Back to homepage

Latest News

मवई थाने में तैनात सिपाही के लड़के ने जीता पदक

मवई थाने में तैनात सिपाही के लड़के ने जीता पदक820

👤04-01-2022-

मवई अयोध्या  मवई थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र राय के लड़के लक्ष्य राय ने अयोध्या ओलम्पिक रेस में सौ मीटर दौड़ में अयोध्या मण्डल में द्वितीय स्थान पाने पर मवई थाने के पुलिस कर्मियों ने उन्हें बधाई दी।बताते चलें लक्ष्य राय जय पुरिया स्कूल का होनहार छात्र है।अयोध्या में दो जनवरी को अयोध्या ओलंपिक रेस का आयोजन किया गया था।लक्ष्य राय भी उसमें शामिल हुआ।सौ मीटर की दौड़ में वह भी शामिल हुआ।मण्डल में दूसरा स्थान पाने पर उसे पदक दिया गया।प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह सहित समस्त स्टॉफ  ने खुशी जाहिर करते हुए सिपाही जितेंद्र राय को बधाई देते हुए लक्ष्य राय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-01-2022-


मवई अयोध्या  मवई थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र राय के लड़के लक्ष्य राय ने अयोध्या ओलम्पिक रेस में सौ मीटर दौड़ में अयोध्या मण्डल में द्वितीय स्थान पाने पर मवई थाने...

Read Full Article
निर्मल खत्री के जन्म दिन पर कांग्रेस नेता ने बांटे कम्बल

निर्मल खत्री के जन्म दिन पर कांग्रेस नेता ने बांटे कम्बल515

👤04-01-2022-
मवई अयोध्या  पूर्व सांसद डाक्टर निर्मल खत्री के जन्म दिवस के अवसर पर पी सी सी सदस्य दयानन्द ने जरूरत मन्दों को कम्बल वितरण किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्मल खत्री ही एक ऐसे नेता हैं जो सदैव जनता की भलाई के बारे में सोंचा करते हैं।दयानन्द शुक्ला ने कहा कि अपने संसदीय काल मे निर्मल खत्री ने अनेकों विकास के कार्य किये हैं। वह चाहे रूदौली तहसील की स्थापना हो चाहे रूदौली को नगर पालिका का दर्ज दिलाना हो इसके अलावा रूदौली नगर में रेलवे क्रासिंग पर बने ओवर ब्रिज भी निर्मल खत्री ने ही अपने संसदीय काल मे स्वीकृत कराया था।दयानन्द शुक्ला ने कहा कि रूदौली क्षेत्र की प्रमुख सड़के भेलसर से रेछघाट तक उमापुर से दुल्लापुर तक,बाबा बाजार से कामाख्या भवानी तक रूदौली से सैदपुर, मवई चौराहा से पटरंगा होते हुए अलिया बाद तक तथा मवई गांव से मवई चौराहा तक यह सभी सड़के निर्मल खत्री के प्रयास से ही बनी है।श्री शुक्ला ने बताया कि सांसद निधि से निर्मल खत्री ने हैण्डपम्प,सी सी रोड तथा धार्मिक स्थलों पर सोलर लाइटें भी लगवाई है।इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने निर्मल खत्री की दीर्घायु की कामना की।इस अवसर पर जिला सचिव मुजतबा खाँ, मो0 रिजवान खाँ, अशोक गुप्ता, सुएब खाँ, गौस मोहम्मद,सरस तिवारी,  सुशील तिवारी,गौरव शुक्ला, राजकुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-01-2022-

मवई अयोध्या  पूर्व सांसद डाक्टर निर्मल खत्री के जन्म दिवस के अवसर पर पी सी सी सदस्य दयानन्द ने जरूरत मन्दों को कम्बल वितरण किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्मल खत्री...

Read Full Article
सफाई कर्मियों को नहीं डर प्रशासन का

सफाई कर्मियों को नहीं डर प्रशासन का80

👤03-01-2022-

सरेनी रायबरेली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जहां स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है वही उत्तर प्रदेश सरकार इस को आगे बढ़ाने का काम कर ही पर आपको बताते चलें कि रायबरेली के सरेनी क्षेत्र के गेगासो क्रॉसिंग बैंक आफ बड़ौदा के अंतर्गत  सफाई कर्मियों की लापरवाही के  कारण नालिया  कचरे से भरी पड़ी  है जिसके कारण आसपास के दुकानदारों को गंदगी  का सामना करना पड़ा रहा है तथा  नालियों से बदबू दार हवा आने तथा जल जमाव से दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है  जिससे दुकानदार  कई प्रकार की  बीमारी फैलने की आशंका  व्यक्त कर रहे है! सफाई कर्मियों को नहीं डर प्रशासन का अब देखना यह होगा कि प्रशासन कितनी जल सेजल इन सफाई कर्मियों पर कार्यवाही करती है केवल फर्ज अदा करने के लिए सफाई कर्मी लोग चले जाते हैं जैसा कि आप सभी लोग देख रहे हैं तस्वीरों में किस तरह से नालियां बज बाजा रहीं हैं

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-01-2022-


सरेनी रायबरेली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जहां स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है वही उत्तर प्रदेश सरकार इस को आगे बढ़ाने का काम कर ही पर आपको बताते चलें...

