Back to homepage

Latest News

मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन

मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन555

👤24-01-2022-
अमेठी। राजर्षि रणंजय सिंह आसल देव महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र अमेठी के तत्वाधान में खेल मंत्रालय यूपी के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस  अवसर पर उप जिला अधिकारी अमेठी राकेश कुमार मौर्य एवं खादी ग्रामोद्योग के राकेश पांडे  एवं आर आर पी जी के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद पांडे, नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक डॉ आराधना राज  एवं कॉलेज की प्राचार्य डॉ संगीता सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह  उपस्थित रहे।   
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मतदाता जागरूकता के उपलक्ष में
गीत,डांस,नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुत किए गएl उत्कृष्ट योगदान करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया गयाl

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

24-01-2022-

अमेठी। राजर्षि रणंजय सिंह आसल देव महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र अमेठी के तत्वाधान में खेल मंत्रालय यूपी के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सांस्कृतिक...

Read Full Article
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने की राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने की राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक127

👤24-01-2022-

बहराइच 24 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय का सार विवरण तैयार करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित किये गये प्रारूप की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से प्रभारी (नोडल) अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल/वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बताया कि आयोग द्वारा निर्वाचन अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्ययों के सार विवरण एवं राजनैतिक दलों के निर्वाचन व्ययों के सार विवरण का संशोधित प्रारूप उपलब्ध कराया गया है। वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री प्रजापति ने बताया कि आयोग द्वारा निर्वाचन अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्ययों का सार विवरण के संशोधित प्रारूप में वर्चुअल कैम्पेन के लिए अनुसूची 11 एवं राजनैतिक दलों के निर्वाचन व्ययों का सार विवरण के संशोधित प्रारूप में वर्चुअल कैम्पेन के लिए अनुसूची 24ए एवं 24बी को जोड़ा गया है। वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री प्रजापति ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि आयोग की मंशानुरूप सार विवरण को सावधानी पूर्वक भरा जाय। इस अवसर पर भाजपा से श्रवण कुमार शुक्ला व साहब चरण पासवान, सपा से डॉ. विकास दीप वर्मा, बसपा से अजय कुमार गौतम व छोटे लाल गौतम, राष्ट्रवादी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से राजेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय लोकदल से आर.ए. सिद्दीकी व सईद अहमद सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद बिलाल

24-01-2022-


बहराइच 24 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय का सार विवरण तैयार करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित किये गये प्रारूप की...

Read Full Article
एशात खान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, व कमर राइन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नामित

एशात खान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, व कमर राइन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नामित116

👤24-01-2022-

सोहावल अयोध्या।  समाजबादी पार्टी लगातार अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा करने के लिए जी जान से जुटी है विधानसभा चुनाव को देखते हुए नौजवानों युवा कार्यकर्ताओं को तवज्जो देते हुए उन्हें कार्यकारणी व यूथ ब्रिगेड में स्थान दिया जा रहा है।अयोध्या जिले में नवयुवको का सम्मान बढ़ाते हुए एशात खान को समाजवादी पार्टी ने मुलायम यूथ ब्रिगेड का राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य नामित करते हुए सम्मानित किया तो कमर राइन को  समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य नामित किए जाने पर अयोध्या वासियो ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है अयोध्या के पूरा बाजार में  समाजबादी कार्यकर्ताओं ने बिल्हरी शरीफ के सज्जदा नसीन सैयद अब्दुल रब उर्फ चाँद बाबू की अगुवाई में फूल मालाओं से स्वागत करते हुए बर्तमान चुनाव में समाजबादी पार्टी को जिताने का संकल्प लिया।इस अवसर पर बोलते हुए नवनिर्वाचित सदस्य कमर राइन ने कहा कि बर्तमान सरकार की नीतियों से उत्तर प्रदेश की जनता पूरी तरह ऊब चुकी है आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता समाजवादी की सरकार बनाकर अखिलेश यादव कोमुख्यमंत्री बनाएगी।अपने स्वागत से अभिभूत एशात खान ने कहा कि जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दी गई है उसका निर्वहन करते हुए चुनाव में पूरी तरह से समाजवादी पार्टी को जिताने का काम करेंगे।इस अवसर पर हज़रत मौलाना मुफ्ती मुख्तारूल हसन साहब (फाज़िल-ए-बग़दाद) जामा मस्जिद टाटशाह के इमाम हज़रत मौलाना मुफ्ती शम्सुल क़मर अलीमी साहब , मक़बरा मस्जिद उमर के इमाम मौलाना गुलाम अली साहब, बाहारशाह मदरसे के प्रिंसिपल मौलाना सिराज साहब, जिन्नातों वाली मस्जिद के इमाम हज़रत मौलाना बशीर साहब, यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शोएब खान जी, , अल्पसंख्यक सभा के जिला महासचिव मोहम्मद अली जी, मोइनुद्दीन आजहरी साहब, सिराज अहमद साहब, व भारी संख्या में गणमान्य नागरिक व जनता मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

