Back to homepage

Latest News

आशा सम्मेलन में सम्मानित हुई आशा बहुए

आशा सम्मेलन में सम्मानित हुई आशा बहुए291

👤04-01-2022-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल ब्लाक स्तरीय आशा सम्मेलन सी एच सी सोहावल में मंगलवार को सम्पन्न हुआ जिसमें सरकार से जारी कोविड19 के दिशा निर्देशों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों सहित आशा वहुयो को प्रशिक्षित किया गया।सम्मान सम्मेलन के मुख्य अतिथि ने सबसे पहले मां स्वस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण करके कार्यक्रम की सुरुवात की।स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने अपने सम्बोधन में बताया कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए आशा वहुयो की जिम्मेदारी बढ़ गई है आप लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना व करवाना होगा। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव व स्वच्छता के बारे में में विशेष जानकारी दी गई।ग्रामीण अंचलों में चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा के बाद 3 आशा बहुयो को सम्मानित किया गया, इनमें चिर्रा मोहम्मद पुर की आशा देवी प्रथम, रौनाही की आशा मंजू गुप्ता दिव्तीय, तथा यही की आशा रीता देवी तृतीय स्थान पाकर पुरस्कृत की गई।  इस मौके पर सी एस सी अधीक्षक प्रदीप कुमार, वरिष्ठ फार्मासिस्ट कृपा शंकर उपाध्याय, आशा बहु संगीता चौहान, साधना सिंह, गीता वर्मा, पुष्पा सिंह शारदा सिंह, बिंधवासनी सिंह आदि आशा बहुए उपस्थित रही।

🕔मोहम्मद फहीम संवाददाता

04-01-2022-


सोहावल अयोध्या ।सोहावल ब्लाक स्तरीय आशा सम्मेलन सी एच सी सोहावल में मंगलवार को सम्पन्न हुआ जिसमें सरकार से जारी कोविड19 के दिशा निर्देशों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों...

Read Full Article
बदहाली के आंसू बहा रहा कनहा बेलाहनी संपर्क मार्ग,राहगीर को रही है परेशान

बदहाली के आंसू बहा रहा कनहा बेलाहनी संपर्क मार्ग,राहगीर को रही है परेशान554

👤04-01-2022-
ब्यूरो रायबरेली 
डलमऊ रायबरेली,केंद्र सरकार ने गांव के संपर्क मार्गो को मुख्य मार्गो से जोड़ने के लिए गांव की कच्ची सड़कों को पक्का करने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले लोगों को आवागमन में कोई दिक्कत ना हो लेकिन वही इस योजना को मुंह चिढ़ाते डलमऊ ब्लॉक की कन्हा बिलानी संपर्क मार्ग पूरी तरह से खराब पड़ी है जिस पर ना तो किसी मंत्री विधायक सांसद जनप्रतिनिधि और ना ही किसी विभागीय अधिकारी की नजर पड़ रही है जबकि सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का बजट जारी किए जाते हैं लेकिन फिर भी इस संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए विभाग द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया जाता इस संपर्क मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों वाह हल्के एवं भारी वाहनों का आवागमन लगा रहता है ग्रामीणों द्वारा इस संपर्क मार्ग की मरम्मतीकरण एवं नवीनीकरण के लिए मंत्री विधायक जनप्रतिनिधियों से लेकर विभाग के उच्चाधिकारियों के दरवाजे खटखटा कर सड़क बनवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया ऐसा लगता है सभी आंखों में पट्टी एवं कान में उंगली डालकर बैठे हैं सरकार द्वारा सड़कों की मरम्मत के लिए जारी बजट सिर्फ फाइलों में ही दिखाई पड़ता है प्रदेश की सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा तू करती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रहा है कनहा बेलाहनी संपर्क मार्ग की दुर्दशा ऐसी है की मार्ग में केवल गड्ढे ही गड्ढे दिखाई पढ़ते हैं ऐसे में राहगीरों को जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है आपातकालीन एवं रात्रि में चलने वाले राहगीरों के लिए यह मार्ग मौत के कुआं की तरह है इसी मार्ग से प्रतिदिन स्कूल कॉलेज के लिए जाने वाले बच्चों का आवागमन रहता है वह घर से साफ-सुथरे बनकर तो निकलते हैं लेकिन मुख्य मार्ग तक पहुंचने से पहले ही वह धूल मिट्टी से लद जाते हैं निर्माण विभाग की लापरवाही की वजह से ग्रामीणों को यह दुर्दिन देखने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ऐसा लगता है विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है समाजसेवी सोनू यादव ने बताया कि विगत कई वर्षों से हम सभी ग्रामीण वासी इस समस्या से जूझ रहे हैं कई बार सड़क की हालत से लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया सभी ने आश्वासन तो दीया लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो पाया लोकसभा चुनाव के दरमियान समाजसेवी सोनू यादव की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं की तख्तियां लेकर एवं नारेबाजी कर चुनाव का बहिष्कार किया उच्चाधिकारियों तक के बाद पहुंची तो वह आनन-फानन में गांव पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराया और आश्वासन देकर चले गए लेकिन फिर भी आज तक रोड का निर्माण नहीं किया जा सका

