Back to homepage

Latest News

वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है के गगनभेदी नारों से गूंजी कैसरगंज की फिज़ाएं

वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है के गगनभेदी नारों से गूंजी कैसरगंज की फिज़ाएं431

👤06-12-2021-

बहराइच 06 दिसम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों को नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कैसरगंज में छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्वीप प्रभारी डॉ. दीनबन्धु शुक्ल ने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा नगर कैसरगंज के विभिन्न मार्गों पर रैली निकाल कर आमजन को मतदाता बनने तथा मतदान के लिए जागरूक किया गया। रैली में विद्यालय की शिक्षिकाएं सुषमा यादव, संतोष यादव, अनुपमा, पूनम रानी, नूतन केसरवानी, सुष्मिता चौरसिया, श्वेता अग्रवाल, कमरजहां, गुंजन यादव, जान्हवी सिंह व वंदना सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

🕔मोहम्मद बिलाल

06-12-2021-


बहराइच 06 दिसम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों...

Read Full Article
उर्से निजामी का आयोजन हुआ

उर्से निजामी का आयोजन हुआ817

👤06-12-2021-

मिल्कीपुर-अयोध्या।तहसील मिल्कीपुर के मेहदौना गांव में स्थित मदरसा इस्लामिया रिजविया दारुल कुरान के प्रांगण में उर्से निजामी का आयोजन किया गया।जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना हजरत कारी अलहाज अब्दुल हफीज ने मशहूर सूफी संत निजामुद्दीन बस्तवी के जीवन से जुड़ी बातों को बताया और तहफ्फुज ए रिसालत पर रोशनी डाली कहाकि दीन के रास्ते पर चल कर दुनिया में अमन और भाईचारे का पैगाम दिया जा सकता है। इस मौके पर मौलाना मोहम्मद रफीक, कारी अब्दुल कुद्दूस, मौलाना नूर मोहम्मद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।उर्से निजामी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मदरसा के अध्ययनरत बच्चों ने भी शिरकत किया।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-12-2021-


मिल्कीपुर-अयोध्या।तहसील मिल्कीपुर के मेहदौना गांव में स्थित मदरसा इस्लामिया रिजविया दारुल कुरान के प्रांगण में उर्से निजामी का आयोजन किया गया।जलसे को संबोधित...

Read Full Article
रौज़ागाँव चीनी मिल द्वारा की गई गन्ना मूल्य भुगतान की शुरुआत, रु 9.06 करोड़ के भुगतान से कृषकों में खुशी की लहर

रौज़ागाँव चीनी मिल द्वारा की गई गन्ना मूल्य भुगतान की शुरुआत, रु 9.06 करोड़ के भुगतान से कृषकों में खुशी की लहर752

👤06-12-2021-

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2021-22 में दिनांक 30 नवंबर 2021 तक  क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 9.06 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 06-12-2021 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्ता ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने  संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति एवं को. 15023  गन्ना बीज सुरक्षित कराकर बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए सुनिश्चित करें, साथ ही साथ किसान भाई  जिन खेतों में  रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में  पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख निष्काम गुप्ता ने किसानों को बलराम ऐप के बारे मे बताया कि बलराम ऐप का निर्माण गन्ने की खेती मे बढ़ते हुए लागत मूल्य को कम करने, वैज्ञानिक विधि से खेती करके अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने एवं कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते ऐप कृषकों के सशक्तिकरण के लिए, टिकाऊ खेती करने और चीनी मिल से सीधे जुड़ने के लिए लाभदायक विकल्प है। 

इस मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि किसानों को पेड़ी प्रबंधन के लिए 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर पेड़ी प्रबंधन यंत्र (रैटून मैनेजमेंट डिवाइस) चीनी मिल द्वारा दिया जा रहा है जिससे किसान अच्छी पेड़ी की पैदावार ले सके साथ ही महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की  कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई मे ट्रेंच विधि द्वारा ही गन्ने की बुवाई करें तथा  मिल  को  साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी,अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें तथा पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें।

 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-12-2021-


बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2021-22 में दिनांक 30 नवंबर 2021 तक  क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 9.06 करोड़ रुपए...

