Back to homepage

Latest News

युवा चेतना दिवस के रूप मे मनाया गया राजकुमारी आकांक्षा सिंह का जन्मदिवस

युवा चेतना दिवस के रूप मे मनाया गया राजकुमारी आकांक्षा सिंह का जन्मदिवस 593

👤04-02-2022-

अमेठी। जनपद के राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स (आरआरएसजीआई) द्वारा राजकुमारी आकांक्षा सिंह के जन्मदिवस को युवा चेतना दिवस के रूप मे मनाया गया। आरआरएसजीआई के सभी संस्थानों मे विविध कार्यक्रम आयोजित करके राजकुमारी आकांक्षा सिंह के जन्मदिवस को धूम-धाम से मनाया गया। 
                   आरआरएसजीआई के मुख्य समन्वयक डॉ0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि राजकुमारी आकांक्षा सिंह ने इंग्लैंड से विधि कि शिक्षा प्राप्त कर आज उच्चतम न्यायालय मे अपनी विधिक सेवाएँ प्रदान कर रही हैं। राजकुमारी आकांक्षा सिंह ने गरीबों, पीड़ितों, कमज़ोरों को कानून के माध्यम से सेवा प्रदान करने का संकल्प लिया है। डॉ0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि राजकुमारी आकांक्षा सिंह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं अतः प्रतिवर्ष आरआरएसजीआई के सभी संस्थान राजकुमारी आकांक्षा सिंह के जन्मदिवस को युवा चेतना दिवस के रूप मे मनाते हैं। 

इस अवसर पर रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी‌ में प्राचार्य डॉ0 ओ0पी0  त्रिपाठी, राजर्षि रणञ्जय सिंह आसल देव पी0जी0 कालेज पीपरपुर मे प्राचार्या डॉ0 संगीता सिंह, राजर्षि रणंजय सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मे प्राचार्य डॉ0 अनूप मैती,
आरआरएसआईएमटी मे डॉ0 चंदा रानी, शशांक श्रीवास्तव और निशांत श्रीवास्तव, रानी सुषमा देवी महिला महाविद्यालय मे प्राचार्या डॉ0 पूनम सिंह, श्री रणवीर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ0 राजेश सिंह, राजर्षि रणंजय सिंह ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवेश श्रीवास्तव ने सभी शिक्षकों के साथ केक काटकर राजकुमारी आकांक्षा सिंह का जन्मदिन मनाया।   

साथ ही इस अवसर पर ग्लोबल स्कूल मे यलो डे मनाया गया तथा वृक्षारोपण किया गया और आरआरएसआईएमटी मे वालीवाल खेल का आयोजन भी किया गया। राजकुमारी आकांक्षा सिंह के लंबी उम्र की कामना के साथ राजर्षि रणञ्जय सिंह आसल देव पी0जी0 कालेज पीपरपुर मे हवन-पूजन का भी कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर आरआरएसजीआई के सभी संस्थानों मे सभी शिक्षक और स्टाफ उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

04-02-2022-


अमेठी। जनपद के राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स (आरआरएसजीआई) द्वारा राजकुमारी आकांक्षा सिंह के जन्मदिवस को युवा चेतना दिवस के रूप मे मनाया गया। आरआरएसजीआई...

