Back to homepage

Latest News

रेवतीगंज शाहगंज बदहाल  मार्ग की हो रही बदहाल मरम्मत

रेवतीगंज शाहगंज बदहाल मार्ग की हो रही बदहाल मरम्मत860

👤11-12-2021-


मिल्कीपुर।अयोध्या।  जिले की मिल्कीपुर तहसील का शाहगंज- रेवतीगंज मार्ग अरसे से बदहाल है। सड़क में है गड्ढा है या गड्ढो में बनी है सड़क कह पाना कठिन है। बीमार और प्रसूताओं को लेकर निकलने वाली सरकारी एम्बुलेंस भी चालक इन मार्ग से लेकर आने जाने से हिचकिचाते है। कई बार इलाकाई बिधायक और सांसद से ग्रामीणों ने सड़क बनवाने के लिए गुहार किया लेकिन आस्वासन से आगे सड़क नही बढ़ पायी। और तो और प्रदेश सरकार की गड्ढा मुक्त योजना को भी सड़क मुह चिढ़ा रही है। आरोप है बरसात का मौसम  बीतने के ढाई माह बाद भी उत्तक् मार्ग की मरम्मत शुरू न होने से लोगों में रोष ब्याप्त है। सुल्तानपुर जिले को जोड़ने वाले इस मार्ग से ही देहली बाजार बहुरावा बल्दीराय धनपतगंज आने जाने वालों को भी यह मार्ग जोड़ता है। मार्ग के बडे़-बडे़ गडढो में कुछ माह पूर्व लोक निर्माण विभाग ने गिटि्टया डलवाकर अपने कार्यों की इतिश्री कर ली थी। बाजार वासियों और आसपास के नागरिकों की पुरजोर मांग पर शाहगंज के दक्षिणी छोर से आरसीसी रोड का निर्माण कुछ माह पूर्व शुरू कराया गया जो संकरा होने के कारण विरोध की भेंट चढ़कर रोक दिया गया। शाहगंज से रेवतीगंज होते हुए हरिंग्टनगंज तक के इस बदहाल मार्ग पर कुछ दूर तक मरम्मत के नाम पर खानापूर्ती भी की गई है जो अब उखड़ने लगी है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-12-2021-



मिल्कीपुर।अयोध्या।  जिले की मिल्कीपुर तहसील का शाहगंज- रेवतीगंज मार्ग अरसे से बदहाल है। सड़क में है गड्ढा है या गड्ढो में बनी है सड़क कह पाना कठिन है। बीमार...

Read Full Article
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से विद्युत पोल टूटकर गिरा विद्युत आपूर्ति हुई बाधित

ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से विद्युत पोल टूटकर गिरा विद्युत आपूर्ति हुई बाधित849

👤11-12-2021-
रौनाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजड़ी से महराज का पुरवा जाने वाली ग्यारह हजार विधुत लाइन का खंभा (पोल) ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर लगने से टूट गया है जिससे काफी बड़ी गम्भीर घटना होने से बची है और कभी भी गंभीर घटना घट सकते हैं ज्ञातव्य हो कि ग्राम पंचायत पिरखौली निवासी रनबहादुर सिंह पुत्र अवधेश सिंह का ट्रेक्टर ट्राली पर मिट्टी बेचने के लिए ले जा रहा था तभी ट्रेक्टर ट्राली के जोर दार टक्कर से विधुत पोल टूट गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों गणेश,आदि ने अवर अभियंता ज्ञानचंद से लिखित रूप में की है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-12-2021-

रौनाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजड़ी से महराज का पुरवा जाने वाली ग्यारह हजार विधुत लाइन का खंभा (पोल) ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर लगने से टूट गया है जिससे काफी बड़ी गम्भीर...

