Back to homepage

Latest News

सुरक्षा बलों को प्रदान की गयी आयुष रक्षा किट

सुरक्षा बलों को प्रदान की गयी आयुष रक्षा किट694

👤06-02-2022-
बहराइच 06 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत प्रथम 03 चरणों के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद से नोयडा जाने वाले पुलिस बल के जवानों को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर आयुष विभाग द्वारा आयु रक्षा किट का वितरण किया गया। पुलिस बल के रवानगी स्थल पुलिस लाइन में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय व आयुष विभाग के अन्य चिकित्सकों व अधिकारियों के साथ जवानो को आयुष किट का वितरण किया। इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोविड -19 के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत उक्त किट को उपलब्धता के अनुसार फ्रण्ट लाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स, पुलिस, होमगार्ड्स, राजस्व कर्मी तथा होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक आयु रक्षा किट का वितरण किया जायेगा। 
डॉ. पाण्डेय ने आयु रक्षा किट में दी गयी चारों औषधियों के सेवन विधि की जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग द्वारा तैयार करायी गयी इस किट में दोनों नाक में डालने हेतु एक-दो बूँद अणु तैल, दो-दो गोली सुबह-शाम गर्म पानी से खाने के लिये संशमनी वटी, एक चम्मच दिन में एक बार गर्म दूध या पानी से खाने के लिए च्यवनप्राश तथा 150 ग्राम पानी मे एक चम्मच आयुष क्वाथ डालकर उबालने के बाद जब आधा बच जाये तो छानकर सुबह-शाम पीने के लिये आयुष काढ़ा दिया गया है। 
डॉ. पाण्डेय ने यह भी बताया कि बहराइच के विभिन्न क्षेत्रों के 742  होमगार्ड्स के जवानों को भी महराज सिंह इण्टर कालेज में डी.आई.जी. प्रमोद कुमार तथा ए.डी.सी. एस.एन शुक्ला की उपस्थिति में आयु रक्षा किट का वितरण किया गया जिसमें डॉ. चेतन आनन्द तथा चीफ फार्मेसिस्ट हरीश चंद्र सिंह, बी.ओ. होमगार्ड उमेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

🕔मोहम्मद बिलाल

06-02-2022-

बहराइच 06 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत प्रथम 03 चरणों के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य...

Read Full Article
पुलिस लाइन से हरी झण्डी दिखाकर पुलिस बल को रवाना करते हुए डीएम व एसएसपी

पुलिस लाइन से हरी झण्डी दिखाकर पुलिस बल को रवाना करते हुए डीएम व एसएसपी270

👤06-02-2022-

बहराइच 06 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत प्रथम 03 चरणों के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद से 900 से अधिक सुरक्षा बलों के 20 बसों के काफिले को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पुलिस लाइन से हरी झण्डी दिखाकर जनपद नोयडा के लिए रवाना किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 
रवानगी से पूर्व जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र व एसएसपी श्री चौधरी ने सुरक्षा बलों को सम्बोधित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी प्रदान करते हुए अनुशासन में रहकर निष्पक्ष निष्पक्ष चुनाव कराने में स्थानीय जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा बलों को लोगों के साथ मित्रवत व्यवहार करने तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की ताकीद की गयी। डीएम व एसएसपी ने कहा कि यह एक खुशी की बात है कि हमारे जनपद की पुलिस दूसरे जनपद में निर्वाचन की ड्यूटी के लिए जा रही है। डीएम व एसएसपी ने कहा कि उन्हें जनपद के पुलिस बल की योग्यता, समर्पण, और अनुशासन पर पूरा भरोसा है। जनपद नोएडा के लिए जाने वाले सुरक्षा बलों को कोविड-19 सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत मास्क व सैनिटाइज़र, प्राथमिक उपचार किट तथा डीएम व एसएसपी की ओर से सूक्ष्म जलपान की सामग्री भी भेंट की गयी।

🕔मोहम्मद बिलाल

06-02-2022-


बहराइच 06 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत प्रथम 03 चरणों के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य...

Read Full Article
पूर्व विधायक सपा प्रत्याशी आर एस कुशवाहा ने की नुक्कड़ सभा माँगेवोट