Read Full Article
अभितेंदर सिंह राठौर डलमऊ ब्लाक के दर्जनों गांव का किया भ्रमण लिया जनता से आशीर्वाद

अभितेंदर सिंह राठौर डलमऊ ब्लाक के दर्जनों गांव का किया भ्रमण लिया जनता से आशीर्वाद417

👤03-01-2022-

डलमऊ रायबरेली, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता अभितेंदर सिंह राठौर ने  डलमऊ ब्लाक के दर्जनों गांव का भ्रमण किया जहां पर बरस में सभा को संबोधित भी किया संबोधित करते हुए राठौर ने मौजूदा सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा बीजेपी अल्पसंख्यकों की दुश्मन है।भाजपा को जनता से किए अपने वादों के बारे में बताना होगा। जवाब देना होगा कि बेरोजगारी पर सरकार आंकड़े छुपा कर मजाक कर रही है। उत्तराखंड में 14.2 प्रतिशत बेरोजगारी दर बढ़ चुकी है। पलायन लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में सीएम बदल कर लोग उनसे किए गए वादों को भूलेंगे नहीं।ऐसे कैसे हारेगा कोरोना ।कहा कि पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया था। सरसों का तेल रिकॉर्ड तोड महंगाई स्तर पर पहुंच गया है। दालों की कीमत आम आदमी की पहुंच से बाहर है। कोविड कुप्रबंधन सबके सामने है। कहा कि महंगाई, विकास सपा के मुद्दे हैं। दूसरी ओर लोगों को बांटने, लड़ाने वाले भाजपा के मुद्दे हैं। कोविड से पहले और कोविड के बाद दोनों स्तर पर राज्य में पर्यटन सेक्टर पिछड़ा रहा है। जबकि दूसरे प्रदेश आगे निकल गए। कहा कि भाजपा कुल मिला कर नारों की पार्टी है। इस मौके पर रामप्रसाद पासवान, मुन्ना सोनी Ankit gotam दीपक दीवाना सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे हैं।

🕔बलवंत कुमार

03-01-2022-


डलमऊ रायबरेली, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता अभितेंदर सिंह राठौर ने  डलमऊ ब्लाक के दर्जनों गांव का भ्रमण किया जहां पर बरस में सभा को संबोधित भी किया संबोधित...

Read Full Article
अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-284

👤03-01-2022-
 रायबरेली पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 03 जनवरी 2022 को थाना हरचन्दपुर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम पूरे उम्मीद का पुरवा मजरे देदौर थाना गुरूबक्शगंज रायबरेली को 01 अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र के चौहनिया नाला के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुअसं-04/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔बलवंत कुमार

03-01-2022-

 रायबरेली पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र के विरुद्ध...

Read Full Article
मां यशोधरा चैरिटेबल ट्रस्ट  के द्वारा मनाया भारत की  प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बई फुले की जयंती

मां यशोधरा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा मनाया भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बई फुले की जयंती369

👤03-01-2022-
 रायबरेली  डलमऊ : मां यशोधरा चैरिटेबल ट्रस्ट समिति, भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की 192 वीं जयंती 3 जनवरी 1831 पर मां यशोधरा चैरिटेबल न्यास द्वारा आज मां सावित्री बाई फुले का जन्म दिवस मनाया गया  जिससे यह साबित होता है कि आज भी कुछ लोग महिलाओं ‌ के सशक्ति  लिए तात्पर्य है इन सभी महिलाओं का कोटि-कोटि नमन ,आदर, सम्मान,,,, इस छोटे से प्रोग्राम से महिलाओं को उत्साहित एवं उज्जवल भविष्य के लिए यशोधरा चैरिटेबल ट्रस्ट समिति में उच्च शिक्षा,  चिकित्सा भविष्य में महिलाओं के लिए प्रबंध किए जाएंगे ,केंद्र में  आरती,रीना ,आंचल,कंचन,
अंजलि ,लक्ष्मी उपस्थित थीं  संकल्प लिया कि हम शिक्षित होकर अपना ,परिवार समाज के लोगों की मदद और राष्ट्र  की  सेवा करेंगे आत्मनिर्भर बनाकर,, राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य कहना है  न्यास ,राष्ट्र की सेवा के प्रति जागरूक और सहयोग  करता  रहेगा ।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-01-2022-

 रायबरेली  डलमऊ : मां यशोधरा चैरिटेबल ट्रस्ट समिति, भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की 192 वीं जयंती 3 जनवरी 1831 पर मां यशोधरा चैरिटेबल न्यास द्वारा आज मां...