🕔 बलवंत कुमार

04-01-2022-

ब्यूरो रायबरेली 
डलमऊ रायबरेली,केंद्र सरकार ने गांव के संपर्क मार्गो को मुख्य मार्गो से जोड़ने के लिए गांव की कच्ची सड़कों को पक्का करने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण...

Read Full Article
अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों को समाप्त करने 86 दिन चलेगा विशेष प्रवर्तन अभियान: वैभव श्रीवास्तव

अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों को समाप्त करने 86 दिन चलेगा विशेष प्रवर्तन अभियान: वैभव श्रीवास्तव467

👤04-01-2022-

रायबरेली  जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अपर मुख्य सचिव निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त एसडीएम, सीओ एवं आबकारी की संयुक्त टीम को निर्देश दिये है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्करी तथा अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न उल्लिखित बिंदुओं का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने की अपेक्षा करते हुए सघन एवं आकस्मिक जांच हेतु 86 दिवस का विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा है कि 05 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर अवैध मदिरा के परिवहन, निर्माण एवं बिक्री पर अंकुश लगाते हेतु समस्त तहसीलवार 6 टीमो का गठन किया गया है। आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्य किया जाना है। जिसमें समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी, पुलिस उपधीक्षक एवं आबकारी निरीक्षक नियुक्त किये गये है।

🕔बलवंत कुमार

04-01-2022-


रायबरेली  जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अपर मुख्य सचिव निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त एसडीएम, सीओ एवं आबकारी की संयुक्त टीम...

Read Full Article
सबका-साथ सबका-विकास सबका-विश्वास व सबका सम्मान सूत्र को लेकर लाभ परक योजनाओं से लाभान्वित करने का कर रही है कार्य: स्वामी प्रसाद मौर्य

सबका-साथ सबका-विकास सबका-विश्वास व सबका सम्मान सूत्र को लेकर लाभ परक योजनाओं से लाभान्वित करने का कर रही है कार्य: स्वामी प्रसाद मौर्य922