24-01-2022-


सोहावल अयोध्या।  समाजबादी पार्टी लगातार अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा करने के लिए जी जान से जुटी है विधानसभा चुनाव को देखते हुए नौजवानों युवा कार्यकर्ताओं...

Read Full Article
कैसरगंज मे अर्धसैनिक बलो के साथ गश्त करते प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक

कैसरगंज मे अर्धसैनिक बलो के साथ गश्त करते प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक 61

👤24-01-2022-

कैसरगंज (बहराइच)।कस्बा व क्षेत्र में शांति पूर्ण व भयमुक्त माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन ने रूट मार्च किया। कोतवाल श्रीधर पाठक के निर्देशन में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में स्वच्छ व निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल और केंद्रीय पैरामिलिट्री बल के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। यह फ्लैग मार्च थाना कैसरगंज से नगर पंचायत, कस्बा की सभी गलियों से लेकर ,हुजूरपुर रोड, रानीबाग, पीपल वाली गली, गल्ला मंडी सहित क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया।एसएचओ श्रीधर पाठक ने बताया कि  प्रशासन द्वारा हर बूथ पर विशेष नजर रखी जा रही है। तथा अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस दौरान एस आई राकेश सिंह, अजीत कुमार, सचिन मिश्रा आदि सहित सभी पुलिस कर्मी व पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के जवान भी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

24-01-2022-


कैसरगंज (बहराइच)।कस्बा व क्षेत्र में शांति पूर्ण व भयमुक्त माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन ने रूट...

Read Full Article
एसडीएम ने एडीओ पंचायत को बूथ पर वाल पेंटिंग कराने के निर्देश दिए

एसडीएम ने एडीओ पंचायत को बूथ पर वाल पेंटिंग कराने के निर्देश दिए776

👤24-01-2022-
मवई। विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।सोमवार को रुदौली के एसडीएम स्वप्निल यादव व सीओ सुरेंद्र कुमार तिवारी ने क्षेत्र के अति संवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया तथा तैयारियों की समीक्षा की।एसडीएम ने एडीओ को हर बूथ पर वाल पेंटिंग कराने के निर्देश दिए।
रुदौली विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को मतदान कराया जायेगा।अचार संहिता लागू हो चुकी हैं।प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने, किसी प्रकार की अशांति न फैल सके इसके लिए सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरु कर दी हैं।क्षेत्र के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित कर विशेष व्यवस्था करने की कार्यवाही शुरु हो चुकी है। सोमवार को एसडीएम स्वप्निल यादव एवं सीओ  सुरेंद्र कुमार तिवारी ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र के मवई,संडवा और नेवरा के बूथों का निरीक्षण किया।वही एडीओ पंचायत राजीव कुमार श्रीवास्तव को प्रत्येक बूथ पर वाल पेंटिंग कराने और हर जानकारी लिखवाने का निर्देश दिया।अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांतिपूर्ण मतदान करने, मतदान में हिस्सा जरुर लेने की अपील की।एसडीएम स्वप्निल यादव ने बताया कि निष्पक्ष और निर्भय मतदान करने के लिए हर बूथ पर ग्रामीणों के साथ बैठक की जा रही है और अधिकारियों के नम्बर ग्रामीणों को बताए जा रहे हैं ताकि किसी को मतदान करने में कोई समस्या न आने पाए।

🕔tanveer ahmad

24-01-2022-

मवई। विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।सोमवार को रुदौली के एसडीएम स्वप्निल यादव व सीओ सुरेंद्र कुमार तिवारी ने क्षेत्र के अति संवेदनशील...

