Back to homepage

Latest News

तनु यादव बनीं एक दिन की प्रधानाचार्या

तनु यादव बनीं एक दिन की प्रधानाचार्या717

👤08-12-2021-

मथुरा । मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत श्री केएचडी इंटर कालेज महावन की कक्षा 11 की छात्रा कु0 तनु यादव मंगलवार को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनीं, सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 संजय शर्मा ने कुमारी तनु यादव को कार्यभार ग्रहण कराया, तत्पश्चात तनु यादव को प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बैठाया गया तथा विद्यालय की संपूर्ण सामान्य व्यवस्था तनु यादव के माध्यम से ही संचालित कराई गई ।
कुमारी तनु यादव विद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर भी हैं, वह प्रतिवर्ष मिशन के कार्यक्रमों को स्वयं प्रतिभाग करते हुए अपना सहयोग देकर संचालित भी करवाती हैं, मिशन शक्ति कार्यक्रम के प्रभारी शिवकुमार निगम, संजय वर्मा और राकेश राही ने एक दिन की प्रधानाचार्य कुमारी तनु यादव को विद्यालय संचालन करवाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया, कुमारी तनु यादव ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए विलक्षण है तथा आजीवन उनके लिए यादगार रहेगा, प्रधानाचार्य ने बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत नारी शक्ति से परिचित कराने तथा नारियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिससे महिलाओं में आत्मनिर्भरता का विकास हो ।
 इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य जितेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षक शिवकुमार निगम, संजय वर्मा, विनोद शुक्ला, विश्वंजय सिंह, डा0 विकास वर्मा, संग्राम सिंह, दीवान सिंह, श्रीनिवास शर्मा, पंकज शर्मा, चतुर शिरोमणि, गणेश शर्मा, सचिन शर्मा, विपिन कुमार, ललित शर्मा, कुमारी भारती मिश्रा, कुमारी दिव्या त्रिवेदी, विष्णु कानोरिया, विजय शर्मा, संदीप शर्मा, रीत राम आदि उपस्थित रहे ।

🕔 परवेज़ अहमद

08-12-2021-


मथुरा । मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत श्री केएचडी इंटर कालेज महावन की कक्षा 11 की छात्रा कु0 तनु यादव मंगलवार को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनीं, सर्वप्रथम विद्यालय...

Read Full Article
अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता होगी आज

अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता होगी आज703

👤08-12-2021-

मिल्कीपुर-अयोध्या। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के बीच  महिला खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन कुचेरा स्थित डॉ लोहिया पीजी कॉलेज के खेल मैदान पर आज होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपी शुक्ला ने बताया कि 9 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से महाविद्यालय के खेल मैदान पर दर्जनों टीमों के मध्य खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं खेल आयोजक सचिव अंजनी कुमार यादव व खोखो रेफरी रीमा यादव के निर्देशन में खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।खोखो प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से राजामोहन गर्ल्स पीजी कॉलेज अयोध्या, कामता प्रसाद सुंदर लाल सकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या, डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय कुचेरा, आरआरपीजी महाविद्यालय अमेठी, देव इंद्रावती महाविद्यालय अंबेडकर नगर,ज्ञानस्थली महाविद्यालय गोंडा, पीपी मेमोरियल महाविद्यालय बाराबंकी, संत भीखादास महाविद्यालय अमानीगंज, बैजनाथ महाविद्यालय बाराबंकी एवं अवध विश्वविद्यालय कैंपस की टीमें प्रतिभाग करेंगी।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-12-2021-


मिल्कीपुर-अयोध्या। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के बीच  महिला खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन कुचेरा स्थित डॉ लोहिया पीजी कॉलेज...

