Back to homepage

Latest News

राजस्थान सीमा से लगे थाना क्षेत्र जगनेर में स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार को चंबल का डंप पुलिस ने पकड़ा

राजस्थान सीमा से लगे थाना क्षेत्र जगनेर में स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार को चंबल का डंप पुलिस ने पकड़ा585

👤26-12-2021-

आगरा। धौलपुर भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123 पर स्थित एचपी कंपनी के पैट्रोल पंप पर मिला अवैध चंबल का डंप। मौके से भारी मात्रा में मिली चंबल सैंड जिससे संबधित प्रपत्र नहीं मिले।
 जिले के राजस्थान सीमा से लगे थाना क्षेत्र जगनेर में स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार को चंबल का डंप पुलिस ने पकड़ा। जिसकी जानकारी पर खनन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए लेकिन चंबल सैंड से संबंधित कोई प्रपत्र नहीं मिलने पर उसे सीज करके आगे की कार्रवाई में जुट गए।
पुलिस के अनुसार धौलपुर भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123 पर सरेंधी गांव के पास स्थित मां लक्ष्मी बघेल फिलिंग स्टेशन पर भारी मात्रा में अवैध चंबल सैंड का डंप लगे होने की जानकारी मिली। जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और उसके बारे में जानकारी करने लगी लेकिन पंप पर मौजूद कर्मचारी कोई संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं दे सके जिस पर पुलिस ने खनन विभाग को सूचना कर दी। सूचना पर खनन विभाग से अधिकारी पूनाराम आ गए और जांच पड़ताल में जुट गए। जांच पड़ताल में उन्हें मौके से कोई भी चंबल सैंड का वैध प्रपत्र नहीं मिला जिस पर वे कार्रवाई में जुट गए। खनन विभाग के अधिकारी पूनाराम ने बताया है कि चंबल के डंप की पैमाईश की गई तो 210 घन मीटर चंबल है। पंप जगनेर क्षेत्र के हसनपुरा निवासी महावीर पुत्र ओमप्रकाश का है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के थाना रूपवास पुलिस ने घाटौली में रविवार सुबह अवैध खनन पर डंडा चलाया तो उसी के दवाब में चंबल सैंड से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली यूपी की ओर भाग खड़े हुए। जगनेर पुलिस के डर से वहां से भागे दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली चंबल को सस्ते में पेट्रोल पंप पर बिक्री कर के चले गए।
सूत्रों का कहना है कि रात्रि के अंधेरे में दर्जनों चंबल से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली धौलपुर राजस्थान की ओर से धौलपुर भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123 पर होकर आते है जो यूपी की सीमा में प्रवेश कर आगरा जिले के थाना जगनेर क्षेत्र के सरेंधी से निकलते हुए भरतपुर के थाना रूपवास क्षेत्र के घाटौली में होकर राजस्थान में चले जाते हैं। जब कभी रूपवास पुलिस माफियाओं पर कार्रवाई करती है तो उससे बचने के लिए यूपी के निकटवर्ती क्षेत्र को चुनकर आसानी से बचकर निकल जाते है।

🕔विष्णु सिकरवार

26-12-2021-


आगरा। धौलपुर भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123 पर स्थित एचपी कंपनी के पैट्रोल पंप पर मिला अवैध चंबल का डंप। मौके से भारी मात्रा में मिली चंबल सैंड जिससे संबधित...

Read Full Article
बृज क्षेत्र की पूरी 65 सीटों पर भाजपा की ही होगी जीत- अर्जुन राम मेघवाल

