Back to homepage

Latest News

गांव समाज व देश की समृद्धि के लिए महिलाओं ने किया अवसान मैया की पूजा

गांव समाज व देश की समृद्धि के लिए महिलाओं ने किया अवसान मैया की पूजा135

👤27-12-2021-

मवई(अयोध्या) ! क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी विनोद सिंह द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में विगत तीन माह से कई धार्मिक स्थानों पर सामूहिक दुरदुरिया कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है।सोमवार को ये कार्यक्रम मवई ब्लॉक के जुनेदपुर गांव स्थित ब्रह्मदेव बाबा के प्रसिद्ध स्थान पर आयोजित किया गया।जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई और अवसान मैया की पूजा अर्चना की।
बताते चले जुनेदपुर में आयोजित सामूहिक दुरदुरिया कार्यक्रम में आस-पास के 40 गावों से आई करीब 5000 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।कई समूह में बंटी महिलाओं ने पूरे श्रद्धा के साथ अवसान माई की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चन के बाद महिलाओं को समाजसेवी टीम के सदस्य धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने डिजिटल सेवा के माध्यम से अवसान माता की सुंदर कथा सुनाई।तत्पश्चात सामूहिक रूप से अवसान माई की आरती कर महिलाओं ने क्षमा याचना करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।दुरदुरिया कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने पूजन अर्चन कर देश व परिवार की सुख समृद्घि की कामना की।और कोरोना जैसे महामारी से मुक्त होने की प्रार्थना की।इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी विनोद ने सभी माताओं से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।और दुरदुरिया में शामिल सभी महिलाओं को प्रसाद ग्रहण कराने के बाद उन्हें अंग वस्त्र के रूप में एक एक साड़ी देकर विदाई दी।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल मिश्र जिला पंचायत सदस्य रमला देवी रावत तौफीक खां गुड्डू खां महफूज खां अहीद अहमद ग्राम प्रधान मुरली प्रसाद प्रभात वर्मा रमेश चन्द्र गुप्त कमलेश वर्मा रमेश रावत उमाकांत यादव जयसिंह वर्मा राम मूरत रावत शंकर इरशाद अंशू जितेंद्र यादव राजित राम रावत आदि लोग शामिल हुए।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-12-2021-


मवई(अयोध्या) ! क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी विनोद सिंह द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में विगत तीन माह से कई धार्मिक स्थानों पर सामूहिक दुरदुरिया कार्यक्रम का...

Read Full Article
रौज़ागाँव चीनी मिल ने किया  - 15.47 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान

रौज़ागाँव चीनी मिल ने किया - 15.47 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान569

👤27-12-2021-

रुदौली। अयोध्या-  रौजागांव चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र में दिनांक 21 दिसम्बर 2021 तक  क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 15.47 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 27 दिसंबर को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्ता ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने  संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति एवं को. 15023  गन्ना बीज सुरक्षित कराकर बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए सुनिश्चित करें, साथ ही साथ किसान भाई  जिन खेतों में  रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में  पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख निष्काम गुप्ता ने किसानों को बलराम ऐप के बारे मे बताया कि बलराम ऐप का निर्माण गन्ने की खेती मे बढ़ते हुए लागत मूल्य को कम करने, वैज्ञानिक विधि से खेती करके अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने एवं कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते ऐप कृषकों के सशक्तिकरण के लिए, टिकाऊ खेती करने और चीनी मिल से सीधे जुड़ने के लिए लाभदायक विकल्प है। 
इस मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि किसानों को पेड़ी प्रबंधन के लिए 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर पेड़ी प्रबंधन यंत्र (रैटून मैनेजमेंट डिवाइस) चीनी मिल द्वारा दिया जा रहा है जिससे किसान अच्छी पेड़ी की पैदावार ले सके इसके साथ ही महा प्रबंधक (गन्ना)ने बताया कि किसानों को डीकंपोज प्रेस मड खाद ₹5 प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही साथ चीनी मिल द्वारा फसल उत्पादन एवं फसल सुरक्षा हेतु बेंटोनाइट सल्फर, हेग्जास्टॉप, ट्राइकोडरमा,ग्रेन्यूल्स बायो पोटाश, कैल्शियम नाइट्रेट, कोराजन आदि खाद एवं दवाएं  उचित दर पर दी जा रही हैं साथ ही महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की  कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई मे ट्रेंच विधि द्वारा ही गन्ने की बुवाई करें तथा  मिल  को  साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी,अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें तथा पर्ची का एसएमएस के बाद ही गन्ने की कटाई करें।

🕔शाहिद सिद्दीकी

27-12-2021-


रुदौली। अयोध्या-  रौजागांव चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र में दिनांक 21 दिसम्बर 2021 तक  क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 15.47 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 27 दिसंबर को...