Read Full Article
केडीसी सभागार में समारोहपूर्वक मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस

केडीसी सभागार में समारोहपूर्वक मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस854

👤24-01-2022-
बहराइच 24 जनवरी। जनपद में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह केडीसी सभागार में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, केडीसी के प्राचार्य डॉ. विनय सक्सेना व अन्य अधिकारियों के साथ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागतगीत, वन्देमातरम, देशभक्ति गीत तथा समूह गान एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि 1950 में स्थापित होने वाला उत्तर प्रदेश देश का हृदय स्थल है। उत्तर प्रदेश अपने अन्दर सांस्कृतिक विरासत को समेटे हुए है। भौगोलिक दृष्टि से भी प्रदेश अत्यन्त सुन्दर और मनोहारी है। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि गंगा, यमुना, सरयू जैसी कई जीवन दायनी नदियॉ, धार्मिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान अयोध्या, काशी, मथुरा व प्रयागराज जैसे अनेकों तीर्थ स्थान भी उत्तर प्रदेश के ऑगन में हैं, जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। डीएम डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई देते हुए समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं, कवियों एवं शायरों सहित सभी उपस्थित का घन्यवाद ज्ञापित किया। 
डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि यद्यपि अभी कोरोना का संक्रमण गया नहीं है और वर्तमान में वायरस का फैलाव अधिक है परन्तु घबड़ाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि संयम की आवश्यकता है। डॉ. चन्द्र ने सभी लोगों से अपील की कि अनावश्यक रूप से घर से ज्यादा बाहर न निकले, कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, अनिवार्य रूप से मास्क पहने तथा भीड-भाड़ वाले एरिया में न जाये। डीएम डॉ. चन्द्र ने लोगों से यह भी अपील की कि 27 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा टीकाकरण अवश्य कराएं। समारोह को मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों व वक्ताओं द्वारा भी सम्बोधित किया गया। 
समारोह के दौरान रश्मि प्रभाकर, प्रतिभा मिश्रा, अमर सिंह, देशराज सिंह, योगेन्द्र योगी, डॉ. अशोक पाण्डेय गुलशन, रईस सिद्दीकी सहित अन्य कवियो एवं शायरों द्वारा काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गईं। जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय यादवपुर की कक्षा 07 की छात्रा काजल मौर्या द्वारा ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा ऑख में भर लो पानी’’ देशभक्ति गीत पर एकल नृत्य तथा छात्राओ के समूह द्वारा संस्कृति में गीत प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा जसबीर सिंह जस्सी, शिवम सहित अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत गीत, नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। समारोह के दौरान मंच के सम्मुख उकेरी गई सतरंगी रंगोली सबके आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर सुभाष सिंह धामी, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, अधि.अभि. विद्युत मुकेश बाबू, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, डीपीओ जी.डी. यादव, बीएसए अजय कुमार, पीओ डूडा संजय कुमार सिंह, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद बिलाल

24-01-2022-

बहराइच 24 जनवरी। जनपद में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह केडीसी सभागार में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मुख्य...

Read Full Article
पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने किया रूट मार्च

पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने किया रूट मार्च144

👤24-01-2022-

मवई अयोध्या  सैदपुर चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार यादव तथा एस एस आई राम चेत यादव के नेतृत्व में विधान सभा चुनाव को सकुशल व शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिये मवई पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने रूट मार्च निकाल कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।सैदपुर से शुरू हुआ रूट मार्च बिहारा,कसारी,सुनबा,लोहटी,अमराई गांव,बाकरपुर में रूट मार्च कर जनता से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। चौकी इंचार्ज तथा एस एस आई ने रूट मार्च के दौरान लोगों से मुलाकात के दौरान उनकी समस्याएं जानी।लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है।परेशानी होने पर उनको सूचना दें।समस्या का समाधान किया जायेगा।वरिष्ठ उप निरीक्षक आर सी यादव ने आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिये लोगों से कहा। विधान सभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्वक सम्पन्न करना पुलिस की प्राथमिकता है।

🕔tanveer ahmad

24-01-2022-


मवई अयोध्या  सैदपुर चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार यादव तथा एस एस आई राम चेत यादव के नेतृत्व में विधान सभा चुनाव को सकुशल व शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिये मवई पुलिस...