Read Full Article
सोहावल विकासखंड परिसर में हुआ 140 जोड़ों का सामूहिक विवाह

सोहावल विकासखंड परिसर में हुआ 140 जोड़ों का सामूहिक विवाह276

👤11-12-2021-

सोहावल अयोध्या - शासन के निर्देशों के तहत आज सोहावल विकासखंड परिसर में सामूहिक विवाह संपन्न हुआ जिसमें 70 जोड़े बीकापुर ब्लॉक के तथा 70 जोड़े सोहावल क्लॉक क्षेत्र के थे। वीडीओ सोहावल रषेश गुप्ता वह एडीओ एसटी आशीष तिवारी ने सामूहिक विवाह के बारे में बताया प्रत्येक वर वधु के खाते में 35000 व 10000 का उपहार सहित ₹51000 खर्च किए गए। इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि अमित सिंह चौहान ने कहा भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर नहीं है। लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गरीब व मजदूरो के बेटी के हाथ पीले करने का निर्णय लिया था उसी के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है इससे पहले देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक गरीबो के घर गैस सिलेंडर वह चूल्हा पहुंचाने का कार्य किया है तथा बिजली कनेक्शन निशुल्क देने का कार्य किया है भाजपा सरकार के रवैया से गरीबों का जीवन स्तर उठा है। इस अवसर पर डॉ अमित सिंह चौहान, सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख अनिल प्रियदर्शी,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान बड़े बाबू, अरुण तिवारी, मंडल अध्यक्ष,दिनेश वर्मा ब्लाक प्रमुख बीकापुर,रषेस गुप्ता वीडीओ सोहावल, नंदनी शाह वीडीओ बीकापुर, बलराम पाठक, कप्तान तिवारी, राजेश तिवारी, महेंद्र तिवारी,शिवनारायण गुप्ता, गिरजेश तिवारी, धन्ना सिंह, नंद कुमार सिंह,अशोक सिंह,  एडीओ एसटी आशीष तिवारी, सचिव पंकज मिश्रा व मदन पांडे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-12-2021-


सोहावल अयोध्या - शासन के निर्देशों के तहत आज सोहावल विकासखंड परिसर में सामूहिक विवाह संपन्न हुआ जिसमें 70 जोड़े बीकापुर ब्लॉक के तथा 70 जोड़े सोहावल क्लॉक क्षेत्र...

Read Full Article
बीएसए कालेज में खेल सुविधा विकसित करने को ऊर्जा मंत्री ने दिए 25 लाख रुपये

बीएसए कालेज में खेल सुविधा विकसित करने को ऊर्जा मंत्री ने दिए 25 लाख रुपये992

👤08-12-2021-

-महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा के साथ श्रीकांत शर्मा ने किया कक्षा, प्रयोगशाला एवं कीड़ा मैदान का निरीक्षण

मथुरा। बीएसए कालेज में निरीक्षण को पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने महाविद्यालय के खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम, विभिन्न खेलों
के लिए कोर्ट व जिम के लिए 25 लाख रुपये की धनराशि विधायक निधि से दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही आगामी दिनों में और आवश्यकता पड़ने पर सीएसआर फंड से अन्य कार्यों के लिए फंड दिलाने का आश्वासन दिया।
महाविद्यालय प्रांगण में प्रवेश करते ही फूल मालाओं से प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा व प्राध्यापकों ने उनका स्वागत किया। प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा ने ऊर्जा मंत्री को महाविद्यालय की कक्षा, प्रयोगशाला एवं कीड़ा के मैदान का निरीक्षण कराया। उन्होंने महाविद्यालय की प्रगति पर हर्ष व्यक्त किया। इससे प्रसन्न होकर उन्होंने महाविद्यालय के विकास के लिए पहली किश्त के रूप में 25 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की जिसके अंतर्गत स्टेडियम, विभिन्न खेलों के लिए कोर्ट व जिम का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त और धन की आवश्यकता होगी तो सीएसआर फंड से वह भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने प्राचार्य को आश्वस्त किया कि वह महाविद्यालय की प्रगति के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने शिक्षा के महत्व और शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक ही छात्रों के भविष्य का निर्माता है। इस महाविद्यालय से मेरा बहुत लगाव एवं निष्ठा है। ऊर्जा मंत्री का परिचय शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डा. बीके गोस्वामी ने कराया। संचालन डा. विजय शर्मा ने किया। अंत में प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. शेफाली भार्गव, डा. बरखा अग्रवाल ,डा. केवाई सिंह, डा. रवीश शर्मा, डा. खुशवंत सिंह, डा. एसके कटारिया, डा. यूके त्रिपाठी, डा. शिवराज भारद्वाज, पंकज पाठक, चंद्रेश अग्रवाल, पार्षद तिलकवीर सिंह, भाजपा नेता अवधेश उपाध्याय, पार्षद राजीव राज पाठक, घनेंद्र गौतम, राकेश शर्मा लाइब्रेरियन आदि उपस्थित रहे।