Read Full Article
आग लगने से पीड़ित रामधन की दि आयुष्मान फाउंडेशन ने की मदद

आग लगने से पीड़ित रामधन की दि आयुष्मान फाउंडेशन ने की मदद466

👤27-12-2021-

सोहावल अयोध्या ।रामधन उर्फ कप्तान पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी-ग्राम धन्नीपुर, पोस्ट- रौनाही, तहसील-सोहावल, जिला-अयोध्या के छप्पर के आशियाने के ऊपर से गुजरे बिजली के तार ने विगत दिनों शाम करीब 5 बजे शार्ट सर्किट होने के कारण आशियाना जल कर उजड़ गया था, अब उसके घर मे न एक कपडा बचा है और न ही बर्तन बचा न कुछ खाने को | दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम आज पीड़ित परिवार को 5kg आटा, 10kg चावल, दाल, तेल, नमक, तिरपाल, पूरे परिवार का कपड़ा, साल, कम्बल व बच्चो की पढ़ाई के लिए कापी-किताब से मदद की | दि आयुष्मान फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य प्रियांशु कसौधन जी ने सभी सहयोगियों व ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया | इस मौके पर अध्यक्ष समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, अनिल यादव, जय प्रकाश चौहान,  शुभम पटेल व लालू जी व ग्रामवासी मौजूद रहें |

🕔मोहम्मद फहीम संवाददाता

27-12-2021-


सोहावल अयोध्या ।रामधन उर्फ कप्तान पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी-ग्राम धन्नीपुर, पोस्ट- रौनाही, तहसील-सोहावल, जिला-अयोध्या के छप्पर के आशियाने के ऊपर से गुजरे बिजली...

Read Full Article
विधायक ने सैकड़ो ग्रामीणों को बांटा कम्बल

विधायक ने सैकड़ो ग्रामीणों को बांटा कम्बल623

👤27-12-2021-

सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र के ग्राम कुंदुर्खाखुर्द  निवासी समाजसेवी इंजीनियर अनिल सिंह के आवास पर आयोजित कंबल वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक शोभा सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार गरीबों,श्रमिकों, मजलूमों की हर प्रकार से मदत कर रही है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में प्रत्येक गरीब परिवार को आवास मिल रहा है। आयुष्मान कार्ड के तहत गरीबों का मुफ्त इलाज हो रहा है। विधायक प्रदेश की भाजपा सरकार का गुणगान किया और कंबल वितरण कार्यक्रम के आयोजक अनिल सिंह की सराहना करते हुए  कहा कि गरीबों की मदत में लोंगो को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान पांच सौ गरीब परिवारों को कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर भाजपा नेता सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव,डा  अनुपम मिश्रा, नंद कुमार सिंह,अधिवक्ता सुरेश सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, दान बहादुर सिंह, रण बहादुर सिंह, शिव प्रकाश गुप्ता, ग्राम प्रधान अनुज मिश्रा, वीरेंद्र बहादुर सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह मुक्कू,संतोष सिंह, अजीत सिंह बिसेन, शैलेंद्र प्रताप सिंह, गुड्डू सिंह,इंजीनियर सत प्रकाश सिंह, शिशु सिंह,सोनू सिंह, दीपक, राम बहादुर सिंह,रमेश,भुनेश्वर सिंह,अनुज मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-12-2021-


सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र के ग्राम कुंदुर्खाखुर्द  निवासी समाजसेवी इंजीनियर अनिल सिंह के आवास पर आयोजित कंबल वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक...

Read Full Article
10 वाहनों से रू0 12500 /- का आनलाइन चालान

10 वाहनों से रू0 12500 /- का आनलाइन चालान 491

👤26-12-2021-
पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच के आदेशानुसार यातायात प्रभारी मय हमराही के वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों तिराहों पर 03 बिना मास्क लगाये व्यक्ति से रू0 1500/- नगद व 10 वाहनों से रू0 12500 /- का आनलाइन चालान किया जिसमें 01 ऐसे वाहन का चालान किया गया जो नो एंट्री क्षेत्र में संचालन करते हुए पाया गया l गया तथा ई-रिक्शा , टेंपो , मैक्स तथा अन्य सवारी गाड़ी के चालकों को सदैव सड़क के किनारे वाहन खड़ा कर सवारी उतारने चढ़ाने हेतु बताया गया l

🕔मोहम्मद बिलाल

26-12-2021-

पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच के आदेशानुसार यातायात प्रभारी मय हमराही के वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों तिराहों पर 03 बिना मास्क लगाये व्यक्ति...

