Back to homepage

Latest News

सूर्य कुमार मिश्र बने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष

सूर्य कुमार मिश्र बने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष741

👤30-01-2022-

सोहावल  अयोध्या। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ इकाई अयोध्या की रविवार को हुई बैठक में जिला अध्यक्ष बदल कर नये जिला अध्यक्ष के रूप में जिला मुख्य महासचिव रहे सूर्य कुमार मिश्र की सर्ब सम्मति से मनोनयन किया गया। नये कोषाध्यक्ष के रूप में सोहावल तहसील के मो0 फहीम को नया दायित्व मिला जो संगठन को आगे ले जाने का काम करेंगे।सआदतगंज स्थित एक होटल के सभागार में मंडल अध्यक्ष सुधाकर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई संगठन की इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम पाण्डेय जिला संयोजक अरुण पाण्डेय पृथ्वीराज सिंह सहित तहसील अध्यक्षो के साथ बड़ी संख्या में मौजूद सदस्यों के आये तमाम प्रस्ताव और बर्तमान जिला अध्यक्ष की समय की ब्यस्तता सहित संगठन को लेकर आ रही कठिनाइयों पर गहन मंथन हुआ और अगले माह तक सभी तहसीलों का कोष खुलवाने के साथ पत्रकार कल्याण कोष स्थापित करने पर निर्णय लिया गया। संगठन की बैठकें हर तीसरे माह होना तय किया गया है। बैठक में मौजूद लोगों में राकेश मिश्रा अनिल कुमार श्रीवास्तव कपिलदेव वर्मा राम सुरेश सिंह बाबा राम कल्प पाण्डेय सुधीर कुमार मिश्र एड0 डीपी सिंह बकार अहमद केके सिंह शैलेन्द्र सिंह अफरोज खान मोहित यादव बब्बू पाण्डेय अनूप कुमार यादव अमित कुमार यादव तौ

🕔मोहम्मद फहीम

30-01-2022-


सोहावल  अयोध्या। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ इकाई अयोध्या की रविवार को हुई बैठक में जिला अध्यक्ष बदल कर नये जिला अध्यक्ष के रूप में जिला मुख्य महासचिव रहे...

Read Full Article
भाजपा प्रत्याशी डॉ अमित सिंह चौहान का हुआ भव्य स्वागत

भाजपा प्रत्याशी डॉ अमित सिंह चौहान का हुआ भव्य स्वागत473

👤30-01-2022-

सोहावल,अयोध्या
गोंडवा ग्राम सभा में भाजपा प्रत्याशी बीकापुर अमित सिंह चौहान का हुआ जोरदार स्वागत। प्रधान प्रतिनिधि अनुज मिश्र की अगुवाई में हुआ स्वागत।स्वागत करने वालों में सतीश तिवारी ,सोनू तिवारी, श्री चंद तिवारी, आदर्श तिवारी, अंकित पांडेय, बिंटू तिवारी, सतेंद्र तिवारी,विक्की तिवारी, रक्षा राम तिवारी,धर्मेंद्र तिवारी, हरिराम,दीपक,आशीष,अमरजीत,धीरेंद्र, हृदयलाल, रामेश्वर, राधिका, कल्ला,दिलीप, एवं सम्मानित ग्रामवासी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

30-01-2022-


सोहावल,अयोध्या
गोंडवा ग्राम सभा में भाजपा प्रत्याशी बीकापुर अमित सिंह चौहान का हुआ जोरदार स्वागत। प्रधान प्रतिनिधि अनुज मिश्र की अगुवाई में हुआ स्वागत।स्वागत...

Read Full Article
टीम भावना के साथ कार्य करें व्यय अनुवीक्षण टीमें: एस.टी.ओ.

