Back to homepage

Latest News

लालगंज सीओ व लालगंज प्रभारी निरीक्षक के अगुवाई में आईटीबीपी के जवानों संग किया पैदल मार्च

लालगंज सीओ व लालगंज प्रभारी निरीक्षक के अगुवाई में आईटीबीपी के जवानों संग किया पैदल मार्च13

👤16-01-2022-

लालगंज(रायबरेली) उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव इन दिनों सर गर्मियों पर है। वही अचार संहिता लगने के बाद  प्रशासन ने चुनाव को  शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन पर विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण मतदान के लिए सिओ लालगंज व कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह तथा आईटीबीपी के जवानों ने पैदल मार्च कर अपराधिक तत्वों को शांति व्यवस्था से रहने के लिए सचेत किया। रविवार को लालगंज प्रभारी निरीक्षक ने ऐहार, कुडवल, में आदि गांवों में पैदल मार्च कर निष्पक्ष निर्भीक होकर मतदान करने के लिए गांव वासियों को आश्वस्त किया तथा हिस्ट्रीशीटरो के घर जाकर शांतिपूर्ण ढंग से रहने के निर्देश दिए। लालगंज सीओ महिपाल पाठक ने बताया है कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करवाना हमारा नैतिक कर्तव्य है। जिसके लिए पैदल फ्लैग मार्च किया गया।

🕔बलवंत कुमार

16-01-2022-


लालगंज(रायबरेली) उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव इन दिनों सर गर्मियों पर है। वही अचार संहिता लगने के बाद  प्रशासन ने चुनाव को  शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए कमर...

Read Full Article
चोरी की घटना का अनावरण एक अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की घटना का अनावरण एक अभियुक्त गिरफ्तार834

👤16-01-2022-
रायबरेलीबलवंत कुमार
महाराजगंज रायबरेली। स्थानीय थाना क्षेत्र पुलिस टीम को बीते दिवस उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाना क्षेत्र के मुखबिर की सूचना पर  पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त सुनील कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल यादव निवासी पुरे जाखमई थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को एक अवैध तमंचा दो अवैध जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जामा तलाशी लेने पर  1 जोड़ी पायल, 4 अवैध बिछिया, एक मंगलसूत्र मयलाकेट, 1अवैध तमंचा, दो अवैध जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध 3/25 शास्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम, उप निरीक्षक संतोष कुमार, मुख्य आरक्षी नरेंद्र यादव, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।।

🕔बलवंत कुमार

16-01-2022-

रायबरेलीबलवंत कुमार
महाराजगंज रायबरेली। स्थानीय थाना क्षेत्र पुलिस टीम को बीते दिवस उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाना क्षेत्र के मुखबिर की सूचना पर  पुलिस द्वारा...

Read Full Article
नोडल अधिकारी ने बछरावां कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण

नोडल अधिकारी ने बछरावां कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण498