पूर्व विधायक सपा प्रत्याशी आर एस कुशवाहा ने की नुक्कड़ सभा माँगेवोट866

👤06-02-2022-

निघासन खीरी।पूर्व विधायक सपा प्रत्याशी आर एस कुशवाहा ने गांव गांव जाकर नुक्कड़ सभाएं की और समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की  उन्होंने भैडौरा झाला बाजार बारिन टोला वार्ड नम्बर 12 चमरौधा छावनी गांवो में जाकर वोट मांगे  उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब से प्रदेश मे भाजपा सरकार बनी है तब से क्षेत्र के किसानों के खेतों को क्षेत्र के आवारा छुट्टा पशु बर्बाद कर रहे हैं जिस पर सरकार कोई विचार नहीं कर रही है और जब से भाजपा सरकार बनी है तब से अपराध का  ग्राफ  बढ़ गया है छुट्टा आवारा पशुओं से फसले बर्बाद हो गई वही पूर्व विधायक पुत्र डॉक्टर अर्पित कुशवाहा ने दुर्गा पुरवा लुधौरी गोविंदपुर फार्म पुरैना बिरजापुरवा जोखीपुरवा चुरा टांडा समेत गाँवो में भृमण कर डोर टू डोर वोट मांगे इस मौके पर भंडारी यादव पूर्व प्रधान लेखराम भास्कर समेत पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे

🕔अनिल कुमार

06-02-2022-


निघासन खीरी।पूर्व विधायक सपा प्रत्याशी आर एस कुशवाहा ने गांव गांव जाकर नुक्कड़ सभाएं की और समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की  उन्होंने भैडौरा झाला बाजार...

Read Full Article
विधानसभा 138-निघासन में बसपा कार्यालय का उद्द्घाटन

विधानसभा 138-निघासन में बसपा कार्यालय का उद्द्घाटन371

👤06-02-2022-

निघासन खीरी विधानसभा निघासन की कार्यकर्ता बैठक एवं चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होना सुनिश्चित हुआ है जिसमे बसपा प्रत्यासी हाज़ी डॉ आर ऐ उस्मानी पूर्व विधायक मंत्री जी,राज्य सभा सांसद मा.रामजी गौतम जी ,जिला अध्यक्ष श्री अजय चौधरी जी,सेक्टर प्रभारी लखनऊ मंडल श्री रामभजन भार्गव जी,विधानसभा अध्यक्ष श्री अजीत कुमार गौतम जी,जिला सचिव श्री गयाप्रसाद बैलहा डीह श्री उमेश कुमार पाण्डेय  निघासन,श्री रणधीर सिंह एडवोकेट विधानसभा उपाध्यक्ष श्री अभिषेक चौधरी जीविधानसभा महासचिव श्री गिरीश भार्गव जी
विधानसभा  संयोजक  आजाद सिंह भारती जी और निघासन नगर अध्यक्ष श्री राकेश गौतम जी अपने सभी बीएसपी कार्यकर्ताओं से भेंट करके पार्टी के समस्त पदाधिकारियों व बहुजन समाज पार्टी मे आस्था रखने वाले सभी लोगों के साथ विधान सभा का भ्रमण शुरू किया।

🕔अनिल कुमार

06-02-2022-


निघासन खीरी विधानसभा निघासन की कार्यकर्ता बैठक एवं चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होना सुनिश्चित हुआ है जिसमे बसपा प्रत्यासी हाज़ी डॉ आर ऐ उस्मानी पूर्व विधायक मंत्री...

Read Full Article
सड़क दुर्घटना में 32 वर्षीय  पी आर डी जवान की मौत

सड़क दुर्घटना में 32 वर्षीय पी आर डी जवान की मौत253

👤06-02-2022-

सोहावल अयोध्या रिश्तेदारी से वापस आ रहे पी आर डी जवान की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ।परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल।पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा कुर्मियांन निवासी पी आर डी जवान अजीत कुमार पुत्र रामप्रकाश अपनी रिश्तेदारी में गया था जहां कल वापस लौटते समय लोहिया पुल के पास टाटी बाबा के सामने अख्तियार पुर गांव के पास लखनऊ की तरफ जा रही गन्ना लदी ट्राली में अचानक टक्कर हो जाने के कारण घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जहां आज लाश पहुंचने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । अमरजीत अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था तथा मृतक के चार नाबालिक बच्चे हैं।गांव में पोस्टमार्टम के बाद लाश पहुंचते ही कोहराम मच गया, पूछे जाने पर गांव निवासी सनी वर्मा ने बताया की अमरजीत बहुत ही सरल स्वभाव का था उसकी मौत से पूरी क्षेत्र में सनसनी फैल गई है परिवार वाले इस समय दुर्घटना से पूरी तरह टूट चुके हैं मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

🕔tanveer ahmad

06-02-2022-


सोहावल अयोध्या रिश्तेदारी से वापस आ रहे पी आर डी जवान की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ।परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल।पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों...