🕔परवेज़ अहमद

08-12-2021-


-महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा के साथ श्रीकांत शर्मा ने किया कक्षा, प्रयोगशाला एवं कीड़ा मैदान का निरीक्षण

मथुरा। बीएसए कालेज में निरीक्षण...

Read Full Article
मथुरा में रिश्वत लेते विघुत विभाग का लाइनमेन गिरफ्तार

मथुरा में रिश्वत लेते विघुत विभाग का लाइनमेन गिरफ्तार361

👤08-12-2021-

एंटी करप्शन ब्यूरो आगरा की टीम ने की कार्यवाही, 
विपक्षी पार्टियों को एक मुद्दा हाथ लगा

मथुरा। घर निर्माण में बाधा बन रही विघुत तारों को हटवाने के नाम पर दस हजार रूपये की रिश्चत लेते विघुत विभाग के एक लाईनमैन को एंटी करप्शन आगरा की टीम ने रंगे हाथ दबोचा है। रिश्वत के मामले मे अवर अभियंता को भी मुकद्मा में नामजद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सदर बाजार स्थित औरंगाबाद क्षेत्र में आरटीओ ऑफिस के समीप देव लोक कॉलोनी नि. मनपाल अपने घर का निर्माण करा रहा है। उसने विघुत तारों के ऊपर से गुजरने पर परेशानी देख अधिशासी अभियंता सचिन शर्मा को प्रार्थनापत्र दिया। प्रार्थना पत्र उन्होंने अवर अभियंता शैलेन्द्र अग्रवाल को भेज दिया। मनपाल ने जब इस बारे में शैलेन्द्र अग्रवाल से अनुरोध किया तो उसने 15 हजार रूपये तारों को हटाने के लिए मांगे।
मनपाल ने रूपये देने से इंकार करते हुए अधिशासी अभियंता से शिकायत की जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। मनपाल ने परेशान होकर एंटी करप्शन ब्यूरो से रिश्वत मांगने की शिकायत की जिस पर जांच की गई तो आरोप सही पाये गये। 
बुधवार को मथुरा आकर एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत खोरों को पकड़ने का जाल बिछाया जिसके चलते मनपाल ने जे.ई. शैलेन्द्र अग्रवाल को फोन कर घर से रूपये ले जाने को कहा। श्री अग्रवाल ने स्वयं न पहुंचकर अपने लाईनमैन विकास लोधी को वहां भेज दिया।
मनपाल ने जैसे ही कलर लगे दस हजार रूपये लाईनमैन को दिये वैसे ही टीम ने उसे दबोच लिया। पकड़े जाने पर लाईनमैन का कहना था कि मेरी कोई गलती नहीं है मुझे तो जे.ई. साहब ने भेजा है। पुलिस टीम ने थाना सदर बाजार में मुकद्मा दर्ज कराते हुए अवर अभियंता को भी नामजद किया है। टीम में इंस्पैक्टर जसपाल सिंह, कुशल वीर सिंह, संजय यादव आदि शामिल रहे। कार्यवाही के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गवाह के तौर पर दो कर्मचारी टीम को उपलब्ध कराये गये।
ऊर्जा मंत्री के गृह जनपद में रिश्वत खोरी के मामले में बिजली विभाग में तो हडकम्प मचा ही है वही विपक्षी पार्टियों को एक मुद्दा हाथ लग गया है।

🕔परवेज़ अहमद

08-12-2021-


एंटी करप्शन ब्यूरो आगरा की टीम ने की कार्यवाही, 
विपक्षी पार्टियों को एक मुद्दा हाथ लगा

मथुरा। घर निर्माण में बाधा बन रही विघुत तारों को हटवाने के...