👤04-01-2022-
रायबरेली प्रदेश के श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनपद के ब्लाक दीनशाह गौरा के रामलीला मैदान गौरा हरदो एवं ब्लाक रोहनियां की ग्राम कमालपुर के निकट उमरन बाजार स्थित सरदार पटेल पार्क में मिशन शक्ति के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड एवं श्रम विभाग उ0प्र0 द्वारा निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण, मिशन शक्ति एवं कोरोना योद्धा सम्मान समारोह एवं पंजीकृत श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को साइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया। दीनशाहगौरा कार्यक्रम में श्रम, सेवायोजना एवं समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना के 10 लाभार्थियों श्रमिकों को 20,000,00 धनराशि, शिशु मातृत्व एवं बालिका मदद योजना के 145 लाभार्थियों को 57,90,454 धनराशि, कन्या विवाह योजना के 99 लाभार्थियों को 54,45,000, अत्येष्टि सहायता योजना के 10 लाभार्थियों को 2,50,000 तथा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को 600 साईकिलों की लागत 24,000,00 तथा 600 छात्रवृत्ति 81,000,00 की धनराशि इसी प्रकार कुल पात्र 1 हजार 464 श्रमिकों/लाभार्थियों को 2 करोड़ 39 लाख 85 हजार 454 रूपये की योजनाओं के स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र सहित साईकिल आदि वितरित किया।
श्रम, सेवायोजना एवं समन्वय मंत्री ने इसी प्रकार ब्लाक रोहनियां की ग्राम कमालपुर के निकट उमरन बाजार स्थित सरदार पटेल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना के 8 लाभार्थियों श्रमिकों को 16,000,00 धनराशि, शिशु मातृत्व एवं बालिका मदद योजना के 99 लाभार्थियों को 45,04,750 धनराशि, कन्या विवाह योजना के 100 लाभार्थियों को 55,000,00 अत्येष्टि सहायता योजना के 8 लाभार्थियों को 2,000,00 तथा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को 650 साईकिलों की लागत 26,000,00 तथा 650 छात्रवृत्ति 8,70,000 की धनराशि इसी प्रकार कुल पात्र 1 हजार 515 श्रमिकों/लाभार्थियों को 1 करोड़ 52 लाख 74 हजार 750 रूपये की योजनाओं के स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र सहित साईकिल आदि वितरित कर श्रमिकों व लाभार्थियों के चहरों पर खुशिया जाहिर हुई।
श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि श्रमिकों के हितार्थ प्रदेश सरकार द्वारा शिशु हितलाभ योजना, मातृत्व हितलाभ योजना, बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना, चिकित्सा सहायता योजना, आवास सहायता योजना आदि योजनाएं श्रमिकों के हित के लिए चलाई जा रही है। जिसका श्रमिक लाभ ले रहे है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्रमिकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ श्रमिक को मिले। श्रमिकों के हित की लाभ परक योजनाएं सरकार शीर्ष प्राथमिकताओं में से है। सरकार की मंशा है कि अन्तिम छोर तक बैठे पात्र गरीब व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार की लाभ परक योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक दे ताकि व लाभ लेने से वंचित न रह सके। सरकार द्वारा गांव-गांव शहर-शहर साफ-सफाई, स्वच्छता सिचाई की व्यवस्था हर घर को बिजली मुफ्त कनेक्शन आदि योजनाओं से लोगों को लाभान्वित कराया जा रहा है तथा श्रमिको सहित आमजनमानस के लिए अच्छे दिन है। देश व प्रदेश का चर्तुद्धिक विकास हुआ है। संगठित एवं असंगठित दोनों क्षेत्रों के श्रमिको की रोजी-रोटी की सुरक्षा, उनकी आय बढ़ाने, उनकी स्वास्थ्य सुविधा और उनके मान-सम्मान पर सरकार ने विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास व सबका सम्मान के सूत्र पर चल रही है। इससे श्रमिकों सहित आमजनमानस के चेहरे पर चमक आने के साथ उनकी खुशहाली बढ़ रही है।
प्रदेश के श्रम, सेवायोजना एवं समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रम विभाग की उपलब्धियों व योजनाओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि सरकार श्रमिकों के हित के लिए पूरी तरह से दृढसंकल्पित है। सरकार की मंशा है कि श्रमिकों के बच्चों भी डाक्टर, इंजीनियर, आईएएस, डीएम, एसडीएम आदि बन सके इसके लिए बच्चें के पैदा होने के साथ ही उसके युवा अवस्था तक पढ़ाई लिखाई का खर्च सरकार द्वारा वहन किये जाने की कई योजनाएं चलाई जा रही है। असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना उ0प्र0 मंे लागू है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, माटी कला बोर्ड आदि का श्रमिको के हित के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने श्रम विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चैधरी, ब्लाक प्रमुख जगतपुर दलबहादुर सिंह, ब्लाक प्रमुख दीनशाह गौरा सरिता मौर्य, अपर श्रम आयुक्त, सहायक श्रमायुक्त संतपाल, एडीआईओ इंजेश सिंह, सीओं, बीडीओं आदि सहित बड़ी संख्या में मिशन शक्ति की महिला/छात्राए व ग्राम प्रधान आदि सहित मिशन शक्ति के तहत महिलाए उपस्थित थी। इस मौके पर प्रोबेशन विभाग की मिशन शक्ति की प्रर्दशनी सुषमा कश्यप, पूजा शुक्ला, जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा पोषित व स्वच्छता पर सब्जी संरक्षण आदि पर प्रर्दशनी लगाई गई थी।