Read Full Article
भू माफियों के आगे नतमस्तक हो चुका है प्रशासन

भू माफियों के आगे नतमस्तक हो चुका है प्रशासन927

👤04-02-2022-

संग्रामपुर,अमेठी- देश की सुरक्षा में तैनात एक जवान हवलदार विनोद कुमार तिवारी निवासी ठेंगहा थाना संग्रामपुर ने अपनी ही खरीदी गई जमीन पर मकान बनवाया लेकिन भूमाफियाओं ने पुलिस के गठजोड़ से उसके मकान को गिराकर कब्जा कर लिया और तब से पीड़ित फौजी थाने में व एसडीएम की यहां प्रार्थनापत्र देकर अपने कब्जा मांग रहा है लेकिन पुलिस और प्रशासन ने उसे अनसुना कर दिया जिससे भूमाफिया का हौसला और बढ़ गया। इससे तंग आकर सेना के जवान ने अपना एक वीडियो बनाकर वायरल किया है जिसमे उसने भूमाफियाओं द्वारा अपनी हत्या की आशंका जताई है और अमेठी पुलिस, प्रशासन, अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी और अपनी जमीन की सुरक्षा के लिए अपील की है। जवान ने 2013 में अमेठी के ककवा रोड पर एक जमीन खरीदी और बेटियों को पढ़ाने के लिए मकान बनवाया लेकिन भूमाफियाओं को यह रास नहीं आया और उसके मकान को गिरा कर कब्जा कर लिया। तब से लेकर आज तक 9 सालों में दर्जनों प्रार्थना पत्र तहसील व पुलिस को दे डाला लेकिन सभी अनसुना कर दिया जिससे भूमाफिया के हौसले बुलंद हो गए। आजिज़ आकर जवान ने अपना एक मार्मिक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने सुनने के बाद लोग कह रहे हैं कि जन देश की सुरक्षा में तैनात एक जवान की जमीन कब्जा कर ली गई, उसके द्वारा प्रार्थनापत्र देने के बाद भी पुलिस और प्रशासन ने आंख मूंद लिया है तो आम आदमी की क्या बिसात जिसके प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हो सके। आइए अब आपको सुनाते हैं फौजी की मार्मिक अपील

🕔 असद हुसैन, इसराक अहमद

04-02-2022-


संग्रामपुर,अमेठी- देश की सुरक्षा में तैनात एक जवान हवलदार विनोद कुमार तिवारी निवासी ठेंगहा थाना संग्रामपुर ने अपनी ही खरीदी गई जमीन पर मकान बनवाया लेकिन भूमाफियाओं...

Read Full Article
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सी ओ ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सी ओ ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण835

👤04-02-2022-

कमरौली,अमेठी- आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर चुनाव को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने का आश्वासन दिया गया क्षेत्राधिकारी मुसाफिर खाना मनोज कुमार यादव के साथ थानाध्यक्ष कमरौली शिवाकान्त पाण्डेय के साथ कई बूथों व ग्राम सभाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए| साथ ही |जिन बूथों व गांवो का निरीक्षण किया थाना कमरौली के ग्राम पलिया पश्चिम,रजखेता, मुबारकपुर व रसूलपुर आदि मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर साथ ही आगामी चुनाव मे किसी भी प्रकार की कोई बाधा ना हो चुनाव शांति पूर्ण रूप से कराया जाएगा मतदाता अपने मत का मताधिकार करे यादि कोई भी व्यक्ति चुनाव मे बाधा डालने का प्रयास करेगा तो उस पर कानूनी उचित कार्यवाही की जाएगी निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी मुसाफिर खाना मनोज कुमार यादव थानाध्यक्ष कमरौली शिवाकान्त पाण्डेय मौजूद रहे|

🕔इसराक अहमद, असद हुसैन

04-02-2022-


कमरौली,अमेठी- आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर चुनाव को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण...

Read Full Article
बरसात व चक्रवाती तूफान से हुआ भारी नुकसान

बरसात व चक्रवाती तूफान से हुआ भारी नुकसान251

👤04-02-2022-

सोहावल अयोध्या । अचानक हुई बरसात व चक्रवाती तूफान से सोहावल क्षेत्र में हुआ भारी नुकसान। फसलों के साथ बड़े बड़े पेड़  व बिजली के खम्भे टूटकर गिरने से विद्दुत व्यवस्था पूरी तरह बाधित।लेखपाल मौके पर पहुँचकर ले रहे हैं नुकसान का जायजा।बीती रात हल्की बरसात के साथ आये भयंकर तूफान  ने सोहावल के कुछ गांवो में भारी तबाही मचाई। यह चक्रवाती तूफान सोहावल के कुछ गांवो से ही होकर गुजरा लेकिन जिधर से गुजरा उधर भारी तबाही मचाई।ये अर्थर खम्हरिया संजय गंज गाली पुर मीरपुर कांटा में भारी तबाही मचाते हुए पूर्व से पश्चिम डेवढ़ी तक तबाही मचाते हुए आगे निकल गया।इस तूफान के कारण उपर्युक्त गांवो में बिजली के खम्भे टूट गए जिससे बिद्युत व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है।मीरपुर कांटा के कांटे गांव में बना बाबा जूरादास का मंदिर इस तूफान की भेंट चढ़ गया।कांटे गांव निवासी आलोक सिंह, राघवराम सिंह ,सोनू ,संजय सिंह ने बताया कि हमारे गांव में तूफान ने भारी तबाही मचायी तथा 500 वर्ष पुराना बाबा जूरादास का मंदिर पूरी तरह खत्म हो गया जिसके लिए हमलोगों को बहुत दुःख है।गाली पुर निवासी शशांक सिंह ने बताया कि हमारे गाँव में तूफान से बहुत नुकसान हुआ है लेकिन किसी कर्मचारीने गांव में आकर आकलन नही किया है।साधू के पुरवा के राजेश यादव ने बताया कि हमारे गांव में सड़कों पर पेड़ गिरने से आवागमन तो बिजली के खम्भे गिर जाने से विद्दुत वयवस्था बाधित है।