बृज क्षेत्र की पूरी 65 सीटों पर भाजपा की ही होगी जीत- अर्जुन राम मेघवाल892

👤26-12-2021-

आगरा। भारत विकास परिषद ब्रज प्रांत की शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय रीजनल अधिवेशन रविवार से ताजनगरी में शुरू हो गया। आरबीएस कॉलेज के राव कृष्ण पाल सिंह सभागार में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दीप प्रज्जवलीत कर किया। 
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जल्द ही संस्कृति मंत्रालय द्वारा अटल जी के गांव में उनके जीवन चक्र पर एक संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा। वो खुद जल्द वहां जाएंगे। शिवपाल यादव के सपा से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी लड़े पर भाजपा की ही जीत होगी और बृज क्षेत्र की पूरी 65 सीटों पर भाजपा की ही जीत होगी। केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने 21वीं सदी भारत की होने की भविष्यवाणी की थी और यह सत्य साबित हो रही है। अधिवेशन के पहले दिन के दौरान भारत विकास परिषद ब्रज प्रांत की पत्रिका बृज निति का विमोचन भी किया गया। बता दें कि अधिवेशन में आगरा, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, नैनीताल, देहरादून, रुद्रपुर, हल्द्वानी सहित विभिन्न जिलों से आये एक हजार से अधिक सदस्य भाग ले रहे हैं। आज अधिवेशन का आखिरी दिन है।

🕔विष्णु सिकरवार

26-12-2021-


आगरा। भारत विकास परिषद ब्रज प्रांत की शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय रीजनल अधिवेशन रविवार से ताजनगरी में शुरू हो गया। आरबीएस कॉलेज के राव कृष्ण पाल सिंह सभागार में...

Read Full Article
पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर निकाली गई अटल सन्देश यात्रा

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर निकाली गई अटल सन्देश यात्रा282

👤26-12-2021-

सोहावल अयोध्या भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती पर पूरे देश मे भाजपा युवा मोर्चा द्वारा अटल सन्देश यात्रा निकाल के उनके कृतित्व को याद कर उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।अयोध्या में भी सभी विधानसभा में अटल सन्देश यात्रा मोटरसाइकिल रैली के रूप में निकाली गई।सोहावल तहसील क्षेत्र में बीकापुर बिधान सभा के दो ब्लाकों मसौधा व सोहावल के सँयुक्त भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा आर डी इण्टर कालेज से ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान के नेतृत्व में मोटर साइकिल रैली निकाली गई।रैली को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष खुन्नू पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मोटरसाइकिल रैली में युवक हाथों में झंडा लेकर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री के कृतित्व सन्देशों को जनता के बीच में बताते हुए रवाना हुए। अवसर पर कप्तान तिवारी, आशीष तिवारी, विश्वनाथ  तिवारी गिरजेश, त्रिपाठी बलराम पाठक सहित भाजपा  के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

26-12-2021-


सोहावल अयोध्या भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती पर पूरे देश मे भाजपा युवा मोर्चा द्वारा अटल सन्देश यात्रा निकाल के उनके कृतित्व को...

Read Full Article
विधायक ने 51 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

विधायक ने 51 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया843

👤26-12-2021-

मवई अयोध्या भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस शनिवार को सुशासन दिवस के रूप मनाया गया।इस मौके पर आयोजित समारोह में विधायक रामचन्द्र यादव ने सैदपुर ग्राम पंचायत मे 51 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक का प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।इसके बाद विधायक ने सैदपुर-गनेशपुर मार्ग से महमद नगर तक 54 लाख बीस हजार रु. की लागत से बनकर तैयार नौ सौ मीटर की सड़क, गनेशपुर में काली माता मंदिर तक पक्की सड़क,व मनरेगा योजना अंतर्गत से लोधन पुरवा से पंडित पुरवा तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य,बाबा के मंदिर से नंन्हई के घर तक के आगे तक इंटरलॉकिंग, शुक्ल का पुरवा से लोधनपुरवा तक इंटरलॉकिंग,सहित 51 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने अटल जी को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा कि अटल जी कुशल राजनैतिज्ञ होने के साथ ही राष्ट्रवादी राजनेता थे। जिन्होंने एक प्रख्यात वक्ता,अद्भुत कवि,सक्षम प्रशासक और एक उल्लेखनीय सुधारवादी नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई।अटल जी के अविस्मरणीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।उन्होंने कहा कि भाजपा की मोदी और योगी सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कार्य कर रही है।जो आगे भी निरंतर इसी तरह जारी रहेगा।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक,नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, निर्मल शर्मा, आशीष तिवारी, दिनेश पाण्डेय,प्रभाकर,शीतला प्रसाद शुक्ल,राम मूरत पांडेय,पंकज यादव,दीपक मौर्य,मुकेश पाल,प्रवेश पांडेय, मयंक पाठक,गुड्डू पांडेय,वैजनाथ यादव,भगवान बक्स पांडेय,अजय शुक्ला, डीडीसी राम नेवल लोधी,शनि मिश्रा, अवर अभियंता आशीष तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-12-2021-