Read Full Article
सपा , कांग्रेस और बसपा होम आइसोलेशन में रहे सत्ता में आने की जरूरत नहीं: योगी

सपा , कांग्रेस और बसपा होम आइसोलेशन में रहे सत्ता में आने की जरूरत नहीं: योगी449

👤08-12-2021-

सपा , कांग्रेस और बसपा होम आइसोलेशन में रहे सत्ता में आने की जरूरत नहीं: योगी

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी ने पिछली सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए, संवेदनहीन होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा प्रदेश का विकास कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है। कोरोना के समय समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा होम आइसोलेशन में थे। सत्ता दूर की कौड़ी है। इसलिए कुछ साल और होम आइसोलेशन में रह लो, अभी सत्ता में आने की जरूरत नहीं। पिछली सरकार में सबसे पहला दंगा कोसीकलां में हुआ था। व्यापारियों के प्रतिष्ठान जला दिए गए। झूठे मुकदमे दर्ज हुए। सत्ता के संरक्षण में जवाहर बाग जैसे माफिया सामने आए। कहा कि ऐसा लगता था कि जैसे कोई कंस सत्ता के तख्त पर है। आज मथुरा तीर्थ क्षेत्र नए आकर्षण का केंद्र बना है। पेशेवर माफिया और अपराधियों के लिए जेल के द्वार खुले हैं। पहले विकास एक परिवार का होता था। आज 25 करोड़ जनता का हो रहा है। 
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि भारत की आत्मा उत्तर प्रदेश में निवास करती है। लेकिन पिछली सरकारों ने प्रदेश की छवि को धूमिल किया। दंगे उत्तर प्रदेश की पहचान बन गए थे। कारोबार के लिए कोई निवेश नहीं करना चाहता था। नौजवानों को रोजगार नहीं मिलता था। विकास की परिभाषा प्रदेश नहीं, परिवार हो गया था। ये वहीं प्रदेश में जहां बिजली देने में भेदभाव होता था। सिर्फ चार जिलों में बिजली आती थी। कुछ वीआईपी जनपद बना दिए थे। विकास की सभी योजनाओं पर वहीं पर केंद्रित कर बंदरबांट होता था। लेकिन जनता ने 2017 में आशीर्वाद दिया और विकास की योजनाओं को पंख लगे।
एक तरफ राम भक्तों का सम्मान करने वाली सरकार है और दूसरी तरफ गोली चलाने वाले लोग हैं। किसानों सम्मान निधि करने वाली सरकार है। जो विकास कराएंगे, सुरक्षा और समृद्धि का मार्ग लेकर आएगा उसी की सरकार बननी चाहिए। डबल इंजन की सरकार प्रदेश में है। अब मथुरा से आप कहीं भी जा सकते हैं, क्योंकि एक्सप्रेसवे बन चुके हैं।

🕔परवेज़ अहमद

08-12-2021-


सपा , कांग्रेस और बसपा होम आइसोलेशन में रहे सत्ता में आने की जरूरत नहीं: योगी

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी ने पिछली सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए, संवेदनहीन होने...

Read Full Article
मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की आशंका पर सपा-कांग्रेस के जिलाध्यक्ष किए नजर बंद

मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की आशंका पर सपा-कांग्रेस के जिलाध्यक्ष किए नजर बंद453

👤08-12-2021-

मथुरा। मांट विस क्षेत्र में सभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को काले झंडे दिखाने की घोषणा करने वाले प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं को पुलिस ने उनके आवास पर ही कई घंटों तक नजर बंद किये रखा। उक्त नेताओं के आवास से पुलिस मुख्यमंत्री के प्रस्थान करने के बाद ही हटी। जनपद की मांट विस क्षेत्र में मुख्यमंत्री की सभा होने की जानकारी मिलने के बाद उन्हें काले झंडे दिखाने की घोषणा करने वाले सपा के जिलाध्यक्ष लोकमणि कांत जादौंन व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा को आज सुबह ही पुलिस ने उनके आवास पर नजर बंद कर लिया। इसके अलावा कई अन्य नेताओं की निगरानी पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री के मथुरा में रहने के दौरान तक की गयी।
पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष लोकमणिकांत जादौन को एवं छाता विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर पंडित छाता विधानसभा महासचिव दलबीर सिंह जादौन को उनके छाता आवास पर घेराबंदी कर नज़रबंद कर दिया। सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस के इस कार्यशैली को सरकार का दबाव बताते हुए कहा कि इमरजेंसी के समय भी लोगों को घरों से गिरफ्तार किया गया था भाजपा सरकार किसान नौजवान विरोधी सरकार है इसलिए वह सभी की आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता जाने का डर सता रहा है ।