Read Full Article
राम नारायण सिंह इण्टर कॉलेज में आयोजित हुई मतदाता जागरूकता रैली

राम नारायण सिंह इण्टर कॉलेज में आयोजित हुई मतदाता जागरूकता रैली577

👤08-12-2021-

बहराइच 08 दिसम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों को नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत राम नारायण सिंह इंटर कॉलेज रामनगर खजुरी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
यह जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रभारी स्वीप डॉ0 दीनबन्धु शुक्ला ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से विधालय के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया तथा 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरजा शंकर पाण्डेय, शिक्षक गिरवर प्रसाद त्रिपाठी, मिथिलेश कुमार, अमर बहादुर पटेल, राजेश कुमार चौबे, नारायण देव द्विवेदी, निर्मल भारती, मिथिलेश यादव व अन्य शिक्षक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

08-12-2021-


बहराइच 08 दिसम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों...

Read Full Article
विशाल वैश्य महाकुंभ में 12 को बाजार बंद कर कागारौल से सेकड़ों की संख्या में जायेगा वैश्य समाज : छीतरमल अग्रवाल

विशाल वैश्य महाकुंभ में 12 को बाजार बंद कर कागारौल से सेकड़ों की संख्या में जायेगा वैश्य समाज : छीतरमल अग्रवाल333

👤08-12-2021-

आगरा। कागारौल कस्बे के सोरोप्रसाद त्रिवेणी देवी सेवा सदन में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता,खेरागढ़ विधायक महेश गोयल,पूर्व मंत्री नितिन गुप्ता ने वैश्य राजनीतिक अधिकार रथयात्रा लक्ष्य 2022 के आगरा आगमन पर 12 दिसंबर को प्रात 11 बजे स्थान एमडी जैन इंटर कॉलेज हरी पर्वत आगरा में विशाल महाकुंभ में कागारौल कस्बे में वैश्य समाज के लोगों से संपर्क कर पहुंचने की अपील की।डॉ सुमंत गुप्ता ने बताया कि वैश्य समाज ने अपनी कमर कस ली है। वैश्य समाज के हर घर से एक युवा को निकलकर राजनीतिक क्षेत्र में आना चाहिए। वैश्य समाज को एकत्रित होकर अपने हौसले बुलंद कर अपनी एकता का परचम लहराना चाहिए। इस बार वैश्य समाज से 106 विधानसभाओं पर दावेदारी करेंगे। छीतरमल अग्रवाल ने बताया कागारौल कस्बे से 12 दिसंबर दिन शनिवार को अपनी दुकान बंद कर वैश्य समाज के सेकड़ों लोग बसों द्वारा विशाल वैश्य महाकुंभ आगरा के लिए रवाना होंगे। इस दौरान डॉ सतीश गोयल,मदनमोहन गोयल,भगवानदास अग्रवाल,शिवप्रकाश गुप्ता,विजय गोयल,राजू गर्ग,मनोज गोयल,शिवराम गर्ग,मुरारीलाल सिंघल,किशोर गोयल,योगेश गोयल,राकेश सिंघल,राजेश गोयल,मनोज सिंघल,वेदप्रकाश गुप्ता,संजय गोयल सोनू गुप्ता,अखिलेश गुप्ता,अभय,सचिन,दीपू,पवन,अविनाश,दीपक आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

08-12-2021-


आगरा। कागारौल कस्बे के सोरोप्रसाद त्रिवेणी देवी सेवा सदन में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ...

Read Full Article
बीसलपुर बनखंडी महादेव मन्दिर से पिनानी रामनगर मार्ग तक नई सड़क हुई बदहाल