Read Full Article
विधानसभा निर्वाचन के लिए नामांकन स्थल निर्धारित

विधानसभा निर्वाचन के लिए नामांकन स्थल निर्धारित130

👤24-01-2022-

बहराइच 24 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत जनपद में अवस्थित सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करने से लेकर अभ्यर्थिता वापस लेने तक की कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार नामांकन स्थलों का निर्धारण कर दिया गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा जाारी आदेश के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) के लिए उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि न्यायालय विनियमित क्षेत्र, कलेक्ट्रेट, बहराइच नामांकन स्थल होगा। वि.नि.क्षेत्र 283-नानपारा के लिए उप जिलाधिकारी नानपारा रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि शिकायत प्रकोष्ठ, कलेक्ट्रेट, बहराइच नामांकन स्थल होगा। वि.नि.क्षेत्र 284-मटेरा के लिए उप जिलाधिकारी (न्यायिक) सदर, बहराइच रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी बहराइच नामांकन स्थल होगा।
इसी प्रकार वि.नि.क्षेत्र 285-महसी के लिए उप जिलाधिकारी महसी रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि न्यायालय अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, बहराइच नामांकन स्थल होगा। वि.नि.क्षेत्र 286-बहराइच के लिए उप जिलाधिकारी बहराइच रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि न्यायालय जिलाधिकारी, बहराइच नामांकन स्थल होगा। वि.नि.क्षेत्र 287-पयागपुर के लिए उप जिलाधिकारी पयागपुर रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट, बहराइच नामांकन स्थल होगा। वि.नि.क्षेत्र 288-कैसरगंज के लिए उप जिलाधिकारी कैसरगंज रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जबकि न्यायालय अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), बहराइच नामांकन स्थल होगा।

🕔मोहम्मद बिलाल

24-01-2022-


बहराइच 24 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत जनपद में अवस्थित सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करने से लेकर अभ्यर्थिता वापस...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर याद किये गये अमर सेनानी डीएम, एसएसपी, सीडीओ व अन्य अधिकारियों ने त्रिमूति स्थल पर अर्पित किये पुष्प

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर याद किये गये अमर सेनानी डीएम, एसएसपी, सीडीओ व अन्य अधिकारियों ने त्रिमूति स्थल पर अर्पित किये पुष्प541

👤24-01-2022-

बहराइच 24 जनवरी। ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ एवं ‘‘चौरी-चौरा शताब्दी समारोह’’ की थीम अन्तर्गत जनपद में हर्षोल्लास के साथ उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सेनानी भवन परिसर में स्थापित त्रिमूर्ति स्थल पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी व अन्य अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर अमर सेनानियों के सम्मान में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने तमाम ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों का स्मरण करते हुए कहा कि सेनानियों के बलिदान व त्याग फल है कि हम आज स्वतन्त्र देश के नागरिक है और बड़े गर्व और सम्मान के साथ आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। डीएम डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कामना की कि जनपद, प्रदेश व देश निरन्तर विकास के पथ पर बढ़ता रहे।

🕔 मोहम्मद बिलाल

24-01-2022-


बहराइच 24 जनवरी। ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ एवं ‘‘चौरी-चौरा शताब्दी समारोह’’ की थीम अन्तर्गत जनपद में हर्षोल्लास के साथ उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया। कलेक्ट्रेट...

Read Full Article
शत-प्रतिशत मतदान जागरूकता हेतु मोटरसाइकिल रैली एवं नुक्कड़ सभाओं का हुआ आयोजन

शत-प्रतिशत मतदान जागरूकता हेतु मोटरसाइकिल रैली एवं नुक्कड़ सभाओं का हुआ आयोजन975

👤22-01-2022-

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद अमेठी में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने, मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए समस्त मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने हेतु  सतत रूप से प्रयासरत  प्रमुख कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत जनपद मुख्यालय अमेठी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अरविंद पाठक के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली एवं नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करके मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक करने का कार्य किया गया। उक्त मोटरसाइकिल रैली एवं नुक्कड़ सभाओं में शिक्षकों एवं आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया एवं सहयोग प्रदान किया। उक्त अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त शिक्षकों अधिकारियों/कर्मचारियों एवं नागरिकों से  शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूर्ण करने मे सहयोग करने हेतु अपील किया। समस्त साथियों से विनम्र निवेदन है कि कृपया सतत मतदान जागरूकता हेतु आप समस्त स्वीप अमेठी के फेसबुक व टि्वटर लिंक से जुड़े साथ ही साथ समस्त साथियों तक अधिक से अधिक शेयर  करें।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

22-01-2022-


अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद अमेठी में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article