Back to homepage

Latest News

डीएम व एसएसपी ने जनपदवासियों से की मतदान की अपील

डीएम व एसएसपी ने जनपदवासियों से की मतदान की अपील768

👤08-02-2022-

बहराइच 08 फरवरी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा सेल्फी प्वाईन्ट पर पहुॅच कर जनपदवासियों से अपील की कि 27 फरवरी 2022 को सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें ताकि अपकी बार 90 प्रतिशत से पार लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। डीएम व एसएसपी ने आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए नामांकन पत्र प्रस्तुत करने पर सभी अभ्यर्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। डीएम डॉ. चन्द्र ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसएसपी श्री चौधरी के दिशा निर्देशन में गुड पुलिसिंग व्यवस्था की सराहना करते हुए पूरी प्रक्रिया में मीडिया द्वारा प्रदान किये गये रचनात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद किया। डीएम डॉ. चन्द्र ने समस्त मीडिया बन्धुओं से अपील की कि मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने में सहयोग प्रदान करंें ताकि आमजन को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने कहा कि मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा बल के माकूल बन्दोबस्त किये जा रहे हैं। सभी सेक्टरों में मानक के अनुसार पुलिस बल डिप्लायड किया जा रहा है। श्री खैधरी ने बताया कि जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जनपद में तैनात पुलिस फोर्स के अतिरिक्त 05 हज़ार अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे। उन्होंने जनपद के मतदाताओं से अपील की कि 27 फरवरी 2022 को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि असामाजिक व शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी ने सचेत किया कि मतदान में खलल डालने वालों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा।

🕔मोहम्मद बिलाल

08-02-2022-


बहराइच 08 फरवरी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा...

Read Full Article
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रियंका गांधी ने किया रोड़ सो

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रियंका गांधी ने किया रोड़ सो932

👤08-02-2022-

आगरा में सभी नौ विधानसभा सीटों पर मतदान दस फरवरी को होना है। मतदान से पहले जनसंपर्क का आज आखिरी दिन है। मंगलवार को कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी खेरागढ़ पहुंचीं। आगरा में ये उनका पहला ही चुनावी दौरा रहा। खेरागढ़ में निकाले गए रोड़ शो के दौरान प्रियंंका को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। प्रियंका के साथ यहां लोग फौजी-फौजी नारे लगा रहे थे। दरअसल यहां से कांग्रेस उम्‍मीदवार रामनाथ सिकरवार हैं, जो फौज में थे। मंगलवार को खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रियंका गांधी वाड्रा निर्धारित समय से कुछ विलंब से लगभग 4.15 बजे पहुंचीं। वह मथुरा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद हेलीकाप्टर से खेरागढ़ मंडी आईं। वहां से उनका  रोड़ शो शुरू हुआ। रोड़ शो से पहले ही इतनी भीड़ जमा हो चुकी थी कि पुलिस को खेरागढ़ मंडी के गेट बंद करने पड़े। लोग बाहर नारेबाजी कर रहे थे। हेलीपैड से प्रियंका खुली जीप में सवार हुईं। उनके साथ खेरागढ़ से प्रत्‍याशी रामनाथ सिंह सिकरवार उर्फ फौजी थे। बाजार में करीब एक किलोमीटर का रोड़ शो करने के दौरान पूरे रास्‍ते छतों पर लोग जमा थे। प्रियंका युवाओं के साथ कभी ताली बजा रही थीं तो कभी हाथ हिलाकर अभिवादन कर रही थीं।

🕔विष्णु सिकरवार

08-02-2022-


आगरा में सभी नौ विधानसभा सीटों पर मतदान दस फरवरी को होना है। मतदान से पहले जनसंपर्क का आज आखिरी दिन है। मंगलवार को कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी...

Read Full Article
महिला टोली ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

महिला टोली ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान813

👤08-02-2022-

रायबरेली। प्राथमिक विद्यालय पूरे कल्लू नगर क्षेत्र की महिला टोली एवं मीना टोली के माध्यम से जागरूकता अभियान स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता का शुभारंभ किया गया। स्थानीय सभासद सुनीता देवी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कार्यक्रम का  संचालन सुमन देवी के द्वारा किया गया। मतदाता रैली में महिला टोली के सदस्य एवं मोहल्ले की महिलाएं एवं युवा महिला मतदाता शामिल रहे। महिला टोली के सदस्यों ने मलिन बस्तियों एवं मोहल्लों में घर घर जाकर महिला मतदाताओं को जागरूक कर स्वयं मतदान करने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का मतदान कराएं। टीम ने कहा कि आप सब के सहयोग से इस बूथ पर शत् प्रतिशत मतदान होगा।
इस अवसर पर टोली की अध्यक्ष शारदा देवी, रूपा भारती कौशल्या सविता जनक नंदिनी अन्य महिला मतदाता मतदान करने का संकल्प लिया क्षेत्र के सभी महिलाओं वृद्धजनों एवं युवाओं को प्रोत्साहित किया।