Read Full Article
हिंदी दैनिक समाचार पत्र संदेशवाहक के प्रेस कार्यालय का हुआ उद्घाटन

हिंदी दैनिक समाचार पत्र संदेशवाहक के प्रेस कार्यालय का हुआ उद्घाटन847

👤03-01-2022-

समाज को नई दिशा देती है पत्रकारिता: एसडीएम 

लालगंज रायबरेली। सोमवार को लालगंज में हिंदी दैनिक समाचार पत्र संदेशवाहक के प्रेस कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी लालगंज  विजय कुमार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम मे  थानाध्यक्ष लालगंज राजेश सिंह व एबीपी न्यूज के जिला प्रभारी डॉ० पंकज सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे सभी अतिथियों को फूल मालाओं व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रेस कार्यालय के उद्घाटन पर क्षेत्र के समस्त पत्रकारों समाचार पत्र के तहसील संवाददाता अजय प्रताप सिंह को शुभकामनाएं दी। कार्यालय के उद्घाटन से आम जनता की पीड़ा,उत्पीड़न,शोषण, अन्याय के खिलाफ क्रांति आने की संभावना लोगों द्वारा जताई जा रही है।  कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर दैनिक समाचार पत्र संदेशवाहक के जिला प्रभारी बबलू सिंह अंगारा ने कहा कि  आम जनमानस के मन में अपनी पीड़ा, अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार तथा उत्पीड़न के खिलाफ खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करना इस समाचार पत्र के प्रति सूर्योदय की पहली आशा की किरण साबित होगा। वहीं संदेश वाहक समाचार के संवाददाता अजय प्रताप सिंह ने कहा कि लोगों की उम्मीदों के अनुरूप  उनकी पीड़ा या उनका दर्द इस समाचार पत्र में प्रमुखता से  प्रकाशित किया जाएगा क्योंकि यह समाचार पत्र जनहित की खबरों से कभी भी समझौता करने वाला नहीं है। इस मौके पर तमाम बुद्धिजीवी, वरिष्ठ पत्रकारों, एवं प्रशासनिक वर्ग के लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-01-2022-


समाज को नई दिशा देती है पत्रकारिता: एसडीएम 

लालगंज रायबरेली। सोमवार को लालगंज में हिंदी दैनिक समाचार पत्र संदेशवाहक के प्रेस कार्यालय का उद्घाटन मुख्य...

Read Full Article
स्त्री अधिकारों एवं  शिक्षा के हक की लड़ाई के लिए  उठाए क्रांतिकारी कदम - लाजवंती कुरील

स्त्री अधिकारों एवं शिक्षा के हक की लड़ाई के लिए उठाए क्रांतिकारी कदम - लाजवंती कुरील647

👤03-01-2022-

बछरावां रायबरेली - राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले की 191 वी  जयंती के  उपल्क्ष में विधानसभा क्षेत्र की ग्रामसभा शिवली दामोदर खेड़ा में बौद्ध उपासक महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बसपा विधानसभा प्रत्याशी लाजवंती कुरील ने राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी 
 उन्होंने कहा कि सावित्री बाई ज्योतिबा फुले ने महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया था. साथ ही समाज में उस वक्त व्याप्त रूढ़िवादिता का विरोध किया था।बसपा प्रत्याशी सहित अन्य बौद्ध उपासक महासभा व लक्ष्य संगठन के पदाधिकारियों ने मंच के माध्यम से अपने विचारों को साझा कर मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक बसंत लाल, आलोक बौद्ध, अमरीश बौद्ध , लक्ष्य कमांडर सरवन रावत  बसपा जिला कोषाध्यक्ष पारथ द्विवेदी,  जिला सचिव बाबा श्याम सुंदर मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष रत्नेश चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष शिवांशु राव, पूर्व जिला संगठन मंत्री अशोक भारती, बबलू पांडे, पप्पू यादव, अंकित चौरसिया, शैलेंद्र गौतम, रामबरन रावत, विनोद कुमार गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-01-2022-


बछरावां रायबरेली - राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले की 191 वी  जयंती के  उपल्क्ष में विधानसभा क्षेत्र की ग्रामसभा शिवली दामोदर खेड़ा में बौद्ध उपासक महासभा द्वारा...

