Back to homepage

Latest News

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही नगर निगम टीम ने मथुरा वृंदावन में लगे होर्डिंग बैनर उखाड़े

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही नगर निगम टीम ने मथुरा वृंदावन में लगे होर्डिंग बैनर उखाड़े663

👤08-01-2022-

मथुरा। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का एलान के साथ विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही मथुरा वृंदावन नगर निगम की टीम ने कोड ऑफ कंडक्ट का पालन करना शुरू कर दिया है जिसके तहत समूचे मथुरा वृंदावन क्षेत्र में लगे राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग को जेसीबी से फाड़ दिया गया है। वृंदावन में आज दोपहर 3:30 बजे अभियान प्रारम्भ हुआ सबसे पहले जेसीबी ने कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर के होर्डिंग को हटाया।
उसके बाद जितने भी होर्डिंग बैनर लगे थे सबको नगर निगम की टीम ने अपने कब्जे में कर लिया। नगर आयुक्त अनुनय झा का कहना है कि अब बिना अनुमति के किसी भी स्थान पर चुनाव संबंधित प्रचार सामग्री होर्डिंग बैनर पोस्टर नहीं लगाने दिए जाएंगे। नगर निगम के अभियान की शुरुआत कांग्रेसी नेता प्रदीप माथुर के होर्डिंग को हटाने से हुई। ज्ञात रहे कि मथुरा वृंदावन के प्रमुख बाजार मार्ग चौराहों पर लगे यूनिपोलो पर संभावित पार्टी प्रत्याशियों ने अपने फ्लेक्सी लगा रखे हैं।

🕔 परवेज़ अहमद

08-01-2022-


मथुरा। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का एलान के साथ विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही मथुरा वृंदावन नगर निगम की टीम ने कोड ऑफ कंडक्ट...

Read Full Article
व्रन्दावन में छह माह पहले घर से निकले वृद्ध को परिजनों से मिलाया

व्रन्दावन में छह माह पहले घर से निकले वृद्ध को परिजनों से मिलाया812

👤08-01-2022-

मथुरा। वृंदावन की धर्मनगरी में अक्तूबर से चैतन्य विहार स्थित अपना घर आश्रम पर निराश्रित जीवन जी रहे एक 75 वर्षीय वृद्ध को आश्रम प्रबंधतंत्र ने अपने प्रयासों से परिजनों से मिलाया है। अब वृद्ध की घर वापसी कराई जा रही है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के फरीदाबाद में अमरनगर निवासी 75 वर्षीय गया प्रसाद अपने घर से निकल कर मथुरा आ गए थे। यहां सड़कों पर भटकते रहते थे। ऐसे में अपना घर आश्रम के कार्यकर्ताओं ने 6 अक्तूबर को मथुरा के गोवर्धन चौराहा क्षेत्र से रेस्क्यू करते हुए आश्रम में भर्ती कराया। उनके रहन-सहन की व्यवस्था की और उनके बिछड़े परिजनों से संपर्क करने का प्रयास करते रहे। आश्रम के सचिव धन्नाराम जांदू ने बताया कि तीन माह की खोजबीन के बाद हरियाणा के फरीदाबाद में वृद्ध गया प्रसाद के घर का पता चला। इनके पुत्र हरिश्चंद्र से बात की गई और वृद्ध पिता गया प्रसाद को दोबारा से घर ले जाने के लिए तैयार किया गया। शुक्रवार को गया प्रसाद के पुत्र हरिश्चंद्र अपने अन्य परिजनों के साथ आकर पिता को सकुशल घर वापस ले गए हैं। इस मौके पर आश्रम के सुधीर शुक्ला, दीनदयाल खंडेलवाल, इंदर सिंह उपस्थित थे।

🕔 परवेज़ अहमद

08-01-2022-


मथुरा। वृंदावन की धर्मनगरी में अक्तूबर से चैतन्य विहार स्थित अपना घर आश्रम पर निराश्रित जीवन जी रहे एक 75 वर्षीय वृद्ध को आश्रम प्रबंधतंत्र ने अपने प्रयासों से परिजनों...