🕔परवेज़ अहमद

08-12-2021-


मथुरा। मांट विस क्षेत्र में सभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को काले झंडे दिखाने की घोषणा करने वाले प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं को पुलिस ने उनके आवास पर...

Read Full Article
कोसीकलां पुलिस ने दो वाहन चोरों को मय 02 चोरी की मोटर साईकिल सहित किया गिरफ्तार

कोसीकलां पुलिस ने दो वाहन चोरों को मय 02 चोरी की मोटर साईकिल सहित किया गिरफ्तार360

👤08-12-2021-

मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद मे चलाये गये वाहन चोर की गिरफ्तारी व बरामदगी के अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां मथुरा के नेतृत्व में उ0नि0 ललित कुमार चौकी प्रभारी कोटवन, उ0नि0 मनिन्द्र सिंह, उ0नि0 अरविन्द  मय हमराही फोर्स के साथ चलाये गये चैकिग अभियान के दौरान हताना रेलवे क्रासिंग तिराहे से 100 मीटर खरौट की तरफ जाने वाले मार्ग पर अभि0गण  लोकेश पुत्र जीतराम नि0 खरोट थाना कोसीकलां , कृष्ण कुमार पुत्र स्व0 निरोत्तम सिंह निवासी ग्राम हुलवाना थाना कोसीकलां को गिरफ्तार किया गया अभि0गण के कब्जे से दो अदद मोटर साईकिल सम्बन्धित मु0अ0सं0 914/21 धारा 379/411 IPC, मु0अ0स0 919/21 धारा 379/411 भादवि बरामद हुयी अभियुक्तगण थाना क्षेत्र के भिन्न भिन्न स्थानों से मोटर साईकिल चुराते थे जिनको बेचने हरियाणा जा रहे थे जिनको थाना कोसीकला मथुरा द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में प्र0नि0 संजय कुमार त्यागी थाना कोसीकला,उ0नि0 ललित कुमार चौकी प्रभारी कोटवन थाना कोसीकला ,उ0नि0 मनिन्द्र सिंह थाना कोसीकला,उ0नि0  अरविन्द थाना कोसीकला ,हे0कां0अमित कुमार, है0का0 मधुवेन्द्र , का0 इमामुद्दीन थाना कोसीकला शामिल रहे।

🕔 परवेज़ अहमद

08-12-2021-


मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद मे चलाये गये वाहन चोर की गिरफ्तारी व बरामदगी के अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां मथुरा के नेतृत्व...

