Back to homepage

Latest News

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विकासखंड सोहावल परिसर में  विकासखंड बीकापुर सहित सोहावल के   140  जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विकासखंड सोहावल परिसर में विकासखंड बीकापुर सहित सोहावल के 140 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ।3

👤11-12-2021-


  सोहावल अयोध्या।  सोहावल ब्लॉक मुख्यालय सभागार  सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक प्रतिनिधि अमित सिंह चौहान ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया कि बीजेपी सरकार सामूहिक विवाह योजना सहित तमाम गरीबी उन्मूलन योजना लागू कर गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। श्री चौहान ने बताया कि सरकार ने किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना,आयुष्मान कार्ड योजना, कन्या सुमंगला योजना, उज्जवला योजना, वृद्धा, विधवा, दिव्यांगजन पेंशन योजना, श्रम विभाग से सामूहिक विवाह सहित कई अन्य योजनाओं के माध्यम से  मुक्ति दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख बीकापुर दिनेश कुमार वर्मा, ब्लाक प्रमुख सोहावल अनिल कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर परिणय बंधन में बंधे नव जुगल सामूहिक जोड़ों को शुभ आशीर्वाद दिया।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक खंड विकास अधिकारी सोहावल रशेश कुमार एवं खंड विकास अधिकारी बीकापुर नंदनी साह सहित विधायक प्रतिनिधि अमित सिंह चौहान तथा  ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा एवम अनिल कुमार ने सामूहिक जोड़ों को गिफ्ट प्रदान करते हुए नव दमपत्ति को शुभाशीष दिया ।कार्यक्रम स्थल मंडप आदि दुल्हन की तरह सजा हुआ , खानपान एवं शिष्टाचार की व्यवस्था देख उपस्थित जनसमूह कार्यक्रम को अति उत्तम बताते हुए प्रशंसा कर रहे थे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी बीकापुर बद्री प्रसाद वर्मा, उषा रानी शर्मा, अवनीश शुक्ला, ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष नरेश शुक्ला, आजम खान, सुषमा रानी, जे ई  आर ई डी सचिन पटेल, पंकज मिश्रा, शशांक चतुर्वेदी सहित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जय प्रकाश वर्मा, आदेश चौधरी ,अभिमन्यु, सुरेश कुमार ,राजेश कुमार, संदीप कुमार, बिंदु राम,अर्चना शर्मा, स्नेह लता सहित हौसला प्रसाद, विकासखंड बीकापुर एवं सोहावल के सभी अधिकारी कर्मचारी भाग लिए।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-12-2021-



  सोहावल अयोध्या।  सोहावल ब्लॉक मुख्यालय सभागार  सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक प्रतिनिधि अमित सिंह चौहान ने उपस्थित जनसमूह को...

Read Full Article
सन्दिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में मिला युवती का शव,दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

सन्दिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में मिला युवती का शव,दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका533

