Back to homepage

Latest News

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से लगाया गया सदस्यता अभियान

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से लगाया गया सदस्यता अभियान431

👤30-11-2021-

कैसरगंज/फखरपुर(बहराइच)  विधानसभा कैसरगंज के मंडल फखरपुर मे पटासिया चौराहे पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा की तरफ से सदस्यता अभियान का कैंप प्रारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र चौधरी व विशिष्ट अतिथि के विधानसभा विस्तारक सुधीर शुक्ला जी उपस्थित रहे कैंप को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा की आज भारतीय जनता पार्टी अपने जन कल्याण कारी व सर्व समाज के हित के लिए किए गए कार्यों की बदौलत प्रदेश व देश में आम जनमानस अपने आप को खुशहाल महसूस कर रहा है हम सभी कार्यकर्ताओं को योगी व मोदी सरकार किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है और उन्हें पार्टी से जोड़कर अपने भाजपा संगठन को मजबूत करना है कैंप में आए तमाम युवाओं व बुजुर्गों ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडे महामंत्री चंद्रिका प्रसाद पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मदन लाल जी व महामंत्री रामसेवक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-11-2021-


कैसरगंज/फखरपुर(बहराइच)  विधानसभा कैसरगंज के मंडल फखरपुर मे पटासिया चौराहे पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा की तरफ से सदस्यता अभियान का कैंप प्रारंभ किया गया जिसमें मुख्य...

Read Full Article
होनहार बेटी का किया जोरदार स्वागत

होनहार बेटी का किया जोरदार स्वागत593

👤30-11-2021-

आगरा। अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते पर सफलता हासिल करने वाली गांव कचौरा के निवासी सतेंद्र सिंह पुत्री बेटी ज्योति चौधरी का उसके आवास पर शानदार स्वागत किया। इस दौरान रालोद की महिला प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय अध्यक्ष अनीता चाहर की अगुवाई में पार्टीजनों और क्षेत्रीय लोगों ने ज्योति का पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया और  उसके बुलन्द हौसलों की सराहना भी की। वहीं अनीता चाहर ने कहा कि ज्योति की सफलता ने समाज को आईना दिखाया है। बेटी होकर भी उसने एक बेटे का फर्ज निभाया है। हमारा कर्तव्य है कि हम बेटियों को सदैव प्रोत्साहित करते हुए उनके सपनों को साकार होने में मदद करें। वरिष्ठ रालोद नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि ज्योति की सफलता हमारे लिये एक प्रेरणा है। आर्थिक दिक्कतों की परवाह किए बिना उसने अपना लक्ष्य नहीं छोड़ा। रात-दिन कड़ी मेहनत करके उसने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। उल्लेखनीय है कि ज्योति चौधरी का चयन राजस्थान सरकार के अधीन सहायक अभियंता पद पर हुआ है। उसके परिजनों ने उसको कर्ज लेकर पढ़ाया। वहीं ज्योति ने अपने परिजनों के भरोसे को कभी कमजोर नहीं होने दिया। भारी आर्थिक तंगी झेलने के बावजूद अपनी बेटी के लिये कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। इस मौके पर मुकेश चौधरी, गोर्धन सिंह, वीरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह और शशांक चौधरी आदि लोग मौजूद रहें।

🕔विष्णु सिकरवार

30-11-2021-


आगरा। अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते पर सफलता हासिल करने वाली गांव कचौरा के निवासी सतेंद्र सिंह पुत्री बेटी ज्योति चौधरी का उसके आवास पर शानदार स्वागत किया। इस दौरान...

