Back to homepage

Latest News

विधवा महिला की पेंशन  बनवाने के बहाने जमीन करा दिया बैनामा

विधवा महिला की पेंशन बनवाने के बहाने जमीन करा दिया बैनामा461

👤03-01-2022-

अयोध्या
अयोध्या।बुजुर्ग विधवा महिला को गुमराह कर उसकी कीमती ज़मीन का बैनामा करा लिया गया। अब विधवा महिला न्याय पाने के लिए दर दर भटक रही है। ये मामला थाना कैंट के एफसीआई गद्दोपुर क्षेत्र का है। सोमवार को एसएसपी शैलेश पांडेय के यंहा फरियाद करने पहुंची पीड़िता थाना कैंट निवासी गद्दोपुर की सुनीता जायसवाल पत्नी स्व सरजू प्रसाद जयसवाल  ने बताया कि उसकी बहु 23 दिसम्बर को विधवा पेंशन बनवाने के लिए ले गई थी और धोखे से उसी दिन उसकी 11 बिस्वा ज़मीन जो कि उसके पति के मरणोपरांत विरासत में मिली थी का बैनामा ग्राम पिपरी जिला सुल्तानपुर के प्रज्ञा सिंह पत्नी कुलदीप सिंह व हाइडल कॉलोनी अयोध्या के जूही आर्य  पत्नी संजय शर्मा के नाम करा दिया। पीड़िता को जब इस सम्बंध में जानकारी हुई तो वो थाना कैंट से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक अपनी फरियाद लेकर गई और बैनामा रदद् करने की गोहार लगाई पर उसे कंही से न्याय न मिल पाने के कारण आज एसएसपी कार्यालय पहुंचकर साजिशकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने व बैनामा रदद् करने की अपील की है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-01-2022-


अयोध्या
अयोध्या।बुजुर्ग विधवा महिला को गुमराह कर उसकी कीमती ज़मीन का बैनामा करा लिया गया। अब विधवा महिला न्याय पाने के लिए दर दर भटक रही है। ये मामला थाना कैंट...

Read Full Article
आयुष्मान फाउंडेशन ने मीडिया का कियासम्मान व गरीबो में बांटा कंबल

आयुष्मान फाउंडेशन ने मीडिया का कियासम्मान व गरीबो में बांटा कंबल110

👤03-01-2022-

सोहावल। अयोध्या। सोहावलसामाजिक संस्था दि आयुष्मान फाउंडेशन ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित कर सैकड़ो गरीबो में कंबल बांटा। इसे पाकर गदगद हुई महिलाए संस्था को आशिर्बाद देती घर वापस लौट गई।सोमवार को नव वर्ष के उपलक्ष्य में क्षेत्र की नामी गिरामी सामाजिक संस्था दि आयुष्मान फाउंडेशन ने सुचित्तागंज स्थित पुराने हनुमान मंदिर परिसर में मीडिया के लोगो का सम्मान समारोह आयोजित कर अंग बस्त्र ओढ़ाकर डायरी और कलम भेंट किया। फूल मालाओं से स्वागत और सम्मान करते हुए इन्हें आज के परिवेश में समाज का सबसे बड़ा शुभचिंतक बताया। वैश्विक महामारी कोरोना काल मे फ्रंट लाइन वैरियर के रूप में कार्य करने वाले सम्मानित इन मीडिया के कलमकारों में कई पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और जिले से शामिल रहे। इन्होंने अपने हाथों सैकड़ो गरीब लोगो को संस्था की ओर से कंबल वितरित कर पुण्य कमाया। मंदिर के पुजारी कालिंदी की मौजूदगी में संम्पन्न इस समारोह में बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष पवन वर्मा ने कहा पिछले तीन वर्षों से समाज मे जरूरत मंदो की मदद कर संस्था के सदस्य पुण्य कमा रहे है। गरीब परिवार में कन्या बिवाह, अग्नि पीड़ित परिवार या देवी आपदा में लोगो की सहायता संस्था का उद्देश्य रहा है। इस अवसर पर मौजूद लोगों में ब्यापार मंडल के पवन कुमार गुप्ता विजय गुप्ता पत्रकार अरुण पाण्डेय लाल जी तिवारी, देवी प्रसाद वर्मा, राम कल्प पाण्डेय, शोहराब खान  राम सुरेश सिंह, मो0 रफीक, मो0 फहीम, एस के पाण्डेय,अफरोज अहमद, के के सिंह, शैलेन्द्र सिंह, गौरव मिश्र, धर्मेंद्र पटेल, तुफैल अहमद, इमरान खान, राकेश सिंह, दिलीप तिवारी ,संजय यादव,आदि बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य व महिलाए शामिल रही।

🕔मोहम्मद फहीम संवाददाता

03-01-2022-


सोहावल। अयोध्या। सोहावलसामाजिक संस्था दि आयुष्मान फाउंडेशन ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित कर सैकड़ो गरीबो में कंबल...