👤11-12-2021-

 मवई अयोध्या शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के गेराउंडा व सरांय अहमद गाँव के बीच गन्ने के खेत में एक 20 वर्षीय युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं।घटना की सूचना ग्रामीणों ने पटरंगा पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है ।लड़की के पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर दवा इंजेक्शन लगाने व झाड़ फूंक के बाद ऐसी घटना कारित करने का आरोप लगाया है।घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण व रुदौली विधायक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द ही आरोपी को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के लोनियन पुरवा मजरे गेराउंडा गाँव निवासी पीताम्बर धीमान की 20 वर्षीय पुत्री नीलू धीमान को आये दिन झटके आया करते थे।जिसका झाड़ फूंक द्वारा इलाज गाँव का ही एक व्यक्ति किया करता था ।पीताम्बर ने बताया कि शुक्रवार की शाम को रामचन्द्र उर्फ गद्दर पहले तो नीलू को झटके का इंजेक्शन लगाया व उसको दवा खिलाने के बाद बताया कि गांव के बाहर एक लसोड़ा का पेड़ लगा हुआ है उसी की सात बार चक्कर लगाने के बाद उससे भेंटना हैं लेकिन वहां पर कोई आएगा नही ।शाम होते ही लड़की की माँ वहां पर लेकर गई और वह पेड़ से दूर खड़ी हो गई नीलू पेड़ के चक्कर लगाने लगी काफी देर बाद तक जब वह नही आई तो उसने आवाज लगाई और वहां पर जा कर देखा तो कोई नही मिला ।वह भाग कर रामचंद्र के घर गई तो वहां पर वह भी नही मिला तो घर के अन्य सदस्य उसकी खोज बीन सुरू कर दिया रात के 12 बजे तक गाँव के किनारे लगे गन्ने के खेत व झाड़ झंखाड़ में काफी खोजबीन की लेकिन उसका कही पर कोई पता नहीं चल सका फिर रात में उसके घर गए तो उसकी साइकिल भी नही थी।शनिवार की सुबह जब फिर खोजने के लिए परिजन निकले तो गेराउंडा व सरांय अहमद गाँव के बीच रामसुमिरन डाकिया के गन्ने के खेत के बाहर नीलू के कुछ कपड़े पड़े मिले तो सभी अंदर जाकर देखा तो सभी के होश उड़ गए वहां पर उसका शव पड़ा था लड़की के भाई ने सूचना पटरंगा पुलिस को दिया मौके पर पहुंचे पटरंगा थाना प्रभारी विवेक सिंह अपनी टीम के साथ शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।वही ग्रामीणों व परिजनों की माने तो जिस हाल में शव गन्ने के खेत मे पड़ा मिला है उससे साफ लग रहा है कि पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया है उसके बाद गला कस कर हत्या कर दी गई क्योंकि जहां पर गन्ने के खेत में शव पड़ा था वहां पर लगी घास दबी हुई थी युवती के कान से खून भी निकल रहा था व  उसके माथे पर खून का तिलक भी लगा था और उसके गले पर लग रहा था कि रस्सी से कस कर उसकी हत्या की गई हैं।इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है व घर में कोहराम मचा हुआ है।
घटना स्थल का एसपी ग्रामीण अयोध्या अतुल सोनकर व रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने भी निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को जल्द ही न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
इस घटना के बावत एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी इस विषय में हम कुछ नहीं कह सकते हैं क्योंकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चल सकेगा कि किस प्रकार मौत हुई हैं।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-12-2021-


 मवई अयोध्या शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के गेराउंडा व सरांय अहमद गाँव के बीच गन्ने के खेत में एक 20 वर्षीय युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र...

Read Full Article
सरस्वती इंटर कालेज रिसिया में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

सरस्वती इंटर कालेज रिसिया में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम950

👤11-12-2021-

बहराइच 11 दिसम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों को नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत सरस्वती इंटर कालेज रिसिया में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विधानसभा मटेरा के प्रभारी व प्रधानाचार्य घनश्याम बाजपेयी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जबकि कार्यक्रम का संचालन बी.एन. सिंह ने किया। कॉलेज प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर और स्लोगन युक्त मेहंदी प्रतियोगिता के साथ विचारगोष्ठी भी आयोजित की गई। विचारगोष्ठी में विद्यालय के अध्यापक इरफान अहमद, एस. के. राय और प्रधानाचार्य ने अपने अमूल्य विचार रखे। प्रधानाचार्य ने लोकतंत्र में मताधिकार और मतदान की महत्ता पर विस्तृत जानकारी बच्चों को देते हुवे अपील किया कि जो छात्र/छात्राएं 18 वर्ष की आयु पूरी कर लिये हो वे अवश्य ही मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं और अपने परिवार तथा आसपास के लोगों को भी मतदाता बनने और शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें।

🕔मोहम्मद बिलाल

11-12-2021-


बहराइच 11 दिसम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों...

Read Full Article
हिन्दू-मुस्लिम एकता का मिसाल बना कामाख्या धाम 108 वर-वधुओं का हुआ सामूहिक विवाह

हिन्दू-मुस्लिम एकता का मिसाल बना कामाख्या धाम 108 वर-वधुओं का हुआ सामूहिक विवाह731

