Back to homepage

Latest News

1952 से अबतक विधानसभा नही पहुँचा मुस्लिम प्रत्याशी

1952 से अबतक विधानसभा नही पहुँचा मुस्लिम प्रत्याशी915

👤06-02-2022-
बसपा के खेल ने बिगाड़े सारे समीकरण

निघासन सीट पर रोचक मुकाबला होने की उम्मीद

निघासन खीरी
सियासी खेल में कब किसका दांव अन्य दलों के उल्टा पड़ जाए कुछ पता नही।इस बार निघासन में बसपा ने सियासी गेम की शुरुआत बड़ी सूझबूझ के साथ की है।निघासन सीट से सबसे पहले मनमोहन मौर्य को प्रत्याशी बनाया उसके बाद सपा के कद्दावर नेता दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री आर ए उस्मानी ने सपा छोड़कर बसपा के हो गए और निघासन सीट से बसपा सुप्रीमो से टिकट की दरख्वास्त लगाई।बसपा ने भरोसा जताकर निघासन सीट से मैदान में उतार दिया।जिसके बाद निघासन में सारे समीकरण बिगड़ गए।बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी और सपा के पुराने चेहरे पर दांव लगाकर सबको अचंभित कर दिया।हालांकि बुधवार को आर ए उस्मानी ने नामांकन दाखिल कर दिया है।वहीं अगर निघासन विधानसभा की बात करें तो यहां आजादी के बाद सन 1952 से अबतक कोई मुस्लिम विधायक विधानसभा की दहलीज तक नही पहुच सका है।जबकि निघासन सीट से कई मुस्लिम प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनाव में दावेदारी पेश की है।

मुस्लिम के साथ अगर बसपा का कैडर वोट मिला तो बदलेंगे परिणाम

मुस्लिम बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले पुराने सपाई नेता का एकदम से बसपा में पदार्पण होने से   निघासन विधानसभा में सारे समीकरण फेल हो गए है।क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि अगर मुस्लिम बिरादरी आर ए उस्मानी का भरपूर सहयोग करेगी और बसपा का कैडर वोट दलित भी एक तरफा मुड़ जाएगा तो भाजपा की सीट खतरे में जा सकती है।वहीं सपा प्रत्याशी को भी खासा नुकसान पहुचने का अंदाजा है।

दलित एक लाख बारह हजार के पार तो मुस्लिम भी लगभग सत्ताहतर हजार

निघासन विधानसभा में मुस्लिम और दलित निर्णायक वोट बैंक है।दोनो वर्ग जिसकी तरफ झुकते है उसकी जीत होना निश्चित हो जाता है।विधानसभा में दोनों वर्गों का काफी दबदबा है।यहां दलित तकरीबन एक लाख बारह हजार के पार है तो वहीं मुस्लिम मतदाता लगभग सत्ताहतर हजार है।अगर इन दोनों वर्गों का समर्थन आर ए उस्मानी को मिलता है तो भाजपा को नुकसान झेलना पड़ेगा।हालांकि इस दौर में दलित मतदाता 60 फीसदी भाजपा की तरफ झुका हुआ है जिसका मुख्य कारण गरीबों को लाभान्वित करने वाली योजनाएं है।

विकास ने जिसका दिया साथ,उसके सिर बंधा ताज

निघासन के यूथ आइकन बसपा नेता विकास अग्रवाल ने अपने नाम कई रिकार्ड दर्ज किए है।इन्होंने जिसका साथ दिया है उसके भाग्य में जीत जरूर नसीब हुई है।अपने दम पर विकास ने तीन ब्लॉक प्रमुख निघासन ब्लॉक में कुर्सी पर बिठाए है।इसके अलावा निघासन की राजनीति में इनकी अहम भूमिका रहती है।इस बार विकास ने आर ए उस्मानी का साथ देने के लिए मैदान में आये है।इससे अंदाजा लगाया जा सकता है रणनीतिकार विकास पूरे जोश जुनून के साथ बसपा प्रत्याशी का सहयोग करेंगे जो बसपा को आने वाला लाभ प्रदान करेगा।

🕔मोहम्मद बिलाल

06-02-2022-

बसपा के खेल ने बिगाड़े सारे समीकरण

निघासन सीट पर रोचक मुकाबला होने की उम्मीद

निघासन खीरी
सियासी खेल में कब किसका दांव अन्य दलों के उल्टा पड़ जाए...