Read Full Article
वक्फ सम्पत्तियों पर अवैध कब्ज़ा करने वालों के विरूद्ध होगी कठोर कार्रवाई: मोहसिन रज़ा

वक्फ सम्पत्तियों पर अवैध कब्ज़ा करने वालों के विरूद्ध होगी कठोर कार्रवाई: मोहसिन रज़ा279

👤05-12-2021-

बहराइच 05 दिसम्बर। जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आये प्रदेश के राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, उत्तर प्रदेश श्री मोहसिन रज़ा ने लो.नि.वि. निरीक्षण भवन बहराइच में विभागीय अधिकारियों के बैठक कर विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। श्री रज़ा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वक्फ सम्पत्तियों पर किसी प्रकार के अवैध कब्ज़ा एवं अतिक्रमण पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाय। मा. राज्य मंत्री श्री रज़ा ने बताया कि मदरसों में पारदर्शिता के साथ शिक्षकों की भर्ती के लिए राज्य स्तर पर एक कमेटी का गठन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद बिलाल

05-12-2021-


बहराइच 05 दिसम्बर। जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आये प्रदेश के राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, उत्तर प्रदेश श्री मोहसिन रज़ा ने लो.नि.वि. निरीक्षण...

Read Full Article
समाज कल्याण मंत्री ने किया आश्रम पद्धति विद्यालय रिसिया का निरीक्षण

समाज कल्याण मंत्री ने किया आश्रम पद्धति विद्यालय रिसिया का निरीक्षण322

👤05-12-2021-

बहराइच 05 दिसम्बर। जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आये प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, बभनी रिसिया का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय व छात्रावास की साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि निवासरत छात्राओं को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। मा. मंत्री श्री शास्त्री ने निर्देश दिया कि विद्यालय भवन के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत के लिए कराये जा रहे कार्यों को शीघ्र पूरा कराये जाने हेतु कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस को निर्देश दिये। छात्रावास के निरीक्षण के दौरान श्री शास्त्री ने छात्राओं के लिए उपलब्ध भोजन व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया कि छात्राओं को मीनू एवं मानक के अनुसार गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराया जाय तथा शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए आवासित छात्राओं को अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। निरीक्षण के समय प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी संजय कुमार मिश्रा मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि आवासीय विद्यालय के निरीक्षण से पूर्व मा. मंत्री समाज कल्याण ने लो.नि.वि. निरीक्षण भवन बहराइच में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

🕔मोहम्मद बिलाल

05-12-2021-


बहराइच 05 दिसम्बर। जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आये प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, बभनी रिसिया का आकस्मिक निरीक्षण...

Read Full Article
एआईएमआईएम पार्टी की मिल्कीपुर इकाई का गठन हुआ

एआईएमआईएम पार्टी की मिल्कीपुर इकाई का गठन हुआ246

👤05-12-2021-

बारुन-अयोध्या। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एआईएमआईएम पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मिल्कीपुर विधानसभा के बारुन बाजार में किया गया जिसमें विधानसभा इकाई का गठन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिलाध्यक्ष शहनवाज़ शमीम सिद्दीकी मौजूद रहे।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को राजनीतिक में आगे आने का आह्वान किया और कहाकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब मजलूमों की आवाज उठाने का काम कर रहे हैं उन्होंने संसद से लेकर सड़क तक गरीबों,शोषितों व वंचितों की लड़ाई लड़ने का कार्य किया है। बैठक में पांच दर्जन से अधिक लोगों ने एआईएमआईएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। जिला अध्यक्ष ने मिल्कीपुर विधानसभा में पार्टी का गठन करते हुए अफ़ज़ल खान को विधानसभा अध्यक्ष (कार्यवाहक),अनस खान को विधानसभा महासचिव, विक्की हाशमी को विधानसभा सचिव, मो० असलम व फारूक मास्टर को कार्यकारिणी सदस्य, के पद पर नियुक्त किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष शमीम राईन,जिला सचिव डॉ इबरार, जिला सचिव इसराइल सिद्दीकी (पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत), पूर्व जिला महासचिव यूथ गायक समीर खान,नौशाद खान समेत दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-12-2021-


बारुन-अयोध्या। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एआईएमआईएम पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मिल्कीपुर विधानसभा के बारुन बाजार में किया गया जिसमें विधानसभा...