👤11-12-2021-
मवई अयोध्या -हिन्दू मुस्लिम एकता का मिशाल बनी रूदौली विधानसभा।शनिवार को सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम परिसर में हिन्दू मुस्लिम वर वधुओं का सामुहिक विवाह संपन्न हुआ।विवाह का दृष्य देख हर कोई अभिभूत नजर आया।सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने 154 जोड़ों की शादी कराकर कन्यादान करते हुए सभी जोड़ो को आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दिया।विवाह मंडप में आचार्य व उपाचार्यों ने मंगल गीतों व वेद मंत्रों के साथ 154 जोड़ों के विवाह की रस्में पूरी कराई।तो काजी द्वारा दर्जनों मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया।वही दूसरी तरफ सांस्कृतिक मंच पर लोक कलाकारों के विवाह गीत सहित गारी से पूरा माहौल मंगलमय हो उठा।सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव,एसडीएम स्वप्निल यादव,बीडीओ मोनिक पाठक व रूदौली बीडीओ अखिलेश गुप्ता सहित प्रशासनिक अमला सामुहिक विवाह में घरातियों की भूमिका में नजर आया।वर पक्षों की खातिरदारी में विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी दौड़ते दिखे।स्वागत से लेकर सभी रस्म अदायगी निभाने में थानाध्यक्ष नीरज सिंह चौकी प्रभारी प्रदीप यादव व पुलिस के जवान सक्रिय रहे।इस सामूहिक विवाह में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्मों के विवाह और निकाह की रस्में एक ही पंडाल के नीचे सम्पन्न हुई।एक ओर विवाह की रस्म वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूरी हुई।तो दूसरी ओर मौलवी ने निकाह की रस्म अदायगी करवाई।खास बात तो यह देखने को मिली कि सामुहिक विवाह में मुख्य अतिथि रामचंद्र यादव को वर वधुओ ने घर का गार्जियन मानकर आशीर्वाद भी लिया।जिसके बाद विधायक श्री यादव ने वर वधुओ की एक साथ विदाई भी किये।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार निचले पायदान को सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।सबका साथ,सबका विकास के मंत्र को हमारी सरकार ने चरितार्थ किया है।इससे पहले की सरकारों ने गरीब की बात नहीं सुुनी, आज हमारी सरकार श्रमिकों की कन्याओं का कन्यादान कर रही है,पीएम मोदी के नेतृत्व में देश व सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश बदल रहा है।भाजपा सरकार का पूरा फोकस गरीबों व किसानों के हित पर है।इस मौके पर भाजपा नेता रविकांत तिवारी,तेज तिवारी,शिव कुमार पाठक,मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा,संतोष सिंह,उमाशंकर सिंह,सबीना,पवन राजपूत,तकनीकी सहायक आशीष तिवारी,सहायक विकास अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, पीयूष मिश्रा,राम प्रेस यादव,प्रधान बाबा राम लखन पासवान,आदर्श चंद्र यादव,पुजारी इन्द्रेश जी महाराज,जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी,राम राज लोधी,प्रधान,पप्पू प्रधान,शनि पंडित,सुनबा प्रधान भल्लू सोनकर,डॉ एम आर शास्त्री,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-12-2021-

मवई अयोध्या -हिन्दू मुस्लिम एकता का मिशाल बनी रूदौली विधानसभा।शनिवार को सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम परिसर में हिन्दू मुस्लिम वर वधुओं का सामुहिक विवाह संपन्न हुआ।विवाह...

Read Full Article
रेवतीगंज शाहगंज बदहाल  मार्ग की हो रही बदहाल मरम्मत

रेवतीगंज शाहगंज बदहाल मार्ग की हो रही बदहाल मरम्मत122

👤11-12-2021-


मिल्कीपुर।अयोध्या।  जिले की मिल्कीपुर तहसील का शाहगंज- रेवतीगंज मार्ग अरसे से बदहाल है। सड़क में है गड्ढा है या गड्ढो में बनी है सड़क कह पाना कठिन है। बीमार और प्रसूताओं को लेकर निकलने वाली सरकारी एम्बुलेंस भी चालक इन मार्ग से लेकर आने जाने से हिचकिचाते है। कई बार इलाकाई बिधायक और सांसद से ग्रामीणों ने सड़क बनवाने के लिए गुहार किया लेकिन आस्वासन से आगे सड़क नही बढ़ पायी। और तो और प्रदेश सरकार की गड्ढा मुक्त योजना को भी सड़क मुह चिढ़ा रही है। आरोप है बरसात का मौसम  बीतने के ढाई माह बाद भी उत्तक् मार्ग की मरम्मत शुरू न होने से लोगों में रोष ब्याप्त है। सुल्तानपुर जिले को जोड़ने वाले इस मार्ग से ही देहली बाजार बहुरावा बल्दीराय धनपतगंज आने जाने वालों को भी यह मार्ग जोड़ता है। मार्ग के बडे़-बडे़ गडढो में कुछ माह पूर्व लोक निर्माण विभाग ने गिटि्टया डलवाकर अपने कार्यों की इतिश्री कर ली थी। बाजार वासियों और आसपास के नागरिकों की पुरजोर मांग पर शाहगंज के दक्षिणी छोर से आरसीसी रोड का निर्माण कुछ माह पूर्व शुरू कराया गया जो संकरा होने के कारण विरोध की भेंट चढ़कर रोक दिया गया। शाहगंज से रेवतीगंज होते हुए हरिंग्टनगंज तक के इस बदहाल मार्ग पर कुछ दूर तक मरम्मत के नाम पर खानापूर्ती भी की गई है जो अब उखड़ने लगी है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-12-2021-



मिल्कीपुर।अयोध्या।  जिले की मिल्कीपुर तहसील का शाहगंज- रेवतीगंज मार्ग अरसे से बदहाल है। सड़क में है गड्ढा है या गड्ढो में बनी है सड़क कह पाना कठिन है। बीमार...