Read Full Article
बिहारी जी मंदिर के बाद अब मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में भी दर्शन को लेकर लगी पाबंदी

बिहारी जी मंदिर के बाद अब मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में भी दर्शन को लेकर लगी पाबंदी828

👤08-01-2022-

मथुरा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ब्रज क्षेत्र के मंदिरों में पाबंदी लगना शुरू हो गई है जहां वृंदावन के बिहारी जी मंदिर में बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अब दर्शन नहीं हो सकेंगे वहीं मथुरा के प्रसिद्ध ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में 10 जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए कई तरह की पाबंदी लगाने का ऐलान किया गया है। दर्शन के दौरान ठाकुर जी की परिक्रमा पूर्ण रुप से बंद रहेगी। बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।
मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट के अनुसार कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों में मंदिर स्टाफ व आने वाले सभी दर्शनार्थियों को सुरक्षित रखा जाए इसके लिए मंदिर के अंदर वबाहर से आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को मास्क लगाना आवश्यक करने के साथ साथ मंदिर में किसी भी प्रकार का प्रसाद चरणामृत पान बीड़ा या अन्य किसी भी वस्तु का वितरण पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया है। सोमवार 10 जनवरी से मंदिर में श्रद्धालुओं के आने के लिए केवल मेन गेट से ही प्रवेश दिया जाएगा और दूसरे गेट से निकास रखा जाएगा।

🕔 परवेज़ अहमद

08-01-2022-


मथुरा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ब्रज क्षेत्र के मंदिरों में पाबंदी लगना शुरू हो गई है जहां वृंदावन के बिहारी जी मंदिर में बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन...

Read Full Article
मथुरा के पुलिस थाने में महिला ने लगाई आग, गंभीर हालत में भेजा आगरा

मथुरा के पुलिस थाने में महिला ने लगाई आग, गंभीर हालत में भेजा आगरा341

👤08-01-2022-


मथुरा। जनपद के राया थाने के गेट पर छेड़छाड़ के मुकदमें में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध एक विवाहिता ने ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर डालकर कर आग लगा ली। हादसे को देखकर पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में गंभीर रूप से जली महिला को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया जहां उसे गंभीर हालात में आगरा रैफर कर दिया। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी थाना राया पहुच गए और घटना की जानकारी ली। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना राया क्षेत्र के गांव गैयरा निवासी 35 बर्षीय महिला के साथ चार बर्ष पूर्व गांव के ही दो लोगो द्वारा छेड़छाड़ कर गई थी। जिसका मुकदमा थाना राया में दर्ज हुआ था। पीड़िता के पति ने बताया कि दबंगो द्वारा उस मामले में राजीनामा करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था अभी तक कार्यवाही न होने के चलते महिला ने दुस्साहसिक कदम उठा लिया और अपने साथ बोतल में लेकर आयी ज्वलनशील पदार्थ थाना राया के गेट पर अपने ऊपर डाल लिया और आग लगा ली। आग लगते ही थाना परिसर में चीख पुकार मच गयी। महिला को आग लगी देख पुलिस प्रसाशन में हड़कम्प मच गया और पुलिस कर्मियों ने कम्बल आदि डाल कर आग बुझायी तब तक महिला 95 प्रतिशत झुलस चुकी थी और तत्काल एम्बुलेंस में डालकर जिला अस्पताल भिजवाया। जहा महिला की हालत खराव होने पर आगरा रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि पीड़ित महिला समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराने आयी थी। उधर आई जी आगरा जोंन नचिकेत झा झुलसी महिला से जानकारी लेने एसएन मेडिकल पहुंच गये। सूचना पर बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरब ग्रोवर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशन्द्र क्षेत्राधिकारी महावन रविकांत पराशर, तहसीलदार महावन अजित सिंह थाना राया पहुच गए और महिला के पति से घटना की जानकारी ली

🕔परवेज़ अहमद

08-01-2022-



मथुरा। जनपद के राया थाने के गेट पर छेड़छाड़ के मुकदमें में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध एक विवाहिता ने ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर डालकर कर आग लगा ली।...