Read Full Article
दिनदहाड़े घर में ताले तोड़कर लाखों की चोरी,ग्रामीणों में आक्रोश

दिनदहाड़े घर में ताले तोड़कर लाखों की चोरी,ग्रामीणों में आक्रोश244

👤30-11-2021-

आगरा। जगनेर थाना क्षेत्र के गांव नगला इमली में भागवत कथा संचालन के घर में दिनदहाड़े चोरों ने घटना की वारदात को अंजाम दिया। घर की हालत देख परिजन रो गए।दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से पूरा गांव हैरत में रह गया। जिसने भी सुना वह दौड़ा चला आया। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। वहीं मौके पर पहुंची जगनेर पुलिस ने छानबीन करने लगी लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन घर के कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात व नगदी सहित माल पार कर दिया। बताया जाता है कि वारदात के समय पुराने घर में रहने वाले भागवत कथा संचालन नगला इमली निवासी चतुर्भुज शर्मा अपने नए घर पर परिवार सहित एक साथ बैठकर भागवत कथा सुन रहे थे। पीड़ित भागवत कथा संचालन ने बताया कि उनकी बेटी दीपिका किसी काम से पुराने घर कुछ लेने गई तो कमरों के दरवाजे पर लगे ताले टूटे पड़े मिले। उसने कमरों के अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली थी और उसमें नकदी सहित लाखो रुपए के जेवर नदारद मिले। घटना की सूचना पर जगनेर थाना प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे। बताया कि छानबीन की जा रही है। चोरी का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि  दिन दहाड़े चोरी होने पुलिस को खुली चुनौती देना है। लोगों का कहना है कि चोरी का जल्द खुलासा नहीं हुआ तो आगे पुलिस के विरुद्ध रणनीति तैयार की जाएगी।

🕔विष्णु सिकरवार

30-11-2021-


आगरा। जगनेर थाना क्षेत्र के गांव नगला इमली में भागवत कथा संचालन के घर में दिनदहाड़े चोरों ने घटना की वारदात को अंजाम दिया। घर की हालत देख परिजन रो गए।दिनदहाड़े हुई...

Read Full Article
कार और नीलगाय की टक्कर में कार के उड़े परखच्चे

कार और नीलगाय की टक्कर में कार के उड़े परखच्चे686

👤30-11-2021-

बछरावां रायबरेली। स्थानीय थाना क्षेत्र की चौकी थुलेडी के अंतर्गत बछरावां महाराजगंज मार्ग पर उमरपुर गांव के निकट  लखनऊ की ओर जा रही क्रेटा कार गाड़ी संख्या यूपी 33 बीएन 1718 नीलगाय के झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वही मौके पर एक नीलगाय की मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस एवं एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना  पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर  उपचार के बाद डॉक्टरों ने  घायलों को घर भेज दिया है। कार सवार स्थानीय विकास क्षेत्र की नीम टीकर ग्राम सभा में तैनात लेखपाल जितेंद्र सिंह चौहान  निवासी यशवंतपुर थाना महाराजगंज के पुत्र व बहू बताए जा रहे हैं, जो इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे। इस बाबत चौकी प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है। कार में सवार सभी पांचों लोग इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे। किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं। सभी का प्राथमिक उपचार करा कर उनके घर सुरक्षित भेज दिया गया है।

🕔बलवंत कुमार

30-11-2021-


बछरावां रायबरेली। स्थानीय थाना क्षेत्र की चौकी थुलेडी के अंतर्गत बछरावां महाराजगंज मार्ग पर उमरपुर गांव के निकट  लखनऊ की ओर जा रही क्रेटा कार गाड़ी संख्या यूपी...

Read Full Article
राम प्रकाश उपाध्याय को फूल माला पहना कर मुंह मीठा कराकर तथा  अंग वस्त्र भेंट कर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया

राम प्रकाश उपाध्याय को फूल माला पहना कर मुंह मीठा कराकर तथा अंग वस्त्र भेंट कर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया167