Read Full Article
सोहावल में तहसील दिवस मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

सोहावल में तहसील दिवस मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न718

👤01-01-2022-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील दिवस  आज जिला अधिकारी अयोध्या की अध्यक्षता में सम्पन्न होना था किंतु उनके न पहुचने पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने शिकायतों को सुना।रोस्टर के हिसाब से आज तहसील दिवस में जिला अधिकारी को उपस्थित रहना था जिसकी जानकारी पर सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई किन्तु जिला अधिकारी के न आने से लोग निराश होकर अपनी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी।आज कुल 116 शिकायते आई जिनमे से मौके पर 10 की निस्तारण हो पाया। अर्थर निवासी राम सुरेश पुत्र रणजीत सिंह ने दी गई शिकायत में बताया कि हमारी 3 बीघा धान की फसल पूरी तरह छुट्टा जानवरों द्वारा नष्ट कर दी गई थी जिसकी शिकायत हमने पहले भी की थी किन्तु तहसील कर्मियों द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर मामले को रफा दफा कर दिया गया।बर्तमान समय मे भी पूरी फसल छुट्टा जानवरों द्वारा नष्ट की जा रही है।डेवढ़ी निवासी आदित्य प्रताप ने कन्या पाठशाला की भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने की मांग ब सुरवारी के अचली पुरवा निवासी गायत्री देवी पत्नी राम शंकर ने अपनी शिकायत में बताया कि हमारे गांव में प्रधान की मिली भगत से पुराने खड़ंजा मार्ग को उखाड़ कर दीवाल खड़ी की जा रही है।इन शिकायतों का संग्यान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने मौका देखकर शिकायतों का निस्तारण का आदेश मातहतों को दिए।इस अवसर पर उप जिला अधिकारी जय जीत कौर मिश्रा,तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी रशेष गुप्ता,जिला कृषि अधिकारी बी के सिंह सहित जिले के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-01-2022-


सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील दिवस  आज जिला अधिकारी अयोध्या की अध्यक्षता में सम्पन्न होना था किंतु उनके न पहुचने पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने शिकायतों...

Read Full Article
सोहावल ब्लाक की सभाओ की 52 परियोजनाओं का बीकापुर विधायक ने किया शिलान्यास

सोहावल ब्लाक की सभाओ की 52 परियोजनाओं का बीकापुर विधायक ने किया शिलान्यास92

👤29-12-2021-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल विकास खंड क्षेत्र की ग्राम सभाओ को इटर लाकिंग खडंजा सडक निर्माण एवं नाला सफाई जैसी 52 परियोजनाओं का बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान डा अमित सिंह चौहान ने शिलान्यास किया ।कार्यक्रम का संचालन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान अध्यक्षता विकास खंड अधिकारी रशेष कुमार गुप्ता ने की। विधायक प्रतिनिधि अमित सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार की कार्य का बखान करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार गांव गरीब के हितो की सरकार है। जिससे विरोधी दल मुद्दा विहीन हो जातिवाद की राजनीति करने लगे है। पिछली 2017 की सरकारमे ब्लाक गांव को तवज्जो नही देने तथा विकास खंड प्रमुख के भ्रष्टाचार से लिप्त होने से योजनाऐ गांव तक पहुंचने के बदले कागजो मे सीमित होकर रह जाती थी। वर्तमान डबल इंजन की सरकार मे विधान सभा लोकसभा से लेकर विकास खंड ग्राम सभा को पूर्ण रुप से कार्ययोजनाओ को शुरू करने तथा जबाब देही तय करने से विकास की गति बढी है़।आज 52 योजनाओ का शिलान्यास करना मौजूदा सरकार की उपलब्धि है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, बलराम पाठक, गिरजेश त्रिपाठी योगेंद्र प्रताप सिंह फौजी ,अनुपम मिश्रा, करुणापति मिश्र ,कप्तान तिवारी,पूर्व ब्लाक राम औतार यादव ,निजामुद्दीन खान ,नंद कुमार सिंह ,डॉ अनुपम,नानमून सिंह, धन्ना सिंह, शिवा कांत तिवारी,रानू दुबे, नदीम मलिक सहित क्षेत्रीय ग्राम प्रधान क्षेत्रपंचायत सदस्य स्थानीय ग्राम वासी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम संवाददाता