Read Full Article
आर्थिक तंगी से जूझ रहे मीट कारोबारी ने गला काटकर की आत्महत्या

आर्थिक तंगी से जूझ रहे मीट कारोबारी ने गला काटकर की आत्महत्या690

👤08-01-2022-


मथुरा। कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक मीट कारोबारी ने आर्थिक तंगी से तंग आकर चाकू से गला काट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली परिजनों ने बिना पुलिस को बताए उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुरा क्षेत्र निवासी मुकीम पुत्र जुम्मा 48 वर्ष काफी लंबे समय से मीट का कारोबार कर रहा था जब से क्षेत्र में मीट पर पाबंदी लगी तभी से वह बेरोजगार हो गया उसके 6 बेटियां और दो बेटे हैं परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया सोच विचार में वह बीमार रहने लगा जिसका इलाज भी कराया जा रहा था। उधर लोगों से उधार पैसा लेने के कारण उसके ऊपर काफी कर्ज भी हो गया था।
शनिवार सुबह मुकीम ने अपने घर पर चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया उसका गला काफी कट चुका था।
 यह देख घर में हड़कंप मच गया चीख पुकार शुरू हो गई परिजन व स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए जहां से उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया आगरा पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई परिजन उसे वापस घर ले आए इसकी मौत से घर में कोहराम मच परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दी है उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

🕔 परवेज़ अहमद

08-01-2022-



मथुरा। कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक मीट कारोबारी ने आर्थिक तंगी से तंग आकर चाकू से गला काट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली परिजनों ने बिना पुलिस को बताए उसका...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी के युवा नेता नजीब अहमद ने अपने आवास पर नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया

समाजवादी पार्टी के युवा नेता नजीब अहमद ने अपने आवास पर नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया150

👤08-01-2022-

 लखनऊ। नजीब अहमद उर्फ शिब्लू द्वारा नि:शुल्क वैक्सीनेश कैम्प का आयोजन अपने गोलागंज आवास पर  किया गया।   जिसमे 15 वर्ष से ऊपर सभी वर्गों का टीकाकरण हुआ। जिसमे उन्होने स्वयं टीका लगवाकर टीकाकरण का शुभारंभ किया। टीकाकरण मे पूर्ण रूप  से कोविड  गाइडलाइन का पालन करते हुए  लोगो ने भारी संख्या मे  टीकाकरण कराया।  मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा, लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित , महानगर महासचिव सौरव यादव , महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखलाक अहमद मुन्ना , महानगर उपाध्यक्ष अम्मार खान बब्लू , वरिष्ठ नेता सचिन कंछल , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राज कुमार सोनकर , छात्रसंघ अध्यक्ष अमन पुरी , उपाध्यक्ष प्रशांत यादव, अयान खान मोहम्मद शज़ेब उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

08-01-2022-


 लखनऊ। नजीब अहमद उर्फ शिब्लू द्वारा नि:शुल्क वैक्सीनेश कैम्प का आयोजन अपने गोलागंज आवास पर  किया गया।   जिसमे 15 वर्ष से ऊपर सभी वर्गों का टीकाकरण हुआ। जिसमे...

Read Full Article
अखिल भारतीय अंर्तविश्वविद्यालय पुरुष मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में मुकुल ने विश्वविद्यालय के लिए जीता कांस्य पदक

अखिल भारतीय अंर्तविश्वविद्यालय पुरुष मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में मुकुल ने विश्वविद्यालय के लिए जीता कांस्य पदक857