टीम भावना के साथ कार्य करें व्यय अनुवीक्षण टीमें: एस.टी.ओ.220

👤30-01-2022-
बहराइच 30 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता तथा व्यय अनुवीक्षण का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु गठित फ्लाईंग स्क्वायड (एफ.एस.) टीमों का शनिवार को देरशाम विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति द्वारा टीमों को उनके कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों तथा जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के माध्यम से प्रभारी अधिकारी सहायक निदेशक मत्स्य प्रमोद कुमार द्वारा सी-विजिल ऐप के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण के दौरान ए.एस.पी. ग्रामीण व वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा टीमों को निर्देश दिये गये कि सभी सदस्य टीम भावना के साथ कार्य करते हुए व्यय अनुवीक्षण तथा आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने सभी टीमों को निर्देश दिया कि क्षेत्र के भ्रमण के दौरान लोगों से सम्पर्क स्थापित होने पर मोबाइल नम्बर एक दूसरे के साथ शेयर करें इससे भी व्यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त करने में आसानी होगी। एफ.एस. टीमों द्वारा जो भी कार्यवाही की जाय उसकी फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करायी जाये तथा बेहतर से बेहतर डाक्यूमेन्टेशन भी किया जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यवाही करते समय हमारे पास औचित्यपूर्ण ठोस प्रमाण अवश्य होना चाहिए। इसीलिए फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी को अनिवार्य किया गया है। एफ.एस. टीमों को निर्देश दिया कि जब भी किसी कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करायें तो उसका फोकस व्यय अनुवीक्षण पर होना चाहिए न की भीड़-भाड़ पर। उन्होंने कहा कि वीडियोंग्राफी इस प्रकार से करें कि व्यय अनुवीक्षण के दृष्टिगत उपयोग में लायी गयी सामग्री का विवरण स्पष्ट रहे। 
विधानसभा सामान्य निवार्चन-2022 में वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशियो द्वारा यदि आदर्श आचार संहिता की सीमाओं का उल्लंघन किया जाता है तो ऐसे मामलों में सी विजिल एप के माध्यम से त्वरित एवं तत्काल कार्रवाई की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार कराये गये सी विजिल एप को कोई भी व्यक्ति एन्ड्रायड मोबाइल प्ले स्टोर में जाकर लोड कर सकता है। डाउनलोड करते ही एप सक्रिय हो जायेगा और जीपीएस लोकेशन के ट्रेस होते ही उस जगह की नज़दीकी फ्लाइंग स्क्वायड टीम 15 मिनट के भीतर मौके पर पहुॅच कर अपेक्षित कार्यवाही करेगी। ऐसे सभी मामलों को हैण्डिल किये जाने के उद्देश्य से समस्त फ्लाइंग स्क्वायड टीम वाहनों को ग्राउण्ड पोजीशनिंग सिस्टम से लैस किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में क्रियाशील फ्लाइंग स्क्वायड टीमों में जो भी टीम शिकायतकर्ता द्वारा बतायी गयी लोकेशन से सबसे करीब होगी उसे मौके पर भेजा जायेगा। एक अनुमान के मुताबिक 15 से 20 मिनट के अन्दर फ्लाइंग स्क्वायड दल मौके पर पहुॅच कर कार्रवाई करेगा। इस सम्बन्ध में दी गयी व्यवस्था के तहत टीम लीडर को मौके से ही आयोग को यह भी बताना होगा कि शिकायत सही है या गलत। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी को एक ओटीपी प्राप्त होगी जिसे अपने मोबाइल पर डालकर ही टीम अधिकारी अपनी रिपोर्ट आयोग को प्रेषित कर सकेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान शराब बांटना, रूपये बांटना, साड़ी या वस्त्र बांटना, किसी के घर की दीवार पर बिना अनुमति के पोस्टर चिपकाना, अपने हक में मतदान के लिए किसी भी तरह का प्रलोभन या धमकी देना, प्रचार के दौरान आपत्ति जनक भाषण देना संज्ञीय अपराध कहलायेगा।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-01-2022-

बहराइच 30 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता तथा व्यय अनुवीक्षण का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु गठित फ्लाईंग स्क्वायड (एफ.एस.) टीमों का शनिवार...

Read Full Article
मौन धारण कर याद किये गये अमर सेनानी

मौन धारण कर याद किये गये अमर सेनानी 174

👤30-01-2022-
बहराइच 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति एवं सम्मान में कलेक्ट्रेट सभागार में 02 मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्या सहित कलेक्ट्रेट व कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-01-2022-

बहराइच 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति एवं सम्मान में कलेक्ट्रेट...

Read Full Article
डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने लिया नामांकन स्थलों का जायज़ा

डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने लिया नामांकन स्थलों का जायज़ा936