29-12-2021-


सोहावल अयोध्या ।सोहावल विकास खंड क्षेत्र की ग्राम सभाओ को इटर लाकिंग खडंजा सडक निर्माण एवं नाला सफाई जैसी 52 परियोजनाओं का बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान डा अमित...

Read Full Article
प्रथम काँग्रेस अध्यक्ष को  दी गई भावभीनी श्रद्धांजली

प्रथम काँग्रेस अध्यक्ष को दी गई भावभीनी श्रद्धांजली140

👤29-12-2021-

नसीराबाद, रायबरेली।भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी को उनकी जयन्ती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।   व्योमेश चन्द्र बनर्जी का जन्म आज ही के दिन 29 दिसम्बर 1844 को और देहावसान 21जुलाई 1906 को हुआ था। वे देश के तत्कालीन वरिष्ठ वकीलों में से एक थे।   दासता की बेड़ियों में जकड़ी भारत माता को आजाद कराने के लिए जब 28 दिसम्बर 1885 को बम्बई के गोकुल दास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का गठन हुआ तो उन्हें सर्वसम्मति से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया।     उन्हें इस दायित्व के साथ पराधीन देश के लिए आजादी की लड़ाई में पार्टी का नेतृत्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
   काँग्रेस पार्टी के प्रथम अध्यक्ष के रूप में अँग्रेजों के विरुद्ध उनके संघर्षशील व्यक्तित्व को अपार जनसमर्थन मिला था।   उनकी जयन्ती पर अमेठी संसदीय क्षेत्र में सलोन विधानसभा क्षेत्र के जिन काँग्रेसियों ने उनके कृतित्व को याद करते हुए उन्हें कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की और पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दोहराया उनमें वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, त्रियुगी नारायण त्रिपाठी, डॉ. कामता नाथ सिंह, हाजी इशरत हुसैन, यदुवेन्द्र तिवारी, मोबीन अहमद चन्दन, रजवाड़ी प्रसाद पासी, निखत चौधरी, अनुराग सिंह, तुलसी राम पासी, राजीव द्विवेदी, फूलचन्द अग्रहरि, राकेश तिवारी आदि प्रमुख हैं।

🕔बलवंत कुमार

29-12-2021-


नसीराबाद, रायबरेली।भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी को उनकी जयन्ती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।   व्योमेश चन्द्र...

Read Full Article
आशा बहुओं की हर समस्या का सरकार कर रही समाधान

आशा बहुओं की हर समस्या का सरकार कर रही समाधान443

👤29-12-2021-

मवई। स्वास्थ्य सुविधाओं को जन जन तक पहुचाने में आशा बहुओं का महत्वपूर्ण योगदान है।उनकी हर समस्याओ का समाधान करने के सरकार तत्पर है।सरकार द्वारा आशा बहुओं के लिए बजट में प्रावधान किया गया है जिसका लाभ उन्हें मिलेगा।ये बातें रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने मवई ब्लाक के सीएचसी में बुधवार को आयोजित आशा सम्मेलन में कहा।सीएचसी मवई में बुधवार को आशा सम्मेलन आयोजित किया गया।स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं का प्रचार-प्रचार करने व बेहतर कार्य करने वाली आशाओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव व ब्लाक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी ने बेहतर कार्य करने वाली तीन आशा सरोज यादव प्रथम,सुनीता यादव द्वतीय,संतुला देवी तृतीय स्थान पर कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र व 31 अन्य आशाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।विधायक ने 51 सौ रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया।अतिथियों का स्वागत अभिनंदन चिकित्सा कर्मियों ने किया।आशा बहु राकेश कुमारी ने मार्मिक गीत सुनाकर लोगो को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएचसी मवई में आयोजित आशा सम्मेलन में विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति को स्वस्थ रखने के लिए प्रयासरत है।स्वास्थ्य संबंधित कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने में आशाओं का योगदान महत्वपूर्ण है।ब्लाक प्रमुख मवई राजीव कुमार तिवारी ने कहा कि मातृ शक्तियों ने देश के ऐतिहासिक, पौराणिक महत्ता एवं सास्कृतिक क्षेत्र में अपना सराहनीय योगदान दिया है।उन्होने कहा कि आशा कार्यकत्री शासन स्तर दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को घर-घर तक पहुंचा रही है।कोरोना काल मे इन वर्करों ने बहुत सराहनीय कार्य किया।विधायक व ब्लाक प्रमुख ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन आशाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक मवई डॉ रविकांत वर्मा,चिकित्सा अधीक्षक रुदौली डॉ पीके गुप्ता,चिकित्सा अधीक्षक खंडासा डॉ संतोष,डीपीएम रामप्रकाश पटेल,डॉ हम्माद,विजय शंकर सिंह,बीपीएम आशुतोष सिंह,बीसीपीएम विनोद सिंह,राजीव यादव,आशिफ ठाकुर,हीरालाल,शैलेश पांडे,विनय कुमार वर्मा,डॉ राजीव उपाध्याय, डॉ फ़राज,डॉ उपेंद्र चौहान,आशा बहू अखिलेश कुमारी,राकेश कुमारी,मंजू,महजबी बानो,सीमा देवी,शकुंतला देवी,प्रतिमा आदि मौजूद रही।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-12-2021-