मवई अयोध्या भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस शनिवार को सुशासन दिवस के रूप मनाया गया।इस मौके पर आयोजित समारोह में विधायक रामचन्द्र...

Read Full Article
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती व क्रिसमस डे पर डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल में  बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती व क्रिसमस डे पर डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल में बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन160

👤26-12-2021-


रुदौली।अयोध्या- डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौजा गांव में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन व क्रिसमस डे पर स्कूल के बच्चों द्वारा बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर किया गया।  विधायक ने अटल बिहारी वाजपेयी व ईसा मसीह की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान लायंस क्लब के चेयरमैन  डॉक्टर निहाल रज़ा, लायंस क्लब प्रेसिडेंट निष्काम गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र तिवारी, हिंदू इंटर कालेज के प्रवक्ता लायन अनिल खरे व श्रीराम चौहान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के निजी सचिव अंकित शर्मा उपस्थित रहे। डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल के कोआर्डिनेटर जितेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का कुशल संचालन कक्षा ग्यारह की छात्रा नंदिता मिश्रा द्वारा किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में कमल चंद्र कौशल व रामाशीष के मार्गदर्शन में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न विज्ञान के मॉडलों का प्रदर्शन किया जिसमें अंश रस्तोगी के ऐक्सिडेंट प्रिवेन्शन शाह मोहम्मद अहमद व अली कुमेल के वाटर अलार्म  मॉडल की विधायक ने प्रशंसा की। शशांक मिश्रा व अर्पिता मोहन के द्वारा इकोफ्रेंडली वेस्ट प्रोडक्ट को पुनः उपयोग में लेनें वाला मॉडल सेल्फ़ी प्वाइंट के रूप में विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने वुमेन सेल्फ़डिफेंस अवेयरनेस प्ले प्रस्तुत किया गया, जहां महिलाओं पर आए दिन होने वाले अत्याचार के विरुद्ध आत्मरक्षा के लिए सरकार द्वारा संचालित डायल 1090 के उपयोग के लिए जागरूक किया गया। वहीं स्कूल के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी, पर्यावरण संरक्षण व खेल प्रतियोगिता, निशानेबाज़ी व खाने पीने के सामग्रियों का स्टॉल लगाकर आत्म निर्भर होने का उदाहरण पेश किया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीओ सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बच्चों के रचनात्मक मानसिकता की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा लायंस प्रेसिडेंट निष्काम गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के सामूहिक विकास को बल प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर समाजसेवी प्रदीप कुमार अग्रवाल के सौजन्य से चेयरमैन लायंस क्लब रुदौली डॉक्टर निहाल रज़ा ने अति निर्धन वर्ग के डेढ़ सौ लोगों को कंबल वितरित किया। कार्यक्रम में चीफ़ एडवाइजर श्रीमती हुमा रज़ा, प्रधानाचार्य डा. भावना मिश्रा, उपप्रधाना चार्य आरबी सिंह, अरविंद यादव, बीके गोस्वामी, जितेंद्र मिश्रा,शाह आमिर तबरेज, नीरज द्विवेदी, राहुल देव, रामाशीष, सविता बालियान, वत्सला सिंह,मिताली गुप्ता,शबीह फातिमा मधुलिका श्रीवास्तव, हिना परवीन,  रोहित वैश्य, सना बनों, राहुल देव उर्मिला सिंह, साद अहमद, बीके सिंह,नैन्सी सिंह, शशांक मिश्रा, बबली सिंह, कमल कौशल, साहित्यकार डॉ अंवर हुसैन खां, शायर इमरान अलियाबादी,काबिश रुदौलवी, होप फाउंडेशन के अध्यक्ष मुजफ्फर अली, अजहर अली, अजय तिवारी, मोहम्मद मुजीब, नवनीत रस्तोगी,अंश रस्तोगी आदि उपस्थित रहे

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-12-2021-



रुदौली।अयोध्या- डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौजा गांव में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन व क्रिसमस डे पर स्कूल के बच्चों द्वारा...

