्रभावी अंकुश के लिए संचालित गतिविधियों, चेक पोस्टों व बैरियर स्थलों को देखा तथा व्यय अनुवीक्षण के लिए गठित एच.एस.बी. व एस.एस.टी. टीम के सदस्यों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक श्री चौबे ने कोषागार का भ्रमण कर निर्वाचन व्यय लेखा जॉच की कार्यवाही का जायज़ा लिया तथा व्यय लेखा से सम्बन्धित पंजिकाओं का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर प्रेक्षक के लाइज़निंग आफिसर सहायक आयुक्त वाणिज्य कर कमलेश तिवारी भी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

14-02-2022-


बहराइच 14 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाच-2022 स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महसी, बहराइच, पयागपुर...

Read Full Article
हिंदूवादी संगठनों ने प्रेमी जोड़ों को जमकर गुंडई दिखाई

हिंदूवादी संगठनों ने प्रेमी जोड़ों को जमकर गुंडई दिखाई923

👤14-02-2022-

आगरा। मोहब्बत की नगरी के नाम से जाने वाली ताज नगरी में हिंदूवादी संगठनों ने प्रेमी जोड़ों को जमकर गुंडई दिखाई। संस्कृति के नाम पर हिंदूवादियों ने प्यार पर पहरा लगा दिया है। वेलेंटाइन का पुतला फूंकने के बाद हिंदूवादियों ने डंडे और हॉकी लेकर पार्कों के चक्कर लगाना शुरू कर दिया। आगरा में कई जगह पार्क में घूम रहे प्रेमी युगलों पर हिंदूवादी संगठनों में जमकर अभद्रता और मारपीट तक कर डाली। बता दें कि राष्ट्रीय बजरंग दल और अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों द्वारा ऐलान किया गया था कि जो भी पार्कों में अश्लीलता करता हुआ दिखेगा, उसका मुंह काला करके गधे पर बिठा कर परिक्रमा करवाई जाएगी और हिन्दू रीति रिवाज से उनकी मौके पर शादी करवा दी जाएगी। इसी क्रम में आगरा के बाल विहार में राष्ट्रीय बजरंग दल के अवतार गिल के साथ महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़ों संग जमकर अभद्रता की। स्कूल ड्रेस में आई लड़की के जबरन वीडियो बनाये और उनके घर वालों के नंबर लेकर उनसे अभद्रता की। लड़कियों के साथ आये युवकों को पार्क में सरेराह पीटा गया।
बाल विहार के गेट पर ही पुलिस चौकी है वहां पर कोई पुलिसकर्मी जोड़ों की मदद करने नहीं आया। यहां हंगामे के बाद हिंदूवादी ताज नेचर वाक और रामबाग व महताब बाग आदि जगहों के लिए निकल गये। अखिल भारत हिन्दू परिषद की मीना दिवाकर ने रामबाग और महताब बाग में जाकर जोड़ों को खरी खोटी सुनाकर भगाया।

🕔विष्णु सिकरवार

14-02-2022-


आगरा। मोहब्बत की नगरी के नाम से जाने वाली ताज नगरी में हिंदूवादी संगठनों ने प्रेमी जोड़ों को जमकर गुंडई दिखाई। संस्कृति के नाम पर हिंदूवादियों ने प्यार पर पहरा...

Read Full Article
रौज़ागाँव चीनी मिल ने किया 15.08 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान

रौज़ागाँव चीनी मिल ने किया 15.08 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान492

👤14-02-2022-


रुदौली। अयोध्या- बलराम पुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2021-22 में दिनांक 04 फरवरी 2022 तक  क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 15.08 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 14-02-2022 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्ता ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने  संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति एवं को. 15023  गन्ना बीज सुरक्षित कराकर बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए सुनिश्चित करें, साथ ही साथ किसान भाई  जिन खेतों में  रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में  पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख निष्काम गुप्ता ने किसानों को बलराम ऐप के बारे मे बताया कि बलराम ऐप का निर्माण गन्ने की खेती मे बढ़ते हुए लागत मूल्य को कम करने, वैज्ञानिक विधि से खेती करके अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने एवं कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते ऐप कृषकों के सशक्तिकरण के लिए, टिकाऊ खेती करने और चीनी मिल से सीधे जुड़ने के लिए लाभदायक विकल्प है। 
इस मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि किसानों को पेड़ी प्रबंधन के लिए 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर पेड़ी प्रबंधन यंत्र (रैटून मैनेजमेंट डिवाइस) चीनी मिल द्वारा दिया जा रहा है जिसको किसान भाई पौधे गन्ने की कटाई के उपरान्त ठूंठों की छंटाई एवं खाद डालने हेतु प्रयोग करें इससे पेड़ी का फुटाव अच्छा होता है और कल्ले ज्यादा निकलते हैं जिससे पेड़ी कीअच्छी  पैदावार मिलती है। इसके साथ ही महा प्रबंधक (गन्ना)ने बताया कि किसानों को डीकंपोज प्रेस मड खाद ₹5 प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही साथ चीनी मिल द्वारा फसल उत्पादन एवं फसल सुरक्षा हेतु बेंटोनाइट सल्फर,  हेग्जास्टॉप, ट्राइकोडरमा, ग्रेन्यूल्स बायो पोटाश, कैल्शियम नाइट्रेट, कोराजन आदि खाद एवं दवाएं  उचित दर पर दी जा रही हैं साथ ही महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की  कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई मे ट्रेंच विधि द्वारा ही गन्ने की बुवाई करें तथा  मिल  को  साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी,अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें तथा पर्ची का एसएमएस आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें।

🕔tanveer ahmad

14-02-2022-



रुदौली। अयोध्या- बलराम पुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2021-22 में दिनांक 04 फरवरी 2022 तक  क्रय किए गए गन्ने का...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article