Read Full Article
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से विद्युत पोल टूटकर गिरा विद्युत आपूर्ति हुई बाधित

ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से विद्युत पोल टूटकर गिरा विद्युत आपूर्ति हुई बाधित81

👤11-12-2021-
रौनाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजड़ी से महराज का पुरवा जाने वाली ग्यारह हजार विधुत लाइन का खंभा (पोल) ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर लगने से टूट गया है जिससे काफी बड़ी गम्भीर घटना होने से बची है और कभी भी गंभीर घटना घट सकते हैं ज्ञातव्य हो कि ग्राम पंचायत पिरखौली निवासी रनबहादुर सिंह पुत्र अवधेश सिंह का ट्रेक्टर ट्राली पर मिट्टी बेचने के लिए ले जा रहा था तभी ट्रेक्टर ट्राली के जोर दार टक्कर से विधुत पोल टूट गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों गणेश,आदि ने अवर अभियंता ज्ञानचंद से लिखित रूप में की है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-12-2021-

रौनाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजड़ी से महराज का पुरवा जाने वाली ग्यारह हजार विधुत लाइन का खंभा (पोल) ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर लगने से टूट गया है जिससे काफी बड़ी गम्भीर...

Read Full Article
सोहावल विकासखंड परिसर में हुआ 140 जोड़ों का सामूहिक विवाह

सोहावल विकासखंड परिसर में हुआ 140 जोड़ों का सामूहिक विवाह834

👤11-12-2021-

सोहावल अयोध्या - शासन के निर्देशों के तहत आज सोहावल विकासखंड परिसर में सामूहिक विवाह संपन्न हुआ जिसमें 70 जोड़े बीकापुर ब्लॉक के तथा 70 जोड़े सोहावल क्लॉक क्षेत्र के थे। वीडीओ सोहावल रषेश गुप्ता वह एडीओ एसटी आशीष तिवारी ने सामूहिक विवाह के बारे में बताया प्रत्येक वर वधु के खाते में 35000 व 10000 का उपहार सहित ₹51000 खर्च किए गए। इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि अमित सिंह चौहान ने कहा भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर नहीं है। लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गरीब व मजदूरो के बेटी के हाथ पीले करने का निर्णय लिया था उसी के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है इससे पहले देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक गरीबो के घर गैस सिलेंडर वह चूल्हा पहुंचाने का कार्य किया है तथा बिजली कनेक्शन निशुल्क देने का कार्य किया है भाजपा सरकार के रवैया से गरीबों का जीवन स्तर उठा है। इस अवसर पर डॉ अमित सिंह चौहान, सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख अनिल प्रियदर्शी,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान बड़े बाबू, अरुण तिवारी, मंडल अध्यक्ष,दिनेश वर्मा ब्लाक प्रमुख बीकापुर,रषेस गुप्ता वीडीओ सोहावल, नंदनी शाह वीडीओ बीकापुर, बलराम पाठक, कप्तान तिवारी, राजेश तिवारी, महेंद्र तिवारी,शिवनारायण गुप्ता, गिरजेश तिवारी, धन्ना सिंह, नंद कुमार सिंह,अशोक सिंह,  एडीओ एसटी आशीष तिवारी, सचिव पंकज मिश्रा व मदन पांडे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-12-2021-


सोहावल अयोध्या - शासन के निर्देशों के तहत आज सोहावल विकासखंड परिसर में सामूहिक विवाह संपन्न हुआ जिसमें 70 जोड़े बीकापुर ब्लॉक के तथा 70 जोड़े सोहावल क्लॉक क्षेत्र...