👤30-11-2021-

महाराजगंज रायबरेली
 विगत 9 वर्षों से  क्षेत्राधिकारी कार्यालय में कार्यरत राम प्रकाश उपाध्याय द्वारा किए गए कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है तथा उनके द्वारा निष्ठा व ईमानदारी से किए गए कार्यों की सराहना क्षेत्राधिकारी कार्यालय में हमेशा होती रही ।आज क्षेत्राधिकारी कार्यालय में विदाई समारोह के दौरान उपजिलाधिकारी शालिकराम व्यक्त कर रहे थे।
 बताते चलें कि क्षेत्राधिकारी कार्यालय में लगभग 9 वर्षों से राम प्रकाश उपाध्याय इंस्पेक्टर एम का दिनांक 30 नवंबर को भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन क्षेत्राधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा किया गया जिसमें उपजजिलाधिकारी तहसीलदार अनिल कुमार पाठक खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सहित अनेक लोगों की उपस्थिति में राम प्रकाश उपाध्याय को फूल माला पहना कर मुंह मीठा कराकर तथा  अंग वस्त्र भेंट कर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।तथा राम प्रकाश उपाध्याय द्वारा  अपने कार्यों को निर्वाहन करते हुए उत्कृष्ट कार्य के चलते 51 बार नगद पुरस्कार व 23 बार प्रशस्ति पत्र देकर भी पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर एस एस आई संतोष कुमार यादव, संजीत कुमार,सीओ पेशकार अशफाक खान जमीर  सत्य प्रकाश शर्मा सुजान सिंह शिव प्रकाश पटेल शैलेश यादव बृजेश सिंह उपनिरीक्षक घनश्याम दिनेश पाल सिंह अशोक सैनी रत्नेश कुमार बृजेश सिंह राजेश सिंह तथा वरिष्ठ अधिवक्ता विद्यासागर अवस्थी दीवानी न्यायालय के मनोज उपाध्याय भूपेश मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश 
श्रीवास्तव सत्य प्रकाश मिश्रा संतोष सिंह सभासद विजय धीमान दिलीप जायसवाल मोहम्मद आमिर सुमित कुमार मनोज कुमार इम्तियाज अली आदि लोग मौजूद रह।

🕔बलवंत कुमार

30-11-2021-


महाराजगंज रायबरेली
 विगत 9 वर्षों से  क्षेत्राधिकारी कार्यालय में कार्यरत राम प्रकाश उपाध्याय द्वारा किए गए कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है तथा...

Read Full Article
राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप का जन्मदिन धूमधाम मनाया गया

राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप का जन्मदिन धूमधाम मनाया गया 497

👤30-11-2021-

 सोहावल अयोध्या ज्वाला मंदिर खिरौनी पर राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप धूमधाम से साथ हवन पूजन के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम के  आयोजक अधिवक्ता दीपक सिंह और उनकी टीम थी..जन्म दिवस के अवसर पर अनूप भैया को आशीर्वाद देने और कार्यक्रम में शामिल होने हनुमानगढ़ी के महंत श्री हेमंत दास जी और उनके साथ पूज्य साधु महात्मा शामिल हुए इस अवसर पर पंडित सुरेंद्र नाथ दुबे श्री ब्रह्मजीत सिंह इंदर पाल सिंह विजय प्रताप सिंह शिवा दुबे गंगाराम यादव विजय प्रकाश दुबे बल्लू दीपू पांडे पुजारी पांडे मोहम्मद अहमद बबलू अमर दुबे गोपाल श्रीवास्तव अशोक यादव बब्बल सिंह समाजसेवी शुभम रुद्रा पंकज पांडे छोटू यादव बृजेश वर्मा संतोष गुप्ता भीम सिंह महेश सिंह नशेडे भोलू सिंह अमन सिंह आकाश सिंह सोनू सिंह राजा सिंह सुनील सिंह राकेश वर्मा अरशद आलम मोनू नौशाद खान बंटी खान इकबाल खान दीपक सिंह टाटा विनीत सिंह मनीष सिंह मुलायम यादव कुबेर सिंह संजय सिंह अरविंद सिंह रितेश सिंह रामसुमेर भारती राजेश रावत इबरान खान साबिर बाबा सुमित मौर्या करण कुमार राजीव कुमार मिश्रा बाबा रामदीन यादव विकास वर्मा संतोष यादव रंजीत रावत पवन यादव विनोद कुमार रोहित पांडे कुलदीप कुमार कोरी अंकित कुमार कोरी फूलचंद वर्मा अशोक सिंह राममिलन नकछेद रामराज राजन तिवारी छोटू यादव अंगद सिंह आशीष सिंह रानू अवधेश सिंह सुशील सिंह महेंद्र सिंह विजय सिंह प्रदीप यादव बृजेश वर्मा कक्कू श्रीवास्तव दीपेंद्र सिंह झनमन विकास सिंह अतुल सिंह रिंकू सिंह आशुतोष सिंह टोनी सहित बहुत से सम्मानित साथी मित्रगण और परिवार के सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी टीम को गांव और परिवार के सदस्यों को मित्रों को बहुत-बहुत आभार धन्यवाद..