Read Full Article
आप प्रत्याशी ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क

आप प्रत्याशी ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क465

👤06-02-2022-

सिंहपुर,अमेठी-विधानसभा क्षेत्र 178 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ पांडे ने क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर लोगों से आने वाली 27 फरवरी को झाड़ू के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील कर रहे हैं। आप प्रत्याशी अमरनाथ पांडे के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया। और दिल्ली मॉडल के विकास कार्य को जनता तक पहुंचाया।अमरनाथ पांडे ने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है की तिलोई विधानसभा क्षेत्र का नाम विकास के क्षेत्र से जाना जाए क्षेत्र में एक भी सड़कें सही नहीं है। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं। जिससे राहगीर चोटिल हो रहे हैं। न जाने कितने लोगों की जाने इन गड्ढों की वजह से चली गई है। क्षेत्र का विकास ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है। इस मौके दिनेश सिंह, राजू मिश्रा,आशीष द्विवेदी,मोहम्मद सलमान आदि लोग जनसंपर्क में मौजूद रहे।

🕔वसीम अहमद

06-02-2022-


सिंहपुर,अमेठी-विधानसभा क्षेत्र 178 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ पांडे ने क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर लोगों से आने वाली 27 फरवरी को झाड़ू के चुनाव चिन्ह...

Read Full Article
स्वर कोकिला के निधन पर मौन धारण कर दी गयी श्रद्धांजलि

स्वर कोकिला के निधन पर मौन धारण कर दी गयी श्रद्धांजलि198

👤06-02-2022-

बहराइच 06 फरवरी। ‘‘भारत रत्न’’ स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के दुःखद निधन पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों तथा सुरक्षा बलो के साथ पुलिस लाइन में 02 मिन्ट का मौन धारण दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

🕔मोहम्मद बिलाल

06-02-2022-


बहराइच 06 फरवरी। ‘‘भारत रत्न’’ स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के दुःखद निधन पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अपर पुलिस अधीक्षक...

Read Full Article
सुरक्षा बलों को प्रदान की गयी आयुष रक्षा किट

सुरक्षा बलों को प्रदान की गयी आयुष रक्षा किट804

👤06-02-2022-
बहराइच 06 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत प्रथम 03 चरणों के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद से नोयडा जाने वाले पुलिस बल के जवानों को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर आयुष विभाग द्वारा आयु रक्षा किट का वितरण किया गया। पुलिस बल के रवानगी स्थल पुलिस लाइन में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय व आयुष विभाग के अन्य चिकित्सकों व अधिकारियों के साथ जवानो को आयुष किट का वितरण किया। इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोविड -19 के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत उक्त किट को उपलब्धता के अनुसार फ्रण्ट लाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स, पुलिस, होमगार्ड्स, राजस्व कर्मी तथा होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक आयु रक्षा किट का वितरण किया जायेगा। 
डॉ. पाण्डेय ने आयु रक्षा किट में दी गयी चारों औषधियों के सेवन विधि की जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग द्वारा तैयार करायी गयी इस किट में दोनों नाक में डालने हेतु एक-दो बूँद अणु तैल, दो-दो गोली सुबह-शाम गर्म पानी से खाने के लिये संशमनी वटी, एक चम्मच दिन में एक बार गर्म दूध या पानी से खाने के लिए च्यवनप्राश तथा 150 ग्राम पानी मे एक चम्मच आयुष क्वाथ डालकर उबालने के बाद जब आधा बच जाये तो छानकर सुबह-शाम पीने के लिये आयुष काढ़ा दिया गया है। 
डॉ. पाण्डेय ने यह भी बताया कि बहराइच के विभिन्न क्षेत्रों के 742  होमगार्ड्स के जवानों को भी महराज सिंह इण्टर कालेज में डी.आई.जी. प्रमोद कुमार तथा ए.डी.सी. एस.एन शुक्ला की उपस्थिति में आयु रक्षा किट का वितरण किया गया जिसमें डॉ. चेतन आनन्द तथा चीफ फार्मेसिस्ट हरीश चंद्र सिंह, बी.ओ. होमगार्ड उमेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

🕔मोहम्मद बिलाल

06-02-2022-

बहराइच 06 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत प्रथम 03 चरणों के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य...