Read Full Article
बीएसए कालेज में खेल सुविधा विकसित करने को ऊर्जा मंत्री ने दिए 25 लाख रुपये

बीएसए कालेज में खेल सुविधा विकसित करने को ऊर्जा मंत्री ने दिए 25 लाख रुपये21

👤08-12-2021-

-महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा के साथ श्रीकांत शर्मा ने किया कक्षा, प्रयोगशाला एवं कीड़ा मैदान का निरीक्षण

मथुरा। बीएसए कालेज में निरीक्षण को पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने महाविद्यालय के खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम, विभिन्न खेलों
के लिए कोर्ट व जिम के लिए 25 लाख रुपये की धनराशि विधायक निधि से दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही आगामी दिनों में और आवश्यकता पड़ने पर सीएसआर फंड से अन्य कार्यों के लिए फंड दिलाने का आश्वासन दिया।
महाविद्यालय प्रांगण में प्रवेश करते ही फूल मालाओं से प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा व प्राध्यापकों ने उनका स्वागत किया। प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा ने ऊर्जा मंत्री को महाविद्यालय की कक्षा, प्रयोगशाला एवं कीड़ा के मैदान का निरीक्षण कराया। उन्होंने महाविद्यालय की प्रगति पर हर्ष व्यक्त किया। इससे प्रसन्न होकर उन्होंने महाविद्यालय के विकास के लिए पहली किश्त के रूप में 25 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की जिसके अंतर्गत स्टेडियम, विभिन्न खेलों के लिए कोर्ट व जिम का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त और धन की आवश्यकता होगी तो सीएसआर फंड से वह भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने प्राचार्य को आश्वस्त किया कि वह महाविद्यालय की प्रगति के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने शिक्षा के महत्व और शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक ही छात्रों के भविष्य का निर्माता है। इस महाविद्यालय से मेरा बहुत लगाव एवं निष्ठा है। ऊर्जा मंत्री का परिचय शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डा. बीके गोस्वामी ने कराया। संचालन डा. विजय शर्मा ने किया। अंत में प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. शेफाली भार्गव, डा. बरखा अग्रवाल ,डा. केवाई सिंह, डा. रवीश शर्मा, डा. खुशवंत सिंह, डा. एसके कटारिया, डा. यूके त्रिपाठी, डा. शिवराज भारद्वाज, पंकज पाठक, चंद्रेश अग्रवाल, पार्षद तिलकवीर सिंह, भाजपा नेता अवधेश उपाध्याय, पार्षद राजीव राज पाठक, घनेंद्र गौतम, राकेश शर्मा लाइब्रेरियन आदि उपस्थित रहे।

🕔परवेज़ अहमद

08-12-2021-


-महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा के साथ श्रीकांत शर्मा ने किया कक्षा, प्रयोगशाला एवं कीड़ा मैदान का निरीक्षण

मथुरा। बीएसए कालेज में निरीक्षण...

Read Full Article
मथुरा में रिश्वत लेते विघुत विभाग का लाइनमेन गिरफ्तार

मथुरा में रिश्वत लेते विघुत विभाग का लाइनमेन गिरफ्तार609

👤08-12-2021-

एंटी करप्शन ब्यूरो आगरा की टीम ने की कार्यवाही, 
विपक्षी पार्टियों को एक मुद्दा हाथ लगा

मथुरा। घर निर्माण में बाधा बन रही विघुत तारों को हटवाने के नाम पर दस हजार रूपये की रिश्चत लेते विघुत विभाग के एक लाईनमैन को एंटी करप्शन आगरा की टीम ने रंगे हाथ दबोचा है। रिश्वत के मामले मे अवर अभियंता को भी मुकद्मा में नामजद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सदर बाजार स्थित औरंगाबाद क्षेत्र में आरटीओ ऑफिस के समीप देव लोक कॉलोनी नि. मनपाल अपने घर का निर्माण करा रहा है। उसने विघुत तारों के ऊपर से गुजरने पर परेशानी देख अधिशासी अभियंता सचिन शर्मा को प्रार्थनापत्र दिया। प्रार्थना पत्र उन्होंने अवर अभियंता शैलेन्द्र अग्रवाल को भेज दिया। मनपाल ने जब इस बारे में शैलेन्द्र अग्रवाल से अनुरोध किया तो उसने 15 हजार रूपये तारों को हटाने के लिए मांगे।
मनपाल ने रूपये देने से इंकार करते हुए अधिशासी अभियंता से शिकायत की जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। मनपाल ने परेशान होकर एंटी करप्शन ब्यूरो से रिश्वत मांगने की शिकायत की जिस पर जांच की गई तो आरोप सही पाये गये। 
बुधवार को मथुरा आकर एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत खोरों को पकड़ने का जाल बिछाया जिसके चलते मनपाल ने जे.ई. शैलेन्द्र अग्रवाल को फोन कर घर से रूपये ले जाने को कहा। श्री अग्रवाल ने स्वयं न पहुंचकर अपने लाईनमैन विकास लोधी को वहां भेज दिया।
मनपाल ने जैसे ही कलर लगे दस हजार रूपये लाईनमैन को दिये वैसे ही टीम ने उसे दबोच लिया। पकड़े जाने पर लाईनमैन का कहना था कि मेरी कोई गलती नहीं है मुझे तो जे.ई. साहब ने भेजा है। पुलिस टीम ने थाना सदर बाजार में मुकद्मा दर्ज कराते हुए अवर अभियंता को भी नामजद किया है। टीम में इंस्पैक्टर जसपाल सिंह, कुशल वीर सिंह, संजय यादव आदि शामिल रहे। कार्यवाही के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गवाह के तौर पर दो कर्मचारी टीम को उपलब्ध कराये गये।
ऊर्जा मंत्री के गृह जनपद में रिश्वत खोरी के मामले में बिजली विभाग में तो हडकम्प मचा ही है वही विपक्षी पार्टियों को एक मुद्दा हाथ लग गया है।