👤04-01-2022-
आगरा। पंजाब के जालंधर जिले की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 25 दिसम्बर से दो जनवरी तक अखिल भारतीय अंर्तविश्वविद्यालय पुरुष मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुए पुरुष मुक्केबाज मुकुल ने सेमीफाइनल का सफर तय करते हुए सुपर हेवीवेट कैटेगरी के 92 किलोग्राम भार वर्ग का कांस्य पदक विश्वविद्यालय को दिलवाया। प्रतियोगिता में 200 विवि के 1800 से अधिक मुक्केबाज़ों ने 13 भार वर्गों में प्रतिभाग किया था। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के खेलकूद निदेशक डॉ. बीड़ी शुक्ला ने बताया कि जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय अंर्तविश्वविद्यालय पुरुष मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में आगरा विश्वविद्यालय की पुरुष मुक्केबाज़ी टीम ने प्रतिभाग किया था। जिसमें आगरा विश्वविद्यालय के छात्र मुकुल ने सुपर हेवीवेट कैटेगरी के 92 किग्रा भार वर्ग के संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबले में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मुक्केबाज़ से 3-2 हारकर प्रतियोगिता का एकमात्र कांस्य पदक विश्वविद्यालय को दिलवाया।
विवि के टीम कोच गौरब ठाकुर ने बताया कि मुकुल ने प्रतियोगिता के शुरुवाती मुकाबलों में केरल विश्वविद्यालय, केरल एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र के मुक्केबाज़ों को हराकर प्री-क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। जिसमें उन्होंने महात्मा ज्योतिबाफुले विवि, बरेली के मुक्केबाज़ को 5-0 से, क्वार्टर फाइनल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विवि, सीकर के मुक्केबाज़ को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल तक का सफर प्रतियोगिता में तय किया। वहीं 92 किलो भार वर्ग में मुक्केबाज़ अनिक वर्मा ने भी क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया। इन दोनों मुक्केबाजों के प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन आगामी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी किया गया। टीम की मैनेजर की भूमिका में विजेंद्र सिंह रहे। विवि के दोनों ही मुक्केबाज़ों के खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में चयन व सुपर हैवीवेट में मुक्केबाज़ मुकुल के कांस्य पदक जीतने पर विश्वविद्यालय के खेलकूद एवं छात्र कल्याण विभाग अध्यक्ष डॉ. ब्रजेश रावत, डॉ. सत्यदेव पचौरी, डॉ. प्रवीन जादौन, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. अमित रावत ने हर्ष व्यक्त कर मुक्केबाज़ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

🕔विष्णु सिकरवार

04-01-2022-

आगरा। पंजाब के जालंधर जिले की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 25 दिसम्बर से दो जनवरी तक अखिल भारतीय अंर्तविश्वविद्यालय पुरुष मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।...

Read Full Article
आशा सम्मेलन में सम्मानित हुई आशा बहुए

आशा सम्मेलन में सम्मानित हुई आशा बहुए584

👤04-01-2022-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल ब्लाक स्तरीय आशा सम्मेलन सी एच सी सोहावल में मंगलवार को सम्पन्न हुआ जिसमें सरकार से जारी कोविड19 के दिशा निर्देशों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों सहित आशा वहुयो को प्रशिक्षित किया गया।सम्मान सम्मेलन के मुख्य अतिथि ने सबसे पहले मां स्वस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण करके कार्यक्रम की सुरुवात की।स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने अपने सम्बोधन में बताया कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए आशा वहुयो की जिम्मेदारी बढ़ गई है आप लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना व करवाना होगा। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव व स्वच्छता के बारे में में विशेष जानकारी दी गई।ग्रामीण अंचलों में चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा के बाद 3 आशा बहुयो को सम्मानित किया गया, इनमें चिर्रा मोहम्मद पुर की आशा देवी प्रथम, रौनाही की आशा मंजू गुप्ता दिव्तीय, तथा यही की आशा रीता देवी तृतीय स्थान पाकर पुरस्कृत की गई।  इस मौके पर सी एस सी अधीक्षक प्रदीप कुमार, वरिष्ठ फार्मासिस्ट कृपा शंकर उपाध्याय, आशा बहु संगीता चौहान, साधना सिंह, गीता वर्मा, पुष्पा सिंह शारदा सिंह, बिंधवासनी सिंह आदि आशा बहुए उपस्थित रही।

🕔मोहम्मद फहीम संवाददाता

04-01-2022-


सोहावल अयोध्या ।सोहावल ब्लाक स्तरीय आशा सम्मेलन सी एच सी सोहावल में मंगलवार को सम्पन्न हुआ जिसमें सरकार से जारी कोविड19 के दिशा निर्देशों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों...