👤30-01-2022-

बहराइच 30 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मुख्य राजस्व अधिकारी अवघेश कुमार मिश्र व नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय के साथ नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कराये जाने वाले बैरीकेटिंग कार्य का जायज़ा लिया तथा नामांकन स्थलों, वीडियो अवलोकन टीम कक्ष, सी-विजिल, एमसीएमसी व शिकायत प्रकोष्ठ का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
उल्लेखनीय है कि जनपद में पंचम चरण के अन्तर्गत होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए जनपद में अवस्थित सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 01 फरवरी 2022 से प्रारम्भ हो जायेगी। नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करने से लेकर अभ्यर्थिता वापस लेने तक की कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार नामांकन स्थलों का निर्धारण कर दिया गया है। 
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) के लिए उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि न्यायालय विनियमित क्षेत्र, कलेक्ट्रेट, बहराइच नामांकन स्थल होगा। वि.नि.क्षेत्र 283-नानपारा के लिए उप जिलाधिकारी नानपारा रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि शिकायत प्रकोष्ठ, कलेक्ट्रेट, बहराइच नामांकन स्थल होगा। वि.नि.क्षेत्र 284-मटेरा के लिए उप जिलाधिकारी (न्यायिक) सदर, बहराइच रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी बहराइच नामांकन स्थल होगा।
इसी प्रकार वि.नि.क्षेत्र 285-महसी के लिए उप जिलाधिकारी महसी रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि न्यायालय अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, बहराइच नामांकन स्थल होगा। वि.नि.क्षेत्र 286-बहराइच के लिए उप जिलाधिकारी बहराइच रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि न्यायालय जिलाधिकारी, बहराइच नामांकन स्थल होगा। वि.नि.क्षेत्र 287-पयागपुर के लिए उप जिलाधिकारी पयागपुर रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट, बहराइच नामांकन स्थल होगा। वि.नि.क्षेत्र 288-कैसरगंज के लिए उप जिलाधिकारी कैसरगंज रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि न्यायालय अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), बहराइच नामांकन स्थल होगा।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-01-2022-


बहराइच 30 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र...

Read Full Article
बी डी ओ मोनिका पाठक ने गौशाला का किया निरीक्षण

बी डी ओ मोनिका पाठक ने गौशाला का किया निरीक्षण36

👤30-01-2022-
मवई अयोध्या खण्ड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक ने शनिवार को संडवा स्थित गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी ने ठण्ड से बचाव के लिये लगाये गए त्रिपाल,हरा चारा,साफ सफाई आदि के बारे में उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी रजनीश वर्मा से जानकारी हासिल की। इसके बाद खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम सैमसी,सैदपुर तथा बिहारा में स्थित गौशालाओं का निरीक्षण कर चारा भूसा तथा साफ सफाई के बारे में जानकारी ली।इस अवसर पर जे ई आशीष तिवारी, ग्राम प्रधान बिहारा बलवन्त सिंह,ग्राम प्रधान सैदपुर प्रतिनिधि दिनेश पाण्डेय,ग्राम प्रधान गंगा राम,भल्लू मियां,अवसाफ खाँ, राम केवल यादव सुएब खाँ आदि उपस्थित थे।

🕔tanveer ahmad

30-01-2022-

मवई अयोध्या खण्ड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक ने शनिवार को संडवा स्थित गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी ने ठण्ड से बचाव के लिये लगाये...

Read Full Article
मिल्कीपुर भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत

मिल्कीपुर भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत375

👤29-01-2022-


बारुन-अयोध्या।भाजपा द्वारा विधानसभा मिल्कीपुर का प्रत्याशी घोषित होने पर वर्तमान विधायक गोरखनाथ बाबा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बतौर प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रथम आगमन पर भाजपाइयों ने जगह-जगह स्वागत किया।मिल्कीपुर विधानसभा के उत्तरी छोर पर स्थित खिहारन गांव में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अजीत मौर्य की अगुवाई में स्थानीय विधायक का जोरदार स्वागत किया गया।स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्र,महेश ओझा, उदय सिंह,सुभाष जायसवाल,शैलेष जायसवाल,राजाराम साहू,साहबदीन रावत,रवीउल्लाह खान,गुलजार खान, खुशीराम मौर्य, इंद्रजीत रावत,काशीराम यादव,बिहारी वनराजा,सुल्तान अहमद,शब्बीर कुरैशी,रमेश मौर्य,संतोष गुप्ता,दुर्गापाल,रवि साहू,जगन्नाथ पाठक,सुरेश रैदास, ज्ञानचंद मौर्य,गुरुदीन रावत,सचिन जायसवाल,ग्राम प्रधान कर्मडांडा मुकेश पंडित,अनिल तिवारी,अर्जुन रावत समेत सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने विधायक को फूल माला पहनाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाया।

🕔tanveer ahmad

29-01-2022-



बारुन-अयोध्या।भाजपा द्वारा विधानसभा मिल्कीपुर का प्रत्याशी घोषित होने पर वर्तमान विधायक गोरखनाथ बाबा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बतौर प्रत्याशी...