Read Full Article
क्लोज़ द केयर गैप थींम पर विश्व कैन्सर दिवस का आयोजन

क्लोज़ द केयर गैप थींम पर विश्व कैन्सर दिवस का आयोजन 176

👤04-02-2022-

बहराइच 04 फरवरी। महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला एनसीडी क्लीनिक में एक विशाल गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी में ’क्लोज़ द केयर गैप’ थींम के तहत कैसर से होने वाले दुष्प्रभाव और उनसे बचाव के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता सीएमएस ओपी पांडेय ने की जबकि संचालन एनसीडी के डा० पारितोष तिवारी द्वारा किया गया। 
डा० तिवारी ने गोष्ठी में उपस्थित लोगों को बताया कि लोगों को कैन्सर जैसी जानलेवा बीमारी के बारें में अवगत कराने के लिए विश्व कैन्सर दिवस हर वर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते ही हैं कि हमारे शरीर में कई प्रकार की कोशिकाएं होती है लेकिन जब ये कोशिकाएं बढ़ जाती हैं और अनियन्त्रित हो जाती हैं एव शरीर के हिस्सों को काम करने में दिक्कत देती है, और उन हिस्सों पर कोशिकाओं का गुच्छा सौम्य गाँठ या द्यूमर बन जाता है जो बढ़ता रहता है इस अवस्था को ही कैन्सर कहते हैं। यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए एनसीडी के नोडल और उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा० अजीत चन्द्रा ने बताया कि कैन्सर सेल्स सबसे पहले शरीर को संक्रमण से बचाने वाले हिस्से में फलती है और उसके बाद खून के रास्ते शरीर के अलग अलग हिस्सों में जाती है और उन्हें सक्रमित करती है। कैन्सर जैसी बीमारी से हमें बचने के लिए सबसे पहले सावधान होकर बचाव रखना चाहिए और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। डीएचईआईओ बृजेश सिंह ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर और बीमारी के कारण होने वाली मौतों को कम करना है। इस अवसर पर एफएलसी विवेक श्रीवास्तव मेंटल हेल्थ कार्यक्रम के डॉ० विजित जायसवाल, फिज़ियोथेरेपी स्पेशलिस्ट डा० रियाजुल हक, जिला सलाहकार पुनीत शर्मा, लैब टेक्नीशियन सन्तोष सिंह, स्टाफ नर्स बृज प्रकाश व प्रवीन कुमार, डीईओ मो०हारून, अनिल कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा, अवधेश यादव, विक्रम, नीरज,सुनील,शक्ती, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

04-02-2022-


बहराइच 04 फरवरी। महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला एनसीडी...

Read Full Article
क्लोज़ द केयर गैप थींम पर विश्व कैन्सर दिवस का आयोजन

क्लोज़ द केयर गैप थींम पर विश्व कैन्सर दिवस का आयोजन 111

👤04-02-2022-

बहराइच 04 फरवरी। महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला एनसीडी क्लीनिक में एक विशाल गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी में ’क्लोज़ द केयर गैप’ थींम के तहत कैसर से होने वाले दुष्प्रभाव और उनसे बचाव के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता सीएमएस ओपी पांडेय ने की जबकि संचालन एनसीडी के डा० पारितोष तिवारी द्वारा किया गया। 
डा० तिवारी ने गोष्ठी में उपस्थित लोगों को बताया कि लोगों को कैन्सर जैसी जानलेवा बीमारी के बारें में अवगत कराने के लिए विश्व कैन्सर दिवस हर वर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते ही हैं कि हमारे शरीर में कई प्रकार की कोशिकाएं होती है लेकिन जब ये कोशिकाएं बढ़ जाती हैं और अनियन्त्रित हो जाती हैं एव शरीर के हिस्सों को काम करने में दिक्कत देती है, और उन हिस्सों पर कोशिकाओं का गुच्छा सौम्य गाँठ या द्यूमर बन जाता है जो बढ़ता रहता है इस अवस्था को ही कैन्सर कहते हैं। यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए एनसीडी के नोडल और उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा० अजीत चन्द्रा ने बताया कि कैन्सर सेल्स सबसे पहले शरीर को संक्रमण से बचाने वाले हिस्से में फलती है और उसके बाद खून के रास्ते शरीर के अलग अलग हिस्सों में जाती है और उन्हें सक्रमित करती है। कैन्सर जैसी बीमारी से हमें बचने के लिए सबसे पहले सावधान होकर बचाव रखना चाहिए और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। डीएचईआईओ बृजेश सिंह ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर और बीमारी के कारण होने वाली मौतों को कम करना है। इस अवसर पर एफएलसी विवेक श्रीवास्तव मेंटल हेल्थ कार्यक्रम के डॉ० विजित जायसवाल, फिज़ियोथेरेपी स्पेशलिस्ट डा० रियाजुल हक, जिला सलाहकार पुनीत शर्मा, लैब टेक्नीशियन सन्तोष सिंह, स्टाफ नर्स बृज प्रकाश व प्रवीन कुमार, डीईओ मो०हारून, अनिल कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा, अवधेश यादव, विक्रम, नीरज,सुनील,शक्ती, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

04-02-2022-


बहराइच 04 फरवरी। महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला एनसीडी...