Read Full Article
बदहाली के आंसू बहा रहा कनहा बेलाहनी संपर्क मार्ग,राहगीर को रही है परेशान

बदहाली के आंसू बहा रहा कनहा बेलाहनी संपर्क मार्ग,राहगीर को रही है परेशान909

👤04-01-2022-
ब्यूरो रायबरेली 
डलमऊ रायबरेली,केंद्र सरकार ने गांव के संपर्क मार्गो को मुख्य मार्गो से जोड़ने के लिए गांव की कच्ची सड़कों को पक्का करने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले लोगों को आवागमन में कोई दिक्कत ना हो लेकिन वही इस योजना को मुंह चिढ़ाते डलमऊ ब्लॉक की कन्हा बिलानी संपर्क मार्ग पूरी तरह से खराब पड़ी है जिस पर ना तो किसी मंत्री विधायक सांसद जनप्रतिनिधि और ना ही किसी विभागीय अधिकारी की नजर पड़ रही है जबकि सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का बजट जारी किए जाते हैं लेकिन फिर भी इस संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए विभाग द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया जाता इस संपर्क मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों वाह हल्के एवं भारी वाहनों का आवागमन लगा रहता है ग्रामीणों द्वारा इस संपर्क मार्ग की मरम्मतीकरण एवं नवीनीकरण के लिए मंत्री विधायक जनप्रतिनिधियों से लेकर विभाग के उच्चाधिकारियों के दरवाजे खटखटा कर सड़क बनवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया ऐसा लगता है सभी आंखों में पट्टी एवं कान में उंगली डालकर बैठे हैं सरकार द्वारा सड़कों की मरम्मत के लिए जारी बजट सिर्फ फाइलों में ही दिखाई पड़ता है प्रदेश की सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा तू करती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रहा है कनहा बेलाहनी संपर्क मार्ग की दुर्दशा ऐसी है की मार्ग में केवल गड्ढे ही गड्ढे दिखाई पढ़ते हैं ऐसे में राहगीरों को जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है आपातकालीन एवं रात्रि में चलने वाले राहगीरों के लिए यह मार्ग मौत के कुआं की तरह है इसी मार्ग से प्रतिदिन स्कूल कॉलेज के लिए जाने वाले बच्चों का आवागमन रहता है वह घर से साफ-सुथरे बनकर तो निकलते हैं लेकिन मुख्य मार्ग तक पहुंचने से पहले ही वह धूल मिट्टी से लद जाते हैं निर्माण विभाग की लापरवाही की वजह से ग्रामीणों को यह दुर्दिन देखने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ऐसा लगता है विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है समाजसेवी सोनू यादव ने बताया कि विगत कई वर्षों से हम सभी ग्रामीण वासी इस समस्या से जूझ रहे हैं कई बार सड़क की हालत से लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया सभी ने आश्वासन तो दीया लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो पाया लोकसभा चुनाव के दरमियान समाजसेवी सोनू यादव की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं की तख्तियां लेकर एवं नारेबाजी कर चुनाव का बहिष्कार किया उच्चाधिकारियों तक के बाद पहुंची तो वह आनन-फानन में गांव पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराया और आश्वासन देकर चले गए लेकिन फिर भी आज तक रोड का निर्माण नहीं किया जा सका

🕔 बलवंत कुमार

04-01-2022-

ब्यूरो रायबरेली 
डलमऊ रायबरेली,केंद्र सरकार ने गांव के संपर्क मार्गो को मुख्य मार्गो से जोड़ने के लिए गांव की कच्ची सड़कों को पक्का करने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण...

Read Full Article
अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों को समाप्त करने 86 दिन चलेगा विशेष प्रवर्तन अभियान: वैभव श्रीवास्तव

अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों को समाप्त करने 86 दिन चलेगा विशेष प्रवर्तन अभियान: वैभव श्रीवास्तव615

👤04-01-2022-

रायबरेली  जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अपर मुख्य सचिव निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त एसडीएम, सीओ एवं आबकारी की संयुक्त टीम को निर्देश दिये है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्करी तथा अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न उल्लिखित बिंदुओं का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने की अपेक्षा करते हुए सघन एवं आकस्मिक जांच हेतु 86 दिवस का विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा है कि 05 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर अवैध मदिरा के परिवहन, निर्माण एवं बिक्री पर अंकुश लगाते हेतु समस्त तहसीलवार 6 टीमो का गठन किया गया है। आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्य किया जाना है। जिसमें समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी, पुलिस उपधीक्षक एवं आबकारी निरीक्षक नियुक्त किये गये है।

🕔बलवंत कुमार

04-01-2022-


रायबरेली  जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अपर मुख्य सचिव निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त एसडीएम, सीओ एवं आबकारी की संयुक्त टीम...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article