🕔बलवंत कुमार

04-01-2022-

रायबरेली प्रदेश के श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनपद के ब्लाक दीनशाह गौरा के रामलीला मैदान गौरा हरदो एवं ब्लाक रोहनियां की ग्राम कमालपुर...

Read Full Article
फरार चल रहे 25000 के इनामी बदमाश सलोन  पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरार चल रहे 25000 के इनामी बदमाश सलोन पुलिस ने किया गिरफ्तार891

👤04-01-2022-
लंबे समय से फरार चल रहे ₹25000 के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं*

रायबरेली। की सलोन पुलिस और एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से साकिर नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया है यह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस ने इसके ऊपर इनाम भी घोषित कर रखा था पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त लूट की योजना बना रहा था।

सलोन क्षेत्र के साथ-साथ जिले के कई इलाकों में आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले साकिर के ऊपर कई थानों में मुकदमा दर्ज गिरफ्तार अपराधी के पास से तमंचा स्कॉर्पियो चाकू मोटरसाइकिल और नगद पैसे बरामद किए गए हैं।

🕔बलवंत कुमार

04-01-2022-

लंबे समय से फरार चल रहे ₹25000 के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं*

रायबरेली। की सलोन पुलिस और एसओजी टीम के संयुक्त...

Read Full Article
साधु संतों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल बांटे

साधु संतों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल बांटे315

👤04-01-2022-

बछरावां रायबरेली - विधानसभा क्षेत्र के रायबरेली बाराबंकी बॉर्डर पर स्थित हंसवापुर कुटी धाम मे जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए, कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत की सांस के साथ खुशी की चमक दौड़ गई। मंगलवार की दोपहर में बसपा प्रत्याशी लाजवंती कुरील ने कुटी धाम में वृद्ध, महिलाओं व साधु संतों को  सर्दी से बचाने के लिए कंबल बांटे। सौ से  अधिक वृद्ध, महिलाओं व साधु संतों को कंबल बांटते हुए समाज सेविका लाजवंती कुरील ने कहा कि वे विगत कई वर्षों से समाज सेवा कर रहीं हैं और कहा कि वह हमेशा लोगों की सेवा के लिए तैयार हैं। कुटी धाम के लोगों से मिलकर उनके हालचाल भी लिए। युवाओं से मिलकर उनकी शिक्षा व रोजगार के बाबत भी बातचीत की। कंबल वितरण कार्यक्रम में बसपा विधनसभा अध्यक्ष रत्नेश चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष पारथ द्विवेदी, वि कोषाध्यक्ष मोहन लाल मौर्या विधनसभा उपाध्यक्ष इं शिवांशु राव, पूर्व जिला संगठन मंत्री अशोक भारती, जिला सचिव श्यामसुंदर मौर्य, संतोष कुमार गौतम, रामबरन  , विनोद कुमार गुप्ता, अंकित चौरसिया सहित अन्य लोग मौजुद रहें

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-01-2022-


बछरावां रायबरेली - विधानसभा क्षेत्र के रायबरेली बाराबंकी बॉर्डर पर स्थित हंसवापुर कुटी धाम मे जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए, कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत...

Read Full Article
अलग अलग जगहों पर हुए मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोग हुए घायल

अलग अलग जगहों पर हुए मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोग हुए घायल594

👤04-01-2022-
 ब्यूरो रायबरेली

ऊँचाहार-क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये, जिसमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मंगलवार की दोपहर क्षेत्र के कानपुर उन्नाव राजमार्ग पर सुदामापुर तिराहे के निकट टेम्पो की टक्कर से बाइक सवार शिवप्रकाश निवासी बरारा बुजुर्ग थाना गदागंज व उमेश कुमार निवासी रसूलपुर थाना सलोन घायल हो गये, राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद शिवप्रकाश को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
दूसरी घटना ऊँचाहार सलोन मार्ग पर एनटीपीसी गेट नम्बर 2 के निकट की है जहाँ मंगलवार की दोपहर बाद कार की टक्कर से बाइक सवार राकेश कुमार निवासी पूरे मालिन बहेरवा घायल हो गया, राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोग सीएचसी आये थे जिसमें गंभीर रूप से घायल शिवप्रकाश व राकेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

🕔बलवंत कुमार

04-01-2022-

 ब्यूरो रायबरेली

ऊँचाहार-क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये, जिसमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार...