🕔tanveer ahmad

08-02-2022-


रायबरेली। प्राथमिक विद्यालय पूरे कल्लू नगर क्षेत्र की महिला टोली एवं मीना टोली के माध्यम से जागरूकता अभियान स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता का शुभारंभ किया गया।...

Read Full Article
कर्ज में डूबे आशीष कुमार ने लगाई खुद को फांसी,समाप्त की जीवन लीला

कर्ज में डूबे आशीष कुमार ने लगाई खुद को फांसी,समाप्त की जीवन लीला 85

👤08-02-2022-

बछरावां- स्थानीय किला मोहल्ला वार्ड नंबर 2 में आशीष कुमार जोकि कर्ज में डूबा हुआ था , कर्ज के अभाव में आकर खुद से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त, वही लोगों की माने तो आशीष कुमार लोगों से उधार पैसे लेता था,ना दे पाने की वजह से उसने फांसी लगाने का कदम उठाया आपको बताते चलें कि आशीष कुमार की धर्मपत्नी शिल्पी एवं आशीष के दो बच्चे भी थे,जो कि अब बाप की छत्रछाया से वंचित हो गए, आसपास के लोगों से पूछने मे पता चला कि आशीष बहुत दिन से परेशान दिख रहा था, टेंशन में घूम रहा था,एवं अन्य परेशानियों से वह अकेला ही जूझ रहा था, जिसके चलते उन परेशानियों का सामने न कर पाने की वजह से आज आशीष ने अपनी इन सब परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली l जानकारी होते ही पुलिसकर्मी पहुंचते हैं, बॉडी को अपने अंदर में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मौजूदा थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि आगे की कार्यवाही पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी ,

🕔tanveer ahmad

08-02-2022-


बछरावां- स्थानीय किला मोहल्ला वार्ड नंबर 2 में आशीष कुमार जोकि कर्ज में डूबा हुआ था , कर्ज के अभाव में आकर खुद से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त, वही लोगों की...

Read Full Article
जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी

जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी137

👤06-02-2022-

अमेठी विधानसभा चुनाव  के द्रष्टिगत आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अनुपालन में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में जनपद के क्षेत्र- मुसाफिरखाना के थाना - बाजार शुकुल  के अंतर्गत ग्राम - नट पुरवा, विसंभर पट्टी  में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान कुल 85 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 550 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में  कुल 04 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया। साथ ही  राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ से सुल्तानपुर पर रोड चेकिंग के दौरान ENA के टैंकरों की भी चेकिंग की गई तथा आबकारी दुकानों की  भी आकस्मिक  निरीक्षण किया गया। उक्त कार्यवाही में आदित्य कुमार प्रभारी  आबकारी निरीक्षक, मुसाफिरखाना, व आबकारी स्टॉफ मो0 साबिर सिद्दीकी, अनुराग वर्मा संजय सरोज, प्रेम शंकर शर्मा, अभय प्रताप सिंह, प्रीती पाल, बृजेश पाण्डेय  प्रधान आबकारी सिपाही व आबकारी सिपाही सम्मिलित रहे।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

06-02-2022-


अमेठी विधानसभा चुनाव  के द्रष्टिगत आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अनुपालन में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन...

Read Full Article
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, कुल 16 अवैध शस्त्र व 02 कारतूस व 10 अर्द्ध निर्मित, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, कुल 16 अवैध शस्त्र व 02 कारतूस व 10 अर्द्ध निर्मित, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार63