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-11-2021-


 सोहावल अयोध्या ज्वाला मंदिर खिरौनी पर राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप धूमधाम से साथ हवन पूजन के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम के  आयोजक अधिवक्ता दीपक सिंह और उनकी टीम...

Read Full Article
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया जेल का निरीक्षण

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया जेल का निरीक्षण396

👤30-11-2021-

रायबरेली 
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलो के सम्बन्ध में पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली सुमित कुमार द्वारा सप्ताहिक निरीक्षण सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए किया गया। इस दौरान सचिव ने जेलर सत्य प्रकाश व कुंवर वीरेन्द्र विक्रम सिंह से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिती व रखरखाव तथा कोरोना वायरस के बचाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जेलर को निर्देशित किया गया कि जो भी बन्दी जिला कारागार में आ रहे है उनकी जाँच कराकर उन्हें मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए। निरीक्षण में कुल 1401 बन्दी निरुद्ध बताये गये। इस अवसर जेल में विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। सचिव ने जेलर को महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य की देख-भाल कराने तथा उन्हें समय से दवा आदि उपलब्ध कराने एवं बढ़ती ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों को स्वेटर एंव गर्म कपड़े उपलब्ध व डेंगू से बचाव हेतु एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिये। सचिव ने बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। सचिव ने बन्दियों को बताया कि जेल में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक में प्रत्येक शानिवार को अपराहन 2 बजे से 4 बजे तक उपस्थित पैनल अधिवक्ता व पराविधिक स्वयं सेवक के माध्यम से विधिक मदद ले सकते है। निरीक्षण के दौरान जिन बंदियों ने यह बताया कि उनके मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नहीं है उन्हें यह सुझाव दिया गया कि वह जेल अधीक्षक के माध्यम से अपने प्रार्थनापत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली को भेज दे। जेल के अन्दर कोविड-19 के तहत जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के पैनल अधिवक्ता जय सिंह यादव पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, म

🕔बलवंत कुमार

30-11-2021-


रायबरेली 
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन...

Read Full Article
वृद्धाश्रम में वरिष्ठ जनों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित किया गया शिविर

वृद्धाश्रम में वरिष्ठ जनों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित किया गया शिविर375

👤30-11-2021-
रायबरेली 
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के तत्वाधान वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम), आई0टी0आई0 कैम्पस दूरभाष नगर, रायबरेली में वृद्धजनों के लिए पर विधिक साक्षरता एवं कोविड-19 जागरुकता शिविर का आयोजन में किया गया। कोविड-19 से बचाव, मास्क का प्रयोग और दो गज की दूरी का अनुपालन करने हेतु जागरुक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वृद्धजनों को यह बताया गया कि कैसे आप कानूनी जानकर बने अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहे। इस अवसर पर वृद्धाजनों को उनके निःशुल्क अधिकारों के विषय पर जानकारी दी गयी और बताया गया कि यदि वृद्धजनों की संपति पर किसी ने अतिक्रमण या कब्जा कर लिया है जो वृद्धजन पैसों की कमी के कारण अपना अधिकार नहीं प्राप्त कर पा रहे है तो वह निःशुल्क विधिक सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के कार्यालय में किसी कार्यदिवस में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के लेखाकार हिमांशु सिंह, नीलम श्रीवास्तव भण्डारी. पीएलवी पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति, व महिला पराविधिक स्वयं सेवक अमिता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

🕔बलवंत कुमार

30-11-2021-

रायबरेली 
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद के निर्देशानुसार व जिला विधिक...