Read Full Article
01 करोड़ मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन वितरण अभियान का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

01 करोड़ मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन वितरण अभियान का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ129

👤26-12-2021-

बहराइच 26 दिसम्बर। भारत को डिजिटल पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाने, प्रत्येक देशवासी का जीवन आसान बनाने तथा डिजिटल इण्डिया की सुविधाओं से आच्छादित करने तथा प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु लैपटाप/स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री ‘‘भारत रत्न’’ अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस के अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में 01 करोड़ मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन वितरण अभियान का शुभारम्भ करते हुए विभिन्न से आये हज़ारों पात्र लाभार्थियों को मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन का वितरण किया।
01 करोड़ मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन वितरण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का जनपद के डिग्री कालेज़ों, 04 आई.टी.आई. तथा 02 पॉलीटेक्निक कालेजों में सजीव प्रसारण भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा शिक्षण स्टाफ मौजूद रहा है। स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा महिला महाविद्यालय में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की एल.ई.डी. वैन के माध्यम से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इकाना स्टेडियम लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के 200 चयनित छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल तथा नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्तर्गत लाभार्थी युवा वर्ग को स्मार्टफोन/टैबलेट निःशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश सरकार की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना से लक्षित युवा लाभार्थी वर्ग जहॉ एक ओर अपने शैक्षिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर शैक्षिक पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के उपरान्त विभिन्न शासकीय, गैर शासकीय तथा स्वावलम्बन की योजनाओं में भी इस गैजेट का सदुपयोग कर सेवारत/व्यवसायरत हो सकेंगे।

🕔मोहम्मद बिलाल

26-12-2021-


बहराइच 26 दिसम्बर। भारत को डिजिटल पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाने, प्रत्येक देशवासी का जीवन आसान बनाने तथा डिजिटल इण्डिया की सुविधाओं से आच्छादित करने तथा प्रदेश के युवाओं...

Read Full Article
बाबा गरीबदास के समाधि वा हाजी वारिस अली शाह की गद्दी पर चढ़ाई गई चादर

बाबा गरीबदास के समाधि वा हाजी वारिस अली शाह की गद्दी पर चढ़ाई गई चादर 310

👤26-12-2021-
जगदीशपुर अमेठी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा गरीबदास के मंदिर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रथम दिन बाबा गरीबदास की समाधि पर चादरपोशी वा हाजी वारिश अली शाह की गद्दी पर चादर चढ़ाई गई खबर उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद से है विकास खंड जगदीशपुर के अंतर्गत ग्राम सभा टांडा के बाबा का पुरवा में प्राचीन मंदिर बाबा गरीबदास जी के स्थान पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे के एक दिन पहले बाबा गरीबदास जी के समाधि पर चादरपोशी की गई उसके पश्चात हाजी वारिस अली शाह  की गद्दी पर चादर चढ़ाई गई इस मौके पर बाबा की गद्दी पर पूजा अर्चना करने वाले गोविंद दास वा  सहयोगी कार्यकर्ता अंकित यादव, रामबक्स यादव, संतबक्स  रामनाथ यादव,शीतला प्रसाद, हरिप्रसाद यादव,रामसंजीवन दानबहादुर मौर्या रवीन्द्र यादव प्रदीप यादव सिराज अहमद जगन्नाथ यादव,देवनाथ मौर्य शिवप्रसाद,रामतीरथ विश्वकर्मा आमिर सुल्तान पांडे मौर्या वा समस्त ग्रामवासी वा क्षेत्रवासी मौजूद रहे

🕔 असद हुसैन/इसराक अहमद

26-12-2021-

जगदीशपुर अमेठी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा गरीबदास के मंदिर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रथम दिन बाबा गरीबदास की समाधि पर चादरपोशी वा हाजी वारिश...

Read Full Article
विशुनापुर में आयोजित हुआ किसान गोष्ठी कार्यक्रम

विशुनापुर में आयोजित हुआ किसान गोष्ठी कार्यक्रम932

👤26-12-2021-

मोतीपुर बहराइच। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के प्रशासनिक नियंत्रण में जनपद बहराइच के नानपारा तहसील में नवसृजित कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा अनुसूचित जनजाति के उत्थान हेतु  मिहींपुरवा विकासखंड के चयनित गांव रमपुरवा विशुनापुर तथा फकीर पूरी में  चलाई जा रही क्षमता परियोजना के अंतर्गत और बागवानी की गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु 30 किसानो  को अत्याधुनिक नर्सरी इकाइयां स्थापित करने हेतु उनको प्लास्टिक हजारा सब्जी की पौध तैयार करने वाली प्लास्टिक ट्रे कोको पीट शेडनेट इत्यादि सब्जी की नर्सरी तैयार करने हेतु निशुल्क वितरित कीगई  ,नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार प्रोफेसर डॉक्टर ओपी राव द्वारा रविवार को जूनियर हाई स्कूल विशुनापुर में  अनुसूचित जनजाति के 30 किसानों को उनके हाथों से निशुल्क उपलब्ध कराया गया प्रोफेसर  ओपी राव ने इस अवसर पर एक किसान गोष्ठी को भी संबोधित किया,  जिसमें काफी संख्या में अनुसूचित जनजाति के कृषक एवं महिला कृषक ने भाग लिया तथा केंद्र द्वारा लगाए गए टमाटर तोरिया गेहूं गोभी इत्यादि के प्रदर्शनों का भी अवलोकन किया  गया यह जानकारी केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ के एम सिंह ने दी इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विनय कुमार डॉ सूर्य वाली सिंह भी उपस्थित रहे ,मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मिहींपुरवा सौरभ वर्मा ने भी गोष्ठी में कृषकों को संबोधित किया।