Read Full Article
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया 5000 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया 5000 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का लोकार्पण599

👤05-12-2021-

बहराइच 05 दिसम्बर। आम जनमानस को घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 5000 नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया। जिसमें जनपद बहराइच को सर्वाधिक 296 नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों की सौगात मिली है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल व बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर के साथ नवीन स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के शिलालेख का अनावरण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत चंद्रा, एसीएमओ डॉ योगिता जैन, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद, डीपीएम सरजू खान, एनसीडी से विवेक श्रीवास्तव , ट्विटर इंचार्ज कामिनी शुक्ला, परिवार नियोजन विशेषज्ञ यूपी टीएसयू, वरिष्ठ सहायक अभिषेख रंजन व जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 1977 में दिए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 5000 की आबादी पर एक स्वास्थ्य उपकेन्द्र की स्थापना की जानी थी। वर्तमान में बढ़ी हुई जनसँख्या को देखते हुए शासन ने प्रदेश के 75 जिलों के लिए 5000 नए उपकेंद्रों की मंजूरी दे दी है, इसमें सबसे अधिक 296 उपकेन्द्र जनपद बहराइच को मिले हैं। इन उपकेंद्रों की स्थापना के बाद आम जनमानस को एक किलोमीटर के दायरे में ही बेसिक स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया हो जाएँगी। उन्होंने बताया कि बाद में सभी उपकेंद्रों को शासन की अनुमति से हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के रूप में परिवर्तित किया जायेगा। शासन की इस पहल से टीकाकरण, पोषण, परिवार कल्याण सेवाएँ , किशोर स्वास्थ्य सहित मातृ एवं शिशु देखभाल को बढ़ावा मिलेगा। विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि सरकार की इस पहल से दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली आबादी को सबसे अधिक फायदा होगा। अब उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लम्बी दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद के उप स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या 310 है जो लगभग 40 लाख की आबादी को आच्छादित करते हैं। इस प्रकार एक स्वास्थ्य उप केंद्र पर लगभग 13 हज़ार की आबादी का दबाव है। शासन द्वारा 296 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों की मंजूरी मिलने के बाद जनपद में कुल स्वास्थ्य उपकेंद्रों की संख्या 606 हो जाएगी, जिससे एक स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर औसतन 6600 आबादी की जिम्मेदारी रह जाएगी। इस पहल से जहाँ एक ओर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ेगी वहीँ दूसरी ओर सभी तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ जाएगी। उन्होंने कोरोना काल के कठिन समय में स्वास्थ्य महकमे की प्रसंशा करते हुए कहा कि जिन लोगों के घरों में परिवार के ही लोग कोरोना से पीड़ित थे ऐसे लोग दूसरों की देखभाल के लिए कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे थे। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बलहा विधायक सरोज सोनकर ने कहा कि आधी आबादी के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर सरकार सजग है। उन्होंने कहा कि सही समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं न मिल पाने के कारण कई प्रसूता महिलायें असमय काल के गाल में समा जाती हैं। अब आबादी के निकट स्वास्थ्य उपकेंद्र हो जाने से इन सभी समस्यायों से निजात मिलेगी।

🕔मोहम्मद बिलाल

05-12-2021-


बहराइच 05 दिसम्बर। आम जनमानस को घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 5000 नवीन...

Read Full Article
सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर रुपए ठगी करने वाले पुलिस ने धरे

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर रुपए ठगी करने वाले पुलिस ने धरे882

👤05-12-2021-

आगरा। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर बायोमेट्रिक मशीन से अंगूठा लगवा कर रुपए निकालने एवं साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई कर जेल भेजा है। जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गढ़ी रमपुरा निवासी ध्रुवचंद उर्फ चइयाँ पुत्र देवेंद्र प्रसाद गरीब एवं भोली भाली जनता को बेवकूफ बना रहा था। वह फर्जी आधार कार्ड तैयार कर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच दे रहा था। आरोप है कि वह श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से लोगों के अंगूठे लगवा लेता था फिर मोबाइल ऐप के माध्यम से धोखाधड़ी कर अपने खाते रुपए ट्रांसफर करा लेता था। भोली-भाली जनता के साथ ध्रुवचंद द्वारा गरीब लोगों के साथ की गयी इस धोखाधड़ी की कई बार पुलिस से शिकायत की गयी।

🕔विष्णु सिकरवार

05-12-2021-


आगरा। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर बायोमेट्रिक मशीन से अंगूठा लगवा कर रुपए निकालने एवं साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी युवक को पुलिस...