👤14-01-2022-
प्रदेश की विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास/जनपद नोडल अधिकारी श्रीमती सुजाता शर्मा ने अपने दूसरे दिन जनपद भ्रमण के दौरान बछरावां के कान्हा गौशाला एवं बछरावां स्थित इंटर कॉलेज व जीपीआरपी इंटर कॉलेज कुर्री सुदौली में आयोजित कैंप में 15-18 वर्ष व 18 प्लस सहित लोगों को किये जाने रहे वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने आशा बहुओं व एमओआईसी से टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी ली। एमओआईसी द्वारा बताया गया कि सम्पूर्ण गांव में 1500 लोगों को वैक्सीनेशन के टीकाकरण नही किया गया है। जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने क्षेत्रीय लेखपाल, एमओआईसी व आशा बहुओं सहित निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि 24 घण्टों में शेष बचे व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराकर अवगत कराया जाए। नोडल अधिकारी ने कालेज में हो रहे 15-18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन टीकाकरण के संबंध में जानकारी लेने पर प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि कॉलेज बन्द होने के कारण बच्चे कम आये है। जिसमें आज कुल 22 बच्चों का टीकाकरण किया गया है। बछरावां इण्टर कालेज में कुल 137 व्यक्तियों का टीकाकरण जिसमें 14 लोगों को बूस्टर डोज किया गया।
इसके उपरांत नोडल अधिकारी सुजाता शर्मा ने बछरावां के कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 गजेन्द्र प्रताप सिंह से आश्रित पशुओं के बारे में जानकारी ली गई उनके द्वारा बताया गया कि कुल 310 पशु गौशाला में है। नोडल अधिकारी ने बछरावां कान्हा गौशाला पर व्यवस्था ठीक पाई गई, सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए, गायों को ठंड से बचाव हेतु चाराओं को त्रिपाल लगाये गये थे। गौशाला पर पर्याप्त मात्रा में भूसा की उपलब्धता पाई गई। नोडल अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व संबंधित ग्राम प्रधान को गोबर के बदले किसानों से हरा चारा लेने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने खाली पड़ी भूमि पर गोवंशों के लिए हरा चारा बोने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारियों को गो आश्रय स्थलों पर मौजूद गायों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने को कहा साथ ही गोवंशों के संरक्षण में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर कार्यवाही के भी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चैरसिया, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपजिलाधिकारी, सूचना के प्रचार सहायक बड़े लाल यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

🕔बलवंत कुमार

14-01-2022-

प्रदेश की विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास/जनपद नोडल अधिकारी श्रीमती सुजाता शर्मा ने अपने दूसरे दिन जनपद भ्रमण के दौरान बछरावां के कान्हा गौशाला एवं बछरावां...

Read Full Article
निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित

निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित624

👤14-01-2022-

बहराइच 14 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट भवन में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर दी गयी है। कन्ट्रोल रूम का हेल्पलाइन नम्बर दूरभाष नम्बर 05252-236820 व 05252-236821 है। निर्वाचन कन्ट्रोल रूम के प्रभारी का मो.नं. 9082905479 है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. चन्द्र ने बताया कि निर्वाचन अवधि के दौरान स्थापित कन्ट्रोल रूम राउण्ड-द-क्लाक (चौबिसो घण्टे) कार्य करेगा।

🕔मोहम्मद बिलाल

14-01-2022-


बहराइच 14 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट...

Read Full Article
23 फरवरी को मतदाता मतदान करना न भूले, जनपद में शत प्रतिशत मतदान कर रिकार्ड बनवाने में करे सहयोग: डीएम-एसपी

23 फरवरी को मतदाता मतदान करना न भूले, जनपद में शत प्रतिशत मतदान कर रिकार्ड बनवाने में करे सहयोग: डीएम-एसपी81