🕔परवेज़ अहमद

08-12-2021-


एंटी करप्शन ब्यूरो आगरा की टीम ने की कार्यवाही, 
विपक्षी पार्टियों को एक मुद्दा हाथ लगा

मथुरा। घर निर्माण में बाधा बन रही विघुत तारों को हटवाने के...

Read Full Article
सपा , कांग्रेस और बसपा होम आइसोलेशन में रहे सत्ता में आने की जरूरत नहीं: योगी

सपा , कांग्रेस और बसपा होम आइसोलेशन में रहे सत्ता में आने की जरूरत नहीं: योगी706

👤08-12-2021-

सपा , कांग्रेस और बसपा होम आइसोलेशन में रहे सत्ता में आने की जरूरत नहीं: योगी

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी ने पिछली सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए, संवेदनहीन होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा प्रदेश का विकास कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है। कोरोना के समय समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा होम आइसोलेशन में थे। सत्ता दूर की कौड़ी है। इसलिए कुछ साल और होम आइसोलेशन में रह लो, अभी सत्ता में आने की जरूरत नहीं। पिछली सरकार में सबसे पहला दंगा कोसीकलां में हुआ था। व्यापारियों के प्रतिष्ठान जला दिए गए। झूठे मुकदमे दर्ज हुए। सत्ता के संरक्षण में जवाहर बाग जैसे माफिया सामने आए। कहा कि ऐसा लगता था कि जैसे कोई कंस सत्ता के तख्त पर है। आज मथुरा तीर्थ क्षेत्र नए आकर्षण का केंद्र बना है। पेशेवर माफिया और अपराधियों के लिए जेल के द्वार खुले हैं। पहले विकास एक परिवार का होता था। आज 25 करोड़ जनता का हो रहा है। 
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि भारत की आत्मा उत्तर प्रदेश में निवास करती है। लेकिन पिछली सरकारों ने प्रदेश की छवि को धूमिल किया। दंगे उत्तर प्रदेश की पहचान बन गए थे। कारोबार के लिए कोई निवेश नहीं करना चाहता था। नौजवानों को रोजगार नहीं मिलता था। विकास की परिभाषा प्रदेश नहीं, परिवार हो गया था। ये वहीं प्रदेश में जहां बिजली देने में भेदभाव होता था। सिर्फ चार जिलों में बिजली आती थी। कुछ वीआईपी जनपद बना दिए थे। विकास की सभी योजनाओं पर वहीं पर केंद्रित कर बंदरबांट होता था। लेकिन जनता ने 2017 में आशीर्वाद दिया और विकास की योजनाओं को पंख लगे।
एक तरफ राम भक्तों का सम्मान करने वाली सरकार है और दूसरी तरफ गोली चलाने वाले लोग हैं। किसानों सम्मान निधि करने वाली सरकार है। जो विकास कराएंगे, सुरक्षा और समृद्धि का मार्ग लेकर आएगा उसी की सरकार बननी चाहिए। डबल इंजन की सरकार प्रदेश में है। अब मथुरा से आप कहीं भी जा सकते हैं, क्योंकि एक्सप्रेसवे बन चुके हैं।

🕔परवेज़ अहमद

08-12-2021-


सपा , कांग्रेस और बसपा होम आइसोलेशन में रहे सत्ता में आने की जरूरत नहीं: योगी

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी ने पिछली सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए, संवेदनहीन होने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article