बीसलपुर बनखंडी महादेव मन्दिर से पिनानी रामनगर मार्ग तक नई सड़क हुई बदहाल138

👤08-12-2021-

आगरा। अकोला क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर पिनानी से बीसलपुर संपर्क मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क में उचित मानकों की अनदेखी करते हुए। घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। जिससे सड़क से गिट्टी उखड़ने लगी है। बतादें कि उक्त सड़क एवं खारी नदी पुल पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रकाशी देवी एवं पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल के अथक प्रयास से विगत तीन वर्ष पहले स्वीकृत हुए थे। मौके पर पहुंचे समाजसेवी अरविंद चाहर ने सड़क का मुआयना करने पर पाया कि कार्यदाई संस्था द्वारा घोर लापरवाही करते हुए उचित मानकों की अनदेखी की गई है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है एवं जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय में करने का निर्णय लिया है। इंजीनियर यशपाल चाहर ने राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता राज्य सरकार के विकास कार्यों को आईना दिखाती है एवं ऐसा प्रतीत होता है। निर्माण कार्य में डामर के स्थान पर काले तेल का प्रयोग किया गया है। भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिससे क्षेत्रीय जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि कार्यदाई संस्था के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस मौके पर हाकिम सिंह फौजदार प्रधान बीसलपुर,महेंद्र सिंह,देवी सिंह बीडीसी,दीवान सिंह मास्टर,पुरुषोत्तम पहलवान,अरविंद चाहर समाजसेवी,शेरा,मेंबर, सहदेव,सुखराम बाबू आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

08-12-2021-


आगरा। अकोला क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर पिनानी से बीसलपुर संपर्क मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क में उचित मानकों की अनदेखी करते हुए। घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल...

Read Full Article
मिशन शक्ति फेस-तीन के अंतर्गत महिलाओं के उत्पीड़न व समस्याओं संबंधित महिला जनसुनवाई हुई संपन्न

मिशन शक्ति फेस-तीन के अंतर्गत महिलाओं के उत्पीड़न व समस्याओं संबंधित महिला जनसुनवाई हुई संपन्न761

👤08-12-2021-

आगरा। उपाध्यक्ष, श्रीमती सुषमा सिंह की अध्यक्षता में एन आई सी कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति फेस-तीन के अंतर्गत महिलाओं के उत्पीड़न व समस्याओं संबंधित महिला जनसुनवाई संपन्न हुई।  
 उपाध्यक्ष ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों से योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की और योजनाओं का अन्तिम व्यक्ति तक लाभ पहुचाने को कहा। महिला उत्पीड़न की रोकथाम के लिए त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर में कुल 10 शिकायतों पर कार्यवाही की गई। इसके साथ ही इन शिकायतों के निस्तारण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने संबंधित विभागों से जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में समीक्षा करते हुए शिकायतों के निस्तारण में प्रगति लाने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन विभाग व महिला कल्याण विभाग के साथ उनके विभाग की योजनाओं से संबंधित कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। साथ ही वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति, कन्या सुमंगला योजना व बाल सेवा योजना से संबंधित कैंप लगाकर अधिक से अधिक आमजन को लाभ दिये जाने को कहा। सम्बन्धित शिकायतों में नोटिस, सीडीआर द्वारा मामले की पुष्टि करके एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायत के लिये वन स्टाफ सेन्टर 24 घण्टे खुला रहता है, महिलाये अपनी शिकायत कभी भी दर्ज करा सकती हैं।
बैठक में महिला आयोग की सदस्य श्रीमती निर्मला दीक्षित, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नवीन कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, सी ओ कोतवाली अर्चना सिंह एवं एचएसओ महिला थाना सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

🕔विष्णु सिकरवार

08-12-2021-


आगरा। उपाध्यक्ष, श्रीमती सुषमा सिंह की अध्यक्षता में एन आई सी कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति फेस-तीन के अंतर्गत महिलाओं के उत्पीड़न व समस्याओं संबंधित महिला जनसुनवाई...

Read Full Article
एक दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ

एक दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ412

👤08-12-2021-

अयोध्या
अयोध्या।उड़ान शिविर का हुआ शुभारंभ। जनौरा स्थित गिरजा कुंड के पास सरकार द्वारा चलाई जा रही उड़ान शिविर  योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अयोध्या नगर आयुक्त विशाल सिंह ने किया। इस दौरान जनौरा पार्षद राकेश सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा तमाम दी जाने वाली सुविधाओं के बारे मे बताया गया।विशेष रुप से शिविर में आई सभी महिलाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को टीका लगाया गया व दर्जनों महिलाओं को वैक्सीन भी लगाई गई साथ ही  एक महिला की गोदभराई भी की गई। इस दौरान तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

08-12-2021-


अयोध्या
अयोध्या।उड़ान शिविर का हुआ शुभारंभ। जनौरा स्थित गिरजा कुंड के पास सरकार द्वारा चलाई जा रही उड़ान शिविर  योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर का...