मवई। स्वास्थ्य सुविधाओं को जन जन तक पहुचाने में आशा बहुओं का महत्वपूर्ण योगदान है।उनकी हर समस्याओ का समाधान करने के सरकार तत्पर है।सरकार द्वारा आशा बहुओं के लिए...

Read Full Article
सोहावल ब्लाक की सभाओ की 52 परियोजनाओं का बीकापुर विधायक ने किया शिलान्यास

सोहावल ब्लाक की सभाओ की 52 परियोजनाओं का बीकापुर विधायक ने किया शिलान्यास889

👤29-12-2021-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल विकास खंड क्षेत्र की ग्राम सभाओ को इटर लाकिंग खडंजा सडक निर्माण एवं नाला सफाई जैसी 52 परियोजनाओं का बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान डा अमित सिंह चौहान ने शिलान्यास किया ।कार्यक्रम का संचालन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान अध्यक्षता विकास खंड अधिकारी रशेष कुमार गुप्ता ने की। विधायक प्रतिनिधि अमित सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार की कार्य का बखान करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार गांव गरीब के हितो की सरकार है। जिससे विरोधी दल मुद्दा विहीन हो जातिवाद की राजनीति करने लगे है। पिछली 2017 की सरकारमे ब्लाक गांव को तवज्जो नही देने तथा विकास खंड प्रमुख के भ्रष्टाचार से लिप्त होने से योजनाऐ गांव तक पहुंचने के बदले कागजो मे सीमित होकर रह जाती थी। वर्तमान डबल इंजन की सरकार मे विधान सभा लोकसभा से लेकर विकास खंड ग्राम सभा को पूर्ण रुप से कार्ययोजनाओ को शुरू करने तथा जबाब देही तय करने से विकास की गति बढी है़।आज 52 योजनाओ का शिलान्यास करना मौजूदा सरकार की उपलब्धि है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, बलराम पाठक, गिरजेश त्रिपाठी योगेंद्र प्रताप सिंह फौजी ,अनुपम मिश्रा, करुणापति मिश्र ,कप्तान तिवारी,पूर्व ब्लाक राम औतार यादव ,निजामुद्दीन खान ,नंद कुमार सिंह ,डॉ अनुपम,नानमून सिंह, धन्ना सिंह, शिवा कांत तिवारी,रानू दुबे, नदीम मलिक सहित क्षेत्रीय ग्राम प्रधान क्षेत्रपंचायत सदस्य स्थानीय ग्राम वासी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम संवाददाता

29-12-2021-


सोहावल अयोध्या ।सोहावल विकास खंड क्षेत्र की ग्राम सभाओ को इटर लाकिंग खडंजा सडक निर्माण एवं नाला सफाई जैसी 52 परियोजनाओं का बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान डा अमित...