🕔मोहम्मद बिलाल

26-12-2021-


मोतीपुर बहराइच। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के प्रशासनिक नियंत्रण में जनपद बहराइच के नानपारा तहसील में नवसृजित कृषि...

Read Full Article
कैबिनेट मंत्री मुकुट विहारी वर्मा ने सोनारी चौराहा पर आयोजित अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक को किया सम्बोधित,

कैबिनेट मंत्री मुकुट विहारी वर्मा ने सोनारी चौराहा पर आयोजित अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक को किया सम्बोधित,13

👤26-12-2021-
आज  विधानसभा कैसरगंज के मंडल गंडारा के सोनारी चौराहा,में शफीक अहमद मंडल मंत्री के आवास पर आयोजित पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे की बैठक को सम्बोधित करते हुए सूबे के सहकारिता मंत्री मा0मुकुट विहारी वर्मा जी ने कहा कि पार्टी सबका साथ सबका विकास के मुद्दे पर कार्य कर रहीं है,किसी के साथ कोई भेद-भाव  सरकार नही कर रही है,विकास कार्य जाति धर्म किसी समुदाय को देख कर नहीं किया जा रहा,सरकार ने हर क्षेत्र में विकास किया है,इस अवसर पी0आर0ओ0 कौशलेंद्र विक्रम सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष रूकमुद्दीन,मंडल मंत्री शफीक अहमद, बूथ अध्यक्ष रहमत अली, मंडल महामंत्री जावेद अहमद,मु0आलम सोशल मीडिया प्रभारी,शकील अहमद,आजम खां, अतीक अहमद,मुस्तकीम अहमद, लल्लन आदि तमाम लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामराज वर्मा ने किया तथा अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने किया।

🕔मोहम्मद बिलाल

26-12-2021-

आज  विधानसभा कैसरगंज के मंडल गंडारा के सोनारी चौराहा,में शफीक अहमद मंडल मंत्री के आवास पर आयोजित पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे की बैठक को सम्बोधित करते हुए सूबे के सहकारिता...

Read Full Article
संकल्प मानव सेवा संस्था ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर रक्तदान शिवर का आयोजन किया

संकल्प मानव सेवा संस्था ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर रक्तदान शिवर का आयोजन किया721

👤26-12-2021-

आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती पर बमरौली कटारा के सहयोग से संकल्प मानव सेवा संस्था ने मानव सेवा चेरिटेबल ब्लड बैंक के निर्देशन में रक्तदान शिवर का आयोजन किया। संकल्प मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया कि बमरौली कटारा में हर बर्ष पूर्व  प्रधानमंत्री का जन्मदिन रक्तदान शिवर के साथ ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन सर्वसमाज के लोग बढ़चढ़ कर रक्तदान करते हैं। जिसमे प्रधान उदय सिंह राणा के साथ समस्त टीम का योगदान रहता है। इसके साथ ही  संस्था अध्यक्ष ने अपनी बात खत्म होने से पहले संस्था का नारा बोला।
संकल्प मानव सेवा संस्था ने ली है ठान,नही जाएगी किसी की रक्त के अभाव में जान।
प्रधान उदय सिंह राणा ने बताया कि में बर्ष में दो बार रक्तदान करता हूँ रक्तदान करने की बजह से आज में बिल्कुल स्वस्थ हूँ इसलिए में युवा साथियों से अपील करता हूँ कि रक्तदान बढ़चढ़ कर करना चाहिए आपके एक रक्त से तीन लोगों की जान बचती हैं। आयोजन में उपस्थित संस्था के महानगर अध्यक्ष राजीव कुशवाहा, शिवराम वर्मा पत्रकार राजेन्द्र अत्तरी सुरेश सिंह लोधी वीरेंद्र शर्मा संतोष राणा सुमित लोधी वीरेंद्र यादव मनीष बघेल अशोक वर्मा आदि रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-12-2021-


आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती पर बमरौली कटारा के सहयोग से संकल्प मानव सेवा संस्था ने मानव सेवा चेरिटेबल ब्लड बैंक के निर्देशन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article