Read Full Article
अग्निकांड पीड़ित दुकानदारों  की- मसूद खां ने की मदद

अग्निकांड पीड़ित दुकानदारों की- मसूद खां ने की मदद713

👤08-12-2021-

विगत दिनों जरवल रोड बस स्टॉप पर रात मे आग लग जाने से पांच दुकानें 1-परमेश्वर प्रसाद का होटल 2-सोनू के फल की दुकान 3-जुम्मन अंडा वाले 4-जाहिद अली सैलून 5 वकील अहमद होटल जल कर खाक हो गए जिससे दुकानदारों की आजीविका संकट मे पड़ गयी आज घटना की सूचना मिलने पर कैसरगंज से समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्यासी और प्रख्यात समाजसेवी मसूद आलम खां मौके पर पहुंचकर प्रत्येक दुकानदारों को पांच पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता की और कहा अगर आप सबका आशीर्वाद रहा मुझे कैसरगंज की प्रतिनिधत्व करने का मौका मिला तो चुनाव बाद 25 -25 हजार और सहयोग करूंगा मसूद खां ने प्रभारी निरीक्षक थाना जरवल से कहा कि घटना को पंजीकृत कर दोषियों को दंडित किया जाय  पीड़ितो जरूरतमंदों की मदद ही समाजवाद की पहचान है स्थानीय लोगों ने बस स्टॉप पर सौचालय नही होने की बात कही और कहा कि यात्रियों को भारी असुविधा होती है इस पर मसूद खां ने मोदी और योगी पर तंज करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार यही अपनी उपलब्धता बताती थी की हर घर व सार्वजनिक जगहों पर सौचालय बना दिया वह भी जुमला साबित हो रहा है चुनाव के बाद जरवल रोड बस स्टॉप व बाजार मे 4 स्थानों पर सार्वजनिक सौचालय का निर्माण कराया जाएगा व कैसरगंज विधानसभा की जिन बाजारों  में आवश्यकता होगी वहां भी सार्वजनिक सौचालय का निर्माण कराया जाएगा मसूद आलम खां ने  कहा कि मैंने राजनीति को  समाजसेवा का माध्यम चुना है और पूरा कैसरगंज विधानसभा मेरा परिवार है मौके पर इरफान अंसारी,सैय्यद सैफ,बालकराम गुप्ता,निरंजन यादव,रणजीत यादव,सुमित मिश्रा, अरविंद यादव,लालजीत यादव,विपिन गौड़, राहुल वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

08-12-2021-


विगत दिनों जरवल रोड बस स्टॉप पर रात मे आग लग जाने से पांच दुकानें 1-परमेश्वर प्रसाद का होटल 2-सोनू के फल की दुकान 3-जुम्मन अंडा वाले 4-जाहिद अली सैलून 5 वकील अहमद होटल जल...

Read Full Article
देश व प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेकना है: आर.के. चौधरी

देश व प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेकना है: आर.के. चौधरी335