🕔मोहम्मद फहीम

04-02-2022-


सोहावल अयोध्या । अचानक हुई बरसात व चक्रवाती तूफान से सोहावल क्षेत्र में हुआ भारी नुकसान। फसलों के साथ बड़े बड़े पेड़  व बिजली के खम्भे टूटकर गिरने से विद्दुत व्यवस्था...

Read Full Article
डीएम व एसएसपी ने किया नामांकन परिसर का निरीक्षण

डीएम व एसएसपी ने किया नामांकन परिसर का निरीक्षण154

👤02-02-2022-

बहराइच 02 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अन्य अधिकारियों के साथ जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 282-बलहा, 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज के नामांकन कक्ष, कलेक्ट्रेट परिसर, सेल्फी प्वाईन्ट, शिकायत प्रकोष्ठ, वीडियो अवलोकन टीम कक्ष, एमसीएमसी कक्ष व मीडिया सेन्टर इत्यादि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। नामांकन परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त तथा मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, पयागपुर के राजीव कुमार सिसोदिया, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

02-02-2022-


बहराइच 02 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अन्य अधिकारियों के साथ जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों...

Read Full Article
जनपद अमेठी में आज दो पालियों में दिया गया मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रथम प्रशिक्षण

जनपद अमेठी में आज दो पालियों में दिया गया मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रथम प्रशिक्षण605

👤02-02-2022-

अमेठी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मनीषी महिला महाविद्यालय व इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज के 20 कक्षों में 40 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक डॉ अंकुर लाठर ने निरीक्षण कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों से पूरी निष्ठा के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए, प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया, जिसमें प्रथम पाली में 800 तथा द्वितीय पाली में 800 कुल 1600 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया, आज प्रशिक्षण के दौरान कुल 1569 मतदान कार्मिकों ने उपस्थित होकर अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया, 31 कार्मिक प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे। जिनमें सीता शरण, देवेंद्र चंद्रप्रकाश, महेंद्र शुक्ला, अभिषेक सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र यादव, धनंजय कुमार, रामकुमार तिवारी, योगेश तिवारी, महेंद्र प्रताप सिंह, तुषार खरे, शिवप्रसाद, राजेश कुमार, सुनील थापा, तरुण प्रकाश, अरविंद कुमार शुक्ला, गजराज सिंह, रामदेव, आलोक रंजन, जयप्रकाश पाठक, सुरेंद्र प्रताप, सुनील कुमार शुक्ला, मिथुन धकड़, राम लखन द्विवेदी, अजीत प्रताप सिंह, अशोक कुमार शर्मा, अजय कुमार शुक्ला, प्रकाश मिश्र, कमलेश कुमार भार्गव, किशन कुमार व हरिशंकर तिवारी के नाम शामिल हैं। अनुपस्थित रहे कार्मिकों को जिलाधिकारी ने 4 फरवरी को अनिवार्य रूप से अपना प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए, अन्यथा की स्थिति में संबंधित कार्मिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी अजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज गुरमीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन,इसराक अहमद

02-02-2022-


अमेठी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मनीषी महिला महाविद्यालय व इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज के 20 कक्षों...