👤14-01-2022-
जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व सकुशल, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लो कुमार ने मोती लाल नेहरू स्टेडिम में महिला टोली उन्मुखीकरण कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।  डीएम व एसपी ने अपने सम्बोधन में समस्त विधान सभाओं की महिला टोली से विशेष रूप से महिलाओ/ पुरूषों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आगे आने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनपद रायबरेली में 70 से 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान करने के लिए अपने-अपने क्षेंत्रों के लोगों को सजग एवं जागरूक बनायें तथा लोगों को कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए लोगों को कोरोना प्रोटोकाल व प्रथम एवं द्वितीय डोज अवश्य लगवाने के लिए भी प्रेरित करें। जिससे जनपद में कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समस्त विधान सभाओं की गठित महिला टोली को कहा कि  जनपद में मतदान चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान किया जाना नियत है। मतदाता जागरूक होकर शत प्रतिशत मतदान करें। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जिन लोगों का मतदान पहचान पत्र नही बना है व लोग अपने क्षेत्रों के बीएलओं से सम्पर्क करके निर्धारित तिथि तक फार्म 06 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा लें। जिलाधिकारी ने महिला टोली की महिलाओं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता शपथ भी दिलाई। जिलाधिकारी ने महिला टोली में शामिल महिलाओं के बच्चों को चाॅकलेट व बिस्कुट भी वितरित किया।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने में महिला टोलियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, वह अपनी भूमिका का निर्वहन करें। अपने-अपने क्षेत्रों मे महिला टोलियों द्वारा 70 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने वाली टीमों को जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूपये में 5100 व द्वितीय 3100 तथा तृतीय पुरस्कार 2100 रूपये के साथ ही सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा विधान सभा स्तर पर भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने वाली महिला टोली को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3100, द्वितीय 2100 व तृतीय पुरस्कार 1100 रूपये व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रत्येक महिला टोली को 20 बूथ दिये गये है। टोली में 20 महिलाए शामिल की गई है जो संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ायी जा सकती है। जनपद में 120 महिला टोलियों का गठन किया गया है। जिसके द्वारा विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी महिला टोली नायक सभी बूथों पर एक महिला को आइकन के रूप में नामित करे जिनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा।
आयोजित महिला टोली उन्मुखीकरण कार्यशाला को अपर जिलाधिकारी (प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, सीओं सीटी वंदना सिंह एवं मजिस्ट्रेट कीर्ति सिंह ने महिला टोली को जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरान्त मकर संक्रान्ति के अवसर पर युवा मतदाताओं को बीच पतंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव आदि अधिकारियों द्वारा पतंग उड़ाकर किया गया। आयोजित कार्यक्रम का संचालन एस0एस0 पाण्डेय द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में महिला टोली की महिलाओं द्वारा अपने-अपने विचार भी साझा किये। इस अवसर पर जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा स्वीप से सम्बन्धित आकर्षक रंगोली भी बनाई गई।
इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी डा0 वैभव त्रिपाठी, प्रभारी डीआईओएस रतनेश श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ाधिकारी शवेन्द्र सिंह चैहान, डा0 रजेश यादव, अजय सिंह चंदेल, एडीआईओं इंजश सिंह, मो0 राशिद, तिरथ राज एवं शैलेश तिवारी जिला मिशन प्रबन्धक सहित जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी लोग उपस्थित रहे।

🕔बलवंत कुमार

14-01-2022-

जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व सकुशल, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस...

Read Full Article
मतदान में बाधा डालने वाले शरारती तत्वों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई: डीएम व एसएसपी

मतदान में बाधा डालने वाले शरारती तत्वों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई: डीएम व एसएसपी708

👤14-01-2022-
बहराइच 14 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल व पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह के साथ 08 बूथों वाले मतदान केन्द्र जय जवान-जय किसान इण्टर कालेज का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके उपरान्त डीएम व एसएसपी ने फातिमा गर्ल्स इण्टर कालेज में जाकर छात्राओं से टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की और बेटियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दौरान शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने, भयमुक्त होकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने, मतदान के एवज़ में किसी प्रकार के लालच व प्रलोभन में न आने तथा सभी लक्षित वर्ग को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से डीएम व एसएसपी ने अन्य अधिकारियों, एसएसबी व पुलिस जवानों के साथ रूट मार्च भी किया। रूटमार्च के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने ध्वनि विस्तारक यन्त्र से इस बात का ऐलान किया किया मतदाताओं को डराने-धमकाने, प्रलोभन, शराब, पैसे का लालच देकर निर्वाचन की शुचिता को प्रभावित करने तथा निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा डालने वालों से जिला प्रशासन पूरी सख्ती के साथ निपटेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देश पर विभिन्न स्तरों पर निगरानी दलों का गठन किया गया है जो ऐसे लोगों पर सतर्क दृष्टि रखेंगे। डीएम डॉ. चन्द्र ने लोगों से अपील की कि भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोकतन्त्र के महापर्व निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। यदि कोई व्यक्ति निष्पक्ष मतदान में बाधा उत्पन्न करता है उसकी शिकायत जिला प्रशासन से करें, ऐसे लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। रूटमार्च के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने लोगों विशेषकर 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों से टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि किशोर-किशोरियों के टीकाकरण के लिए शिविर लगायें। इससे पूर्व डीएम व एसएसपी ने थाना कैसरगंज का निरीक्षण कर विण्धानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम व एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को बूस्टर डोज़ के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियो तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी सम्पर्क में आने वाले लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।