Read Full Article
ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता का किया गया आयोजन

ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता का किया गया आयोजन260

👤22-12-2021-

हरचंदपुर रायबरेली। विकास क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मद मऊ ग्राम सभा में नाबार्ड तथा बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा कंडौरा के सानिध्य में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जादू के माध्यम से जादूगर द्वारा सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बैंक से जुड़ना चाहिए। शाखा प्रबंधक कंडौरा सुयश मिश्रा द्वारा बैंक की योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई व सुरक्षित लेनदेन हेतु अनेकों महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई। इस मौके पर शाखा से ओ०पी० मिश्रा, जिला कार्यालय रायबरेली से जिला समन्वयक पाठक जी, शरद शुक्ला एवं निलेश खरे भी उपस्थित रहे।

🕔 बलवंत कुमार

22-12-2021-


हरचंदपुर रायबरेली। विकास क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मद मऊ ग्राम सभा में नाबार्ड तथा बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा कंडौरा के सानिध्य में वित्तीय साक्षरता...

Read Full Article
स्मैक व तमंचे के साथ  अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

स्मैक व तमंचे के साथ अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे993

👤22-12-2021-
रायबरेली- मिल एरिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को मिल एरिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कलाम खान पुत्र उस्मान निवासी ग्राम जफर नगर बैरहना कोतवाली नगर, दिलशाद उर्फ आशु पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम जफर नगर बैरहना  कोतवाली नगर,मेराज पुत्र रियाज निवासी ग्राम भोलईकला थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को एक अवैध तमंचा तथा जिंदा कारतूस के साथ 11 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा।पकड़े गए अभियुक्त गणों के विरुद्ध धारा मुअसं508, 509, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम व मुअसं 507 धारा 8/22 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है पुलिस की इस सफलता से क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक मनोज यादव, आरक्षी अनिल रावत, मोहित सिरोही, पीआरडी नरेंद्र सिंह रहे।

🕔बलवंत कुमार

22-12-2021-

रायबरेली- मिल एरिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को मिल एरिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कलाम खान पुत्र उस्मान निवासी ग्राम जफर नगर बैरहना कोतवाली...

Read Full Article
प्राथमिक विद्यालय कुरौली बुधकर में नदी उत्सव 2021 कार्यक्रम आयोजित हुआ

प्राथमिक विद्यालय कुरौली बुधकर में नदी उत्सव 2021 कार्यक्रम आयोजित हुआ569

👤22-12-2021-

गंगा विचार मंच राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दीन शाह गौरा के प्राथमिक विद्यालय कुरवली बुधकर में नदी उत्सव 2021 का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विद्यालय में बच्चों के मध्य पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें 15 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें क्रमशः नंदनी रुचि, नैन ने प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किया जहां उन्हें नमामि गंगे साहित्य से भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच अवध प्रांत स्वामी श्री विजय राघव जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ कार्यक्रम के प्रांत सह संयोजक योगेंद्र शुक्ला व प्राथमिक विद्यालय कुरौली बुधकर के प्रधानाचार्य  अरुणेंद्र सिंह ने बौद्धिक विचार धारा से प्रेरित होकर स्वच्छ गंगा अभियान के तहत नमामि गंगे से सम्बंधित   विचार  व्यक्त किये इस अवसर पर विनोद, सूर्यकांत त्रिपाठी, अमित शुक्ला , रागिनी वर्मा, आशीष कुमार ,नीता मौर्या, अशोक आदि लोग मौजूद रहे

🕔बलवंत कुमार

22-12-2021-


गंगा विचार मंच राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दीन शाह गौरा के प्राथमिक विद्यालय कुरवली बुधकर में नदी उत्सव 2021 का कार्यक्रम आयोजित...