Read Full Article
निषाद पार्टी की रैली को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर

निषाद पार्टी की रैली को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर794

👤04-01-2022-

अयोध्या। निषाद पार्टी की विशाल रैली को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद अयोध्या में पहुंचकर रैली को करेंगे संबोधित। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए एक अहम बैठक कोटसराय स्थित उर्मिला ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में सम्पन्न हुई। बैठक में विधानसभा बीकापुर के कई ग्राम सभा के प्रधान व बीडीसी शामिल रहे। निषाद पार्टी से बीकापुर विधानसभा के संभावित प्रत्याशी जितेंद्र सिंह बबलू सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को कोटसराय स्थित उर्मिला कालेज में विशाल निषाद पार्टी जनसभा का आयोजन होगा, जिस के मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद होंगे, जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिये 1 लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में मुख्य रूप से निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष आशा राम निषाद, जिला संयोजक निनहूराम निषाद, युवा मोर्चा के अनिल निषाद, दिलीप निषाद, पिंटू निषाद, श्याम बहादुर निषाद के अलावा दीपू सिंह, शुभम सिंह, अजीत सिंह, वर्मा, दुर्गेश सिंह, करुण भारती, राम नायक तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

04-01-2022-


अयोध्या। निषाद पार्टी की विशाल रैली को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद अयोध्या में पहुंचकर रैली...

Read Full Article
सारँगापुर प्रधान प्रतिनिधि के प्रयासों से बड़ागाँव रेलवे स्टेशन पर जल रहा अलाव

सारँगापुर प्रधान प्रतिनिधि के प्रयासों से बड़ागाँव रेलवे स्टेशन पर जल रहा अलाव798

👤04-01-2022-

विकासखंड सोहावल की ग्राम पंचायत  सारँगापुर के प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान राजेन्द्र गोस्वामी के प्रयासों से बड़ागाँव रेलवे स्टेशन रात दिन अलाव जल रहा है। ज्ञात हो कि कड़कड़ाती ठंड व भयंकर शीत-लहरी के बावजूद प्रशासन की अनदेखी के चलते किसी भी प्रकार की सहायता न उपलब्ध न होने पर राजेंद्र गोस्वामी गरीबों, राहगीरों व आमजन के लिये हमदर्द बनकर उभरे हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि राजेन्द्र गोस्वामी का घर सारँगापुर ग्राम पंचायत में पड़ता है जबकि बड़ागाँव मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत में पड़ता है। दोनों ग्राम पंचायतों के बीच की दूरी लगभग 3 किमी है। प्रशासन के ऊपर आरोप लगाते हुये राजेंद्र ने कहा कि सरकार द्वारा सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने के निर्देश दिये गये हैं। बावजूद इसके सभी जिम्मेदार अधिकारी अपने-अपने कानों में तेल डालकर बैठे हैं तथा अपनी मनमानी कर रहे हैं। गोस्वामी द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की सभी ग्रामवासी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-01-2022-


विकासखंड सोहावल की ग्राम पंचायत  सारँगापुर के प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान राजेन्द्र गोस्वामी के प्रयासों से बड़ागाँव रेलवे स्टेशन रात दिन अलाव जल रहा है।...