Read Full Article
बसपा प्रत्याशी श्री ठाकुर प्रसाद यादव ने डे नाईट बाली बाल मैच का किया उद्घाटन

बसपा प्रत्याशी श्री ठाकुर प्रसाद यादव ने डे नाईट बाली बाल मैच का किया उद्घाटन311

👤03-01-2022-

डलमऊ रायबरेली।ब्लॉक के पूरे वल्ली गांव के खेल मैदान में एक दिवसीय डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले की कई टीमों ने हिस्सा लिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन सरेनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद यादव के द्वारा किया गया
एक दिवसीय डे नाईट वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन डलमऊ ब्लॉक के पूरे वल्ली के खेल मैदान में किया गया इस प्रतियोगिता में जिले की 16 टीमों ने भाग लिया 2 जनवरी 2022 को खेले गए सभी मुकाबलों में पूरे वल्ली एवं करकसा की टीम फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में पूरे वल्ली की टीम ने करकसा की टीम को हराकर विजेता का ताज अपने नाम किया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन संयुक्त रुप से हिमांशु सिपाही राकेश कुमार टंडन इंद्रपाल गौतम के द्वारा किया गया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन सरेनी क्षेत्र से विधायक पद के प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद यादव के द्वारा किया गया फाइनल मुकाबले के बाद प्रतियोगिता मैं विजेता खिलाड़ियों को जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ के डॉक्टर राजेश चौधरी डॉक्टर बी पी एम अध्यापक कृष्णकांत यादव अध्यापक प्रभाकर श्रीवास्तव अध्यापक विकास शर्मा के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-01-2022-


डलमऊ रायबरेली।ब्लॉक के पूरे वल्ली गांव के खेल मैदान में एक दिवसीय डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले की कई टीमों ने हिस्सा लिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता...

Read Full Article
डा. वीपी सिंह द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

डा. वीपी सिंह द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन562

👤03-01-2022-

लालगंज,रायबरेली -  जनपद के मशहूर फिजिशियन व मनोचिकित्सक डॉक्टर वीपी सिंह द्वारा लालगंज ब्लाक के उतरा गौरी गाँव के झारखंडी माता मंदिर के प्रांगण में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 150 रोगियों की स्वास्थ्य समस्याओं को सुनकर उनका परीक्षण किया गया और दवाएँ वितरित की गईं।
स्वास्थ्य शिविर में आये मानसिक उलझन से ग्रस्त रोगियों की काउंसलिंग की गई और सम्बंधित दवाओं का भी वितरण किया गया।इसके अलावा डा. वी पी सिंह ने शिविर में उपस्थित समस्त ग्रामीणों व रोगियों से कोरोना के प्रति सतर्कता बरतने व कोविड प्रोटोकॉल से सम्बंधित नियमों का पालन करने की अपील की। डा. वी पी सिंह व उनकी स्वास्थ्य टीम द्वारा सभी को मास्क वितरण कर ओमीक्रान के खतरे को गंभीरता से लेकर साफ-सफाई को अपनाकर मास्क का प्रयोग करते रहने के प्रति जागरूक किया।
शिविर में फार्मासिस्ट कुलदीप, अभय, हरिकेश, जतिन, अजय, रामकुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डा. वीपी पी सिंह ने कहा कि यहाँ हमारी जन्मभूमि है, यहाँ के बुजुर्गों, भाइयों, माताओं, बहनों के आशीर्वाद से हमको आज चिकित्सक के रूप में लोगों व समाज की सेवा करने का अवसर मिला है। हमारी प्राथमिकता है कि क्षेत्र के ग्रामीण आंचलिक स्थानों में रहने वाले नागरिकों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व उचित उपचार मिल सके इसके लिए वह और उनकी पूरी टीम प्रतिबद्ध है।अभी लालगंज, सरेनी, डलमऊ ब्लाक क्षेत्र हमारी प्राथमिकता में है। क्योंकि यहाँ के जागरूक युवा,नागरिक व जनप्रतिनिधि उनके संपर्क में हैं। आगे सम्पूर्ण जनपद में वह स्वास्थ्य सुविधाएं, परामर्श देने के लिए स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला आगे बढ़ाएंगे।डॉक्टर वी पी सिंह ने जनपद के लोगों से यह आह्वान किया कि उनकी जो योग्यता, क्षमता है उसके अनुरूप वह सदैव सभी के लिए उपलब्ध हैं अगर वह अपनी सेवाएं समाज के आखिरी पायदान तक पहुंचा पाते हैं तो यह उनके स्वयं के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-01-2022-


लालगंज,रायबरेली -  जनपद के मशहूर फिजिशियन व मनोचिकित्सक डॉक्टर वीपी सिंह द्वारा लालगंज ब्लाक के उतरा गौरी गाँव के झारखंडी माता मंदिर के प्रांगण में कोविड-19 प्रोटोकॉल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article