👤06-12-2021-

लखनऊ। बाबा साहब डा 0 भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस है। आज के दिन 06 / दिसम्बर 1956 को वे हमारे बीच से चल बसे थे। उनकी कृतिया उनका जीवन संघर्ष और उनके संघर्षो का परिणाम हम सब के सामने है। उनका बनाया भारत का संविधान लोकतान्त्रिक मूल्यों पर आधारित विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है बाबा साहब विद्वता उनका संघर्ष और भारत को एक समतामूलक राष्ट्र बनाने की उनकी प्रतिबद्वता ने भारत के प्रत्येक नागरिक पर एक अमिट छाप डाला है। विशेष कर वह वर्ग जिसे मानवीय अधिकारों से वंचित रख कर सदियों से दीन - हीन बनाया गया है। जिसे समाज में दबाया और पिछाडा गया है। वह हमेशा बाबा साहब के संघर्षो का श्रृणी और कृतज्ञ रहेगा। आज भारतीय समाज में बड़ा बदलाव दिखाई देने लगा है। जिस समाज को पहले शिक्षा का अधिकार नहीं था वह अब स्वयं शिक्षक होने लगा है। अन्याय और अत्याचार जिसका कोई सुनने वाला नहीं होता था। वह समाज आज पुलिस अफसर जज और जस्टिस होने लगा। विधायक , सांसद , मंत्री , मुख्यमंत्री बनकर स्वयं सुनने लायक होने लगा। यही बदलाव आर एस एस की भगवा सरकार को हजम नहीं होता आरएसएस व उसकी सरकार बाबा साहेब डा 0 अम्बेडकर के बनाये भारतीय संविधान को अपना संविधान नहीं मानती बल्कि मनुस्मृति को ही अपना संविधान मानती है। बाबा साहेब जिन दिनों संविधान की रचना में व्यस्त थे आर 0 एस 0 एस 0 और उनके तत्कालीन मुख्या एमएस गोलवरकर बाबा साहेब की समतामूलक राष्ट्र निर्माण की विचारधारा की निन्दा करने में जुटे थे। इससे दुखी होकर संविधान सभा में बाबा साहेब को अपने संविधान में कहना पड़ा था कि संविधान चाहे जितना अच्छा हो यदि इसे लागू करने वाले अच्छे नहीं होंगे तो अच्छा संविधान भी बुरा होगा। और यदि लागू करने वाले अच्छे होगें तो संविधान अच्छा होगा। आज देश व प्रदेश में उसी आरएसएस की भाजपा सरकार है सरकार रोजाना संविधान की मूल भावना के विरूद्व फैसले करती जा रही है । हमें बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संकल्प लेना होगा कि देश व प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेकना है। और समाजवादी पार्टी की सरकार बना कर अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। तथा बाबा साहेब के बनाये को संविधान को बचाना है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-12-2021-


लखनऊ। बाबा साहब डा 0 भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस है। आज के दिन 06 / दिसम्बर 1956 को वे हमारे बीच से चल बसे थे। उनकी कृतिया उनका जीवन संघर्ष और उनके संघर्षो का परिणाम...

Read Full Article
 तीन दिनों तक एक ईश्वर की इबादत और मानवता की सेवा कुरआन और मोहम्मद का संदेश देंगे विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु एवं बुद्विजीवी

तीन दिनों तक एक ईश्वर की इबादत और मानवता की सेवा कुरआन और मोहम्मद का संदेश देंगे विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु एवं बुद्विजीवी650