Read Full Article
पुलिस लाइन से हरी झण्डी दिखाकर पुलिस बल को रवाना करते हुए डीएम व एसएसपी

पुलिस लाइन से हरी झण्डी दिखाकर पुलिस बल को रवाना करते हुए डीएम व एसएसपी503

👤06-02-2022-

बहराइच 06 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत प्रथम 03 चरणों के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद से 900 से अधिक सुरक्षा बलों के 20 बसों के काफिले को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पुलिस लाइन से हरी झण्डी दिखाकर जनपद नोयडा के लिए रवाना किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 
रवानगी से पूर्व जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र व एसएसपी श्री चौधरी ने सुरक्षा बलों को सम्बोधित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी प्रदान करते हुए अनुशासन में रहकर निष्पक्ष निष्पक्ष चुनाव कराने में स्थानीय जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा बलों को लोगों के साथ मित्रवत व्यवहार करने तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की ताकीद की गयी। डीएम व एसएसपी ने कहा कि यह एक खुशी की बात है कि हमारे जनपद की पुलिस दूसरे जनपद में निर्वाचन की ड्यूटी के लिए जा रही है। डीएम व एसएसपी ने कहा कि उन्हें जनपद के पुलिस बल की योग्यता, समर्पण, और अनुशासन पर पूरा भरोसा है। जनपद नोएडा के लिए जाने वाले सुरक्षा बलों को कोविड-19 सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत मास्क व सैनिटाइज़र, प्राथमिक उपचार किट तथा डीएम व एसएसपी की ओर से सूक्ष्म जलपान की सामग्री भी भेंट की गयी।

🕔मोहम्मद बिलाल

06-02-2022-


बहराइच 06 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत प्रथम 03 चरणों के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य...

Read Full Article
पूर्व विधायक सपा प्रत्याशी आर एस कुशवाहा ने की नुक्कड़ सभा माँगेवोट

पूर्व विधायक सपा प्रत्याशी आर एस कुशवाहा ने की नुक्कड़ सभा माँगेवोट440

👤06-02-2022-

निघासन खीरी।पूर्व विधायक सपा प्रत्याशी आर एस कुशवाहा ने गांव गांव जाकर नुक्कड़ सभाएं की और समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की  उन्होंने भैडौरा झाला बाजार बारिन टोला वार्ड नम्बर 12 चमरौधा छावनी गांवो में जाकर वोट मांगे  उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब से प्रदेश मे भाजपा सरकार बनी है तब से क्षेत्र के किसानों के खेतों को क्षेत्र के आवारा छुट्टा पशु बर्बाद कर रहे हैं जिस पर सरकार कोई विचार नहीं कर रही है और जब से भाजपा सरकार बनी है तब से अपराध का  ग्राफ  बढ़ गया है छुट्टा आवारा पशुओं से फसले बर्बाद हो गई वही पूर्व विधायक पुत्र डॉक्टर अर्पित कुशवाहा ने दुर्गा पुरवा लुधौरी गोविंदपुर फार्म पुरैना बिरजापुरवा जोखीपुरवा चुरा टांडा समेत गाँवो में भृमण कर डोर टू डोर वोट मांगे इस मौके पर भंडारी यादव पूर्व प्रधान लेखराम भास्कर समेत पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे

🕔अनिल कुमार

06-02-2022-


निघासन खीरी।पूर्व विधायक सपा प्रत्याशी आर एस कुशवाहा ने गांव गांव जाकर नुक्कड़ सभाएं की और समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की  उन्होंने भैडौरा झाला बाजार...