Read Full Article
10 वाहनों से रू0 12500 /- का आनलाइन चालान

10 वाहनों से रू0 12500 /- का आनलाइन चालान 422

👤26-12-2021-
पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच के आदेशानुसार यातायात प्रभारी मय हमराही के वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों तिराहों पर 03 बिना मास्क लगाये व्यक्ति से रू0 1500/- नगद व 10 वाहनों से रू0 12500 /- का आनलाइन चालान किया जिसमें 01 ऐसे वाहन का चालान किया गया जो नो एंट्री क्षेत्र में संचालन करते हुए पाया गया l गया तथा ई-रिक्शा , टेंपो , मैक्स तथा अन्य सवारी गाड़ी के चालकों को सदैव सड़क के किनारे वाहन खड़ा कर सवारी उतारने चढ़ाने हेतु बताया गया l

🕔मोहम्मद बिलाल

26-12-2021-

पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच के आदेशानुसार यातायात प्रभारी मय हमराही के वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों तिराहों पर 03 बिना मास्क लगाये व्यक्ति...

Read Full Article
01 करोड़ मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन वितरण अभियान का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

01 करोड़ मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन वितरण अभियान का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ489

👤26-12-2021-

बहराइच 26 दिसम्बर। भारत को डिजिटल पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाने, प्रत्येक देशवासी का जीवन आसान बनाने तथा डिजिटल इण्डिया की सुविधाओं से आच्छादित करने तथा प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु लैपटाप/स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री ‘‘भारत रत्न’’ अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस के अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में 01 करोड़ मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन वितरण अभियान का शुभारम्भ करते हुए विभिन्न से आये हज़ारों पात्र लाभार्थियों को मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन का वितरण किया।
01 करोड़ मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन वितरण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का जनपद के डिग्री कालेज़ों, 04 आई.टी.आई. तथा 02 पॉलीटेक्निक कालेजों में सजीव प्रसारण भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा शिक्षण स्टाफ मौजूद रहा है। स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा महिला महाविद्यालय में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की एल.ई.डी. वैन के माध्यम से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इकाना स्टेडियम लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के 200 चयनित छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल तथा नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्तर्गत लाभार्थी युवा वर्ग को स्मार्टफोन/टैबलेट निःशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश सरकार की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना से लक्षित युवा लाभार्थी वर्ग जहॉ एक ओर अपने शैक्षिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर शैक्षिक पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के उपरान्त विभिन्न शासकीय, गैर शासकीय तथा स्वावलम्बन की योजनाओं में भी इस गैजेट का सदुपयोग कर सेवारत/व्यवसायरत हो सकेंगे।

🕔मोहम्मद बिलाल

26-12-2021-


बहराइच 26 दिसम्बर। भारत को डिजिटल पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाने, प्रत्येक देशवासी का जीवन आसान बनाने तथा डिजिटल इण्डिया की सुविधाओं से आच्छादित करने तथा प्रदेश के युवाओं...

Read Full Article
बाबा गरीबदास के समाधि वा हाजी वारिस अली शाह की गद्दी पर चढ़ाई गई चादर

बाबा गरीबदास के समाधि वा हाजी वारिस अली शाह की गद्दी पर चढ़ाई गई चादर 291

👤26-12-2021-
जगदीशपुर अमेठी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा गरीबदास के मंदिर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रथम दिन बाबा गरीबदास की समाधि पर चादरपोशी वा हाजी वारिश अली शाह की गद्दी पर चादर चढ़ाई गई खबर उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद से है विकास खंड जगदीशपुर के अंतर्गत ग्राम सभा टांडा के बाबा का पुरवा में प्राचीन मंदिर बाबा गरीबदास जी के स्थान पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे के एक दिन पहले बाबा गरीबदास जी के समाधि पर चादरपोशी की गई उसके पश्चात हाजी वारिस अली शाह  की गद्दी पर चादर चढ़ाई गई इस मौके पर बाबा की गद्दी पर पूजा अर्चना करने वाले गोविंद दास वा  सहयोगी कार्यकर्ता अंकित यादव, रामबक्स यादव, संतबक्स  रामनाथ यादव,शीतला प्रसाद, हरिप्रसाद यादव,रामसंजीवन दानबहादुर मौर्या रवीन्द्र यादव प्रदीप यादव सिराज अहमद जगन्नाथ यादव,देवनाथ मौर्य शिवप्रसाद,रामतीरथ विश्वकर्मा आमिर सुल्तान पांडे मौर्या वा समस्त ग्रामवासी वा क्षेत्रवासी मौजूद रहे

🕔 असद हुसैन/इसराक अहमद

26-12-2021-

जगदीशपुर अमेठी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा गरीबदास के मंदिर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रथम दिन बाबा गरीबदास की समाधि पर चादरपोशी वा हाजी वारिश...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article