Read Full Article
मुसीबत बना सोहावल चौराहा नौंवा कुंआ मार्ग

मुसीबत बना सोहावल चौराहा नौंवा कुंआ मार्ग787

👤30-11-2021-

सोहावल । अयोध्या। सोहावल चौराहा से नौंवा कुंआ मार्ग की बदहाली खत्म होने का नाम नही ले रही है। वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनी इस सड़क के मुहाने सोहावल चौराहे पर नाली और पटरी निर्माण के लिए दोनों ओर खुदाई कर बिभाग ने बनाया तो नही लेकिन उद्घाटन पत्थर लगा दिया। कुछ महीने पहने बनाई गई सड़क धंस जाने से बड़े वाहनों के लिए खतरे की घंटी बन चुकी है। बिभाग अभी इसकी चौड़ाई और बढ़ाने की बात कर रहा है। राजनीतिक दखलंदाजी की शिकार होकर नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के ब्यापारियों के लिए पिछले तीन साल से सड़क मुसीबत बनती आयी है। खंड खंड में हो रहे सड़क बिस्तारी करण ने यहाँ का ब्यापार चौपट कर रख्खा है। पहले चरण में हुए सड़क बिस्तारीकरण का कार्य अभी पूरा नही हुआ सोहावल चौराहे पर सड़क के दोनों ओर खुदाई कर कार्य बन्द कर दिया गया अलबत्ता बिभाग ने उद्घाटन पत्थर जरूर लगा दिया। कुछ महीने भर पहले बनाई गई यह सड़क पंडित पुर के पास धंस गयी ठेकेदार मिट्टी डालकर सड़क बना रहा है बड़े वाहनों के लिए खतरे की घंटी बनी इस सड़क की चौड़ाई अभी डेढ़ मीटर और  बढ़ाई जाएगी  लोक निर्माण बिभाग के ए ई ए के तिवारी ने बताया अभी साढ़े 5 मीटर बनी है मानक 7 मीटर का है डेढ़ मीटर निर्माण का टेंडर जारी हो चुका है। संभव है चुनाव से पहले जब दो लेन के मानक पर  निर्माण के लिए तीसरी बार सड़क का निर्माण स्वीकृत होगा तब मोटाई बढ़ेगी।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-11-2021-


सोहावल । अयोध्या। सोहावल चौराहा से नौंवा कुंआ मार्ग की बदहाली खत्म होने का नाम नही ले रही है। वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनी इस सड़क के मुहाने सोहावल चौराहे पर नाली...

Read Full Article
ज्योति बहन को शादी में दि आयुष्मान फाउंडेशन ने दिया उपहार

ज्योति बहन को शादी में दि आयुष्मान फाउंडेशन ने दिया उपहार 990

👤30-11-2021-

पूरे जिले में एक नई मिसाल बन कर समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य करने वाली दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम ने एक और बहन ज्योति की शादी में बड़ा बक्सा, सूट और साड़ी देकर बहन को वैवाहिक जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं देने उसके घर पहुँची | सोहावल ब्लाक के ग्राम सभा अर्थर के अबनपुर निवासी ज्योति की बड़ी बहन व ग्रामवासी फाउंडेशन से मिले उपहार से बेहद खुश नजर आए और पूरी टीम को धन्यवाद कहा | इस मौके पर सक्रिय सदस्य ऋषभ वर्मा ने फाउंडेशन को सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों को धन्यवाद अर्पित किया और कहा कि आगे भी बहनों की शादियों व बच्चो की शिक्षा के लिए टीम काम करती रहेगी व ठंड में जरूरतमंदो को गर्म कपड़े व कम्बल का वितरण भी करेगी | संस्था के पदाधिकारियों में अध्यक्ष समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, सुरेन्द्र कोरी, शुभम पटेल, विशाल मिश्रा, अमर बहादुर, अरविंद रावत व आशीष कुमार मौजूद रहे |

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-11-2021-


पूरे जिले में एक नई मिसाल बन कर समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य करने वाली दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम ने एक और बहन ज्योति की शादी में बड़ा बक्सा, सूट और साड़ी देकर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article