Read Full Article
विधानसभा 138-निघासन में बसपा कार्यालय का उद्द्घाटन

विधानसभा 138-निघासन में बसपा कार्यालय का उद्द्घाटन423

👤06-02-2022-

निघासन खीरी विधानसभा निघासन की कार्यकर्ता बैठक एवं चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होना सुनिश्चित हुआ है जिसमे बसपा प्रत्यासी हाज़ी डॉ आर ऐ उस्मानी पूर्व विधायक मंत्री जी,राज्य सभा सांसद मा.रामजी गौतम जी ,जिला अध्यक्ष श्री अजय चौधरी जी,सेक्टर प्रभारी लखनऊ मंडल श्री रामभजन भार्गव जी,विधानसभा अध्यक्ष श्री अजीत कुमार गौतम जी,जिला सचिव श्री गयाप्रसाद बैलहा डीह श्री उमेश कुमार पाण्डेय  निघासन,श्री रणधीर सिंह एडवोकेट विधानसभा उपाध्यक्ष श्री अभिषेक चौधरी जीविधानसभा महासचिव श्री गिरीश भार्गव जी
विधानसभा  संयोजक  आजाद सिंह भारती जी और निघासन नगर अध्यक्ष श्री राकेश गौतम जी अपने सभी बीएसपी कार्यकर्ताओं से भेंट करके पार्टी के समस्त पदाधिकारियों व बहुजन समाज पार्टी मे आस्था रखने वाले सभी लोगों के साथ विधान सभा का भ्रमण शुरू किया।

🕔अनिल कुमार

06-02-2022-


निघासन खीरी विधानसभा निघासन की कार्यकर्ता बैठक एवं चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होना सुनिश्चित हुआ है जिसमे बसपा प्रत्यासी हाज़ी डॉ आर ऐ उस्मानी पूर्व विधायक मंत्री...

Read Full Article
सड़क दुर्घटना में 32 वर्षीय  पी आर डी जवान की मौत

सड़क दुर्घटना में 32 वर्षीय पी आर डी जवान की मौत790

👤06-02-2022-

सोहावल अयोध्या रिश्तेदारी से वापस आ रहे पी आर डी जवान की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ।परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल।पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा कुर्मियांन निवासी पी आर डी जवान अजीत कुमार पुत्र रामप्रकाश अपनी रिश्तेदारी में गया था जहां कल वापस लौटते समय लोहिया पुल के पास टाटी बाबा के सामने अख्तियार पुर गांव के पास लखनऊ की तरफ जा रही गन्ना लदी ट्राली में अचानक टक्कर हो जाने के कारण घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जहां आज लाश पहुंचने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । अमरजीत अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था तथा मृतक के चार नाबालिक बच्चे हैं।गांव में पोस्टमार्टम के बाद लाश पहुंचते ही कोहराम मच गया, पूछे जाने पर गांव निवासी सनी वर्मा ने बताया की अमरजीत बहुत ही सरल स्वभाव का था उसकी मौत से पूरी क्षेत्र में सनसनी फैल गई है परिवार वाले इस समय दुर्घटना से पूरी तरह टूट चुके हैं मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

🕔tanveer ahmad

06-02-2022-


सोहावल अयोध्या रिश्तेदारी से वापस आ रहे पी आर डी जवान की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ।परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल।पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों...