Read Full Article
अमेठी स्टेशन का पीएससी चेयरमैन ने किया निरीक्षण

अमेठी स्टेशन का पीएससी चेयरमैन ने किया निरीक्षण906

👤22-12-2021-

अमेठी चेयरमैन पीएससी रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय भारत सरकार रमेश चंद्र रत्न ने अपनी दो सदस्यीय टीम के साथ और रेलवे अधिकारी एडीआरएम सहित अमेठी स्टेशन का औचक निरीक्षण किया।

परिसर में साफ सफाई से संतुष्ट होने उन्होंने अमेठी स्टेशन के प्रबंधक को दस हजार इनाम राशि देने की घोषणा की। स्टेशन का निरीक्षण करते हुए खानपान स्टॉल, शौचालय, पीने का पानी, संपूर्ण प्लेटफार्म का गहनता के साथ निरीक्षण किया। अमेठी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर लगभग डेढ़ दर्जन बेंचो और एक दर्जन पंखों को लगवाने का दिशा निर्देश दिया।

वहीं उन्होंने मीडिया को बताया पैसेंजर्स सर्विस कमेटी रेल मंत्रालय रेल बोर्ड के द्वारा सरकार की तरफ से मैं आज मेरे साथ सदस्य टीम के साथ एडीआरएम के साथ चार दिवसीय दौरे पर पर है अमेठी में वाईफाई, एलईडी से सुसज्जित स्टेशन बन गया है यहाँ पर जो भी अन्य समस्याएं दिखाई पड़ी है उनके त्वरित निस्तारण के लिए बोल दिया गया है।

🕔असद हुसैन

22-12-2021-


अमेठी चेयरमैन पीएससी रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय भारत सरकार रमेश चंद्र रत्न ने अपनी दो सदस्यीय टीम के साथ और रेलवे अधिकारी एडीआरएम सहित अमेठी स्टेशन का औचक निरीक्षण...

Read Full Article
अमेठी स्टेशन का पीएससी चेयरमैन ने किया निरीक्षण

अमेठी स्टेशन का पीएससी चेयरमैन ने किया निरीक्षण698

👤22-12-2021-

अमेठी चेयरमैन पीएससी रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय भारत सरकार रमेश चंद्र रत्न ने अपनी दो सदस्यीय टीम के साथ और रेलवे अधिकारी एडीआरएम सहित अमेठी स्टेशन का औचक निरीक्षण किया।

परिसर में साफ सफाई से संतुष्ट होने उन्होंने अमेठी स्टेशन के प्रबंधक को दस हजार इनाम राशि देने की घोषणा की। स्टेशन का निरीक्षण करते हुए खानपान स्टॉल, शौचालय, पीने का पानी, संपूर्ण प्लेटफार्म का गहनता के साथ निरीक्षण किया। अमेठी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर लगभग डेढ़ दर्जन बेंचो और एक दर्जन पंखों को लगवाने का दिशा निर्देश दिया।

वहीं उन्होंने मीडिया को बताया पैसेंजर्स सर्विस कमेटी रेल मंत्रालय रेल बोर्ड के द्वारा सरकार की तरफ से मैं आज मेरे साथ सदस्य टीम के साथ एडीआरएम के साथ चार दिवसीय दौरे पर पर है अमेठी में वाईफाई, एलईडी से सुसज्जित स्टेशन बन गया है यहाँ पर जो भी अन्य समस्याएं दिखाई पड़ी है उनके त्वरित निस्तारण के लिए बोल दिया गया है।

🕔असद हुसैन

22-12-2021-


अमेठी चेयरमैन पीएससी रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय भारत सरकार रमेश चंद्र रत्न ने अपनी दो सदस्यीय टीम के साथ और रेलवे अधिकारी एडीआरएम सहित अमेठी स्टेशन का औचक निरीक्षण...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article