Read Full Article
नौसेना ने 1971 में पाक को चटाई धूल : डॉ उमेश शर्मा

नौसेना ने 1971 में पाक को चटाई धूल : डॉ उमेश शर्मा 18

👤05-12-2021-

आगरा। नौसेना सदैव देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा में अहम भूमिका निभाती है। भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने में भी बड़ा योगदान है। जब - जब भारत पर सुरक्षा की आंच आई तो इस सेना ने आगे बढ़कर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया हैं। देश की सुरक्षा के लिए इसकी सैन्य ताकत का बहुत अहम हिस्सा है। इस दिन नौसेना की देश के लिए सुरक्षा, योगदान और बहादुरी को लेकर याद किया जाता है। हर साल चार दिसम्बर को नौसेना दिवस मनाया जाता है।
इस संदर्भ में उप्र अपराध निरोधक समिति,लखनऊ के चेयरमैन एवं सुप्रशिद्ध समाज सेवक डॉ उमेश शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया कि जब - जब भारत पर सुरक्षा की आंच आई तो नोसेना ने आगे बढ़कर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया हैं। देश की सुरक्षा के लिए इसकी सैन्य ताकत का बहुत अहम हिस्सा है। नौसेना की देश के लिए सुरक्षा, योगदान और बहादुरी को सैल्यूट। यह दिन हर साल चार दिसम्बर को नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। चार दिन पहले यानी 30 नवंबर को भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार को बनाया गया हैं। भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी ने सर्वप्रथम इस सेना को गठित किया था। भारतीय नौसेना, भारतीय सेना का एक समुद्री हिस्सा है, जिसे 1612 में स्थापित किया गया। ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपने जहाजों की सुरक्षा के लिए समुद्री सेना के रूप में एक सेना का गठन किया। जिसे बाद में रॉयल इंडियन नेवी का नाम दिया गया। भारत की स्वतंत्रता के बाद, नौसेना को वर्ष 1950 में फिर से गठित किया गया और इसका नाम बदल कर भारतीय नौसेना कर दिया गया। इस दिन नौसेना के जांबाजों को याद किया जाता है। नेवी डे 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना की जीत के जश्न के रूप में मनाया जाता है। 
श्री शर्मा ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने तीन दिसंबर साल 1971 को हमारे हवाई क्षेत्र और सीमावर्ती क्षेत्र में हमला किया था। इस हमले ने 1971 के युद्ध की शुरुआत की थी। पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन ट्राइडेंट चलाया गया। यह अभियान पाकिस्‍तानी नौसेना के कराची स्थित मुख्‍यालय को निशाने पर लेकर शुरू किया गया। एक मिसाइल नाव और दो युद्ध-पोत की एक आक्रमणकारी समूह ने कराची के तट पर जहाजों के समूह पर हमला कर दिया। इस युद्ध में पहली बार जहाज पर मार करने वाली एंटी शिप मिसाइल से हमला किया गया था। इस हमले में पाकिस्तान के कई जहाज नेस्‍तनाबूद कर दिए गए थे। इस दौरान पाकिस्तान के ऑयल टैंकर भी तबाह हो गए थे। इस ऑपरेशन की सफलता को ध्यान में रखते हुए चार दिसंबर को हर साल नौसेना दिवस मनाया जाता है। वर्तमान में भारतीय नौसेना दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी नौसेना है, जिसके पास विमानवाहक पोत आईएनएस विराट सहित 155 से अधिक जहाज हैं और दो हजार से अधिक मैरीन कमांडो हैं। भारतीय नौसेना ने साल 1961 में गोवा से पुर्तगालियों को खदेड़ने में अहम भूमिका निभाई।नौसेना देश में मुंबई, विशाखापत्तनम, केरल, गोवा के साथ भारत के समुद्री इलाकों में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

🕔 विष्णु सिकरवार

05-12-2021-


आगरा। नौसेना सदैव देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा में अहम भूमिका निभाती है। भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने में भी बड़ा योगदान है। जब - जब भारत पर सुरक्षा...

Read Full Article
37 साल पूर्व भोपाल गैस त्रासदी में हजारों लोगों को सुला दिया मौत की नींद : अधिवक्ता अरविंद पुष्कर

37 साल पूर्व भोपाल गैस त्रासदी में हजारों लोगों को सुला दिया मौत की नींद : अधिवक्ता अरविंद पुष्कर529