Read Full Article
सपा के हर दिल अज़ीज़ नेता नेता मो0 अली का एलान,पार्टी ने टिकट दिया तो दमदारी से लड़ेंगे चुनाव

सपा के हर दिल अज़ीज़ नेता नेता मो0 अली का एलान,पार्टी ने टिकट दिया तो दमदारी से लड़ेंगे चुनाव217

👤04-01-2022-

डेढ़ दशकों से हैं पार्टी के  वफादार, कहा टिकट मांगना सभी का अधिकार

रुदौली-अयोध्या।  271 विधान सभा रुदौली के सपा पार्टी से टिकट के दावे दारों की संख्या तो करीब एक दर्जन से भी अधिक है। लेकिन सुर्खियों में मो0 अली का नाम सब से आगे है। 2010 में मात्र 23 वर्ष की उम्र में मो0 अली ने जिला पंचायत सदस्य में कामयाबी हासिल कर जो लोकप्रियता हासिल की वह आज भी बरकरार है। और यह अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है। रूदौली विधान सभा में सिर्फ मो0 अली ही एक ऐसी कद्दावर नेता हैं जो पिछले 15 वर्षों से जिलापंचायत सदस्य का पद अपने पास रखे हुए हैं। पहली बार जिला पंचायत का चुनाव खुद लड़ा और भारी मतों जीत हासिल की। उसके बाद लगा तार दो पंचवर्षीय में सीट आरक्षित हो गई तो अपने लोकप्रियता के दम पर उन्होंने दोनों बार अपने ही समर्थकों को जिलापंचायत सदस्य बनवा दिया। इधर लगातार दो बार विधान सभा चुनाव में रूदौली से सपा प्रत्याशी को पराजय का सामना हुआ तो मो0 अली ने विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी।
पार्टी रैलियों में मो0 अली की हमेशा रही अगुवाकारी
पार्टी की महत्वपूर्ण रैलियों में मो0 अली की हमेशा अगुवाकारी रही, जिसमें उन्हे क्षेत्र के सैकड़ नौजवानों का सहयोग हासिल रहा। 2022 के विधान सभा चुनाव में दावे दारी के बाद से जन संपर्क के लिए क्षेत्र का बराबर भ्रमण करते रहे गरीबों निराश्रितों की सेवा में लगे रहे। मो0 अली के बारे में बताया जाता है कि यदि कोई व्यक्ति परेशान हाल है और उनको ज़रा भी इसकी भनक लगती है तो अनके सहयोगियों के जरिए उसे गुप्त सहायता पहुंचा दी जाती है। सपा का कोई भी कार्यक्रम होता है मो0 अली काफी भीड़ भी इकट्ठा करके अपनी ताकत का एहसास कराते रहे हैं। मो0 अली के समर्थकों रिज़वान मियां, रज़ा मुईन, मो0 उजैर, माजिद अली आदि ने बताया कि ज्यादातर पार्टी के कार्यक्रमों में होने वाले खर्च का भुगतान भी मो0 अली की तरफ से ही किया जाता है। युवा नेता के रूप में उभरे मो0 अली जब क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकलते हैं तो युवाओं की एक लम्बी कतार उनके साथ होती है। चुनाव लड़ने के सवाल पर मो0 अली ने बताया कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है। 2022 के प्रत्याशी पद के लिए मैं भी दावेदार हूं। पार्टी हाई कमान ने यदि मुझ पर विश्वास जताया तो पूरी दमदारी से चुनाव लड़ेंगे। और मेरे अलावा यदि किसी को टिकट दिया जाता है तो सपा का कार्यकर्ता होने के नाते उसका पूरी ईमानदारी के साथ सहयोग करेंगे। टिकट फाइनल होने में बस चन्द दिन ही बचे है कुछ दिनों में ही पार्टी टिकट की घोषणा हो सकती है। सभी दावेदारों की नजरें लखनऊ की तरफ ही लगी हुई हैं।।टिकट फाइनल होने में बस चन्द दिन ही बचे हैं पार्टी हाई कमान कुछ दिनों में ही  टिकट की घोषणा हो सकती है। ऐसे में सभी दावेदारों की नजरें लखनऊ की तरफ लगी हुई हैं।

🕔शाहिद सिद्दीकी

04-01-2022-


डेढ़ दशकों से हैं पार्टी के  वफादार, कहा टिकट मांगना सभी का अधिकार

रुदौली-अयोध्या।  271 विधान सभा रुदौली के सपा पार्टी से टिकट के दावे दारों की संख्या तो...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article