Read Full Article
जरूरतमंद किसानों को बांटे कंबल

जरूरतमंद किसानों को बांटे कंबल225

👤29-01-2022-

मिल्कीपुर-अयोध्या।तहसील मिल्कीपुर के रायपट्टी गांव में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। नवभारतीय किसान संगठन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा व हल्का लेखपाल लालचंद ने पात्र एवं असहाय व्यक्तियों को भीषण ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किया। कंबल वितरण कार्यक्रम में नव भारतीय किसान संगठन के जिला उपाध्यक्ष रामानंद दुबे,प्रवक्ता राजन दुबे,संगठन मंत्री रामचंद्र मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष अमानीगंज मुरालीलाल,संतोष कुमार,अरुण कुमार,निर्मला देवी,अशोक कुमार,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चिंतामणि मिश्रा, जिला महासचिव अर्जुन मिश्रा जिला सचिव गुददुन, संगठन मंत्री सभा राज मौर्य,रामराज यादव,चंद्रराज मौर्य,देवी प्रसाद कनौजिया समेत कई लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

29-01-2022-


मिल्कीपुर-अयोध्या।तहसील मिल्कीपुर के रायपट्टी गांव में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। नवभारतीय किसान संगठन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा व हल्का...

Read Full Article
यू जन सभा के प्रदेश सचिव का हुआ स्वागत

यू जन सभा के प्रदेश सचिव का हुआ स्वागत571

👤29-01-2022-

सोहावल अयोध्या ।समाजबादी पार्टी के यू जनसभा के प्रदेश सचिव बनाये जाने के बाद एशात  खान का समारोह पूर्वक स्वागत समारोह लगातार जारी है। आज बीकापुर विधानसभा के धारपुर में युवा सपा नेता जनाब मोहम्मद असलम द्वारा तो जगनपुर में जनाब सन्नू खान और अयोध्या (फैजाबाद) में अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिला जिला अध्यक्ष लल्ला भाई के नेतृत्व में यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव ऐशात खान का स्वागत हुआ। इस मौके पर स्वागत से अभिभूत प्रदेश सचिव ने कहा कि आप लोगों द्वारा जो सम्मान दिया जा रहा है उसे व्याज सहित वापस किया जाएगा।आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि बर्तमान सरकार से उत्तर प्रदेश की जनता पूरी तरह ऊब चुकी है, आगामी चुनाव में सपा 300सीटों पर विजयश्री प्राप्त करेगी और माननीय अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे।इसअवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता सलीम खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राशिद जमील, यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दान बहादुर यादव दानू ,नईम खान, रईस खान, भोलू, मेहताब खान, आदि लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

29-01-2022-


सोहावल अयोध्या ।समाजबादी पार्टी के यू जनसभा के प्रदेश सचिव बनाये जाने के बाद एशात  खान का समारोह पूर्वक स्वागत समारोह लगातार जारी है। आज बीकापुर विधानसभा के धारपुर...

Read Full Article
शिविर में मानसिक रोगियों के अलावा अन्य रोगियों का हुआ इलाज

शिविर में मानसिक रोगियों के अलावा अन्य रोगियों का हुआ इलाज549

👤29-01-2022-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मानसिक रोगियों के साथ इलाज के लिए आए अन्य रोगियों का जांच करके इलाज किया गया  सोहावल समुदायिक अधीक्षक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को कैंप लगाकर इलाज कराने आए मानसिक रोगियों के साथ अन्य 83 मरीजों का जांच करा कर के इलाज कर उनको दवा वितरण की गई कैंप में  जिला मानसिक रोग विशेषज्ञ  डॉक्टरशिशिर वर्मा ने बताया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा नोडल अधिकारी के निर्देश पर मानसिक  के लिए कैंप का आयोजन  किया गया था कैंप में आए अन्य मरीजों का भी इलाज किया मानसिक रोग से ग्रस्त मरीजों के लक्षण जैसे नींद कम आना मन उदास रहना, मन में आत्महत्या का विचार आना लक्षण मुख्य लक्षण  हैं अगर ऐसी समस्या किसी को हो तो वह स्वास्थ्य केंद्र पर लगने वाले शिविर या जिला अस्पताल में मानसिक रोग इकाई  पर पहुँच कर निशुल्क इलाज करा सकते हैं।आने वाले समय में पुनः ऐसे शिविर आयोजित करके मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमार, डॉक्टर उमेश कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, फार्मासिस्ट कृपा शंकर उपाध्याय, डॉ अनिल सिंह डॉक्टर अंसार अली  सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

29-01-2022-


सोहावल अयोध्या ।सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मानसिक रोगियों के साथ इलाज के लिए आए अन्य रोगियों का जांच करके इलाज किया गया  सोहावल समुदायिक अधीक्षक स्वास्थ्य...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article