Read Full Article
व्यय प्रेक्षकों ने व्यय अनुवीक्षण टीमों के साथ की वर्चुअल बैठक

व्यय प्रेक्षकों ने व्यय अनुवीक्षण टीमों के साथ की वर्चुअल बैठक 616

👤02-02-2022-

बहराइच 02 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा), 283-नानपारा तथा 284-मटेरा के लिए श्रीमती पनवीर सैनी तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 285 महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर तथा 288-कैसरगंज के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक नीरज चौबे ने सहायक व्यय प्रेक्षक, पलाइंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, मीडिया सर्टीफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक के दौरान प्रभारी (नोडल) अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल/वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति को निर्देश दिया कि सभी टीमों से समन्वय करते हुए सक्रिय रखा जाय। प्रेक्षक द्वय द्वारा टीमों के सदस्यों को निर्देश दिये गये कि व्यय अनुवीक्षण के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार निष्पक्ष एवं तटस्थ रहते हुए पूरी सक्रियता के साथ अपने कर्तव्यों का टीम भावना के साथ निर्वहन करते हुए जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रकिया सम्पन्न कराये। 
प्रेक्षक द्वय ने व्यय अनुवीक्षण में सहायक व्यय प्रेक्षकों को निर्देश दिया कि प्रत्याशियों से भी सम्पर्क कर उन्हें व्यय लेखा के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी समय-समय पर प्रदान करते रहे। प्रेक्षक द्वय द्वारा टीमवार सदस्यों से परिचय प्राप्त करते हुए टीमों द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, प्रभारी (नोडल) अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल/वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में व्यय अनुवीक्षण टीमों द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लावानियां, सहायक व्यय प्रेक्षक, विभिन्न टीमों के सदस्य व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद बिलाल

02-02-2022-


बहराइच 02 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा), 283-नानपारा तथा 284-मटेरा के लिए...

Read Full Article
निमंत्रण-पत्र के माध्यम से जिले के सम्मानित मतदाताओं से अपील की गयी

निमंत्रण-पत्र के माध्यम से जिले के सम्मानित मतदाताओं से अपील की गयी435

👤02-02-2022-

बहराइच 02 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में शतप्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अपर जिलाािकारी मनोज की ओर निमंत्रण पत्र तैयार किया गया है। निमंत्रण-पत्र के माध्यम से जिले के सम्मानित मतदाताओं से अपील की गयी है कि लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर 27 फरवरी 2022 को सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुॅचकर मताधिकार का प्रयोग करें। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य तय किया गया है। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान में जनपदवासियों द्वारा जिस सजगता और प्रतिबद्धता दिखायी गयी है ठीक उसी तरह से सभी मतदाता पूरे उत्साह के साथ टीका के डबल डोज़ सुरक्षा कवच के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों से अपील की है कि आप लोग 27 फरवरी 2022 को स्वयं मतदान करें और दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि मतदाता जागरूकता सन्देश गॉव-गॉव पहुॅचाया जाये ताकि 27 फरवरी 2022 को मतदान के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित हो सकें। डॉ. चन्द्र ने लोगों से अपील की है कि लोेकतंत्र के महापर्व ‘‘मतदान दिवस’’ के अवसर पर बिना किसी डर, भय व लालच के अपने मताधिकार का स्वयं प्रयोग करें और दूसरे मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। डीएम डॉ. चन्द्र ने लोगो से अपील की कि सभी लोग जागरूक और साक्षर मतदाता बने। उन्होंने कहा कि इसका आशय यह है कि जिस प्रकार हम सभी को अपने तथा अपने परिवार से सम्बन्धित बहुत सी जानकारियॉ कन्ठस्थ रहती है उसी प्रकार से हमें मतदाता सूची में नाम, क्रमांक, मतदेय स्थल एवं मतदान की तिथि भी कन्ठस्थ होनी चाहिए। ताकि हम भी जागरूक और साक्षर मतदाता कहलायें।

🕔मोहम्मद बिलाल

02-02-2022-


बहराइच 02 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में शतप्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम...