👤06-02-2022-

अमेठी में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अखिलेश गुप्ता थानाध्यक्ष पीपरपुर मय हमराह व उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी अमेठी मय़ हमराह द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु व तलाश/वांछित, संदिग्ध व्य़क्ति, वस्तु, वाहन चेकिंग के दौरान आसलदेव तिराहा पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ग्राम हारीपुर मे राजदेव तिवारी की बाग में अवैध असलहा बना रहे है । उक्त सूचना पर थाना पीपरपुर व एसओजी की संयुक्त टींम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पँहुचकर घेर कर 02 नफर अभिय़ुक्त 1.कल्लू लोहार पुत्र बाबूलाल लोहार नि0 अढ़नपुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी 2. वीरेन्द्र पुत्र नन्दलाल निवासी कोछित थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को समय़ करीब 12:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । एक अभियुक्त अंधेरे का फाय़दा उठा कर भाग गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 16 अवैध तमंचा निर्मित व 02 कारतूस 315 बोर, 10 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, व बनाने के उपकरण जैसे 08 अदद नाल 315 बोर, 01 अदद सम्सी, 14 अदद ट्रैगर, 05 अदद बाडी बिल्डिंग राड, 01 हैमर, 17 अदद लोहे की पत्ती, 17 अदद छोटी व बड़ी सुम्मी, भारी मात्रा में लोहे की कील, भट्ठी आदि भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुआ । पूछताछ में अभियुक्त कल्लू ने बताया कि भागने वाला अभियुक्त मेरा लड़का बिजली है तथा यह भी बताया कि हम लोग अवैध तमंचा बनाने व बेचने का काम करते है । थाना पीपरपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

06-02-2022-


अमेठी में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अखिलेश गुप्ता थानाध्यक्ष पीपरपुर मय हमराह व उ0नि0 धीरेन्द्र...

Read Full Article
सपा प्रत्याशी विमलेश सरोज का जनसंपर्क अभियान जारी,लोगों से की वोट की अपील

सपा प्रत्याशी विमलेश सरोज का जनसंपर्क अभियान जारी,लोगों से की वोट की अपील169

👤06-02-2022-

बाजार शुक्ल अमेठी। क्षेत्र में इस समय चुनावी माहौल गर्म है। जिले की विभिन्न विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने राजनैतिक दल मैदान में हैं। कई सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचकर उनके पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैंजगदीशपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी विमलेश सरोज का जनसंपर्क अभियान जोरों-शोरों से चल रहा है। सपा प्रत्याशी विमलेश सरोज जनता के बीच में जाकर जनसंपर्क अभियान कर सपा सरकार की उपलब्धियां व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दे रही हैं।
अपने जय विजय अभियान के तहत  मतदाताओं से सीधा संपर्क कर रही हैं। उनकी समस्याएं जान रही हैं साथ ही साथ सपा कार्यकाल के विकास कार्यों को गिनाकर लोगों से  मतदान करने और पूरे प्रदेश में एक बार फिर सपा की सरकार बनाने की अपील कर रही हैं।

🕔असद हुसैन

06-02-2022-


बाजार शुक्ल अमेठी। क्षेत्र में इस समय चुनावी माहौल गर्म है। जिले की विभिन्न विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने राजनैतिक दल मैदान में हैं। कई सीटों पर प्रत्याशियों...

Read Full Article
1952 से अबतक विधानसभा नही पहुँचा मुस्लिम प्रत्याशी

1952 से अबतक विधानसभा नही पहुँचा मुस्लिम प्रत्याशी96

👤06-02-2022-
बसपा के खेल ने बिगाड़े सारे समीकरण

निघासन सीट पर रोचक मुकाबला होने की उम्मीद

निघासन खीरी
सियासी खेल में कब किसका दांव अन्य दलों के उल्टा पड़ जाए कुछ पता नही।इस बार निघासन में बसपा ने सियासी गेम की शुरुआत बड़ी सूझबूझ के साथ की है।निघासन सीट से सबसे पहले मनमोहन मौर्य को प्रत्याशी बनाया उसके बाद सपा के कद्दावर नेता दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री आर ए उस्मानी ने सपा छोड़कर बसपा के हो गए और निघासन सीट से बसपा सुप्रीमो से टिकट की दरख्वास्त लगाई।बसपा ने भरोसा जताकर निघासन सीट से मैदान में उतार दिया।जिसके बाद निघासन में सारे समीकरण बिगड़ गए।बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी और सपा के पुराने चेहरे पर दांव लगाकर सबको अचंभित कर दिया।हालांकि बुधवार को आर ए उस्मानी ने नामांकन दाखिल कर दिया है।वहीं अगर निघासन विधानसभा की बात करें तो यहां आजादी के बाद सन 1952 से अबतक कोई मुस्लिम विधायक विधानसभा की दहलीज तक नही पहुच सका है।जबकि निघासन सीट से कई मुस्लिम प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनाव में दावेदारी पेश की है।