Read Full Article
क्लोज़ द केयर गैप थींम पर विश्व कैन्सर दिवस का आयोजन

क्लोज़ द केयर गैप थींम पर विश्व कैन्सर दिवस का आयोजन 640

👤04-02-2022-

बहराइच 04 फरवरी। महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला एनसीडी क्लीनिक में एक विशाल गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी में ’क्लोज़ द केयर गैप’ थींम के तहत कैसर से होने वाले दुष्प्रभाव और उनसे बचाव के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता सीएमएस ओपी पांडेय ने की जबकि संचालन एनसीडी के डा० पारितोष तिवारी द्वारा किया गया। 
डा० तिवारी ने गोष्ठी में उपस्थित लोगों को बताया कि लोगों को कैन्सर जैसी जानलेवा बीमारी के बारें में अवगत कराने के लिए विश्व कैन्सर दिवस हर वर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते ही हैं कि हमारे शरीर में कई प्रकार की कोशिकाएं होती है लेकिन जब ये कोशिकाएं बढ़ जाती हैं और अनियन्त्रित हो जाती हैं एव शरीर के हिस्सों को काम करने में दिक्कत देती है, और उन हिस्सों पर कोशिकाओं का गुच्छा सौम्य गाँठ या द्यूमर बन जाता है जो बढ़ता रहता है इस अवस्था को ही कैन्सर कहते हैं। यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए एनसीडी के नोडल और उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा० अजीत चन्द्रा ने बताया कि कैन्सर सेल्स सबसे पहले शरीर को संक्रमण से बचाने वाले हिस्से में फलती है और उसके बाद खून के रास्ते शरीर के अलग अलग हिस्सों में जाती है और उन्हें सक्रमित करती है। कैन्सर जैसी बीमारी से हमें बचने के लिए सबसे पहले सावधान होकर बचाव रखना चाहिए और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। डीएचईआईओ बृजेश सिंह ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर और बीमारी के कारण होने वाली मौतों को कम करना है। इस अवसर पर एफएलसी विवेक श्रीवास्तव मेंटल हेल्थ कार्यक्रम के डॉ० विजित जायसवाल, फिज़ियोथेरेपी स्पेशलिस्ट डा० रियाजुल हक, जिला सलाहकार पुनीत शर्मा, लैब टेक्नीशियन सन्तोष सिंह, स्टाफ नर्स बृज प्रकाश व प्रवीन कुमार, डीईओ मो०हारून, अनिल कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा, अवधेश यादव, विक्रम, नीरज,सुनील,शक्ती, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

04-02-2022-


बहराइच 04 फरवरी। महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला एनसीडी...

Read Full Article
क्लोज़ द केयर गैप थींम पर विश्व कैन्सर दिवस का आयोजन

क्लोज़ द केयर गैप थींम पर विश्व कैन्सर दिवस का आयोजन 967

👤04-02-2022-

बहराइच 04 फरवरी। महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला एनसीडी क्लीनिक में एक विशाल गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी में ’क्लोज़ द केयर गैप’ थींम के तहत कैसर से होने वाले दुष्प्रभाव और उनसे बचाव के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता सीएमएस ओपी पांडेय ने की जबकि संचालन एनसीडी के डा० पारितोष तिवारी द्वारा किया गया। 
डा० तिवारी ने गोष्ठी में उपस्थित लोगों को बताया कि लोगों को कैन्सर जैसी जानलेवा बीमारी के बारें में अवगत कराने के लिए विश्व कैन्सर दिवस हर वर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते ही हैं कि हमारे शरीर में कई प्रकार की कोशिकाएं होती है लेकिन जब ये कोशिकाएं बढ़ जाती हैं और अनियन्त्रित हो जाती हैं एव शरीर के हिस्सों को काम करने में दिक्कत देती है, और उन हिस्सों पर कोशिकाओं का गुच्छा सौम्य गाँठ या द्यूमर बन जाता है जो बढ़ता रहता है इस अवस्था को ही कैन्सर कहते हैं। यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए एनसीडी के नोडल और उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा० अजीत चन्द्रा ने बताया कि कैन्सर सेल्स सबसे पहले शरीर को संक्रमण से बचाने वाले हिस्से में फलती है और उसके बाद खून के रास्ते शरीर के अलग अलग हिस्सों में जाती है और उन्हें सक्रमित करती है। कैन्सर जैसी बीमारी से हमें बचने के लिए सबसे पहले सावधान होकर बचाव रखना चाहिए और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। डीएचईआईओ बृजेश सिंह ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर और बीमारी के कारण होने वाली मौतों को कम करना है। इस अवसर पर एफएलसी विवेक श्रीवास्तव मेंटल हेल्थ कार्यक्रम के डॉ० विजित जायसवाल, फिज़ियोथेरेपी स्पेशलिस्ट डा० रियाजुल हक, जिला सलाहकार पुनीत शर्मा, लैब टेक्नीशियन सन्तोष सिंह, स्टाफ नर्स बृज प्रकाश व प्रवीन कुमार, डीईओ मो०हारून, अनिल कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा, अवधेश यादव, विक्रम, नीरज,सुनील,शक्ती, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

04-02-2022-


बहराइच 04 फरवरी। महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला एनसीडी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article