👤05-12-2021-

आगरा। देश और दुनिया की सबसे बड़ी तबाहियों में से एक ‘भोपाल गैस कां हैं। यह घटना 2, 3 दिसंबर की रात 1984 में घटित हुई थी। जिसने भारत समेत पूरी दुनिया को झकझोर कर दिया था। इस घटना में हजारों लोग सड़कों, घरों और अस्पतालों में दम घुटने से मौत के मुंह में समा गए थे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस हादसे में 5 हजार से अधिक लोगों ने जहरीली गैस से दम घुटने की वजह से जान गंवाई थी। आज भी इस तबाही के मंजर को झीलों का शहर भोपाल भूला नहीं है। 37 साल बीतने के बाद भी इस शहर के जख्म भरे नहीं है।
इस वावत सुप्रशिद्ध सीनियर अधिवक्ता व समाजसेवी अरविंद कुमार पुष्कर ने बताया कि भोपाल गैस त्रासदी आधी रात को हुई थी । हवा में गैस लीकेज के बाद ऐसा जहर फैला कि लोग भागते-चीखते हुए नजर आए। इस त्रासदी को दुनिया के सबसे भयानक औद्योगिक हादसा माना जाता है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस हादसे में 5 हजार के करीब मौतें हुईं। लाशों को ढोने के लिए गाड़ियां और कफन भी कम पड़ गए थे। इसके साथ हजारों जानवरों ने भी जहरीली गैस के आगोश में आकर जान गंवा दी थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, फैक्ट्री से 40 टन गैस रिसाव हुआ था जिसमें 5,74,376 लोग प्रभावित हुए थे जबकि करीब 3800 लोगों की मौत हुई थी। गैस त्रासदी के बाद इसके प्रभावित 52100 प्रभावितों को 25 हजार रुपये का मुआवाजा दिया गया जबकि मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये और अत्यधिक प्रभावितों को 1-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया। हालांकि मौत को लेकर विभिन्न समूह या सामाजिक कार्यकर्ताओं का दावा है कि मरने वालों की संख्या करीब 10 हजार के आसपास हजार हो सकती है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में पेश किए गए एक आंकड़े में बताया गया है कि दुर्घटना ने 15,724 लोगों की जान ले ली थी। 
श्री पुष्कर ने कहा कि इस हादसे का मुख्य आरोपी वॉरेन एंडरसन था, जो इस कंपनी का सीईओ था। इस घटना के दो-तीन दिनों बाद 6 दिसंबर को एंडरसन को गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन अगले ही दिन 7 दिसंबर को एंडरसन सरकारी विमान से दिल्ली भेजा गया और वहां से वो अमेरिका चले गए। इसके बाद एंडरसन कभी भारत लौटकर नहीं आए। कोर्ट ने उन्हें फरार घोषित कर दिया था। 29 सितंबर 2014 को फ्लोरिडा में 93 साल की उम्र में एंडरसन का निधन हो गया। 37 साल बाद उस घटना को याद करते हुए कराह उठते हैं। अभी भी भोपाल के जख्म भरे नहीं हैं। उस रात भोपाल के लोग आराम से रात में सो रहे थे। किसी ने भी सोचा नहीं होगा यह रात उनके लिए आखिरी साबित होगी। ‌ऐसी रात जिसमें जहरीली गैस से हजारों लोग बिलबिला कर दम तोड़ते रहे, चाह कर भी सरकार और हेल्थ सिस्टम उन्हें बचा नहीं सका। आइए जानते हैं उस रात क्या हुआ था। भोपाल के जेपी नगर में नगर में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के प्लांट नंबर-सीके टैंक नंबर-610 से लीक हुई मिथाइल आइसोसाइनेट ने हजारों परिवारों को तबाह कर दिया। इस जहरीली गैस ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया था। इस रात को जब शहर चैन की नींद सो रहा था, तब गैस भोपाल के बड़े इलाकों में लाशों का ढेर बिछा रही थी। जब गंध और शोर से लोगों की नींद खुली तो वे घर से निकलकर भागने लगे लेकिन तब तक हवा में इतना जहर फैल गया था कि लोग पत्तों की तरह दौड़ते-भागते, चीखते-चिल्लाते हुए मरने लगे। भोपाल के अस्पतालों में भीड़ बढ़ती जा रही थी, लेकिन डॉक्टरों को ये मालूम नहीं था कि हुआ क्या है? और इसका इलाज कैसे करना है।

🕔विष्णु सिकरवार

05-12-2021-


आगरा। देश और दुनिया की सबसे बड़ी तबाहियों में से एक ‘भोपाल गैस कां हैं। यह घटना 2, 3 दिसंबर की रात 1984 में घटित हुई थी। जिसने भारत समेत पूरी दुनिया को झकझोर कर दिया था।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article