मुस्लिम के साथ अगर बसपा का कैडर वोट मिला तो बदलेंगे परिणाम

मुस्लिम बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले पुराने सपाई नेता का एकदम से बसपा में पदार्पण होने से   निघासन विधानसभा में सारे समीकरण फेल हो गए है।क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि अगर मुस्लिम बिरादरी आर ए उस्मानी का भरपूर सहयोग करेगी और बसपा का कैडर वोट दलित भी एक तरफा मुड़ जाएगा तो भाजपा की सीट खतरे में जा सकती है।वहीं सपा प्रत्याशी को भी खासा नुकसान पहुचने का अंदाजा है।

दलित एक लाख बारह हजार के पार तो मुस्लिम भी लगभग सत्ताहतर हजार

निघासन विधानसभा में मुस्लिम और दलित निर्णायक वोट बैंक है।दोनो वर्ग जिसकी तरफ झुकते है उसकी जीत होना निश्चित हो जाता है।विधानसभा में दोनों वर्गों का काफी दबदबा है।यहां दलित तकरीबन एक लाख बारह हजार के पार है तो वहीं मुस्लिम मतदाता लगभग सत्ताहतर हजार है।अगर इन दोनों वर्गों का समर्थन आर ए उस्मानी को मिलता है तो भाजपा को नुकसान झेलना पड़ेगा।हालांकि इस दौर में दलित मतदाता 60 फीसदी भाजपा की तरफ झुका हुआ है जिसका मुख्य कारण गरीबों को लाभान्वित करने वाली योजनाएं है।

विकास ने जिसका दिया साथ,उसके सिर बंधा ताज

निघासन के यूथ आइकन बसपा नेता विकास अग्रवाल ने अपने नाम कई रिकार्ड दर्ज किए है।इन्होंने जिसका साथ दिया है उसके भाग्य में जीत जरूर नसीब हुई है।अपने दम पर विकास ने तीन ब्लॉक प्रमुख निघासन ब्लॉक में कुर्सी पर बिठाए है।इसके अलावा निघासन की राजनीति में इनकी अहम भूमिका रहती है।इस बार विकास ने आर ए उस्मानी का साथ देने के लिए मैदान में आये है।इससे अंदाजा लगाया जा सकता है रणनीतिकार विकास पूरे जोश जुनून के साथ बसपा प्रत्याशी का सहयोग करेंगे जो बसपा को आने वाला लाभ प्रदान करेगा।

🕔मोहम्मद बिलाल

06-02-2022-

बसपा के खेल ने बिगाड़े सारे समीकरण

निघासन सीट पर रोचक मुकाबला होने की उम्मीद

निघासन खीरी
सियासी खेल में कब किसका दांव अन्य दलों के उल्टा पड़ जाए...

Read Full Article
आप प्रत्याशी ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क

आप प्रत्याशी ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क615

👤06-02-2022-

सिंहपुर,अमेठी-विधानसभा क्षेत्र 178 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ पांडे ने क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर लोगों से आने वाली 27 फरवरी को झाड़ू के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील कर रहे हैं। आप प्रत्याशी अमरनाथ पांडे के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया। और दिल्ली मॉडल के विकास कार्य को जनता तक पहुंचाया।अमरनाथ पांडे ने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है की तिलोई विधानसभा क्षेत्र का नाम विकास के क्षेत्र से जाना जाए क्षेत्र में एक भी सड़कें सही नहीं है। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं। जिससे राहगीर चोटिल हो रहे हैं। न जाने कितने लोगों की जाने इन गड्ढों की वजह से चली गई है। क्षेत्र का विकास ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है। इस मौके दिनेश सिंह, राजू मिश्रा,आशीष द्विवेदी,मोहम्मद सलमान आदि लोग जनसंपर्क में मौजूद रहे।

🕔वसीम अहमद

06-02-2022-


सिंहपुर,अमेठी-विधानसभा क्षेत्र 178 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ पांडे ने क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर लोगों से आने वाली 27 फरवरी को झाड़ू के चुनाव चिन्ह...

Read Full Article
स्वर कोकिला के निधन पर मौन धारण कर दी गयी श्रद्धांजलि

स्वर कोकिला के निधन पर मौन धारण कर दी गयी श्रद्धांजलि75

👤06-02-2022-

बहराइच 06 फरवरी। ‘‘भारत रत्न’’ स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के दुःखद निधन पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों तथा सुरक्षा बलो के साथ पुलिस लाइन में 02 मिन्ट का मौन धारण दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

🕔मोहम्मद बिलाल

06-02-2022-


बहराइच 06 फरवरी। ‘‘भारत रत्न’’ स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के दुःखद निधन पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अपर पुलिस अधीक्षक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article