Read Full Article
मोक्षधाम पर किया जायेगा भागवत कथा का आयोजन

मोक्षधाम पर किया जायेगा भागवत कथा का आयोजन497

👤08-12-2021-

17 से 24 दिसम्बर तक होगा आयोजन, 17 को निकलेगी शोभायात्रा

 मथुरा । मोक्षधाम संचालन समिति द्वारा विगत वर्ष कोविड-19 में गोलोकवासी हुए परिजनों व स्वजनों के मोक्ष के लिए मोक्षधाम पार्किंग स्थल पर 17 से 24 दिसम्बर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का सामूहिक आयोजन होगा जिसमें कार्ष्णि गुरू शरणानन्द महाराज के विशेष कृपा पात्र संत बालयोगी महाराज कथामृत पान करायेंगे ।
 सामूहिक रूप से विद्वानों द्वारा श्रीमद् भागवत का संस्कृत में मूल पाठ किया जायेगा, 17 दिसम्बर को गोपीनाथ मन्दिर डोरी बाजार से भव्य शोभायात्रा, कलश यात्रा निकाली जायेगी जो चौक बाजार, गुड़हाई बाजार, कच्ची सड़क होती हुई मसानी स्थित वेद मन्दिर पहुंचकर सम्पन्न होगी, तत्पश्चात् कथा स्थल पर भागवत के महात्म्य का वर्णन कथा व्यास द्वारा कराया जायेगा, 24 दिसम्बर को कथा ज्ञान यश्र की पूर्ण आहुति कथा स्थल पर एवं चित्रकूट मसानी पर साधु, ब्राह्मण सेवा होगी ।
 मोक्षधाम संचालन समिति के अध्यक्ष बांकेबिहारी, मंत्री राजेन्द्र खण्डेलवाल, मुकेश खण्डेलवाल, महावीर मित्तल, महेश प्रेस, अनिल ड्रेस वाले, बॉबी, राजाभोज, योगेश, योगेन्द्र सिंघल, दिलीप रूहेला, प्रचारमंत्री शशांक पाठक, आशा, मीरा, दीपा अग्रवाल, अनुज, प्रेम अग्रवाल आदि ने इस जनहित के आयोजन सर्वसमाज से शामिल होने की अपील की हैं ।

🕔 परवेज़ अहमद

08-12-2021-


17 से 24 दिसम्बर तक होगा आयोजन, 17 को निकलेगी शोभायात्रा

 मथुरा । मोक्षधाम संचालन समिति द्वारा विगत वर्ष कोविड-19 में गोलोकवासी हुए परिजनों व स्वजनों के मोक्ष...

Read Full Article
छाता शुगर मिल को लेकर जारी है एक सप्ताह से धरना प्रदर्शन

छाता शुगर मिल को लेकर जारी है एक सप्ताह से धरना प्रदर्शन581

👤08-12-2021-

 मथुरा । गत एक दिसम्बर से छाता तहसील के प्रांगण में किसानों का रात और दिन का धरना प्रदर्शन चल रहा है, यह धरना प्रदर्शन छाता शुगर मिल को चालू कराने के लिए किया जा रहा है, इस दौरान किसानों का समर्थन करने के लिये बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंच रही हैं ।
  छाता तहसील परिसर में धरने पर बैठीं महिलाएं
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि जब तक छाता शुगर मिल चालू नहीं हो जाती हम भी डटे रहेंगे, छाता शुगर मिल एक मिल ही नहीं बल्कि यहां पर रहने वाले लोगों के लिए रोजी रोटी का महत्वपूर्ण साधन है, जब हमसे हमारा निवाला ही छिन जायेगा तो फिर हम पर क्या बचेगा ? हमारे सामने भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो रही है, धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता दद्दी गढी निवासी शंकर नेता ने की तथा सभा का संचालन ठाकुर चंद्रपाल ने किया ।
 ठाकुर चंद्रपाल सिंह ने बताया कि आठ दिसम्बर को किसान कृषि हड़ताल एवं ट्रैक्टर रैली निकालेंगे और सभी एकजुट होकर छाता तहसील के प्रांगण में एकत्र होंगे, जब तक छाता शुगर मिल चालू नहीं हो जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, यह धरना प्रदर्शन तभी खत्म होगा जब तक सरकार द्वारा 400 करोड रुपए का बजट पास नहीं कर दिया जाता अन्यथा यह धरना प्रदर्शन रात और दिन जारी रहेगा, इस दौरान किसान नेता मुरारी ने कहा कि सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा नही ले, किसान आने वाले चुनावों में उसे परिणाम भी दिखा देंगे।
  इस दौरान चौधरी पहलाद सिंह, कान्हा सिंह, मूलचंद षर्मा, प्रदेष उपाध्यक्ष बुद्धा सिंह, रामदयाल ठाकुर, करण सिंह, मनीश, मनोज, सुखबीर प्रधान, विमला देवी, जमुना, किशन देवी, सीता आदि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं किसान मौजूद रहे ।

🕔परवेज़ अहमद

08-12-2021-


 मथुरा । गत एक दिसम्बर से छाता तहसील के प्रांगण में किसानों का रात और दिन का धरना प्रदर्शन चल रहा है, यह धरना प्रदर्शन छाता शुगर मिल को चालू कराने के लिए किया जा रहा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article