🕔मोहम्मद बिलाल

14-01-2022-

बहराइच 14 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश...

Read Full Article
टीकाकरण कार्य का जायज़ा लेने सीएचसी कैसरगंज व फखरपुर पहुॅचे डीएम व एसएसपी

टीकाकरण कार्य का जायज़ा लेने सीएचसी कैसरगंज व फखरपुर पहुॅचे डीएम व एसएसपी140

👤14-01-2022-

बहराइच 14 जनवरी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज का निरीक्षण कर सभी नक्षित वर्ग के कोविड टीकाकरण कार्य की समीक्षा करने पर पाया गया कि प्रथम डोज़ में राष्ट्रीय औसत से अधिक 95.7 प्रतिशत एवं राज्य औसत से अधिक द्वितीय डोज़ 72.2 प्रतिशत की उपलब्धि पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आहवान किया टीकाकरण में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने का प्रयास करें तथा जो ग्राम पंचायत शत-प्रतिशत आच्छादित हो जायें वहॉ पर इस आशय का सूचना पट्ट स्थापित किया जाय कि यह ग्राम पंचायत ने शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण कार्य का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया कि आमजन व छात्र-छात्राओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित करे साथ ही तीसरी लहर के दृष्टिगत सुरक्षात्मक प्रोटोकाल, मास्क वीविंग, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु लोगों को जागरूक किया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने एम.ओ.आई.सी. डॉ. एन.के. सिंह को निर्देश दिया कि आक्सीजन प्लान्ट को क्रियाशील रखा जाय। इसस पूर्व जिलाधिकारी व एसएसपी ने सी.एच.सी. फखरपुर का निरीक्षण कर टीकाकरण कार्य का जायज़ा लिया तथा सी.एच.सी. अन्तर्गत समस्या ग्राम पंचायतों का शतप्रतिशत टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिये।

🕔मोहम्मद बिलाल

14-01-2022-


बहराइच 14 जनवरी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज का निरीक्षण कर सभी नक्षित वर्ग...

Read Full Article
1090 हेल्पलाइन नंबर भी होगा बेअसर, 15 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुई सरेनी  दुष्कर्म पीड़िता की रिपोर्ट

1090 हेल्पलाइन नंबर भी होगा बेअसर, 15 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुई सरेनी दुष्कर्म पीड़िता की रिपोर्ट888