👤06-12-2021-

लखनऊ। तनज़ीमुल मकातिब, लखनऊ देश की एक ऐसी संस्था है जो लगभग 5 दशक से अधिक समय से क़ुरआन और हजऱत मोहम्मद स0अ0 के 'एक ईश्वर की इबादत और संपूर्ण प्राणियों की सेवा' के संदेश को देश के 18 राज्यों के गाँवों और शहरों तक पहुँचा रही है ताकि एक इंसान दूसरे इंसान को कष्ट और तकलीफ़ देने के बजाए एक दूसरे का सहारा बन जाएं। चूँकि इस समय बड़ी तेज़ी से असामाजिक तत्वों का टोला क़ुरआन और हजऱत मोहम्मद मुस्तफ़ा स0अ0 के संदेश को मिस इन्टरप्रेट करके भ्रांतियाँ फैला रहा है और निरतंर यह संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि सारी समस्याओं की जड़ क़ुरआन और हजऱत मोहम्मद मुस्तफ़ा स0अ0 का बताया हुआ संदेश है। ऐसा करके लोगो को बड़ी तेज़ी से गुमराह किया जा रहा है यही वह बुनियादी वजह है कि हमारी संस्था तनज़ीमुल मकातिब ने अपने ही प्रांगण में दिनांक 10, 11 और 12 दिसम्बर को एक तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है जिसमें विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु एवं बुद्विजीवी सम्मिलित होंगे। जिसका शीर्षक 'एक ईश्वर की इबादत और मानवता की सेवा कुरआन और मोहम्मद का संदेश' रखा गया है। धर्मगुरू एवं बुद्विजीवी अपने-अपने विचार प्रकट कर के विभिन्न धर्मो के मानने वालों को एक दूसरे के करीब लाने और भाई चारे को बढ़ाने  का कार्य करेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में देश के बड़े बड़े रिसर्च स्कालर्स अपने अपने लेख भी प्रस्तुत करेंगे और उन लेखों को संग्रहित करके एक स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी ताकि वह लोग जो नहीं जानते हैं वह यह जान सकें कि इस्लाम काले गोरों का फकऱ् मिटा कर एक ईश्वर की इबादत और संपूर्ण प्राणियों की सेवा के संदेश के साथ जियो और जीने दो की शिक्षा देने के लिए आया है। क़ुरआन और हजऱत मोहम्मद मुस्तफ़ा स0अ0 का संदेश एक इंसान को दूसरे इंसान से टकरा कर राज करने के लिए नही बल्कि एक दूसरे को जोड़ कर अम्न, शांति, न्याय एवं भाई चारा स्थापित करने के लिए आया है। क़ुरआन और हजऱत मोहम्मद मुस्तफ़ा स0अ0 की शिक्षा बेगुनाहों की जान लेने के लिए नहीं है बल्कि बिना किसी भेद भाव के लोगो की जान बचाने के लिए है। अल्क़ाएदा,;दाईश, तालिबान, बोकोहराम जैसे आतंकवादी संगठन क़ुरआन और हजऱत मोहम्मद मुस्तफ़ा स0अ0 के बताए हुए मार्ग पर चलने वाले नहीं हैं बल्कि क़ुरआन और हजऱत मोहम्मद मुस्तफ़ा स0अ0 के संदेश के कट्टर विरोधी हैं, इन्हीं बातों को ईश्वर के अंतिम ग्रन्थ क़ुरआन और ईश्वर के आखिऱी दूत (पैग़म्बर) हजऱत मोहम्मद मुसतफ़ा स0अ0 ने दुनिया भर के इंसानों के सामने पेश किया है परंतु धर्म, रंग, नस्ल और मुल्क के नाम पर सत्ता सुख प्राप्त करने वाली चरित्रहीन और शांति एवं न्याय विरोधी शक्तियाँ कभी इस्लाम का चोला ओढ़ कर क़ुरआन और हजऱत मोहम्मद मुस्तफ़ा स0अ0 के नाम को बदनाम कर रही हैं तो कभी खुले आम क़ुरआन और हजऱत मोहम्मद मुस्तफ़ा स0अ0 का विरोध करने के लिए दोनो पर कीचड़ उछाल रही है जिनके द्वारा फैलाई हुई हर तरह की भ्रांतियों एंव प्रोपेगण्डे को दूर करने के लिए इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया हैं, ताकि भ्रांतियाँ दूर हों और हमारे प्यारे देश की गंगा जमुनी तहज़ीब और भाई चारा मज़बूत हो और क़ाएम रहे। 


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-12-2021-


लखनऊ। तनज़ीमुल मकातिब, लखनऊ देश की एक ऐसी संस्था है जो लगभग 5 दशक से अधिक समय से क़ुरआन और हजऱत मोहम्मद स0अ0 के 'एक ईश्वर की इबादत और संपूर्ण प्राणियों की सेवा' के संदेश...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article