Read Full Article
डीएम ने किया नामांकन परिसर का निरीक्षण

डीएम ने किया नामांकन परिसर का निरीक्षण184

👤04-02-2022-

बहराइच 04 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अन्य अधिकारियों के साथ जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 282-बलहा, 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज के नामांकन कक्ष, कलेक्ट्रेट परिसर, सेल्फी प्वाईन्ट, शिकायत प्रकोष्ठ, वीडियो अवलोकन टीम कक्ष, एमसीएमसी कक्ष व मीडिया सेन्टर इत्यादि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। नामांकन परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया तथा मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर एडीएम मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, प्रशिक्षु पीसीएस अमन देवोल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

04-02-2022-


बहराइच 04 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अन्य अधिकारियों के साथ जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 282-बलहा, 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच,...

Read Full Article
दूसरों की मदद करने से मन को मिलती है शांति -अलोकनंद महाराज

दूसरों की मदद करने से मन को मिलती है शांति -अलोकनंद महाराज582

👤04-02-2022-

मुसाफिरखाना(अमेठी) दादरा गांव के हिंगलाज धाम पर चल रही संगीतमयी कथा के पाचवे दिवस शुक्रवार को राष्ट्रीय कथा व्यास अलोकानंद महाराज ने कहा कि जो भगवान की कथा में शामिल होता है और धर्म कार्य में अपना योगदान देता है और हमेशा दान धर्म में लगा रहता है उसका परिवार दुख दरिद्रता से दूर रहता है। हमें अपने जीवन में अपनी सामर्थ के अनुसार वर्ष में सत्यनारायण की कथा अवश्य करानी चाहिए।यह भी श्रीमद् भागवत कथा के महत्व के बराबर होती है और घर में जो दुख क्लेश होते हैं वह दूर हो जाते हैं और परिवार में आपसी मनमुटाव दूर होता है और भाईचारा बढ़ता है। सुख समृद्धि से घर परिवार भरा रहता है। अलोकानंद महाराज ने कहा कि अगर आप अपने धर्म का आदर सम्मान करोगे तो ईश्वर उससे अधिक आप को देगा। आप कहीं भी पहुंच जाओ पर भगवान को मत भूलो, सत्कर्म को मत भूलो, सनातन को मत भूलो, इस सुन्दर कर्म को कभी मत भूलो। आप अपने धर्म की रक्षा करोगे तो हर स्थिति में धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा।इस मौके पर कृपा शंकर सिंह अंजनी श्रीवास्तव सर्वेश सिंह रवि प्रशांत श्रीवास्तव निशांत लकी मिंटू सिंह जितेंद्र सिंह रवींद्र तिवारी राकेश तिवारी प्रदुम्न मिश्रा विपुल सिंह जनार्दन तिवारी धर्मेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

🕔वसीम अहमद

04-02-2022-


मुसाफिरखाना(अमेठी) दादरा गांव के हिंगलाज धाम पर चल रही संगीतमयी कथा के पाचवे दिवस शुक्रवार को राष्ट्रीय कथा व्यास अलोकानंद महाराज ने कहा कि जो भगवान की कथा में शामिल...

Read Full Article
आप प्रत्याशी की लोकप्रियता से अन्य प्रत्याशियों में मची खलबली

आप प्रत्याशी की लोकप्रियता से अन्य प्रत्याशियों में मची खलबली639

👤04-02-2022-

तिलोई,अमेठी -विधानसभा क्षेत्र 178 से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमरनाथ पांडे की जनता के बीच बढ़ती लोकप्रियता से अन्य दलों के प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है। आप पार्टी की बढ़ती जनाधार को लेकर अन्य प्रत्याशी घबराए नजर आ रहे हैं। अमरनाथ पांडे की तूफानी दौरा व लोकप्रियता के कारण लोगों ने आम आदमी पार्टी  कि और रुख होता नजर आ रहा है। जनता से मिलते हुए अमरनाथ पांडे ने कहां कि हम जात पात की राजनीति करने के लिए नहीं आए हैं।बल्कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के मकसद से आए हैं।माननीय मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल को लेकर हम तिलोई के जनता के बीच जा रहे हैं। और लोग दिल्ली मॉडल पर विश्वास करके हमसे जुड़ भी रहे हैं। हम दिल्ली मॉडल की तर्ज पर ही तिलोई विधानसभा से चुनावी मैदान में है।तिलोई की जनता ही आने वाले भविष्य का विधायक है। हम माननीय केजरीवाल के नक्शे कदम पर चलते हुए क्षेत्र का विकास करेंगे। आज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान   जनता का अपार समर्थन अमरनाथ पांडे को मिला।

🕔वसीम अहमद

04-02-2022-


तिलोई,अमेठी -विधानसभा क्षेत्र 178 से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमरनाथ पांडे की जनता के बीच बढ़ती लोकप्रियता से अन्य दलों के प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है। आप पार्टी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article