👤14-01-2022-

उत्तर प्रदेश। रायबरेली जिले के सरेनी क्षेत्र में 1 जनवरी 2022 को पड़ोस के युवक पर दुष्कर्म के आरोप लगाने वाली महिला की रिपोर्ट आज 15 दिन बाद भी नहीं दर्ज की गई। जबकि उसने इसकी शिकायत 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर पर भी दर्ज कराई । जहां उसे थाने का नंबर दिया गया और शिकायत दर्ज कराने को कहा गया है । जबकि महिला 1090 नंबर पर यह बताती हुई सुनाई दे रही है कि थाने पर उसकी शिकायत ना दर्ज करके उसका मोबाइल तक छीनने और सारे नंबर वीडियो फोटो डिलीट कर दिया गया है । जिस पर जिससे एक बार फिर नया नंबर देकर शिकायत दर्ज कराने को कहा गया है । दूसरी ओर माननीय सुप्रीम कोर्ट मा0 हाई कोर्ट ने साफ निर्देश दे रखे है । रेप पीड़िता की अकेली गवाही सजा का पर्याप्त आधार है ।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि दुष्कर्म के मामले में पीड़िता की अकेली गवाही ही सजा देने का पर्याप्त है। पीड़िता के बयान की अन्य सुसंगत साक्ष्यों से समानता होना भी जरूरी नहीं है। जब तक कि ऐसा करना बेहद जरूरी न हो। वही बताते चलें कि इस मामले में थाने की पुलिस ने शिकायत मिलने पर महिला के घर पहुंची थी और उसके वस्त्र और आभूषण भी जांच के नाम पर ले गई थी। परंतु आज 15 दिन बाद भी ना तो उस जांच का कोई पता चला और ना ही महिला की रिपोर्ट दर्ज की गई । पुलिस लगातार इस मामले को झूठा बता रही है । जबकि महिला का कहना है कि यदि पुलिस जांच में मामले को झूठा पाती है, तो उसको खुद जेल भेज दे । लेकिन मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही तो थाने की पुलिस करें। महिला का कहना है कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय मामले में सुलह समझौता करने का दबाव डाल रही है।

🕔बलवंत कुमार

14-01-2022-


उत्तर प्रदेश। रायबरेली जिले के सरेनी क्षेत्र में 1 जनवरी 2022 को पड़ोस के युवक पर दुष्कर्म के आरोप लगाने वाली महिला की रिपोर्ट आज 15 दिन बाद भी नहीं दर्ज की गई। जबकि उसने...

Read Full Article
सपा ने चौपाल  के दौरान वितरित किये मास्क व कोविड से किया सावधान

सपा ने चौपाल के दौरान वितरित किये मास्क व कोविड से किया सावधान 618

👤14-01-2022-

कैसरगंज( बहराइच)कैसरगंज विधानसभा के ग्राम सभा विसैंधा व फतेहपुर में पूर्व विधायक रामतेज यादव ने चौपाल लगाकर समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों को बताया एवं गांव गांव जाकर जनसंपर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान  पूर्व विधायक श्री यादव ने लगभग 500 मास्क लोगों मे बाटा और कहा सभी लोग मास्क लगायें। उन्होने कहा कि  कोरोना की तीसरी लहर आ रही है जिससे खतरा बढ रहा है और अब कोरोना का नया वैरीअंट ओमीक्रोन भी आ गया है। जिससे खतरा बहुत बढ गया है।पूर्व विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब अखिलेश यादव  के साथ है अखिलेश यादव जी पिछड़े,अगडे दलित,मुसलमान,नौजवान व गरीब सब के नेता बन चुके हैं  सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी किसानों को मुफ्त सिंचाई दी जायेगी। उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल की जायेगी।इस अवसर पर मनीष यादव एडवोकेट, अखिलेश कुमार यादव, मन्नू यादव,मनोज यादव एडवोकेट, धर्मपाल यादव ,राजू यादव आदि र लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

14-01-2022-


कैसरगंज( बहराइच)कैसरगंज विधानसभा के ग्राम सभा विसैंधा व फतेहपुर में पूर्व विधायक रामतेज यादव ने चौपाल लगाकर समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों को बताया एवं गांव गांव...

Read Full Article
अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार479

👤14-01-2022-
खीरो रायबरेली।  खीरो पुलिस टीम  को आज उस समय एक सफलता लगी मुखबिर की सूचना मिलने के बाद उसके पास से एक अदद देशी तमंचा  एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़ा गया अभियुक्त अनीत पुत्र चंद्र करन निवासी ग्राम शिव पुरी का है।पुलिस ने उसे मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा दिया है।।

🕔बलवंत कुमार

14-01-2022-

खीरो रायबरेली।  खीरो पुलिस टीम  को आज उस समय एक सफलता लगी मुखबिर की सूचना मिलने के बाद उसके पास से एक अदद देशी तमंचा  एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़ा गया अभियुक्त अनीत...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article