Read Full Article
आम आदमी पार्टी की और जनता का रुख होता नजर आ रहा है - अमरनाथ पांडे

आम आदमी पार्टी की और जनता का रुख होता नजर आ रहा है - अमरनाथ पांडे28

👤02-02-2022-

तिलोई,अमेठी -विधानसभा क्षेत्र 178 से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमरनाथ पांडे की जनता के बीच बढ़ती लोकप्रियता से अन्य दलों के प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है। आप पार्टी की बढ़ती जनाधार को लेकर अन्य प्रत्याशी घबराए नजर आ रहे हैं। अमरनाथ पांडे की तूफानी दौरा व लोकप्रियता के कारण लोगों ने आम आदमी पार्टी  कि और रुख होता नजर आ रहा है। जनता से मिलते हुए अमरनाथ पांडे ने कहां कि हम जात पात की राजनीति करने के लिए नहीं आए हैं।बल्कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के मकसद से आए हैं।माननीय मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल को लेकर हम तिलोई के जनता के बीच जा रहे हैं। और लोग दिल्ली मॉडल पर विश्वास करके हमसे जुड़ भी रहे हैं। हम दिल्ली मॉडल की तर्ज पर ही तिलोई विधानसभा से चुनावी मैदान में है।तिलोई की जनता ही आने वाले भविष्य का विधायक है। हम माननीय केजरीवाल के नक्शे कदम पर चलते हुए क्षेत्र का विकास करेंगे। आज विधानसभा क्षेत्र के चिलौली व खरावां  में जनता का अपार समर्थन अमरनाथ पांडे को मिला। उनके साथ राजू,दिनेश सिंह सहित अन्य लोग जनसंपर्क में मौजूद रहे।

🕔वसीम अहमद

02-02-2022-


तिलोई,अमेठी -विधानसभा क्षेत्र 178 से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमरनाथ पांडे की जनता के बीच बढ़ती लोकप्रियता से अन्य दलों के प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है। आप पार्टी...

Read Full Article
आदर्श आचार संहिता का हुआ उल्लंघन,गमछा बांट कर वोटरों को बरगलाने का सिलसिला जारी

आदर्श आचार संहिता का हुआ उल्लंघन,गमछा बांट कर वोटरों को बरगलाने का सिलसिला जारी902

👤02-02-2022-

तिलोई के मौजूदा विधायक का अनोखा दावँ,कोरोना गाइडलाइंस की उड़ाई गई धज्जियां।

इन दिनों उत्तर प्रदेश में चुनाव के नजदीक आते ही कुछ राजनैतिक दल वोटरों को हर किसी माध्यम से लुभावने का प्रयास करने में कोई गुरेज नही कर रहे है , लेकिन यह भी सत्य है , कही न कही इन दिनों कोरोना गाइडलाइंस की सरेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है । जिसको हर एक आलाकमान देख कर भी अनजान बनने की कोशिश कर रहे है ।

बताते चले कि विधानसभा तिलोई के सत्ताधारी विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह की जनसभा में गमछा वितरण का कार्य बिना किसी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए धड़ल्ले से चल रहा है । जिसकी भनक हर किसी अधिकारी को है, लेकिन किसकी मजाल जो सत्ताधारी के ऊपर संबंधित मामले के बारे में मुकदमा दर्ज कर दे। कई गांव जैसे खरौली , मवई आलमपुर , फरीदपुर परवर जैसे दर्जनों गाँव है जहां भाजपा के मौजूदा व दोबारा प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह के कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष इकठ्ठा हो रहे है, वही कुछ महिला पुरुष ने बताया कि हम लोगो को अलग - अलग तरह से जनप्रतिनिधि लुभावनी बात कह कर ले आते है, जब कि ग्रामीणों का कहना है कि हमे विकास चाहिए गमछे से कार्य नही होगा, वही कुछ वोटरों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आप बिलकुल आसानी पूर्वक मिल सकते है लेकिन मौजूदा विधायक से बिना किसी के सहारे मिलना दुर्लभ हो जाता है । देखने वाली बात यह है कि तिलोई विधानसभा किसकी होगी यह आने वाला समय बताएगा ।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

02-02-2022-


तिलोई के मौजूदा विधायक का अनोखा दावँ,कोरोना गाइडलाइंस की उड़ाई गई धज्जियां।

इन दिनों उत्तर प्रदेश में चुनाव के नजदीक आते ही कुछ राजनैतिक दल वोटरों को हर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article